बांका में शराब के साथ जब्त 331 वाहनों की नीलामी समाहरणालय सभागार में होगी। इस प्रक्रिया के लिए आगामी 13 और 18 मार्च की तिथि तय की गई है। जिले के विभिन्न थानों और मध निषेध विभाग द्वारा जप्त शराब वाहनों की नीलामी होगी। 13 मार्च को नीलामी में भाग लेने वाले लोगों को 11 मार्च तक एवं 18 मार्च को नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वालों को 17 मार्च तक उत्पाद कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा।
बता दें कि शराब तस्करी के दौरान बांका जिले के विभिन्न थानों में पकड़े गए वाहनों की नीलामी की जाएगी। जिसमें से नीलामी किए जाने वाले वाहनों में स्कार्पियो,बोलेरो, बाइक,स्कूटी टेंपो,मैजिक,ट्रैक्टर, ट्रक आदि शामिल है। जिसमें से कुल 331 छोटे-बड़े वाहनों की नीलामी होगी। जिसको लेकर उत्पाद विभाग की ओर से दो तिथि निर्धारित किया गया है। 13 मार्च की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वालों को 11 मार्च और 18 मार्च की नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने वालों को 17 मार्च तक उत्पाद कार्यालय में अपना आवेदन जमा करना होगा।
क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक
बांका उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बता…