शहर की सफाई पर भड़के प्रधान सचिव, नगर आयुक्त का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण;

प्रधान सचिव ने भागलपुर जिले के विभिन्न शहरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सफाई बिलकुल भी संतोषजनक नहीं लगी। नाराज सचिव ने नगर आयुक्त का वेतन रोक दिया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने बुधवार को भागलपुर के अलग-अलग हिस्से में सफाई का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सफाई कतई संतोषजनक नहीं कही जा सकती है। प्रधान सचिव ने सफाई की स्थिति पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए नगर आयुक्त प्रफुल चंद्र यादव का वेतन स्थगित कर दिया है और उनसे इसपर स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है।

न्होंने बताया कि इससे पहले भी कई बार सफाई की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इस मामले में शिथिलता बरती गई। यही कारण है कि सफाई की स्थिति अच्छी नहीं है। प्रधान सचिव ने कहा कि सफाई के लिए कुछ आधुनिक संसाधनों और उपकरणों की जरूरत बतायी गई है। बिहार सरकार इसके लिए सकारात्मक पहल करेगी और जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा किया जाएगा। लेकिन सफाई गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। 

प्रधान सचिव ने कहा कि सफाई और नगर निगम की अन्य सुविधाओं को द…

Read more about शहर की सफाई पर भड़के प्रधान सचिव, नगर आयुक्त का वेतन रोका, मांगा स्पष्टीकरण;
  • 0

शंकरपुर से कहलगांव तक छह घंटे तक लगा जाम;

कहलगांव, जर्जर एनएच 80 पर चल रहे ओवरलोड भारी वाहनों तथा ट्रकों के खराब होने की वजह से बुधवार सुबह एनएच पर महाजाम की स्थिति बनी रही। क्षमता से तीन से चार गुना अधिक भार लेकर चल रहे  ओवरलोड हाइवा के खराब होने के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी  रहती है। घोघा थाना क्षेत्र के शंकरपुर से कहलगांव तक करीब 20 किलोमीटर में ट्रकों की कतार लगी रही। शंकरपुर पुल, पकरतल्ला, समेत तीन चार जगहों पर गिट्टी लदा ओवरलोड ट्रक खराब हो जाने की वजह से भारी वाहनों के पहिये थम गए। बुधवार के अहले सुबह से लगे जाम ने स्कूली छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दी। स्कूल बस  जाम में फंसने की वजह से बच्चों को कड़ी धूप में दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय कर स्कूल जाना पड़ा। कई बच्चों ने तो वापस लौटना ही मुनासिब समझा। कई छात्र-छात्राएं  लेट से स्कूल पहुंचीं।

मालूम हो कि कहलगांव के  करीब आधा दर्जन से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट स्कूल एनएच 80 के किनारे अवस्थित है। ऐसे में स्कूलों के बस और स्कूलों में चलने वाली सैकड़ों की संख्या में प्राइवेट वाहन जाम में फंस जाते हैं। जाम होने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को पैदल पु…

Read more about शंकरपुर से कहलगांव तक छह घंटे तक लगा जाम;
  • 0

पीएम किसान निधि के लिए ई केवाईसी कराने की सीमा 31 मई तक बढ़ी;

मधेपुरा : पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों को ई केवाईसी कराना है। लेकिन जिले में किसानों के द्वारा ई केवाईसी कराने की रफ्तार काफी धीमी है। अभी तक सिर्फ 22 हजार 364 किसानों ने ही ई केवाईसी कराया है। ऐसे में बड़ी संख्या में किसान ई केवाईसी नहीं कराया है। ई केवाईसी नहीं कराने वाले किसान इस योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। मालूम हो कि 31 मई तक ही ई केवाईसी कराने की समय सीमा निर्धारित की गई थी। लेकिन किसानों के द्वारा ई केवाईसी कराने की धीमी रफ्तार को देखते हुए अब ई केवाईसी कराने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी 13 प्रखंडों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले दो लाख 52 हजार किसान है। ऐसे में अभी तक सिर्फ 22 हजार 364 किसानों ने ही ई केवाईसी कराया है। जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन ने बताया कि 31 मार्च तक ई-केवाईसी करने की समय सीमा तय की गई थी। अब इसे बढ़ा कर 31 मई कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी हो जाने के बाद किसान निर्बाध रूप से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त पा सकेंगे।

ई-केवाई…

Read more about पीएम किसान निधि के लिए ई केवाईसी कराने की सीमा 31 मई तक बढ़ी;
  • 0

बिहार के इस विवि में स्नातक के नए सत्र में 11 से आनलाइन आवेदन, 30 अप्रैल तक आप कर लें यह काम;

टीएमबीयू में नामांकन समिति की बैठक में लिया गया निर्णय 30 अप्रैल तक विवि के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे छात्र। एक मई से पांच मई के बीच हो सकेगा सुधार। पहली मेधा सूची 15 मई को प्रकाशित होगी। 16 मई से 23 मई के बीच छात्र नामांकन ले सकेंगे।

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्नातक के नए (सत्र : 2022-25) में नामांकन का निर्णय ले लिया गया है। इसके लिए शेड्यूल तय कर लिया गया है। मंगलवार को हुई नामांकन समिति की बैठक में इस पर निर्णय हुआ। प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू डा. राम प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई है।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि छात्र 11 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विवि के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में किसी तरह का सुधार एक मई से पांच मई के बीच हो सकता है। पहली मेधा सूची 15 मई को प्रकाशित होगी। पहली मेधा सूची के अनुसार 16 मई से 23 मई के बीच छात्र नामांकन ले सकेंगे। नामांकन के साथ संबंधित कालेज में दस्तावेजों का सत्यापन भी कराना है। कालेजों को 25 मई तक नामांकित छात्रों की सूची अपने पोर्टल प…

Read more about बिहार के इस विवि में स्नातक के नए सत्र में 11 से आनलाइन आवेदन, 30 अप्रैल तक आप कर लें यह काम;
  • 0

बांका: 47 करोड़ से बनेगा अमरपुर का बाइपास, जाम से मिलेगी मुक्ति, हुई संघर्षों की जीत;

बांका के अमरपुर में बाइपास के निर्माण को लेकर लंबे समय से संघर्ष होता रहा। लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया। अब इस बाइपास का निर्माण होने जा रहा है। 21 फीट चौड़ी होगी सड़क। एडीबी बैंक ने दी राशि दे दी है। 5.35 किलोमीटर लंबा बनेगा बाइपास। डीपीआर तैयार।

अमरपुर (बांका): एशियन डवलपमेंट बैंक की सहायता से राजकीय राजमार्ग का होने वाले सड़क निर्माण में अमरपुर बाइपास का भी निर्माण होने के संकेत मिलने क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया । जिसमें अब बाइपास 47 करोड़ रुपये की लागत से 21 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। ज्ञात हो कि अमरपुर में बाइपास नहीं रहने से लगभग दो-तीन दशकों से शहर मे जाम की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने अमरपुर में बाइपास निर्माण की लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया था। जिसको लेकर पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक जनार्दन मांझी ने अमरपुर के जाम की समस्या से क्षेत्र के लोगों को होने वाले परेशानी को गंभीरतापूर्वक लेते हुए बाइपास निर्माण को लेकर पहल की थी।

जिसपर अमरपुर के बाइपास को लेकर कई बार सर्वे …

Read more about बांका: 47 करोड़ से बनेगा अमरपुर का बाइपास, जाम से मिलेगी मुक्ति, हुई संघर्षों की जीत;
  • 0

एमएलसी चुनाव की मतणगना कल ;

स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। वोटों की गिनती सात अप्रैल गुरूवार को की जाएगी। मतपेटी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मिरचाईबाड़ी स्थित हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में बनाए गए वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। जिलाधिकारी उदयन मिश्रा व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने वज्रगृह एवं मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। वोटों की गिनती के लिए आठ टेबल लगाए जाएंगे। दो राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी। एक प्रत्याशी को आठ काउंटिग एजेंट अधिकृत किए जाने की अनुमति दी जाएगी। वज्रगृह की सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा की ²ष्टि से सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। मतगणना हरिशंकर नायक विद्यालय के प्रशाल में की जाएगी। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया की मतगणना को लेकर आठ टेबल लगाए गए है। मतगणना का कार्य दो राउंड में पूरा करा लिया जाएगा। मतगणना को लेकर एक प्रत्याशी को अधिक आठ मतगणना एजेंट रखने की अनुमति दी गई है। निर्वाचन आयोग क…

Read more about एमएलसी चुनाव की मतणगना कल ;
  • 0

गो रक्षा हमारा कर्तव्य, गो सेवा समद्धि का द्योतक;

कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत सनोखर शिव मंदिर प्रांगण में चैती दुर्गापूजा के अवसर पर आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन मंगलवार को वृंदावन से पधारे बाल व्यास पंडित कृष्ण दास पाठक जी ने गो सेवा, गो पालन एवं गो रक्षा के महत्व का विस्तार पूर्वक वर्णन किया l उन्होंने कहा कि शास्त्रों और पुराणों में भी गाय को माता के समान माना गया है l हमारे ऋषि-मुनियों ने प्राचीन काल से ही गो माता को विशेष महत्व दिया है l शास्त्र के अनुसार जिस घर में गो पालन एवं गो सेवा की जाती है, उनके घर समृद्धि आती है l गो पालन से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। कथा के दौरान श्रीराम की बाल लीला की झांकी देख कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। मौके पर यजमान रॉकी केसरी, शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष विपिन यादव सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे l

Read more about गो रक्षा हमारा कर्तव्य, गो सेवा समद्धि का द्योतक;
  • 0

मुरारका कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार संपन्न;

सुल्तानगंज। मुरारका कॉलेज के तत्वावधान में आईसीएसआरडी प्रायोजित दो दिवसीय सेमिनार मंगलवार को संपन्न हो गया। सेमिनार का विषय था देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकेंद्रीकृत शासन विधि और बदलते प्राथमिक अनुसंधान के तरीके- एक परिवर्तनात्मक अध्ययन। सेमिनार में विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्वान शिक्षक, शोध छात्र ने सेमिनार से संबंधित विषयों पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किए। विभागाध्यक्ष एवं निदेशक डॉ केतन कुमार मिश्रा ने बताया कि 50 से ज्यादा शोधकर्ताओं ने ऑनलाइन माध्यम से अपना आलेख प्रस्तुत किया। इसके अलावा लगभग 100 से अधिक शोधार्थी एवं प्रोफेसरों ने अपना आलेख प्रस्तुत किया। सचिव राकेश कुमार ने बताया कि टेक्निकल सेशन में अलग-अलग विश्वविद्यालय से आए शोध छात्र, शोधार्थी अपना पेपर प्रस्तुत किए। समापन समारोह में प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह के संबोधन के साथ उनके हाथों मेडल पहनाकर भाग लेने वाले शोधकर्ताओं को विदाई दी गई।

Read more about मुरारका कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार संपन्न;
  • 0

बिजली आपूर्ति में कटौती से उपभोक्ता परेशान;

पीरपैंती। पीरपैंती में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति में कटौती की जा रही है। बिजली आपूर्ति में कटौती से लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों ने बताया कि गर्मी अभी शुरू हुई है और आग बरसाने लगी है। आपूर्ति में कटौती होने से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। बच्चों की पढ़ाई भी चौपट हो रही है। उपभोक्ताओं ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से गर्मी के मद्देनजर आपूर्ति व्यवस्था में शीघ्र सुधार की मांग की है।

Read more about बिजली आपूर्ति में कटौती से उपभोक्ता परेशान;
  • 0

चावल नहीं रहने से मध्याह्न भोजन बाधित;

सुल्तानगंज। प्रखंड में इन दिनों कई सरकारी विद्यालयों में चावल नहीं रहने से बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। प्रखंड साधनसेवी राजिक अली ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से जिला से चावल आवंटन प्राप्त नहीं हो पाया है। जिसके चलते कुछ विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बाधित हो जाने की जानकारी मिली है। जिला से चावल का आवंटन मिलते ही भोजन बनना शुरू हो जाएगा।

Read more about चावल नहीं रहने से मध्याह्न भोजन बाधित;
  • 0

भागलपुर में क्‍यों नहीं शुरू हो रही हवाई सेवा, अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठे योगी;

भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत की मांग को लेकर योगी राजीव मिश्रा अपने संगठन के कार्यकताओं ने साथ धरना पर बैठ गए। भागलपुर में लगातार एक माह से रोज धरना दिया जा रहा है। विभिन्‍न संगठन के कार्यकर्ता प्रतिदिन यहां बैठ रहे हैं। ज्ञापन सौंपते हैं। साथ ही हस्‍ताक्षर अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में वशिष्ठ योग फाउंडेशन ने भी अपनी आवाज बुलंद की है। सैकड़ों की संख्या में संस्था से जुड़े योग साधक राष्ट्रीय संगठन प्रमुख योगी राजीव मिश्रा की अगुवाई में धरनास्थल पर पहुंचे।

योगी राजीव मिश्रा ने कहा कि भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत होनी ही चाहिए। जब छोटे-छोटे शहरों से हवाई सेवा की शुरुआत हो सकती है, तो फिर भागलपुर से क्यों नहीं। हवाई सेवा के अभाव में भागलपुर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

योगी राजीव मिश्रा के मुताबिक रनवे की लंबाई को लेकर जो तर्क दिए जा रहे हैं वह सही नहीं है। मेघालय, कुल्लू, मनाली, शिमला में हवाई पट्टी 3300 वर्ग फीट की है और वहां हवाई जहाज उड़ान भर रहे हैं। ऐसे में भागलपुर में रनवे की लंबाई 3600 फीट है तो यहां से उड़ान क्यों नहीं भर…

Read more about भागलपुर में क्‍यों नहीं शुरू हो रही हवाई सेवा, अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठे योगी;
  • 0

चैती छठ 2022: नहाए-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व शुरू, अनुष्‍ठान विधि और पूजन सामग्री

चैती छठ 2022 चैती छठ की तैयारी शुरू है। आज महापर्व का पहला दिन है। शुक्रवार को उगते भगवान भास्कर को अर्घ्‍य के साथ छठ व्रत का होगा पूर्णाहुति। लोक आस्था के महापर्व चैती छठ पूजा पर महंगाई का असर।

हिन्दू नववर्ष के पहले महीने चैत्र के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को लोक आस्था सूर्य उपासना का महापर्व छठ व्रत मनाया जाता है। छठ व्रत अत्यंत ही पवित्र त्यौहार माना गया है, खासकर शरीर, मन और आत्मा की शुद्धि का व्रत है। वैदिक मान्यता है कि नहाय-खाय से सप्तमी के पारण तक उन भक्तों पर षष्ठी माता की कृपा बरसती है। महापर्व में भगवान सूर्य देव की आराधना की जाती है। संध्या अघ्र्य के दिन भगवान सूर्य को अस्त होते समय अघ्र्य दिया जाता है और उसके अगले दिन उदयीमान सूर्य को सूर्योदय का अघ्र्य दिया जाता है।

चैती छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान पांच अप्रैल से नहाय-खाय में लौकी की सब्जी और अरवा चावल के भात बना कर छठ व्रती प्रसाद ग्रहण कर नहाय-खाए से चार दिवसीय अनुष्ठान का संकल्प लेंगे। आठ अप्रैल शुक्रवार को उदय मान सूर्य भगवान को अघ्र्य अर्पित कर महा पर्व का समापन किया जाएगा। चैती छ…

Read more about चैती छठ 2022: नहाए-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व शुरू, अनुष्‍ठान विधि और पूजन सामग्री
  • 0

भोलानाथ फ्लाईओवर भागलपुर : 1110 मीटर लंबा और 7.5 मीटर ऊंचा बनेगा ओवरब्रिज, कैबिनेट की मंजूरी,

भागलपुर के एक बड़ी खुशखबरी आयी है। 15 साल का इंतजार खत्म जल्द शुरू होगा भोलानाथ फ्लाईओवर का निर्माण। शहर में जाम से भी मिलेगी मुक्ति एक लाख से अधिक की आबादी होगी लाभान्वित बरसात के दिनों में होती थी लोगों परेशानी।

कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही भोलानाथ के ऊपर फ्लाईओवर निर्माण को लेकर सिल्क सिटी के लोगों का 15 सालों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। जल्द ही कार्य शुरू होगा। इस दिशा में अब पहल तेज होगी। इस फ्लाईओवर के बनने से दक्षिणी क्षेत्र सहित शहर के लोगों को काफी सहूलियत होगी। जाम की समस्या और बरसात के दिनों आवागमन सुगम हो जाएगा। 1110 मीटर लंबा फ्लाईओवर मिरजानहाट शीतला स्थान चौक से भीखनपुर चौक तक बनेगा। भोलानाथ रेल पुल के ऊपर फ्लाईओवर निर्माण की घोषणा 2007-2008 में की गई थी। पूर्व रेलवे से नक्शे को ढाई साल पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। फ्लाईओवर भोलानाथ रेल पुल के ऊपर 7.5 मीटर ऊंचा बनाया जाना है।

दरअसल, बरसात के दिनों में दक्षिणी क्षेत्र के लोगों के आवागमन की समस्या को देखते हुए 15 साल पहले भोलानाथ के ऊपर फ्लाईओवर बनाने की सरकार ने घोषणा की थी। प्रस्तावित म…

Read more about भोलानाथ फ्लाईओवर भागलपुर : 1110 मीटर लंबा और 7.5 मीटर ऊंचा बनेगा ओवरब्रिज, कैबिनेट की मंजूरी,
  • 0

सिस्‍टम ने ही लोगों को किया परेशान, 75 सेकेंड के रेड व 20 के ग्रीन में उलझा भागलपुर शहर;

भागलपुर में यातायात व्‍यवस्‍था को बेहतर बनने के लिए पहल की गई है। लेकिन यही सिस्‍टम लोगों के परेशानी का कारण बन गया है। कचहरी चौक और नगर निगम चौक पर रविवार को भी दिनभर लगा रहा जाम। सिग्नल के टाइमर में नहीं हुआ बदलाव वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी।

भागलपुर। शहरी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी की योजना से यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद चल रही है। लेकिन, शहरवासी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा रहे हैं। लेकिन, नई व्यवस्था में शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। कचहरी चौक व नगर निगम का चौराहा जाम में उलझकर रह गया। सिग्नल पर जिस तरह गाडिय़ों की लंबी कतार लग रही है। इससे लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है।

दरअसल सिग्नल में 75 सैकेेंड समय का रेड लाइट टाइमर फीड किया गया है। इतने समय के रेड सग्नल पर 150 से अधिक वाहन खड़ी हो जाती है। वहीं इसके अनुपात में 20 सैकेंड के समय का ग्रीन सिग्नल का टाइमर फीड किया गया है। ग्रीन सिग्नल का कम समय होने से गाडिय़ां पार नहीं कर पाती है। जिससे चौराहे पर वाहन आमने सामने हो रही है। नतीजा वाहन चालकों को …

Read more about सिस्‍टम ने ही लोगों को किया परेशान, 75 सेकेंड के रेड व 20 के ग्रीन में उलझा भागलपुर शहर;
  • 0

कालेजों के लिए नैक की मान्यता जरूरी, तैयारी में जुट जाएं प्राचार्य;

कटिहार : पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजनाथ यादव ने सोमवार को डीएस कालेज, केबी झा कालेज एवं एमजेएम महिला कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान वे कालेज एवं छात्रों की समस्याओं से अवगत हुए एवं इसके समाधान का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने प्रधानाचार्यों से कालेजों के नैक की मान्यता को लेकर तैयारी में जुट जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि नैक से एक्रीडेशन सभी कालेजों के लिए जरूरी है। इसके लिए राजभवन एवं शिक्षा विभाग से भी बार-बार निर्देशित किया जा रहा है। जिन कालेजों को नैक से एक्रीडेशन मिला हुआ है वे अगले चरण में और बेहतर ए और बी के हिसाब से तैयारी करें। उच्च शिक्षा को लेकर सरकार गंभीर है। विवि अंतर्गत जिला मुख्यालय में कम से कम एक कालेज में पीजी की पढ़ाई सुनिश्चित करनी है। पूर्णिया, कटिहार और अररिया में पीजी की पढ़ाई चल रही है। किशनगंज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर शिक्षा विभाग एवं राजभवन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जहां भी चतुर्थ वर्गीय, साफ-सफाई कर्मी के साथ सुरक्षा गार्ड की जरूरत है, उसकी नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी।

कुलपति ने डीएस का…

Read more about कालेजों के लिए नैक की मान्यता जरूरी, तैयारी में जुट जाएं प्राचार्य;
  • 0

बटेश्वर स्थान मंदिर एवं गुफाएं, कहलगांव, भागलपुर (Bateshwar Sthan Temples & Caves) – Kahalgaon, Bhagalpur

Bateshwar Nath Temple - Bhadeshwar Nath Mandir is dedicated to Lord Shiva and is located atop a hillock near Kahalgaon in Bhagalpur, Bihar. The temple is around 7 km from Kahalgaon. One has to climb more than 100 rock cut uneven stairs to reach the shrine. Bateshwar Nath temple is on the banks of Ganga River. The place is highly auspicious because River Ganga flows northward here.

Atop the hill, one first has the sight of a huge murti of Nandi. There are eleven Shivlings in the shrine. Therefore the temple is also known as Ekadash Mahadev Baba Hadishwar.

The temple is unique for the presence of Goddess Parvati with Shiva. One of the Shivling is in Arhanarishwara form.

There are three caves atop the hill. The eleven Shivling are found in one of the caves.

The most auspicious period here is the Shravan month. Special rituals and pujas are held during the period.

One can also see numerous murtis of gods and goddesses st…

Read more about बटेश्वर स्थान मंदिर एवं गुफाएं, कहलगांव, भागलपुर (Bateshwar Sthan Temples & Caves) – Kahalgaon, Bhagalpur
  • 0

कोलगंज रॉक कट मंदिर,, भागलपुर (Colganj Rock Cut Temples) – Bhagalpur

The Golgong or Colganj rock cut Temples are one of the main tourist attractions of Bhagalpur. The rock cut carvings present on these temples date back to the Gupta Period. These carvings depict many Hindu, Jain and Buddhist deities. There are also several artistic etchings present at these temples that have been excavated from towns like Sultanganj and Kahalgaon of Bihar.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divider__text{font-size:15px;line-height:1;max-width:95%}.elementor-widget-divider .elementor-divider__element{margin:0 var(--divider-element-spacing);flex-shrink:0}.elementor-widget-divider…
Read more about कोलगंज रॉक कट मंदिर,, भागलपुर (Colganj Rock Cut Temples) – Bhagalpur
  • 0

घुरन शाह पीर बाबा दरगाह, भागलपुर (Ghuran Sah Pir Baba Dargah) – Bhagalpur

Dargah of Ghuran Sah Pir Baba located near the Kutchery Chowk, Katahalbari, Khanjarpur, SM College, is extremely popular among followers of various religions such as Muslims, Sikhs and Hindus. Every Friday, large numbers of people assemble here for the blessings of 'Peer Baba'.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divider__text{font-size:15px;line-height:1;max-width:95%}.elementor-widget-divider .elementor-divider__element{margin:0 var(--divider-element-spacing);flex-shrink:0}.elementor-widget-divider .elementor-icon{font-size:var(--divider-icon-size)}.elementor-widget-divider .elementor-divider…
Read more about घुरन शाह पीर बाबा दरगाह, भागलपुर (Ghuran Sah Pir Baba Dargah) – Bhagalpur
  • 0

मिशन इंद्रधनुष 4 का आगाज आज से, लगवा लें बच्चों को टीका;

निमोनिया, टाइफाइड समेत 12 खतरनाक बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए सोमवार से जिले में मिशन इंद्रधनुष-4 का आगाज हो रहा है। ऐसे में अपने-अपने बच्चों को जिन्हें अब तक टीका नहीं लगा है, वे स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवा लें। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि यह अभियान आगामी 11 अप्रैल तक चलेगा। टीकाकरण से वंचित जिले के 10545 बच्चों की सूची बना ली गई है। इन्हीं बच्चों को अभियान चलाकर टीका लगाया जाना है। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से भी टीका से वंचित बच्चों की सूची तैयार कर उन बच्चों को अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंचाकर टीका लगवाने का काम करें।

Read more about मिशन इंद्रधनुष 4 का आगाज आज से, लगवा लें बच्चों को टीका;
  • 0

एमएलसी चुनाव की तैयारी पूरी,मतदान आज;

भागलपुर सह बांका स्थानीय प्राधिकारी (एमएलसी) चुनाव के लिए मतदान सोमवार को होगा। जिला प्रशासन ने मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करने का दावा किया है। रविवार को समीक्षा भवन में मतदान पदाधिकारियों और कर्मियों को मतदान सामग्री के अलावा अग्रिम राशि का भुगतान किया गया। मतदान सुबह आठ से शाम चार बजे तक किया जाएगा। राजकीय पोलिटेकनिक कॉलेज में बज्रगृह बनाया गया है। यहीं पर सात अप्रैल को मतगणना होगी।

निर्वाचन पदाधिकारी सह भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा भवन में मतदान पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने का निर्देश दिया। कहा कि लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतदान कराने की हिदायत दी गयी। डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पांडेय ने मतदान को लेकर मतदान पदाधिकारी और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। बताया गया कि मतदान के दिन क्या-क्या करना है। सभी पीठसीन पदाधिकारियों को मतदान के दिन प्रत्येक दो घंटे पर मतदान एवं विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी नियंत्रण कक्ष को देने का निर्देश दिया। इ…

Read more about एमएलसी चुनाव की तैयारी पूरी,मतदान आज;
  • 0

सुल्तानगंज: दो दिवसीय अजगैबीनाथ महोत्सव का समापन;

सुल्तानगंज द फ्रेंड्स यूनियन ड्रामेटिक क्लब नई दुर्गा स्थान चौक बाजार में आयोजित दो दिवसीय अजगैबीनाथ महोत्सव का समापन रविवार को हो गया। इस अवसर पर साहित्यक एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन निवर्तमान सभापति नीलम देवी द्वारा फीता काट कर किए जाने के साथ निवर्तमान सभापति सहित समाजसेवी शिवम चौधरी,जिप सदस्य अरुण कुमार दास, नृत्य निर्देशक मिथिलेश कुमार सिंह,लीना दत्ता, महेश प्रसाद गुप्ता एवं अन्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद आयोजन समिति द्वारा उद्घाटन कर्ता सहित अतिथियों को अंगवस्त्र, मोमेंटो, पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

Read more about सुल्तानगंज: दो दिवसीय अजगैबीनाथ महोत्सव का समापन;
  • 0