कृषि कार्यालय परिसर में खुली जैविक सब्जी हाट;

भागलपुर। जिला कृषि कार्यालय परिसर में गुरुवार से जैविक सब्जी हाट खुल गयी है। रामनगर जैविक कृषक उत्पादक समिति शंकरपुर सबौर भागलपुर से आए किसान के परवल की बिक्री आज जैविक हाट में हुई। जैविक सब्जी हाट का उद्घाटन पिछले साल ही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं डीडीसी प्रतिभा रानी ने किया था। फिर गुरुवार को अनौपचारिक रूप से हाट से बिक्री शुरू होने के मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव, आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, जैविक कॉरिडोर के नोडल अधिकारी पशुपति नाथ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर कई कर्मचारियों, अधिकारियों और बाहर से आये खरीदारों ने सब्जी की खरीद की।

Read more about कृषि कार्यालय परिसर में खुली जैविक सब्जी हाट;
  • 0

कहलगांव में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से 9 सेंटीमीटर ऊपर;

कहलगांव में लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही वूद्धि के कारण चेतावनी लेवल से 09 सेंटीमीटर ऊपर गंगा का जलस्तर पहुंच गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार कहलगांव में गंगा का जलस्तर मैं प्रति घंटा 1 सेंटीमीटर की बढ़त के साथ  गुरुवार सुबह  6 बजे तक  30.18 मीटर पर जा पहुंचा था । जो वार्निंग लेवल से 9 सेंटीमीटर ऊपर है जो खतरे के निशान से 91 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। कहलगांव में गंगा चेतावनी लेवल 30.09 मीटर और खतरे का निशान 31.09 मीटर है। वहीं केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार देर रात 10:00 बजे तक 35 सेंटीमीटर बढ़त होने की संभावना व्यक्त की गई है। 

 गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कहलगांव प्रखंड के गंगा के किनारे निचले इलाके में लगी  खड़ी फसल डूबने लगी है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ सहायक नदियां कोवा नदी, गेरुआ नदी, भैना नदी से पानी उवटकर मैदानी क्षेत्र के निचले भाग  ओगरी, महिसामुंडा, सर्वदीपुर, एकचारी, भोलसर, कुशहा , अठगामा, आदि बहियार के निचले इलाकों में लगी खड़ी फसल में पानी घुसने लगी है।   वहीं कहलगांव से बटेश्वर और तोफिल,अंठावन मे…

Read more about कहलगांव में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से 9 सेंटीमीटर ऊपर;
  • 0

भागलपुर और बांका के सभी पैक्सों में 14 को होगी आमसभा;

विभाग के निर्देश के आलोक में 14 अगस्त को भागलपुर और बांका के सभी पैक्सों में आमसभा का आयोजन किया जाएगा। आमसभा के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नोडल पदाधिकारियों को पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकों के साथ बैठक कर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामसभा की तैयारी को लेकर दोनों जिले के सभी कार्यपालक सहायक और सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बताया गया कि आमसभा के दिन पैक्स के अंशधारकों को अनुमान्य लाभांश का वितरण किया जाएगा।

Read more about भागलपुर और बांका के सभी पैक्सों में 14 को होगी आमसभा;
  • 0

गंगा के जलस्तर में वृद्धि, एनएच अस्सी से दियारा का संपर्क भंग;

गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के साथ घोघा दियारा (कुलकुलिया बहियार)पुरानी आठगांवा और पुरानी पन्नूचक सहित कई गॉवों का एनएच अस्सी से संपर्क भंग हो गया लोग अपने अपने गांवों में एक तरह से कैद हो गए हैं। हालांकि नाव के सहारे लोगों का आवागमन होता है, लेकिन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। जिन्हें पठन-पाठन के लिए नदी पार कर एनएच अस्सी तक आना जाना करना पड़ता है।

प्रतिदिन स्कूल आने जाने के लिए उन्हे नाव का सहारा लेना पड़ रहा है यहां तक कि निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचने के लिए स्कूली बच्चों को स्वयं ही नाव खेकर आना-जाना करना पड़ रहा है। गुरुवार को स्कूली बच्चों को नाव खेवते देखा गया। बच्चे जान जोखिम मे डालकर स्वयं नाव खे रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों द्वारा नाव खेना पहली बार नहीं है ऐसा हमेशा होता है।

पशुपालक की भी बढ़ी परेशानी : बढ़ते जलस्तर के साथ हीं पशुपालकों की परेशानी भी बढ़ गई है। चारा की समस्या को लेकर पशुपालक चिंतित होने लगे हैं। स्थानीय पशुपालक महेश मंडल, माखन मंडल, योगेन्द्र मंडल ने ब…

Read more about गंगा के जलस्तर में वृद्धि, एनएच अस्सी से दियारा का संपर्क भंग;
  • 0

विश्वविद्यालय में अराजकता के खिलाफ अभाविप का हस्ताक्षर अभियान;

अभाविप की नवगछिया इकाई द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, शैक्षणिक अराजकता एवं स्थाई कुलपति की मांग को लेकर जीबी कॉलेज नवगछिया एवं बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज नवगछिया में हस्तलिखित पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। नगर मंत्री शिवम झा ने बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता अपने शीर्ष पर है। कुलपति कभी विश्वविद्यालय देखने तक नहीं आते हैं और छात्रों को प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए अभाविप अपने हस्तलिखित पोस्टर के जरिए विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति, एकेडमिक कैलेंडर लागू करने, प्रवेश परीक्षा और परिणाम की व्यवस्था ठीक हो, विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार से मुक्त करो, दीक्षांत समारोह के नाम पर लिए गए पैसे की वापसी हो, कॉलेज की मूलभूत समस्याओं का जल्द समाधान के साथ अन्य मांगें भी रखी गयीं। मौके पर नगर सह मंत्री डबलू कुमार, मंजीत कुमार, सूरज यादव, रोहित, आशीष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read more about विश्वविद्यालय में अराजकता के खिलाफ अभाविप का हस्ताक्षर अभियान;
  • 0

ऐश डाईक में दूसरे दिन भी हडताल जारी, बंद रहे सारे काम;

एनटीपीसी कहलगांव के कुछ भू- विस्थपितों द्वारा मंगलवार को अपनी चार सूत्रीय मांगों  को लेकर हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। भू- विस्थापित सीआईएसएफ बैरक के समीप ऐश डाईक पर धरना पर बैठे रहे। 

इन भू: विस्थापित संवेदकों को प्रबंधन द्वारा ऐश लोडिंग का कार्य दिया गया था। इन लोगों के द्वारा अलग अलग कमेटियां बनाकर लोडिंग का कार्य शुरू भी किया था। दूसरी ओर राष्ट्रीय राज्य मार्गों के निर्माण हेतू ऐश ढुलाई के संबद्ध वाहन मालिकों का कहना है कि इस भू-विस्थापित गुट से लगभग एक वर्ष पूर्व हुए समझौते के दौरान अघोषित रूप से प्रति ट्रीप 175 रुपये प्रति ट्रीप वसूली का कार्य उक्त भू-विस्थापित द्वारा किया जा रहा था। ट्रांसपोर्टरो का मानना है कि उक्त राशि कि उगाही हेतू राख उड़ने व अन्य मुददो को मामला बनाकर यह हडताल कि गई है।

एनटीपीसी के स्थापनाकाल में भू- विस्थापितों की संख्या लगभग 3200 से अधिक रही है। जबकि कई अन्य भू- विस्थापितों का कहना है कि यदि भू- विस्थापितों के नाम पर उगाही हो रही है तो उक्त राशि को सभी भू-विस्थापितों के बीच बंटनी चाहिए। अनुमान के मुताविक ऐश डाईक स…

Read more about ऐश डाईक में दूसरे दिन भी हडताल जारी, बंद रहे सारे काम;
  • 0

विश्वविद्यालय की दुर्दशा और स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर एकजुट हुए शहरवासी;

रावतमल नोपानी छात्रावास एवं वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की दुर्दशा एवं कुलपति की नियुक्ति विषय पर एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता नोपानी छात्रावास एवं भागलपुर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार ने की। सभा में रामगोपाल पोद्दार ने कहा कि विश्वविद्यालय की वर्तमान स्थिति अत्यंत दुखद है। पूरा विश्वविद्यालय अराजकता का क्षेत्र बन गया है। प्रभारी कुलपति रहने के बावजूद पिछले आठ महीनों से वे यहां नहीं आ रहे हैं‌। इससे शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। छात्रों का भविष्य पूर्णरूप से अंधकारमय है। छात्रों को सिर्फ कुलपति के हस्ताक्षर के अभाव में प्रमाण पत्र नहीं मिलता है। यह अत्यंत ही निराशाजनक है।

वेलफेयर सोसाइटी के महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि प्रभारी कुलपति के आठ महीनों से टीएमबीयू में नहीं आने के कारण छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा उत्तीर्ण करने के ब…

Read more about विश्वविद्यालय की दुर्दशा और स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर एकजुट हुए शहरवासी;
  • 0

मरम्मत की राशि नहीं देने के कारण आरसीडी ने रोका पाइपलाइन का काम;

पथ निर्माण विभाग ने आदमपुर मानिक सरकार रोड पर पाइपलाइन बिछाने के काम को रोक दिया है। पथ निर्माण विभाग ने सड़क की मरम्मत के लिए लगभग 10 करोड़ रुएप का एस्टीमेट बुडको के कार्यपालक अभियंता को भेजा है। कहा है कि पहले मरम्मत के लिए राशि ट्रांसफर कर दें इसके बाद ही काम को आगे बढ़ाएं। इस बीच वहां काम करने वाले मजदूरों का सामान आदि भी पथ निर्माण विभाग ने जब्त कर लिया है। नतीजा यह है कि आधे दूरी तक सड़क काटी हुई है और उसपर ढलाई का बड़ा बड़ा बोल्डर है। पाइपलाइन का काम आगे भी नहीं बढ़ रहा है और जो सड़क काट दी गई है उसकी भी मरम्मत नहीं हो रही है। बुडको के कार्यपालक अभियंता एनएन मिश्रा का कहना है कि राशि के लिए विभाग को मांग पत्र भेजा गया है। लेकिन सामान्य तौर पर विभाग से राशि तभी उपलब्ध करायी जाती है जब संवेदक का बिल आता है। अब आदमपुर रोड सहित कुछ अन्य सड़कों पर पाइपलाइन का काम रुका हुआ है। एजेंसी संसाधनों के साथ तैयार है लेकिन काम नहीं हो पा रहा है। आरसीडी ने काम रोक दिया है। बता दें कि बुडको ने पूर्व में सड़कों की मरम्मत के लिए दो किस्तों में क्रमश: 8 करोड़ और 3 करोड़ रुपए आरसीडी को उ…

Read more about मरम्मत की राशि नहीं देने के कारण आरसीडी ने रोका पाइपलाइन का काम;
  • 0

पानी के लिए भीखनपुर की महिलाओं का हंगामा;

पानी के लिए वार्ड नंबर 35 के अंतर्गत भीखनपुर की महिलाओं ने बुधवार को नगर निगम में हंगामा किया। महिलाओं ने जलकल शाखा के वरीय जलकल अधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा के चेंबर का घेराव किया और बोरिंग कराने की मांग की।

महिलाओं ने बताया कि पिछले 20 दिन से उनके मोहल्ले में प्याऊ खराब है। नगर निगम के मिस्त्री ने जाकर जांच किया तो बताया कि बोरिंग फेल हो गया है। इसलिए उस जगह पर नया बोरिंग कराया जाय। ताकि वहां रहने वाले लोगों को पानी मिल सके। ये महिलाएं भीखनपुर गुमटी नंबर एक के बजरंगवली स्थान के पास से आयी थीं। इसमें बबली देवी, नूतन देवी, सरिता देवी, सुलेखा देवी, बिमली देवी आदि शामिल थीं। जलकल अधीक्षक ने इंजीनियर कृष्णा प्रसाद, जलकल कर्मी मणि सिंह और गोपी को निर्देश दिया है कि कल तक जांच कर इसकी रिपोर्ट दें। नगर निगम से निकलने के बाद ये महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय भी पहुंची थीं। वहां आश्वस्त किया गया कि अगर नगर निगम में सुनवाई नहीं होगी तब यहां आइयेगा। अगर निगम में आवेदन दिया गया है तो निश्चित रूप से वहां काम होगा।

Read more about पानी के लिए भीखनपुर की महिलाओं का हंगामा;
  • 0

सुन्दरवती महिला महाविद्यालय कैंपस में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर प्रदर्शन;

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टीएमबीयू में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर बुधवार को सुन्दरवती महिला महाविद्यालय कैंपस में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर हस्त लिखित पोस्ट चिपकाए गये। छात्राओं ने हाथ में पोस्ट लेकर नारेबाजी की। नगर सह मंत्री सूरत सिंह व कॉलेज उपाध्यक्ष आयुश्री घोष ने बताया कि स्पष्ट हो चुका कि राजभवन वह सरकार के उदासीन रवैया के कारण ही विवि की स्थिति खराब होती जा रही है। स्थायी कुलपति की मांग को लेकर कॉलेज में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्राओं की असुविधा को देखते हुए अभी बंदी नहीं कराया जाएगा। कार्यक्रम में अर्पिता, रूपा, लीली, केशर, प्रिया, कोमल स्वीटी, सुरुचि, आद्या सिन्हा, सबा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read more about सुन्दरवती महिला महाविद्यालय कैंपस में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर प्रदर्शन;
  • 0

स्थायी कुलपति की मांग को लेकर टीएमबीयू में विरोध-प्रदर्शन;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को भुस्टा एवं भूटा ने टीएमबीयू में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन के दौरान 15 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 15 अगस्त तक टीएमबीयू को स्थायी कुलपति नहीं मिला तो 16 से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। इससे एक बार फिर टीएमबीयू बंदी के कगार पर जाता नजर आ रहा है। इधर कुछ दिन पहले ही 12 दिनों की बंदी को टीएमबीयू झेल झूका है। इधर भुस्टा एवं भूटा का आंदोलन शुरू हो गया, तो वहीं छात्र राजद भी 18 अगस्त तक मांग पूरी नहीं होने पर फिर से टीएमबीयू में तालाबंदी की चेतावनी हड़ताल खत्म करने के दौरान ही दे चुका है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी स्थायी कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

अब संभावना है कि विश्वविद्यालय फिर से बंद हो सकता है। इधर विश्वविद्यालय की अराजक स्थिति के विरोध में भुस्टा एवं भूटा ने विरोध-प्रदर्शन किया। प्रभारी कुलपति प्रो. डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय के खिलाफ शिक्षक संघ ने पीजी कैंपस स्थित दिनकर परिसर से आक्रोश मार्च निकाल पर सड़क पर उतर गए। मारवाड़…

Read more about स्थायी कुलपति की मांग को लेकर टीएमबीयू में विरोध-प्रदर्शन;
  • 0

नाथनगर: मनसकामनानाथ में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण;

सावन की तीसरी सोमवारी पर नाथनगर के प्रसिद्ध बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में देर शाम तक भोले बाबा को जलार्पण करने के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई। करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा औघड़दानी को गंगा जल चढ़ाया और आशीर्वाद मांगे। इसके अलावा सैंकड़ों डाक बम भी सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल भरकर मनसकामनानाथ मंदिर में बाबा पर जल चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से रात के दो बजे ही पट खोल दिया गया था। पूरा मंदिर परिसर शिव भक्तों के जयकारे ओम नमः शिवाय, बोल बम, हर हर महादेव से गुंजायमान था। इसके अलावा चंपापुल स्थित बाबा बमभोकड़ानाथ, रामपुर खुर्द स्थित बाबा मड़ुआनाथ, नाथनगर व ललमटिया थाने में स्थापित शिवालय सहित नाथनगर क्षेत्र स्थित सभी शिवालयों में हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मंदिर समिति के लोग, पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, भवेश यादव, अशोक राय, देवाशीष बनर्जी, नीलम देवी आदि सदस्य तैनात दिखे।

Read more about नाथनगर: मनसकामनानाथ में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण;
  • 0

नवगछिया स्टेशन पर भागलपुरी स्टॉल का शुभारंभ;

नवगछिया के आदर्श रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग के द्वारा वन स्टेशन वन प्रोडक्शन स्कीम के तहत सोमवार को भागलपुरी सिल्क चादर का स्टॉल लगाया गया। उद्घाटन सेक्शन वाणिज्य निरीक्षक कैलाश प्रसाद सिंह और स्टेशन प्रबंधक एनके तिवारी ने आरपीएफ अधिकारी के साथ किया गया। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यहां पर सिल्क स्टॉल के अलावा अन्य जगहों पर वहां के स्थानीय प्रोडक्शन का स्टॉल लगाना है।

Read more about नवगछिया स्टेशन पर भागलपुरी स्टॉल का शुभारंभ;
  • 0

पंच-सरपंच संघ का 11सूत्री मांग को लेकर धरना पांच को;

बिहपुर डाकबंगला परिसर में सोमवार को प्रखंड सरपंच संघ की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद उर्फ लालू सिंह व संचालन सरपंच अशोक गोस्वामी ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेश चौधरी ने बताया कि भागलपुर जिला पंच-सरपंच संघ अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर भागलपुर में समाहर्ता कार्यालय प्रांगण में पांच अगस्त को धरना को देगा। बैठक में लालमोहन राय, मो. असदउद्​दीन उर्फ सुल्तान किंग, राजकिशोर कुमार, मो. रियाज, बेबी देवी आदि मौजूद थे।

Read more about पंच-सरपंच संघ का 11सूत्री मांग को लेकर धरना पांच को;
  • 0

भाकपा अपहृत मोनू की बरामदगी नही होने पर पांच को देगी धरना;

मड़वा पश्चिम पंचायत के सहोड़ी गांव निवासी मोनू कुमार के अपहरण का 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मोनू का कुछ नहीं पता लगा पाई है। इस बाबत भाकपा के अंचल मंत्री हिमांशु कुमार व किसान नेता कामरेड निरंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री के नाम बिहपुर बीडीओ को मांग पत्र सौंप कर बच्चे की बरामदगी की मांग की है। भाकपा नेताओं ने कहा अगर गुरुवार तक मोनू बरामद नहीं होगा तो शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना देंगे।

Read more about भाकपा अपहृत मोनू की बरामदगी नही होने पर पांच को देगी धरना;
  • 0

सोनवर्षा में आज नागपंचमी पर लगेगा मेला;

बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा बड़ी भगवती स्थान पर मंगलवार को नागपंचमी पर भव्य मेला लगेगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर व सचिव जीवन चौधरी ने बताया कि भगवती स्थान में नागपंचमी पर भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर बकरे की बलि दी जाती है। कई बच्चों का मुंडन संस्कार भी होगा। वहीं मेले के मौके पर ग्रामीण और कमेटी के सदस्यों प्रवीण उर्फ फोर्ड, राजेश चौधरी, त्रिवेणी कुमार, रामानुज कुंवर, चंद्रकांत चौधरी, गौरव कुमार, मनोज कुंवर, वेदानन्द चौधरी, नवीन कुंवर, योगेंद्र कुंवर समेत नये और पुराने पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका रहती है।

Read more about सोनवर्षा में आज नागपंचमी पर लगेगा मेला;
  • 0

गबन कर सीएसपी संचालक फरार, खाताधारकों ने किया प्रदर्शन;

पीरपैंती थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर गोपालीचक पंचायत के मौलटोला में संचालित सीएसपी के तीन सौ खाताधारकों ने सोमवार को शिवनारायणपुर एसबीआई बैंक के सामने प्रदर्शन किया। सीएसपी संचालक खाताधारकों का करीब दो करोड़ रुपये गबन कर फरार है। इस संबंध में फरवरी 2022 में सीएसपी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसबीआई शिवनारायणपुर बैंक पहुंचे मोलटोला के विवेकानंद मंडल, श्रीमतपुर के गीता देवी, मालिनी देवी और विपिन कुमार आदि खाताधारकों ने बताया कि घोघा थाना क्षेत्र के ओलपूरा महादेवापुर के सुनील यादव द्वारा वर्ष 2013 में मौलटोला में एसबीआई का सीएसपी खोला गया था। सीएसपी को ओलपूरा के रोहित शाह संचालन करता था जो 2021 तक करीब सात गांव मौलटोला,गोपालीचक, श्रीमतपुर, ओलिनी टोला, हुजूरनगर , कहलगांव टोला के एक हजार से अधिक खाताधारकों के साथ लेन-देन करता रहा। बताया कि सीएसपी संचालक मेन ब्रांच बैंक से 2020 में बंद कर चुका था। खुद अपने द्वारा 2021 तक बैंक का संचालन करते रहा। इस दौरान खाताधारकों के पैसे को निकासी कर गबन करते रहा।

एसबीआई शिवनारायणपुर बैंक के प्रबंधक ने बताया कि उक्…

Read more about गबन कर सीएसपी संचालक फरार, खाताधारकों ने किया प्रदर्शन;
  • 0

विश्वविद्यालय में भुस्टा व भूटा का विरोध-प्रदर्शन आज;

विश्वविद्यालय में अराजक स्थिति के विरोध में भुस्टा एवं भूटा का विरोध-प्रदर्शन सोमवार को होगा। भुस्टा के महासचिव प्रो. जगधर मंडल ने बताया कि भुस्टा और भुटा के संयुक्त तत्वावधान में यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता के विरोध में सोमवार को दिनकर भवन स्थित भुस्टा कार्यालय से विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक एकत्रित होकर सुबह 11 बजे जुलूस निकालेंगे। जुलूस टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन तक जाएगा। उन्होंने बताया कि टीएमबीयू में स्थायी कुलपति की मांग की जाएगी। अगर 15 अगस्त तक टीएमबीयू को स्थायी कुलपति नहीं मिलेगा तो भुस्टा एवं भुटा अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगा। वहीं यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट टीचर एसोसिएशन भी भुस्टा एवं भुटा के निर्णय के आलोक में सोमवार को विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता की स्थिति को दूर करने के लिए जुलूस में शामिल होने का निर्णय लिया है।

Read more about विश्वविद्यालय में भुस्टा व भूटा का विरोध-प्रदर्शन आज;
  • 0

नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ का स्थापना दिवस आज;

बिहपुर। नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के 11वीं स्थापना दिवस सोमवार एक अगस्त को बिहपुर के डाकबंगला मैदान पर मनाया जाएगा। राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर खिलाड़ियों द्वारा 11 पौधे लगाये जाएंगे।

Read more about नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ का स्थापना दिवस आज;
  • 0

नाथनगर: विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन;

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रविवार को बिहार राज्य किसान सभा एवं जय किसान आंदोलन के संयुक्त तत्वावधान में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नाथनगर में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया। इसकी शुरुआत टमटम चौक से हुई। प्रदर्शन में शामिल किसान अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए चंपानगर के मेदनीनगर चौक तक गये। वहां आयोजित नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने सरकार से एमएसपी पर कानून बनाने, किसान आंदोलन के शहीद के परिवार को आवास एवं मुआवजा मुहैया कराने, नये बिजली कानून को वापस लेने, कृषि ऋण को माफ करने, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम में हो रही वृद्घि पर रोक लगाने आदि की मांग की। मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के जिला कन्वेनर उपेन्द्र प्रसाद यादव, जय किसान आंदोलन के जिला कन्वेनर शांती रमण, दशरथ प्रसाद, मनोहर मंडल, चंद्रगुप्त, नीलम देवी आदि मौजूद थे।

Read more about नाथनगर: विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन;
  • 0

16 अगस्त की रात में कलश होगी स्थापित, 19 को निकलेगी विसर्जन शोभायात्रा;

विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति की ओर से विषहरी पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है। लालूचक भट्ठा के पास रविवार को आमसभा अध्यक्ष भोला मंडल की अध्यक्षता में की गयी। आमसभा का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डॉ. वीणा यादव ने किया। इस दौरान संगठन को पुनर्गठित करते हुए कुछ सदस्यों को नया दायित्व सौंपा गया है। सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। वे कार्यकारी अध्यक्ष के अलावा मीडिया प्रभारी का भी काम संभालेंगे।

सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा पंचम श्री श्याम वार्षिक महोत्सव के द्वितीय दिन रविवार को मारवाड़ी विवाह भवन से धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ महा छप्पनभोग यात्रा निकाली गई,जो धर्मशाला से निकलकर मेन रोड होते हुए दुर्गा मंदिर रोड होते हुए नृत्य नाटिकाओं के साथ बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी पहुंची। महिलाओं ने अपना 56 भोग बाबा को अर्पित किया।

उसके बाद छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया भजन पर सभी महिलाओं ने नित्य नाटिका के संग नृत्य किया। पूरा नवगछिया बाजार श्याम भक्ति में डूबा हुआ था, शाम को निशा द्वेदी (भोपाल), आकाश परिचय ( गिरिडीह), …

Read more about 16 अगस्त की रात में कलश होगी स्थापित, 19 को निकलेगी विसर्जन शोभायात्रा;
  • 0