विश्वविद्यालय में अराजकता के खिलाफ अभाविप का हस्ताक्षर अभियान;

अभाविप की नवगछिया इकाई द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, शैक्षणिक अराजकता एवं स्थाई कुलपति की मांग को लेकर जीबी कॉलेज नवगछिया एवं बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज नवगछिया में हस्तलिखित पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। नगर मंत्री शिवम झा ने बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता अपने शीर्ष पर है। कुलपति कभी विश्वविद्यालय देखने तक नहीं आते हैं और छात्रों को प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए अभाविप अपने हस्तलिखित पोस्टर के जरिए विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति, एकेडमिक कैलेंडर लागू करने, प्रवेश परीक्षा और परिणाम की व्यवस्था ठीक हो, विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार से मुक्त करो, दीक्षांत समारोह के नाम पर लिए गए पैसे की वापसी हो, कॉलेज की मूलभूत समस्याओं का जल्द समाधान के साथ अन्य मांगें भी रखी गयीं। मौके पर नगर सह मंत्री डबलू कुमार, मंजीत कुमार, सूरज यादव, रोहित, आशीष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read more about विश्वविद्यालय में अराजकता के खिलाफ अभाविप का हस्ताक्षर अभियान;
  • 0

ऐश डाईक में दूसरे दिन भी हडताल जारी, बंद रहे सारे काम;

एनटीपीसी कहलगांव के कुछ भू- विस्थपितों द्वारा मंगलवार को अपनी चार सूत्रीय मांगों  को लेकर हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। भू- विस्थापित सीआईएसएफ बैरक के समीप ऐश डाईक पर धरना पर बैठे रहे। 

इन भू: विस्थापित संवेदकों को प्रबंधन द्वारा ऐश लोडिंग का कार्य दिया गया था। इन लोगों के द्वारा अलग अलग कमेटियां बनाकर लोडिंग का कार्य शुरू भी किया था। दूसरी ओर राष्ट्रीय राज्य मार्गों के निर्माण हेतू ऐश ढुलाई के संबद्ध वाहन मालिकों का कहना है कि इस भू-विस्थापित गुट से लगभग एक वर्ष पूर्व हुए समझौते के दौरान अघोषित रूप से प्रति ट्रीप 175 रुपये प्रति ट्रीप वसूली का कार्य उक्त भू-विस्थापित द्वारा किया जा रहा था। ट्रांसपोर्टरो का मानना है कि उक्त राशि कि उगाही हेतू राख उड़ने व अन्य मुददो को मामला बनाकर यह हडताल कि गई है।

एनटीपीसी के स्थापनाकाल में भू- विस्थापितों की संख्या लगभग 3200 से अधिक रही है। जबकि कई अन्य भू- विस्थापितों का कहना है कि यदि भू- विस्थापितों के नाम पर उगाही हो रही है तो उक्त राशि को सभी भू-विस्थापितों के बीच बंटनी चाहिए। अनुमान के मुताविक ऐश डाईक स…

Read more about ऐश डाईक में दूसरे दिन भी हडताल जारी, बंद रहे सारे काम;
  • 0

विश्वविद्यालय की दुर्दशा और स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर एकजुट हुए शहरवासी;

रावतमल नोपानी छात्रावास एवं वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की दुर्दशा एवं कुलपति की नियुक्ति विषय पर एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता नोपानी छात्रावास एवं भागलपुर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार ने की। सभा में रामगोपाल पोद्दार ने कहा कि विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति अत्यंत दुखद है। पूरा विश्वविद्यालय अराजकता का क्षेत्र बन गया है। प्रभारी कुलपति रहने के बावजूद पिछले आठ महीनों से वे यहां नहीं आ रहे हैं‌। इससे शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। छात्रों का भविष्य पूर्णरूप से अंधकारमय है। छात्रों को सिर्फ कुलपति के हस्ताक्षर के अभाव में प्रमाण पत्र नहीं मिलता है। यह अत्यंत ही निराशाजनक है।

वेलफेयर सोसाइटी के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि प्रभारी कुलपति के आठ महीनों से टीएमबीयू में नहीं आने के कारण छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा उत्तीर्ण करने के ब…

Read more about विश्वविद्यालय की दुर्दशा और स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर एकजुट हुए शहरवासी;
  • 0

मरम्मत की राशि नहीं देने के कारण आरसीडी ने रोका पाइपलाइन का काम;

पथ निर्माण विभाग ने आदमपुर मानिक सरकार रोड पर पाइपलाइन बिछाने के काम को रोक दिया है। पथ निर्माण विभाग ने सड़क की मरम्मत के लिए लगभग 10 करोड़ रुएप का एस्टीमेट बुडको के कार्यपालक अभियंता को भेजा है। कहा है कि पहले मरम्मत के लिए राशि ट्रांसफर कर दें इसके बाद ही काम को आगे बढ़ाएं। इस बीच वहां काम करने वाले मजदूरों का सामान आदि भी पथ निर्माण विभाग ने जब्त कर लिया है। नतीजा यह है कि आधे दूरी तक सड़क काटी हुई है और उसपर ढलाई का बड़ा बड़ा बोल्डर है। पाइपलाइन का काम आगे भी नहीं बढ़ रहा है और जो सड़क काट दी गई है उसकी भी मरम्मत नहीं हो रही है। बुडको के कार्यपालक अभियंता एनएन मिश्रा का कहना है कि राशि के लिए विभाग को मांग पत्र भेजा गया है। लेकिन सामान्य तौर पर विभाग से राशि तभी उपलब्ध करायी जाती है जब संवेदक का बिल आता है। अब आदमपुर रोड सहित कुछ अन्य सड़कों पर पाइपलाइन का काम रुका हुआ है। एजेंसी संसाधनों के साथ तैयार है लेकिन काम नहीं हो पा रहा है। आरसीडी ने काम रोक दिया है। बता दें कि बुडको ने पूर्व में सड़कों की मरम्मत के लिए दो किस्तों में क्रमश: 8 करोड़ और 3 करोड़ रुपए आरसीडी को उ…

Read more about मरम्मत की राशि नहीं देने के कारण आरसीडी ने रोका पाइपलाइन का काम;
  • 0

पानी के लिए भीखनपुर की महिलाओं का हंगामा;

पानी के लिए वार्ड नंबर 35 के अंतर्गत भीखनपुर की महिलाओं ने बुधवार को नगर निगम में हंगामा किया। महिलाओं ने जलकल शाखा के वरीय जलकल अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा के चेंबर का घेराव किया और बोरिंग कराने की मांग की।

महिलाओं ने बताया कि पिछले 20 दिन से उनके मोहल्ले में प्याऊ खराब है। नगर निगम के मिस्त्री ने जाकर जांच किया तो बताया कि बोरिंग फेल हो गया है। इसलिए उस जगह पर नया बोरिंग कराया जाय। ताकि वहां रहने वाले लोगों को पानी मिल सके। ये महिलाएं भीखनपुर गुमटी नंबर एक के बजरंगवली स्थान के पास से आयी थीं। इसमें बबली देवी, नूतन देवी, सरिता देवी, सुलेखा देवी, बिमली देवी आदि शामिल थीं। जलकल अधीक्षक ने इंजीनियर कृष्णा प्रसाद, जलकल कर्मी मणि सिंह और गोपी को निर्देश दिया है कि कल तक जांच कर इसकी रिपोर्ट दें। नगर निगम से निकलने के बाद ये महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय भी पहुंची थीं। वहां आश्वस्त किया गया कि अगर नगर निगम में सुनवाई नहीं होगी तब यहां आइयेगा। अगर निगम में आवेदन दिया गया है तो निश्चित रूप से वहां काम होगा।

Read more about पानी के लिए भीखनपुर की महिलाओं का हंगामा;
  • 0

सुन्दरवती महिला महाविद्यालय कैंपस में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर प्रदर्शन;

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टीएमबीयू में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर बुधवार को सुन्दरवती महिला महाविद्यालय कैंपस में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर हस्त लिखित पोस्ट चिपकाए गये। छात्राओं ने हाथ में पोस्ट लेकर नारेबाजी की। नगर सह मंत्री सूरत सिंह व कॉलेज उपाध्यक्ष आयुश्री घोष ने बताया कि स्पष्ट हो चुका कि राजभवन वह सरकार के उदासीन रवैया के कारण ही विवि की स्थिति खराब होती जा रही है। स्थायी कुलपति की मांग को लेकर कॉलेज में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्राओं की असुविधा को देखते हुए अभी बंदी नहीं कराया जाएगा। कार्यक्रम में अर्पिता, रूपा, लीली, केशर, प्रिया, कोमल स्वीटी, सुरुचि, आद्या सिन्हा, सबा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read more about सुन्दरवती महिला महाविद्यालय कैंपस में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर प्रदर्शन;
  • 0

रत्नेश्वर नाथ धाम, गोड्डा (Ratneshwar Nath Dham) – Godda

Ratneshwar Nath Dham is situated near the picturesque bank of river Kajhiya situated in Shivpur Mohalla in the district headquarters. This Shiva temple is the center of faith of all the devotees of this region. Devotees come here throughout the year to seek their wishes. Devotees gather here in the month of Sawan.

Rathneshwar Nath Dham, Godda

On every Monday of Sawan, Kanwariyas perform Jalabhishek on foot from various ghats of river Ganga here. In the month of Saman, the temple and the surrounding area resonate with the songs of Bolbam, Har Har Mahadev and devotional songs.

Historical background:

According to the belief, the Shivling of Ratneshwar Nath Dham temple was established five hundred years ago by the Shivling Khoji group of sadhus.

It is said that earlier there used to be light of Nagmani in the temple premises. Shivling was obtained by excavating this place. Hence the name of this Dham was named as Ratneshw…

Read more about रत्नेश्वर नाथ धाम, गोड्डा (Ratneshwar Nath Dham) – Godda
  • 1

सिंहेश्वरनाथ धाम व गुड़मेश्वर धाम, गोड्डा (Singheshwar Dham & Gudmeshwar Dham) – Godda

Singheshwar Nath Dham Mandir, Godda

Very ancient Singheshwar Nath Mahadev Temple is located in Podaihat, just eight km away from the block headquarter, near Podaihat - Hansdiha main road. A large number of devotees from far-flung areas pay their obeisance here.

Its importance increases due to its location at the confluence of three rivers. It is situated on the sangam of three rivers. The three rivers that meet her are Baghmati, Taramati and Triveni. The natural shade here is unique.

There is an ancient tradition of worshiping after marriage in this temple. Newly married couples reach here with successful married life and progeny. This tradition is four hundred years old.

Singheshwar Nath Dham Mandir, Godda

The history of the temple is very old. 443 years ago, King Bhimsen is said to have built Singheshwar Nath temple on Triveni bank. Which has historical evidence as well. There are many stories about the importance of Singhesh…

Read more about सिंहेश्वरनाथ धाम व गुड़मेश्वर धाम, गोड्डा (Singheshwar Dham & Gudmeshwar Dham) – Godda
  • 0

स्थायी कुलपति की मांग को लेकर टीएमबीयू में विरोध-प्रदर्शन;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को भुस्टा एवं भूटा ने टीएमबीयू में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन के दौरान 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 15 अगस्त तक टीएमबीयू को स्थायी कुलपति नहीं मिला तो 16 से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। इससे एक बार फिर टीएमबीयू बंदी के कगार पर जाता नजर आ रहा है। इधर कुछ दिन पहले ही 12 दिनों की बंदी को टीएमबीयू झेल झूका है। इधर भुस्टा एवं भूटा का आंदोलन शुरू हो गया, तो वहीं छात्र राजद भी 18 अगस्त तक मांग पूरी नहीं होने पर फिर से टीएमबीयू में तालाबंदी की चेतावनी हड़ताल खत्म करने के दौरान ही दे चुका है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी स्थायी कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अब संभावना है कि विश्वविद्यालय फिर से बंद हो सकता है। इधर विश्वविद्यालय की अराजक स्थिति के विरोध में भुस्टा एवं भूटा ने विरोध-प्रदर्शन किया। प्रभारी कुलपति प्रो. डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय के खिलाफ शिक्षक संघ ने पीजी कैंपस स्थित दिनकर परिसर से आक्रोश मार्च निकाल पर सड़क पर उतर गए। मारवाड़…

Read more about स्थायी कुलपति की मांग को लेकर टीएमबीयू में विरोध-प्रदर्शन;
  • 0

नाथनगर: मनसकामनानाथ में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण;

सावन की तीसरी सोमवारी पर नाथनगर के प्रसिद्ध बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में देर शाम तक भोले बाबा को जलार्पण करने के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई। करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा औघड़दानी को गंगा जल चढ़ाया और आशीर्वाद मांगे। इसके अलावा सैंकड़ों डाक बम भी सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल भरकर मनसकामनानाथ मंदिर में बाबा पर जल चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से रात के दो बजे ही पट खोल दिया गया था। पूरा मंदिर परिसर शिव भक्तों के जयकारे ओम नमः शिवाय, बोल बम, हर हर महादेव से गुंजायमान था। इसके अलावा चंपापुल स्थित बाबा बमभोकड़ानाथ, रामपुर खुर्द स्थित बाबा मड़ुआनाथ, नाथनगर व ललमटिया थाने में स्थापित शिवालय सहित नाथनगर क्षेत्र स्थित सभी शिवालयों में हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मंदिर समिति के लोग, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, भवेश यादव, अशोक राय, देवाशीष बनर्जी, नीलम देवी आदि सदस्य तैनात दिखे।

Read more about नाथनगर: मनसकामनानाथ में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण;
  • 0

नवगछिया स्टेशन पर भागलपुरी स्टॉल का शुभारंभ;

नवगछिया के आदर्श रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग के द्वारा वन स्टेशन वन प्रोडक्शन स्कीम के तहत सोमवार को भागलपुरी सिल्क चादर का स्टॉल लगाया गया। उद्घाटन सेक्शन वाणिज्य निरीक्षक कैलाश प्रसाद सिंह और स्टेशन प्रबंधक एनके तिवारी ने आरपीएफ अधिकारी के साथ किया गया। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यहां पर सिल्क स्टॉल के अलावा अन्य जगहों पर वहां के स्थानीय प्रोडक्शन का स्टॉल लगाना है।

Read more about नवगछिया स्टेशन पर भागलपुरी स्टॉल का शुभारंभ;
  • 0

पंच-सरपंच संघ का 11सूत्री मांग को लेकर धरना पांच को;

बिहपुर डाकबंगला परिसर में सोमवार को प्रखंड सरपंच संघ की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद उर्फ लालू सिंह व संचालन सरपंच अशोक गोस्वामी ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेश चौधरी ने बताया कि भागलपुर जिला पंच-सरपंच संघ अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर भागलपुर में समाहर्ता कार्यालय प्रांगण में पांच अगस्त को धरना को देगा। बैठक में लालमोहन राय, मो. असदउद्​दीन उर्फ सुल्तान किंग, राजकिशोर कुमार, मो. रियाज, बेबी देवी आदि मौजूद थे।

Read more about पंच-सरपंच संघ का 11सूत्री मांग को लेकर धरना पांच को;
  • 0

भाकपा अपहृत मोनू की बरामदगी नही होने पर पांच को देगी धरना;

मड़वा पश्चिम पंचायत के सहोड़ी गांव निवासी मोनू कुमार के अपहरण का 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मोनू का कुछ नहीं पता लगा पाई है। इस बाबत भाकपा के अंचल मंत्री हिमांशु कुमार व किसान नेता कामरेड निरंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री के नाम बिहपुर बीडीओ को मांग पत्र सौंप कर बच्चे की बरामदगी की मांग की है। भाकपा नेताओं ने कहा अगर गुरुवार तक मोनू बरामद नहीं होगा तो शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना देंगे।

Read more about भाकपा अपहृत मोनू की बरामदगी नही होने पर पांच को देगी धरना;
  • 0

सोनवर्षा में आज नागपंचमी पर लगेगा मेला;

बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा बड़ी भगवती स्थान पर मंगलवार को नागपंचमी पर भव्य मेला लगेगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर व सचिव जीवन चौधरी ने बताया कि भगवती स्थान में नागपंचमी पर भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर बकरे की बलि दी जाती है। कई बच्चों का मुंडन संस्कार भी होगा। वहीं मेले के मौके पर ग्रामीण और कमेटी के सदस्यों प्रवीण उर्फ फोर्ड, राजेश चौधरी, त्रिवेणी कुमार, रामानुज कुंवर, चंद्रकांत चौधरी, गौरव कुमार, मनोज कुंवर, वेदानन्द चौधरी, नवीन कुंवर, योगेंद्र कुंवर समेत नये और पुराने पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रहती है।

Read more about सोनवर्षा में आज नागपंचमी पर लगेगा मेला;
  • 0

गबन कर सीएसपी संचालक फरार, खाताधारकों ने किया प्रदर्शन;

पीरपैंती थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर गोपालीचक पंचायत के मौलटोला में संचालित सीएसपी के तीन सौ खाताधारकों ने सोमवार को शिवनारायणपुर एसबीआई बैंक के सामने प्रदर्शन किया। सीएसपी संचालक खाताधारकों का करीब दो करोड़ रुपये गबन कर फरार है। इस संबंध में फरवरी 2022 में सीएसपी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसबीआई शिवनारायणपुर बैंक पहुंचे मोलटोला के विवेकानंद मंडल, श्रीमतपुर के गीता देवी, मालिनी देवी और विपिन कुमार आदि खाताधारकों ने बताया कि घोघा थाना क्षेत्र के ओलपूरा महादेवापुर के सुनील यादव द्वारा वर्ष 2013 में मौलटोला में एसबीआई का सीएसपी खोला गया था। सीएसपी को ओलपूरा के रोहित शाह संचालन करता था जो 2021 तक करीब सात गांव मौलटोला,गोपालीचक, श्रीमतपुर, ओलिनी टोला, हुजूरनगर , कहलगांव टोला के एक हजार से अधिक खाताधारकों के साथ लेन-देन करता रहा। बताया कि सीएसपी संचालक मेन ब्रांच बैंक से 2020 में बंद कर चुका था। खुद अपने द्वारा 2021 तक बैंक का संचालन करते रहा। इस दौरान खाताधारकों के पैसे को निकासी कर गबन करते रहा।

एसबीआई शिवनारायणपुर बैंक के प्रबंधक ने बताया कि उक्…

Read more about गबन कर सीएसपी संचालक फरार, खाताधारकों ने किया प्रदर्शन;
  • 0

मां सिंह वाहिनी मंदिर, गोड्डा (Ma Singhwahini Mandir) – Godda

Ma Singhwahini Mandir, Godda

Situated at the confluence of three rivers near Godda-Pakur main road, eight km away from the water headquarters, Singhwahini Dham is the center of faith.

Singhvahini Dham is situated at the confluence of Kajhia and Jatjori river near Jamni village. One has to cross a river to get there. This place is important from historical point of view.

There is an influx of devotees and devotees throughout the year. The people of this region start the new year with worship in the court of Maa Singhvahini.

History

In ancient times., on the banks of the river, there was strong hold of Maheshpur kingdom, ruled by King Padmasena. At some distance from there, a golden statue of Maa Singhwahini was installed at a very beautiful place in the deserted wilderness, where the king used to worship. At some distance from there, sage Jaimini used to offer worship in the hut of clumps. Maa Singhvahini was worshiped…

Read more about मां सिंह वाहिनी मंदिर, गोड्डा (Ma Singhwahini Mandir) – Godda
  • 0

दामाकोल झरना, गोड्डा (Damakol Waterfalls / Pratap Jharna / Ram Jharna) – Godda

Damakol Jharna, Godda

Just a short distance from Sundar Dam, is the Damakol waterfalls, which is in the wooded area of ​​Sundar Pahari.

This water fall is also known as Pratap Jharna and Ram Jharna. This is the very attractive waterfall in Jharkhand, which is located in Godda district.

This beautiful waterfall is visited by many people from nearby areas everyday Tourists who come to Godda from other cities also ensure to make a trip to this wonderful waterfall.

Damakoh Jharna / Pratap Jharna, Godda How to Reach

By Air : 

Ranchi Airport is the nearest airport to Godda at a distance of about 364 Km. Deoghar Airport also has become operational.

By Train : 

Godda is well connected with road and rail link. The Godda railway station is situated around 4 km from city center. Trains can also be taken in Bhagalpur, from where Godda can be easily reached.

Damakol Waterfalls, Godd…
Read more about दामाकोल झरना, गोड्डा (Damakol Waterfalls / Pratap Jharna / Ram Jharna) – Godda
  • 0

करमदाहा घाट एवं मंदिर, जामताड़ा, दुमका (Karamdaha Ghat & Temple) – Jamtara, Dumka

When you visit Jamtara, you can easily visit two places, i.e., Karamdaha Ghat and Karamdaha Temple at the same time – a very beautiful picturesque place.

 

Karamdaha Mandir, Jamtara

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divider__text{font-size:15px;line-height:1;max-width:95%}.elementor-widget-divider .elementor-divider__element{margin:0 var(--divider-element-spacing);flex-shrink:0}.elementor-widget-divider .elementor-icon{font-size:var(--divider-icon-size)}.elementor-widget-divider .elementor-divider-separator{display:flex;…
Read more about करमदाहा घाट एवं मंदिर, जामताड़ा, दुमका (Karamdaha Ghat & Temple) – Jamtara, Dumka
  • 0

लाधना डैम, जामताड़ा, दुमका (Ladhna Dam) – Jamtara, Dumka

Ladhna Dam is a famous tourist spot in Jamtara and surrounding areas. In Ladhna, the Ghat of Damodar river on one side and the attractive mountain on the other side attracts every people towards it. This place is full of natural shade.

This place is considered a peaceful and beautiful place for the tourists coming for picnic. In the months of December, January and February, people including their families from Asansol, Chittaranjan, Jamtara, Rupnarayanpur etc. come to this place to celebrate picnic.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divid…
Read more about लाधना डैम, जामताड़ा, दुमका (Ladhna Dam) – Jamtara, Dumka
  • 0

बायो डाइवर्सिटी पार्क, गोड्डा (Bio Diversity Park) – Godda

Bio Diversity Park, Godda

Bio-diversity park is located on Godda-Ramgarh main road, just five km away from the district headquarters. This park was completed about four years ago. This Biodiversity Park has been constructed on Dumka road of Sarkanda in Godda district of Jharkhand. Many types of flowers, plants, medicines and green grass have been decorated in this park.

Recently, CM Raghuvar Das has inaugurated this park online. People have also started coming to the park to enjoy nature. The picturesque views of the park are giving the message of nature protection to the people. At the same time, the Forest Department says that everyone needs to cooperate to keep the park beautiful.

It is designed for the students for research and travel. In this, many types of beautiful trees and plants have also been planted along with the means of entertainment. It can be enjoyed traveling with family and children.

How to Reach

By Air …

Read more about बायो डाइवर्सिटी पार्क, गोड्डा (Bio Diversity Park) – Godda
  • 0

सुन्दर डैम, गोड्डा (Sundar Dam) – Godda

Sundar Dam, Godda

Sundar dam is the biggest irrigatoinal project in this district constructed on Sundar river near village north-east of Pathargama and this is a beautiful picnic spot for the tourist. There are plenty of picnic spots in the area around the famous Sundar Dam, located at a distance of about 30 km from the district headquarters.

Sundar Dam is located in the hilly area of ​​Boarijor block. The natural shade here is breathtaking. Apart from the dam, there is a mountain range which touches the hill of the palace and goes far. Pahariya community also resides on top of this hill.

The view of the hill waterfall is also seen in the surrounding area. Just a short distance away from this is the Damakol Falls, which is in the wooded area of ​​Sundar Pahari.

The dam is having 75 Ft. depth was constructed between 1970-78

How to Reach: By Air

Nearest airport is Netaji Subhas Chandra Bose Airport, Kolkata and Birsa Munda Ai…

Read more about सुन्दर डैम, गोड्डा (Sundar Dam) – Godda
  • 0