कहलगांव में गंगा के जलस्तर खतरे के निशान करीब पहुंचा;

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि का दौर जारी है।  केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति घंटा एक   सेंटीमीटर की बढ़त से बुधवार  दिन के 12:00 बजे  बजे कहलगांव में गंगा का जलस्तर 30.91 मीटर पर जा पहुंचा था। जो खतरे के निशान से महज 18 सेंटीमीटर नीचे है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है। बुधवार रात 10:00 बजे तक 30.95 मीटर पर पहुंचने की आशंका जाहिर की गई है। कहलगांव में गंगा का वार्निंग लेवल 30.09 मीटर है तो डेंजर लेवल 31.09 है।

Read more about कहलगांव में गंगा के जलस्तर खतरे के निशान करीब पहुंचा;
  • 0

क्विज प्रतियोगिता में आशीष, निशा व आरती अव्वल;

थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय अकबरनगर श्रीरामपुर में लाइफलाइन एजुकेशन पॉइंट के तत्वाधान में बुधवार को 103 वीं टेस्ट सीरीज परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 24 प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। क्विज में आशीष कुमार ने 60.75 अंक लाकर प्रथम, 57.25 अंक लाकर निशा भारती द्वितीय और 56.75 अंक लाकर आरती तृतीय स्थान हासिल किया। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को संस्थान के संचालक प्रेम शंकर द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read more about क्विज प्रतियोगिता में आशीष, निशा व आरती अव्वल;
  • 0

गोपालपुर : प्रखंड मुख्यालय पर बाढ़ का खतरा, पुलिया से रिसाव शुरू;

गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि के साथ प्रखंड मुख्यालय गोपालपुर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। ब्रह्मोत्तर धार में गंगा व कोसी नदी का पानी भारी मात्रा में आने से महंत स्थान के समीप पुल के नीचे से पुलिया से पानी का रिसाव होने से हड़कम्प मंच गया है। डीएम ने संसद अजय मंडल के अनुशंसा पर पुलिया से पानी प्रखंड मुख्यालय के तरफ ना आए इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया को पुलिया के मुंह को बंद करने का निर्देश दिया था, लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा समय पर कार्य नहीं करने के कारण वहां पर रिसाव शुरू हो गया। जिसको लेकर के खुद सांसद अजय मंडल के द्वारा बुधवार को डीएम से संपर्क कर तत्काल वहां पर जल संसाधन विभाग के अभियंता को भेजकर रिसाव को रुकवाया गया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि पानी का रिसाव की सूचना वरीय पदाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा दिया गया था। हम लोग उसे तत्काल बंद करा दिए हैं। आगे वह जो भी जरूरत होगा उसे रिसाव को और रोका जाएगा।

Read more about गोपालपुर : प्रखंड मुख्यालय पर बाढ़ का खतरा, पुलिया से रिसाव शुरू;
  • 0

शाम से शहर की बिजली आधी, अधिकांश इलाकों में ब्लैक आउट;

शहर में बुधवार की शाम को भीषण बिजली संकट की स्थिति आ गई। शाम 7 बजे से भागलपुर के सबौर ग्रिड को स्टेट सीएलडी से 85 मेगावाट की जगह महज 40 मेगावाट बिजली मिल रही थी। इसके पहले भी तीन घंटे तक आपूर्ति कम होने की वजह से लोडशेडिंग होता रहा। वहीं नाथनगर से तातारपुर तक दिन में 11.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। क्योंकि सुल्तानगंज ग्रिड से नाथनगर सबस्टेशन तक आने वाली 33 केवीए लाइन में ब्रेकडाउन हो गया था। मरम्मत करने में पांच घंटे लग गए। इस दौरान भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे।

सबौर ग्रिड को स्टेट सीएलडी से शाम के 4 बजे से ही कम बिजली दी जा रही थी। पहले 20 से 25 मेगावाट की कटौती की गई थी लेकिन शाम के 7 बजे तक स्थिति और खराब हो गई और 85 मेगावाट की जगह महज 40 मेगावाट बिजली दी गई। यह स्थिति रात के 10 बजे तक जारी थी। नतीजा यह रहा कि सभी सबस्टेशनों के आधे फीडर लोडशेडिंग पर रख दिए गए। एक-एक घंटे के रोटेशन पर अलग-अलग फीडरों को बिजली दी जा रही थी। इस दौरान मिरजानहाट, नाथनगर, जीरोमाइल, हॉस्पिटल फीडर, मायागंज, तातारपुर, चंपानगर, नाथनगर, विक्रमशिला, डीएम ऑफिस…

Read more about शाम से शहर की बिजली आधी, अधिकांश इलाकों में ब्लैक आउट;
  • 0

गंगा-कोसी में बढ़ोतरी जारी;

भागलपुर। गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में बुधवार को भी वृद्धि हुई। नवगछिया के राघोपुर में 23 सेमी की बढोतरी हुई। यहां डेंजर लेवल 33.68 मी. है। जबकि बुधवार को जलस्तर 32.78 मीटर आंका गया। स्पर-7 के जलस्तर में भी 23 सेमी की वृद्धि हुई। खतरे के निशान 31.60 मीटर के विरुद्ध बुधवार सुबह का जलस्तर 31.58 मीटर आंका गया। कोसी के चोरहर स्थल पुल के पास का जलस्तर 16 सेमी बढ़कर 30.50 मी. है। यहां लाल निशान 31.77 मी. से काफी पीछे है। जबकि मदरौनी में 19 सेमी की बढ़ोतरी हुई। डेंजर लेवल 31.41 मीटर से काफी पीछे 30.62 मीटर पर कोसी बह रही है। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी तटबंध व स्पर सुरक्षित हैं। उधर, शहर से सटे मोहल्ले में गंगा का पानी बढ़ता जा रहा है। सखीचंद घाट के पास सड़क के करीब गंगा आ गई है। जबकि सबौर में रजंदीपुर व बगडेर आदि गांव में पानी फैलने लगा है। रजंदीपुर-संतनगर में बच्चों को पानी में होकर स्कूल आना-जाना पड़ता है।

भागलपुर। गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में बुधवार को भी वृद्धि हुई। नवगछिया के राघोपुर में 23 सेमी की बढोतरी हुई। यहां डेंजर ल…

Read more about गंगा-कोसी में बढ़ोतरी जारी;
  • 0

चानन उफनायी, अकबरनगर के बहियार  में  फैलने  लगा पानी; 

अकबरनगर शाहकुण्ड मुख्य पथ के नजदीक  चानन नदी के  पानी  में लगातार बढ़ोतरी होने से पूरे  बहियार  में  पानी  फैलना शुरू हो गया है। जिससे किसानों को खेती से लेकर मवेशियों के चारा की परेशानी बढ़ने लगी है। साथ ही किसान अभी से ही सुरक्षित स्थान पर पलायन करने की तैयारी शुरू कर दिए हैं। अकबरनगर में  चानन  नदी के  पानी  उफनाने से  बहियार  स्थित खेतों में  पानी  प्रवेश करने लगा है। साथ ही गंगा में उफान आने पर किसान मवेशी को लेकर गांव आने लगे हैं। इसके साथ ही मवेशियों के लिए चारे के प्रबंध करना मुश्किल हो गया है।

गंगा का  पानी  आ जाने से किसानों के खेत में लगी धान और मकई की फसलें डूब गई हैं। ग्रामीणों का कहना है की गंगा नदी व बहियार का  जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो  जल्द ही पूरा गांव डूबने के कगार पर आ जायेगा। वही  इंग्लिश चिचरौंन, पैन, मकन्दपुर, खेरेहिया गंगा घाट से लोग नाव से आवाजाही कर पशुओं के लिए चारे का प्रबंध कर रहे हैं। दियारा के निचले इलाके में खेतों में  पान…

Read more about चानन उफनायी, अकबरनगर के बहियार  में  फैलने  लगा पानी; 
  • 0

अब कोर्ट में जाने की नहीं होगी जरूरत, सभी कामों का टीएमबीयू में ही होगा समाधान: कुलपति;

राजभवन से नियुक्त के बाद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. डॉ. जवाहर लाल ने मंगलवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचे और अपना कार्यभार संभाला। राजभवन ने 22 अगस्त को टीएमबीयू के कुलपति के पद पर उनकी नियुक्ति सम्बन्धी अधिसूचना जारी की थी। राजभवन से अधिसूचना जारी होने के बाद उन्होंने कुलपति के पद पर मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे अपना योगदान दिया।

शिक्षकों की कमी वाले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में राजभवन के आदेश से तीन सालों के लिए प्रो. डा. जवाहर लाल के रूप में स्थायी कुलपति मिल गया। इसी के साथ विश्वविद्यालय में दस माह बाद कुलपति कार्यालय की रौनक लौट आयी है। वहीं नये कुलपति के आने से अतिथि शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर होने वाले विषयवार साक्षात्कार का शेड्यूल जारी करने की आस जगी है। कुलपति के विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलसचिव डॉ गिरिजेश नंदन कुमार, प्रॉक्टर डॉ. प्रो. रतन मंडल, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ. राम प्रवेश सिंह ने उन्हें रिसीव किया और उन्हें कार्यालय ले गए। कार्यालय में …

Read more about अब कोर्ट में जाने की नहीं होगी जरूरत, सभी कामों का टीएमबीयू में ही होगा समाधान: कुलपति;
  • 0

द्वितीय राजभाषा उर्दू को लेकर बैठक 26 को;

बिहपुर। प्रखंड स्तरीय द्वितीय राजभाषा उर्दू को लेकर 26 अगस्त को ट्रायसम भवन परिसर में बैठक का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुये उर्दू लिपिक तौकीर आलम ने बताया कि 26 अगस्त को 2:30 बजे राज्य सरकार के सभी विभागों में कार्यरत गैर उर्दू भाषी क्षेत्रीय कर्मी, नियोजित कर्मी व इच्छुक कोई भी कर्मी जो उर्दू भाषा सीखना चाहते हैं। वो इस बैठक में भाग लेना सुनिश्चत करें।

Read more about द्वितीय राजभाषा उर्दू को लेकर बैठक 26 को;
  • 0

सबौर: बगडेर व रजंदीपुर में गंगा का पानी पहुंचा;

गंगा के जलस्तर में मंगलवार को भी तेजी से वृद्धि जारी रहा। प्रखंड क्षेत्र के रजंदीपुर पंचायत स्थित बगडेर बगीचा के समीप गंगा का पानी पहुंच गया है। वहीं बाबूपुर-बगडेर सड़क मार्ग पर भी पानी पहले ही पहुंच चुका है। अगर पानी बढ़ने की यही रफ्तार रही तो तीन से चार दिनों में लोगों के घरों में पानी घुस सकता है। इसको लेकर सबौर सीओ अजीत कुमार झा व आरओ मो. अजहरुद्दीन रजंदीपुर पंचायत में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद जायजा लेने पहुंचे।

सीओ ने इस दौरान ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बात भी की। वहीं बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक गंगा किनारे लगे दियारा में 200 एकड़ जमीन में हरी सब्जी सहित अन्य फसल पानी में डूब गया। कुछ दिन पहले पानी घटने के बाद लोगों को राहत मिली थी लेकिन किसानों को अब फसल डूबने से काफी परेशानी हो रही है। वहीं पशुचारा के लिए भी अब किसान भटक रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल पोद्दार, ग्रामीण रूपेश कुमार, छगूरी मंडल सहित अन्य लोगों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। सड़क अवरुद्ध हो गया है। ऊपरी इलाकों में पानी अब धीरे-धीरे चढ़ने लगा …

Read more about सबौर: बगडेर व रजंदीपुर में गंगा का पानी पहुंचा;
  • 0

कहलगांव अनुमंडल अस्पताल के भंडार में 157 प्रकार की दवा उपलब्ध;

कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में इस साल जिला से कुल 165 प्रकार की दवा दी गयी। जिसमें ओपीडी 65, आईपीडी 65 व सर्जिकल शामिल है। सर्जिकल के लिए 3 महीने की दवा एक साथ दे दी जाती है। बहुत जरूरी पड़ने पर ही बाहर से दवा की खरीद की जाती है। अस्पताल के भंडार में 157 प्रकार की दवा रहती है। दवा वितरण की समुचित व्यवस्था है। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर विवेकानंद दास ने बताया कि डॉक्टर के पर्चा लिखे दवा का वितरण होता है। इसका रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज होता है। मरीजों का अस्पताल में इसका रिकॉर्ड उपलब्ध होता है। किस डॉक्टर ने कब कौन सी दवा चलायी। दवा वितरण के लिए अलग से व्यवस्था है। दवा वितरण काउंटर से होता है, जो भंडार पाल की निगरानी में रहता है। दवा एक्सपायर्ड होने पर उसका लेखा-जोखा होता है।

Read more about कहलगांव अनुमंडल अस्पताल के भंडार में 157 प्रकार की दवा उपलब्ध;
  • 0

पीरपैंती रेफरल अस्पताल में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध;

पीरपैंती का रेफरल अस्पताल के ओपीडी के लिए कुल 59 एवं आईपीडी के लिए कुल 51 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। मरीजों को दवा का वितरण किया जाता है। इमरजेंसी के लिए अलग से दवा आदि उपलब्ध कराया जाता है। जबकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर की पर्ची पर दवा दी जाती है। उसका ऑनलाइन रिपोर्ट प्रतिदिन राज्य को की जाती है। जिस तिथि को जो डॉक्टर रहते हैं उनके द्वारा रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा जाता है। जो दवा दी जाती है वह भी लिखा जाता है। दवा वितरण के लिए भंडारपाल होते हैं। जिनकी निगरानी, निरीक्षण तथा लेखा-जोखा प्रभारी महीने में दो दिन तथा जिले से आई टीम द्वारा महीने में एक दिन किया जाता है। जो भी दवा एक्सपायर होती है उसका बीएमडब्लू के तहत उसका मैनेजमेंट होता है। जिसका रिकॉर्ड भंडरपाल के पास उपलब्ध रहता है। प्रभारी डॉक्टर सुकेश कुमार ने बताया कि जितनी भी दवाएं हैं सभी मुख्यालय से मिली हैं। स्थानीय स्तर से कोई दवा नहीं खरीदी जाती है।

Read more about पीरपैंती रेफरल अस्पताल में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध;
  • 0

गंगा के जलस्तर वार्निंग लेवल से 30 सेंटीमीटर ऊपर;

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि का दौर जारी है ।  केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति घंटा दो  सेंटीमीटर की बढ़त से सोमवार  सुबह 8:00 बजे कहलगांव में गंगा का जलस्तर 30.39 मीटर पर जा पहुंचा था। जो वार्निंग लेवल से 30 सेंटीमीटर ऊपर  है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है।  सोमवार रात 10:00 बजे तक 30.55 मीटर पर पहुंचने की आशंका जाहिर की गई है। कहलगांव में गंगा का वार्निंग लेवल 30.09 मीटर है तो डेंजर लेवल 31.09 है।

 गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कहलगांव प्रखंड के गंगा के किनारे निचले इलाके में लगी परवल मक्का और अन्य सब्जी की फसलें दोबारा पानी बढ़ने से डूबने लगी हैं। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ सहायक नदियां कोवा नदी, गेरुआ नदी, भैना नदी उफनाने लगी है। सहायक नदियों कि पानी बढ़ने से ओगरी, महेशामुंडा, एकचारी, भोलसर, घोघा, पन्नूचक, फुलकिया, अठगामा, कुशाहा आदि बहियार में पानी फैलने लगा है। खेतों में लगी खड़ी फसलें डूबने लगी है।

Read more about गंगा के जलस्तर वार्निंग लेवल से 30 सेंटीमीटर ऊपर;
  • 0

मटकाफोङ प्रतियोगिता में मनोहरपुर टीम विजयी घोषित;

प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में जन्माष्टमी महोत्सव का सोमवार की शाम समापन हो गया। समापन से पहले मटकाफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मनोहरपुर की टीम मटका फोड़ने में सफल हुई। आयोजन समिति ने विजेता टीम को पांच हजार रूपया देकर प्रोत्साहित किया। फिर मधुरापुर बाजार स्थित गंगा घाट पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार, मेला समिति के अध्यक्ष रणविजय यादव, शोषण यादव, दुर्गेश कुमार सोनू आदि मौजूद रहे।

Read more about मटकाफोङ प्रतियोगिता में मनोहरपुर टीम विजयी घोषित;
  • 0

बाल भारती की सांस्कृतिक टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का खिताब;

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित यह देश है मेरा समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन पटना स्थित बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में नवगछिया शाखा की तरफ से बाल भारती विद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। बालभारती की टीम ने पहला स्थान प्राप्त हुआ। टीम के साथ भागलपुर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल, प्रशासक डीपी सिंह, नृत्य प्रशिक्षक निवास मोदी खेल शिक्षक विकास पांडे, मारवाड़ी महिला जागृति शाखाध्यक्ष सपना शर्मा, शिक्षिका अंजली सिंह और सोनल केडिया उपस्थित थे। बच्चों की सफलता पर नगर शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ. बीएल चौधरी प्रभारी सचिव अभय मुनका, कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका, बालकृष्ण पंसारी सदस्य प्रवीण केजरीवाल, कमलेश अग्रवाल के अलावे विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह और मुरारी लाल पंसारी ने उन्हें बधाई दी।

Read more about बाल भारती की सांस्कृतिक टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का खिताब;
  • 0

एशिया कप की कंमेंट्री के लिए दुबई जाने से पहले अभिषेक शानू का स्वागत;

नवगछिया का नाम रौशन करनेवाले भ्रमरपुर के लाल अभिषेक मिश्र शानू का स्वागत दुबई जाने से पहले नवगछिया स्टेशन पर किया गया। अभिषेक एशिया कप के लिए दुबई स्टेडियम के कमेंट्री करते नज़र आयेंगे। अभिषेक दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहा से वे दुबई की फ्लाइट पकरेंगे। स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने की। इस मौके पर प्रो. विभांशु मंडल, गौतम यादव, कवि पिंटू यादव, सुजीत यादव, वरुण चौधरी, डॉ. अनंत विक्रम, डॉ. राजू डॉक्टर देव, कपिल देव सिंह, अनुराग कश्यप, आशुतोष कुमार, शिवाय झा, सोनू झा, राजपूत विशाल, सोनल झा, देव कुमार आदि मौजूद थे।

Read more about एशिया कप की कंमेंट्री के लिए दुबई जाने से पहले अभिषेक शानू का स्वागत;
  • 0

सुल्तानगंज –  रेफरल अस्पताल के कायाकल्प के लिए पांच सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण;

रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज के कायाकल्प को लेकर पांच सदस्यीय टीम ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल की व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को अवलोकन किया। साथ ही अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए क्या आवश्यकता है जिसे अस्पताल प्रबधंन के समक्ष रखा।

पांच सदस्यीय टीम में डीसीकेयूए मुंगेर के डॉ. सरमंत मनीष देव, केयर इंडिया की डिटीएल इंचार्ज डॉ. नीलू, सदर अस्पताल मुंगेर के एचएम मनीष कुमार प्रोमेन, जिला योजना समन्वयक विकास कुमार, भागलपुर डीसीकेयूए के डॉ. प्रशांत कुमार शामिल थे। डॉ. नीलू ने बताया कि विभाग के द्वारा समय-समय पर एक टीम बनाकर एक दूसरे जिलों में निरीक्षण कर अस्पताल के कायाकल्प को लेकर फीडबैक लिया जाता है। जिससे अस्पताल व्यवस्था को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है। टीम निरीक्षण कर विभाग को रिपोर्ट देती है ताकि अस्पताल का कायाकल्प हो सके।

निरीक्षण के दौरान पांच सदस्यीय टीम ने अस्पताल की व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधा, परिवार नियोजन से मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। साथ ही प्रसव कक्ष में मरीजों के बेहतर सुविधा प्रदान के लिए अच्…

Read more about सुल्तानगंज –  रेफरल अस्पताल के कायाकल्प के लिए पांच सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण;
  • 0

शिविर में 63 यूनिट रक्त संग्रह;

मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा, सिद्धि शाखा व उदय शाखा की ओर से मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 63 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिला दंडाधिकारी शिव कुमार सैव, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात व विशिष्ट अतिथि मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र ने किया। वक्ताओं ने कहा रक्तदान शिविर के माध्यम से ही जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। मौके पर अध्यक्ष अभिषेक जैन, अर्चना मावंडिया, शैलेश मिश्रा, संयोजक अश्विनी जोशी मोंटी, विनीत बुधिया, विनय डोकानिया आदि मौजूद थे।

Read more about शिविर में 63 यूनिट रक्त संग्रह;
  • 0

बॉक्सिंग में पटना बना विजेता, भागलपुर उपविजेता;

भागलपुर बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में फर्स्ट इन्विटेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का जिला स्कूल में रविवार को समापन हुआ। 45 अंक के साथ पटना प्रतियोगिता का विजेता रहा। जबकि उपविजेता 40 अंक के साथ भागलपुर रहा। वहीं 48-51 किलो वर्ग में बादल कुमार (मुंगेर) स्वर्ण पदक व आयुष राज सारण ने रजत पदक हासिल किया। 51-54 किलो वर्ग में-रोणित कुमार मुजफ्फरपुर स्वर्ण पदक, राजीव कुमार शेखपुरा को रजत पदक मिला। 54-57 किलो वर्ग में कुश राज मिश्रा पटना स्वर्ण पदक, ज्योति प्रकाश अरवल रजत पदक। 57-60 किलो वर्ग में रतन शर्मा भागलपुर स्वर्ण पदक, सन्नी शेखर दरभंगा रजत पदक। 60- 63.5 किलो वर्ग में सोनू पटना स्वर्ण पदक, रौनक राज रजत पदक। 63.5-67 किलो वर्ग में राजन कुमार भागलपुर स्वर्ण पदक, अमरजीत आनंद पटना रजत पदक। 67- 71 किलो वर्ग में सक्षम शिखर पटना स्वर्ण पदक, विश्वजीत कुमार मुंगेर रजत पदक। 71-75 किलो वर्ग में घनश्याम सिंह मुजफ्फरपुर स्वर्ण पदक, नितिन कुमार पाठक कटिहार रजत पदक मिला। बालिका वर्ग में 46- 48 किलो वर्ग में मुस्कान परवीन सारण स्वर्ण पदक, सोनाली कुमारी मुंगेर रजत पदक। 48- 50 किलो वर्ग में रातरान…

Read more about बॉक्सिंग में पटना बना विजेता, भागलपुर उपविजेता;
  • 0

ताईक्वांडो में सावित्री पब्लिक स्कूल विजेता;

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 17 वां जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022 का आयोजन रविवार को ताइक्वांडो हॉल नवगछिया में किया गया। जिसमें सावित्री पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही।

ताइक्वांडो मीडिया प्रभारी सह कोच विकास चौरसिया ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक आरपी राकेश और अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद (राष्ट्रीय रेफरी) ताइक्वांडो संघ के मणिश्याम कुमार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स, कोच मो नाजिम, मोनी कुमारी, मुकेश कुमार सुमन, अमित कुमार, संजय सिंह आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में नवगछिया, गोपालपुर, नारायणपुर, भागलपुर, पीरपैंती, रंगरा, सावित्री पब्लिक स्कूल ताइक्वांडो सेंटर, डीपीएस स्कूल भागलपुर, गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडैट, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंकों के आधार पर सावित्री पब्लिक स्कूल ताइक्वांडो सेंटर नवगछिया को विजेता और नवगछिया ताइक्वांडो एकेडमी को उपविजेता घोषित किया गया। समापन …

Read more about ताईक्वांडो में सावित्री पब्लिक स्कूल विजेता;
  • 0

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ करे सरकार;

विक्रमशिला में केन्द्रीय विश्वविदालय की स्थापना को लेकर विक्रमशिला नागरिक समिति के सदस्यों की बैठक  रविवार को हुई।  केन्द्रीय विश्वविदालय के लिए सरकार द्वारा जमीन अघिग्रहण की प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर सदस्यों  ने चिंता जाहिर करते हुए सरकार से  जल्द जमीन अधिग्रहण की  प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।

बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया जो  मुख्यमंत्री, उपमुख्य मंत्री, पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर उन्हे अगामी विक्रमशिला महोत्सव का उदघाटन करने के लिए समिति द्वारा निमंत्रण देगी और विक्रमशिला विश्वविद्यालय निर्माण के लिए पहल करने का आग्रह करेगी। अध्यक्षता अध्यक्ष राजनारायण सिन्हा, संचालन डॉ. एनके जयसवाल और धन्यवाद ज्ञापन जगरनाथ  प्रसाद गुप्ता ने किया।

 बैठक में अनंत कुमार पारखी, सत्यब्रत सिन्हा, रविरंजन, हरेन्द्र यादव, डॉ. अनिरूद्ध, कुणाल किशोर, मुखिया  संजीव कुमार सहाय, मुखिया ललिता देवी, वैधनाथ साह, इंद्रजीत सहाय, विनय सिंह, विजय पंडित आदि सदस्य शामिल थे । 

Read more about केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ करे सरकार;
  • 0

आज जूनियर डॉक्टर करेंगे हड़ताल, मायागंज में ओपीडी पर पड़ेगा असर;

स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के दौरान ओपीडी सेवा पर पूरी तरह से असर पड़ सकता है। इससे दूर दराज से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी हो सकती है।

गौरतलब है कि 16 अगस्त को को भी अस्पताल परिसर में इंटर्न मेडिकल छात्रों ने उसी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टर का कहना है कि उन्हें प्रत्येक महीने 15 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलता है जो काफी कम है। उन्होंने इसे बढ़ाकर कम से कम 35 हजार रुपये करने की मांग की है। इसको लेकर जूनियर डॉक्टर ने अस्पताल अधीक्षक और स्वास्थ्य सचिव को भी अपना मांग पत्र दिया था।

इंटर्न छात्रों का कहना है कि वे अपनी बात स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे और वहां से आश्वासन मिलने पर सिर्फ एक दिन का ही हड़ताल होगा लेकिन वहां से किसी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला तो हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकता है। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि दूसरे राज्यों में स्टाइपेंड की राशि बिहार से ज्यादा है। उनका कहना है कि झारखंड में स्टाइपेंड 24 हजार पांच सौ …

Read more about आज जूनियर डॉक्टर करेंगे हड़ताल, मायागंज में ओपीडी पर पड़ेगा असर;
  • 0