परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग:एलएलबी पार्ट-2 की अविलंब परीक्षा को लेकर प्रभारी कुलपति से मिला एमएसयू का शिष्टमंडल;

पूर्णिया विश्वविद्यालय में एलएलबी 2019- 22 सत्र में अध्ययनरत छात्रों का द्वितीय वर्ष की परीक्षा जो जून 2021 में हो जानी थी वो अभी तक नही हुई है, जिसके कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय है। गुरूवार को छात्रों ने मिथिला स्टूडेंट यूनियन, पूर्णिया के विवि अध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी कुलपति सह नोडल पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा से मुलाकात किया और जल्द से जल्द परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की।