भागलपुर उद्योग केंद्र के जीएम (महाप्रबंधक) संजय कुमार वर्मा गुरुवार को बुनकरों का हाल जानने के लिए प्रखंड के बुनकर बहुल मिरजाफरी और ध्रुबगंज गांव पहुंचे। इस दौरान बुनकरों ने जीएम को बताया कि हमलोगों को पूंजी का अभाव है, जिसके कारण हमलोग व्यवसाय के नाम पर सिर्फ पुश्तैनी धंधा को बचा रहे हैं।
वहीं बुनकरों ने पुरानी बिजली बिल माफ कराने, नये स्तर से सब्सिडी दर वाली कनेक्शन देने, लोन माफ कराने एवं नये सिरे से कम ब्याज दर पर लोन दिलाने समेत अन्य मांग रखी। साथ ही यह भी बताया कि पुरानी बिजली बिल रहने के कारण कई बुनकरों को बिजली कनेक्शन काट दी गई। जिसके कारण हमलोग को व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। बैंक द्वारा भी ऋण जमा करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है। वहीं, बुनकरों की समस्या सुनने के बाद जीएम ने बुनकरों की सभी समस्याओं को जायज बताते हुए हर संभव साकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया। इस मौके पर बुनकर अध्यक्ष नरेश दास, पूर्व मुखिया कमरूज्जमा अंसारी, फारूक आलम, दीपनारायण दास, अनिरूद्ध दास, सुबोध कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश दास आदि मौजूद थे।