पी के दास ड्रिफ्टवुड संग्रहालय एवं उद्यान, भागलपुर (P K Das Driftwood Museum and Park) – Bhagalpur

Das Driftwood Museum and Park is a popular site for both local and tourists in the city of Bhagalpur. The place is renowned for its huge collection of artwork and natural beauty.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divider__text{font-size:15px;line-height:1;max-width:95%}.elementor-widget-divider .elementor-divider__element{margin:0 var(--divider-element-spacing);flex-shrink:0}.elementor-widget-divider .elementor-icon{font-size:var(--divider-icon-size)}.elementor-widget-divider .elementor-divider-separator{display:flex;margin:0;direction:ltr}.elementor-widget-divider--view-line_icon .elementor-…
Read more about पी के दास ड्रिफ्टवुड संग्रहालय एवं उद्यान, भागलपुर (P K Das Driftwood Museum and Park) – Bhagalpur
  • 0

दही, धी, लस्सी, मट्ठा, आटा और गुड़ हुआ महंगा, भागलपुर में आज का बाजार भाव;

पैक्ड दही, लस्सी, मट्ठा आदि पर केंद्र सरकार ने पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय का असर आम लोगों पर पडऩे लगा है। बिहार स्टेट मिल्क को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने 18 जुलाई से ही पैक्ड दही, लस्सी और मठ्ठा की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा कर दी। बिहार स्टेट मिल्क को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के निर्देशानुसार सुधा ने भी लस्सी, दही, मठ्ठा आदि के सभी साइज के कीमतों में वृद्धि कर दी है।

समान पूर्व मूल्य वर्तमान मूल्य

लस्सी 150 एमएल 10 रुपये 12 रुपयेलस्सी 180 एमएल 15 रुपये 15 रुपयेलस्सी 200 एमएल 20 रुपयेमैंगो लस्सी 140 एमएल 10 रुपये 12 रुपयेमैंगो लस्सी 200 एमएल 18 रुपयेछाछ 180 एमएल 10 रुपये 12 रुपयेमिस्टी दही 80 ग्राम 10 रुपये 12 रुपयेमिस्टी दही 100 ग्राम 15 रुपये 18 रुपयेमैंगो दही 100 ग्राम 15 रुपये 18 रुपयेप्लेन दही 200 ग्राम 25 रुपये 30 रुपयेप्लेन दही 400 ग्राम 45 रुपये 50 रुपयेपाउच दही 1000 ग्राम 65 रुपये 72 रुपये

सुधा डेयरी के एमडी हेमेंद्र कुमार ने कहा कि पैक्ड दही, लस्सी और मठ्ठा पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने के केंद्र सरकार क…

Read more about दही, धी, लस्सी, मट्ठा, आटा और गुड़ हुआ महंगा, भागलपुर में आज का बाजार भाव;
  • 0

कहलगांव: पेयजल आपूर्ति तीसरे  दिन भी  रही बाधित;

कहलगांव प्रखंड के अनादीपुर गांव के पास निर्मित बहुद्देशीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना से मंगलवार को तीसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही। कहलगांव और पीरपैंती के आर्सेनिक प्रभावित 141 गांवों के करीब 60 हजार घरों के तीन लाख लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। बताया जाता है कि पीएचईडी के अधीन पेयजल संचालित कर रही जेएमसी कंपनी द्वारा बकाया भुगतान की मांग को लेकर जलापूर्ति बाधित कर दी गई। पीएचईडी के कनीय अभियंता जय कुमार जय ने बताया कि कंपनी को पत्राचार के माध्यम से 24 घंटे के अंदर जलापूर्ति शुरू करने का अल्टीमेटम दिया गया है। जलापूर्ति नहीं करने की स्थिति में कंपनी के खिलाफ इकरारनामा के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read more about कहलगांव: पेयजल आपूर्ति तीसरे  दिन भी  रही बाधित;
  • 0

दिगंबर जैन मंदिर, भागलपुर (Digambar Jain Temple) – Bhagalpur

Digambar Jain Mandir is one of the most popular and religious tourist attractions in the city of Bhagalpur. Located at Nathnagar. It is a place of great religious significance for the Jain Community.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divider__text{font-size:15px;line-height:1;max-width:95%}.elementor-widget-divider .elementor-divider__element{margin:0 var(--divider-element-spacing);flex-shrink:0}.elementor-widget-divider .elementor-icon{font-size:var(--divider-icon-size)}.elementor-widget-divider .elementor-divider-separator{display:flex;margin:0;direction:ltr}.elementor-widget-divider--view-…
Read more about दिगंबर जैन मंदिर, भागलपुर (Digambar Jain Temple) – Bhagalpur
  • 0

29 माह में सिर्फ 4 दिन ऑफिस में आए बिहार यूनिवर्सिटी के VC, भागलपुर विवि में नहीं जाने को लेकर कई बार आंदोलन;

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित BRA बिहार विवि के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय अपने 29 महीने के कार्यकाल में सिर्फ चार दिन दफ्तर आये हैं। अपने आवास से ही विवि के कार्य कर रहे हैं। कुलपति हनुमान पांडे को शायद राजभवन के उस निर्देश की कोई चिंता नहीं है जिसमें पदाधिकारियों को रोज अपने कार्यालय में बैठने का निर्देश दिया गया था।

प्रो हनुमान पांडे ने बिहार विवि में 12 मार्च 2020 को योगदान किया था। योगदान करने के तीन दिन तक वह अपने विवि स्थित दफ्तर आये। इसके बाद कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया और विवि बंद हो गया। तब से वे विश्वविद्यालय के मुख्यालय में स्थित कार्यालय में नहीं आए। जबकि उनके आवास और कार्यालय के बीच एक सड़क की चौड़ाई भर का फासला है। जब उनसे पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी।

कुलपति के दफ्तर में नहीं बैठने को लेकर बिहार विवि में सवाल खड़े होने लगे हैं। कई छात्र संगठनों ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद वीसी ने अपने कार्यालय में पूजा कराई और उसके बाद एक दिन के लिए प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि राजभवन ने वर…

Read more about 29 माह में सिर्फ 4 दिन ऑफिस में आए बिहार यूनिवर्सिटी के VC, भागलपुर विवि में नहीं जाने को लेकर कई बार आंदोलन;
  • 0

जीबी कॉलेज में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे शिक्षकेत्तरकर्मी;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्वान पर जीबी कॉलेज इकाई में दूसरे दिन मंगलवार को भी सभी शिक्षकेतर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर धरनास्थल पर बैठे रहे। शिक्षकेत्तर संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल एवं सचिव मनोज कुमार सिंह एवं अन्य कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे।

Read more about जीबी कॉलेज में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे शिक्षकेत्तरकर्मी;
  • 0

कहलगांव पड़ाव संघ की 110वीं कांवर यात्रा आज निकलेगी;

कहलगांव पड़ाव संघ की 110वीं ऐतिहासिक कांवर यात्रा बुधवार अपराह्न में निकलेगी। 109 वर्षों से लगातार पड़ाव संघ के बैनर तले कहलगांव से बासुकीनाथ धाम तक सावन में कांवर यात्रा निकाली जाती रही है। इस कांवर यात्रा में हजारों शिवभक्त समूह में कांवर लेकर पैदल जाते हैं ।

पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि कांवर यात्रा में पांच हजार शिवभक्त शामिल होंगे। कांवर यात्रा में 51 फीट का कांवर आकर्षण का केंद्र होगा। उक्त कांवर में समुद्र मंथन का दृश्य अंकित किया गया है, जिसे 26 बम एक साथ कंधे पर लेकर चलेंगे। उन्होंने बताया कि 20 से 25 जुलाई तक कांवर यात्रा में सुरजीत अलबेला, मेघना शर्मा, ब्यूटी पांडे, रूपेश राज, ऋषिका राज, रानी कौर, मुकुल आनंद आदि गायकों द्वारा पूरे रास्ते भर रंगारंग, भजन, संकीर्तन किया जाएगा। वहीं अजीत सिंह ग्रुप के वादन रहेंगे तो कानपुर के आनंद गुप्ता की टीम द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जाएगी। 20 जुलाई की रात्रि घोघा में सांसद अजय मंडल द्वारा कांवरियों को खाने ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। 21 जुलाई को दिन में सन्हौला में विधायक पवन यादव द्वारा …

Read more about कहलगांव पड़ाव संघ की 110वीं कांवर यात्रा आज निकलेगी;
  • 0

मनसकामना नाथ मंदिर, भागलपुर (Manaskamna Nath Mandir) – Bhagalpur

Manaskamna Nath Mandir is an old temple located at Nathnagar area of Bhagalpur, Bihar. This is a beautiful temple dedicated to Lord Shiva.

Daily Aarti is organized two times. Once morning and once evening. Aarti is very beautiful and attractive. Idols of many god and goddess are present here. A big fair is organized here during Durga Puja.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divider__text{font-size:15px;line-height:1;max-width:95%}.elementor-widget-divider .elementor-divider__element{margin:0 var(--divider-element-spacing);flex-…
Read more about मनसकामना नाथ मंदिर, भागलपुर (Manaskamna Nath Mandir) – Bhagalpur
  • 0

सिमराहा के ढाई सौ लोगों को ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी के कारण नहीं मिल रही बिजली; 

खेरेहिया पंचायत के वार्ड बारह में पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब ढाई सौ लोगों को बिजली पानी नहीं मिल रहा है। जिससे उपभोक्ताओं में नाराजगी है।

सिमराहा गांव के वार्ड 12 में पिछले दिन दिनों से ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी आ गयी है जिसके कारण कभी वोल्टेज बढ़ता है तो कभी घटता है। जिसके कारण लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल रही है। बिजली नहीं मिलने के कारण समय पर पानी भी नहीं चल रहा है। पानी व बिजली के कारण लोगों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। खासकर पानी के लिए लोगों को दर-दर टकना पड़ रहा है। ग्रामीण जाने आलम, फिरदौश, नौशाद, अमरेश ने बताया की जब ट्रांसफार्मर खराब हुआ था उसके बाद से दो से तीन बार बिजली के कनीय अभियंता को इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई पहल नहीं किया गया। जिससे समस्या जस का तस बना हुआ है। एक ओर श्रावणी मेला के नाम पर बिजली कटौती की जाती है तो दूसरी तरफ खराब ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं कराया जा रहा है। बिजली विभाग के मनमानी के कारण लोगों को परेशानी होती है।

जेई मंजय कुमार का कहना है कि सिमराहा में ट्रांसफार्मर खराब …

Read more about सिमराहा के ढाई सौ लोगों को ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी के कारण नहीं मिल रही बिजली; 
  • 0

नुक्क्ड़ नाटक के जरिये किसानों को खेती के बारे में दी गयी जानकारी ढोलबज्जा पंचायत के भगवानपुर गांव में किसान चाैपाल का;

नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के भगवानपुर गांव में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिये किसान चौपाल में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से खेती करने का मंत्र दिया गया व विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को लेने के लिए प्रेरित किया गया। ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार की मौजूदगी में कार्यक्रम का आगाज किया गया।

खरीफ चौपाल के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के जरिये बीज रोपण से लेकर उर्वरक यूरिया के जगह नैनो यूरिया के इस्तेमाल की विधि और उसकी मात्रा इस्तेमाल करने की जानकारी दी। नाटक के दौरान कलाकारों ने फसल अवशेष के जलाने के दुष्प्रभाव को समझाया और इसे नहीं जलाने को लेकर जागरूक भी किया। इसके साथ खेतों में बीज डालने से पहले उसके सही उपचार की सलाह दी गयी।

मिट्टी जांच और पौधरोपण करने और पारंपरिक खेती की जगह उत्तम प्रभेद आधारित अनुशंसित खेती करने की जानकारी दी गई। सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, समेकित कीट प्रबंधन और समेकित पोषक तत्व प्रबंधन आदि के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इस कार्यक्रम में कृषि …

Read more about नुक्क्ड़ नाटक के जरिये किसानों को खेती के बारे में दी गयी जानकारी ढोलबज्जा पंचायत के भगवानपुर गांव में किसान चाैपाल का;
  • 0

बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में 25 हजार शिवभक्तों ने चढ़ाया भगवान भोलेनाथ को जल;

नाथनगर , थाना क्षेत्र स्थित बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को जलार्पण किया। मंदिर का मुख्य दरवाजा भक्तों की भीड़ को देखते हुए रात तीन बजे ही खोल दिया गया था। वहीं भक्तों द्वारा बोलबम के नारे व ओम नमः शिवाय के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान था। भक्त अलग-अलग तरीके से भगवान भोलेनाथ की पूजा करते नजर आए। कोई बोलबम के नारे, तो कोई मंदिर प्रांगण में अलग-अलग टोली बनाकर भजन कीर्तन करते दिखे। इस दौरान पुलिस प्रशासन के लोग भी मुस्तैदी से तैनात दिखे। मंदिर के पंडित माना शुक्ला ने बताया कि सावन की सोमवारी का अलग महत्व होता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर सबों की सारी मनोकामनाएं को पूर्ण करते हैं। आज के दिन जो भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं, उन्हें निश्चित रूप से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

कुंवारी कन्या  सोमवारी पर रखती हैं उपवास

मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए विशेषकर कुंवारी कन्याएं  सावन  की  सोमवारी पर उपवास रखती हैं। ऐसा मानना है कि  सावन  …

Read more about बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में 25 हजार शिवभक्तों ने चढ़ाया भगवान भोलेनाथ को जल;
  • 0

एसएसवी कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारी ने दिया धरना;

एसएसवी कॉलेज कहलगांव के सभी चतुर्थ एवं तृतीय वर्गीय कर्मचारियों ने मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये। एसएसवी कॉलेज के सभी तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गये। जिससे कॉलेज में किसी प्रकार के दैनिक कार्यालयिन कार्य नहीं हो सका। वहीं पठन-पाठन भी बंद रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमार निखिल ने किया। इस अवसर पर रमेश कुमार ठाकुर, प्रदीप आर्य, जयंत कुमार, ललन कुमार, संजय यादव, रूणा भारती, प्रीति स्नेहा आदि शिक्षकेतर कर्मचारी धरने पर रहे।

Read more about एसएसवी कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारी ने दिया धरना;
  • 0

महानगरों में भागलपुर की बेटी के बनाये पर्स की मांग बढ़ी;

महानगरों में भागलपुर की बेटी के बनाये पर्स की मांग बढ़ गयी है। निफ्ट से लेदर डिजाइनिंग की कोर्स कर चुकी वंशीपुर, खलीफाबाग की श्रुति जीवराजिका ऑनलाइन व ऑफलाइन बाजार में 20 से अधिक डिजाइन के पर्स बेच रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि वह हर पर्स का डिजाइन खुद से तैयार करती हैं और इसका फिनिशिंग कोलकाता में करवाती हैं। श्रुति ने बताया कि अभी वह मुंबई से मास्टर की डिग्री कर रही हैं। एक-दो साल मात्र नौकरी करना चाहती हैं। इसके बाद खुद का एक ब्रांडेड लेदर का अपना शोरूम होगा। पर्स की डिजाइन खुद करेंगी और ऑनलाइन व ऑफलाइन बाजार में अधिक बिक्री करेंगी।

उन्होंने बताया कि वह अभी कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद, भागलपुर आदि जगहों पर पर्स की प्रदर्शनी भी लगा चुकी हैं। जिसकी अच्छी बिक्री रही। इस कारण उनका मनोबल बढ़ा है और इस क्षेत्र में भागलपुर को अलग पहचान दिलाने का आगे प्रयास करूंगी। उनका पर्स ऑरिजनल लेदर का है। इसमें कोई मिलावट नहीं है। वह गुणवत्तापूर्ण पर्स बनाती हैं। इस कारण ऑनलाइन मांग भी खूब होती है।

सेंट जोसेफ की छात्र रह चुकी हैं

श्रुति सेंट जोसेफ से 2013 में द…

Read more about महानगरों में भागलपुर की बेटी के बनाये पर्स की मांग बढ़ी;
  • 0

सूफी गायिका डॉ. ममता भागलपुर पहुंची, सिल्क साड़ी की खरीदारी की;

सूफी गायिका डॉ. ममता जोशी भारतीय संस्कृति से जुड़े गीत ही गाना पसंद करती हैं। वह आगे चलकर मीरा व कबीर पर कई गीत लोगों के सामने रखना चाहती है। चंडीगढ़ की गायिका ने स्थानीय एक होटल में बातचीत में कहा कि बिहार कई बार आ चुकी हूं। इस बार जिला प्रशासन के आग्रह पर वह भागलपुर पहली बार आयी हैं। यह एक ऐतिहासिक नगरी है। यहां के सिल्क कपड़े काफी फेमस हैं।

उन्होंने बताया कि सूफी में उनका दमदम मस्त कलंडर गीत काफी पोपुलर हुआ था। इसके बाद वह संगीत के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं। वह अपने कार्यक्रम में संत कबीर और मीरा बाई की रचनाओं को भी लोगों के सामने रख रही हैं। कहा कि मेरे लिए सूफीवाद अपने आपको जानने के बारे में है। सूफी फकीरों और लोकप्रिय कवियों के बारे में जानना और सीखना उनके लिए आध्यात्मिक जागरण के समान रहा। ममता ने बताया कि वह नौ साल की उम्र से ही गाने की शौकीन थीं। भागलपुर पहुंचने पर ममता ने गुरुद्वारा में मत्था टेका। जहां गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने उनका स्वागत किया। इसके बाद समाजसेवी कुणाल सिंह, अक्षय मोदी के साथ महाशय ड्योढ़ी गये। फिर नाथनगर में जाकर सिल्क के कपड…

Read more about सूफी गायिका डॉ. ममता भागलपुर पहुंची, सिल्क साड़ी की खरीदारी की;
  • 0

स्थायी कुलपति की मांग को लेकर छात्र राजद का तीसरे दिन भी प्रदर्शन;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर छात्र राजद का तीसरे दिन सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। छात्रों का गुस्सा तीसरे दिन भी कम नहीं रहा। एक ही नारा टीएमबीयू को स्थायी कुलपति दिया जाए की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ा रखा। हालांकि प्रदर्शन को लेकर टीएमबीयू के पदाधिकारी व कर्मी बाहर से ही लौट गए। सुबह 10 बजे से ही छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र राजद कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन को बंद किया गया।

छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि जब तक राजभवन द्वारा विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की प्रतिनियुक्ति नहीं होती है, तब तक विश्वविद्यालय में तालाबंदी जारी रहेगी। युवा राजद के जिला प्रवक्ता बिहारी गर्ग एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमर ताज ने कहा कि विश्वविद्यालय में विगत आठ माह से कुलपति के नहीं रहने से छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मचारी सभी परेशान हैं। विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली चरमरा गई है। …

Read more about स्थायी कुलपति की मांग को लेकर छात्र राजद का तीसरे दिन भी प्रदर्शन;
  • 0

शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 से;

टीएनबी कॉलेज के छात्रावास कर्मचारी संघ के सचिव राजेन्द्र रजक ने कहा कि छात्रावास कर्मचारी संघ 18 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। दरवान, माली, रात्रि प्रहारी सहित सभी कर्मचारी महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे। वहीं टीएनबी विधि महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव राजू राम ने कहा कि टीएनबी लॉ कॉलेज के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी 18 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान सभी तरह की शैक्षणिक परीक्षा एवं कार्यालय संबंधित कार्य बाधित किया जायेगा।

Read more about शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 से;
  • 0

आज चलेगी साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन;

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रविवार से साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन शुरू हो जायेगा। यह ट्रेन दानापुर से रविवार अहले सुबह 4:52 में खुलेगी और दोपहर 1:20 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। बताया गया कि फिर यही ट्रेन साहिबगंज से दोपहर 2:30 खुलेगी जो रात के 11:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए तत्काल व रियायती बुकिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके साथ यात्रियों से अतिरिक्त विशेष प्रभार वसूला जाएगा। इस ट्रेन परिचालन 17 जुलाई से 14 अगस्त तक हर रविवार को किया जायेगा। दूसरी ओर रेलवे ने गुवाहाटी और देवघर के बीच चलने वाली 05626/05625 गुवाहाटी-देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन को एक फेरा और चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन रविवार को भागलपुर के रास्ते देवघर पहुंचेगी।

Read more about आज चलेगी साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन;
  • 0

आज नहीं चलेगी देवघर-अगरतला एक्सप्रेस;

भागलपुर। देवघर-अगरतला एक्सप्रेस सोमवार को नहीं चलेगी। यह ट्रेन रद्द कर दी गयी है। रेलवे ने इसकी सूचना यात्रियों को दे दी है। बताया गया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिवीजन में कई स्थानों पर इंटरलॉकिंग के कार्य होने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बाधा हो रही है। इस कारण देवघर-अगरतला एक्सप्रेस देवघर को रद्द किया गया है। यह ट्रेन अगरतला से 16 जुलाई को रद्द रही थी इस कारण इसे देवघर से रद्द करना पड़ा।

Read more about आज नहीं चलेगी देवघर-अगरतला एक्सप्रेस;
  • 0

पापहरणी सरोवर, बांका (Papharni Pond) – Banka

Papharni Pond, Banka

There is a pond in the foothills of Mandar mountain which is known as Papaharani. There are three paths leading up to the mountain through the vicinity of this pond. Many temples are lying in a dilapidated state under this mountain.

In the center of Papaharani is a panoramic temple of Mahabishnu and Mahalakshmi. Two Jain temples are situated on the top of the mountain. A large number of Jain pilgrims come here to worship Lord Vasupujya. It is believed that this is the nirvana land of Lord Vasupujya.

Papharni Pond, Banka

There are many small ponds on the mountain. Of these, the depth of the Milky Way and the conch shell is satisfactory. Sita Kund is the most famous among these kunds. It is named after the goddess Sita. It is believed that Sita took a bath here.

Papharni Sarovar is a major religious place in Banka district. This lake is built on the foothills of Mandar Hill in Bounsi in Banka district. Here you get to…

Read more about पापहरणी सरोवर, बांका (Papharni Pond) – Banka
  • 0

‘मैं नर्क से बोल रहा हूं नाटक का मंचन;

संबंध भागलपुर की ओर से रविवार को आदमपुर में हरिशंकर परसाई द्वारा रचित नाटक ‘मैं नर्क से बोल रहा हूं का मंचन किया गया। अनुभवी रंगकर्मी व संबंध के सचिव रितेश रंजन द्वारा निर्देशित इस एकल नाटक में अनुलय कुमार अनु ने अपने शानदार अभिनय के माध्यम से दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।

इस नाटक में आम लोगों के दर्द और दो वक्त की रोटी के लिए उनके संघर्ष को रोचक ढंग से दर्शकों के सामने रखा गया। एक गरीब ईमानदार आदमी लाचारीवश भूख से मरकर जब नर्क पहुंचता है तो वहां न्याय की भीख मांगने ईश्वर से मिलने जाता है लेकिन वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगती है। नाटक में कई ऐसे व्यंग्यात्मक दृश्य और संवाद आते हैं जो हमें सामाजिक कुरीतियों पर गंभीर चिंतन करने के लिए विवश कर देते हैं। मौके पर वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज सिंह, डॉ. चन्द्रेश, केके सिंह, डॉ. देबज्योति मुखर्जी, डॉ. मंजीत किनवार, मिथिलेश कुमार, विक्रम, वर्षा रानी, डॉ. चैतन्य प्रकाश, श्वेता भारती आदि मौजूद थे।

Read more about ‘मैं नर्क से बोल रहा हूं नाटक का मंचन;
  • 0

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी की नयी टीम गठित;

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी (सत्र 2022-2023) के नए अध्यक्ष प्रणव सुचंती होंगे। जबकि सचिव संजय कुमार व कोषाध्यक्ष सुनीता सर्राफ होंगी। स्थानीय एक होटल में संस्था की नयी टीम का गठन किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मधेश्वर सिंह, उप जिलापाल विनोद अग्रवाल, गुणवंत मलिक, प्रकाश नंदा, उज्जैन मालू, अध्यक्ष विशाखा जैन, प्रणव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौक पर पूर्व सचिव शंभू भगत ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए डॉ. एसके पणजीकार, डॉ. अलका सिंह, डॉ. रेहान व डॉ. ऐश्वर्या लक्ष्मी को, लायन ऑफ द ईयर अजीत जैन, आउट स्टैंडिंग लायन ऑफ द ईयर उज्जैन मालू, स्टार परफार्मर का पुरस्कार प्रमोद पोद्दार को मिला। कोषाध्यक्ष के रूप में संजीता साह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उज्जैन मालू को एमजी एफ बनने पर बधाई दी गयी। अध्यक्ष विशाखा जैन ने क्लब में सराहनीय योगदान देने वाले सभी सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। नवनीत सर्राफ ने अतिथियों का स्वागत व सुनील दारूका ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर अलका दुग्गड़, प्रिया दारूका, …

Read more about लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी की नयी टीम गठित;
  • 0