Sudha Dairy Banka (VIMUL), Banka
- Milk & Dairy Shops
- January 19, 2023
Niraj Food Year, Banka
- Milk & Dairy Shops
- January 19, 2023
Niraj Food Year, Banka
- Milk & Dairy Shops
- January 19, 2023
Priyanka General Store, Banka
- Milk & Dairy Shops
- January 19, 2023
Mukesh Medical, Banka
- Medical Devices & Instruments
- January 19, 2023
Mahadev Medical, Banka
- Medical Devices & Instruments
- January 19, 2023
Surgical Lab, Banka
- Medical Devices & Instruments
- January 19, 2023
Binay Medical, Banka
- Medical Devices & Instruments
- January 19, 2023
Medical Store, Banka
- Medical Devices & Instruments
- January 19, 2023
Rajveer Online Cafe, Banka
- Internet Cafe / Cyber Cafe
- January 19, 2023
Digital Cafe, Banka
- Internet Cafe / Cyber Cafe
- January 19, 2023
Gopi Cyber Cafe, Banka
- Internet Cafe / Cyber Cafe
- January 19, 2023
Shubham Cyber Cafe, Banka
- Internet Cafe / Cyber Cafe
- January 19, 2023
ALL Solutions Cyber Cafe, Banka
- Internet Cafe / Cyber Cafe
- January 19, 2023
Nivash Hardware Shop, Banka
- Hardware Shops
- January 19, 2023
Sharma Hardware, Banka
- Hardware Shops
- January 19, 2023
Shubham Hardware, Banka
- Hardware Shops
- January 19, 2023
Rajeev Traders, Banka
- Hardware Shops
- January 19, 2023
Krishna Hardware, Banka
- Hardware Shops
- January 19, 2023
Sunny Kirana, Banka
- Grocery & General Stores
- January 19, 2023
नवगछिया टीम लगातार चौथी बार बनी राज्य गोल्ड कप विजेता;
बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में सरहसा में आयोजित बिहार राज्य गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में नवगछिया की टीम चौथी बार विजेता बनी। नवगछिया की टीम ने पुलिस एकेडमी पटना को पटना को 35-30, 35-28 से हराया। वहीं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने बेगूसराय को लगातार दो सेटों में 35-29,35-10 से हराकर खिताब जीता। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में नवगछिया की ओर से अंकित, मुकुल, मो.सैफ, सूरज, अविनाश ने व पुलिस एकेडमी,पटना की ओर से मोनू,संटू महाराज,नितीन,शशिकांत,कुंदन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में बेगूसराय व पटना को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि महिला वर्ग में दरभंगा व पूर्वी चम्पारण को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। पुरूष वर्ग में प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अविनाश कुमार ( नवगछिया ) व महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रिया सिंह ( वैशाली ) को दिया गया।
फाइनल मैच के उपरांत खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादाव,लोजपा…
एसएम में छात्राओं को नेटवर्किंग कौशल की दी जानकारी;
एसएम कॉलेज में मंगलवार को मनोविज्ञान विभाग की ओर से कारपोरेट नेटवर्किंग, संचार और साक्षात्कार कौशल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. रमण कुमार सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने किया। विषय प्रवेश कराते हुए डॉ. आनंद शंकर ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को रोजगार के लिए विभिन्न कौशल से रूबरू करना है।
मुख्य वक्ता बीएचयू मनोविज्ञान विभाग के प्रो. संदीप कुमार ने कहा कि छात्राएं आज के समय में कारपोरेट नेटवर्किंग कौशल का उपयोग कर अपनी उपयोगिता बढ़ा सकती हैं। इसके लिए संचार और साक्षात्कार कौशल एक महत्वपूर्ण कौशल है। संचार कौशल के लिए इसको दो तरफा बनाने पर जोर दिया। साथ ही संचार के विभिन्न माध्यमों के उचित उपयोग के तरीके बताए। साक्षात्कार के दौरान कंपनी की उम्मीदों पर खरा उतरने के टिप्स भी बताए। मंच संचालन डॉक्टर आरती कुमारी ने किया। कार्यशाला में डॉ. मुकेश सिंह, आयोजक डॉ. सांत्वना कुमारी, विभाग की शिक्षिका डॉ.ज्योतिमा पांडेय सहित छात्राएं मौजूद रहीं।
नगर निगम सभागार में लॉटरी के जरिए 24 एजेंसियों का चयन;
नगर निगम क्षेत्र में रोड, नाला, प्याऊ सहित अन्य योजनाओं के लिए मंगलवार को नगर निगम सभागार में 24 एजेंसियों का चयन लॉटरी के जरिये किया गया। अब सभी को वर्क ऑर्डर देने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजा जाएगा। इनमें से तीन प्याऊ, दो सुलभ शौचालय वार्ड 42 और 27 में बनेगा। वार्ड 39 में प्याऊ, रोड और नाला, वार्ड 50 में रोड और नाला का निर्माण होगा। इसके अलावा अन्य बाकी वार्डों में भी रोड और नाला का निर्माण होगा। योजना शाखा प्रभारी मोहम्मद रेहान ने बताया कि कार्यपालक अभियंता अमलेंदु कुमार सुमन ने सभी ठेकेदारों से उनके कागजात के आधार पर लॉटरी निकालकर एजेंसी का चयन कर दिया। इस मौके पर निगम के सहायक अभियंता राकेश सिन्हा आदि मौजूद थे।
अनुदान भुगतान में देरी पर अनशन करेंगे वित्तरहित कर्मी;
वित्तरहित शिक्षाकर्मियों ने संबद्ध कॉलेजों को अविलंब अनुदान राशि का भुगतान नहीं किए जाने की स्थिति में आमरण अनशन और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसको लेकर विश्वविद्यालय एफिलेटेड प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को धरना भी दिया गया। साथ ही मांगों का एक ज्ञापन कुलपति के नाम प्रतिकुलपति को सौंपा।
विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित धरना में वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डॉ. सलाउद्दीन अहसन ने कहा कि शिक्षा विभाग ने 14 मार्च और 30 मार्च 2022 को शैक्षणिक सत्र 2011-14 और 2012-15 के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में ही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अधीन सभी वित्त संपोषित डिग्री कॉलेजों के लिए अनुदान राशि विमुक्त कर दी है। पत्र में अंकित निर्देश के अनुसार यह राशि 15 दिनों के अंदर ही सभी वित्तरहित कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया जाना था। बावजूद इसके ढाई माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वित्तरहित कॉलेजों को अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया है। कहा कि इस बीच महासंघ के शिष्टमंडल ने कई बार विवि अधिकारियों से मिलकर समस्या स…
बारिश के बाद भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव;
सोमवार को दोपहर में हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया। एक तरफ नगर निगम में बजट पर चर्चा हो रही थी तो दूसरी ओर भोलानाथ पुल के नीचे लोग नाले के पानी में छपछपा रहे थे। लोगों का इस रास्ते से आना जाना मुश्किल हो गया। पुल के नीचे बारिश का पहले से पानी जमा था, क्योंकि नाला ओवर फ्लो हो गया था। उसको निकालने के लिए नगर निगम के कर्मचारी नहीं पहुंचे। जब बारिश हुई तो पानी कमर भर हो गया। बाइक लेकर जा रहे कई लोगों की गाड़ी बंद हो गई। लोग पानी में उतरकर किसी तरह बाइक खींचते हुए बाहर निकले। बारिश के बाद भी काफी देर तक वहां पानी निकालने के लिए नगर निगम की गाड़ी नहीं पहुंची थी। उधर बौंसी रेल लाइन पुल के नीचे भी काफी पानी जमा हो गया था। इसके बावजूद वहां बाइक सवार किसी तरह निकल जा रहे थे, लेकिन टोटो अपनी सवारी को पुल के पहले ही उतार दे रहे थे। नतीजा यह हो रहा था कि लोगों को पैदल ही पेट्रोल पंप तक आना पड़ रहा था। सड़क पर नाले का पानी बह रहा था और लोग उसी में चलते हुए आ जा रहे थे। महिलाओं को इसके कारण काफी परेशानी हुई।
मृत व वृद्ध लाइसेंसधारकों के आर्म्स शस्त्रागार में होंगे जमा;
जिले के मृत व वृद्ध हो चुके लाइसेंसधारकों के आर्म्स शस्त्रागार में जमा होंगे। इनमें 10 लाइसेंसधारक की मृत्यु हो गई है। जबकि तीन वृद्घ हो चुके हैं। इसे लेकर जिला शस्त्र दंडाधिकारी ने निर्देश जारी किया है। आर्म्स मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिनकी सूची जारी की गई है, उनके लाइसेंस तत्कालिक प्रभाव से रद्द किया गया है। उन्हें लाइसेंस संबंधित थाना के शस्त्रागार या अधिकृत शस्त्र प्रतिष्ठान में जमा करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जीवित लाइसेंसधारक और मृत के वैध उत्तराधिकारी को निदेश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर शस्त्र जमाकर रसीद ले लें। इसके लिए 1000 रुपये की रसीद भी कटा लें ताकि ऐलिस पोर्टल पर डाटा हटाने की कार्रवाई की जा सके।
एनएच और बायपास से कूड़े का उठाव शुरू;
एनएच-80 और बायपास पर नगर निगम ने डंप किए गए कूड़े को उठाने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को हाईवा और जेसीबी से कूड़े का उठाव किया जा रहा था। पहले दिन 29 हाइवा कूड़े का उठाव रात नौ बजे तक हुआ, लेकिन बायपास के पास अभी 500 से ज्यादा फेरा लगाना पड़ेगा। क्योंकि यहां काफी मात्रा में कूड़ा जमा है। इसको हटाने में करीब 15 दिन का वक्त लग सकता है। नगर आयुक्त डा. योगेश सागर के निर्देश पर सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा ने निगमकर्मी राकेश भारती, पुर्णेंदु झा व अन्य कर्मियों को इस काम में लगाया है। बताया गया कि बायपास के अलावा भी शहर के किसी हिस्से में अगर लंबे समय से कूड़ा डंप है तो वहां से भी अभियान चलाकर हटाया जाएगा। इसके बाद डंपिंग ग्राउंड में सभी कूड़े को पहुंचाया जाएगा। वहां भी आने वाले दिनों में कूड़े की प्रोसेसिंग करायी जाएगी। बायपास और एनएच 80 पर कूड़ा जमा होने के बारे में एनएच के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द वहां से कूड़े का उठाव कराएं और डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाएं।
एनटीपीसी एक महीने में बच्चियों को बनाएगा आत्मनिर्भर;
एनटीपीसी कहलगांव ने सोमवार से आस-पास के क्षेत्रों की बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान प्रारंम्भ किया है। इस अभियान का मुख्य उदेश्य एनटीपीसी परियोजनाओं के आस-पास के रहने वाली सुविधा विहिन बालिकाओं को शिक्षित और सशक्त बनाना है। चार सप्ताह तक चलने वाली इस आवासीय कार्यशाला में परियोजना प्रभावित विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के 10-12 आयुवर्ग के 120 बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं।
एनटीपीसी कहलगांव के अंग भवन में आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय के राकेश प्रसाद, कार्यकारी निदेशक (सीएसआर/आर एंड आर) एवं शुभा प्रसाद, अरिंदम सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक (कहलगांव) एवं रूपाली सिन्हा, अध्यक्षा, सृष्टि समाज के साथ-साथ सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशियेशन, एनटीपीसी कर्मी एवं बड़ी संख्या में बालिका सशक्तिकरण अभियान में चयनित बालिकाओं और उनके अभिभावकों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 का शुभारंभ किया।
बालिका सशक्तिकरण अभियान 28 दिन का एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला है। इसमें योग, ड्राईंग-पेन्टिग, नृत्य एव…
कविगुरु एक्सप्रेस और जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस रहेगी रद्द;
जमालपुर से भागलपुर दुमका होते हुए हावड़ा जाने वाली कविगुरु एक्सप्रेस और जयनगर से भागलपुर साहिबगंज होते हुए हावड़ा जाने वाली जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द रहेगी। दरअसल बांडेल सेक्शन में थर्ड लाइन के नन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। यह काम 31 मई तक चलेगा। इसलिए इन दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 27 से गया-हावड़ा एक्सप्रेस भी रद्द हो जाएगी।
नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक आज, पेश होगा बजट;
वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर चर्चा के लिए सोमवार को नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक होगी। बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी पार्षदों के घर पर एजेंडा की कॉपी भेज दी गई है। इधर नगर निगम के सभागार की व्यवस्था ठीक की गई है। इसके लिए रविवार को भी कुछ कर्मचारी निगम कार्यालय पहुंचे थे। इस कार्यकाल में सामान्य बोर्ड की यह अंतिम बैठक होगी। क्योंकि 9 जून को नगर निगम के मौजूदा बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।
बजट के दो दिन पहले डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने नगर आयुक्त के चेंबर में जाकर मुलाकात की थी। वहीं निगम प्रशासन की ओर से अलग-अलग कुछ पार्षदों से भी बात की गई और इस आवश्यक बैठक में बजट को पारित करने पर सहमति बनी है। लिहाजा बजट पारित होने में किसी तरह की अड़चन नहीं लग रही है। कुछ पार्षद अन्य मुद्दों को भी उठाएंगे। पिछले साल सामने आए नगर निगम के कुछ घोटालों पर सदन में हंगामा हो सकता है। हालांकि निगम प्रशासन ने इन घोटालों को लेकर कुछ कर्मियों को निलंबित कर दिया है। लेकिन पार्षदों की मांग है कि इस मामले में हर पहलू की जांच हो। जहां किसी तरह की अनियमितता हुई है उसकी भी …
सबौर कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार 28 से;
सबौर कॉलेज में 28 और 29 मई को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। ‘वैश्विक महामारी कोविड -19 के कारण बदलती सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और शैक्षणिक संरचना भारतीय समाज के परिपेक्ष्य में विषय पर आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ टीएमबीयू के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय करेंगे। सेमिनार संयोजक सह प्रधानाचार्य प्रो. कामिनी दुबे और आयोजन सचिव डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि सेमिनार के मुख्य अतिथि बीएन मंडल विवि के पूर्व कुलपति प्रो. अवध किशोर राय और विशिष्ट अतिथि टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार होंगे। इसके अलावा टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह और कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव भी सेमिनार में शिरकत करेंगे।
आज से बायपास का कूड़ा उठाया जाएगा, डंपिंग ग्राउंड पहुंचेगा;
बायपास पर नगर निगम द्वारा गिराए गए कूड़े का उठाव सोमवार से शुरू हो जाएगा। इसके लिए रविवार को सिटी मैनेजर रवीश चन्द्र वर्मा ने डंपिंग ग्राउंड और बायपास पर जमा कूड़े का जायजा लिया। बताया गया कि डंपिंग ग्राउंड में कूड़े को व्यवस्थित करने के लिए पोकलैंड गाड़ी का भी इंतजाम कर लिया गया है। हाईवा से बायपास से कूड़ा उठाया जाएगा और उसे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाएगा।
भागलपुर: चंपानगर जामा मस्जिद में हज की ट्रेनिंग 5 जून को;
भागलपुर। हज की ट्रेनिंग का सिलसिला अभी लगातार चलता रहे है। क्यों कि अब हज यात्रा के जाने में समय कम बचे है। 17 जून से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट होगी। कसवा, मोजाहिदपुर में हज की ट्रेनिंग खत्म हो गया है। अब नाथनगर, चंपानगर और भीखनपुर में हज की ट्रेनिंग होगी। 29 मई को नाथगनर में हज की ट्रेनिंग दी जाएगी। जबकि चंपानगर जामा मस्जिद में 5 जून को हज की ट्रेनिंग दी जाएगी। हज कार्यकर्ता हाजी शहाबउद्दीन और हाजी उमर फारूक ने बताया कि 29 मई को नाथगनर में हाजी महताब की जानीब से हज की ट्रेनिंग का इंतजाम किया जाएगा। ट्रेनिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगा। शहाबउद्दीन ने बताया कि 17 जून से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट होगी और यह सिलसिला 3 जुलाई तक चलता रहेगा।
भागलपुर: विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द;
भागलपुर।बड़हिया स्टेशन पर स्थानीय लोगों के रेल चक्का जाम आंदोलन के कारण भागलपुर रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। रद्द की गई ट्रेनों में सोमवार को रवाना होने वाली भागलपुर दानापुर इंटरसिटी, बांका राजेंद्र नगर इंटरसिटी, साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी, विक्रमशिला एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल है। लगातार ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की जा रही है। भागलपुर सूरत एक्सप्रेस को गया होकर रवाना करने की घोषणा की गई है।
TMBU: स्नातक पार्ट-1 के कापियों की जांच में मार्क्स फाइल बना बाधक, परीक्षा विभाग को अब तक नहीं कराया गया है उपलब्ध;
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में माक्र्स फाइल की वजह से स्नातक पार्ट वन (सत्र : 2020-23) की कापियों का मूल्यांकन कार्य अटकेगा। इस बार भी करीब 250000 लाख माक्र्स फाइल की आवश्यकता है। पिछली बार भी परीक्षाओं में मूल्यांकन केंद्र पर माक्र्स फाइल की वजह से अंक देने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
मूल्यांकन केंद्रों को जब विवि से यह उपलब्ध नहीं कराया गया तो उन लोगों ने एक माक्र्स फाइल की फोटो कापी कराकर परीक्षकों को उपलब्ध कराया। तब जाकर जिन कापियों की जांच हुई थी। उसका नंबर चढ़ाया गया।
क्या है माक्र्स फाइल
माक्र्स फाइल एक फार्मेट है। इसका काम कापी मूल्यांकन के समय मूल्यांकन केंद्रों पर वीक्षकों द्वारा किया जाता है। वे जिन विषयों की कापी जांचते हैं, कापी का नंबर उसी माक्र्स फाइल के फार्मेट में भरते हैं। इसमें छात्रों का रोल नंबर और माक्र्स होता है। जिसे गोपनीय तरीके से मूल्यांकन के बाद परीक्षा विभाग को भेज दिया जाता है। वहां टेबुलेटिंग रजिस्टर तैयार होता है। जिसमें छात्रों के सभी पेपर का अंक समेत अन्य जानका…
आज से भागलपुर के डाकघरों में विशेष अभियान, नया आधार कार्ड हो या सुधार करवाना हो, तुरंत होगा काम;
भागलपुर। नया आधार कार्ड बनाने और संशोधन के लिए गुरुवार को डाक विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत प्रधान डाकघर, सिटी डाकघर, मिरजानहाट, चंपानगर समेत जिले भर के डेढ़ दर्जन डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि जितने भी लोग डाकघर पहुंचेंगे उन सभी का नया आधार कार्ड बनाने व संशोधन कार्य किया जाएगा। यदि किसी का आधार कार्ड नहीं बना है या फिर पहले से बने आधार कार्ड में कोई संशोधन कराना चाहते हैं तो गुरुवार को डाकघर पहुंचकर आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि डाक आने के बाद इसकी डिलिवरी हर हाल में 48 घंटे में होगी। पहले दिन अगर किसी का घर बंद रहा या फिर कोई नहीं मिला तो भी उन्हें प्राथमिकता के तौर पर दूसरे दिन निश्चित रूप से चि_ी, स्पीड पोस्ट, अंतरदेशी पत्र आदि की डिलिवरी होगी। बुधवार को प्रधान डाकघर में डाकिया के साथ बैठक कर उन्हें दो दिनों में डाक की डिलिवरी करने का निर्देश देते हुए उन्होंने पोस्टमैन मोबाइल एप से शत प्रतिशत डिलिवरी करने की बात कही है।
गड़बड़ी करने वालों पर की गई थी कार्रवाई <…
भारतीय रेल : 24 मई को रूट बदलकर चलेगी मालदा से खुलने वाली फरक्का एक्सप्रेस, देवघर-अगरतला का परिचालन रद;
भागलपुर। नार्दन रेलवे के लखनऊ मंडल में दोहरीकरण कार्य को लेकर आगामी 25 मई को साढ़े छह घंटे यानी सुबह आठ बजे से दोपहर के 2.30 बजे तक ट्रैफिक व पावर ब्लाक रहेगा। इसके कारण 24 तारीख को भागलपुर के रास्ते चलने वाली 13483 अप मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ होकर जाएगी। वहीं, 24 मई को दिल्ली से खुलने वाली 13484 डाउन दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस को 70 मिनट तक कंट्रोल कर चलाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी है|
भागलपुर-दुमका रेलखंड का करेंगे निरीक्षण
पूर्व रेलवे के ङ्क्षप्रसिपल चीफ इंजीनियर अनिल कुमार दूबे आगामी 21 मई यानी शनिवार को भागलपुर पहुंचेंगे और भागलपुर-दुमका रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। वे लाइट गुड्स स्पेशल ट्रेन से आएंगे। दुमका की ओर से ही निरीक्षण शुरू करेंगे। दुमका से भागलपुर के बीच ट्रैक अपग्रेडेशन, विद्युतीकरण समेत अन्य कार्यों देखते हुए वे भागलपुर पहुंचेंगे। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस दौरान कई स्टेशनों का भी निरीक्षण …
बुनकरों का सम्मेलन आज;
राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड की ओर से क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन शनिवार को स्थानीय एक होटल में होगा। शाखा प्रबंधक चंदन मरी त्रिपाठी ने कहा कि हथकरघा बुनकरों व कच्चा माल आपूर्तिकर्ताओं को आपस में बातचीत के लिए एक मंच पर लाया जा रहा है। यहां के बुनकरों को सस्ती दरों पर धागा मिल सके इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यहां के बुनकरों द्वारा उत्पादित माल को बाजार मिल सके। संस्थान इसके लिए बाजार की व्यवस्था कराने में जुटी हुई है।
तलवारबाजी में भाग लेने के लिये मोतिहारी रवाना हुई टीम;
बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर की टीम मोतिहारी रवाना हुई इसकी जानकारी देते हुये। संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि 21 से 22 मई 2022 तक मोतिहारी के खेल भवन में बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता (सब जूनियर, कैडेट व जूनियर ) आयोजित हो रही है जिसमे भाग लेने के लिए ये खिलाड़ी रवाना हो रहे हैं। ये खिलाड़ी अंडर 14, अंडर 17 और जूनियर के भी हैं।
इन सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन केलिए कार्मेल स्कूल कि प्राचार्या सिस्टर सेंड्रा, उपप्रचार्या सिस्टर आशा व सुपीरियर सिस्टर मेरिशियन तथा संघ के सभी पदाधिकारियों अध्यक्ष डॉ तपन घोष आदि ने शुभकामनायें दी।
एक से 14 जून तक भाजपा चलायेगी सेवा सुशासन अभियान;
सेवा सुशासन अभियान के माध्यम से भाजपा गरीब कल्याण पर्व चलायेगी। यह अभियान देशभर में एक जून से 14 जून तक चलेगा। जिसमें कई कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंचकर लोगों के बीच सरकारी योजनाओं से लेकर संगठनात्मक कार्यक्रमों को जानकारी देंगे।
इस अभियान की सफलता को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। गुरुवार को रानी तालाब स्थित कार्यालय में आयोजित जिला संगठनात्मक बैठक हुई। पार्टी अध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने कहा कि 21 जून को योग दिवस के साथ 22 जून को क्रीड़ा भारती द्वारा कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए 30 मई तक पन्ना प्रमुख तय कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पन्ना प्रमुख बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा में प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिसमें पीरपैंती में प्रदीप सिंह, कहलगांव में रविभूषण तिवारी, भागलपुर में आशुतोष डील्लू, नाथनगर में कुश पाण्डेय, सुल्तानगंज में श्रवण कुमार होंगे। ये सभी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर समय समाज हित और राष्ट्रहित के लिए कार्य करते हैं, यह सिर्फ चुनावी पार्टी नहीं है। बैठ…
महारुद्र यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा;
सनोखर गांव में शुक्रवार से शुरू होने वाले महारूद्र यज्ञ को लेकर गुरुवार को कलशयात्रा निकाली गयी। जिसमें ग्यारह सौ कुंवारी कन्या एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया। कलशयात्रा सनोखर हाईस्कूल से जल भरकर सनोखर का परिभ्रमण करते कलश यज्ञ मंडप शिव मंदिर परिसर पहुंच समापन हुआ। यज्ञ समिति के सदस्यों ने शांति समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत कलश यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जगह जगह ग्रामीणों के द्वारा मार्ग सुलभ करने की दिशा में साफ-सफाई की गयी। कलशयात्रा के दौरान धार्मिक भजन की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते यज्ञ कमिटी अर्जुन केसरी ने बताया कि महारुद्र यज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। 20 मई से हवन, प्रवचन व रासलीला का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा। यज्ञ स्थल पर बने विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों को कलाकार अंतिम रूप देकर तैयार कर दिए हैं। यज्ञ कमेटी के सहयोग से भव्य मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 28 मई को यज्ञ का समापन वैदिक विधि विधान से किया जाएगा। वहीं देर शाम आई आंधी में आयोजित यज्ञ में बने पांडाल वगैरह और मूर्त…