नाथनगर: मनसकामनानाथ में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण;

सावन की तीसरी सोमवारी पर नाथनगर के प्रसिद्ध बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में देर शाम तक भोले बाबा को जलार्पण करने के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई। करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा औघड़दानी को गंगा जल चढ़ाया और आशीर्वाद मांगे। इसके अलावा सैंकड़ों डाक बम भी सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल भरकर मनसकामनानाथ मंदिर में बाबा पर जल चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से रात के दो बजे ही पट खोल दिया गया था। पूरा मंदिर परिसर शिव भक्तों के जयकारे ओम नमः शिवाय, बोल बम, हर हर महादेव से गुंजायमान था। इसके अलावा चंपापुल स्थित बाबा बमभोकड़ानाथ, रामपुर खुर्द स्थित बाबा मड़ुआनाथ, नाथनगर व ललमटिया थाने में स्थापित शिवालय सहित नाथनगर क्षेत्र स्थित सभी शिवालयों में हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मंदिर समिति के लोग, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, भवेश यादव, अशोक राय, देवाशीष बनर्जी, नीलम देवी आदि सदस्य तैनात दिखे।

Read more about नाथनगर: मनसकामनानाथ में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण;
  • 0

नवगछिया स्टेशन पर भागलपुरी स्टॉल का शुभारंभ;

नवगछिया के आदर्श रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग के द्वारा वन स्टेशन वन प्रोडक्शन स्कीम के तहत सोमवार को भागलपुरी सिल्क चादर का स्टॉल लगाया गया। उद्घाटन सेक्शन वाणिज्य निरीक्षक कैलाश प्रसाद सिंह और स्टेशन प्रबंधक एनके तिवारी ने आरपीएफ अधिकारी के साथ किया गया। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यहां पर सिल्क स्टॉल के अलावा अन्य जगहों पर वहां के स्थानीय प्रोडक्शन का स्टॉल लगाना है।

Read more about नवगछिया स्टेशन पर भागलपुरी स्टॉल का शुभारंभ;
  • 0

पंच-सरपंच संघ का 11सूत्री मांग को लेकर धरना पांच को;

बिहपुर डाकबंगला परिसर में सोमवार को प्रखंड सरपंच संघ की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद उर्फ लालू सिंह व संचालन सरपंच अशोक गोस्वामी ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेश चौधरी ने बताया कि भागलपुर जिला पंच-सरपंच संघ अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर भागलपुर में समाहर्ता कार्यालय प्रांगण में पांच अगस्त को धरना को देगा। बैठक में लालमोहन राय, मो. असदउद्​दीन उर्फ सुल्तान किंग, राजकिशोर कुमार, मो. रियाज, बेबी देवी आदि मौजूद थे।

Read more about पंच-सरपंच संघ का 11सूत्री मांग को लेकर धरना पांच को;
  • 0

भाकपा अपहृत मोनू की बरामदगी नही होने पर पांच को देगी धरना;

मड़वा पश्चिम पंचायत के सहोड़ी गांव निवासी मोनू कुमार के अपहरण का 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मोनू का कुछ नहीं पता लगा पाई है। इस बाबत भाकपा के अंचल मंत्री हिमांशु कुमार व किसान नेता कामरेड निरंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री के नाम बिहपुर बीडीओ को मांग पत्र सौंप कर बच्चे की बरामदगी की मांग की है। भाकपा नेताओं ने कहा अगर गुरुवार तक मोनू बरामद नहीं होगा तो शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना देंगे।

Read more about भाकपा अपहृत मोनू की बरामदगी नही होने पर पांच को देगी धरना;
  • 0

सोनवर्षा में आज नागपंचमी पर लगेगा मेला;

बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा बड़ी भगवती स्थान पर मंगलवार को नागपंचमी पर भव्य मेला लगेगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर व सचिव जीवन चौधरी ने बताया कि भगवती स्थान में नागपंचमी पर भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर बकरे की बलि दी जाती है। कई बच्चों का मुंडन संस्कार भी होगा। वहीं मेले के मौके पर ग्रामीण और कमेटी के सदस्यों प्रवीण उर्फ फोर्ड, राजेश चौधरी, त्रिवेणी कुमार, रामानुज कुंवर, चंद्रकांत चौधरी, गौरव कुमार, मनोज कुंवर, वेदानन्द चौधरी, नवीन कुंवर, योगेंद्र कुंवर समेत नये और पुराने पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रहती है।

Read more about सोनवर्षा में आज नागपंचमी पर लगेगा मेला;
  • 0

गबन कर सीएसपी संचालक फरार, खाताधारकों ने किया प्रदर्शन;

पीरपैंती थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर गोपालीचक पंचायत के मौलटोला में संचालित सीएसपी के तीन सौ खाताधारकों ने सोमवार को शिवनारायणपुर एसबीआई बैंक के सामने प्रदर्शन किया। सीएसपी संचालक खाताधारकों का करीब दो करोड़ रुपये गबन कर फरार है। इस संबंध में फरवरी 2022 में सीएसपी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसबीआई शिवनारायणपुर बैंक पहुंचे मोलटोला के विवेकानंद मंडल, श्रीमतपुर के गीता देवी, मालिनी देवी और विपिन कुमार आदि खाताधारकों ने बताया कि घोघा थाना क्षेत्र के ओलपूरा महादेवापुर के सुनील यादव द्वारा वर्ष 2013 में मौलटोला में एसबीआई का सीएसपी खोला गया था। सीएसपी को ओलपूरा के रोहित शाह संचालन करता था जो 2021 तक करीब सात गांव मौलटोला,गोपालीचक, श्रीमतपुर, ओलिनी टोला, हुजूरनगर , कहलगांव टोला के एक हजार से अधिक खाताधारकों के साथ लेन-देन करता रहा। बताया कि सीएसपी संचालक मेन ब्रांच बैंक से 2020 में बंद कर चुका था। खुद अपने द्वारा 2021 तक बैंक का संचालन करते रहा। इस दौरान खाताधारकों के पैसे को निकासी कर गबन करते रहा।

एसबीआई शिवनारायणपुर बैंक के प्रबंधक ने बताया कि उक्…

Read more about गबन कर सीएसपी संचालक फरार, खाताधारकों ने किया प्रदर्शन;
  • 0

विश्वविद्यालय में भुस्टा व भूटा का विरोध-प्रदर्शन आज;

विश्वविद्यालय में अराजक स्थिति के विरोध में भुस्टा एवं भूटा का विरोध-प्रदर्शन सोमवार को होगा। भुस्टा के महासचिव प्रो. जगधर मंडल ने बताया कि भुस्टा और भुटा के संयुक्त तत्वावधान में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता के विरोध में सोमवार को दिनकर भवन स्थित भुस्टा कार्यालय से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक एकत्रित होकर सुबह 11 बजे जुलूस निकालेंगे। जुलूस टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन तक जाएगा। उन्होंने बताया कि टीएमबीयू में स्थायी कुलपति की मांग की जाएगी। अगर 15 अगस्त तक टीएमबीयू को स्थायी कुलपति नहीं मिलेगा तो भुस्टा एवं भुटा अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगा। वहीं यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट टीचर एसोसिएशन भी भुस्टा एवं भुटा के निर्णय के आलोक में सोमवार को विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता की स्थिति को दूर करने के लिए जुलूस में शामिल होने का निर्णय लिया है।

Read more about विश्वविद्यालय में भुस्टा व भूटा का विरोध-प्रदर्शन आज;
  • 0

नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ का स्थापना दिवस आज;

बिहपुर। नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के 11वीं स्थापना दिवस सोमवार एक अगस्त को बिहपुर के डाकबंगला मैदान पर मनाया जाएगा। राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर खिलाड़ियों द्वारा 11 पौधे लगाये जाएंगे।

Read more about नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ का स्थापना दिवस आज;
  • 0

नाथनगर: विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन;

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रविवार को बिहार राज्य किसान सभा एवं जय किसान आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नाथनगर में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। इसकी शुरुआत टमटम चौक से हुई। प्रदर्शन में शामिल किसान अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए चंपानगर के मेदनीनगर चौक तक गये। वहां आयोजित नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने सरकार से एमएसपी पर कानून बनाने, किसान आंदोलन के शहीद के परिवार को आवास एवं मुआवजा मुहैया कराने, नये बिजली कानून को वापस लेने, कृषि ऋण को माफ करने, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम में हो रही वृद्घि पर रोक लगाने आदि की मांग की। मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला कन्वेनर उपेन्द्र प्रसाद यादव, जय किसान आंदोलन के जिला कन्वेनर शांती रमण, दशरथ प्रसाद, मनोहर मंडल, चंद्रगुप्त, नीलम देवी आदि मौजूद थे।

Read more about नाथनगर: विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन;
  • 0

16 अगस्त की रात में कलश होगी स्थापित, 19 को निकलेगी विसर्जन शोभायात्रा;

विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति की ओर से विषहरी पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है। लालूचक भट्ठा के पास रविवार को आमसभा अध्यक्ष भोला मंडल की अध्यक्षता में की गयी। आमसभा का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डॉ. वीणा यादव ने किया। इस दौरान संगठन को पुनर्गठित करते हुए कुछ सदस्यों को नया दायित्व सौंपा गया है। सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। वे कार्यकारी अध्यक्ष के अलावा मीडिया प्रभारी का भी काम संभालेंगे।

सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा पंचम श्री श्याम वार्षिक महोत्सव के द्वितीय दिन रविवार को मारवाड़ी विवाह भवन से धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ महा छप्पनभोग यात्रा निकाली गई,जो धर्मशाला से निकलकर मेन रोड होते हुए दुर्गा मंदिर रोड होते हुए नृत्य नाटिकाओं के साथ बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी पहुंची। महिलाओं ने अपना 56 भोग बाबा को अर्पित किया।

उसके बाद छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया भजन पर सभी महिलाओं ने नित्य नाटिका के संग नृत्य किया। पूरा नवगछिया बाजार श्याम भक्ति में डूबा हुआ था, शाम को निशा द्वेदी (भोपाल), आकाश परिचय ( गिरिडीह), …

Read more about 16 अगस्त की रात में कलश होगी स्थापित, 19 को निकलेगी विसर्जन शोभायात्रा;
  • 0

नवगछिया में निकाली गई महा छप्पनभोग यात्रा;

सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा पंचम श्री श्याम वार्षिक महोत्सव के द्वितीय दिन रविवार को मारवाड़ी विवाह भवन से धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ महा छप्पनभोग यात्रा निकाली गई,जो धर्मशाला से निकलकर मेन रोड होते हुए दुर्गा मंदिर रोड होते हुए नृत्य नाटिकाओं के साथ बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी पहुंची। महिलाओं ने अपना 56 भोग बाबा को अर्पित किया।

उसके बाद छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया भजन पर सभी महिलाओं ने नित्य नाटिका के संग नृत्य किया। पूरा नवगछिया बाजार श्याम भक्ति में डूबा हुआ था, शाम को निशा द्वेदी (भोपाल), आकाश परिचय ( गिरिडीह), आयुष परिचय( सिलीगुड़ी) आयुष मोदी (कोलकाता), तरुण मादोलिया (दरभंगा), युवराज भारद्वाज (नवगछिया) ने श्याम के भजनों पर लोगों को खूब झूमाया गया। कार्यक्रम में श्याम भक्त मंडल श्याम सेवा मित्र श्याम दीवाने महिला जागृति शाखा दादी मंडली ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सांवरिया सरकार के समीर गुप्ता, पारस खेमका, राज चौधरी, यशराज केडिया, गौरव यादुका, शिवम मावंडिया, अशोक केडिया रंजीत जयसवाल राहुल, यादुका राज चौधरी मयूर केजरीवाल आदि ल…

Read more about नवगछिया में निकाली गई महा छप्पनभोग यात्रा;
  • 0

बिजली काटने को  लेकर ग्रामीणो का फूटा गुस्सा, नौ घंटे तक सड़क  जाम;

कहलगांव प्रखंड के चार पंचायत के लगभग दो दर्जन   ट्रांसफर्मर की बिजली काटे जाने को लेकर एकचारी और भोलसर  पंचायत के  लोगों का रविवार को गुस्सा फूट गया और ग्रामीणो ने करीब आधा दर्जन स्थानों पर एकचारी–मोहनपुर  पथ को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि  जिन लोगों के पास बिजली का बिल बाकी है उसकी बिजली काटी जानी चाहिए थी। ट्रांसफर्मर से संबंधित सभी उपभोक्ताओं की बिजली काटे जाने का विरोध कर रहे थे।

मालूम हो कि शनिवार को  बिजली विभाग के द्वारा  एकचारी, भोलसर, महेशामुंडा और जानीडीह पंचायत के लगभग दो दर्जन  ट्रांसफर्मर की बिजली काट दी गई थी। जिसको लेकर ग्रामीणों को गर्मी में बिजली पानी के लिए महरूम हो परेशानियों  का सामना करना पड़ा। रविवार की सुबह 8 बजे से ग्रामीणों ने एकचारी-मोहनपुर  पथ को एकचारी रेलवे स्टेशन के करीब, जहानपुर, चकराजु, भोलसर, एकचारी, एकचारी के कलेश्वरी पोखर और श्रीमठ के पास टायर व बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणो…

Read more about बिजली काटने को  लेकर ग्रामीणो का फूटा गुस्सा, नौ घंटे तक सड़क  जाम;
  • 0

14 अगस्त को होगा तिरंगा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन;

75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारी को लेकर रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत की अध्यक्षता में अधिकारियों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक हुई। बैठक में प्रभात फेरी, झंडोत्तोलन, झांकी, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रभात फेरी के निर्णायक टीम का गठन, परेड की तैयारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयन कमेटी आदि बनाने पर का निर्णय लिया गया। मुख्य समारोह स्थल शारदा पाठशाला के मैदान में परेड की सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और एसडीओ मधुकांत झंडोत्तोलन करेंगे। सुबह 5:00 बजे से दिन के 12:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित रहेगा। संध्या 3:00 बजे से फुटबॉल फैंसी मैच प्रशासन एकादश और नागरिक एकादश के बीच खेला जाएगा। एसडीओ ने बताया कि 15 अगस्त के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को तिरंगा लेकर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन होगा। एसडीओ ने कहा कि देशवासियों के लिए सबसे बड़ा पर्व है और केंद्र एवं राज्य सरकार 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इस आजादी के अमृत महोत्सव में कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी…

Read more about 14 अगस्त को होगा तिरंगा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन;
  • 0

भागलपुर बौसी मुख्य सड़क मार्ग पर डाक बम कांवरियों का जनसैलाब उमड़ा ;

बायपास थाना क्षेत्र के भागलपुर-बौंसी मुख्य सड़क मार्ग पर सावन मास के तीसरी सोमवारी को डाक बम का जन सैलाब उमड़ गया। दो बजे से डाक बम कांवरियों का जत्था निकलना शुरू हुआ और सड़क पर लंबी-लंबी लाइन और कतारबद्ध बोल बम के जयकारे के साथ जा रहे थे। वहीं दर्जनों जगहों पर डाक बम सेवा समिति के द्वारा डाक बम का जल, फल, शरबत आदि से सेवा की जा रही थी। वहीं सड़क पर जाम नहीं लगे इसको लेकर सड़क पर बायपास थाना के समीप खिरीबाध चौक, पिस्ता चौक, बैजानी चौक, फुलवरिया चौक सहित अन्य जगहों पर पुलिस मुस्तैद रही। हालांकि बायपास थाना चौक, फुलवरिया चौक के टुटटापुल के पास आधा घंटा से अधिक भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी इसके बाद पुलिस ने वाहन को हटाया।

Read more about भागलपुर बौसी मुख्य सड़क मार्ग पर डाक बम कांवरियों का जनसैलाब उमड़ा ;
  • 0

रग्बी में भागलपुर ने लखीसराय को हराया;

आठवीं सीनियर राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का उद्घाटन, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता के पहले दिन भागलपुर की टीम ने लखीसराय को 29-0 से पराजित किया। पटना की टीम ने सुपौल को 41-0 से पराजित किया। मुजफ्फरपुर की टीम ने जमुई की टीम को 22-0 से पराजित किया। नवादा की टीम ने शेखपुरा को 32-0 से हराया।

रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ भागलपुर के तत्वाधान में एवं युवा शक्ति संगठन के संरक्षक बिजय कुमार यादव के सहयोग से आयोजित किया गया। उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री के अलावा बिजय कुमार यादव एवं अन्य आगत अतिथियों द्वारा किया गया । चैंपियनशिप का आयोजन सैंडिस कंपाउंड भागलपुर में 30 जुलाई से शुरू होकर एक अगस्त तक चलेगा। इस तीन दिवसीय रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के आयोजन में 26 बालक वर्ग की टीम एवं 20 बालिका वर्ग की टीम पूरे बिहार के लगभग सभी जिलों से भागलपुर पहुंच चुकी है। सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था भी संयोजक के द्वारा की गई है। जिसमें पटना, नालंदा, नवादा, भोजपुर, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर ,सुपौल, …

Read more about रग्बी में भागलपुर ने लखीसराय को हराया;
  • 0

कहलगांव: दो दर्जन से ज्यादा ट्रांसफार्मर की काटी गयी बिजली;

बिजली बिल के बकाया भुगतान को लेकर कहलगांव प्रखंड के चार पंचायतों एकचारी, भोलसर, पक्कीसराय, महेशामुंडा के लगभग दो दर्जन ट्रांसफार्मर की बिजली काट दी गई है। बिजली काटे जाने से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। कई स्थानों पर बिजली विभाग के जेई को ग्रामीणो के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा।

एकचारी, भोलसर एवं पक्कीसराय के बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली पानी की कमी से लोग हलकान हैं। बिजली ऐसे समय में विभाग द्वारा काटी जा रही है। जब इस क्षेत्र में सुखाड़ की स्थित बनी हुई है। लोग बिजली के सहारे अपने धान के बिचड़े को पटवन कर रहे हैं। ग्रामीणो ने यह भी बताया कि बिना कोई पूर्व सूचना के विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता ने अपना तुगलकी फरमान जारी कर बिजली काटने का काम किया जो घोर अन्याय है। पक्कीसराय के सुधांशु कुमार, पप्पू यादव, विनय यादव आदि ने बताया कि जो उपभोक्ता बिल भुगतान नहीं किए हैं उनकी बिजली कनेक्शन कटा जाना उचित था। नियमित भुगतान करने वाले का लाइन बाधित किया जाना उचित नहीं है।

इस संबंघ में बिजली विभाग के सहायक अभियंता दीपक  चौध…

Read more about कहलगांव: दो दर्जन से ज्यादा ट्रांसफार्मर की काटी गयी बिजली;
  • 0

शाहजंगी तालाब के पास से हटेगा अतिक्रमण;

शाहजंगी तालाब के पास से अतिक्रमण हटेगा। इसके लिए राजस्व शाखा के प्रभारी ने एसडीओ को दंडाधिकारी की व्यवस्था करने को कहा है। शाहजंगी दरगाह को पर्यटन स्थल बनाये जाने के राज्य सरकार के निर्णय के बाद यहां जमीन की नापी वगैरह की जानी है। इसे लेकर शाहजंगी मजार कमेटी के सचिव तारिक शम्स ने प्रशासन को पत्र लिखा था।

Read more about शाहजंगी तालाब के पास से हटेगा अतिक्रमण;
  • 0

गरीब रथ एक्सप्रेस भागलपुर से विलंब से खुली;

गरीब रथ एक्सप्रेस शनिवार को भागलपुर से 2 घंटे विलंब से रवाना हुई। दरअसल डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस 3 घंटे 25 मिनट की देरी से भागलपुर पहुंची थी। इसके कारण अप गरीब रथ एक्सप्रेस को रिशिड्यूल कर 1.50 घंटे विलंब से खोलने की घोषणा की गई। लेकिन यह ट्रेन भागलपुर से 1.40 की जगह 3.40 बजे रवाना हो पायी। इसके कारण यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन का लंबा इंतजार करना पड़ा।

Read more about गरीब रथ एक्सप्रेस भागलपुर से विलंब से खुली;
  • 0

सुब्रतो कप के फाइनल में साहू परबत्ता उच्च विद्यालय बना चैंपियन;

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-17 बालक चयन प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। शनिवार को सैंडिस कंपाउंड खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में साहू परबत्ता उच्च विद्यालय विजेता बना और वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये भागलपुर का प्रतिनिधित्व करेगा।

सैंडिस में हुई प्रतियोगिता में प्रथम सेमीफाइनल मैच, दूसरा सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच खेले गए। प्रथम सेमीफाइनल मैच में पीटी मध्य विद्यालय तिलकामांझी को उच्च विद्यालय मथुरापुर कहलगांव ने 2-0 से हरा दिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में उच्च विद्यालय साहू परबत्ता ने मध्य विद्यालय बसंतपुर पीरपैंती को टाईब्रेकर में 5-3 से हराया। फाइनल मैच में भी उच्च विद्यालय साहू परबत्ता भागलपुर ने उच्च विद्यालय मथुरापुर को 1-0 से हरा दिया। उच्च विद्यालय साहू परबत्ता से गोल्डन गोल विश्वजीत कुमार ने पाया। उसने एक गोल कर टीम को जीत दिलाई। मैच के निर्णायक के रूप में मनोज कुमार मंडल, मोहम्मद नसर आलम, फारूक आजम, …

Read more about सुब्रतो कप के फाइनल में साहू परबत्ता उच्च विद्यालय बना चैंपियन;
  • 0

विश्वविद्यालय में अराजकता के विरोध में भुस्टा एवं भूटा का विरोध-प्रदर्शन 1 अगस्त को;

विश्वविद्यालय में अराजक स्थिति के विरोध में भुस्टा एवं भूटा का विरोध-प्रदर्शन 1 अगस्त को होगा। भुस्टा के महासचिव प्रो. जगधर मंडल ने बताया कि भुस्टा और भुटा के संयुक्त तत्वावधान में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता के विरोध में 1 अगस्त को दिनकर भवन स्थित भुस्टा कार्यालय से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक एकत्रित होकर सुबह 11 बजे जुलूस निकालेंगे। जुलूस टीएमबीयू तक जाएगा। उन्होंने बताया कि टीएमबीयू में स्थायी कुलपति की मांग की जाएगी। अगर 15 अगस्त तक टीएमबीयू को स्थायी कुलपति नहीं मिलेगा तो भुस्टा एवं भुटा के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। इधर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट टीचर एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रो. विजेन्द्र कुमार ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट टीचर एसोसिएशन, भुस्टा एवं भुटा के निर्णय के आलोक में 1 अगस्त को विश्वविद्यालय में व्याव्त अराजकता की स्थिति को दूर करने के लिए सहयोग करेगा। जुलूस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति की अपील की गयी।

Read more about विश्वविद्यालय में अराजकता के विरोध में भुस्टा एवं भूटा का विरोध-प्रदर्शन 1 अगस्त को;
  • 0

पाइप बिछाने में बरारी रोड हुआ बदहाल, मरम्मत नहीं;

पाइपलाइन के काम के कारण पिछले कई दिनों से बरारी रोड बदहाल है। माउंट कार्मेल स्कूल के आगे बढ़ने पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी से लेकर लगभग 500 मीटर तक पक्की सड़क ऐसी हो गई है कि इसपर पैदल चलना भी दुभर हो गया है। यह सड़क शहर की तमाम सड़कों से सबसे अच्छी सड़क मानी जाती थी। सड़क पर एक भी गड्ढे नहीं थे। लेकिन पाइप बिछाने के कारण सड़क काट दी गयी है। अब भी पाइपलाइन का काम चल ही रहा है। जेसीबी से काम कराया जा रहा है। सड़क की इस बदहाली के कारण बारिश होने के बाद कीचड़ तो धूप होने के बाद धूल ही धूल होती है।

इस सड़क पर नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक इंजीनियरिंग कालेज परिसर में बन रहे इंटकवेल से पानी लाने के लिए मेन पाइपलाइन बिछायी जा रही है। इस पाइप की मोटाई अधिक है और इसके कारण सड़क अधिक चौड़ाई में काटी जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो महीने से इस सड़क पर काम चल रहा है। काम धीमा होने के कारण लोगों की समस्या बनी हुई है। काटी गई सड़क की मरम्मत भी नहीं की जा रही है। बारिश होने के बाद पक्की सड़क पर न सिर्फ कीचड़ हो जाता है बल्कि बाइक से आने जाने के दौरान लोग स्लीप भी कर रहे …

Read more about पाइप बिछाने में बरारी रोड हुआ बदहाल, मरम्मत नहीं;
  • 0