आज से तीन दिनों तक नहीं चलेंगे निजी स्कूली वाहन;

जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों की शर्तों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। निजी वाहन मालिकों ने सोमवार से बुधवार तक बच्चों को स्कूल पहुंचाने और वहां से लाने का काम बंद करने का ऐलान किया है।

दरअसल, पिछले दिनों परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक स्कूल के बच्चों को ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कई वाहन जब्त कर लिए थे। साथ ही स्कूल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा था। निजी स्कूल वाहनों को व्यवसायिक परमिट लेने और सात छात्रों को ही गाड़ी पर बिठाने की बात कही गई थी। इसे लेकर जिला प्राइवेट स्कूल वाहन यूनियन संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में रविवार को सैंडिस कंपाउंड में बैठक हुई। बैठक में डीटीओ फिरोज अख्तर की कार्यशैली का विरोध किया गया। सदस्यों ने कहा कि डीटीओ कार्यालय जाने में उनके कर्मचारियों के द्वारा उचित व्यवहार नहीं किया जाता है। कई बार खुद डीटीओ कार्यालय में नहीं मिलते हैं। इसीलिए सर्वसम्मति से सभी वाहन मालिकों ने 22 अगस्त सोमवार से तीन दिनों तक छात्रों को स्कूल नहीं पहुंचाने का निर्णय लिया है।

Read more about आज से तीन दिनों तक नहीं चलेंगे निजी स्कूली वाहन;
  • 0

सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित;

जीविका कार्यालय सुल्तानगंज में गुरुवार को पारिवारिक आहार विविधता अभियान के तहत सम्मान और पुरस्कार वित्तरण समारोह का आयोजन डॉ अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे आहार विविधता पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले, सर्वश्रेष्ठ तीन ग्राम संगठनों के तीन पदासीन सदस्य, मुस्कान ग्राम संगठन, महेशी के बबिता देवी, हेमलता देवी, सुमन कुमारी। प्रतिज्ञा ग्राम संगठन, खानपुर की फूलकुमारी देवी, सरिता देवी, किरण कुमारी, प्रगति ग्राम संगठन की रीना देवी, शशी प्रिया, कंचन देवी, सर्वश्रेष्ठ तीन सीएनआरपी ममता देवी, शिवानी सिंह, कुसुम देवी एवं सर्वश्रेष्ठ तीन परियोजना कर्मियों सुभाष प्रसाद वर्मा, श्वेता कुमारी और मुन्नी कुमारी को पुरस्कार दिया गया।

Read more about सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित;
  • 0

खरीक : जीएम ने सुनी बुनकरों की समस्या, साकारात्मक पहल का दिया भरोसा;

भागलपुर उद्योग केंद्र के जीएम (महाप्रबंधक) संजय कुमार वर्मा गुरुवार को बुनकरों का हाल जानने के लिए प्रखंड के बुनकर बहुल मिरजाफरी और ध्रुबगंज गांव पहुंचे। इस दौरान बुनकरों ने जीएम को बताया कि हमलोगों को पूंजी का अभाव है, जिसके कारण हमलोग व्यवसाय के नाम पर सिर्फ पुश्तैनी धंधा को बचा रहे हैं।

वहीं बुनकरों ने पुरानी बिजली बिल माफ कराने, नये स्तर से सब्सिडी दर वाली कनेक्शन देने, लोन माफ कराने एवं नये सिरे से कम ब्याज दर पर लोन दिलाने समेत अन्य मांग रखी। साथ ही यह भी बताया कि पुरानी बिजली बिल रहने के कारण कई बुनकरों को बिजली कनेक्शन काट दी गई। जिसके कारण हमलोग को व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। बैंक द्वारा भी ऋण जमा करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। वहीं, बुनकरों की समस्या सुनने के बाद जीएम ने बुनकरों की सभी समस्याओं को जायज बताते हुए हर संभव साकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया। इस मौके पर बुनकर अध्यक्ष नरेश दास, पूर्व मुखिया कमरूज्जमा अंसारी, फारूक आलम, दीपनारायण दास, अनिरूद्ध दास, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश दास आदि मौजूद थे।

Read more about खरीक : जीएम ने सुनी बुनकरों की समस्या, साकारात्मक पहल का दिया भरोसा;
  • 0

स्थायी कुलपति देने की मांग;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति देने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मामून रशीद ने राज्यपाल सह कुलाधिपति, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार के शिक्षा मंत्री चन्द्र शेखर को पत्र भेजा है। मांग की गयी है कि बिहार में नई सरकार का गठन हुआ है। उम्मीद करता हूं की जल्द ही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को स्थायी कुलपति मिल जाएगा।

Read more about स्थायी कुलपति देने की मांग;
  • 0

बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिये खिलाडियों की नीलामी 26 को ;

बिहपुर।संवाद सूत्र। 9 से 11 सितंबर तक प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर होगा। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने गुरूवार को बताया कि लीग के लिए बुधवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया गया। बताया कि सेंटर के लिए बादल कुमार व निशांत कुमार पुलिस एकेडमी, राहुल, मुकुल व आशीष नवगछिया पुलिस जिला, छोटू बेगूसराय, रोनित भागलपुर व आशीष आहुजा सीवान, फ्रंट के लिए अंकित कुमार शर्मा, सैफ अली, अमित, राजा, बिट्टू व अजीत नवगछिया, शशिकांत व प्रशांत किलकारी-पटना, राहुल पुलिस एकेडमी व समीर सीवान, धानी व आयुष सिंध वैशाली, रोहित पटना। बैक के लिए अमन, सूरज, अविनाश, पुष्कर व गुलशन नवगछिया पुलिस जिला, संटु महाराज व कुंदन किलकारी-पटना, लालबिारी व राहुल सीवान, शशांक बेगूसराय, सत्यम आनंद पटना व राणा सिंध पुलिस एकेडमी के नाम शामिल है। बताया गया कि इन खिलाड़ियों की निलामी 26 अगस्त को बिहपुर के डाकबंगला परिसर में शाम पांच बजे से होगी।

Read more about बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिये खिलाडियों की नीलामी 26 को ;
  • 0

स्नातकोत्तर व स्नातक में ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि आज;

स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 एवं स्नातक सत्र 2022-25 में बचे छात्रों को नामांकन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं एडिट के लिए पोर्टल 19 अगस्त तक ही खुला रहेगा। जिन छात्रों का अब तक नामांकन नहीं हुआ वह जल्द ही नामांकन करा लें। स्नातक तीसरी मेधा सूची से नामांकन के उपरांत बची हुई सीटों पर ऑन स्पॉट नामांकन 20 अगस्त से 25 अगस्त तक लिया जायेगा। इसके लिए प्राचार्य योग्य उम्मीदवारों की सूची की सॉफ्ट कॉपी एक्सल फॉर्मेट में 26 अगस्त तक यूडीसीए के ईमेल पर भेजेंगे। इसका निर्देश पहले ही जारी कर दिया गया है। ताकि पेमेंट ऑप्शन दिया जा सके। ऑनलाइन प्रोविजन नामांकन एवं प्रमाण पत्र की जांच के उपरांत नामांकित छात्रों की सूची को कॉलेज पोर्टल पर 28 अगस्त तक अपलोड किया जाएगा। स्नातकोत्तर की तीसरी मेधा सूची से नामांकन के उपरांत बची हुई सीटों पर ऑन स्पॉट नामांकन 20 अगस्त से 24 अगस्त तक लिया जायेगा। विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्य योग्य उम्मीदवारों की सूची सॉफ्ट कॉपी एक्सल फॉर्मेट में 25 अगस्त तक यूडीसीए के ईमेल पर भेजेंगे। ताकि पेमेंट ऑप्शन दिया जा सके। ऑनलाइन प्रोविजन नामांकन एवं प्रमाण पत्र की जांच के उपरांत …

Read more about स्नातकोत्तर व स्नातक में ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि आज;
  • 0

बंशीटीकर इलाके में सड़क पर बह रहा है नाले का गंदा पानी;

बंशीटीकर इलाके के वार्ड नं. 2 में नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। चार महीने से लोग परेशान है, लेकिन अब तक समस्या का हल नहीं निकला है। नाले का गंदा पानी उर्दू मध्य विद्यालय बंशीटीकर में भी जा रहा है। स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चे गंदा पानी से हो आना-जाना कर रहे हैं। बारिश के बाद तो इलाके की हालत और भी अधिक खराब हो जाती है। इलाके के मोहम्मद गुलफराज ने बताया कि नाला आधा पक्का और आधा कच्ची है। कच्ची नाला से पानी बाहर निकल कर सड़क पर जमा हो जा रहा है। नाले का गंदा पानी दुर्गंध भी कर रहा है।

Read more about बंशीटीकर इलाके में सड़क पर बह रहा है नाले का गंदा पानी;
  • 0

गंगा पंप नहर पुल से पानी का रिसाव से ग्रामीणों में दहशत;

बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना से किसानों के खेतों में पानी पहुंचना परियोजना उद्घाटन के चार साल बाद भी एक पहेली बनी हुई है। नहर पुल से पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है।

अधूरे पड़े गंगा पंप नहर परियोजना का उद्घाटन 15 फरवरी 2018 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था। चार साल के बाद करीब एक पखवाड़े से प्रतिदिन एक पंप से मुख्य नहर में 63 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मंगलवार को दो पंप से पानी का उठाव कर 126 क्यूसेक नहर में छोड़ा गया। नहर में पानी के लेबल में वृद्धि होने के साथ ही लालापुर गांव के समीप बने नहर पुल से प्रतिदिन हो रही पानी का रिसाव तेजी से होने लगा। ऐसे में ग्रामीण पुल की दीवार टूटने आशंका से डर गए। ग्रामीण बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना के कार्यालय में जाकर पानी के रिसाव की सूचना दी। चल रहे दो मोटरों में एक मोटर को बंद करा दिया गया।

इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता राजीव सिंह ने बताया कि मुख्य नहर में मंगलवार को 126 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। पुल के ज्वाइंट एक्सटेंशन से पानी का हल्का का रिसाव हो रहा है। पानी की मांग में…

Read more about गंगा पंप नहर पुल से पानी का रिसाव से ग्रामीणों में दहशत;
  • 0

शाहकुंड में विषहरी पूजा को लेकर निकली कलश शोभायात्रा;

प्रखंड के शिवशंकरपुर में हो रही विषहरी पूजा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा मंजूषा लाने को लेकर मोकीमपुर तक निकाली गई। इसमें सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश लिए पैदल यात्रा की। शोभायात्रा में आगे - आगे घोड़े चल रहे थे। बैंड बाजा से सजी इस यात्रा महिलाओं और पुरुषों की काफी लंबी लाइन लगी थी। प्रखंड के पचरुखी और हरपुर से भी जुलूस निकाला गया। शिवशंकरपुर में मेले में को लेकर दो दुकानें सज गई हैं।

Read more about शाहकुंड में विषहरी पूजा को लेकर निकली कलश शोभायात्रा;
  • 0

अकबरनगर में दूसरे दिन भी ठीक नहीं हुआ ट्रांसफार्मर, पेयजलापूर्ति ठप;

थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव में मंगलवार को ट्रांसफार्मर में खराबी आने से बिजली आपूर्ति बंद रही। इसके कारण दर्जनों गांव का दूसरे दिन भी पेयजलापूर्ति ठप रही। ऐसे में भीषण गर्मी में जहां लोग परेशान हैं वहीं रात को अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। वही इलाके में बिजली नहीं होने के कारण सबसे अधिक समस्या पेयजल की बनी हुई है।

हरिनगर स्थित जलमीनार का बिजली नहीं रहने के कारण दूसरे दिन भी शाम को पानी आपूर्ति नहीं हुई। पूर्व में भी लो वोल्टेज के कारण तीन दिनों तक इलाके में पेयजलापूर्ति बंद थी। इसकी सूचना लोगों ने विद्युत उपकेंद्र सुल्तानगंज के अधिकारी को दी। इस संबंध में पंपकर्मी मो. सिराजुल ने बताया कि बुधवार को शाम में बिजली के मिस्त्री पम्प पहुंचकर ठीक कर रहे हैं। वहीं जेई मंजय कुमार ने बताया कि हरियो में ट्रांसफार्मर में खराबी की जानकारी मिलने पर मिस्त्री को ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए भेजा गया है। ट्रांसफार्मर ठीक होते ही बिजली बहाल कर दी जाएगी।

Read more about अकबरनगर में दूसरे दिन भी ठीक नहीं हुआ ट्रांसफार्मर, पेयजलापूर्ति ठप;
  • 0

सैंडिस कंपाउंड के पास होर्डिंग हटाने की कार्रवाई शुरू;

सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर लगाए गए होर्डिंग और यूनीपोल को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए एक टीम को लगाया है। इसकी शुरुआत मंगलवार की रात से ही हो गई थी। गुरुवार को भी शाम के 4 बजे के बाद यह अभियान शुरू किया गया। सबसे पहले उन दो यूनीपोल को हटाया गया जो पुलिस लाइन रोड में सड़क चौड़ीकरण के आड़े आ रहा था। बता दें कि हिन्दुस्तान ने इस मामले में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था।

यूनीपोल को हटाने के लिए पूर्व में नोटिस निर्गत किया गया था। लेकिन यूनीपोल लगाने वाली एजेंसी ने न तो नगर निगम कार्यालय से संपर्क किया न ही यूनीपोल को हटाया। अब नगर निगम को यूनीपोल हटाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। पहले डिस्पले स्ट्रक्चर को हटाया गया। इसके बाद पोल को हटाया गया। लेकिन उसकी बुनियाद के लिए जो पीलर दिया गया था उसको हटाने में काफी परेशानी हुई। टीम का नेतृत्व कर रहे शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि जेसीबी से जमीन को खोदना पड़ रहा है। इसके बाद पीलर को निकाला जा रहा है। इधर होर्डिंग शाखा के प्रभारी शब्बीर अहमद ने बताया कि सैंडिस के पास होर्डिंग या यूनीपोल लगान…

Read more about सैंडिस कंपाउंड के पास होर्डिंग हटाने की कार्रवाई शुरू;
  • 0

प्री बिड मीटिंग में एजेंसियों ने सैंडिस में इंट्री पर शुल्क लेने की वकालत की

सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी योजना से विकसित सुविधाएं जल्द ही आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इसके संचालन के लिए ई-ऑक्सन की प्रक्रिया चल रही है। टेंडर कर दिया गया है। बुधवार को नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर की मौजूदगी में इसके लिए प्री बिड मीटिंग हुई। इसमें तीन अलग-अलग एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने निगम प्रशासन को सुझाव दिया कि मेन गेट पर एंट्री फीस भी रखा जाए, ताकि शुरुआत से ही राजस्व प्राप्ति हो आपैर उसका मेंटेनेंस ठीक से हो सके। एजेंसियों की ओर से यह भी कहा गया कि ज्यादा लंबा इंवेस्टमेंट होगा, इसलिए तीन साल की जगह पांच साल का करार किया जाए। एजेंसियों के सभी सुझावों को प्रस्ताव में शामिल कर लिया गया है। अब इसे वरीय अधिकारियों के साथ बैठक में विचार-विमर्श के बाद तय किया जाएगा। वहीं बैठक के बाद एजेंसियों के प्रतिनिधियों को सैंडिस कंपाउंड, मायागंज अस्पताल के सामने बने नाइट शेल्टर व अन्य स्थानों का स्थल निरीक्षण भी कराया गया। बैठक में स्मार्ट सिटी के सीजीएम संदीप कुमार, टेक्निकल मैनेजर मुकुल कुमार सिंह, सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा आ…

Read more about प्री बिड मीटिंग में एजेंसियों ने सैंडिस में इंट्री पर शुल्क लेने की वकालत की
  • 0

पंजवारा में चीर नदी पर पुल निर्माण जल्द, झारखंड जाना होगा आसान;

बिहार को झारखंड से जोड़ने वाली भागलपुर-गोड्डा मार्ग पर पंजवारा के निकट चीर नदी पर प्रस्तावित पुल निर्माण को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है। विभाग ने टेंडर में फाइनल एजेंसी बेगूसराय के श्री हरि कंस्ट्रक्शन के वित्तीय निविदा की फाइल पर दस्तखत कर डिवीजन को लौटा दी है। एजेंसी को 49 करोड़ में पुल का निर्माण दो साल के अंदर करना है। इस पुल का निर्माण इंजीनियरिंग प्रॉक्यूरमेंट कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड में किया जाएगा।

पुल बनने से गोड्डा और भागलपुर के बीच आवागमन आसान हो जाएगा। बता दें कि 58 साल पुराने इस जर्जर पुल पर गाड़ियों का बहुत दवाब है। यह कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। बिहार को झारखंड व बंगाल से जोडऩे वाला यह पुल 1963 में बना था। अभी रोजाना इस पुल से 20 हजार से अधिक गाड़ियों का आवागमन होता है।

Read more about पंजवारा में चीर नदी पर पुल निर्माण जल्द, झारखंड जाना होगा आसान;
  • 0

भागलपुर: श्री साई बाबा पालकी नगर महोत्सव 19 अगस्त से;

भागलपुर। साई भक्त सेवा समिति घंटाघर की ओर से दो दिवसीय श्री साई बाबा पालकी नगर महोत्सव 19 अगस्त से मनाया जायेगा। प्रधान व्यवस्थापक दिनेश चंद्र झा ने बताया कि 19 अगस्त को सुबह में श्री साई बाबा का पूजन व रुद्राभिषेक किया जायेगा। दोपहर एक बजे से साई बााबा की पालकी निकाली जायेगी। रात 12 बजे श्रीकृष्ण पूजन जन्मोत्सव का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को दोपहर 11 बजे से संध्या छह बजे बजे तक अखंड संकीर्तन की पूर्णाहूति व रात नौ बजे से श्री साई बाबा का जागरण होगा।

Read more about भागलपुर: श्री साई बाबा पालकी नगर महोत्सव 19 अगस्त से;
  • 0

भागलपुर: स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर ने किया प्रदर्शन, ओपीडी भी हुआ प्रभावित;

भागलपुर। स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर ने मंगलवार की सुबह विरोध प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टर का कहना है कि उन्हें वर्तमान में प्रत्येक महीने स्टाइपेंड के तौर पर 15000 रुपए मिल रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले छह साल से स्टाइपेंड में बढ़ोतरी नहीं हुई है। जूनियर डॉक्टर ने स्टाइपेंड की राशि 30 हजार करने की मांग की। जूनियर डॉक्टर के विरोध प्रदर्शन की वजह से कुछ देर के लिए ओपीडी भी प्रभावित हुआ। जूनियर डॉक्टर का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो अगले कुछ दिनों में वह पूरी तरह से सब कुछ ठप कर हड़ताल पर चले जाएंगे।

Read more about भागलपुर: स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर ने किया प्रदर्शन, ओपीडी भी हुआ प्रभावित;
  • 0

भागलपुर: स्नातकोत्तर में ऑनलाइन आवेदन एवं एडिट के लिए आज दोपहर से खुलेगा पोर्टल;

भागलपुर। स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 में ऑनलाइन आवेदन एवं एडिट के लिए पोर्टल 16 अगस्त से 19 अगस्त तक खुला रहेगा। पोर्टल दोपहर से खुलेने की संभावना। टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू राम प्रवेश सिंह ने बताया कि तीसरे मेधा सूची से नामांकन के उपरांत बचे हुए खाली सीटों पर ऑन स्पॉट नामांकन 20 अगस्त से 24 अगस्त तक लिया जायेगा। विभागाध्यक्ष, प्रधानाचार्य योग्य उम्मीदवारों की सूची सॉफ्ट कॉपी एक्सल फॉर्मेट में 25 अगस्त तक यूडीसीए के ईमेल पर भेजेंगे। ताकि पेमेंट ऑप्शन दिया जा सके।

Read more about भागलपुर: स्नातकोत्तर में ऑनलाइन आवेदन एवं एडिट के लिए आज दोपहर से खुलेगा पोर्टल;
  • 0

कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में शान से फहराया गया तिरंगा;

कहलगांव। कहलगांव अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस पर शान से झंडा फहराया गया। अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत ने मुख्य समारोह स्थल शारदा पाठशाला के मैदान में तिरंगा झंडा फहराया। एनसीसी कैडेटों के परेड का निरीक्षण किया। झंडोत्तोलन के बाद संबोधित करते कहा कि देश के विकास में सभी की सहभागिता जरूरी है।

अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ मधुकांत, एसडीपीओ कार्यालय डीएसपी शिवानंद सिंह, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख नूतन देवी, कहलगांव थाना में श्रीकांत भारती, एसएसवी कॉलेज में  प्राचार्य मीना सिंह  समेत अनुमंडल अस्पताल, व्यवहार न्यायालय, विभिन्न सरकारी संस्थान, विभिन्न राजनीतिक दल, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान, पंचायत स्तर पर पंचायत भवन समेत घरों आदि जगहों पर शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। मुख्य समारोह स्थल पर अधिकारी के निर्देश के आलोक में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। नगर एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच फुटबॉल फैंसी मैच का आयोजन हुआ जिसमें प्रशासन एकादश में जीत दर्ज की। इसके पहले विभिन्न स्कूलों द्वारा भव्य प्रभात फेरी निकाली गई ।<…

Read more about कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में शान से फहराया गया तिरंगा;
  • 0

240 फीट के झंडे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा;

कहलगांव के युवाओं ने आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में तिरंगा यात्रा निकली। जिसमें कहलगांव के सैकड़ों की संख्या में युवा, छात्रों ने 75 मीटर यानी 240 फीट का तिरंगा लेकर यात्रा का शुभारंभ किया। तिरंगा यात्रा शहर के गांगुली पार्क से निकाली गयी जो प्रमुख मार्गों से होते हुए गांगुली पार्क पहुंच समाप्त हुई।

Read more about 240 फीट के झंडे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा;
  • 0

बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चयन प्रतियोगिता आज;

बिहपुर रेलवे मैदान पर बिहार राज्य बॉल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन सितंबर के दूसरे सप्ताह में नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न स्थलों पर किया जायेगा। जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सिर्फ चार टीमों को खेलने की अनुमति दी जायेगी। टीमों के चयन के लिए थाना बिहपुर (नवगछिया) में बुधवार को सुबह 10 बजे से एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रीमियर लीग के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नगद इनाम दिया जायेगा।

Read more about बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चयन प्रतियोगिता आज;
  • 0

क्रॉस कंट्री दौड़ में कलगीगंज के मनीष प्रथम;

कहलगांव अनुमंडल प्रशासन और एनटीपीसी के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व रविवार की सुबह क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। शुभारंभ शारदा पाठशाला के खेल मैदान से एसडीओ मधुकांत और डीसीएलआर संतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।

शारदा पाठशाला से अनादिपुर होते हुए श्यामपुर चौक स्थित एनटीपीसी के आवासीय परिसर के सिद्धार्थ द्वार पर करीब 2 किमी की दूरी तय कर दौड़ का समापन हुआ। इसमें कलगीगंज के मनीष कुमार, खुटेरी के अंकित कुमार और रानीपुर के मिथिलेश कुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे। जिन्हें एसडीओ और डीसीएलआर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मना रहे हैं। इस तरह की प्रतिस्पर्धा से बच्चों का मानसिक विकास होता है उन्होंने कहा कि जीवन में सब कुछ मिल जाए स्वास्थ्य नहीं है तो कुछ नहीं। इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी राम अवतार यादव समेत शहर के गणमान्य लोग शामिल थे।

Read more about क्रॉस कंट्री दौड़ में कलगीगंज के मनीष प्रथम;
  • 0

होटल, धर्मशाला और लॉज की हुई जांच, चला रोको-टोको अभियान;

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार की रात स्टेशन चौक सहित अन्य जगहों पर स्थित होटल, धर्मशाला, लॉज आदि की जांच की गई। पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने सघन जांच अभियान चलाया। होटल और धर्मशाला में ठहरने वालों के नाम और उनके पहचान पत्र का सत्यापन किया गया। होटल के रजिस्टर से आगंतुक का मिलान भी किया गया। देर रात तक यह जांच जारी रही। स्टेशन चौक पर तातारपुर और कोतवाली पुलिस ने जांच अभियान चलाया।

रोको-टोको अभियान के तहत लोगों से हुई पूछताछ

स्वतंत्रता दिवस के दौरान सुरक्षा को लेकर रविवार की देर रात तक पुलिस ने रोको-टोको अभियान चलाया। स्टेशन चौक पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी और थानाध्यक्ष भी पहुंचे। वहां के अलावा मोजाहिदपुर, तिलकामांझी, जोगसर, तातारपुर, जीरोमाइल, इशाकचक आदि थाना क्षेत्रों में पुलिस ने रविवार की रात रोको-टोको अभियान चलाया और संदिग्धों को रोककर पूछताछ भी की। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा कड़ी रखी जाएगी। इसको लेकर एसएसपी ने अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक और भीड़ वाली जगहों पर विशेष नजर…

Read more about होटल, धर्मशाला और लॉज की हुई जांच, चला रोको-टोको अभियान;
  • 0