बेगूसराय के शहरी इलाकों में 236. 86 करोड़ की लागत से चल रही सीवरेज निर्माण योजना अब अंतिम चरणों में है। एक तरफ जहां शहर में 91.5 किलोमीटर पाइपलाइन में से 84 किलोमीटर पाइपलाइन बिछा लिया गया है। वही ट्रीटमेंट प्लांट का भी 75% कार्य पूरा हो गया। बुडको का दावा है कि दिसंबर महीने से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट काम करना शुरू कर देगा। जिससे शहर के करीब ग्यारह हजार घरों से जल निकासी किया जाएगा। जिसे बाजीतपुर बांध के समीप बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में वाटर को ट्रीट कर आईओसीएल को भेजा जाएगा। दैनिक भास्कर ने इस से जुड़ा हुआ पूरा डिटेल अपने पाठकों के लिए वाटर ट्रीटमेंट पहुंचकर पता किया । नीचे पढ़ें पूरी खबर
प्रतिदिन साफ होगा 170 लाख लीटर पानी
बता दें कि शहर के घरों से पाइप लाइन के माध्यम से गंदा पानी को लोहिया नगर और पिपरा में बनाए गए पंपिंग स्टेशन के वेल में पानी को गिराया जाएगा । जहां से पानी को पंप कर मेनहोल से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाएगा । वहां 170 लाख लीटर पानी प्रतिदिन साफ होंगे और फिर वहां से पंप कर आईओसीएल को भेजा जाएगा।
बनाए गए हैं तीन प…