भौरा कुण्ड, बाँका (Bhawra Kund) – Banka

Bhawra Kund (भौरा कुंड) H. Kharagpur (Tourist attraction) is located in Banka, Bihar, India

Very very wonderful place. No pollution, natural environment. This place between small surrounding hills & deep forest. It's about 14 km. from Simultala station via Kewal, Madhuri. Be careful as no one should go without accompanying the local people

Read more about भौरा कुण्ड, बाँका (Bhawra Kund) – Banka
  • 0

दशरथपुर झरना एवं झील | धरहरा झील, मुंगेर (Dashrathpur Waterfall & Lake) – Munger

प्रकृति की गोद में बसे जमालपुर काली पहाड़ी से सटे धरहरा प्रखंड का बरमसिया झरना आकर्षण का केंद्र है। जमालपुर, मुंगेर, धरहरा सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोग रोजाना यहां आकर झरने में स्नान करने का लुफ्त उठाते हैं। झरने में रोजाना स्नान करने के बाद लोग झरने के जल को घर ले जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ से निकलने वाला मीठा जल पेट से संबंधित बीमारियां दूर करने में सहायक है। खाना बेहतर तरीके से पच जाता है। झरने के पानी से आसपास के खेतों में सिचाई भी होती है।

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divider__text{font-size:15px;line-height:1;max-width:95%}.elementor-widg…
Read more about दशरथपुर झरना एवं झील | धरहरा झील, मुंगेर (Dashrathpur Waterfall & Lake) – Munger
  • 0

सबौर व जीरोमाइल पेट्रोल पंप पर नहीं मिला डीजल और पेट्रोल;

प्रखंड के सबौर एवं जीरोमइल हवाई अड्डा के समीप पेट्रोल पंप पर गुरुवार को पेट्रोल और डीजल नहीं मिला। इसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। दिन भर पेट्रोल पंप पर गाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। बताया गया कि पंप पर पेट्रोल और डीजल नहीं है।

बुधवार को शाम 6:00 बजे तक डीजल-पेट्रोल मिल रहा था लेकिन गुरुवार सुबह दोनों तेल बंद हो गया। सबौर स्थित जेपी रत्ना पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि अचानक कंपनी से डीजल-पेट्रोल नहीं मिलने के कारण पंप को बंद करना पड़ा है। संचालक जयप्रकाश मंडल ने बताया कि कंपनी में टैंकर की कमी के चलते पेट्रोल और डीजल कम आ रहा है। इसके अलावा कंपनी अग्रिम राशि अब मांग रही है। शुक्रवार से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। वहीं जीरोमाइल स्थित हरिओम फ्यूल सेंटर में भी दिनभर पेट्रोल और डीजल नहीं मिला।

पेट्रोल पंप के मैनेजर कैलाश ने बताया कि कंपनी में हड़ताल और अग्रिम भुगतान को लेकर पेट्रोल और डीजल का संकट हो गया था। अग्रिम राशि का भुगतान करने के बाद देर शाम पेट्रोल और डीजल पहुंच गया है। शुक्रवार से सामान्य दिनों की तरफ पेट्रोल और डीजल मिल…

Read more about सबौर व जीरोमाइल पेट्रोल पंप पर नहीं मिला डीजल और पेट्रोल;
  • 0

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचायेगी भाजपा;

गरीब कल्याण जनसभा के कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा लोगों के बीच जागरूकता लाएगी। आठ साल में किए गए जन कल्याणकारी कार्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। गुरुवार को भाजपा पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में जनसभा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि एक समय था जब भ्रष्टाचारियों का बोलबाला था। लेकिन अब उनकी दुकानदारी बंद हो चुकी है। वैसे लोग सरकार के विरोध में इकट्ठा हो रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जनता आने वाले समय में जरूर जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की नियति, नीति और नेता तीनों अच्छे हैं। जिसके दम पर हम संगठन हित और देशहित में काम करते हैं। बताया गया कि गरीब कल्याण रैली बिहार में चार जगहों पर होगी। उसमें अनिल सिंह भागलपुर जिले के प्रभारी हैं।

भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर संपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। लोग पहले से ही पन्ना प्रमुख बनाने में जुटे हुए हैं जिसका लाभ मिलेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने कहा कि दीनदयाल के आदर्श व विच…

Read more about सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचायेगी भाजपा;
  • 0

पटलबाबू रोड में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर;

शहरी क्षेत्र से जाम की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को भी अभियान चलाया। अभियान के तहत कचहरी चौक से घंटाघर चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। मजिस्ट्रेट निलेश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दल के लोगों ने कचहरी चौक से सदर अस्पताल होते हुए घंटाघर चौक तक सड़क किनारे दुकान के छज्जे, बांस-बल्ले आदि पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान कुछ दुकानदारों से बहसाबहसी भी हो गई।

एमजी रोड में दायें साइड दुकान की होर्डिंग को हटाने को लेकर बकझक भी हुई। इसी तरह गुरुद्वारा रोड के पास भी तीखी बहस हुई। पुलिसकर्मियों को देखते ही सदर अस्पताल के पास दोनों ओर लगी दुकानें हटाई जाने लगी। पुलिसकर्मी दोपहर बाद लोहिया पुल से स्टेशन चौक तक गए और वहां भी अतिक्रमण हटाया गया। स्टेशन चौक के पास बुलडोजर आता देख कई टोकरी वाले सामान लेकर भाग निकले। इस मौके पर नगर प्रबंधक रविश वर्मा ने चेताया कि अब दोबारा दुकान लगाने वालों पर केस किया जाएगा।

एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को टीएनबी कॉलेज के मेन गेट से जवाहर टॉकीज होते हुए नाथनगर टमटम चौक तक व वहां से नाथनगर रेलवे स्टेशन जाने व…

Read more about पटलबाबू रोड में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर;
  • 0

सनोखर में यज्ञ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्तिमय हुआ क्षेत्र;

कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत सन्हौला प्रखंड के सनोखर शिव मंदिर में आयोजित महारुद्र यज्ञ के छठे दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि 14 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद शिव मंदिर प्रांगण में महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

यज्ञ के दौरान यज्ञाचार्य पंडित शिव कुमार पांडेय के नेतृत्व में ब्राह्मणों द्वारा दोनों पाली में हवन, अखंड संकीर्तन एवं वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा दिन में रामलीला और रात में रासलीला का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ में भोलेनाथ के 11 रूपों की मूर्ति के साथ 51 मूर्ति की स्थापना की गई है, जो आकर्षण का केंद्र है। यज्ञ के दौरान मेले का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को कहलगांव विधानसभा के विधायक पवन कुमार यादव ने यज्ञ स्थल पहुंचकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया l गुरुवार को सांसद अजय मंडल ने भी आरती में भाग लिया।

Read more about सनोखर में यज्ञ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्तिमय हुआ क्षेत्र;
  • 0

दक्षिणी क्षेत्र में नाला उड़ाही की मॉनिटरिंग शुरू, पहुंचे इंजीनियर;

नगर आयुक्त के निरीक्षण के बाद दक्षिणी क्षेत्र में नाला उड़ाही की मॉनिटरिंग शुरू हो गई है। गुरुवार को नगर निगम के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिन्हा ने मिरजानहाट, शीतला स्थान चौक आदि जगहों पर जाकर नाला उड़ाही के काम को देखा। एक दिन पहले नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर दक्षिणी क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे और कई जगहों पर नाले का गाद सड़क किनारे ही पड़ा हुआ पाया था। इस बारे में सिटी मैनेजर रवीश चन्द्र वर्मा को निर्देश दिया गया था कि उड़ाही के बाद गाद के उठाव का काम भी जल्द कराएं। इसी के मद्देनजर गुरुवार को सहायक अभियंता भी पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि संवेदक से कहा गया है कि उड़ाही से निकले गाद की जल्द से जल्द उठाव कराएं ताकि बारिश होने के बाद आवागमन में समस्या न हो। इन इलाकों में सड़क पर गाद रखे होने की वजह से कूड़े का उठाव भी नहीं हो रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉम्पैक्टर गाड़ी नियमित नहीं आती है। इधर सिटी मैनेजर ने बताया कि गुरुवार को भी बायपास से कूड़े का उठाव जारी है। यहां से उठाये जा रहे कूड़े को डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जा रहा है। बता दें …

Read more about दक्षिणी क्षेत्र में नाला उड़ाही की मॉनिटरिंग शुरू, पहुंचे इंजीनियर;
  • 0

रामेश्वर कुण्ड, मुंगेर (Rameshwar Kund) – Munger

The legend goes that during the Muslim invasion one of the Generals camped at this site and dug the earth for water and accidentally a hot water sprig came out.

Whereabouts and Overview:

Rameshwar Kund in Khagarpur of Bihar is situated on the North West corner of a tourist attraction site in Bihar- Kharagpur Lake.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divider__text{font-size:15px;line-height:1;max-width:95%}.elementor-widget-divider .elementor-divider__element{margin:0 var(--divider-element-spac…
Read more about रामेश्वर कुण्ड, मुंगेर (Rameshwar Kund) – Munger
  • 0

हवेली खड़गपुर, मुंगेर (Haveli Kharagpur) – Munger

Haveli Kharagpur is a town and One of the three subdivision in Munger district in the indian state of Bihar. Historically it was the centre of the medieval Kharagpur Raj chieftaincy.

GeographyHaveli Kharagpur is located at 25.12°N 86.55°E. It has an average elevation of 48 metres (157 feet). It is well connected from all three directions (the fourth i.e., the west side has the forest) only 20 kilometers from Bariarpur railway station in the north, 30 kilometers from Jamui railway station in the south and 14 kilometers from Tarapur in the east direction. It is close to Jamalpur Hills, its elevation is little higher than Munger, so it never suffers from flood. It is surrounded by small hills which gives the views to this city.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--di…
Read more about हवेली खड़गपुर, मुंगेर (Haveli Kharagpur) – Munger
  • 0

भुगतान की मांग को लेकर मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण कार्य को रैयत ने रोका;

मुंगेर से मिर्जाचौंकी तक प्रस्तावित नये फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को सुल्तानगंज के महेशी पंचायत के किसानों ने मुआवजा राशि का भुगतान नहीं होने पर द्वारा कार्य को रोक दिया।

महेशी पंचायत के रैयत किसान मदन चौधरी ने बताया कि हमलोगों की जमीन महेशी मौजा में पड़ता है। जिसे नये फोरलेन सड़क निर्माण कराने हेतु भू-अर्जन विभाग द्वारा अधिगृहीत करने हेतु मुआवजा राशि देने कागजात जमा लिया गया है। लेकिन आज तक मुआवजा राशि भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण हम किसानों द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य अपने खेतों में जाकर विरोध करते हुए बुधवार को कार्य रोक या। किसानों की मानें तो इस पंचायत के महेशी, रबीचक और रसीदपुर मौजा की जमीन नये फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में अधिग्रहण किया गया है। भूस्वामी को अब तक भुगतान नहीं मिलने से भूस्वामी काफी आक्रोशित हैं। विदित हो इसके पूर्व भी रैयतों द्वारा 13 जनवरी को कार्य रोक दिया था। इसके बाद तीन दिन महेशी में शिविर लगाकर दस दिन का समय लिया गया था। लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद भी इन रैयतों को भुगतान नहीं मिल पाया है। इन रैयतों का कहना है जब तक भुगतान …

Read more about भुगतान की मांग को लेकर मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण कार्य को रैयत ने रोका;
  • 0

भागलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स का विस्तार, 230 सदस्यों के नाम घोषित;

भागलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स का विस्तार बुधवार को हो गया। इस दौरान 230 सदस्यों की नामों की घोषणा की गयी। इसमें शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति, व्यापारी, महिलाएं व युवा चेहरे शामिल हैं। प्राचीन खाटू श्याम मंदिर के समीप अपने निवास पर अध्यक्ष लालू शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भागलपुर चैंबर जात-पात, ऊंच-नीच, छोटे-बड़े आदि सभी व्यवसायियों के हित में काम करेगा। महिला उद्यमी व फुटकर दुकानदारों के बीच भी चैंबर कड़ी का काम करेगा। उन्हें सम्मानित करने के साथ उनकी समस्याओं का निदान कराया जायेगा। इस दौरान संबंधित अधिकारी भी साथ रहेंगे। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से 11 जून से पौधरोपण अभियान की शुरुआत होगी। जो कई माह तक चलेगी। इसके बाद जून माह में महिला उद्यमी व फुटकर दुकानदारों को सम्मान दिया जायेगा। 15 जुलाई से योजनाबद्ध तरीके से व्यापारियों के बीच सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि चैंबर युवा चेहरे को प्राथमिकता देगी। उनकी सोच है जिस दिन युवा चैंबर संचालन करने लायक हो जाएंगे तो अभी की टीम पिछली पंक्ति में बैठ जायेगी। दक्षिणी क्षेत्र में अधिक व्यापार होता ह…

Read more about भागलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स का विस्तार, 230 सदस्यों के नाम घोषित;
  • 0

पीरपैंती के रेलवे उल्टापुल के निर्माण में देरी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन;

पीरपैंती का अति व्यस्त एक महत्व पूर्ण रेलवे उल्टापुल संख्या 91 का निर्माण कार्य ढाई साल बाद भी पूर्ण नहीं होने के कारण क्षेत्र वासियों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। इसी के विरोध स्वरूप रंजित साह के नेतृत्व में बुधवार को स्टेशन परिसर में  सर्वदलीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवम आम नागरिकों ने भाग लिया।

धरना को संबोधित करते हुए प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मोजाहीद,धनविजय सिंह, रमेश रमन, चंद्रेश्वर ओझा, चांद अली, नरेश यादव, भगवान पासवान, उमेश तांती, अमित कटारुका, पप्पू साह, अयाज, सुभाष कुशवाहा, राम कुमार यादव आदि ने कहा कि पीरपैंती के उल्टापुल संख्या 91 के निर्माण में बरती जा रही है। 12 जनवरी 2020 को जब यह पुल सुरक्षित ढंग से उड़ाया गया था तो क्षेत्रवासियों को यह भरोसा दिलाया गया था कि पुल का निर्माण कार्य तेज गति से कराया जाएगा। अधिक से अधिक एक साल में पूरा हो जाएगा। लेकिन ढाई साल बीत चुके हैं तथा अब भी पुल निर्माण आधा-अधूरा ही है। वक्ताओं ने कहा कि पुल का निर्माण…

Read more about पीरपैंती के रेलवे उल्टापुल के निर्माण में देरी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन;
  • 0

सेंट्रल जेल में बनेगा 2.36 करोड़ से हाई सिक्यूरिटी कक्ष;

सेंट्रल जेल में 2.36 करोड़ की लागत से हाई सिक्यूरिटी कक्ष के भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। भवन निर्माण विभाग के विशेष सचिव सह अभियंता प्रमुख राकेश कुमार ने इस संबंध में जेल के आईजी को जानकारी दी है। अभियंताओं ने बताया कि विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड में उच्च सुरक्षा कक्ष भवन निर्माण की जरूरत थी। इसके लिए विभाग के मुख्य वास्तुविद ने नक्शा तैयार कर 50 कैदियों के रहने के लिए डिजायन तैयार किया था। मुख्य वास्तुविद ने निर्माण के लिए 232.06 लाख (2.36 करोड़) रुपये का प्राक्कलन बनाया था। जिसे प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। अब योजना को लेकर टेंडर निकाला जाएगा और जल्द काम शुरू कराया जा सकेगा।

Read more about सेंट्रल जेल में बनेगा 2.36 करोड़ से हाई सिक्यूरिटी कक्ष;
  • 0

इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई में 35 फीसदी छात्राएं हों शामिल;

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिये छात्राओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। प्रयास हो कि सभी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों में 35 फीसदी लड़कियां हों। सीएम बुधवार को भवन निर्माण विभाग द्वारा विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के भवनों के उद्घाटन और शिलान्यास कायर्क्रम में बोल रहे थे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रहे कार्यक्रम में सीएम ने कहा जब मैं छात्र था तब पटना इंजीनियरिंग कॉलेज का देश में पांचवा स्थान था। तब बिहार में काफी कम इंजीनियरिंग कॉलेज हुआ करते थे। अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मैंने प्रधानमंत्री से बात कर नए इंजीनियरिंग कॉलेज खुलवाने की पहल की। इसके बाद पटना में एनआईटी और आईआईटी खुला। बाद में मैंने सूबे के हर जिले में एक-एक इंजीनियरिंग कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्णय लिया। इस योजना पर तेजी से काम भी हो रहा है। जल्द ही सूबे में इंजीनियरिंग और मेडिकल विश्वविद्यालय भी बनकर तैयार हो जाएगा।

भवनों के मेंटेनेंस का भी ख्याल रखें: सीएम ने नए भवनों के निर्माण के साथ-साथ उनके मेंटेन…

Read more about इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई में 35 फीसदी छात्राएं हों शामिल;
  • 0

सीता कुण्ड, मुंगेर (Sita Kund) – Kalyan Chak – Munger

The one Place, which puts Munger on the one of the most visited place, is known as “Sita-Kund”. This place has always been the one, which creates a lot of inquisitiveness among the visitors, as well as it gives a lot of pleasure too. The place is situated 4 miles east of the Munger town. It contains hot springs known as Sita Kund, besides this there is a Hindu temple and to the north is a reservoir of cold water, known as Ramkund, while to the west there were three more polls called after the three brothers of Ram, namely Lakshman Kund, Bharat Kund, and Satrughan Kund.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display…
Read more about सीता कुण्ड, मुंगेर (Sita Kund) – Kalyan Chak – Munger
  • 0

शाहकुंड पहाड़, भागलपुर (Shahkund Hill) – Bhagalpur

Shahkund is a Town in Shahkund Block in Bhagalpur District of Bihar State, India. It belongs to Bhagalpur Division . It is located 28 KM towards west from District head quarters Bhagalpur. It is a Block head quarter.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divider__text{font-size:15px;line-height:1;max-width:95%}.elementor-widget-divider .elementor-divider__element{margin:0 var(--divider-element-spacing);flex-shrink:0}.elementor-widget-divider .elementor-icon{font-size:var(--divider-icon-size)}.elementor-widget-divider .elementor-divider-separator{display:flex;margin:0;direction:ltr}.elementor-widg…
Read more about शाहकुंड पहाड़, भागलपुर (Shahkund Hill) – Bhagalpur
  • 0

ट्रेन सेवा बहाल, बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी रद्द;

बड़हिया में स्थानीय लोगों द्वारा किया गया रेल चक्का जाम खत्म होने के बाद मंगलवार को ट्रेन सेवा बहाल हो गयी। भागलपुर स्टेशन पर विभिन्न जगहों पर जाने के लिए यात्रियों की काफी भीड़ थी। इस दौरान विक्रमशिला एक्सप्रेस, इंटरसिटी आदि कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से खुली। सिर्फ बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी ट्रेन रद्द रही। उधर यात्रियों ने कहा कि दो दिनों से ट्रेन सेवा बाधित होने से काफी परेशानी हो रही थी। कुछ जरूरी काम से दिल्ली जाना था लेकिन उसे टाल दिया गया था।

Read more about ट्रेन सेवा बहाल, बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी रद्द;
  • 0

नवगछिया टीम लगातार चौथी बार बनी राज्य गोल्ड कप विजेता;

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में सरहसा में आयोजित बिहार राज्य गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में नवगछिया की टीम चौथी बार विजेता बनी। नवगछिया की टीम ने पुलिस एकेडमी पटना को पटना को 35-30, 35-28 से हराया। वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने बेगूसराय को लगातार दो सेटों में 35-29,35-10 से हराकर खिताब जीता। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में नवगछिया की ओर से अंकित, मुकुल, मो.सैफ, सूरज, अविनाश ने व पुलिस एकेडमी,पटना की ओर से मोनू,संटू महाराज,नितीन,शशिकांत,कुंदन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बेगूसराय व पटना को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि महिला वर्ग में दरभंगा व पूर्वी चम्पारण को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। पुरूष वर्ग में प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अविनाश कुमार ( नवगछिया ) व महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया सिंह ( वैशाली ) को दिया गया।

फाइनल मैच के उपरांत खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादाव,लोजपा…

Read more about नवगछिया टीम लगातार चौथी बार बनी राज्य गोल्ड कप विजेता;
  • 0

एसएम में छात्राओं को नेटवर्किंग कौशल की दी जानकारी;

एसएम कॉलेज में मंगलवार को मनोविज्ञान विभाग की ओर से कारपोरेट नेटवर्किंग, संचार और साक्षात्कार कौशल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. रमण कुमार सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने किया। विषय प्रवेश कराते हुए डॉ. आनंद शंकर ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को रोजगार के लिए विभिन्न कौशल से रूबरू करना है।

मुख्य वक्ता बीएचयू मनोविज्ञान विभाग के प्रो. संदीप कुमार ने कहा कि छात्राएं आज के समय में कारपोरेट नेटवर्किंग कौशल का उपयोग कर अपनी उपयोगिता बढ़ा सकती हैं। इसके लिए संचार और साक्षात्कार कौशल एक महत्वपूर्ण कौशल है। संचार कौशल के लिए इसको दो तरफा बनाने पर जोर दिया। साथ ही संचार के विभिन्न माध्यमों के उचित उपयोग के तरीके बताए। साक्षात्कार के दौरान कंपनी की उम्मीदों पर खरा उतरने के टिप्स भी बताए। मंच संचालन डॉक्टर आरती कुमारी ने किया। कार्यशाला में डॉ. मुकेश सिंह, आयोजक डॉ. सांत्वना कुमारी, विभाग की शिक्षिका डॉ.ज्योतिमा पांडेय सहित छात्राएं मौजूद रहीं।

Read more about एसएम में छात्राओं को नेटवर्किंग कौशल की दी जानकारी;
  • 0

नगर निगम सभागार में लॉटरी के जरिए 24 एजेंसियों का चयन;

नगर निगम क्षेत्र में रोड, नाला, प्याऊ सहित अन्य योजनाओं के लिए मंगलवार को नगर निगम सभागार में 24 एजेंसियों का चयन लॉटरी के जरिये किया गया। अब सभी को वर्क ऑर्डर देने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजा जाएगा। इनमें से तीन प्याऊ, दो सुलभ शौचालय वार्ड 42 और 27 में बनेगा। वार्ड 39 में प्याऊ, रोड और नाला, वार्ड 50 में रोड और नाला का निर्माण होगा। इसके अलावा अन्य बाकी वार्डों में भी रोड और नाला का निर्माण होगा। योजना शाखा प्रभारी मोहम्मद रेहान ने बताया कि कार्यपालक अभियंता अमलेंदु कुमार सुमन ने सभी ठेकेदारों से उनके कागजात के आधार पर लॉटरी निकालकर एजेंसी का चयन कर दिया। इस मौके पर निगम के सहायक अभियंता राकेश सिन्हा आदि मौजूद थे।

Read more about नगर निगम सभागार में लॉटरी के जरिए 24 एजेंसियों का चयन;
  • 0

अनुदान भुगतान में देरी पर अनशन करेंगे वित्तरहित कर्मी;

वित्तरहित शिक्षाकर्मियों ने संबद्ध कॉलेजों को अविलंब अनुदान राशि का भुगतान नहीं किए जाने की स्थिति में आमरण अनशन और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसको लेकर विश्वविद्यालय एफिलेटेड प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को धरना भी दिया गया। साथ ही मांगों का एक ज्ञापन कुलपति के नाम प्रतिकुलपति को सौंपा।

विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित धरना में वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डॉ. सलाउद्दीन अहसन ने कहा कि शिक्षा विभाग ने 14 मार्च और 30 मार्च 2022 को शैक्षणिक सत्र 2011-14 और 2012-15 के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में ही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अधीन सभी वित्त संपोषित डिग्री कॉलेजों के लिए अनुदान राशि विमुक्त कर दी है। पत्र में अंकित निर्देश के अनुसार यह राशि 15 दिनों के अंदर ही सभी वित्तरहित कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया जाना था। बावजूद इसके ढाई माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वित्तरहित कॉलेजों को अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया है। कहा कि इस बीच महासंघ के शिष्टमंडल ने कई बार विवि अधिकारियों से मिलकर समस्या स…

Read more about अनुदान भुगतान में देरी पर अनशन करेंगे वित्तरहित कर्मी;
  • 0