बरारी क्षेत्र में दोपहर से देर शाम तक भीषण बिजली संकट;

रारी क्षेत्र में सोमवार को दिन के 2 बजे से ही लोगों को भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ा। दरअसल बरारी सबस्टेशन के ब्रेकर में खराबी आ गई थी। इसके कारण बरारी और डेडिकेडर दोनों 11 केवीए फीडर बंद हो गया। 2 बजे बिजली कटी और शाम 6.40 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे। परेशान हाल लोग बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में फोन लगाते रहे। लेकिन यह आश्वासन नहीं मिल सका कि कब तक बिजली आपूर्ति बहाल हो पाएगी। लंबे समय तक बिजली नहीं रहने से लोगों को पानी का संकट भी हो गया।

खराबी की सूचना मिलने के बाद एमआरटी की टीम को कॉल दिया गया। एमआरटी की टीम पहुंची तो वहां सप्लाई सेक्शन के जेई और अन्य कर्मचारियों की कमी के कारण काम में देरी हो गई। दरअसल सोमवार को तिलकामांझी बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता के तबादले के बाद विदाई समारोह रखा गया था। इसी कार्यक्रम में कई बिजली कर्मी व्यस्त थे। हालांकि शाम 6.40 बजे खराबी दूर होने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। कार्यपालक अभियंता प्रकाश कुमार झा ने बताया कि सबस्टेशन के डीसी में खराबी आ गई थी। इसी से सप्लाई सिस्टम को नियंत्…

Read more about बरारी क्षेत्र में दोपहर से देर शाम तक भीषण बिजली संकट;
  • 0

पीजी में नामांकन के लिए दूसरी सूची पर फैसला आज;

स्नात्कोत्तर सत्र 2021-23 एवं स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन तथा दूसरी मेधा सूची जारी करने को लेकर मंगलवार को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में नामांकन समिति की बैठक होगी। बैठक दोपहर 2 बजे से होगी। डीएसडब्ल्यू डॉ. राम प्रवेश सिंह ने बताया कि बैठक में स्नात्कोत्तर एवं स्नातक में नामांकन तथा द्वितीय मेरिट लिस्ट प्रकाश के अलावा अन्य मामलों पर विचार विर्मश कर फैसला लिया जाएगा।

Read more about पीजी में नामांकन के लिए दूसरी सूची पर फैसला आज;
  • 0

बिहपुर सीएचसी में रक्तदान को रजिस्ट्रेशन 13 तक ;

बिहपुर। सदर अस्पताल भागलपुर में 14जून को रक्तदान कैंप लगेगा। यह जानकारी देते हुये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुरारी पोद्दार और बीसीएम शमशाद आलम ने बताया की जो कोई भी रक्तदान करना चाहता है। वो 13जून तक बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में रजिस्ट्रेशन करवा लें। वहीं अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की गई।

Read more about बिहपुर सीएचसी में रक्तदान को रजिस्ट्रेशन 13 तक ;
  • 0

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन;

अतिथि शिक्षक बहाली हेतु साक्षात्कार का शेड्यूल जल्द से जल्द जारी करने की मांग को लेकर संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कपिलदेव मंडल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के अंदर शुक्रवार को भी अनिश्चितकालीन धरना लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। एफिलिएटेड कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा ने कहा है कि जबतक संघ की मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन मान नहीं लेता है तबतक एफिलिएटिड महाविद्यालय शिक्षक संघ मूल्यांकन कार्य को बंद कराते हुए कलम बंद हड़ताल करने को विवश होगा।

संघ के सचिव डॉ अमलेन्दु कुमार अंजन ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के उदासीन रवैये से विवश होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है। धरनास्थल पर स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय झा एवं मुरारका महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अमरकांत सिंह एवं जीबी कॉलेज नवगछिया इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विभांशु मंडल एवं एफिलिएटेड शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा व अतिथि व्याख्याता संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आ…

Read more about मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन;
  • 0

भोलानाथ पुल पर आरओबी निर्माण के लिए नापी शुरू;

भोलानाथ पुल के ऊपर रेल ओवरब्रिज निर्माण (आरओबी) के लिए राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंताओं ने शुक्रवार से जमीन की नापी शुरू की। पुल निगम के दो कनीय अभियंता प्रशासन से मिले अमीन सतीश रावत के साथ पहले शीतला स्थान चौक से त्रिमूर्ति चौक तक का जायजा लिया। फिर भोलानाथ पुल के पास से ही नापी शुरू की। यहां नक्शा के मुताबिक पहले सरकारी जमीन ढूंढी गई। यहां सड़क के दोनों ओर नाला होने से नापी दल को थोड़ी दिक्कत हुई। करीब 200 मीटर नापी हो गई है। अमीन ने बताया कि शनिवार को भी अभियंता के साथ नापी की जानी है। दो-चार दिन में पूरी सरकारी जमीन की जानकारी मिल जाएगी।

पुल निगम के अभियंताओं ने बताया कि अभी प्रोजेक्ट के मुताबिक जमीन की मांग को दूर करने के लिए पहले सरकारी जमीन ढूंढी जाएगी। प्रोजेक्ट के मुताबिक यदि उपलब्ध सरकारी जमीन से ही जरूरत पूरी हो जाएगी। तब निजी लोगों की जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा लेकिन यदि प्रोजेक्ट के मुताबिक ज्यादा जमीन की आवश्यकता होती है तो सड़क के दोनों ओर बसे रैयतों के नाम, उनके स्वामित्व की प्रतिशतता, दुकान-मकान आदि हुई तो उसका डिटेल अलग से बनेगा, ताकि उ…

Read more about भोलानाथ पुल पर आरओबी निर्माण के लिए नापी शुरू;
  • 0

बिहपुर में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव 28 को;

प्रखंड के बिहपुर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड का चुनाव 28 जून को होगा। यह जानकारी देते हुये प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि चुनाव अध्यक्ष, मंत्री सह कोषाध्यक्ष व ग्यारह प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य का चुनाव होना है। शुक्रवार को 9 लोगों ने एनआर कटाया। वहीं अध्यक्ष पद के लिये 2, मंत्री पद के 4 एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिये 3 लोगों ने एनआर कटाया। एनआर 15 जून तक कटेगा। नामांकन 15 और 16 जून को होगा। चुनाव में 3834 लोग अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।

Read more about बिहपुर में मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव 28 को;
  • 0

गंगा दशहरा पर बटेश्वर स्थान में गंगा महाआरती;

बटेश्वर स्थान गंगा घाट पर गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा समग्र एवं केन्द्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया।जिसमें गंगा समग्र के अघ्यक्ष अमरेन्द्र नारायण सिंह उर्फ लल्लू बाबा,राष्ट्रीय मंत्री रामाशंकर सिन्हा और दक्षिणी विहार प्रांत के संयोजक शंम्भूनाथ पांडे ने गंगा महाआरती में भाग लिया। इस अवसर पर भागलपुर जीवन जागृति सोसाईटी के अघ्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह,नीतिन कुमार, के अलावा गंगा समग्र के संतोष कुमार झा और रेलवे रेल यात्री संघ के अघ्यक्ष विष्णू खेतान गंगा को निर्मल व स्वस्थ बनाने केलिए अपने सहयोग करने की लोगो से अहवान किया । गंगा आरती के दौरान भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Read more about गंगा दशहरा पर बटेश्वर स्थान में गंगा महाआरती;
  • 0

सैंडिस कंपाउंड का नाम बदलकर दानवीर कर्ण करने की मांग;

चंपा उत्थान संघर्ष समिति नाथनगर के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर सैंडिस कंपाउंड का नाम बदलकर दानवीर कर्ण करने की मांग की। समिति के महासचिव देवाशीष बनर्जी ने कहा कि प्राचीन समय में भागलपुर की धरती अंग प्रदेश के नाम से जानी जाती थी। जिसके राजा दानवीर कर्ण हुआ करते थे। उन्हीं के नाम से सैंडिस कंपाउंड का नाम होना चाहिए। यह फैसला सभी धर्म, सम्प्रदाय, जाति-राजनीति आदि से ऊपर उठकर लिया गया है।

Read more about सैंडिस कंपाउंड का नाम बदलकर दानवीर कर्ण करने की मांग;
  • 0

नगर निगम जगहों के अनुसार लेगा होर्डिंग चार्ज;

नगर निगम अब होर्डिंग लगाने पर एक समान चार्ज नहीं वसूलेगा। शहर को तीन श्रेणी में वर्गीकृत किया जायेगा और उसकी राशि अलग-अलग होगी। अभी तक लोग तिलकामांझी, खलीफाबाग, कचहरी चौक आदि जगहों पर होर्डिंग लगाने पर एक समान ही राशि देते थे। नगर आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में कहा कि शहर की अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग राशि होनी चाहिए। इसकी कीमत का निर्धारण होना चाहिए। टैक्स कलेक्टर को इसकी रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही शहर में कौन वैध व कौन अवैध होर्डिंग है, उसपर नजर रखने को कहा गया है। अवैध होर्डिंग को नोटिस देकर हटाने का निर्देश दिया। दरसअल नगर आयुक्त मोबाइल टावर, ट्रेड लाइसेंस, होर्डिंग, पानी, शौचालय सफाई, जन्म-मृत्यु, अभिलेखागार, दुकान किराया आदि शाखा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें पदाधिकारियों को कहा गया कि जिस काम में लक्ष्य मिला है उस काम को प्रतिदिन करें और लक्ष्य की संख्या को घटायें। जिस काम में लक्ष्य का निर्धारण नहीं है उसका काम नियमित रूप से करते रहें, ताकि कोई काम पेंडिंग नहीं रहे। इस मौके पर सिटी मैनेजर रविश चंद्र वर्मा आदि मौजूद थे।

Read more about नगर निगम जगहों के अनुसार लेगा होर्डिंग चार्ज;
  • 0

रेशम भवन में क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम आज;

भागलपुर। बैंकों की ओर से रेशम भवन में क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम बुधवार को होगा। कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न बैंकों की ओर से सौ करोड़ से अधिक का ऋण बांटा जायेगा। लाभुकों को सहमति पत्र मौके पर दिया जायेगा। एलडीएम मोना कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम व डीडीसी करेंगे। इस दौरान हर बैंक के प्रतिनिधि व जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक भी मौजूद रहेंगे।

Read more about रेशम भवन में क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम आज;
  • 0

भागलपुर चैंबर ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, सप्ताह में दो दिन चले अंग एक्सप्रेस;

भागलपुर चैंबर ने रेल की सुविधा बढ़ाने की मांग केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से की है। मंत्री को मंगलवार को भेजे गये पत्र में अध्यक्ष लालू शर्मा व महासचिव रविप्रकाश बुधिया ने कहा है कि भागलपुर से एक ट्रेन अंग एक्सप्रेस के नाम से भागलपुर यशवंतपुर (बेंगलुरु) एक्सप्रेस वाया कोलकाता चलती है। इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बुधवार को ही होता है। इस कारण इस ट्रेन में लोगों को आरक्षण नहीं मिल पाता। इस ट्रेन को कम-से-कम सप्ताह में दो दिन चलानी चाहिए। इसके अलावा हावड़ा से पंजाब के लिए कई ट्रेनें चलती है। उसमें से कोई एक ट्रेन को वाया भागलपुर चलाने की जरूरत है। पटना से पुणे चलने वाली ट्रेन का भागलपुर से परिचालन कराया जाए या यहां से कुछ बोगी वर्तमान में परिचालित ट्रेन में जोड़ी जाय। पत्र में कहा गया है कि भागलपुर मिनी राजस्थान के नाम से प्रसिद्ध है। भागलपुर से झुंझुनू होते हुए सीकर के रास्ते जयपुर जाने की एक ट्रेन चलाने की जरूरत है। कहा कि भागलपुर में राजधानी ट्रेन चलाने की घोषणा पर अब शीघ्र कार्य प्रारंभ होना चाहिए।

Read more about भागलपुर चैंबर ने रेलमंत्री को लिखा पत्र, सप्ताह में दो दिन चले अंग एक्सप्रेस;
  • 0

अजगैवीनाथ मंदिर पर दिखेगी साढ़े छह फीट की धनुधर शिव प्रतिमा;

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला भले ही दो वर्षों के बाद इस वर्ष 14 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही है, लेकिन अजगैवीनाथ मठ पर लगने वाली 108 फीट ऊंची धनुधर शिव की प्रतिमा अब तक नहीं लग पाई। अजगैबीनाथ मठ पर इस वर्ष भी कांवरियों को 108 फीट ऊंची धनुधरशिव प्रतिमा के बजाए साढ़े छः फीट के धनुधर शिव प्रतिमा के दर्शन होंगे। 108 फीट ऊंची धनुधर शिव प्रतिमा यहां बनाए जाने की योजना थी। इसके लिए सैंपल के तौर पर पहले यहां धनुधर शिव की तस्वीर लगाई गई। इसके बाद साढ़े छह फीट की प्रतिमा लगाई गई। मंदिर में तैनात स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने इस प्रतिमा को आकर्षक रूप से सजाकर शीशे के अंदर मंदिर के दृष्टिगोचर स्थान पर लगवा रखा है। इससे दूर से ही श्रद्धालुओं की नजर इस प्रतिमा पर पड़ जाए । यह प्रतिमा यहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

विदित हो बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद की तत्कालीन प्रशासक आचार्य किशोर कुणाल ने वर्ष 2008 में अजगैबीनाथ मंदिर पर कहा था कि अजगैवीनाथ मंदिर एवं पार्वती मंदिर के बीच 43 फीट के प्लेटफार्म पर 108 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी। इस तरह इसकी ऊंचाई 151 फीट हो जाएगी। प्ल…

Read more about अजगैवीनाथ मंदिर पर दिखेगी साढ़े छह फीट की धनुधर शिव प्रतिमा;
  • 0

आठ को एलईडीवैन और नुक्कड़ नाटक द्वारा होगा पीएम  कृषि सिंचाई योजना का प्रचार;

बिहपुर। बिहपुर प्रखंड में आठ जून को एलईडी वैन और नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यह जानकारी देते हुये प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सोनू कुमार ने बताया की एलईडी वैन व नुक्कड़ नाटक गौरीपुर, बभनगामा और मड़वा के महंत स्थान चौक पर किसानों को हर घर खेत तक सिंचाई का पानी के तहत सूक्ष्म सिंचाई योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रीम सिंचाई पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Read more about आठ को एलईडीवैन और नुक्कड़ नाटक द्वारा होगा पीएम  कृषि सिंचाई योजना का प्रचार;
  • 0

आज मध्य शहर में दो घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति;

भीखनपुर, टीटीसी और सीएस सबस्टेशन को बंद रखा जाएगा |

33 केवीए हाईटेंशन लाइन में तार लगाने का काम होगा

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के मध्य हिस्से में मंगलवार को फिर बिजली का संकट रहेगा। भीखनपुर, सिविल सर्जन और टीटीसी तीनों सबस्टेशन से दिन के 11 बजे से 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे लगभग डेढ़ लाख आबादी जुड़ी है। तिलकामांझी बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि सबौर ग्रिड से आने वाली 33 केवीए हाईटेंशन लाइन का तार बदला जाएगा। इसलिए सुरक्षा कारणों से बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। भीखनपुर पावर सबस्टेशन से डिक्सन रोड, त्रिमूर्ति चौक, मुंदीचक, भीखनपुर, इशाकचक, लालूचक आदि मोहल्लों में बिजली की सप्लाई की जाती है। वहीं टीटीसी सबस्टेशन से नयाबाजार, उर्दू बाजार, कोतवाली, खलीफाबाग, खरमनचक आदि मोहल्लों में बिजली दी जाती है। जबकि सिविल सर्जन पावर सबस्टेशन से बरहपुरा, कचहरी चौक, कोर्ट कैंपस, पटल बाबू रोड, घंटाघर आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति की जाती है। हालांकि शटडाउन 2 घंटे का ही रखा गया है। लेकिन जैसी गर्मी है उसमें लोगों को काफी परेशानी का सामन…

Read more about आज मध्य शहर में दो घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति;
  • 0

9 जून को भागलपुर से अमरनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी;

भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 9 जून को रद्द रहेगी। 7 जून को जम्मूतवी से भागलपुर के लिए भी अमरनाथ एक्सप्रेस रवाना नहीं होगी। दरअसल नार्थ ईस्टर्न रेलवे जोन के गोंडा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इसके कारण एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गईं। इसमें भागलपुर रेलखंड की भी दो ट्रेनें शामिल हैं। इसी कारण से सोमवार को भागलपुर से भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रहीं।

Read more about 9 जून को भागलपुर से अमरनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी;
  • 0

रेशम भवन में जल्द संचालित होंगे चार कोर्स;

रेशम संस्थान भवन में जल्द ही चार नये कोर्स संचालित किये जायेंगे। यह कोर्स विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग के स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से संचालित होंगे। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक ऑफ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी के प्राचार्य रवि कुमार ने बताया कि रेशम भवन में कम्यूटर ऑडियो कॉस्टयूम डिजाइन एंड ड्रेस मेकिंग, फैशन एंड क्लोथ टेक्नोलॉजी, गारमेंट्स टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी की पढ़ाई जल्द शुरू होने की संभावना है। इसके लिए जल्द ही एक्पर्ट विजिट कमेटी आने वाली है। कमेटी अगर यहां सभी चीज को सही पाती है तो संभवत: अगस्त से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। चारों कोर्स में 60-60 सीट है। उन्होंने बताया कि इंटर उत्तीर्ण छात्रों के लिए तीन साल का यह कोर्स होगा। संस्थान के पास जो डिस्प्ले बोर्ड लगा है, वहां इसकी जानकारी दी गयी है। बताया गया कि रेशम संस्थान की ओर से यहां पढ़ाई शुरू होने के कारण अब विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से यहां पढ़ाई संचालित की जाएगी। भविष्य में यह गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक ऑफ टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी के नाम से जाना जायेगा।

Read more about रेशम भवन में जल्द संचालित होंगे चार कोर्स;
  • 0

25 हजार से अधिक टैक्स बकाया वालों की सूची तलब, जाएगा नोटिस;

भागलपुर शहर में निगम के बड़े बकायेदारों की सूची बनेगी। साथ ही हर वार्ड में कॉमर्शियल होल्डिंग की सूची अलग से तैयार की जाएगी। सोमवार को नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर ने कर संग्राहकों के साथ मासिक समीक्षा में यह निर्देश दिया। बैठक में लक्ष्य के अनुसार कर वसूली नहीं करने वाले 4 तहसीलदारों का वेतन रोक दिया गया तो 7 तहसीलदारों से स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। बैठक में सिटी मैनेजर रवीश चन्द्र वर्मा भी मौजूद थे।

नगर निगम के सभी सभी 51 वार्डों में कर संग्रहण का काम 37 तहसीलदार करते हैं। समीक्षा बैठक में सभी मौजूद थे। बैठक दिन के 12 बजे से 2.30 बजे तक चली और एक-एक तहसीलदारों से जवाब पूछा गया। वैसे तहसीलदार जिन्होंने लक्ष्य से 10-20 हजार कम वसूली की है उन्हें मौका दिया गया है कि जून में मई और जून दोनों का लक्ष्य पूरा होना चाहिए। समीक्षा के क्रम में कपिदेव दास, वार्ड- 1, 2, मो. राहत वार्ड - 39, 40, राधारमण चौधरी, वार्ड- 19, शंभूनाथ झा, वार्ड- 21, 22, जाबिर आलम, वार्ड- 24, 26, रोहन कुमार, वार्ड- 25, 27, मनोज कुमार हरि, वार्ड- 45 में कम वसूली के कारणों का संतोषजनक जवाब नहीं…

Read more about 25 हजार से अधिक टैक्स बकाया वालों की सूची तलब, जाएगा नोटिस;
  • 0

हवाई सेवा बहाल के लिए क्राइस्टचर्च कैथेड्रेल चर्च में प्रार्थना सभा;

हवाई सेवा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए यहां के लोग भगवान के शरण में पहुंच गये हैं। हवाई सेवा संघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार को घंटाघर स्थित क्राइस्टचर्च कैथेड्रेल चर्च में प्रार्थना की। प्रार्थना के दौरान सभी ने भागलपुर से हवाई जहाज सेवा जल्द शुरू करने की दुआ मांगी। पादरी प्रदीप कुमार हांसदा ने कहा कि भागलपुर से हवाई सेवा शुरू होनी चाहिए। यहां के लोगों की मांग जायज है। पटना जाने में भी लोगों को पांच से छह घंटे का समय लग जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हवाई जहाज सेवा बहाली के लिए प्रतिदिन गिरिजाघर में प्रार्थना की जाएगी। संयोजक कमल जयसवाल ने बताया कि हर हाल में भागलपुर को हवाई सेवा चाहिए। इसके लिए जो करना होगा वह किया जायेगा। अब लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा। डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि इससे पहले बूढ़ानाथ मंदिर व तातारपुर मस्जिद में भी दुआ की गयी। मौके पर विनय कुमार सिन्हा, प्रो. मनोज सिन्हा, डॉ. लीना दत्ता, संगीता तिवारी ,कांति पाठक, टीना राजवंश, जेपी सिंह, जेके मिश्रा, प्रिय रंजन हांसदा, नवीन सिंह आदि प्रार्थना सभा के दौरान मौजूद…

Read more about हवाई सेवा बहाल के लिए क्राइस्टचर्च कैथेड्रेल चर्च में प्रार्थना सभा;
  • 0

बूढ़ानाथ टाइगर्स ने चंपानगर वॉरियर्स को 53 रनों से हराकर जीता खिताब;

भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में खेले जा रहे भागलपुर जिला क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को बूढ़ानाथ टाइगर्स ने चंपानगर वॉरियर्स को 53 रनों से पराजित कर खिताब जीत लिया। बूढ़ानाथ टाइगर्स के सचिन कुमार को 62 रन व चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच का टॉस बूढ़ानाथ टाइगर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सचिन कुमार ने 43 गेंदों पर 6 चौके व 3 छक्के की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाए। अनुभव ने 29 गेंदों पर छह चौके व दो छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। समरजीन ने 22 रन व अमन ने 17 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में संजय ने दो विकेट, भानु, बिट्टू ने क्रमश: एक-एक विकेट लिया। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंपानगर वॉरियर्स की टीम 18.1 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सूर्यवंश ने सर्वाधिक दो चौके व पांच छक्के की मदद से तेज 48 रन बनाए। बादल ने 2 चौके व 2 छक्के की मदद से 23 रनों की पारी खेली। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। गें…

Read more about बूढ़ानाथ टाइगर्स ने चंपानगर वॉरियर्स को 53 रनों से हराकर जीता खिताब;
  • 0

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने के लिए रवाना हुए अमित शाह;

द इंस्टीट्यूट ऑफ स्नेक फिस्ट मार्शल आर्ट चुनिहारी टोला भागलपुर के खिलाड़ी अमित शाह का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हुआ है। वे रविवार को भागलपुर से रवाना हुए। बिहार के विभिन्न जिलों से कुल 6 जूडो खिलाड़ी पटना से हरियाणा जा रहे हैं। 9 से 12 जून तक हरियाणा के पंचकुला में गेम्स होगा।

अमित शाह एवं उनके कोच जूडो सचिव रोहित खेतान को भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर कृष्ण कुमार शर्मा, डीएसओ प्रमोद यादव, विजय कुमार यादव, वॉलीबॉल संघ के नीलकमल राय, वुशु एवं भागलपुर ओलंपिक संघ के सचिव राजेश साह ने बधाई दी। यह जानकारी भागलपुर जिला जूडो संघ के महासचिव सह शारीरिक शिक्षक एवं कोच रोहित खेतान ने दी।

Read more about खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने के लिए रवाना हुए अमित शाह;
  • 0

भागलपुर की दो बड़ी परियोजनाओं का कल हाजीपुर से होगा शिलान्यास

भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सात जून को हाजीपुर से 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें भागलपुर की दो बड़ी परियोजना शामिल है। सबसे अधिक राशि की दोनों योजनाएं भागलपुर से जुड़ी हुई हैं। दोनों परियोजनाओं के पूरा होने पर भागलपुर का सड़क संपर्क बंगाल और झारखंड के कई शहरों से हो जाएगा।

केन्द्रीय मंत्री सात जून को हाजीपुर से मुंगेर-भागलपुर- मिर्जाचौकी फोरलेन नया ग्रीनफील्ड कॉरिडोर और वर्तमान मुंगेर-भागलपुर- मिर्जाचौकी टू लेन पेब्ड शोल्डर परियोजना का शिलान्यास करेंगे। मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन की लंबाई 124 किमी और लागत 5788 करोड़ रुपये है। चार पैकेज में इसे बनाया जाएगा। वर्तमान मुंगेर-मिर्जाचौकी टू लेन की लंबाई 108 किमी है और इस पर 1044 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। कार्यक्रम में भागलपुर और बांका सांसद को भी आमंत्रित किया गया है। भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने पर सोमवार को विचार करेंगे। सांसद ने कहा कि भागलपुर के लिए दोनों महत्वपूर्ण परियोजना है। वर्तमान में भागलपुर से पी…

Read more about भागलपुर की दो बड़ी परियोजनाओं का कल हाजीपुर से होगा शिलान्यास
  • 0