मटकाफोङ प्रतियोगिता में मनोहरपुर टीम विजयी घोषित;

प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में जन्माष्टमी महोत्सव का सोमवार की शाम समापन हो गया। समापन से पहले मटकाफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मनोहरपुर की टीम मटका फोड़ने में सफल हुई। आयोजन समिति ने विजेता टीम को पांच हजार रूपया देकर प्रोत्साहित किया। फिर मधुरापुर बाजार स्थित गंगा घाट पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार, मेला समिति के अध्यक्ष रणविजय यादव, शोषण यादव, दुर्गेश कुमार सोनू आदि मौजूद रहे।

Read more about मटकाफोङ प्रतियोगिता में मनोहरपुर टीम विजयी घोषित;
  • 0

बाल भारती की सांस्कृतिक टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का खिताब;

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित यह देश है मेरा समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन पटना स्थित बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में नवगछिया शाखा की तरफ से बाल भारती विद्यालय की छात्राओं का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। बालभारती की टीम ने पहला स्थान प्राप्त हुआ। टीम के साथ भागलपुर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष विनोद केजरीवाल, प्रशासक डीपी सिंह, नृत्य प्रशिक्षक निवास मोदी खेल शिक्षक विकास पांडे, मारवाड़ी महिला जागृति शाखाध्यक्ष सपना शर्मा, शिक्षिका अंजली सिंह और सोनल केडिया उपस्थित थे। बच्चों की सफलता पर नगर शाखा अध्यक्ष दिनेश सर्राफ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, डॉ. बीएल चौधरी प्रभारी सचिव अभय मुनका, कोषाध्यक्ष अशोक गोपालका, बालकृष्ण पंसारी सदस्य प्रवीण केजरीवाल, कमलेश अग्रवाल के अलावे विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह और मुरारी लाल पंसारी ने उन्हें बधाई दी।

Read more about बाल भारती की सांस्कृतिक टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का खिताब;
  • 0

एशिया कप की कंमेंट्री के लिए दुबई जाने से पहले अभिषेक शानू का स्वागत;

नवगछिया का नाम रौशन करनेवाले भ्रमरपुर के लाल अभिषेक मिश्र शानू का स्वागत दुबई जाने से पहले नवगछिया स्टेशन पर किया गया। अभिषेक एशिया कप के लिए दुबई स्टेडियम के कमेंट्री करते नज़र आयेंगे। अभिषेक दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहा से वे दुबई की फ्लाइट पकरेंगे। स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने की। इस मौके पर प्रो. विभांशु मंडल, गौतम यादव, कवि पिंटू यादव, सुजीत यादव, वरुण चौधरी, डॉ. अनंत विक्रम, डॉ. राजू डॉक्टर देव, कपिल देव सिंह, अनुराग कश्यप, आशुतोष कुमार, शिवाय झा, सोनू झा, राजपूत विशाल, सोनल झा, देव कुमार आदि मौजूद थे।

Read more about एशिया कप की कंमेंट्री के लिए दुबई जाने से पहले अभिषेक शानू का स्वागत;
  • 0

सुल्तानगंज –  रेफरल अस्पताल के कायाकल्प के लिए पांच सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण;

रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज के कायाकल्प को लेकर पांच सदस्यीय टीम ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल की व्यवस्था सहित अन्य कार्यों को अवलोकन किया। साथ ही अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए क्या आवश्यकता है जिसे अस्पताल प्रबधंन के समक्ष रखा।

पांच सदस्यीय टीम में डीसीकेयूए मुंगेर के डॉ. सरमंत मनीष देव, केयर इंडिया की डिटीएल इंचार्ज डॉ. नीलू, सदर अस्पताल मुंगेर के एचएम मनीष कुमार प्रोमेन, जिला योजना समन्वयक विकास कुमार, भागलपुर डीसीकेयूए के डॉ. प्रशांत कुमार शामिल थे। डॉ. नीलू ने बताया कि विभाग के द्वारा समय-समय पर एक टीम बनाकर एक दूसरे जिलों में निरीक्षण कर अस्पताल के कायाकल्प को लेकर फीडबैक लिया जाता है। जिससे अस्पताल व्यवस्था को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है। टीम निरीक्षण कर विभाग को रिपोर्ट देती है ताकि अस्पताल का कायाकल्प हो सके।

निरीक्षण के दौरान पांच सदस्यीय टीम ने अस्पताल की व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधा, परिवार नियोजन से मिलने वाले लाभ की जानकारी ली। साथ ही प्रसव कक्ष में मरीजों के बेहतर सुविधा प्रदान के लिए अच्…

Read more about सुल्तानगंज –  रेफरल अस्पताल के कायाकल्प के लिए पांच सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण;
  • 0

शिविर में 63 यूनिट रक्त संग्रह;

मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर शाखा, सिद्धि शाखा व उदय शाखा की ओर से मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 63 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिला दंडाधिकारी शिव कुमार सैव, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात व विशिष्ट अतिथि मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र ने किया। वक्ताओं ने कहा रक्तदान शिविर के माध्यम से ही जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। मौके पर अध्यक्ष अभिषेक जैन, अर्चना मावंडिया, शैलेश मिश्रा, संयोजक अश्विनी जोशी मोंटी, विनीत बुधिया, विनय डोकानिया आदि मौजूद थे।

Read more about शिविर में 63 यूनिट रक्त संग्रह;
  • 0

बॉक्सिंग में पटना बना विजेता, भागलपुर उपविजेता;

भागलपुर बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में फर्स्ट इन्विटेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का जिला स्कूल में रविवार को समापन हुआ। 45 अंक के साथ पटना प्रतियोगिता का विजेता रहा। जबकि उपविजेता 40 अंक के साथ भागलपुर रहा। वहीं 48-51 किलो वर्ग में बादल कुमार (मुंगेर) स्वर्ण पदक व आयुष राज सारण ने रजत पदक हासिल किया। 51-54 किलो वर्ग में-रोणित कुमार मुजफ्फरपुर स्वर्ण पदक, राजीव कुमार शेखपुरा को रजत पदक मिला। 54-57 किलो वर्ग में कुश राज मिश्रा पटना स्वर्ण पदक, ज्योति प्रकाश अरवल रजत पदक। 57-60 किलो वर्ग में रतन शर्मा भागलपुर स्वर्ण पदक, सन्नी शेखर दरभंगा रजत पदक। 60- 63.5 किलो वर्ग में सोनू पटना स्वर्ण पदक, रौनक राज रजत पदक। 63.5-67 किलो वर्ग में राजन कुमार भागलपुर स्वर्ण पदक, अमरजीत आनंद पटना रजत पदक। 67- 71 किलो वर्ग में सक्षम शिखर पटना स्वर्ण पदक, विश्वजीत कुमार मुंगेर रजत पदक। 71-75 किलो वर्ग में घनश्याम सिंह मुजफ्फरपुर स्वर्ण पदक, नितिन कुमार पाठक कटिहार रजत पदक मिला। बालिका वर्ग में 46- 48 किलो वर्ग में मुस्कान परवीन सारण स्वर्ण पदक, सोनाली कुमारी मुंगेर रजत पदक। 48- 50 किलो वर्ग में रातरान…

Read more about बॉक्सिंग में पटना बना विजेता, भागलपुर उपविजेता;
  • 0

ताईक्वांडो में सावित्री पब्लिक स्कूल विजेता;

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 17 वां जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022 का आयोजन रविवार को ताइक्वांडो हॉल नवगछिया में किया गया। जिसमें सावित्री पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही।

ताइक्वांडो मीडिया प्रभारी सह कोच विकास चौरसिया ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक आरपी राकेश और अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद (राष्ट्रीय रेफरी) ताइक्वांडो संघ के मणिश्याम कुमार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स, कोच मो नाजिम, मोनी कुमारी, मुकेश कुमार सुमन, अमित कुमार, संजय सिंह आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में नवगछिया, गोपालपुर, नारायणपुर, भागलपुर, पीरपैंती, रंगरा, सावित्री पब्लिक स्कूल ताइक्वांडो सेंटर, डीपीएस स्कूल भागलपुर, गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडैट, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंकों के आधार पर सावित्री पब्लिक स्कूल ताइक्वांडो सेंटर नवगछिया को विजेता और नवगछिया ताइक्वांडो एकेडमी को उपविजेता घोषित किया गया। समापन …

Read more about ताईक्वांडो में सावित्री पब्लिक स्कूल विजेता;
  • 0

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ करे सरकार;

विक्रमशिला में केन्द्रीय विश्वविदालय की स्थापना को लेकर विक्रमशिला नागरिक समिति के सदस्यों की बैठक  रविवार को हुई।  केन्द्रीय विश्वविदालय के लिए सरकार द्वारा जमीन अघिग्रहण की प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर सदस्यों  ने चिंता जाहिर करते हुए सरकार से  जल्द जमीन अधिग्रहण की  प्रक्रिया शुरू करने की मांग की।

बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया जो  मुख्यमंत्री, उपमुख्य मंत्री, पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर उन्हे अगामी विक्रमशिला महोत्सव का उदघाटन करने के लिए समिति द्वारा निमंत्रण देगी और विक्रमशिला विश्वविद्यालय निर्माण के लिए पहल करने का आग्रह करेगी। अध्यक्षता अध्यक्ष राजनारायण सिन्हा, संचालन डॉ. एनके जयसवाल और धन्यवाद ज्ञापन जगरनाथ  प्रसाद गुप्ता ने किया।

 बैठक में अनंत कुमार पारखी, सत्यब्रत सिन्हा, रविरंजन, हरेन्द्र यादव, डॉ. अनिरूद्ध, कुणाल किशोर, मुखिया  संजीव कुमार सहाय, मुखिया ललिता देवी, वैधनाथ साह, इंद्रजीत सहाय, विनय सिंह, विजय पंडित आदि सदस्य शामिल थे । 

Read more about केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ करे सरकार;
  • 0

आज जूनियर डॉक्टर करेंगे हड़ताल, मायागंज में ओपीडी पर पड़ेगा असर;

स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के दौरान ओपीडी सेवा पर पूरी तरह से असर पड़ सकता है। इससे दूर दराज से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी हो सकती है।

गौरतलब है कि 16 अगस्त को को भी अस्पताल परिसर में इंटर्न मेडिकल छात्रों ने उसी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टर का कहना है कि उन्हें प्रत्येक महीने 15 हजार रुपये स्टाइपेंड मिलता है जो काफी कम है। उन्होंने इसे बढ़ाकर कम से कम 35 हजार रुपये करने की मांग की है। इसको लेकर जूनियर डॉक्टर ने अस्पताल अधीक्षक और स्वास्थ्य सचिव को भी अपना मांग पत्र दिया था।

इंटर्न छात्रों का कहना है कि वे अपनी बात स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे और वहां से आश्वासन मिलने पर सिर्फ एक दिन का ही हड़ताल होगा लेकिन वहां से किसी प्रकार का आश्वासन नहीं मिला तो हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकता है। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि दूसरे राज्यों में स्टाइपेंड की राशि बिहार से ज्यादा है। उनका कहना है कि झारखंड में स्टाइपेंड 24 हजार पांच सौ …

Read more about आज जूनियर डॉक्टर करेंगे हड़ताल, मायागंज में ओपीडी पर पड़ेगा असर;
  • 0

आज से तीन दिनों तक नहीं चलेंगे निजी स्कूली वाहन;

जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों की शर्तों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। निजी वाहन मालिकों ने सोमवार से बुधवार तक बच्चों को स्कूल पहुंचाने और वहां से लाने का काम बंद करने का ऐलान किया है।

दरअसल, पिछले दिनों परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक स्कूल के बच्चों को ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कई वाहन जब्त कर लिए थे। साथ ही स्कूल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा था। निजी स्कूल वाहनों को व्यवसायिक परमिट लेने और सात छात्रों को ही गाड़ी पर बिठाने की बात कही गई थी। इसे लेकर जिला प्राइवेट स्कूल वाहन यूनियन संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में रविवार को सैंडिस कंपाउंड में बैठक हुई। बैठक में डीटीओ फिरोज अख्तर की कार्यशैली का विरोध किया गया। सदस्यों ने कहा कि डीटीओ कार्यालय जाने में उनके कर्मचारियों के द्वारा उचित व्यवहार नहीं किया जाता है। कई बार खुद डीटीओ कार्यालय में नहीं मिलते हैं। इसीलिए सर्वसम्मति से सभी वाहन मालिकों ने 22 अगस्त सोमवार से तीन दिनों तक छात्रों को स्कूल नहीं पहुंचाने का निर्णय लिया है।

Read more about आज से तीन दिनों तक नहीं चलेंगे निजी स्कूली वाहन;
  • 0

सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित;

जीविका कार्यालय सुल्तानगंज में गुरुवार को पारिवारिक आहार विविधता अभियान के तहत सम्मान और पुरस्कार वित्तरण समारोह का आयोजन डॉ अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे आहार विविधता पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले, सर्वश्रेष्ठ तीन ग्राम संगठनों के तीन पदासीन सदस्य, मुस्कान ग्राम संगठन, महेशी के बबिता देवी, हेमलता देवी, सुमन कुमारी। प्रतिज्ञा ग्राम संगठन, खानपुर की फूलकुमारी देवी, सरिता देवी, किरण कुमारी, प्रगति ग्राम संगठन की रीना देवी, शशी प्रिया, कंचन देवी, सर्वश्रेष्ठ तीन सीएनआरपी ममता देवी, शिवानी सिंह, कुसुम देवी एवं सर्वश्रेष्ठ तीन परियोजना कर्मियों सुभाष प्रसाद वर्मा, श्वेता कुमारी और मुन्नी कुमारी को पुरस्कार दिया गया।

Read more about सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित;
  • 0

खरीक : जीएम ने सुनी बुनकरों की समस्या, साकारात्मक पहल का दिया भरोसा;

भागलपुर उद्योग केंद्र के जीएम (महाप्रबंधक) संजय कुमार वर्मा गुरुवार को बुनकरों का हाल जानने के लिए प्रखंड के बुनकर बहुल मिरजाफरी और ध्रुबगंज गांव पहुंचे। इस दौरान बुनकरों ने जीएम को बताया कि हमलोगों को पूंजी का अभाव है, जिसके कारण हमलोग व्यवसाय के नाम पर सिर्फ पुश्तैनी धंधा को बचा रहे हैं।

वहीं बुनकरों ने पुरानी बिजली बिल माफ कराने, नये स्तर से सब्सिडी दर वाली कनेक्शन देने, लोन माफ कराने एवं नये सिरे से कम ब्याज दर पर लोन दिलाने समेत अन्य मांग रखी। साथ ही यह भी बताया कि पुरानी बिजली बिल रहने के कारण कई बुनकरों को बिजली कनेक्शन काट दी गई। जिसके कारण हमलोग को व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। बैंक द्वारा भी ऋण जमा करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। वहीं, बुनकरों की समस्या सुनने के बाद जीएम ने बुनकरों की सभी समस्याओं को जायज बताते हुए हर संभव साकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया। इस मौके पर बुनकर अध्यक्ष नरेश दास, पूर्व मुखिया कमरूज्जमा अंसारी, फारूक आलम, दीपनारायण दास, अनिरूद्ध दास, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश दास आदि मौजूद थे।

Read more about खरीक : जीएम ने सुनी बुनकरों की समस्या, साकारात्मक पहल का दिया भरोसा;
  • 0

स्थायी कुलपति देने की मांग;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मामून रशीद ने राज्यपाल सह कुलाधिपति, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्र शेखर को पत्र भेजा है। मांग की गयी है कि बिहार में नई सरकार का गठन हुआ है। उम्मीद करता हूं की जल्द ही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति मिल जाएगा।

Read more about स्थायी कुलपति देने की मांग;
  • 0

बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिये खिलाडियों की नीलामी 26 को ;

बिहपुर।संवाद सूत्र। 9 से 11 सितंबर तक प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर होगा। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने गुरूवार को बताया कि लीग के लिए बुधवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया। बताया कि सेंटर के लिए बादल कुमार व निशांत कुमार पुलिस एकेडमी, राहुल, मुकुल व आशीष नवगछिया पुलिस जिला, छोटू बेगूसराय, रोनित भागलपुर व आशीष आहुजा सीवान, फ्रंट के लिए अंकित कुमार शर्मा, सैफ अली, अमित, राजा, बिट्टू व अजीत नवगछिया, शशिकांत व प्रशांत किलकारी-पटना, राहुल पुलिस एकेडमी व समीर सीवान, धानी व आयुष सिंध वैशाली, रोहित पटना। बैक के लिए अमन, सूरज, अविनाश, पुष्कर व गुलशन नवगछिया पुलिस जिला, संटु महाराज व कुंदन किलकारी-पटना, लालबिारी व राहुल सीवान, शशांक बेगूसराय, सत्यम आनंद पटना व राणा सिंध पुलिस एकेडमी के नाम शामिल है। बताया गया कि इन खिलाड़ियों की निलामी 26 अगस्त को बिहपुर के डाकबंगला परिसर में शाम पांच बजे से होगी।

Read more about बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिये खिलाडियों की नीलामी 26 को ;
  • 0

स्नातकोत्तर व स्नातक में ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि आज;

स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 एवं स्नातक सत्र 2022-25 में बचे छात्रों को नामांकन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं एडिट के लिए पोर्टल 19 अगस्त तक ही खुला रहेगा। जिन छात्रों का अब तक नामांकन नहीं हुआ वह जल्द ही नामांकन करा लें। स्नातक तीसरी मेधा सूची से नामांकन के उपरांत बची हुई सीटों पर ऑन स्पॉट नामांकन 20 अगस्त से 25 अगस्त तक लिया जायेगा। इसके लिए प्राचार्य योग्य उम्मीदवारों की सूची की सॉफ्ट कॉपी एक्सल फॉर्मेट में 26 अगस्त तक यूडीसीए के ईमेल पर भेजेंगे। इसका निर्देश पहले ही जारी कर दिया गया है। ताकि पेमेंट ऑप्शन दिया जा सके। ऑनलाइन प्रोविजन नामांकन एवं प्रमाण पत्र की जांच के उपरांत नामांकित छात्रों की सूची को कॉलेज पोर्टल पर 28 अगस्त तक अपलोड किया जाएगा। स्नातकोत्तर की तीसरी मेधा सूची से नामांकन के उपरांत बची हुई सीटों पर ऑन स्पॉट नामांकन 20 अगस्त से 24 अगस्त तक लिया जायेगा। विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्य योग्य उम्मीदवारों की सूची सॉफ्ट कॉपी एक्सल फॉर्मेट में 25 अगस्त तक यूडीसीए के ईमेल पर भेजेंगे। ताकि पेमेंट ऑप्शन दिया जा सके। ऑनलाइन प्रोविजन नामांकन एवं प्रमाण पत्र की जांच के उपरांत …

Read more about स्नातकोत्तर व स्नातक में ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि आज;
  • 0

बंशीटीकर इलाके में सड़क पर बह रहा है नाले का गंदा पानी;

बंशीटीकर इलाके के वार्ड नं. 2 में नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। चार महीने से लोग परेशान है, लेकिन अब तक समस्या का हल नहीं निकला है। नाले का गंदा पानी उर्दू मध्य विद्यालय बंशीटीकर में भी जा रहा है। स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चे गंदा पानी से हो आना-जाना कर रहे हैं। बारिश के बाद तो इलाके की हालत और भी अधिक खराब हो जाती है। इलाके के मोहम्मद गुलफराज ने बताया कि नाला आधा पक्का और आधा कच्ची है। कच्ची नाला से पानी बाहर निकल कर सड़क पर जमा हो जा रहा है। नाले का गंदा पानी दुर्गंध भी कर रहा है।

Read more about बंशीटीकर इलाके में सड़क पर बह रहा है नाले का गंदा पानी;
  • 0

गंगा पंप नहर पुल से पानी का रिसाव से ग्रामीणों में दहशत;

बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना से किसानों के खेतों में पानी पहुंचना परियोजना उद्घाटन के चार साल बाद भी एक पहेली बनी हुई है। नहर पुल से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है।

अधूरे पड़े गंगा पंप नहर परियोजना का उद्घाटन 15 फरवरी 2018 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था। चार साल के बाद करीब एक पखवाड़े से प्रतिदिन एक पंप से मुख्य नहर में 63 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मंगलवार को दो पंप से पानी का उठाव कर 126 क्यूसेक नहर में छोड़ा गया। नहर में पानी के लेबल में वृद्धि होने के साथ ही लालापुर गांव के समीप बने नहर पुल से प्रतिदिन हो रही पानी का रिसाव तेजी से होने लगा। ऐसे में ग्रामीण पुल की दीवार टूटने आशंका से डर गए। ग्रामीण बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना के कार्यालय में जाकर पानी के रिसाव की सूचना दी। चल रहे दो मोटरों में एक मोटर को बंद करा दिया गया।

इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता राजीव सिंह ने बताया कि मुख्य नहर में मंगलवार को 126 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पुल के ज्वाइंट एक्सटेंशन से पानी का हल्का का रिसाव हो रहा है। पानी की मांग में…

Read more about गंगा पंप नहर पुल से पानी का रिसाव से ग्रामीणों में दहशत;
  • 0

शाहकुंड में विषहरी पूजा को लेकर निकली कलश शोभायात्रा;

प्रखंड के शिवशंकरपुर में हो रही विषहरी पूजा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा मंजूषा लाने को लेकर मोकीमपुर तक निकाली गई। इसमें सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश लिए पैदल यात्रा की। शोभायात्रा में आगे - आगे घोड़े चल रहे थे। बैंड बाजा से सजी इस यात्रा महिलाओं और पुरुषों की काफी लंबी लाइन लगी थी। प्रखंड के पचरुखी और हरपुर से भी जुलूस निकाला गया। शिवशंकरपुर में मेले में को लेकर दो दुकानें सज गई हैं।

Read more about शाहकुंड में विषहरी पूजा को लेकर निकली कलश शोभायात्रा;
  • 0

अकबरनगर में दूसरे दिन भी ठीक नहीं हुआ ट्रांसफार्मर, पेयजलापूर्ति ठप;

थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव में मंगलवार को ट्रांसफार्मर में खराबी आने से बिजली आपूर्ति बंद रही। इसके कारण दर्जनों गांव का दूसरे दिन भी पेयजलापूर्ति ठप रही। ऐसे में भीषण गर्मी में जहां लोग परेशान हैं वहीं रात को अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। वही इलाके में बिजली नहीं होने के कारण सबसे अधिक समस्या पेयजल की बनी हुई है।

हरिनगर स्थित जलमीनार का बिजली नहीं रहने के कारण दूसरे दिन भी शाम को पानी आपूर्ति नहीं हुई। पूर्व में भी लो वोल्टेज के कारण तीन दिनों तक इलाके में पेयजलापूर्ति बंद थी। इसकी सूचना लोगों ने विद्युत उपकेंद्र सुल्तानगंज के अधिकारी को दी। इस संबंध में पंपकर्मी मो. सिराजुल ने बताया कि बुधवार को शाम में बिजली के मिस्त्री पम्प पहुंचकर ठीक कर रहे हैं। वहीं जेई मंजय कुमार ने बताया कि हरियो में ट्रांसफार्मर में खराबी की जानकारी मिलने पर मिस्त्री को ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए भेजा गया है। ट्रांसफार्मर ठीक होते ही बिजली बहाल कर दी जाएगी।

Read more about अकबरनगर में दूसरे दिन भी ठीक नहीं हुआ ट्रांसफार्मर, पेयजलापूर्ति ठप;
  • 0

सैंडिस कंपाउंड के पास होर्डिंग हटाने की कार्रवाई शुरू;

सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर लगाए गए होर्डिंग और यूनीपोल को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए एक टीम को लगाया है। इसकी शुरुआत मंगलवार की रात से ही हो गई थी। गुरुवार को भी शाम के 4 बजे के बाद यह अभियान शुरू किया गया। सबसे पहले उन दो यूनीपोल को हटाया गया जो पुलिस लाइन रोड में सड़क चौड़ीकरण के आड़े आ रहा था। बता दें कि हिन्दुस्तान ने इस मामले में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था।

यूनीपोल को हटाने के लिए पूर्व में नोटिस निर्गत किया गया था। लेकिन यूनीपोल लगाने वाली एजेंसी ने न तो नगर निगम कार्यालय से संपर्क किया न ही यूनीपोल को हटाया। अब नगर निगम को यूनीपोल हटाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। पहले डिस्पले स्ट्रक्चर को हटाया गया। इसके बाद पोल को हटाया गया। लेकिन उसकी बुनियाद के लिए जो पीलर दिया गया था उसको हटाने में काफी परेशानी हुई। टीम का नेतृत्व कर रहे शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि जेसीबी से जमीन को खोदना पड़ रहा है। इसके बाद पीलर को निकाला जा रहा है। इधर होर्डिंग शाखा के प्रभारी शब्बीर अहमद ने बताया कि सैंडिस के पास होर्डिंग या यूनीपोल लगान…

Read more about सैंडिस कंपाउंड के पास होर्डिंग हटाने की कार्रवाई शुरू;
  • 0

प्री बिड मीटिंग में एजेंसियों ने सैंडिस में इंट्री पर शुल्क लेने की वकालत की

सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी योजना से विकसित सुविधाएं जल्द ही आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इसके संचालन के लिए ई-ऑक्सन की प्रक्रिया चल रही है। टेंडर कर दिया गया है। बुधवार को नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर की मौजूदगी में इसके लिए प्री बिड मीटिंग हुई। इसमें तीन अलग-अलग एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने निगम प्रशासन को सुझाव दिया कि मेन गेट पर एंट्री फीस भी रखा जाए, ताकि शुरुआत से ही राजस्व प्राप्ति हो आपैर उसका मेंटेनेंस ठीक से हो सके। एजेंसियों की ओर से यह भी कहा गया कि ज्यादा लंबा इंवेस्टमेंट होगा, इसलिए तीन साल की जगह पांच साल का करार किया जाए। एजेंसियों के सभी सुझावों को प्रस्ताव में शामिल कर लिया गया है। अब इसे वरीय अधिकारियों के साथ बैठक में विचार-विमर्श के बाद तय किया जाएगा। वहीं बैठक के बाद एजेंसियों के प्रतिनिधियों को सैंडिस कंपाउंड, मायागंज अस्पताल के सामने बने नाइट शेल्टर व अन्य स्थानों का स्थल निरीक्षण भी कराया गया। बैठक में स्मार्ट सिटी के सीजीएम संदीप कुमार, टेक्निकल मैनेजर मुकुल कुमार सिंह, सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा आ…

Read more about प्री बिड मीटिंग में एजेंसियों ने सैंडिस में इंट्री पर शुल्क लेने की वकालत की
  • 0