Apna cyber cafe, Sultanganj
- Internet Cafe / Cyber Cafe
- January 21, 2023
Vishal General Store & hardware, Sultanganj
- Hardware Shops
- January 21, 2023
Pathak Hardware, Sultanganj
- Hardware Shops
- January 21, 2023
Ganesh Kumar, Sultanganj
- Hardware Shops
- January 21, 2023
Gangaram enterprises, Sultanganj
- Hardware Shops
- January 21, 2023
Man Bhawani Jaya Hardware, Sultanganj
- Hardware Shops
- January 21, 2023
Aarushi General Store, Sultanganj
- Grocery & General Stores
- January 21, 2023
Arvind Kirana Store, Sultanganj
- Grocery & General Stores
- January 21, 2023
Vishnu Store, Sultanganj
- Grocery & General Stores
- January 21, 2023
SB Mart, Sultanganj
- Hardware Shops
- January 21, 2023
Miya Jaan Kirana Store, Sultanganj
- Grocery & General Stores
- January 21, 2023
Kamar Sotre, Sultanganj
- Gift Shops
- January 21, 2023
Bindu Devi Store, Sultanganj
- Gift Shops
- January 21, 2023
Ajgavinath kamar store, Sultanganj
- Gift Shops
- January 21, 2023
Rahul Kumar Store, Sultanganj
- Gift Shops
- January 21, 2023
Amrita Devi Store, Sultanganj
- Gift Shops
- January 21, 2023
Pankaj Readymade, Sultanganj
- Garment Shops
- January 21, 2023
Heba Fashion, Sultanganj
- Garment Shops
- January 21, 2023
Sangam Readymade, Sultanganj
- Garment Shops
- January 21, 2023
Fashion Hub Shop, Sultanganj
- Garment Shops
- January 21, 2023
महानगरों में भागलपुर की बेटी के बनाये पर्स की मांग बढ़ी;
महानगरों में भागलपुर की बेटी के बनाये पर्स की मांग बढ़ गयी है। निफ्ट से लेदर डिजाइनिंग की कोर्स कर चुकी वंशीपुर, खलीफाबाग की श्रुति जीवराजिका ऑनलाइन व ऑफलाइन बाजार में 20 से अधिक डिजाइन के पर्स बेच रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि वह हर पर्स का डिजाइन खुद से तैयार करती हैं और इसका फिनिशिंग कोलकाता में करवाती हैं। श्रुति ने बताया कि अभी वह मुंबई से मास्टर की डिग्री कर रही हैं। एक-दो साल मात्र नौकरी करना चाहती हैं। इसके बाद खुद का एक ब्रांडेड लेदर का अपना शोरूम होगा। पर्स की डिजाइन खुद करेंगी और ऑनलाइन व ऑफलाइन बाजार में अधिक बिक्री करेंगी।
उन्होंने बताया कि वह अभी कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद, भागलपुर आदि जगहों पर पर्स की प्रदर्शनी भी लगा चुकी हैं। जिसकी अच्छी बिक्री रही। इस कारण उनका मनोबल बढ़ा है और इस क्षेत्र में भागलपुर को अलग पहचान दिलाने का आगे प्रयास करूंगी। उनका पर्स ऑरिजनल लेदर का है। इसमें कोई मिलावट नहीं है। वह गुणवत्तापूर्ण पर्स बनाती हैं। इस कारण ऑनलाइन मांग भी खूब होती है।
सेंट जोसेफ की छात्र रह चुकी हैं
श्रुति सेंट जोसेफ से 2013 में द…
सूफी गायिका डॉ. ममता भागलपुर पहुंची, सिल्क साड़ी की खरीदारी की;
सूफी गायिका डॉ. ममता जोशी भारतीय संस्कृति से जुड़े गीत ही गाना पसंद करती हैं। वह आगे चलकर मीरा व कबीर पर कई गीत लोगों के सामने रखना चाहती है। चंडीगढ़ की गायिका ने स्थानीय एक होटल में बातचीत में कहा कि बिहार कई बार आ चुकी हूं। इस बार जिला प्रशासन के आग्रह पर वह भागलपुर पहली बार आयी हैं। यह एक ऐतिहासिक नगरी है। यहां के सिल्क कपड़े काफी फेमस हैं।
उन्होंने बताया कि सूफी में उनका दमदम मस्त कलंडर गीत काफी पोपुलर हुआ था। इसके बाद वह संगीत के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं। वह अपने कार्यक्रम में संत कबीर और मीरा बाई की रचनाओं को भी लोगों के सामने रख रही हैं। कहा कि मेरे लिए सूफीवाद अपने आपको जानने के बारे में है। सूफी फकीरों और लोकप्रिय कवियों के बारे में जानना और सीखना उनके लिए आध्यात्मिक जागरण के समान रहा। ममता ने बताया कि वह नौ साल की उम्र से ही गाने की शौकीन थीं। भागलपुर पहुंचने पर ममता ने गुरुद्वारा में मत्था टेका। जहां गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने उनका स्वागत किया। इसके बाद समाजसेवी कुणाल सिंह, अक्षय मोदी के साथ महाशय ड्योढ़ी गये। फिर नाथनगर में जाकर सिल्क के कपड…
स्थायी कुलपति की मांग को लेकर छात्र राजद का तीसरे दिन भी प्रदर्शन;
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्थायी कुलपति की मांग को लेकर छात्र राजद का तीसरे दिन सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। छात्रों का गुस्सा तीसरे दिन भी कम नहीं रहा। एक ही नारा टीएमबीयू को स्थायी कुलपति दिया जाए की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ा रखा। हालांकि प्रदर्शन को लेकर टीएमबीयू के पदाधिकारी व कर्मी बाहर से ही लौट गए। सुबह 10 बजे से ही छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र राजद कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन को बंद किया गया।
छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि जब तक राजभवन द्वारा विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की प्रतिनियुक्ति नहीं होती है, तब तक विश्वविद्यालय में तालाबंदी जारी रहेगी। युवा राजद के जिला प्रवक्ता बिहारी गर्ग एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमर ताज ने कहा कि विश्वविद्यालय में विगत आठ माह से कुलपति के नहीं रहने से छात्र-छात्राएं, शिक्षक व कर्मचारी सभी परेशान हैं। विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली चरमरा गई है। …
शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 से;
टीएनबी कॉलेज के छात्रावास कर्मचारी संघ के सचिव राजेन्द्र रजक ने कहा कि छात्रावास कर्मचारी संघ 18 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। दरवान, माली, रात्रि प्रहारी सहित सभी कर्मचारी महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे। वहीं टीएनबी विधि महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव राजू राम ने कहा कि टीएनबी लॉ कॉलेज के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी 18 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान सभी तरह की शैक्षणिक परीक्षा एवं कार्यालय संबंधित कार्य बाधित किया जायेगा।
आज चलेगी साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन;
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रविवार से साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन शुरू हो जायेगा। यह ट्रेन दानापुर से रविवार अहले सुबह 4:52 में खुलेगी और दोपहर 1:20 बजे साहिबगंज पहुंचेगी। बताया गया कि फिर यही ट्रेन साहिबगंज से दोपहर 2:30 खुलेगी जो रात के 11:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए तत्काल व रियायती बुकिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके साथ यात्रियों से अतिरिक्त विशेष प्रभार वसूला जाएगा। इस ट्रेन परिचालन 17 जुलाई से 14 अगस्त तक हर रविवार को किया जायेगा। दूसरी ओर रेलवे ने गुवाहाटी और देवघर के बीच चलने वाली 05626/05625 गुवाहाटी-देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन को एक फेरा और चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन रविवार को भागलपुर के रास्ते देवघर पहुंचेगी।
आज नहीं चलेगी देवघर-अगरतला एक्सप्रेस;
भागलपुर। देवघर-अगरतला एक्सप्रेस सोमवार को नहीं चलेगी। यह ट्रेन रद्द कर दी गयी है। रेलवे ने इसकी सूचना यात्रियों को दे दी है। बताया गया कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिवीजन में कई स्थानों पर इंटरलॉकिंग के कार्य होने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बाधा हो रही है। इस कारण देवघर-अगरतला एक्सप्रेस देवघर को रद्द किया गया है। यह ट्रेन अगरतला से 16 जुलाई को रद्द रही थी इस कारण इसे देवघर से रद्द करना पड़ा।
‘मैं नर्क से बोल रहा हूं नाटक का मंचन;
संबंध भागलपुर की ओर से रविवार को आदमपुर में हरिशंकर परसाई द्वारा रचित नाटक ‘मैं नर्क से बोल रहा हूं का मंचन किया गया। अनुभवी रंगकर्मी व संबंध के सचिव रितेश रंजन द्वारा निर्देशित इस एकल नाटक में अनुलय कुमार अनु ने अपने शानदार अभिनय के माध्यम से दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।
इस नाटक में आम लोगों के दर्द और दो वक्त की रोटी के लिए उनके संघर्ष को रोचक ढंग से दर्शकों के सामने रखा गया। एक गरीब ईमानदार आदमी लाचारीवश भूख से मरकर जब नर्क पहुंचता है तो वहां न्याय की भीख मांगने ईश्वर से मिलने जाता है लेकिन वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगती है। नाटक में कई ऐसे व्यंग्यात्मक दृश्य और संवाद आते हैं जो हमें सामाजिक कुरीतियों पर गंभीर चिंतन करने के लिए विवश कर देते हैं। मौके पर वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज सिंह, डॉ. चन्द्रेश, केके सिंह, डॉ. देबज्योति मुखर्जी, डॉ. मंजीत किनवार, मिथिलेश कुमार, विक्रम, वर्षा रानी, डॉ. चैतन्य प्रकाश, श्वेता भारती आदि मौजूद थे।
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी की नयी टीम गठित;
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी (सत्र 2022-2023) के नए अध्यक्ष प्रणव सुचंती होंगे। जबकि सचिव संजय कुमार व कोषाध्यक्ष सुनीता सर्राफ होंगी। स्थानीय एक होटल में संस्था की नयी टीम का गठन किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मधेश्वर सिंह, उप जिलापाल विनोद अग्रवाल, गुणवंत मलिक, प्रकाश नंदा, उज्जैन मालू, अध्यक्ष विशाखा जैन, प्रणव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौक पर पूर्व सचिव शंभू भगत ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान होम्योपैथिक चिकित्सा के लिए डॉ. एसके पणजीकार, डॉ. अलका सिंह, डॉ. रेहान व डॉ. ऐश्वर्या लक्ष्मी को, लायन ऑफ द ईयर अजीत जैन, आउट स्टैंडिंग लायन ऑफ द ईयर उज्जैन मालू, स्टार परफार्मर का पुरस्कार प्रमोद पोद्दार को मिला। कोषाध्यक्ष के रूप में संजीता साह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उज्जैन मालू को एमजी एफ बनने पर बधाई दी गयी। अध्यक्ष विशाखा जैन ने क्लब में सराहनीय योगदान देने वाले सभी सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। नवनीत सर्राफ ने अतिथियों का स्वागत व सुनील दारूका ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर अलका दुग्गड़, प्रिया दारूका, …
छात्रों का पठन-पाठन होगा ऑनलाइन;
सेवा कन्फर्मेशन करने की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर शिक्षकेत्तर कर्मचारी का अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 जुलाई से शुरू होगी। अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए टीएमबीयू प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ऑनलाइन पढ़ाई कराने को कहा है।
टीएमबीयू के कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद ने बताया कि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 जुलाई से शुरू होगी। इसको देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी। टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी ने बताया कि महासंघ के आह्वान पर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का पत्र प्रक्षेत्रीय मंत्री से प्राप्त हुआ है। इसको लेकर कॉलेज में वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। पठन-पाठन की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ऑनलाइन कक्षाएं नियमित शिक्षकों द्वारा ली जाएगी। प्राचार्य ने अतिथि शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं लेने के संबंध में कुलसचिव को भी पत्र लिखकर दिशा-निर्देश मांगा है। टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि प्रहरियों की कमी और सुरक्षा की दृष्टिकोण से पीजी बॉटनी वि…
15 दिनो के अंदर घाटों और हाईमास्ट टावर ठीक कराने का एनटीपीसी को निर्देश – एसडीओ
अनुमंडल सभागार में शुक्रवार को एसडीओ मधुकांत की अघ्यक्षता में आयोजित सर्वदलीय समिति एवं एनटीपीसी के बीच हुई। बैठक में एसडीओ ने एनटीपीसी के अधिकारीयोम से कहा कि 15 दिनों के अंदर खतरनाक हो चुके कहलगांव गंगा घाट और बटेश्वर स्थान के गंगा घाटो ं ठीक कराएं। दोनों स्थानों के हाईमास्ट टावर लाईट को भी ठीक कराएं। सर्वदलीय समिति की मांगों के आलोक में एनटीपीसी को एसडीओ ने कहा कि सावन का महीना है। बड़े पैमाने पर ग्रामीण इलाकों से कांवरिया स्नान करने आते हैं। जल भरकर विभिन्न मंदिरों को जाते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए हाई मास्ट लाइट और घाटों के मरम्मत के कामों को जल्द कराने का निर्देश दिए।
वहीं सर्वदलीय समिति के सदस्यों ने बताया कि एनटीपीसी के आसपास की सभी सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। जिसपर एनटीपीसी के अधिकारीयों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सदस्यों ने मुरकटिया चौक से कहलगांव सडक के बारे में एसडीओ से एनटीपीसी की शिकायत करते हुए कहा कि 18 जुलाई 2022 को इस सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने से एक साल हो जायेगा। लेकिन इस सडक का न…
श्रावणी मेला: सुल्तानगंज में आज दोपहर बाद मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक, चार जगहाें पर बनाई गई है पार्किंग;
सुल्तानगंज में श्रावणी मेला का उद्घाटन 14 जुलाई काे हाेगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हाे गई है। मेला का उद्घाटन सूबे के डिप्टी सीएम की ओर से करने की संभावना है। सुल्तानगंज में नमामि गंगे घाट पर पर्यटन विभाग की ओर से मंच तैयार किया गया है।
काेराेना की वजह से दाे साल बाद मेला लग रहा है, ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। धांधी-बेलारी में रैन शेल्टर भी बन गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन भी हाेगा। कला, संस्कृति व युवा विभाग के निदेशक ने भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर व वैशाली के डीएम काे जानकारी दी है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर व वैशाली के लिए क्रमश: 10 लाख, 10 लाख, 10 लाख और 8 लाख रुपए दिये गए हैं। इस बार धांधी-बेलारी के अलावा नमामि गंगे घाट पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हाेगा।
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि डिप्टी सीएम मेले का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए हर स्तर पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मंगलवार को सदर एसडीएम धनंजय कुमार, नप के कार्यपालक पदाध…
ट्रेन कैंसिल:पहले दिन ही रक्सौल से 2 घंटे लेट पहुंची श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन;
रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पहले दिन गुरुवार काे दो घंटे विलंब से भागलपुर पहुंची। इस ट्रेन के भागलपुर पहुंचने का समय तीन बजे शाम में है, जबकि यह पांच बजे भागलपुर पहुंची।
ट्रेन शुक्रवार से बड़हिया में भी रुकेगी। श्रावणी मेले को लेकर गुरुवार से सुल्तानगंज स्टेशन पर यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस, भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, गया-कामाख्या एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया।
भागलपुर चैंबर का कोरोना टीकाकरण शिविर 17 को;
भागलपुर। भागलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से रविवार को गोशाला में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया जायेगा। अध्यक्ष लालू शर्मा ने बताया कि सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक शिविर का संचालन होगा। इसमें प्रथम, द्वितीय डोज के साथ बूस्टर डोज लगायी जायेगी। कार्यक्रम का संयोजक संगीता तिवारी व शबाना दाऊद को बनाया गया है।
भागलपुर से देवघर तक बने फोरलेन;
देवघर में हवाई सेवा शुरू होने के बाद भागलपुर में स्पेशल बस चलाने की मांग लगातार हो रही है। भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष कुंज बिहारी झुनझुनवाला, महामंत्री संजय जैन, रंजीत झुनझुनवाला ने बताया कि भागलपुर से देवघर जाने के लिए सड़क को बेहतर बनाया जाना चाहिए।
भागलपुर से एयरपोर्ट तक के लिए वोल्वो टाइप की बस सेवा शुरू होनी चाहिए। संगठन ने भारत सरकार को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि भागलपुर से देवघर तक की सड़क को फोरलेन बनाई जाए। जिससे सुगमता से हवाई जहाज को समय पर पकड़ा जा सके। सड़क यातायात बदहाल होने के कारण बाहर के व्यापारी भागलपुर तक नहीं पहुंच पाते हैं।
अनाज पर जीएसटी का विरोध, आज बंद रहेंगी खाद्यान्न की दुकानें;
अनब्रांडेड खाद्यान्न व अन्य खाद्य पदार्थो को जीएसटी के परिधि में लाने व इन वस्तुओं पर पांच प्रतिशत कर का प्रावधान किये जाने के प्रस्ताव का विरोध भागलपुर खाद्यान्न व्यवसायी संघ ने किया है। उपाध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि इन वस्तुओं को पांच प्रतिशत कर देयता की श्रेणी में लाने से एक ओर जहां व्यवसायियों की प्रक्रियात्मक जटिलताएं बढ़ेंगी वहीं दूसरी ओर आम जनों पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा। इस निर्णय का विरोध देश के व्यापारिक संगठनों ने किया है। व्यापारिक संगठन भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, नई दिल्ली की ओर से 16 जुलाई को संपूर्ण देश में एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करने का आह्वान किया गया है। जिसका समर्थन भागलपुर खाद्यान्न व्यवसायी संघ ने किया है। इस दौरान सभी लोग अपनी-अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
रेलवे स्टेशन पर फुडफ्लाजा एवं लिफ्ट दो दिनों के अंदर होगा चालू;
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला प्रारंभ होने के बाद भी रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट और फूड फ्लाजा चालू नहीं हो सका है। गुरुवार को रेल एडीआरएम सुजीत कुमार पहुंच कर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रेलवे द्वारा कांवरियों के लिए किए गए व्यवस्था और की जाने वाली व्यवस्था को देखा। एडीआरएम ने बताया कि स्टेशन पर लगे लिफ्ट एवं फूड फ्लाजा अगले दो दिनों के अंदर चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 2019 में जिस तरह की व्यवस्था की गई थी, वह व्यवस्था इस बार भी रहेगी। मेला को लेकर मालदा डिविजन द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग एक मेला अधिकारी बनाए गए हैं। जो यहां आकर रेलवे की व्यवस्था देखेंगे। सीसीटीवी कैमरे स्थाई रूप से लगाया गया है। कांवरियों को स्टेशन पर कोई परेशानी न हो इस पर विशेष नजर रखा जाएगा।
15 से 30 जुलाई तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा होगा अयोजित;
दस्त से होने के वजह से शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से जिले में शुक्रवार (15 जुलाई) से 30 जुलाई तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसकी शत प्रतिशत सफ़लता को लेकर सभी आवशयक तैयारियां की जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 महामारी के सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। ताकि कोरोना संक्रमण वायरस से अपने एवं नौनिहालों का बचाव किया जा सके।
ओआरएस घोल देने के बावजूद बच्चा ठीक नहीं हुआ तो नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं :
सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर प्रसाद ने बताया कि जिंक का उपयोग दस्त होने के दौरान बच्चों को आवश्यक रूप से कराया जाएगा। हालांकि दस्त बंद हो जाने के बावजूद जिंक की खुराक 2 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को उम्र के अनुसार 14 दिनों तक जारी रखा जाए। जिंक और ओआरएस के उपयोग के बावजूद दस्त ठीक नहीं हो रहा है तो जल्द ही अपने बच्चे को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाएं। दस्त के दौरान और दस्त के बाद भी नौनिहालों की आयु के अनुसार स्तनपान, ऊपरी आह…
पूरे सावन माह होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम;
नमामि गंगे घाट पर श्रावणी मेला का उद्घाटन होने के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां राष्ट्रीय गायक हंसराज रघुवंशी ने एक से बढ़कर एक शिव भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार गौरव गान से किया गया।
इधर मेला उद्घाटन करने के बाद उप मुख्यमंत्री भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूरे सावन माह तक इस घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। पर्यटन विभाग और बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम अब पूरे माह चलेगा। जिसमें सोमवार को विशेष कलाकार के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम को देखने और सुनने वालों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़ी। हंसराज रघुवंशी द्वारा सबसे पहले ओम नमः शिवाय की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद शिव कैलाश के वासी...... आदि कई गानों की प्रस्तुति दी गई।इधर नमामि गंगे घाट पर देर शाम गंगा महाआरती का आयोजन किया गया।
कहलगांव शहर की जलापूर्ति तीसरे दिन भी रही बाधित;
कुलकुलिया पंप हाउस का मोटर और स्टार्टर के जलने की वजह से गुरुवार को तीसरे दिन भी शहरी जलापूर्ति पूरी तरह से ठप रही। शहर की 40 हजार की आबादी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सुबह उठते ही लोगों को पानी की चिंता सताने लगती है। अन्य कामों को छोड़कर पानी के जुगाड़ में लग जाते हैं। पानी की वजह से लोगों की दिनचर्या बदल गई है। वहीं पानी लेने के लिए हैंडपंपों पर लोगों की भीड़ लग रही है । लोगों को गंगा नदी, चापाकल और बोतलबंद पानी से काम चलाने को मजबूर हैं।
नगर में पेयजल मुहैया कराने की जिम्मेदारी में नगर पंचायत पूरी तरह फेल रही है। जहां एक और लाखों लाख रुपये की नगर पंचायत द्वारा अन्य मदों में खर्च की जा रही है। वहीं जरूरी पेयजल आपूर्ति के लिए स्टैंडबाई के तौर पर मोटर पंप खरीदने में विफल रही है। ऐसे में नगर पंचायत के वार्ड पार्षद समेत जनता में आक्रोश गहराता जा रहा है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि पीएचईडी और नगर पंचायत की लापरवाह व्यवस्था की वजह से 15 साल पूर्व बाढ़ कटाव में ध्वस्त हुए शहर के काली घाटी स्थित इंटेकवेल का निर्माण या पुनः कालीघ…
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा विक्रमशिला और बटेश्वर स्थान;
विक्रमशिला और बटेश्वर स्थान के पर्यटकीय विकास को लेकर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने गुरुवार को विक्रमशिला और बटेश्वर स्थान का निरीक्षण किया। प्रधान सचिव ने पर्यटन विभाग पटना के कार्यपालक अभियंता धनंजय नारायण, आर्किटेक्ट इंजीनियर सत्यवीर, एडीएम भागलपुर मोईद जिया, एसडीओ मधुकांत, डीसीएलआर संतोष कुमार, सीओ राम अवतार यादव और आमीन अजीत गौतम के साथ विक्रमशिला खुदाई स्थल गेट के सामने अधिग्रहित 9.83 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर विक्रमशिला के विकास के लिए बनने वाले कैफेटेरिया, गेस्ट हाउस, पार्क, बाउंड्री वॉल, पाथवे, हाई मास्ट लाइट, दुकान आदि को लेकर चर्चा की गई।
पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने विक्रमशिला के अवलोकन करने के बाद बताया कि 13-14 वर्ष पूर्व जिलाधिकारी भागलपुर के रूप मैं विक्रमशिला आया था। विक्रमशिला अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय महत्व का धरोहर है। विक्रमशिला अंतराष्ट्रीय स्तर पर नालंदा और तक्ष्यशिला के समकक्ष महत्व रखता है। इसका विकास आवश्यक है। इसका पीपीआर बनाया जा रहा है। स्टैंडिंग कमिटी से पारित होने…
सुल्तानगंज का नाम बाबा अजगैवीनाथ धाम करने की तैयारी;
बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि सुल्तानगंज का नाम बदलकर बाबा अजगैवीनाथ धाम करने पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी। इसे सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जाएगा। नामकरण को लेकर सर्वानुमति बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि बाद में किसी तरह का विवाद नहीं हो। गुरुवार को सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पर श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन करने के बाद उप मुख्यमंत्री समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व स्थानीय विधायक सहित कई वक्ताओं ने श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने और सुल्तनागंज का नाम बदलने की मांग की। जिस पर डिप्टी सीएम ने पहल करने का आश्वासन दिया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि श्रावणी मेला के लिए सुल्तानगंज और पूरे कांवरिया पथ में अच्छी व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद अगर कोई कमी रह गयी है तो उसे पूरा किया जाएगा। सुल्तानगंज में नमामि गंगे योजना से 30.71 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट बनाया गया है। इसकी लंबाई 125 मीटर है। लकड़ी का चार शवदाह गृह, चेंजिंग रूम, शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है। इसी तरह सीढ़ी घाट को भी बनाने की योजना है। इसके अलावा चार लकड़ी का औ…