The Jawed Habib Saloon Banka, Banka
- Salon
- January 19, 2023
Janta Garage, Banka
- Puncture Shop
- January 19, 2023
Kurban Tyre Repair, Banka
- Puncture Shop
- January 19, 2023
MRF Tyres and Service Franchise, Banka
- Puncture Shop
- January 19, 2023
M/s Kali Ram Dokania, Banka
- Puncture Shop
- January 19, 2023
Shiv Telecom, Banka
- Printing & Xerox Shops
- January 19, 2023
Suraj Csc, Banka
- Printing & Xerox Shops
- January 19, 2023
Puja Printing Press, Banka
- Printing & Xerox Shops
- January 19, 2023
Navnit Photo State, Banka
- Printing & Xerox Shops
- January 19, 2023
Nikhat Printing Press, Banka
- Printing & Xerox Shops
- January 19, 2023
Gupta Photo Lab & Studio, Banka
- Photo Studio
- January 19, 2023
Divya Studio, Banka
- Photo Studio
- January 19, 2023
Ak Studio, Banka
- Photo Studio
- January 19, 2023
Chitralay Digital Studio, Banka
- Photo Studio
- January 19, 2023
Rittik Info, Banka
- Photo Studio
- January 19, 2023
Binay Medical, Banka
- Pharmacy & Medical Stores
- January 19, 2023
Mukesh Medical, Banka
- Pharmacy & Medical Stores
- January 19, 2023
Ashirwad Medical Hall, Banka
- Pharmacy & Medical Stores
- January 19, 2023
Mahadev Medical, Banka
- Pharmacy & Medical Stores
- January 19, 2023
Anupam Medical Store, Banka
- Pharmacy & Medical Stores
- January 19, 2023
अतिक्रमणकारी पर आज चलेगा बुलडोजर;
प्रखंड के बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार 14 नंबर सड़क के दक्षिणी भाग में अतिक्रमणकारी पर रविवार को दस दंडाधिकारी व तीन सौ पुलिस बल की मौजूदगी में चलेगा बुलडोजर। सीओ अजय सरकार ने बताया कि 162 अतिक्रमण कारी को 23 मई तक स्वयं खाली करने का समय दिया। लेकिन कुछ ने हटाया बांकी हटाने से इंकार किया। दो महिला व आठ पुरूष दंडाधिकारी, एक सौ महिला पुरुष बल व दो सौ पुरूष पुलिस बल लेकर रविवार को बुलडोजर से हटाया जाएगा। एक परिवार बलहा के राजीव कुमार रौशन ने बेटी शादी 24 जून लेकर गुहार एसडीओ यतेन्द्र कुमार पाल से लगाया और तीस जुन को स्वयं हटाने के बांड पर समय दिया है।
श्रावणी मेला: सुल्तानगंज के 12 स्कूल-कॉलेजों में एक माह नहीं होगी पढ़ाई;
श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज के 11 स्कूल-कॉलेजों में एक माह तक पढ़ाई नहीं होगी। मेला में विधि-व्यवस्था संभालने के लिए दूसरे जिलों से आये सुरक्षा बलों को इन स्कूल-कॉलेजों में ठहराया जाएगा। इन स्कूल-कॉलेजों में 14 जुलाई से 14 अगस्त तक पठन-पाठन स्थगित रहेगा।
एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज के वार्ड 19 में मुरारका कॉलेज, वार्ड 12 के कृष्णानंद सूर्यमल उच्च विद्यालय, वार्ड 12 के शांति देवी कन्या मध्य विद्यालय, वार्ड 5 के घाट रोड स्थित दरबारी सिंह मध्य विद्यालय, वार्ड 1 के पार्वती महिला उच्च विद्यालय, तारापुर रोड के एके गोपालन इंटर कॉलेज, वार्ड 9 में प्राथमिक विद्यालय प्रखंड परिसर, वार्ड 14 के सरदारी चौधरी उच्च विद्यालय और वार्ड 12 के आदर्श मध्य विद्यालय में पठन-पाठन मेला अवधि में नहीं हो सकेगा।
गर्मी छुट्टी में टीएमबीयू के पीजी गर्ल्स हॉस्टल खुले रहेंगे;
भागलपुर। टीएमबीयू के पीजी गर्ल्स हॉस्टले गर्मी छुट्टी में खुला रहेगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. डॉ. राम प्रवेश सिंह ने बताया कि परीक्षा को देखते हुए पीजी गर्ल्स हॉस्टल वन, टू व ओवीसी सहित अन्य हॉस्टले खुले रहेंगे। तीन दिन पहले पीजी गर्ल्स हॉस्टल वन, टू व ओवीसी सहित अन्य हॉस्टलों की छात्राएं विवि पहुंचीं थीं। छात्राओं ने डीएसडब्ल्यू कार्यालय में आवेदन देकर गर्मी छुट्टी में भी हॉस्टलों को खुला रखने की मांग की थी।
मेगा जांच शिविर आज;
भागलपुर। भारत विकास परिषद सत्यम शाखा भागलपुर के तत्वाधान में एक मेगा जांच शिविर का आयोजन शुक्रवार को गंजी मील परिसर जेल रोड में किया जाएगा। शिविर दिन के 11 बजे से 2 बजे तक चलेगा। इसका उद्घाटन प्रांत के संरक्षक शिव भगवान गुप्ता एवं प्रांत के महामंत्री निर्मल कुमार जैन के साथ भागलपुर शाखा अध्यक्ष डॉ रतन संथालिया द्वारा किया जाएगा। इसमें कान, नाक, गला और दांत के विशेषज्ञ डॉक्टर नि:शुल्क जांच शिविर में अपनी सेवा देंगे। यह जानकारी चांद झुनझुनवाला ने दी है।
स्मार्ट सिटी में 175 किमी सड़क लेकिन साइकिलिंग ट्रैक एक भी नहीं;
साइकिल की सवारी सेहत के लिए उपयुक्त मानी जाती है। शुक्रवार यानी 3 जून को विश्व साइकिल दिवस है। दुर्भाग्य यह कि अपने शहर में साइकिल के लिए सड़कें नहीं हैं। शहर को स्मार्ट सिटी का तमगा मिल गया है। कई योजनाओं पर काम भी चल रहा है। इसमें स्मार्ट रोड बनाने की भी योजना है लेकिन 183 करोड़ की इस योजना में साइकिलिंग ट्रैक का प्रावधान नहीं किया गया है। नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी के आंकड़े के अनुसार भागलपुर शहर में कुल 175 किमी सड़क है। इसपर अन्य गाड़ियों के साथ साइकिलें भी चलती हैं लेकिन चलाने वालों को हिचकोले खाने पड़ते हैं। खासकर पिछले दो सालों में शहर की सड़कों की स्थिति बदहाल हो गई है।
विश्व साइकिल दिवस पर देश के अन्य स्मार्ट सिटी में कई आयोजन किए जा रहे हैं। लोगों को दी जा रही सुविधाओं के अनुसार साइकिल से स्कूल, कॉलेज, दफ्तर जाने का संदेश दिया जा रहा है। अपने शहर में स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से इस तरह का न तो कोई आयोजन किया गया है न ही लोगों से अपील की गई है। सैंडिस कंपाउंड में 35 करोड़ की लागत से काम कराया गया लेकिन यहां लोगों की मांग के बावजूद साइकिलिंग ट्रैक नहीं…
बीएयू की 90.8 ग्रीन चैनल से स्वास्थ्यवाणी का प्रसारण;
बीएयू के 90.8 एफएम ग्रीन सामुदायिक रेडियो एवं स्मार्ट संस्था ने अपने संयुक्त प्रयास से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य वाणी कार्यक्रम चला रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य एवं पोषण, टीबी रोग और इसका समुचित इलाज के अलावा कोविड उपयुक्त व्यवहार की जानकारी दी जा रही है। स्वयंसेवी संस्था स्मार्ट और बीएयू के सामुदायिक रेडियो के इस संयुक्त प्रयास को श्रोताओं द्वारा खूब सराहा जा रहा है। सबौर पटेल नगर के अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार और उमेश्वरनगर के युवा मृणाल भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य जागरुकता काफी लोगों को पसंद आ रहा है। बीएयू के पीआरओ डॉ शशिकांत ने कहा कि इसी कड़ी में गुरुवार को बीएयू के मिनी ऑडिटोरियम में भी स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर छात्र छात्राओं के बीच स्वास्थ्य वाणी कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में रेडियो जॉकी अनु झा थी। इस कार्यक्रम में जैव प्रौद्योगिकी कॉलेज सबौर के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बीएयू मीडिया सेंटर सह सामुदायिक रेडियो के प्रभारी पदाधिकारी डॉ एस पाटिल ने कहा कि अब लोगों के बीच पहुंचकर समूह और टोली में स्…
बच्चों के लिए नि:शुल्क शिल्प व अभिनय कार्यशाला शुरू
नि:शुल्क शिल्प व अभिनय कार्यशाला की शुरुआत बुधवार को न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हुई। यह कार्यक्रम 15 दिनों तक चलेगा। इसका आयोजन संगम स्टूडियो, संबंध, कलाबिंदु, संवर्धन द्वारा किया जा रहा है। मुख्य प्रशिक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में बच्चे चित्रकला, मूर्तिकला हस्तशिल्प व अभिनय की जानकारी प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए राजीवकांत मिश्रा ने कहा कि कार्यशाला में बच्चों द्वारा जो शिल्प तैयार होगा। उसको बाजार तक लाना होगा। ऐसा होने से ही शिल्प कला को विकसित किया जा सकता है। मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कला के बिना मनुष्य पशु के समान है। संजीव कुमार दीपू ने कहा कि कला संस्कृति इंसान को व्यवहारिक रूप से समृद्ध बनाता है। डॉ. चैतन्य प्रकाश ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन लगातार होना चाहिए ताकि यहां की प्रतिभा को उभारा जा सके। चंदन ठाकुर ने कहा कि कार्यशाला की जानकारी संस्कृति मंत्रालय तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा ताकि बच्चों को कुछ सहायत राशि प्राप्त हो सके। मंच का संचालन रितेश रंजन व धन्यवाद ज्ञापन संजीव संगम ने किया। मौके पर सुमित, शिवम बिट्टू, र…
10 जून से भरे जाएंगे एमबीए सेमेस्टर चार के परीक्षा फार्म;
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एमबीए कोर्स सेमेस्टर चार सत्र 2020-22 के परीक्षा फार्म 10 जून से भरे जाएंगे। फार्म भरने की तिथि परीक्षा विभाग ने जारी कर दी है। बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म 10 से 17 जून तक भरे जाएंगे। जबकि विलंब शुल्क के साथ 18 से 20 जून तक फार्म भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई। फॉर्म भरने के बाद परीक्षा तिथि की घोषणा की जाएगी।
चैंबर के शिविर में तीन लाख होल्डिंग टैक्स संग्रहित ;
सीटीएस रोड स्थित भोली महाराज ठाकुरबाड़ी में ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए दो दिवसीय शिविर लगाया गया। विधिवत उद्घाटन चैम्बर अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया, अंकेक्षक डा. पंकज टंडन, नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन, मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक सह समाजसेवी संजय अग्रवाल, पप्पू बुधिया, सुनील बुधिया, अश्विनी खठोर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। शिविर में एक से 12 वार्ड तक के तहसीलदार मौजूद थे। जिनके द्वारा 500 लोगों से करीब तीन लाख होल्डिंग टैक्स काटा गया।
चैम्बर पीआरओ दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह 10 से संध्या दोपहर तीन बजे तक शिविर लगाया जाएगा। जिसमें वार्ड एक से 12 तक के वासियों का होल्डिंग टैक्स काटा जाएगा। चैम्बर अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने बताया कि आगे भी चैम्बर इस तरह के शिविरों का आयोजन कराता रहेगा, जिसमें मुख्य रूप से अंचल, माप तौल आदि रहेंगे। चैम्बर उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने खेद जताते हुए बता…
कचरा प्रबंधन इकाई शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ;
बिहपुर -जमालपुर पंचायत में बुधवार को मुखिया अरुणा देवी की अगुवाई में कचरा प्रबंधन इकाई शेड निर्माण को लेकर भूमि पूजन की गई। भूमि पूजन में प्रतिनिधि महंत नवल किशोर दास समेत प्रखंड समन्वयक प्रेमराज ,मनरेगा जेई ,पर्यवेक्षक राजीव यादव समेत कई वार्ड सदस्य मौजूद थे।
आठ साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां बताई जाएगी
बिहपुर, संवाद सूत्र। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति जमुई विधायक श्रेयसी सिंह एवं भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह का बुधवार को भाजपा युवा जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार रूप के आवास पर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के वर्ष पूर्ण होने पर जन कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुंचाने का रोडमैप बना। इस अवसर मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, राजेश कुमार ,सत्यम अरुण, समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने कहा की सभी जिले एवं सभी प्रखंडों में मोदी जी की 8 साल पूरा होने के और उनके कामकाजों को मोटरसाइकिल जुलूस के द्वारा बताया जाएगा।
भागलपुर में फैलेगा एनएच का जाल, अगले पांच साल में दोगुनी होगी सड़कों की लंबाई; केंद्र की इन तीन योजनाओं का आपको मिलेगा फायदा;
भागलपुर का आने वाले दिनों में कायाकल्प होने वाला है। जिले में एनएच का जाल बिछेगा। पांच साल में सड़कों की लंबोई दोगुनी की जाएगी। केंद्र सरकार यहां भारतमाला फेज-2 को लागू करने पर सहमत हो गई है।
भागलपुर में आने वाले दिनों में एनएच का जाल फैला हुआ दिखेगा। केंद्र सरकार ने भागलपुर के लिए कई नई योजनाओं को लागू करने पर हामी जतायी है। सूबे के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच हुई वार्ता में भागलपुर को भारतमाला फेज-2 का लाभ मिलने पर सहमति जतायी गई। इससे अगले पांच साल में एनएच की सड़कों की लंबाई मौजूदा से दोगुनी तक हो जाएगी।
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने भारतमाला फेज-2 से सुल्तानगंज-देवघर कांवरिया पथ को जोड़ने पर हामी जतायी। इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का विस्तार बक्सर से भागलपुर तक करने पर भी रजामंदी हुई। भागलपुर में जाम की समस्या को देखते हुए शहर के बाहरी हिस्सों को जोड़ती रिंग रोड भी बनाने पर सहमति बन गई है। इसके एलायनमेंट के टेक्निकल फॉल्ट को दूर करने मोर्थ के अधिकारी जल्द भागलपुर आएंगे।
योजन…
महिला उद्यमी योजना से प्रशिक्षित 32 महिलाओं को मिला प्रमाण पत्र;
प्रखंड परिसर स्थित यूको आरसेटी कार्यालय भवन में मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर चल रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस दौरान प्रशिक्षित 32 महिलाओं को मंगलवार को प्रमाण पत्र दिया गया। उक्त प्रशिक्षण शिविर बीते नौ से 26 मई तक आयोजित किया गया था।
यूको आरसेटी के निदेशक अभय कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान परियोजना रिपोर्ट, प्रभावी संचार कौशल, बैंकिंग सुविधाएं, समय प्रबंधन के साथ-साथ कई अन्य विषयों पर जो व्यवसाय से जुड़े थे उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि महिलाओं में प्रबंधन की क्षमता ज्यादा होती है। अगर वहीं क्षमता अपने व्यवसाय में लगाएंगी तो निश्चित रूप से व्यवसाय आगे बढ़ेगा। महिला उद्यमी अन्य देशों में अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। अब ये सोच के साथ बिहार में भी महिलाएं समाज में रोजगार लगाकर राज्य की अर्थव्यस्था में योगदान देंगी। अतिथि संकाय प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने प्रशिक्षित महिलाए लोकल रिसोर्सेस को इस्तेमाल करें और उससे धनोपार्जन के तरीके निकालें। मौके …
गडकरी की सभा के लिए हवाई अड्डा मैदान में बन रहा कार्यक्रम स्थल;
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के 7 जून के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा मैदान में पंडाल निर्माण शुरू हो गया है। करीब पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था पंडाल में की गई है। समाज सुधार यात्रा के तहत 22 फरवरी को भागलपुर आए सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम के हिसाब से गडकरी के कार्यक्रम की तैयारी हो रही है। मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन परियोजना के शुभारंभ के लिए 7 जून को गडकरी भागलपुर आएंगे। आयोजन और सभा को लेकर होने वाले खर्च का जिम्मा सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को दिया गया है।
हवाई अड्डा मैदान के उत्तरी क्षेत्र में होगी सभा
गडकरी की सभा हवाई अड्डा मैदान के उत्तरी क्षेत्र में होगी। कार्यक्रम में करीब पांच हजार लोगों के मौजूद रहने की संभावना को देखते हुए विशाल पंडाल आदि का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हैलीपेड और रनवे से सभा स्थल आने के लिए कनेक्टिंग एप्रोच रोड का निर्माण एक माह पहले ही हो गया था। अब सिर्फ टूटी चारदीवारी की मरम्मती की जानी है। एनएचएआई ने भवन निर्माण विभाग और नगर निगम से मदद म…
तिलकामांझी फाइटर्स ने मिरजान किंग्स को 24 रनों से हराया;
भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए तीसरे लीग मुकाबले में तिलकामांझी फाइटर्स ने मिरजान किंग्स को 24 रनों से पराजित कर किया। मैच शुरू होने से पहले समाजसेवी विजय कुमार यादव, बीडीसीए के संयोजक मोहम्मद फारूक आजम ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच का टॉस तिलकामांझी फाइटर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान विकास यादव ने 31 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 35 रन, कुणाल पीयूष ने दो चौके की मदद से 22 रन, आर्यन ने दो चौके की मदद से 15 रन बनाए। मिरजान किंग्स की ओर से गेंदबाजी में आकाश आनंद ने 3 विकेट, विष्णु, पीयूष, विवेक व अभिषेक ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया।
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिरजान किंग्स की टीम 16.1 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी में दीपक कुमार ने तेज खेलते हुए 38 गेंदों पर 6 चौके व दो छक्के की मदद से शानदार 53 रनों की अर्ध…
सबौर कृषि विश्वविद्यालय हॉस्पिटल केंद्र में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मना;
बिहार कृषि कॉलेज के तत्वावधान में मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बीएयू हॉस्पिटल के सेहत केंद्र में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इसमें 75 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। बीएयू के पीआरओ डॉ शशि कांत ने बताया कि मौके पर उपस्थित डॉ स्नेहिल स्नेहा एवं डॉ उज्जवल मीणा ने विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को मिलाकर कुल 75 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
विदित हो कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल यह कार्यक्रम राज्य के 16 जिलों में मुख्यतः तीन तरह के कैंसर को केंद्रित करके चला रहा है। मुंह, ब्रेस्ट व बच्चेदानी शामिल है। कार्यक्रम की शुरुआत बीएयू सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ अंशुमान कोहली ने किया। इस मौके पर बीएयू के निदेशक प्रशासन डॉ राजेश कुमार ने अपना विचार रखा। वक्ताओं ने उपस्थित छात्र छात्राओं को कैंसर से बचाव के लिए विशेष कर तंबाकू जनित कैंसर से बचने की सलाह दी। वक्ताओं ने कहा कि यह एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो किसी भी व्यक्ति को मनोवैज्ञानिक श…
पटना व मुजफ्फरपुर से महंगी भागलपुर में बिक रही दाल;
भागलपुर में दाल की कीमत सूबे में सबसे तेज है। दालों में तेजी का आलम यह है कि पटना व मुजफ्फरपुर ही नहीं पड़ोसी जिले खगड़िया, कटिहार व मुंगेर से भी महंगी दाल भागलपुर में बिक रही है। इसका खुलासा खाद्य आपूर्ति विभाग की जारी रिपोर्ट में की गयी है। सरकारी रिपोर्ट की दर और बाजार की कीमत में भी असमानता है। बाजार में कीमत सरकारी से एक-दो रुपये ज्यादा ही है। भागलपुर में कीमत अधिक क्यों है, इसकी सही जानकारी न व्यवसायी संघ को है, न प्रशासन को। अलबत्ता, उपभोक्ताओं को ऊंची कीमत पर दाल खरीदनी पड़ रही है।
50 लाख किलो दाल भागलपुर में बिकती है प्रतिमाह
जारी रिपोर्ट के मुताबिक भागलपुर में अरहर दाल 108 रुपये, मसूर दाल 93 रुपये, मूंग दाल 104 रुपये, उरद दाल 108 रुपये और चना दाल 74 रुपये प्रति किलो बिक रही है। इन जिंसों का बाजार भाव मुख्य बाजार में करीब-करीब एक समान है। जबकि गली-मोहल्ले की दुकानों में इससे ज्यादा है। खाद्यान्न व्यवसायी संघ के उपाध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि भागलपुर में दिल्ली और मध्य प्रदेश से दाल की सप्लाई होती है। प्रतिदिन 10 ट्रक दाल की आवक है। प्रतिमाह कर…
किलकारी ने शुरू किया समर कैंप, राजस्थानी लोकनृत्य पर झूमे लोग;
कंपनीबाग के जगलाल उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को किलकारी की ओर से चकय के चक धूम समर कैंप की शुरुआत की गई। इस मौके पर 700 बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हुए। समर कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने किया। डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, संजीव कुमार दीपू , रितेश रंजन का स्वागत किया गया। किलकारी भागलपुर की प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक अभिलाषा कुमारी ने स्वागत संबोधन में आए अतिथियों, अभिभावकगण एवं बच्चों का स्वागत किया और समर कैंप की विस्तृत जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत विधा की बच्चियां चांदनी कुमारी, प्रथमा प्रिंसी, रेणु कुमारी, बुशरा जफर, फिज़ा अली, अतिका कुमारी, निशा कुमारी व बच्चे अमन कुमार, वैभव राज और अमन कुमार सिंह ने स्वागत गीत से किया। उसके बाद नृत्य विधा के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य किया। इसमें तुलसी कुमारी, मनीषा कुमारी,आरोही कुमारी, मनीषा कुमारी, स्वीटी कुमारी ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि, किलकारी बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा शुरू की गई एक ऐसी पहल है, जिसके तहत बच्चों की प्रतिभा को नि…
भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट आज से;
भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट को लेकर रविवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस मौके पर विजय कुमार यादव ने कहा कि भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल की तरह आधारित है। मैच की शुरुआत 30 मई से होगी। फाइनल मैच 5 जून को होगा। उन्होंने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज को 5 हजार रुपये, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर व बेस्ट फील्डर को क्रमशः 11-11 सौ रुपये, मैन ऑफ द मैच को 5 सौ रुपये नगद इनाम दिया जाएगा।
बीडीसीए के उपाध्यक्ष ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 30 मई सुबह 7:45 बजे टूर्नामेंट का उद्घाटन विजय कुमार यादव (मुख्य अतिथि) करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह, बीडीसीए के सचिव डा. आनंद कुमार मिश्रा रहेंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता टीम को विजय कुमार यादव द्वारा 41 हजार रुपये एवं उप-विजेता टीम को 31 हजार रुपये नगद इनाम दिया जाएगा। इस मौके पर पांचों …
महंगाई और बेरोजगारी की लड़ाई में सभी को एक प्लेटफार्म पर आना जरूरी;
देश में कोई गांधी नहीं है, न डॉ. आम्बेडकर है, न लोहिया है और न जयप्रकाश नारायण। इस वक्त यह अभाव है लेकिन एक अवसर भी है कि हम सामूहिक रूप से एक जरूरी पहल करें। जनता आज जिस परेशानी से जूझ रही है, उसी परेशानी को बताते हुए नरेन्द्र मोदी सत्ता पर काबिज हुए। आज वह उन परेशानियों को और बढ़ा रहे हैं। उक्त बातें ‘महंगाई-बेरोजगारी विरोधी सम्मेलन के आयोजन के मौके पर रविवार को प्रो. योगेन्द्र ने मुस्लिम माइनोरिटी डिग्री कॉलेज के प्रशाल में कही।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘वैकल्पिक मोर्चा के संयोजक प्रो. योगेन्द्र के विषय प्रवर्तन से हुई। उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि हमें अपने समय की समस्याओं का हल ढूंढ़ने की मुकम्मल कोशिश करनी पड़ेगी। हम सबको एक साथ चलना होगा, छोटे-छोटे मनमुटावों से पार जाना होगा, एक-दूसरे का सम्मान करना होगा, विचारों को समझना होगा और एक और एक जुड़कर ग्यारह होना होगा। जेपी आंदोलन के सिपाही और बनारस से आये अमरनाथ भाई ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज देश गहरे संकट से गुजर रहा है। अघोषित आपातकाल लगा हुआ है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है।
झारखण्ड के मधुपु…
शक्ति महायज्ञ को लेकर झंडारोहण किया गया;
प्रखंड के जगदीशपुर मोड़ पर नौ दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति महायज्ञ को लेकर रविवार को बाल संत त्यागी जी महाराज के नेतृत्व में मंत्रोच्चार से झंडारोहण किया गया। इस अवसर समीर राय, भोला पांडे, मनोज पांडे आदि काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। जबकि बाबा ने बताया की यज्ञ को लेकर 15 जून को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जबकि यज्ञ 16 जून से 24 जून तक चलेगा। उन्होंने बताया की यह उनके नेतृत्व में 143 वां यज्ञ होगा।
खलीफाबाग चौक पर भी लगेगी ट्रैफिक लाइट;
खलीफाबाग चौक पर भी ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है। रविवार को यहां मजदूरों को लगाया गया था। यहां केबल बिछाने का काम पूरा हो गया है। अब ट्रैफिक लाइट इंस्टॉल किए जाएंगे। काम कर रही एजेंसी के अधिकारियों की मानें तो 10 जून तक शहर में लगभग आठ चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगा दिए जाएंगे। ट्रैफिक सिग्नल लगाने के बाद पहले इसका ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद अधिकारियों के निर्देशानुसार इसका संचालन शुरू किया जाएगा। अभी शहर में कई सड़कों पर वन वे सिस्टम से ट्रैफिक व्यवस्था संचालित की जा रही है। हालांकि कचहरी चौक और घूरनपीर बाबा चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगा दिया गया है। कुछ दिनों तक इसका संचालन भी किया गया, लेकिन ईद के समय प्रशासनिक आदेश से सिग्नल को बंद कर दिया गया। शहर में इसके अलावा आदमपुर चौक, नयाबाजार चौक, कोतवाली चौक, घंटाघर चौक, कोयला डिपो चौक, भीखनपुर, अलीगंज चौक, गुड़हट्टा चोक, तातारपुर चौक, स्टेशन चौक, चंपापुल चौक और जीरोमाइल चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाने की योजना है।