Hindustan Medical
- Private Clinics & Hospitals
- March 5, 2023
Priya Enterprise Banka Bihar
- Commercial Training or Coaching
- March 4, 2023
Tata Tiscon, Banka
- Commercial Training or Coaching
- March 4, 2023
Spr International, Banka
- Commercial Training or Coaching
- March 4, 2023
Om Agency, Banka
- Commercial Training or Coaching
- March 4, 2023
Tata Tiscon, Banka
- Commercial Training or Coaching
- March 4, 2023
Acs Engineering, Banka
- Commercial or Industrial Construction
- March 4, 2023
S Mercinery, Banka
- Commercial or Industrial Construction
- March 4, 2023
विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्क्स, Banka
- Commercial or Industrial Construction
- March 4, 2023
Building Construction Division, Banka
- Commercial or Industrial Construction
- March 4, 2023
Santosh Constructios Private Ltd, Banka
- Commercial or Industrial Construction
- March 4, 2023
Yuwa Club Ganeshpur gadal, Banka
- Clubs and Associations
- March 4, 2023
District Bar Association, Banka
- Clubs and Associations
- March 4, 2023
District Advocates Assocation, Banka
- Clubs and Associations
- March 4, 2023
Navnish, Banka
- Clubs and Associations
- March 4, 2023
KYP Centre – Nehru Yuva Club, Banka
- Clubs and Associations
- March 4, 2023
Unique Saree Polish Centre, Banka
- Cleaning Service
- March 4, 2023
Juned Home, Banka
- Cleaning Service
- March 4, 2023
Kanhay Kumar Yadav(Home), Banka
- Cleaning Service
- March 4, 2023
Pappu Kumar, Banka
- Cleaning Service
- March 4, 2023
आज विक्रमशिला और गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी;
भागलपुर। भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेगी। दरअसल इन दोनों ट्रेनों को कोहरे की वजह से गुरुवार को रद्द किया गया है। इसके बाद शुक्रवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से भी रद्द रहेगी।
सड़क सुरक्षा सप्ताह: जीवन जागृति सोसायटी ने हेलमेट पहनने वालों को दिए फूल;
भागलपुर। जीवन जागृति सोसायटी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन बुधवार को वैसे बाइक सवार को गुलाब के फूल दिए गए जो हेलमेट पहन कर गाड़ियां चला रहे थे। साथ ही उन्हें चाबी की रिंग भी दी गई। उन्हें बताया गया कि पुलिस के डर से नहीं बल्कि इस डर से हेलमेट पहनें कि यादि दुर्घटना होगी तो मेरी पत्नी विधवा हो जायेगी और मेरे बच्चे दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे। संस्था के अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने बाइक सवार को बताया कि किक मारने से पहले हेलमेट पहने की आदत बना लें। बाइक पर पीछे बैठे लोगों को भी हेलमेट पहनने का संदेश दिया गया। लगभग 100 लोगों को फूल और चाबी की रिंग दी गयी। इस मौके पर ट्रैफिक थानेदार ब्रजेश कुमार और उनकी टीम भी मौजूद थी।
ममलखा की टीम ने बरेहपुरा को 1-0 से हराया;
नाथनगर। 14वां शिवशंकर चैलेंज फुटबॉल कप भुवालपुर का चौथा मैच बरेहपुरा बनाम ममलखा के बीच खेला गया। जिसमें ममलखा की टीम ने बरेहपुरा को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच का उद्धाटन ग्राम पंचायत भुवालपुर के मुखिया प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार, एसएफसी के संयोजक मदन मंडल एवं मेला समिति के सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मैच में निर्णायक की भूमिका में अजय कुमार, गौतम दास, जीतू कुमार थे। अगला मुकाबला फतेहपुर और रब्बीडीह के बीच आज खेला जाएगा। उक्त जानकारी प्रतियोगिता समिति के हेमन्त कुमार ने दी।
मक्का किसानों के लिए एडवाइजरी जारी;
भागलपुर। ठंड और शीतलहर से मक्के की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसमें मूल रूप से पत्ते का पीला होना, बैगनी होना, असामान्य वृद्धि तथा 10 डिग्री सेंटीग्रेट से कम तापमान होने पर परागकण अव्यस्था में निषेचन की क्रिया पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इससे दाना बनने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। इस बारे में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के नोडल पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने एडवाइजरी जारी की है।
इसमें कहा गया है कि दाना कम बनने की वजह समय से पूर्व फसल लगाने से कम तापमान के कारण निषेचन नहीं होता है। परागकण बनने के समय तेज पछुआ हवा और नमी के कारण, मिट्टी में पोषक तत्व की कमी के कारण परागकण नष्ट होने, एक या दो जेनरेशन के बीज लगाने, खेत में गाजर घास की अधिकता के कारण घास मादा अंग पर जम जाते हैं, इससे निषेचन नहीं होने के कारण दाना नहीं बनता है। अगर शुरुआती प्रबंधन किया जाय तो समस्या कम हो सकती है। जैसे- फसल लगाने से पूर्व मिट्टी जांच कराएं, बाली निकलने के समय सिंचाई करें, खेतों में घास न उगने दें, बीज हमेशा प्राथमिक स्रोत से खरीदें और सही समय पर फ…
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए 30 करोड़ रुपये का राज्यांश दिलाएंगे सांसद;
भागलपुर, । भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने बुधवार को माउंट कार्मेल के पूरब दिशा में बन रहे सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने केंद्रीय पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ भवन के निरीक्षण में पाया कि अस्पताल का भवन तो पूरी तरह से तैयार है। सिर्फ ऑपरेशन थिएटर रूम, डायलिसिस रूम तैयार नहीं है। जांच एवं ऑपरेशन आदि के लिए जरूरी उपकरण नहीं लगाये गये हैं। इस दिशा में जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद सांसद ने जेएलएनएमसीएच व निर्माण से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार को अपने अंश में से महज छह लाख रुपये देना है, जिसे एजेंसी मैनेज कर लेगी, लेकिन राज्यांश का 30 करोड़ रुपये अब तक नहीं मिला है, इस कारण ऑपरेशन एवं जांच से जुड़े उपकरण की खरीदारी नहीं की जा सकी है। अगर ये राज्यांश मिल जाता है तो जल्द से जल्द उपकरण आदि को लगाकर हॉस्पिटल को चालू मोड पर लाया जा सकेगा। इस पर सांसद ने जल्द से जल्द पहल कर राज्यांश को दिलाने की बात कहीं। बैठक में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उमाशंकर सिंह, …
असरगंज की टीम 35 रनों से विजयी;
बाथ थाना क्षेत्र स्थित आवा मोख्तियारपुर में आयोजित मां कालिका क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए पांचवें मैच में असरगंज ने मालदा की टीम को 35 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए असरगंज की टीम ने छः विकेट खोकर 219 रन बनाए। जवाब में मालदा की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 184 रन ही बना पाई। विजेता टीम के गेंदबाज रोहित ने 4 और सूरज ने 3 विकेट चटकाए। इधर उप विजेता टीम के शुभम ने 79 रनों की आतिशी पारी खेली। उनके द्वारा हरफनमौला प्रदर्शन करने पर आयोजकों की ओर से उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ताइवानी तरबूज व पपीते की नर्सरी तैयार, पांच एकड़ में होगी खेती;
कजरैली। कजरैली केलापुर में खेती के आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर आमदनी बढ़ाने के तरीके का प्रयोग लागातार जारी है। उन्नत खेती के लिए जिले में प्रसिद्ध किसान गुंजेश इस वर्ष भी ताइवानी तरबूज और पपीते के पौधे की नर्सरी तैयार कर चुके हैं। नर्सरी में तैयार तरबूज के चार हजार पौधे को लगाने के लिए खेत की तैयारी की जा रही है।
नेट विधि और सामान्य तरीके से खेती के लिए मशहूर किसान गुंजेश गुंजन ने बताया कि इस वर्ष ताइवान से तरबूज के बीज मंगाकर नर्सरी लगाई गई है। तरबूज के पौधे को लगाने से पैंतालीस दिन में फल आने लगता है। आने वाले मार्च महीने से फल तैयार हो जाएगा और शुरू में बाजार में अच्छी कीमत मिलनी की उम्मीद है। यहां स्ट्राबेरी से लेकर शिमला मिर्च और अन्य उन्नत किस्म के फसल लगाए जा रहे हैं। वहीं ताइवानी पपीता रेड लेडी 150 दिन में फल पककर टूटना शुरू हो जाएगा। पपीते की खेती से अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है।पांच वर्ष पहले से पपीते की खेती कर रहे हैं।
केलापुर कजरैली के किसान गुंजेश गुंजन ने बताया कि पुणे और केवीके सबौर व आत्मा भागलपुर से खेती में मास्टर ट्रेनर और केवीके से…
ठंड के सामने रेलवे पस्त, विक्रमशिला 15 घंटे पहुंची लेट;
भागलपुर। ठंड और कोहरे के कारण रेलवे का सारा सिस्टम पस्त हो गया है। ट्रेन चालकों को दी जाने वाली फॉग सेफ्टी डिवाइस भी ठंड के कारण अपनी करामात दिखाने में विफल साबित हो रही है। यही वजह है कि ट्रेनों के लेट, कैंसिल और री-शेड्यूल होने का सिलसिला लगातार जारी है।
सोमवार को आनंद विहार से खुलकर मंगलवार की सुबह भागलपुर आने वाली विक्रमशिला करीब 15 घंटे देरी से चली। देर रात यह ट्रेन भागलपुर पहुंची। सोमवार को दिल्ली से भागलपुर होते हुए कामख्या जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस करीब 10 घंटे देरी से चल रही थी। यह ट्रेन दूसरे दिन 7.20 शाम को भागलपुर पहुंचने वाली थी, किंतु देरी से भागलपुर पहुंची। इस कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
ट्रेन देरी होने से यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। जैसे-जैसे ठंड में वृद्धि हो रही है, ट्रेन में सबसे ज्यादा परेशानी वृद्ध, बच्चे और महिला पैसेंजरों को हो रही है। इसमें लोग बीमार यात्रियों को साथ लेकर चल रहे हैं, उन्हें भी काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उनके पा…
फुटबॉल: शहादत स्पोर्टिंग क्लब का शील्ड पर कब्जा;
अकबरनगर। थाना क्षेत्र के आलमगीरपुर खेल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय शहादत मेमोरियल स्पोर्टिंग क्लब के सौजन्य से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को शहादत स्पोर्टिंग क्लब बनाम फैजान स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। जिसमें शहादत स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने 2-1 से फैजान स्पोर्टिंग की टीम को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया।
तीन तीनों तक चले इस फुटबॉल मुकाबले के अंतिम दिन खेल मैदान में दर्शकों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मैच में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले तहसीन रजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका मो. इम्तियाज व मो. महफूज आलम ने निभायी। टूर्नामेंट को सफल बनाने में कुर्बान शहादत हुसैन, मो. जफर आलम, मो. नयाब, मो. आफताब आलम, मो. मिंटू, मो. इम्तियाज आदि लोग सहयोग कर रहे थे।
भाकपा माले ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना;
भाकपा माले कहलगांव इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय सामूहिक धरना दिया। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर के गांगुली पार्क से मार्च निकाल कर हाट रोड होते हुए अनुमण्डल कार्यालय पहुंच कर मार्च धरना में बदल गया। मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले के प्रखंड सचिव महेश प्रसाद यादव एवं जिला कमिटी सस्य रणधीर यादव कर रहे थे। धरना को संबोधित करते वक्ताओं ने सरकार के विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया। अनुमंडल पदाधिकारी को विभिन्न समस्याओं का 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसमें तोफिल, अंठावन,रानी दियारा, टपुआ आदि गांव के बाढ़ कटाव पीड़ितों को बसाने, वर्तमान में कटाव के मुहाने पर के गांव को बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य किए जाने की मांग, सरकारी शिक्षा व्यवस्था में सुधार, गंगा पंप नहर से खेतों में पानी पहुंचाने की मांग, नल जल योजना में व्याप्त धांधली की जांच। इंदिरा आवास योजना में कमीशन खोरी समाप्त करने की मांग, गरीब वंचित परिवारों को राशन कार्ड मुहैया की मांग तथा कहलगांव गांगुली पार्क से अनुमंडल कार्यालय तक खतरनाक जर्जर हो …
प्रमोटेड छात्रों ने दो घंटे तक किया हंगामा, अंदर फंसे रहे कई लोग;
भागलपुर। प्रमोटेड छात्र-छात्राओं ने पार्ट-3 का परीक्षा फॉर्म नहीं भरने देने पर हंगामा खड़ा कर दिया। मंगलवार को छात्रों ने करीब दो घंटे तक विश्वविद्यालय के गेट पर आंदोलन किया। इसके कारण अंदर घुसे छात्रों को बाहर निकलने में परेशानी हुई और दो घंटे तक इंतजार करते रहे। वहीं काम कराने आये छात्र बाहर खड़े रहकर गेट खुलने के इंतजार में वापस लौट गये।
पार्ट-3 के छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भरने देने से पिछले कुछ दिनों से रोज विवि में हंगामा कर रहे हैं। इन्हें पार्ट-1 में प्रमोटेड होने से पार्ट-3 का परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा है। इसी को लेकर मंगलवार को दोपहर करीब 12:30 बजे ये छात्र विवि के मुख्य गेट पर पहुंचे, लेकिन विवि के कर्मचारियों ने गेट अंदर से बंद कर दिया। इससे नाराज छात्र मुख्य गेट के बाहर बैठ गये। वहीं प्रशासनिक भवन के एक अन्य गेट (सीनेट हॉल की तरफ) को भी बंद कर दिया गया। इससे करीब एक घंटे तक छात्र अंदर ही फंसे रहे। इसमें से कई छात्रों की परीक्षा थी, लेकिन अंदर से किसी कर्मचारी द्वारा गेट नहीं खोलने के कारण ये छात्र उग्र हो रहे थे।
बताया गया कि प्रॉक्…
भागलपुर की टीम ने फरका को 3-2 से हराया;
नाथनगर। 14वां शिवशंकर चैलेंज फुटबॉल कप भुवालपुर 2023 का तीसरा मैच मैच मंगलवार को फरका व भागलपुर के बीच खेला गया। जिसमे दोनों की टीम 1-1 के बराबरी पर रही। अंत मे ट्राई ब्रेकर में भागलपुर की टीम ने फरका की टीम को 3-2 से हराकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया। अगला मुकाबला बरैहपुरा व ममलखा के बीच 11 जनवरी को होगा है। जानकारी प्रतियोगिता समिति के हेमन्त कुमार ने दी। इसके पूर्व मैच का उद्धाटन मेला समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, ग्रामीण अधोरी मंडल व प्रतियोगिता के अध्यक्ष विलाश कुमार, सचिव देव कुमार इत्यादि ने किया। मैच के निणायक मनोज कुमार मंडल, गौतम दास, नवीन कुमार रहे।
नाला बनाकर गंगा का पानी इंटेकवेल तक लाया गया;
भागलपुर। बरारी स्थित पावर वर्क्स में पानी की किल्लत को देखते हुए मंगलवार को निगम कर्मियों ने गंगा के धार से इंटेकवेल तक बड़ा नाला बनाया। जिससे गंगा के धार का पानी सीधे इंटकवेल तक पहुंच गया। अब इंटकवेल तक आए पानी को पाइप से खींचकर स्टोर किया जा रहा है। जिसे साफकर सप्लाई किया जाएगा। निगम कर्मियों ने बताया कि जनवरी में यह पहली बार हुआ कि पानी कि किल्लत होने लगी। हालात को देखकर बड़ा नाला बनाकर गंगा के मुख्य धारा से पानी लाने का प्रयास किया गया। अब पानी की किल्लत नहीं होगी।
भागलपुर में खुलेंगे 165 नये उद्योग-धंधे;
भागलपुर। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत जिले में इस साल 186 नये उद्योग-धंधे खुलेंगे। उद्योग खोलने वालों में 36 महिलाएं भी हैं। इस बार कई महिलाएं अलग-अलग ट्रेड के व्यापार में हाथ अजमायेंगी। नोटबुक निर्माण, पेवर ब्लॉक, बांस के फर्नीचर और सीमेंट की जाली बनाने में महिलाओं ने रुचि दिखाई है। साथ ही कई महिलाएं ऐसी हैं जो मसाला, सत्तू-पापड़ उत्पादन, रेडीमेड वस्त्रों का निर्माण आदि करेंगी। उद्योग विस्तार पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उद्योग के क्षेत्र में भागलपुर की महिलाएं अब आगे बढ़ रही हैं। सरकार की ओर से उन्हें मदद दी जा रही है। इस कारण यहां उद्यमी व्यापार लगाने में इच्छुक हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में जिन लाभुकों का चयन हुआ है, उसके कागजात की जांच की जाएगी। इसके बाद विभाग की ओर से उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद ही उद्योग स्थापित करने के लिए राशि मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि नये उद्योग खुलने से रोजगार का विकल्प बढ़ेगा। खुद महिलाएं आगे बढ़ेंगी और कई लोगों को रोजगार मुहैया करायेंगी।
जयलता बांस के समान तो अलका खोलेंगी ढाबा
Read more about भागलपुर में खुलेंगे 165 नये उद्योग-धंधे;आज रद्द रहेगी आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस;
भागलपुर। भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली अप विक्रमशिला एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द रहेगी। इसके बाद यह ट्रेन गुरुवार को भी रद्द रहेगी। दरअसल कोहरे के कारण इस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन रद्द कर दिया गया है। ताकि अन्य दिनों में ट्रेनों का परिचालन सामान्य तरीके से हो सके। हालांकि इसके बाद भी ट्रेन लेट चल रही है।
किशनपुर की टीम ने लैलख को 2-1 से हराया;
नाथनगर। 14वां शिव शंकर चैलेंज फुटबॉल कप भुवालपुर 2023 का दूसरा मैच लैलख बनाम किशनपुर के बीच खेला गया। जिसमें किशनपुर की टीम ने लैलख टीम को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश किया। इसके पूर्व मैच का उद्धाटन मेला समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, ग्रामीण अधोरी मंडल एवं प्रतियोगिता अध्यक्ष विलाश कुमार, सचिव देव कुमार आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। निर्णायक की भूमिका में मनोज कुमार मंडल, गौतम दास, पंकज कुमार थे। मंगलवार को तीसरा मैच भागलपुर बनाम फरका के बीच खेला जाएगा। उक्त जानकारी प्रतियोगिता समिति के हेमंत कुमार ने दी।
डॉ. योगेन्द्र ने फिर संभाला पदभार;
भागलपुर। पद से इस्तीफा दे चुके टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ. योगेनद्र ने एक बार फिर से योगदान कर लिया है। टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य पद के मामले में समाधान के आश्वासन के बाद उन्होंने सोमवार से अपने कार्यालय में कामकाज शुरू कर दिया है।
डीएसडब्ल्यू और कुलपति प्रो. जवाहर लाल के बीच फोन पर वार्ता हुई। इसके बाद उन्होंने अपना निर्णय बदलते हुये फिर से अपने पद पर योगदान कर लिया। सूत्रों ने बताया कि इसे लेकर प्रो. अर्चना साह, डीएसडब्ल्यू आदि के साथ अगले तीन-चार दिनों में बैठक होगी। जिसमें मामले का समाधान निकाला जायेगा। जानकारी हो कि चार दिन पहले को डीएसडब्ल्यू प्रो. योगेंद्र ने अपना इस्तीफा विवि प्रशासन को सौंप दिया था। यह इस्तीफा उन्होंने डॉ. अर्चना साह मामले में समाधान नहीं निकलने को लेकर किया था।
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को मिले पांच डॉक्टर;
भागलपुर। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कबसे शुरू होगा, इसका जवाब भले ही भविष्य के गर्भ में हो, लेकिन इस हॉस्पिटल में इलाज करने के लिए डॉक्टरों की तैनाती का दौर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को पांच डॉक्टर (सीनियर रेजीडेंट पद) दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अंशुल अग्रवाल द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक न्यूरो सर्जरी विभाग में बतौर सीनियर रेजीडेंट डॉ. संदीप कुमार, डॉ. मो. मुख्तार नावेद व डॉ. कुंदन कुमार की तैनाती की गयी है। वहीं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के लिए बतौर सीनियर रेजीडेंट डॉ. सूर्य प्रकाश व डॉ. अभिषेक कुमार की तैनाती की गयी है। इन लोगों की तैनाती अगले तीन साल के लिए की गयी है। इन्हें अधिकतम 15 दिन के अंदर योगदान देना है। इस बाबत मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने बताया कि तैनात चिकित्सक जब तक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शुरू नहीं होता है, तब तक ये मायागंज अस्पताल में चिकित्सकीय सेवाएं देते रहेंगे।
भागलपुर को बिजली आवंटन में भारी कटौती, शहर के अधिकांश हिस्से अंधेरे में रहे;
भागलपुर। भागलपुर शहर के पावर सबस्टेशनों को बिजली सप्लाई करनेवाले सबौर ग्रिड के आवंटन में सोमवार शाम 5:35 बजे से भारी कटौती कर दी गयी। आवंटन में कमी स्टेट सीएलडी से ही की गई थी। इससे पूरे शहर में बिजली संकट की स्थिति रही। कई इलाके शाम से ही अंधेरे में डूबे रहे। ग्रिड को 85 मेगवाट की जगह 50 मेगावाट बिजली मिल रही थी। यह स्थिति रात के लगभग 9 बजे तक रही।
ग्रिड से 33 केवीए के तमाम फीडरों में लोड शेडिंग की जा रही थी, इसके कारण सबस्टेशनों को लगभग आधी बिजली मिल रही थी। नतीजा यह हुआ कि 11 केवीए के सभी फीडरों में भी लोड शेडिंग शुरू हो गई। 30 मेगावाट कम बिजली मिलने से सबौर ग्रिड से पावर सबस्टेशनों को रोटेशन पर बिजली मिलने लगी। वहीं, पावर सबस्टेशन से भी फीडरों को लोड शेडिंग पर रखा जाने लगा। ग्रिड के बिजली आवंटन में जब कमी की गयी, तब अलीगंज के बीजीपी-2, सेंट्रल जेल पावर सबस्टेशन की बिजली बंद कर दी गयी। इसे जब चालू किया गया, तो दूसरे कई पावर सबस्टेशन की बिजली बंद करनी पड़ी।
सबौर ग्रिड से रोटेशन पर एक बार में जिस उपकेंद्रों को बिजली दी जा रही थी, उन्हें इस बात की हिदायत…
राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भागलपुर को कई पुरस्कार;
भागलपुर। मुजफ्फरपुर में संपन्न हुए राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भागलपुर ने कई विधाओं में प्रथम स्थान हासिल किया। चित्रकला में शांतनु कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं भागलपुर के कथक गुरु मिथलेश कुमार के शिष्य साकेत कुमार सिंह ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। हस्तकला में तन्मय आनंद ने पहला स्थान पाया। समूह लोक नृत्य में दीपांशु डांस क्लासेस सुल्तानगंज को भी द्वितीय पुरस्कार मिला। नाटक में बड़े भाई साहब की प्रस्तुति पर पुरस्कार मिला। 77 प्रतिभागियों की टीम के साथ गए अजय अटल ने यह जानकारी दी। बता दें कि मुजफ्फरपुर में 8 व 9 जनवरी को राज्यस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।
आलमगीरपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट आज;
अकबरनगर |थाना क्षेत्र के आलमगीरपुर खेल मैदान में तीन दिवसीय शहादत मेमोरियल स्पोर्टिंग क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो गया है। मैच के आयोजक कुर्बान शहादत हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को आलमगीरपुर सीनियर ए और आलमगीरपुर जूनियर बी टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने में मो. जफर आलम, मो नयाब, मो आफताब आलम, मो इम्तियाज आदि लोग सहयोग कर रहे हैं।