पुष्प प्रदर्शनी में डॉ बीएल चौधरी को सर्वश्रेष्ठ बागवानी का पुरस्कार;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टाउन की पुष्प गोष्ठी द्वारा आयोजित तृतीय पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगीता बाल भारती, गोशाला रोड में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन कमलेश अग्रवाल तथा मंच संचालन सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा ने किया। सर्वप्रथम लायन प्रोटोकॉल के तहत लायन विश्व प्रार्थना तथा शहीदों के सम्मान एवं दिवंगत क्लब सदस्य निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी की स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात लायन अध्यक्ष ने कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया।

आयोजन का विधिवत उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा एवं कार्यक्रम संयोजक लायन चेयरपर्सन पवन कुमार सर्राफ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयोजकों से राज्यस्तरीय पुष्प प्रदर्शनी नवगछिया में आयोजित हो, इसके लिए भी उनको प्रेरित किया।

पुष्प गोष्ठी की शुरुआत लायन पवन कुमार सर्राफ के नेतृत्व में दिवंगत लायन शिव कुमार पंसारी के अध्यक्षीय कार्यकाल से शुरू हुई यह तृतीय प्रस्तुति थी। इस प्रदर्शनी में प्रतियोगिता भी आयोजित थी। करीबन 300 पुष्प पौधे से सजी यह प्रदर्शनी सबों के चेहरे पर एक मुस्कान व अपनी खूबसूरती ब्यान कर रही थी। प्रतियोगिता में फल और फूल की करीबन 30 कैटेगरी रखी गई थी। जिसमें सभी श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार रखे गए थे। पुरस्कार श्रेणी में डॉ बीएल चौधरी, डॉ अरुण रॉय, एके केजरीवाल, अजय रूंगटा, मोहन लाल चिरानियां, संतोष कानोडिया, भगवती पंसारी, प्रो. बिनोद भगत, मुरारी पंसारी, दीपक चिरानियां, सुनील वर्मा, बाल भारती पोस्टऑफिस रोड, बाल भारती विद्यालय के साथ-साथ सचिव सुभाष चन्द्र वर्मा भी चयनित हुए। इस आयोजन में एक सरप्राइज पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ बागवानी के तहत डॉ. बीएल चौधरी को दिया गया।