SEO services
- Erection, Commissioning or Installation
- February 28, 2023
Office of Deputy Commissioner, Deoghar
- Erection, Commissioning or Installation
- February 28, 2023
Ac Technician
- Erection, Commissioning or Installation
- February 28, 2023
Trueway Service
- Erection, Commissioning or Installation
- February 28, 2023
Patel Event Planner
- Event Services
- February 28, 2023
RAJ EVENT & WEDDING PLANNER
- Event Services
- February 28, 2023
Palki Event Management Service
- Event Services
- February 28, 2023
Saat phere event management company
- Event Services
- February 28, 2023
PARTY JUNCTION
- Event Services
- February 28, 2023
Deoghar Construction,
- Erection, Commissioning or Installation
- February 28, 2023
Roy Constructions.
- Erection, Commissioning or Installation
- February 28, 2023
Devghar
- Erection, Commissioning or Installation
- February 28, 2023
Post Office Passport Seva Kendra, Deoghar
- Erection, Commissioning or Installation
- February 28, 2023
झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड(JUSNL) TRANSMISSION ZONE -|| DUMKA , CAMP OFFICE- DEOGHAR
- Erection, Commissioning or Installation
- February 28, 2023
Arya Infotech
- Electronics & Computer Repair
- February 28, 2023
GANGA IT
- Electronics & Computer Repair
- February 28, 2023
PC problems & solutions
- Electronics & Computer Repair
- February 27, 2023
SKY INFOTECHsuvidha computers
- Electronics & Computer Repair
- February 27, 2023
suvidha computers
- Electronics & Computer Repair
- February 27, 2023
V-CLASSES
- Education & Classes
- February 27, 2023
क्रॉस कंट्री की चैंपिनयन बनी एसएम और टीएनबी कॉलेज;
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में इंटर कॉलेज क्रॉस कंट्री रेस (महिला, पुरुष) प्रतियोगिता रविवार को हुई। महिला वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप में एसएम कॉलेज की सोनी कुमारी पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान भी एसएम कॉलेज की अल्पना कुमारी और तीसरे स्थान पर जीबी कॉलेज नवगछिया की काजल कुमारी रही। टीम चैंपियनशिप में पहले स्थान पर एसएम कॉलेज भागलपुर रहा, जबकि दूसरे स्थान पर जीबी कॉलेज नवगछिया की टीम रही। महिला टीम को जीरोमाइल चौक पर हरी झंडी दिखाकर डीएसडब्ल्यू डा. योगेंद्र ने रवाना किया। महिला खिलाड़ी जीरोमाइल से सबौर कॉलेज तक गई।
कंबल वितरित-निःशुल्क स्वास्थ्य जांच;
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ और अंगिका समाज जिला कमेटी के कार्यकर्ता द्वारा बैकुंठपुर में रविवार को सतगुरु कबीर मठ में कंबल वितरण और स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आचार्य दयाशिखरानंद अवधूत के द्वारा समाज को एकजुट रखना धर्म के प्रति उद्बोधन किया गया। मौके पर ग्रामीण विजय देव, भगवान जी, नंदकिशोर शर्मा, जयराम यादव, यदुनंदन लाल भारती, डॉ. सुरेश प्रसाद मंडल अशोक यादव इत्यादि उपस्थित थे।
जगतपुर लोदीपुर में महारुद्र यज्ञ को लेकर भूमि पूजा;
सबौर | संवाददाता वाराणसी से आए धीरज शरण बाबा, केदारनाथ गोस्वामी पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। मुख्य यजमान ह्दय कुमार व यज्ञ समिति के सदस्य ने बताया कि अगले वर्ष 13 से 21 मार्च तक 9 दिवसीय महारुद्र यज्ञ आयोजित की गई है। इस मौके पर दीपक सिंह, डॉ. सुनिल कुमार, सचिव नरेश सिंह, कैलाश मंडल, देवानंद सिंह, मनीष कुमार लोदीपुर सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार के अलावे जगतपुर बसंतपुर, तहबलपुर, लोदीपुर, विशनपुर जीछो, सरधो सहित दर्जनों गांव के श्रद्धालु उपस्थित थे।
फुटबॉल: किशनपुर की टीम ने ममलखा को हराया;
सबौर। प्रखंड क्षेत्र के लैलख पंचायत स्थित लैलख गांव में 44 वां सुदामा मंडल फुटबॉल कप का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन मैच किशनपुर और ममलखा की टीम के बीच खेला गया जिसमें किशनपुर की टीम ने ममलखा की टीम को एक गोल से हरा दिया। फाइनल मैच का मुकाबला सरस्वती पूजा के मौके पर किया जाएगा। इस मौके पर फुटबॉल मैच के अध्यक्ष निरंजन मंडल ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश लैलख उप मुखिया रजनीकांत राज सहित अन्य लोग मौजूद थे।
फुटबॉल में कृष्णानंद विद्यालय की टीम का चयन;
सुल्तानगंज, शिक्षा विभाग कला संस्कृति एवं युवा एवं खेल प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित प्रखंड स्तरीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स उत्सव 22 तरंग दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हो गया। पहले दिन गुरुवार को बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू ने उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, बॉल थ्रो जूनियर व सीनियर छात्र-छात्राओं की हुई।
नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन टीम का चयन आज;
नवगछिया, 14 से 16 दिसंबर तक कुशाहा आश्रम हाजीपुर वैशाली में आयोजित 29 वीं बिहार राज्य सीनियर महिला/पुरुष बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए नवगछिया पुरुष व महिला टीम का चयन आज नवगछिया जीबी कॉलेज के मैदान पर किया जाएगा। यह जानकारी राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी। बताया कि चयन समिति में सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार साह है। इस मौके पर कॉलेज के क्रीड़ा परिषद के अघ्यक्ष सह संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. दिव्य प्रियदर्शी मौजूद रहेंगे।
निजी जमीन को सरकारी बता बनाया एनएच, 27 साल बाद मिलेगा मुआवजा;
भागलपुर बायपास के लिए अधिग्रहित की गई जमीन में नियमों की धज्जियां उड़ाने की सच्चाई अब सामने आ रही है। बायपास परियोजना को लेकर 1995 में अधिग्रहित की गई जिस जमीन को सरकारी बताकर पथ निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को दिया गया था उसमें करीब 42 डिसमिल जमीन रैयती निकल गयी। अब मुआवजे से वंचित रहे रैयतों को करीब 27 साल बाद न्यायालय के फैसले के बाद मुआवजा दिया जाएगा। बायपास अब एनएच के अधीन है। ऐसे में मुआवजा के लिए सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने अधिसूचना जारी की है। रैयतों को वर्तमान एमवीआर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा।
बायपास अब एनएच डिवीजन के अधीन है। बायपास की यह सड़क अब एनएच 80 के नाम से जानी जाती है। जमीन नाथनगर के अम्बई निस्फ गांव में है। जो धनहर-2 प्रवृत्ति की है। यह जमीन एनएच 80 के 132.53 किमी से लेकर 132.685 किमी तक में है। करीब 0.1699 हेक्टेयर (42 डिसमिल) क्षेत्रफल की इस जमीन का मालिकाना हक अब निजी रैयत के पास है। ऐसे में न्यायालय के आदेश के बाद विभाग रैयतों को मुआवजा देकर मुक्त होना चाह रहा है। रैयतों को जल्द नोटिस भेजकर दफ्तर बुलाया जाएगा। इस मामले क…
राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी के लिये बनाई गई समितियां;
भागलपुर। एसएम कॉलेज में 16-17 दिसंबर को उत्तर कोविड काल में स्वास्थ्य एवं कल्याण, आत्मनिर्भर स्वदेशी प्रतिरूपों की आवश्यकता विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। इसके लिए महाविद्यालय में शुक्रवार को प्राचार्य प्रो.रमन सिन्हा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। सम्मेलन के मद्देनजर महाविद्यालय के शिक्षकों और शिक्षेत्तर कर्मचारियों की विभिन्न समितियां बनाई गई और आयोजन के सफल आयोजन के लिए सदस्यों से सहयोग मांगा गया। सदस्यों ने विभिन्न कार्यों की रूपरेखा बनाई। मीटिंग में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमन सिन्हा, सम्मेलन के समन्वयक डॉ, आनंद शंकर, आयोजन सचिव डॉ, मिथिलेश कुमार तिवारी, डॉ, अनुराधा प्रसाद, डॉ, ज्योतिमा पांडेय आदि उपस्थित थे।
प्राचार्य के स्थानांतरण को लेकर छात्र राजद कल करेगा प्रदर्शन;
भागलपुर। छात्र राजद ने टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य पद पर संजय चौधरी के पांच वर्ष पूरे होने पर उन्हें स्थानांतरित करने के बदले विवि द्वारा उनके कार्य की समीक्षा के लिए कमेटी बनाने का विरोध किया है। छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि प्राचार्य संजय चौधरी को पांच वर्ष के लिए पद पर बैठाने की साजिश की जा रही है। दिलीप कुमार ने डॉ. चौधरी के मुरारका कॉलेज, एसएसवी कॉलेज और टीएनबी कॉलेज में किए गए कार्यों में अनियमितता का आरोप लगा और इन मामलों की जांच को आधार बनाकर उन्हें हटाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि इसके विरोध में रविवार को कुलपति और रजिस्ट्रार के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।
आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति आठवें दिन भी बाधित;
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 253 करोड़ की लागत से निर्मित बहू ग्रामीण आर्सेनिक मुक्त जलापूर्ति योजना से कहलगांव और पीरपैंती प्रखंड के 36 पंचायत के 141 गांव में 58 हजार 600 घरों में आठवें दिन भी जलापूर्ति बाधित रही। जेएमसी कंपनी द्वारा बिछाए गए पाइपों में कासड़ी, किशनदासपुर और मॉलटोला , तथा मुख्य परियोजना स्थल पर मुख्य पाइप में लीकेज होने की वजह से जलापूर्ति बाधित है। इस संदर्भ में पीएचईडी के कनीय अभियंता जय कुमार जय ने बताया कि गुरुवार को मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। शुक्रवार से जलापूर्ति सुचारू कर दिया जाएगा।
नवगछिया अनुमंडल कारा में टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन;
नवगछिया। नवगछिया अनुमंडल कारा में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 32 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। टीबी के संभावित 28 मरीजों का जांच के लिए सैंपल लिया गया। इस अवसर पर नवगछिया अनुमंडल कारा के जेल अधीक्षक तारिक अनवर के साथ जांच टीम में एसटीएलएस शंकर कुमार, डॉ शशि भूषण, फार्माटिस्ट ब्रजकिशोर कुमार, लैब टेक्नीशियन अक्षय कुमार, ओम कुमार, आकाश कुमार, विकास पांडेय व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
वनवासी कल्याण आश्रम के राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए पंद्रह सदस्यीय टीम रवाना;
कहलगांव,। वनवासी कल्याण आश्रम के द्वारा बेतिया में होने वाली 23वीं राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में कहलगांव तथा पीरपैंती से खो-खो और तीरंदाजी की 15 सदस्यीय टीम गुरुवार को भागलपुर से रवाना हुई। प्रखंड प्रमुख करण मुर्मू, खेल प्रमुख लाल बिहारी मुर्मू ने बताया कि खो-खो और तीरंदाजी के लिए पीरपैंती प्रखंड के झुरकुसिया गांव से गौतम हेम्ब्रम, कहलगांव प्रखंड के नंदलालपुर पंचायत से राजकमल उरांव, राहुल उरांव, रानीपुर लधरिया से राजू उरांव, सुजीत उरांव, सूरज उरांव, कार्तिक उरांव, दीपक उरांव, अजित उरांव, गुडडू उरांव सहित 5 खिलाड़ियों की टीम है। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खिलाड़ियों के साथ प्रखंड प्रमुख करण मुर्मू, खेल प्रमुख लाल बिहारी मुर्मू एवं संगठन मंत्री शिवजी उरांव शामिल हैं।
बिहार स्टेट यूथ नेशनल वॉलीबॉल टीम में दीपक व चंदन का चयन ;
बिहपुर। प्रखंड के गौरीपुर निवासी दीपक कुमार उर्फ राजा और चंदन कुमार का बिहार यूथ नेशनल वॉलीबॉल टीम में चयन हुआ है। इससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। बिहार स्टेट यूथ पुरुष वॉलीबॉल टीम 25वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप 16 से 22 दिसंबर तक पन्ना (मध्यप्रदेश ) में भाग लेगी। दीपक व चंदन के चयन पर भाजयुमो कार्यसमिति सुदर्शन भारद्वाज ने बताया कि बचपन से ही कड़ी मेहनत और लगन से दोनों खिलाड़ियों को यह मुकाम हासिल किया है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष रूपेश रूप, जिला प्रवक्ता प्रभु प्रिंस, चंद्रकांत चौधरी ने शुभकामनाएं दी हैं।
सुल्तानपुर भिट्ठी में कैंसर स्क्रीनिंग, 14 में मिले शुरूआती लक्षण;
भागलपुर। शुक्रवार को भी एक बार फिर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की भागलपुर टीम का सबौर प्रखंड के सुल्तानपुर भिट्ठी गांव में कैंसर जांच का शिविर लगा। टीम प्रभारी डॉ. स्नेहिल स्नेहा व डॉ. प्रशांत कुमार ने कैंसर स्क्रीनिंग कराने को आये ग्रामीणों की जांच की। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की भागलपुर की टीम लीडर सह डीटीओ डॉ. स्नेहिल स्नेहा ने बताया कि 66 लोगों के मुंह की जांच (ओरल स्क्रीनिंग) की गयी। इनमें से 37 महिलाओं का ओरल स्क्रीनिंग व इन 37 में से 31 महिलाओं के स्तन की जांच व 8 महिलाओं के सर्वाइकल की जांच की गयी। इनमें से 12 लोगों में ओरल कैंसर के शुरूआती लक्षण मिले। उन्होंने बताया कि अगर ये लोग गुटखा, तंबाकू, खैनी का सेवन करना तत्काल प्रभाव से बंद कर देते हैं तो बिना किसी दवा के इनके मुंह में से कैंसर का असर खत्म हो जाएगा। नहीं तो अगले पांच से दस साल बाद इन्हें ओरल कैंसर हो सकता है। उन्होंने बताया कि 12 में से एक मरीज जो कि गोराडीह निवासी था, उसे पहले से ही कन्फर्म कैंसर था, जबकि एक महिला को पैप स्मीयर जांच के लिए पुन: बुलाया गया है। साथ ह…
कृषि विभाग में कामकाज ठप, अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर;
भागलपुर, वरीय संवाददाता। मधुबनी के डीएओ को स्थानीय एसडीओ द्वारा थप्पड़ मारने की घटना के विरोध में कृषि पदाधिकारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। राज्यव्यापी आंदोलन के दूसरे दिन भी कृषि संवर्ग के पदाधिकारियों ने एसडीओ को निलंबित कर वहां से हटाने की मांग की। तिलकामांझी स्थित कृषि भवन परिसर में बुधवार को राज्य स्तरीय बिहार कृषि सेवा संघ के आह्वान पर आहूत प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक (शष्य) अरुण कुमार ने की।
संयुक्त निदेशक ने कहा कि जब तक मधुबनी एसडीओ के खिलाफ सरकार कोई ठोस अनुशासनिक कार्रवाई नहीं करती है। तबतक यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदेशन जारी रहेगा। आंदोलन में बिहार में पदस्थ कृषि विभाग के सभी कोटियों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हैं। धरना कार्यक्रम में डीएओ अनिल कुमार यादव, सहायक निदेशक (उद्यान), सहायक निदेशक (भूमि संरक्षण), सहायक निदेशक (रसायन), सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण), सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) के अलावा अनुमंडल व प्रखंड स्तर के कृषि पदाधिकारी भी शामिल रहे।
डीआईजी ने ट्रिपल सी के कार्य का लिया जायजा, एक हजार सीसीटीवी लगाए गए;
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पुलिस लाइन परिसर में बन रहे कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (ट्रिपल सी) के कार्य की प्रगति का जायजा लेने बुधवार को डीआईजी विवेकानंद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भवन के सभी तल पर जाकर कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ट्रिपल सी का कार्य तेजी से चल रहा है और अगले साल मार्च में इसका कार्य पूरा हो जाएगा। डीआईजी ने बातचीत में यह भी बताया कि शहर में कुल 1800 सीसीटीवी लगाए जाने हैं जिनमें एक हजार कैमरे इंस्टॉल कराए जा चुके हैं। उन सभी कैमरों का कंट्रोल और मॉनिटरिंग ट्रिपल सी भवन से ही किया जाएगा। पुलिस लाइन परिसर में पांच फ्लोर का ट्रिपल सी भवन तैयार हो रहा है। डीआईजी के कार्य का जायजा लेने के दौरान स्मार्ट सिटी योजना के तहत कार्य करा रही कंपनी एचपी राजगुरु एंड जयनाम कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर अमित कुमार और सार्जेंट इंस्पेक्टर केके शर्मा भी मौजूद थे।
ट्रैफिक सिग्नल को क्रॉस किया तो घर पहुंचेगा ई चालान
ट्रिपल के चालू हो जाने पर शहर में न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा बल्कि आपराधिक घटनाओं को रोकने और घटनाएं होने पर अपराधियों को पकड़न…
सीएम के निर्देश पर पटना से आयी टीम, आज कटाव क्षेत्र का करेगी दौरा;
भागलपुर | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद जल संसाधन विभाग से अभियंताओं की टीम बुधवार शाम भागलपुर पहुंची। पटना में कार्यरत चीफ इंजीनियर राकेश कुमार और सच्चिदानंद साह ने विभागीय अभियंताओं के साथ बैठक कर नदी की प्रवृति और मैप को देखा। टीम गुरुवार सुबह गंगा से कटाव के तीन प्रमुख स्थलों का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण के दौरान कटाव के कारण और बचाव के उपाय ढूंढे जाएंगे। टीम तीन दिन के अंदर इंजीनियर इन चीफ को रिपोर्ट सौंपेगी। जहां से प्रधान सचिव की अनुशंसा के बाद विभागीय मंत्री को पेश की जाएगी। विभागीय मंत्री रिपोर्ट लेकर सीएम को दिखाएंगे। फिर कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराकर कटाव रोकने का काम शुरू की जाएगी। टीम में भागलपुर में कार्यरत मुख्य अभियंता अनिल कुमार, अधीक्षण अभियंता शशिकांत सिन्हा, कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश भी शामिल रहेंगे।
टीम पहले सबौर फिर नवगछिया जाएगी
टीम सबसे पहले सबौर के इंग्लिश फरका जाएगी। यहां नदी के बहाव व करंट क्षेत्र का अध्ययन करने जियाउद्दीन चौका के पास जाएगी। जहां से कटाव बढ़ा है। यहां टीम कटाव से प्रभवित टोला का अध्ययन करेगी। …
टीएनबी के प्राचार्य को हटाये जाने की मांग की;
भागलपुर। टीएनबी महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर डॉ. संजय कुमार चौधरी के पांच वर्ष के कार्यकाल पूर्ण हो जाने के बावजूद उन्हें टीएनबी महाविद्यालय से स्थानांतरित नहीं किए जाने पर छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने पत्र जारी करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नियम की अवहेलना कर डॉ. चौधरी को टीएनबी महाविद्यालय प्राचार्य पद पर बनाए रखना कतई उचित नहीं है । विश्वविद्यालय प्रशासन अविलम्ब डॉ. चौधरी को टीएनबी महाविद्यालय से अन्यत्र स्थानान्तरित करे अन्यथा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आन्दोलन किया जाएगा । इसके लिए पूरी तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेवार होगा। उन्होंने इस मामले को लेकर कुलपति को भी पत्र लिखा है। पत्र में भी उन्होंने डा. संजय चौधरी पर तरह-तरह के आरोप लगाये हैं और कहा कि उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाये।
सांसद ने रेल मंत्री से कहा- भागलपुर से चलायी जाए राजधानी एक्सप्रेस;
भागलपुर। भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस चलाने और बंद की गई सबसे पुरानी ट्रेन अपर इंडिया को फिर से चालू करने की मांग की है। सांसद ने रेल मंत्री से कहा कि अगरतला-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भागलपुर होकर चलाया जा सकता है और इसके लिए जोनल मुख्यालय से प्रस्ताव भी रेलवे बोर्ड को भेजा गया है, लेकिन यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में फंसा है।
सांसद ने कहा कि सिल्क नगरी के नाम से मशहूर भागलपुर पटना के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण शहर है। यहां पर देश के कई हिस्सों से सिल्क व्यापार के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं पर्यटन के लिए भी यहां लोग आते हैं। सांसद ने यह भी कहा कि अपर इंडिया एक्सप्रेस भागलपुर रेलखंड पर चलने वाली सबसे पुरानी और ऐतिहासिक ट्रेन थी। इस ट्रेन की सेवा बंद कर दी गई है। इसे अविलंब चालू किया जाय। मंत्री ने आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर जांच कराकर यथोचित कदम उठाए जाएंगे।
बाल दिवस पर बच्चों ने प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा;
भागलपुर। स्कूलों में चिल्ड्रेंस डे पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान कहीं प्रतियोगिता कराई गई तो कहीं नृत्य, संगीत आदि के कार्यक्रम कराये गये। चिल्ड्रेंस डे पर सभी स्कूलों में कुछ न कुछ कार्यक्रम हुए। सबसे अधिक स्कूलों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। इसमें बच्चे कोई नेहरू तो कोई सुभाष चन्द्र बोस बनकर आये थे। वहीं कई बच्चे पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर संदेश दे रहे थे। इसमें सबसे अधिक जल संरक्षण, वायु प्रदूषण रोकने और पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिये आये थे।
इसमें डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी में बालदिवस के अवसर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यहां कक्षा छठी एवं सातवीं के छात्राओं के लिए फ्लैट रेस का आयोजन किया गया। म्यूजिकल चेयर, खो-खो मैच, थ्री लेग्डरेस, हॉर्स एंड कार्ट रेस, हैंडबॉल व वॉलीबॉल आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं जवारीपुर के एक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया गया। सरकारी स्कूलों में ज्यादा जगहों पर पेंटिंग या गीत प्रतियोगिता के साथ भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
स्टार्टअप को लेकर कार्यशाला 18 को;
भागलपुर। जिला उद्योग केंद्र द्वारा स्टार्टअप को लेकर कार्यशाला का आयोजन 18 नवंबर को होगा। यह कार्यशाला पॉलिटेक्निक परिसर में आयोजित की जायेगी। जिला उद्योग केंद्र के जीएम संजय कुमार वर्मा ने बताया कि स्टार्टअप विशेषज्ञ सत्यम 200 से अधिक उद्यमियों को स्टार्टअप की जानकारी देंगे। कार्यशाला में नाबार्ड के डीडीएम, जीविका के डीडीएम आदि शामिल होंगे।