प्रखंड मुख्यालय स्थित शिल्पी भवन में शुक्रवार को रबी महाभियान 2022 का आयोजन किया गया। इसके जरिए किसानों को इस फसल की बुआई से पहले किन- किन बिंदुओं पर ध्यान देना है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वैज्ञानिक संजय शर्मा और आनंद कुमार ने किसानों को बताया कि बीज को लगाने से पहले उसको पूरी तरह से उपचारित करें। खेत में उपयुक्त नमी का ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख अंजना कुमारी के हाथों बीज वितरण की शुरुआत भी की गई। बीडीओ अभिनव भारती, सीओ नीलेश चौरसिया, ममता शर्मा, चंदा कुमारी, विपिन बिहारी सिंह, अशोक यादव, अजय मणि, मृगेंद्र प्रसाद सिंह और अनिल दास आदि मौजूद थे।
पीरपैंती स्टेशन परिसर में निर्माण में अनियमितता की शिकायत;
पीरपैंती के विधायक सह सदस्य जेडआरयूसीसी पूर्व रेलवे कोलकता इं. ललन पासवान पटना जाने के क्रम में पीरपैंती स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां फिक्स कंक्रीट यात्री चेयर और प्लेटफार्म निर्माण में काफी अनियमितता पाई। विधायक ने बताया की निर्माण के एक सप्ताह के अंदर ही ग्रेनाइट, टायल्स, ब्रिक्स आदि टूट कर गिरने लगा है। विधायक ने इस बाबत महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकता को एक पत्र लिख शिकायत की है।
सुल्तानगंज से तिनटंगा दियारा तक हुआ एरियल सर्वे;
भागलपुर होकर बह रही गंगा का सर्वे करने के लिए केंद्रीय सर्वेक्षण निदेशालय, देहरादून के विशेषज्ञों ने गुरुवार को एरियल सर्वे किया। सर्वे सुल्तानगंज से तिनटंगा दियारा तक किया गया। यहां गंगा का पानी उतरने के बाद नये एरिया में कटाव से विशेषज्ञों को मैपिंग में दिक्कत आ रही है। तिनटंगा के पास गंगा का रुख बदल गया है। जो पूर्व के मैपिंग से मिल रहा है। बता दें कि नमामि गंगे परियोजना के तहत इन दिनों गंगा बेसिन का हवाई सर्वेक्षण किया जा रहा है। विशेषज्ञ दल में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अभी मौसम साफ है। पिक्चर साफ मिल रहा है। जब कुहासा गिरना शुरू होने लगेगा, तब सर्वे बंद कर दिया जाएगा।
एएनएम कॉलेज की छात्राओं ने ली मानव सेवा की शपथ;
अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में एएनएम पाठ्यक्रम की अध्ययनरत 50 छात्राओं के लिए कैपिंग एंड लैंप लाइटिंग सेरेमनी और सेवा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक विवेकानंद दास और एनम स्कूल की प्राचार्य अर्चना कुमारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नर्सिंग की सभी छात्राओं ने मानव सेवा, दृढ़ता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की भावना रखने की शपथ ली। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक विवेकानंद दास ने कहा कि नर्सिंग मानव सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है। मौके डॉ. पुष्प सुधा, डॉ. संजय सिंह, अनिमा कुमारी, रानी कुमारी, मनोहर, रघुवंश, मिथलेश आदि मौजूद थे।
सबौर के इंग्लिश में भीषण गंगा कटाव एक दर्जन घर पानी में समाया।
प्रखंड क्षेत्र के फरका पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन, आठ और दस इंग्लिश में गुरुवार को कटाव के कारण एक दर्जन से अधिक घर गंगा कटाव में समा गए। सबसे ज्यादा इंग्लिश महादलित टोला वार्ड 3 में गंगा कटाव में आधा दर्जन से अधिक घर गंगा कटाव में समाए।
गुरुवार की अहले सुबह से गंगा का कटाव तेज हो गया, जिसके कारण इंग्लिश महादलित टोले में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग घर में सो रहे थे। कटाव की आवाज सुनकर उठे और घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। कटाव इतना भीषण था कि लोगों को समान निकालने का मौका नहीं मिला। कुछ लोग थोड़ा सामान निकाल पाए। वहीं लगातार रुक-रुक कर गंगा कटाव जारी है। लगभग अभी भी 50 घर गंगा कटाव के जद में हैं। कटाव पीड़ित अपने बचे समान निकालने में जुटे हुए हैं। इधर इंग्लिश वार्ड नंबर 8 में भी गंगा कटाव हुआ जहां तीन घर कटाव में समाए। वार्ड नंबर 10 इंग्लिश में 200 फीट लंबी 100 फीट चौड़ी जमीन गंगा कटाव में समा गई। फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि अहले सुबह से ही गंगा कटाव तेज होने के कारण किसी तरह लोग घर से निकलकर अपनी जान बचाए।
इस संबंध में सीओ अजीत…
श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन बही ज्ञानगंगा;
बाल भारती विद्यालय में चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कोलकाता से आये पंडित श्रीकांत शर्मा ने मनुष्य जीवन की उत्पत्ति और उत्पति मे माता की भूमिका का वर्णन किया। उन्होंने तीसरे दिन की कथा में ध्रुव के जीवन चरित्र पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय मे लोगों को उनसे प्रेरणा लेकर एक आदर्श पुत्र और एक सच्चे भक्त के रूप में समाज को स्थापित करना चाहिए। भगवान विष्णु की झांकी प्रस्तुत की गई। जिसमें प्रांशु यादुका एवं नमन यादुका ने भगवान का किरदार निभाया। आयोजन को सफल बनाने में राहुल केडिया, मीनाक्षी केडिया, मंजू अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, राजीव सराफ, सुमन सराफ, विवेक केडिया, सुचिता केडिया, सपना शर्मा, कविता अग्रवाल, चित्रा टिबरेवाल, कंचन खेमका आदि लगे हुए हैं।
पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा;
प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय पटेलगढ़ कुमारपुर ,कटहरा सुल्तानगंज प्रांगण में आयोजित पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं, युवती सुल्तानगंज गंगा घाट पर पहुंच गंगा स्नान कर अपने कलश में गंगाजल लेकर यज्ञ स्थल की ओर रवाना हुए। आयोजक मंडल के प्रवीण कुमार ने बताया कि कलश शोभायात्रा समाप्ति के बाद संध्या संगीत प्रवचन किया जाएगा। गुरुवार को प्रातः हवन एवं विद्यारंभ संस्कार, संध्या संगीत प्रवचन,शुक्रवार को प्रातः हवन मंत्र दीक्षा संस्कार एवं संध्या संगीत प्रवचन एवं दीप यज्ञ, शनिवार को प्रातः अग्नि होम, गायत्री महायज्ञ, विविध संस्कार एवं टोली विदाई की जाएगी। कलश शोभायात्रा के दौरान शांति बहाल कायम रखने हेतु राहुल कुमार कुणाल कुमार पंचानंद सिंह विकास कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण कलश शोभायात्रा के साथ चल रहे थे।
अक्षय नवमी के मौके पर गंगा स्नान को लगी भीड़;
अक्षय नवमी के अवसर पर बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। मन्नत पूरा होने पर कुछ श्रद्धालुओं ने मुंडन संस्कार कराया। काफी संख्या में श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम से बाबाधाम एवं बासुकीनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। ये भीड़ यहां पूर्णिमा तक लगने की संभावना है। श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए वाहनों की भीड़ के कारण शहर आज भी जाम से अछूता नहीं रहा।
डीएम ने श्रेष्ठ किसानों को दिया प्रशस्ति पत्र;
भागलपुर। रबी कर्मशाला में डीएम ने किसान पुरस्कार योजना अन्तर्गत जिला स्तर पर किसान गौरव एवं प्रखंड स्तर पर चयनित किसानश्री के किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वित्तीय वर्ष 2021-22 अन्तर्गत जिलास्तरीय किसान गौरव पुरस्कार के लिए पांच किसानों को 25 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र और प्रखंड स्तर पर 62 किसान श्री के किसानों को 10 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। आत्मा द्वारा संचालित आरपीएल कार्यक्रम अन्तर्गत उत्तीर्ण 27 प्रतिभागियों में बिहपुर के मंगलम कुमार चौधरी, गोराडीह के पंकज कुमार व सबौर की स्वर्ण संध्या भारती को एएससीआई द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र भी डीएम ने दिए।
जगदीशपुर: पंस की बैठक में उठा सुखाड़ का मुद्दा;
जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में वुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रमुख रजनो कुमारी ने की। बैठक में मनरेगा, कृषि, नल जल, बाल विकास, आपूर्ति, शिक्षा विभाग पर बहस हुई। वहीं बैठक में सुखाड़ अनुदान में अनियमितता को लेकर सबसे अधिक महौल गरम रहा।
खिरीबांध पंचायत के मुखिया अजय राय और पुरैनी दक्षिणी के मुखिया मो. शहबाज ने आरोप लगाया कि सुखाड़ अनुदान की राशि गलत तरीके से दिया गया। प्राइवेट ऑपरेटर और अंचल के कुछ कर्मियों के मिलीभगत से उन लोगों को पैसा भेजा गया जिसने कमीशन दिया। जबकि पंचायत और वार्ड सदस्य के माध्यम से जिसका सूची दिया गया उसको अनुदान की राशि नहीं दी गई। आरोप लगाया कि कार्यालय में बिचौलिये हावी हैं। सन्हौली पंचायत के मुखिया मरगुब ने कुछ अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं को बकाये बिजली के नाम पर प्रताड़ित किये जाने का मामला उठाया। बैठक में बीडीओ रघुनंदन आनंद, मुखिया मुकेश कुमार मंडल, अर्चना कुमारी, चांद आलम उर्फ मानू, अनिरूद्ध महतो, पंसस जयंत कुमार भूषण, सेनापति राय, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कायाकल्प की टीम रंगरा और इस्माईलपुर सीएचसी की व्यवस्था से संतुष्ट;
कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम ने बुधवार को रंगरा और इस्माईलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का मूल्यांकन किया। पटना से आई टीम ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को देखा। अस्पताल की सुविधाओं से टीम संतुष्ट दिखी।
राज्य स्तरीय मूल्यांकन के लिए आई कायाकल्प की टीम में केयर इंडिया पटना से विकास पांडेय और राज्य स्वास्थ्य समिति से रंजन कुमार शामिल थे। उनके साथ जिला से गुणवत्ता सलाहकार डॉ. प्रशांत कुमार और केयर इंडिया के डीटीएल डॉ. निनकुश अग्रवाल भी मौजूद थे। जिला गुणवत्ता सलाहकार डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि पटना से आई टीम ने दोनों अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को परखा। एक-एक चीज की जानकारी ली। टीम के सदस्य दोनों ही अस्पतालों की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।
डेंगू के इलाज की भी थी व्यवस्थाः राज्य स्वास्थ्य समिति के रंजन कुमार ने बताया कि दोनों ही अस्पतालों में डेंगू के इलाज तक की व्यवस्था थी। सीएचसी स्तर पर डेंगू के इलाज होने की व्यवस्था बहुत बड़ी बात है। अस्पतालों के ओपीडी से लेकर लेबर रूम तक साफ-सुथरे थे। मरीजों के लिए दवा उपलब्ध थी।
दो दिवसीय गोशाला मेला में उमड़ी भीड़;
शेरमारी स्थित गोशाला में मंगलवार को दो दिवसीय गोशाला मेला शुरू हो गया। इस अवसर पर सुबह यहां शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें गायों के साथ नगर परिक्रमा की गई। तत्पश्चात राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिनके दर्शन पूजन को देर शाम तक श्रद्धालु आते जाते रहे। इसके अलावा श्रद्धालुओं तथा गोशाला कमेटी के लोगों ने गो पूजन किया तथा उन्हें भोजन कराया। दूसरी तरफ यहां भव्य मेला भी लगाया गया है। जिसमें दर्जनों विभिन्न प्रकार की दुकानें व खेल तमाशा भी लगा है। जिसका आनंद बड़ी संख्या में श्रद्धालु ले रहे हैं। मेला बुधवार को भी रहेगा।
सुल्तानगंज में द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर रहे श्रद्धालु;
बायपास रोड सुल्तानगंज में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का आयोजन किया गया है। मेला में भाग लेकर श्रद्धालु सुल्तानगंज में द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर रहे हैं। मेला का कार्यक्रम 1 नवंबर से 6 नवंबर 2022 तक आयोजित किया गया है।
मेला में विभिन्न क्षेत्रों से आयीं ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका शामिल हुईं। कार्यक्रम का उद्घाटन राजयोगिनी अनीता दीदी, राजयोगी संजय भाई, बीके डॉ दुर्गेश, बीके मुकुट मणि, बीके रीना, डॉ अनुरुद्ध, प्रो कामेश्वर बागवे, प्रो महेश राय, पुष्पा कुमारी, सीडीपीओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीके रीना ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर बीके डॉ दुर्गेश ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नित्य राजयोग के अभ्यास से लाभ मिलता है। अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू, राजस्थान बीके संजय भाई ने परमात्मा शिव का सत्य स्वरूप का परिचय दिया। बीके जयमाला ने संस्था के परिचय में बताया कि यह 140 देशों में मानव उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। बीके मुकुट मणि शाखा संचालिका पूर्णिया ने मेला के उद्दे…
नारायणपुर: सीएस ने निजी क्लीनिक व नर्सिंग होम की जांच की;
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मधुरापुर में अवैध रूप से संचालित निजी क्लीनिकों और नर्सिंग होम की भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने जांच की। जांच के बाद उन्होंने कहा कि नारायणपुर में जितने भी क्लीनिक व नर्सिंग होम चल रहे हैं उनमें सरकार के नियमों का पालन नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन क्लीनिकों में अवैध रूप से सिजेरियन, बच्चेदानी सहित अन्य का ऑपरेशन सहित अन्य प्रकार की सर्जरी होती है उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें सील किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड सेंटर, एक्स रे व जांच घर की भी जांच की जायेगी। अवैध पाये जाने पर उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें सील किया जाएगा। रविवार को यहां एक निजी क्लीनिक में बच्चे की डिलीवरी के दौरान मौत पर हंगामा हुआ था। हालांकि मरीज की स्थिति ठीक है।
नवगछिया: गोपाष्टमी मेला में भागवत कथा की बही गंगा, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी;
नवगछिया में गोशाला प्रांगण में गोपाष्टमी मेला का शुभारंभ गोपाल केजरीवाल द्वारा गो पूजन के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज, कमेटी उपाध्यक्ष अजय रुंगटा, सचिव रामप्रकाश रुंगटा, जगदीश मावंडिया, डॉ बीएल चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गो माता की पूजा की। मौके पर भागलपुर के एक श्रद्धालु ने अपनी मां के नाम पर एक साहीवाल गाय दान किया। जिसका मां के नाम पर लक्ष्मी नाम रखा गया। इसके बाद वर्ष 2009 में नवगछिया के गोशाला का उद्धार करनेवाले कोलकाता के बाल व्यास पं. श्रीकांत शर्मा की देखरेख में भागवत कथा के पहले दिन भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली गई। 108 कलश लेकर महिलाओं ने पूरे बाजार में भ्रमण किया।
कलश शोभायात्रा में नगर परिषद के निवर्तमान चेयरमैन प्रीति कुमारी, डब्लू यादव सहित बिनोद मंडल, मुरारी चिरानिया, मुकेश राणा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। संध्या समय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के व्यास पीठ पर बैठे बाल व्यास पं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भागवत कथा से गोविंद मिलता है। भागवत कथा श्रवण से सभी क…
तौफिल और अंठावन में गंगा से हो रहा कटाव;
गंगा का जलस्तर घटने के साथ ही प्रखंड के बिरबन्ना पंचायत की तौफिल और अंठावन गांव समेत विभिन्न जगहों पर पिछले पांच दिनों से कटाव जारी है। तोफिल गांव से सटे उत्तर दिशा की ओर हो रहे कटाव से गांव के लोग डरे सहमे नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों को घर कटने के साथ विस्थापित होने का भय सता रहा है।
वहीं पश्चिम दिशा तोफिल और अंठावन गांव के बीच कटाव की वजह से लंबे क्षेत्र में कृषि योग्य जमीन गंगा के गर्भ में विलीन होती जा रही है। मोटे आकलन के मुताबिक अंठावन दियारा बिंद टोली के पास सुरेश साह, सिकंदर महतो, सुभाष गुप्ता, अनिरुद्ध साह, मन्नी पासवान, धन्नी पासवान समेत अन्य ग्रामीणों का करीब दो बीघा जमीन मंगलवार को कटाव की भेंट चढ़ गया। वहीं बटेश्वर स्थान से टपुआ गांव तक कमोबेश कटाव का दौर जारी है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया कि तोफिल के ग्रामीणों को अब गांव के कटाव का भय सताने लगा है। पूर्व में किये गये कटाव निरोधी कार्य को गांवों तक ही सीमित रखा गया था। गांव से पहले तोफिल गांव के उत्तर दिशा में हो रहे कटाव से गांव पर खतरा बढ़ गया है। वहीं अंठावन दियारा में कृषि योग्य ज…
महावीर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पीरपैंती को मिला;
प्रखंड के शादी पुर में चल रहे महावीर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पीरपैंती को मिला। सोमवार को खेले गए फाइनल में उसने परसबन्ना को 76 रनों से हरा दिया ।पहले खेलते हुए पीरपैंती ने 16 ओवर में 7 विकेट गंवा 193 रन बनाए।जवाब में परसबन्ना की टीम 13 ओवर में महज 117 रन पर ही सिमट गई। मैन ऑफ द मैच पुस्सो एवम मैन ऑफ द सीरीज अमन कुमार घोषित किए गए। अंपायर मनीष आनंद और श्याम कुमार थे।कमेंटेटर शशि शेखर एवम गौतम सिंहा थे।जबकि विजेता एवम उप विजेता को पुरस्कार स्वरूप कप और मेडल सांसद अजय मंडल एवम पूर्व विधायक अमन पासवान तथा अन्य ने किया।
ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स भुगतान कर सकेंगे शहरवासी;
नगर निगम में लगभग 80 हजार होल्डिंगधारकों को अगले कुछ महीने में ऑनलाइन टैक्स भुगतान की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर और मॉड्यूल तैयार हो गया है। अब डाटा फीडिंग का काम होना है। नगर निगम के लिए यह काम स्मार्ट सिटी कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के लिए मास्टर सिस्टम के साथ-साथ नगर निगम की इन सुविधाओं के लिए भी मॉड्यूल तैयार किया गया है। यह सुविधा शुरू हो जाने से शहरवासियों को काफी सुविधा हो जाएगी। लोग अपना होल्डिंग टैक्स अपने स्मार्ट फोन से भी कर सकेंगे। अभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध है।
नगर निगम में ऑनलाइन टैक्स भुगतान की सुविधा के लिए दावे कई बार किए गए लेकिन सतह पर कुछ नहीं हुआ। हालात ऐसे हैं कि नगर निगम के कंप्यूटर में होल्डिंग का रिकार्ड तक नहीं। यहां तहसीलदार के पास जो एक फाइल है वही सबकुछ है। अगर तहसीलदार न मिले तो कोई व्यक्ति निगम कार्यालय पहुंचकर भी टैक्स भुगतान नहीं कर सकते हैं। नतीजा यह है कि अंचल में ऑनलाइन लगान जमा करने की व्यवस्था शुरू हो गई है लेकिन भागलपुर नगर निगम में अभी तक तहसीलदार ऑफलाइन रसीद काट रहे हैं…
सोहराई नृत्य के साथ धूमधाम से किया गया सूर्य प्रतिमा का विसर्जन;
थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौंन गांव में भव्य पूजा पंडाल में सात घोड़े पर की सवारी वाले भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसका सोमवार को देर रात सोहराई नृत्य के साथ धूमधाम से विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा में पूजा समिति के सदस्यों के साथ ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्व के मौके पर झारखंड से इंग्लिश चिचरौंन पहुंचे आदिवासी महिलाओं व पुरुषों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ दिखा। विभिन्न इलाके के लोग भी इस नृत्य को देखने के लिए पहुंच रहे थे। वहीं हरिद्वार से आये कलाकारों ने शिव, पार्वती, अघोड़ी, राधा व कृष्ण सहित विभिन्न रोल करते हुए विसर्जन घाट तक पहुंचे। इस दौरान डीजे बाजे के साथ विभिन्न प्रकार के पारम्परिक रंग बिरंगे कपड़े से सुसज्जित झाकियां देखने को मिली। जिसका झूमते गाते लोगो ने खूब आनंद लिया।आस्था और भक्ति से भरा यह नजारा देर रात देखने को मिला। आदिवासी नृत्य का दल दर्शकों को लुभाते रहे। मांदर, झांझ, मजीरा जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों और लोकगीतों की मधुर ध्वनि में लोक नृत्य भी पेश किया। विभिन्न इलाकों का नगर भ्रमण…
महावीर कप चैलेंज शील्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब झखड़ा को मिला;
प्रखंड के शादीपुर में चल रहे महावीर कप चैलेंज शील्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब झखड़ा झारखंड को मिला।सोमवार को खेले गए फाइनल में उसने गोबिंद पुर की टीम को एक शून्य से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुभाष हेंब्रम एवम मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राजकुमार को मिला।रेफरी प्रवीण कुमार एवम रविरंजन थे।कॉमेंटेटर शशि शेखर एवम गौतम सिंहा थे।जबकि विजेता और उप विजेता को पुरस्कार स्वरूप कप, मेडल और नकद राशि सांसद अजय मंडल,पूर्व विधायक अमन कुमार ,महगामा झारखंड के राजेश रंजन, सुड्डू साईं,जदयू अध्यक्ष विवेका गुप्ता,भाजपा अध्यक्ष निशांत पांडे रेखा चंद्रा,प्रदीप सिंह,वरुण गोस्वामी,रमेश रमन मुखिया बंटू सिन्हा,मनोज यादवआदि ने वितरित किए।जबकि इस अवसर पर सांसद ने अपनी सांसद निधि से यहां मंच बनाने की घोषणा की।जबकि प्रमुख रश्मि कुमारी के पति पप्पू साह ने छठ पूजा घाट बनाए जाने की बात कही।मैच का आनंद बड़ी संख्या में दूर दूर से पहुंचे दर्शकों ने लिया।
कबड्डी में गौघट्टा को हराकर युवा पलटन की टीम बनी विजेता;
कहलगांव प्रखंड के मध्य विद्यालय बरोहिया के खेल मैदान पर एक दिवसीय बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवा पलटन की टीम ने गौघट्टा को 30-26 अंको से हराकर विजय हासिल किया। मैच में बेस्ट रायडर का खिताब जनार्दन को, बेस्ट कैचर का खिताब गुलशन को दिया गया। छठ पूजा समिति बरोहिया द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम खेल प्रशिक्षक सिकंदर यादव, विवेकानंद, सर्वोत्तम कुमार शर्मा, रवि, रामप्रवेश ने किया। मैच के निर्णायक बिनित रंजन और अम्बिका थे। स्कोरर पंकज और कमेंट्री अंबुज अमरेश ने की।