गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि का दौर जारी है । केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति घंटा में एक सेंटीमीटर की बढ़त से शनिवार को सुबह 8:00 बजे बजे कहलगांव में गंगा का जलस्तर 31.39 मीटर पर जा पहुंचा था। जो खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर जा पहुंचा है । केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है। शनिवार रात 10:00 बजे तक 31.50 मीटर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है । कहलगांव में गंगा का वार्निंग लेवल 30.09 मीटर है तो डेंजर लेवल 31.09 है।
गंगा के जलस्तर मैं विधि के साथ ही कहलगांव एवं इसके आसपास के निचले इलाके में बाढ का पानी तेजी से फैलाना प्रारंभ हो गया है। निचले इलाकों में इलाको में रहने वाले लोगो को अपने जानमाल की चिंता सताने लगी है। वीरबन्ना पंचायत के तोफिल अंठावन, भोलसर पंचायत के आमापुर गांव में दर्जनों लोगों के घरों में बाढ़ का पनी घुस गया है। निचले इलाके में रह रहे घरों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पीड़ित लोग अपने परिवार को लेकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए आशियाना ढू…