रारी क्षेत्र में सोमवार को दिन के 2 बजे से ही लोगों को भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ा। दरअसल बरारी सबस्टेशन के ब्रेकर में खराबी आ गई थी। इसके कारण बरारी और डेडिकेडर दोनों 11 केवीए फीडर बंद हो गया। 2 बजे बिजली कटी और शाम 6.40 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे। परेशान हाल लोग बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में फोन लगाते रहे। लेकिन यह आश्वासन नहीं मिल सका कि कब तक बिजली आपूर्ति बहाल हो पाएगी। लंबे समय तक बिजली नहीं रहने से लोगों को पानी का संकट भी हो गया।
खराबी की सूचना मिलने के बाद एमआरटी की टीम को कॉल दिया गया। एमआरटी की टीम पहुंची तो वहां सप्लाई सेक्शन के जेई और अन्य कर्मचारियों की कमी के कारण काम में देरी हो गई। दरअसल सोमवार को तिलकामांझी बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता के तबादले के बाद विदाई समारोह रखा गया था। इसी कार्यक्रम में कई बिजली कर्मी व्यस्त थे। हालांकि शाम 6.40 बजे खराबी दूर होने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। कार्यपालक अभियंता प्रकाश कुमार झा ने बताया कि सबस्टेशन के डीसी में खराबी आ गई थी। इसी से सप्लाई सिस्टम को नियंत्…