खेलो इंडिया यूथ गेम्स:बेगूसराय  जिला कबड्डी संघ से संबद्ध 3 खिलाड़ियों का चयन;

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने वाली बिहार की बालक बालिका टीम में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ से संबद्ध तीन खिलाड़ियों बालिका वर्ग में रिया कुमारी, रिंसी कुमारी, बालक वर्ग में सौरभ कुमार का चयन किया गया है, वहीं बिहार टीम के कोच के पद पर भी बेगूसराय जिला कबड्डी संघ से संबद्ध भावेश कुमार एवं टीम मैनेजर के पद पर श्वेता कुमारी का चयन किया गया है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की कबड्डी प्रतियोगिता 5 से 9 फरवरी 2023 तक इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित हो रही है। खेलो इंडिया में उसी राज्य की टीम भाग ले सकती है जो टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं हो, इस उपलब्धि पर बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र प्र सिंह, सचिव श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, राजेश कुमार टूना, सुनील सिंह, राजकुमार सिंह राजू, संजय सिंह, सह सचिव परमानंद सिंह, बबिता कुमारी, पवन कुमार, कोषाध्यक्ष सरोज कुमार घंटी आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस बात की जानकारी बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के सचिव श्याम नंदन सिंह पन्ना लाल न…

Read more about खेलो इंडिया यूथ गेम्स:बेगूसराय  जिला कबड्डी संघ से संबद्ध 3 खिलाड़ियों का चयन;
  • 0

राष्ट्रीय स्तर पर बेगूसराय की बेटी बढ़ाएगी गौरव:ऑन लाईन प्रतियोगिता के लिए अनन्या का चयन;

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ऑन लाईन प्रतियोगिता के लिए कृष्णामूर्ति पब्लिक स्कूल की छात्रा अनन्या का चयन हुआ है। यह आयोजन 15 फरवरी को होने जा रहा है। इस संबंध में अनन्या ने बताया कि जिला स्तर पर किताबें टीबी से ज्यादा सूचना प्रद एवं आनंददायी होता है, जैसे विषय पर प्रश्न पूछा गया था। वहीं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में पाश्चात्य संस्कृति के प्रति युवाओं के बढ़ते आकर्षण को लेकर प्रश्न पूछा गया है।

इसको लेकर अनन्या ने बताया कि भारत में अंग्रेज ने सबसे पहले गुरूकुल प्रथा को समाप्त कर दिया और अपनी शिक्षा व्यवस्था बहाल किया, जिससे जहां भारत में शिक्षा दान की प्रथा थी। वह अब नौकरी मात्र का माध्यम बनकर रह गया है, जो गुलाम बनने जैसा ही है। इस ओर युवा आकर्षित हुए। इस तर्क के आधार पर उसका चयन किया गया है।

अनन्या के चयन पर निदेशक शर्मिला कुमारी ने बताया कि जिला स्तर पर स्कूल से बारह बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से राज्य स्तर एवं राष्टीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अनन्या का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर रूपम श्री, श्रेया, क्षितीज, सिमरन, निलेश, जयसिका कृ…

Read more about राष्ट्रीय स्तर पर बेगूसराय की बेटी बढ़ाएगी गौरव:ऑन लाईन प्रतियोगिता के लिए अनन्या का चयन;
  • 0

बांका में 6 फरवरी को मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा:मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चकाचक हो रही है सड़कें, डीएम एसपी खुद कर रहें निरीक्षण;

बांका के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत मनियां पंचायत में 6 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के तहत आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरो पर है। गांव तक जाने वाली सड़क चकाचक हो रही है। हेलीपैड बनाने की व्यवस्था जोर शोर से चल रही है। मंच की तैयारी को लेकर भी व्यवस्था जोर शोर से की जा रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन की टीम लगातार गांव में हो रहे विकास के कार्यों का जायजा ले रहे हैं। जिसके कारण गांव को चकाचक किया जा रहा है।

बांका में 6 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शुक्रवार को भी जिला प्रशासन की ओर से विकास कार्यों का जायजा लिया जा रहा है। डीएम ने एसएलडीएम के 200 सफाई कर्मियों से मुख्यमंत्री के आगमन वाले गांव में साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद गांव की सफाई जोर शोर से चल रही है। बांका के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत मनियां गांव में चांदी की मछली तैयार की जाती है। जिसको लेकर मछली एवं जीविका द्वारा तैयार किए गए चीजों की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल तैयार करवाने की बात कही गई है।

साथ ही सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर डीएम अ…

Read more about बांका में 6 फरवरी को मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा:मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चकाचक हो रही है सड़कें, डीएम एसपी खुद कर रहें निरीक्षण;
  • 0

सुल्तानगंज-कहलगांव समेत 15 स्टेशनों का बदलेगा लुक, बढ़ेंगी सुविधाएं:अमृत योजना से होगा विकास, डिजाइन बनाने का हुआ टेंडर; 25 साल की जरूरतों को ध्यान में रखेंगे;

पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के 15 स्टेशनों के पुनर्विकास होगा। इनके भवनों को नया लुक दिया जाएगा। इन स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया गया है। इनमें मालंदा, न्यू फरक्का, जमालपुर, कहलगांव, सबौर, बांका, शिवनारायणपुर, सुल्तानगंज सहित 15 शामिल हैं।

इन स्टेशनों के विकास के लिए डीपीआर तैयार करने काे कंसल्टेंट और आर्किटेक्ट की बहाली का टेंडर जारी किया गया है। एक साल में उसे सभी स्टेशनों के विकास का पूरा खाका तैयार करने को कहा गया है। डीपीआर मिलने के बाद चरणबद्ध तरीके से इसके विकास का काम शुरू होगा।

अमृत योजना के तहत इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा। स्टेशन के पुराने भवन को नए सिरे से बनाया बनाया जाएगा। 20 से 25 साल तक की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसका निर्माण होगा। लंबे प्लेटफार्म, धंसे बिल्डिंग को हटाने, रूफटॉप प्लाजा, सिटी सेंटर, सुव्यवस्थित ट्रैक, 5 जी कनेक्टिविटी सहित अन्य जरूरी यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

पूर्व रेलवे के इन स्टेशनों का होगा विकास

1. मालदा टाउन 2. मुंगेर 3. जमालपुर 4. न्यू फरक्का 5. स…

Read more about सुल्तानगंज-कहलगांव समेत 15 स्टेशनों का बदलेगा लुक, बढ़ेंगी सुविधाएं:अमृत योजना से होगा विकास, डिजाइन बनाने का हुआ टेंडर; 25 साल की जरूरतों को ध्यान में रखेंगे;
  • 0

कटिहार ने नारायणपुर को सात रनों से हराया;

बिहपुर,। प्रखंड के लत्तीपुर रेलवे मैदान पर चल रहे इंटर स्टेट ड्यूज बॉल टी 20  जयहिंद क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन कटिहार व नारायणपुर के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर कटिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें सुजीत ने 19 रन व प्रत्या ने 26 रनों का योगदान दिया। नारायणपुर की ओर से शमीम व मिथलेश ने 3-3 विकेट चटकाये।

वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नारायणपुर की टीम 17वें ओवर में 98 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें अब्दुल ने 29 रनों का योगदान दिया। कटिहार की ओर से सागर व उत्तम ने 3-3 विकेट चटकाया। मैंन ऑफ द मैच कटिहार के सागर चुने गये। मैच में अंपायर मनोज मार्शल व पल्लव पुरुष, कमेंट्री अरविंद आनंद व मुबारक, स्कोरर नयन व सूरज थे। संचालन में सचिव पंकज कुमार , अशोक अकेला, गौतम कुमार, प्रिंस कुमार, गौतम व सौरभ का योगदान रहा।

Read more about कटिहार ने नारायणपुर को सात रनों से हराया;
  • 0

अंगिका की पढ़ाई के लिए प्राचार्य से मिला प्रतिनिधिमंडल;

मुरारका महाविद्यालय‌ सुल्तानगंज में स्नातक स्तर पर अंगिका की पढ़ाई कैसे हो, इस विषय पर चर्चा के लिए एक प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य से मिला। इसमें अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. ब्रह्मदेव नारायण सत्यम, राष्ट्रीय महामंत्री हीरा प्रसाद हरेंद्र के साथ प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार प्रोग्रामर शामिल थे। मुरारका महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ) अमरकांत सिंह से मिलने पहुंचे शिष्टमंडल ने महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर अंगिका की पढ़ाई कैसे हो, इस विषय पर विस्तार से विमर्श किया। सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने बताया कि प्राचार्य ने विश्वास दिलाया कि कुलपति ने सीनेट के अभिभाषण में विश्वविद्यालय के अधिनस्थ महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर भी अंगिका की पढ़ाई कराने का निर्णय ले लिया है। अब हमलोग शीघ्र ही नियमानुकूल विश्वविद्यालय से अंगक्षेत्र की मातृभाषा अंगिका की पढ़ाई आरंभ करने हेतु अनुमति प्राप्त करने के लिए पत्राचार करेगें।

Read more about अंगिका की पढ़ाई के लिए प्राचार्य से मिला प्रतिनिधिमंडल;
  • 0

सत्रह ताईक्वांडो खिलड़ियोने जीता स्वर्ण पदक;

नवगछिया,। खेल विभाग, बिहार सरकार के द्वारा आयोजित भागलपुर में आयोजित जिला दक्ष खेल प्रतियोगिता में नवगछिया प्रखण्ड के 17 ताइक्वांडों खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में जिनी खातुन, अन्नया, तान्या, प्रिया कुमारी, रितु, हरिओम, इशू, भुपेन्द, पियूष, यसराज, जयंतराज, रवि, रिसव कुमार, मो अरमान, सक्षम सागर, शिवम आदित्य कुमार शामिल हैं। जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव उपाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, अशोक आदि ने बधाई दी।

Read more about सत्रह ताईक्वांडो खिलड़ियोने जीता स्वर्ण पदक;
  • 0

छह राज्यों से पहुंचे 33 बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार;

भागलपुर। अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की ओर से बूढ़ानाथ मंदिर में गुरुवार को सामूहिक यज्ञोपवीत किया गया। इसमें पांच वर्ष से लेकर 20 वर्ष के 33 बटुकों का उपनयन संस्कार कराया गया। उपनयन कराने के लिए हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, सिक्किम ,उत्तर प्रदेश व बिहार के बटुक शामिल थे। सबसे कम उम्र पांच साल के बटुक में भागलपुर के गोराडीह निवासी आदर्श कुमार थे।

मुख्य आचार्य निश्चित मिश्रा, साधना देवी व नीतीश मिश्रा ने मंत्रों के साथ बटुकों का मुंडन कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुधाम के पंडित अमित पांडे के वेद मंत्रों से किया। उन्होंने बताया कि हिन्दू धर्म शस्त्रों के अनुसार मनुष्य के 16 संस्कारों में यज्ञोपवीत संस्कार सबसे महत्वपूर्ण संस्कार है इस संस्कार का मानव जीवन में कई मान्यताएं हैं। जिसमें जनेऊ यानी दूसरा जन्म माना गया है। जनेऊ से आयु, बल, और बुद्धि में वृद्धि होती है होती है। इसके साथ जनेऊ के तीन धागों में नौ लड़ होती है। जनेऊ पहनने से नौ ग्रह प्रसन्न रहते हैं। संस्थापक सदस्य राजीव तिवारी ने बार-बार बुरे स्वप्न आने की स्थिति में जनेऊ धारण करने से ऐसे स्वप्न नह…

Read more about छह राज्यों से पहुंचे 33 बटुकों का सामूहिक उपनयन संस्कार;
  • 0

भागलपुर का मान बढ़ाने वाली अपूर्वा का हुआ सम्मान;

भागलपुर। लक्ष्य द एम संस्था द्वारा गुरुवार को भागलपुर की बेटी अपूर्वा सिंह का सम्मान किया गया। अपूर्वा ने दिल्ली के संसद भवन में बिहार से एकलौती प्रतिभागी के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सुभाषचंद्र बोस पर स्पीच देकर भागलपुर का मान बढ़ाया था। सम्मान समारोह में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन, डॉ. राजीव कांत मिश्र, डॉ. वीणा यादव, नरेश चंद्र मिश्रा, अशोक भिवानीवाल, डॉ. प्रीति शेखर एवं विभिन्न संस्थाओं ने अपूर्वा का स्वागत किया। मौके पर जिया गोस्वामी, पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी, सुधीर भगत, चंदना चौधरी, विजय आनंद चौधरी, मनीष दास, चैंबर ऑफ कॉमर्स से दीपक शर्मा, लक्ष्य द एम संस्था के मनीष मिश्रा, सूरज शर्मा आदि मौजूद थे।

Read more about भागलपुर का मान बढ़ाने वाली अपूर्वा का हुआ सम्मान;
  • 0

10 फरवरी को गया-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी;

भागलपुर। बर्द्धमान स्टेशन पर पर पावर व ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इसमें भागलपुर रेलखंड की ट्रेन भी शामिल है। इसमें हावड़ा से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस और जयनगर से चार एवं 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा हावड़ा से नौ फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस व गया से 10 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

Read more about 10 फरवरी को गया-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी;
  • 0

मारवाड़ी कॉलेज ने जेपी कॉलेज को चार विकेट से हराया;

भागलपुर। टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में खेले जा रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज ने जेपी कॉलेज को चार विकेट से हरा दिया। जेपी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम 18 ओवर में 59 रनों पर ढेर हो गई। टीम की ओर से प्रसून सौरव ने 19 और प्रिंस कुमार ने 14 रन बनाए। मारवाड़ी कॉलेज के प्रीतम कुमार ने चार ओवर में पांच रन देकर चार विकेट लेकर जेपी कॉलेज की बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया। मलय भारती ने आठ ओवर में 37 देकर तीन विकेट और अमित कुमार ने एकमात्र ओवर में एक रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में मारवाड़ी कॉलेज ने 15.1 ओवर में छह विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। नवनीत कुमार ने 22 और धीरज कुमार ने 11 रन बनाए। जेपी कॉलेज के प्रसून कुमार ने तीन और गौतम कुमार ने दो विकेट लिए। अंपायरिंग अनिल गुप्ता और मनोज गुप्ता ने की, जबकि स्कोरर धर्मजय कुमार थे। इस मौके पर महादेव सिंह कॉलेज के क्रिकेट प्रभारी आनंद कुमार मिश्र, टूर्नामेंट के आयोजन सचिव राजेश कुमार राय, शुभम कुमार, मेहताब मेहंदी, उमेश पासवान व अकरम अली उपस्थित थे।

Read more about मारवाड़ी कॉलेज ने जेपी कॉलेज को चार विकेट से हराया;
  • 0

ड्रीम इलेवन की टीम दूसरे सेमी फाइनल में पहुंची;

प्रखंड के खवासपुर दियारा में चल रहे प्रीमियम कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में ड्रीम इलेवन मथुरापुर की टीम पहुंच गई।गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में उसने अंदाल पश्चिम बंगाल की टीम को सात विकेट से हरा दिया।पहले खेलते हुए अंडाल की टीम ने 15 .4 ओवर में 135 रन बनाए और आऊट हो गई।जवाब में ड्रीम इलेवन ने महज 10. 4 ओवर में ही 136 रन बना शानदार ढंग से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैन ऑफ द मैच सोनू बंगाली घोषित किए गए।अंपायर सुमन, अनिल तथा मुनिलाल  थे।कमेंटर अनिल राय एवम अखिलेश तथा प्रिंस थे।टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष मुनिलाल संतोष , उत्तम, एवम सौरव ने बताया की शुक्रवार को ड्रीम इलेवन का मुकाबला सेमीफाइनल में मिर्जाचौकी झारखंड से होगा।जबकि पीरपैंती बाजार की टीम किशन प्रसाद को हरा पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।

Read more about ड्रीम इलेवन की टीम दूसरे सेमी फाइनल में पहुंची;
  • 0

टीएमबीयू में बनेगा मॉनिटरिंग सेल:कॉलेजों में अब शिक्षक नहीं बैठ सकेंगे खाली, कक्षाओं का होगा औचक निरीक्षण;

काॅलेजाें के शिक्षकाें काे उनके यहां बने कक्षा रूटीन काे फाॅलाे करना हाेगा। इसके हिसाब से कक्षा लेनी हाेगी और काॅलेज में रहते हुए कक्षा नहीं ले रहे हैं ताे इसकी वजह बतानी हाेगी क्याेंकि टीएमबीयू अब इसका हिसाब रखेगा। वह माॅनिटरिंग सेल बना रहा है जाे औचक निरीक्षण कर पता करेगा कि अलग-अलग काॅलेज में कक्षा की जाे रूटीन बना है उसके अनुसार पढ़ाई हाे रही है या नहीं।

यानी अब शिक्षक खाली नहीं बैठ सकेंगे और ड्यूटी से गायब भी नहीं रह सकेंगे। सेल पहले औचक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का पता लगाएगा। इसके बाद लगातार माॅनिटर करेगा। विवि ने इसके लिए सभी अंगीभूत काॅलेजाें से कक्षा का रूटीन मांगा था। एक काॅलेज काे छाेड़कर बाकी 11 काॅलेजाें ने विवि काे रूटीन उपलब्ध करा दिया है।

सीसीडीसी एसी घाेष ने कहा कि पीबीएस काॅलेज बांका ने रूटीन नहीं भेजा है। उसे रिमाइंडर भी दिया गया। फिर भी वहां से रूटीन नहीं भेजा गया। अब उसे फिर पत्र भेजा जा रहा है। जबकि शेष 11 काॅलेजाें ने रूटीन भेज दिया है। वीसी की अनुमति मिलने के बाद माॅनिटरिंग सेल बनाया जाएगा। इसमें शामिल सदस्य सभी काॅलेज का पहले …

Read more about टीएमबीयू में बनेगा मॉनिटरिंग सेल:कॉलेजों में अब शिक्षक नहीं बैठ सकेंगे खाली, कक्षाओं का होगा औचक निरीक्षण;
  • 0

नि:शुल्क ऑपरेशन:12 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन;

सदर अस्पताल के नेत्र विभाग में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लगातार तेजी आ रही है। वही मंगलवार काे 12 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन करने के बाद बुधवार काे उनका चेकअप करने के बाद सभी मरीजाें काे घर भेज दिया गया। अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चाैधरी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है।

उन्हाेनें कहा कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन किसी भी मौसम में बिना किसी डर के चिकित्सक के सलाह के बाद करवा सकते हैं। हालांकि ठंड में ज्यादा मरीज ऑपरेशन करवाते हैं। 12 मरीजों के सफल ऑपरेशन करने के बाद सदर अस्पताल की नेत्र सर्जन डाॅ. धर्मवीर भारती ने कहा कि आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन सर्दी के मौसम में ठीक रहता है जिससे सर्जरी के बाद का ख्याल रखना आसान होता है।

सर्दी में नमी और पसीना दोनों ही कम होते हैं, इसलिए इंफेक्शन का डर नहीं रहता है। लेकिन मेडिकल साइंस की निरंतर तरक्की से कभी भी सर्जरी करवाई जा सकती है और कोई एलर्जी भी नहीं होती है। माैके पर डाॅ गुंजन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Read more about नि:शुल्क ऑपरेशन:12 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन;
  • 0

10 से एमडीए अभियान की होगी शुरुआत:जिले में 24 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का रखा गया लक्ष्य;

जिले में 10 फरवरी से एमडीए अभियान की शुरुआत हो रही है। इसे लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसके तहत दो वर्ष से अधिक उम्र के जिले के 24 लाख लोगों को अल्बेंडाजोल और डीईसी की दवा खिलाई जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तो तैयारी कर ही रहा है। साथ में दूसरे अन्य सरकारी विभाग भी इसमें भी हाथ बंटाएगा।

इसमें आईसीडीएस, जीविका, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, पीआरआई मेंबर और विकास मित्र का सहयोग रहेगा। बांका सदर प्रखंड में नगर परिषद भी इस अभियान में मदद करेगा। हालांकि बांका सदर प्रखंड में यह अभियान नहीं चलेगा।

नाइट ब्लड सर्वे के दौरान यहां फाइलेरिया मरीजों के मिलने की दर एक प्रतिशत से भी कम था। लेकिन सदर प्रखंड के उस हिस्से में जहां कि अभियान चलेगा, वहां पर नगर परिषद का सहयोग लिया जाएगा। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी आरिफ इकबाल ने बताया कि अभियान के दौरान क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका भी सहयोग करेंगी।

इसके साथ-साथ जीविका, पीआरआई मेंबर, खाद्य आपूर्ति विभाग और विकास मित्र से भी सहयोग लिया …

Read more about 10 से एमडीए अभियान की होगी शुरुआत:जिले में 24 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का रखा गया लक्ष्य;
  • 0

हावड़ा मंडल के ट्रेनों में काम शुरू:लोकल ट्रेनों में लगेगा एलईडी टीवी व सीसीटीवी;

मालदा डिवीजन के लोकल ट्रेनों में जल्द ही एलईडी और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल में इसकी शुरुआत हो चुकी है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि हावड़ा डिवीजन के ट्रेनों में एलईडी लगाए जा रहे हैं। स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही भागलपुर रेलखंड सहित मालदा मंडल के लोकल ट्रेनों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। यह सुविधा साहिबगंज-भागलपुर-किऊल और भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन पर चलने वाली लोकल ट्रेनों में मिलेगी। जानकारी के अनुसार हावड़ा में ईएमयू रैक के प्रत्येक कोच में चार एलईडी टीवी लगाए गए हैं।

मालदा रेल मंडल सहित पूर्व रेलवे के चार डिवीजनों में चलने वाली ईएमयू ट्रेनों में भी इसी तर्ज पर एलईडी टीवी लगाए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी एक निजी संस्था को दी गई है। टीवी पर प्रसारित होने वाले 70 प्रतिशत कार्यक्रम उस संस्था के कार्यक्रम होंगे। 30 प्रतिशत कार्यक्रमों में रेलवे के बारे में जानकारी होगी। इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना है। इससे यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ ट्रेन में अवैध सामान की आवाजाही पर रोक लगेगी।

Read more about हावड़ा मंडल के ट्रेनों में काम शुरू:लोकल ट्रेनों में लगेगा एलईडी टीवी व सीसीटीवी;
  • 0

गोवा में स्वीकृत हुआ भागलपुर स्मार्ट सिटी का बिजनेस प्लान:भागलपुरी सिल्क, कतरनी चूड़ा व जर्दालु आम की अब ऑनलाइन बिक्री भी होगी;

भागलपुरी सिल्क, कतरनी चूड़ा व जर्दालु आम की अब ऑनलाइन बिक्री भी होगी। देशभर के स्मार्ट सिटी से जुड़े अफसराें का गाेआ में हुए सम्मेलन में भागलपुर स्मार्ट सिटी का बिजनेस प्लान स्वीकृत हुआ है। स्मार्ट सिटी अमेजन व फ्लीपकार्ट जैसी एजेंसियाें से करार कर प्लेटफाॅर्म तैयार कराएगा, जहां से सीधे किसानाें और बुनकराें काे उनके मेहनत की कमाई का हिस्सा मिलेगा। 197 कराेड़ से बनने वाले कमांड एंड कंट्राेल सेंटर की सालाना कमाई करीब 50 कराेड़ रुपए होने का अनुमान है। पिछले दिनाें नगर आयुक्त स्मार्ट सिटी टीम के साथ गाेआ में हुए सम्मेलन में भाग लेने गए थे।

पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से भी होगी कमाई151 किलाेमीटर ऑप्टिकल फायबर केबल से निजी एजेंसी व सरकारी संस्थानाें काे इंटरनेट कनेक्शन देकर 22 से 25 कराेड़ रुपए की कमाई की जा सकती है। जबकि एलईडी स्क्रीन के जरिए हाेर्डिंग की जगह इस डिसप्ले से 20 कराेड़ रुपए एवं पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से करीब पांच कराेड़ रुपए कमाई का टारगेट तय किया है। मार्च के आखिर तक जब कंट्राेल एंड कमांड सेंटर का साॅफ्टवेयर पूरी तरह इंस्टाॅल हाे जाएगा ताे बिजनेस माॅडल प…

Read more about गोवा में स्वीकृत हुआ भागलपुर स्मार्ट सिटी का बिजनेस प्लान:भागलपुरी सिल्क, कतरनी चूड़ा व जर्दालु आम की अब ऑनलाइन बिक्री भी होगी;
  • 0

बिना डॉक्टर बने बचा सकते हैं लोगों की जान:जीवन जागृति सोसायटी की पहल, नवयुग विद्यालय के बच्चों को बताया CPR का तरीका;

लगातार जीवन बचाने के अभियान में जुटी जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा आज नवयुग विद्यालय में प्रिंसिपल सुबोदीप डे एवम दर्जनों शिक्षकों के उपस्थिति में छात्रों को सीपीआर सिखाने का कार्यक्रम किया गया।

सी पी आर( कार्डियो पल्मोनरी रीससीटेशन) यानि हृदय और सांस को पुनर्जागृत करने की विधि सिखाने की कार्यशाला नवयुग विद्यालय में किया गया। जीवन जागृति सोसाइटी की टीम वहां पहुंच कर वहां मौजूद करीब 200 बच्चों एवं शिक्षकों को डमी(पुतले) पर सी पी आर करके उन्हें सी पी आर सिखाया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि चाहे किसी को घर या ऑफिस में हार्ट अटैक हो या सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति हो या डूब रहे व्यक्ति को बचाने के बाद वह अचेत है और लगातार उसकी सांसें नहीं चल रही है और धडकन यानी पल्स नहीं चल रहा हो तो उसके छाती के बीचों बीच दोनों हथेलियों को इंटरलॉक करते हुए छाती के सबसे निचले हड्डी से दो उंगली की चौड़ाई के ऊपर दोनों निपल के बीच एक मिनट में 100 के रफ्तार से 25 बार छाती दो इंच तक दबाना होता है और फिर 2 बार मुंह में सांस देना है। यह प्रक्रिया कई मिनट तक करना है और इस ब…

Read more about बिना डॉक्टर बने बचा सकते हैं लोगों की जान:जीवन जागृति सोसायटी की पहल, नवयुग विद्यालय के बच्चों को बताया CPR का तरीका;
  • 0

20 साल की जरूरतो को ध्यान में रखकर काम:दो पुराने मास्टर प्लान को मिला कर बनेगा शहर के विकास का खाका, एजेंसी को जिम्मा;

शहर के प्लानिंग एरिया काे स्वीकृति मिलने के बाद अब उसके विकास का खाका तैयार करने पर भी काम शुरू हाे गया है। इससे पहले शहर के विकास के लिए बने दाे मास्टर प्लान से मिलाकर बढ़े हुए क्षेत्रफल में विकास का काम हाेगा। अब शहर का दायरा 30.5 वर्ग किलाेमीटर से बढ़कर 218 वर्ग किलाेमीटर हाे गया है। सबौर, नाथनगर, जगदीशपुर और गोराडीह के 262 गांवों काे भी प्लानिंग एरिया में शामिल किया गया है।

राज्य कैबिनेट से प्लानिंग एरिया काे स्वीकृति भी मिल चुकी है। अब आगे के विकास के लिए उत्तर प्रदेश की एजेंसी एक्सल जियोमेटिक्स काे नया मास्टर प्लान बनाने का काम मिला है। दाे सदस्यीय इंजीनियरिंग टीम ने निगम प्रशासन से मिलकर 2011 में हुए जनगणना के आधार पर डाटा कलेक्ट किया है। इसके अनुसार एजेंसी 20 साल आगे का प्लान तैयार करेगी।

प्लानिंग एरिया काे चार हिस्सों में बांटकर 25-25 इंजीनियरों की टीम काे भौतिक सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। वे तमाम तरह की नागरिक सुविधाओं का आकलन करेंगे। इसके बाद फाइनल प्लान बनाकर नगर सरकार काे दिया जाएगा। वह उसे नगर विकास विभाग काे स्वीकृति के लिए भेजेगी। 2007-12 …

Read more about 20 साल की जरूरतो को ध्यान में रखकर काम:दो पुराने मास्टर प्लान को मिला कर बनेगा शहर के विकास का खाका, एजेंसी को जिम्मा;
  • 0

वेलेंटाइन डे से पहले खुल जाएंगे सभी प्रोजेक्ट:सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश के लिए अब स्मार्ट कार्ड भी बनेगा;

सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी से तैयार हाे चुके सभी प्राेजेक्ट वेलेंटाइन डे से पहले शहरवासियाें के लिए खुल जाएंगे। सैंडिंस में प्रवेश करने के लिए स्मार्ट कार्ड बनेगा। उसे रिचार्ज करा लाेग सभी प्राेजेक्ट का लुत्फ उठा सकेंगे। लाेग यहां के कैफेटेरिया में मुंबई के ताज हाेटल में काम कर चुके दाे कुक के हाथाें बने लजीज व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे।

मुंबई के छह प्राेफेशनल महिला व छह पुरुष बाउंसर के हाथाें सुरक्षा की कमान रहेगी। 13 हथियारबंद जवानाें भी अलग-अलग हिस्साें में तैनात किये गए हैं। स्मार्ट कार्ड एजेंसी अपने स्तर से बनवाएगी। स्मार्ट सिटी कंपनी ने निजी एजेंसी से करार करने के बाद चार प्राेजेक्ट उसे हैंडओवर भी कर दिये हैं। बाकी प्राेजेक्ट भी धीरे-धीरे दिये जाएंगे।

कैफेटेरिया, चिल्ड्रेन पार्क, स्वीमिंग पुल व ओपन एयर थियेटर काे एजेंसी काे साैंप दिये गए हैं। स्टेशन क्लब में थाेड़ा काम बाकी है। जिम के सामानाें का मिलान किया जा रहा है। ग्रीन पार्क काे राेज गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां लाेग गुलाब के फूलाें के बीच सेल्फी ले सकेंगे। काम चलने के कारण…

Read more about वेलेंटाइन डे से पहले खुल जाएंगे सभी प्रोजेक्ट:सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश के लिए अब स्मार्ट कार्ड भी बनेगा;
  • 0

घोघा से कहलगांव तक आठ घंटा  लगा रहा जाम;

एनएच 80 पर ओवरलोड वाहनों के खराब होने और पलटने  की वजह से जाम लगना जारी है। बुधवार को कहलगांव से घोघा तक करीब 15 किलोमीटर जाम में ट्रकों की कतार लगी रही। घोघा पक्कीसराय के पास अवैध कोयला लदा वाहन  बीच सड़क पर पलट गया जिसके वजह से  दोनों ओर से भारी वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। वहीं पक्कीसराय के ही करीब एनएच पर  गड्ढे में एक टैंकर के फंस जाने की वजह से  भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। घोघा पुलिस  टैंकर फंसे जगहों पर  वन वे  परिचालन कर जाम हटाने की कोशिश कर रही थी। वहीं एक किलोमीटर दूर बीच सड़क पर कोयला के वाहन पलटने से उक्त जगह पर परिचालन नहीं होने से भीषण जाम की स्थिति बनी रही। दो बजे दिन बजे के बाद ट्रकों का सरकना शुरू हो पाया। एनएच पर ट्रकों का वन वे जाम की वजह से कहलगांव शहर में  दिनभर रुक-रुककर  जाम लगता रहा । 

 जाम की वजह से परीक्षार्थियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा

 मालूम हो कि  कहलगांव  में इंटर की परीक्षा के 6 केंद्र बनाया गया है। जिसमें अनुमंडल भर के 52 स्कूलों के करीब चार हजार छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। इनमें काफी छात्राएं  दो पहिया वा…

Read more about घोघा से कहलगांव तक आठ घंटा  लगा रहा जाम;
  • 0