कार्यक्रम:महिलाओं की समृद्धि के बिना सभ्य समाज की स्थापना के बारे में सोचना भी संभव नहीं: डीएम;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट में समारोह का किया गया आयोजन |

कलेक्ट्रेट स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन अपर समाहर्ता विधु भूषण चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कुशलतापूर्वक कार्य करने वाली महिला व बालिकाओं को डीएम कौशल कुमार ने प्रशस्ति पत्र देते हुए शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि महिलाओं की समृद्धि के बिना सभ्य समाज की स्थापना नहीं की जा सकती। घर में बेटियों के बिना अनुशासन संभव नहीं है। आर्थिक आत्मनिर्भरता ही समाज में व्याप्त विषमता को समाप्त करने का एक मात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि बेटियां बेहद संवेदनशील होती है। यदि उन्हें प्रगति के समान अवसर मिले तो वह बेटों से कहीं ज्यादा प्रगति कर सकती है। डीएम ने कहा कि यदि महिला आत्मनिर्भर होगी तो वह समाज की किसी भी प्रकार की प्रताड़ना से बच सकेगी। बेटियां केवल अपना ही नही बल्कि अपने माता पिता का भी सम्मान बढ़ा रही है। मालूम हो कि सम्मानित होने वालो में शिक्षा विभाग से 06, स्वास्थ्य विभाग से 04, जीविका से 03, खेलकूद से 11 और पुलिस विभाग से 06 महिलाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान जिले में विभिन्न क्षेत्रों मे महिलाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के विषय पर विस्तार से बताया गया। साथ ही महिलाओं से संबंधित अधिकार की भी जानकारी दी गई। महिलाएं पुरूषों के बराबर ही नहीं बल्कि उनसे कहीं आगे है : मौके पर अपर समाहर्ता श्री चौधरी ने कहा कि महिलाएं पुरूषों के बराबर ही नहीं बल्कि उनसे कहीं आगे हैं। वैसे तो महिलाएं स्वयं काफी सशक्त हैं लेकिन आज के इस कार्यक्रम से महिलाओं में और जागरूकता आएगी। उन्होंने कहा कि यदि एक बालिका पढ़ लिख लेती है तो वह अपने परिवार का ही नहीं संपूर्ण समाज का भला करती है। आज हमारे सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं जिसमें सबसे बड़ी लिंगानुपात है। इसे बराबर करने में प्रत्येक महिला एवं पुरूष की बराबर भागीदारी है। महिलाओं के प्रति समाज में अच्छी सोच बनाने के लिए आवश्यक है कि महिलाओं की सफलता की कहानियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। हमारे देश में आदिकाल से ही नारी शक्ति को पूजनीय माना गया है। मौके पर डीआरडीए निदेशक ब्रज बिहारी भगत, सदर एसडीएम मनीष कुमार, एएसडीएम सह आपदा एडीएम अनंत कुमार, सामाजिक सुरक्षा निदेशक शशि कुमार, उप समाहर्ता पवन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, आईसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी, जीविका डीपीएम अमर शेखर पाठक सहित सभी सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका, डाटाइंट्री ऑपरेटर आदि मौजूद थी।

उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग से शिक्षिका पूनम यादव, संगीता कुमारी, स्मिता ठाकुर, कल्याणी स्वरूपा, अंजना सिंह और बबिता कुमारी को सम्मानित किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत रंजीता सिन्हा, शारदा कुमारी, मोहिनी और कौशलया कुमारी को सम्मानित किया गया। जीविका से कनिका भारती, चंद्रकला देवी और रौशन आरा सम्मानित हुए। वहीं खेलकूद एथलीट में मनीषा कुमारी, क्रिकेट में राज लक्ष्मी, महिला उद्यमी में बबली कुमारी, तैराकी तीरंदाजी में आनंद सेतु, बॉलिबॉल में संध्या झा, जुड़ो कराटे एवं सामाजिक कार्यकर्ता में शिवानी देव, ी को सम्मानित किया गया।