Dutta house, Dumka
- Storage & Warehousing
- January 18, 2023
Gamra- ESAF Warehouse
- Storage & Warehousing
- January 18, 2023
Nirbhaya & Associates CA Firm, Dumka
- Stock Broker
- January 18, 2023
Anjani Sharan, Dumka
- Stock Broker
- January 18, 2023
Karvy Stock Broking Limited, Dumka
- Stock Broker
- January 18, 2023
Religare Broking Limited, Dumka
- Stock Broker
- January 18, 2023
Mangalam Securities, Dumka
- Stock Broker
- January 18, 2023
Tom Murmu Production, Dumka
- Sound Recording
- January 18, 2023
Studio TSR
- Sound Recording
- January 18, 2023
Stephan Tudu Studio (Dumka)
- Sound Recording
- January 18, 2023
Joba Studio Dumka
- Sound Recording
- January 18, 2023
NELC Recording Studio, Dumka
- Sound Recording
- January 18, 2023
Vishwakarma Enterprises, Dumka
- Security Agency
- January 18, 2023
Chandra Shekar Sharma
- Security Agency
- January 18, 2023
Taarzan Tiger Security PVT.Ltd.
- Security Agency
- January 18, 2023
Royal security solution(CCTV), Dumka
- Security Agency
- January 18, 2023
Birsa Security & Service Settlement, Dumka
- Security Agency
- January 18, 2023
andhian Institute Of Technology, Dumka
- Scientific or Technical Consultancy
- January 18, 2023
Dumka Engineering College
- Scientific or Technical Consultancy
- January 18, 2023
Government Polytechnic, Dumka
- Scientific or Technical Consultancy
- January 18, 2023
कल से सैंडिस के चारो तरफ बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था;
शहर में मंगलवार से ट्रैफिक व्यवस्था बदल जाएगी। जाम से निजात दिलाने को कई महत्वपूर्ण रूट पर ट्रैफिक को वन-वे कर दिया जाएगा। हालांकि मंगलवार से इसकी शुरुआत सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू कर ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने मैप तैयार किया है। वरीय अधिकारियों की बैठक के पास ट्रैफिक डीएसपी को जाम से निजात दिलाने के उपाय करने को कहा गया था। इसे लेकर तैयार किए गए मैप के अनुसार ही ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो, इसके लिए पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी। खास बात यह है कि खलीफाबाग चौक से वेरायटी चौक होते हुए स्टेशन तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
पहले सैंडिस के चारो तरफ ही लागू होगी व्यवस्था, बाद में अन्य जगहों पर;
ट्रैफिक की नई व्यवस्था सबसे पहले सैंडिस कम्पाउंड के चारो तरफ ही लागू की जाएगी। यानी तिलकामांझी से कचहरी चौक और तिलकामांझी से घूरनपीर बाबा चौक तक ही इसे लागू कर देखा जाएगा। इसके सफल रहने पर अन्य जगहों पर भी उसे लागू किया जाएगा। नई व्यवस्था का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर टेम्पो और टोटो एसोसिएशन के लोगो…
पीजी छात्रों को फॉर्म भरने के लिये तीन दिन शेष;
टीएमबीयू के पीजी सेमेस्टर-1 और 4 के छात्रों के लिये परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 मई है। इन छात्रों के पास सिर्फ तीन दिन ही बचे हुये हैं। टीएमबीयू के पीजी सेमेसटर के छात्र लगातार कई दिनों से फॉर्म भर रहे हैं। अभी बड़ी संख्या में छात्र फॉर्म नहीं भर सके हैं। शुक्रवार को भी फॉर्म भरने के लिये छात्र विवि पहुंचे, लेकिन एक कर्मचारी की मौत के बाद दोपहर बाद कार्यालय बंद हो जाने के कारण वे फॉर्म नहीं जमा कर सके। वहीं शनिवार को बैंक बंद था। रविवार के बाद सोमवार को भी छुट्टी है। इसलिये मंगलवार से गुरुवार तक फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि छात्रों को डर है कि वे लोग इन तीन दिनों में फॉर्म भर सकेंगे या नहीं। विवि को चाहिये कि वे इन छुट्टियों को देखते हुये ज्यादा दिन का समय दे।
आज से 26 मार्च तक हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी;
हावड़ा से भागलपुर होकर चलने वाली हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस शनिवार से 26 मई तक रद्द रहेगी। बांडेल सेक्शन में नन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। इस कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस शनिवार से तो जयनगर हावड़ा एक्सप्रेस रविवार से रद्द रहेगी। हालांकि हावड़ा जाने के लिए दो अन्य ट्रेनें गया हावड़ा एक्सप्रेस और जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस सुपर एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेंगी। नन इंटरलॉकिंग के कारण चार घंटे का ही ब्लॉक लिया जा रहा है।
टिशू कल्चर लैब में केला के पौधे तैयार होते देखा बच्चों ने;
बिहार कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को होली फैमिली स्कूल के दसवीं के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। वहां कृषि तकनीक, कृषि का महत्व, संभावनाएं विभिन्न तरह की जानकारी प्राप्त की। इसी क्रम में डॉ एसके गुप्ता ने हाइड्रोपोनिक्स तकनीक के माध्यम से पशुओं के लिए हरे चारे के उत्पादन की वैज्ञानिक जानकारी दी। इसके बाद सभी बच्चों को टिशू कल्चर लैब ले जाया गया। जहां उन्हें इस तकनीक से तैयार रोग निरोधी केले के पौधे को दिखाया गया। टिशू कल्चर लैब में तैयार केले के पौधों को पॉलीहाउस में देखकर बच्चे काफी प्रसन्न हुए। वैज्ञानिकों ने बताया कि लैब में तैयार पौधों को पहले पॉलीहाउस में इसलिए रखा जाता है, ताकि वह बाहर के वातावरण को सहन कर सके। इसके बाद इसे किसानों के खेत में ले जाया जाता है।
फिल्ड से लेकर लैब का विजिट कराने के बाद सभी बच्चे विश्वविद्यालय के सभागार में पहुंचे। जहां उन्हें बीएयू मीडिया सेंटर द्वारा तैयार अनुसूचित जनजाति उपयोजना पर आधारित टेली फिल्म ‘उम्मीद ए होप दिखाया गया। इसके बाद बिहार कृषि कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसएन सिंह ने सभी बच्चों का स्वागत किया। बीएयू के…
शहर में वन-वे ट्रैफिक जल्द, जाम मिलेगी मुक्ति;
भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहरवासियों को जल्द महाजाम से राहत मिलेगी। महाजाम से मुक्ति के लिए यातायात प्रशासन ने वन-वे ट्रैफिक का प्रस्ताव तैयार किया है। जिसे संबंधित विभागों से विचार-विमर्श के बाद लागू किया जाएगा। इसके अलावा जाम की बड़ी वजह बनी डिक्सन बस स्टैंड (कोयला डिपो) को जगदीशपुर के रक्साडीह ले जाने की तैयारी भी की जा रही है। तब तक रेलवे को यहां बुनियादी सुविधाएं बहाल करने के निर्देश दिए गए। जीरोमाइल चौक से लेकर नवगछिया जीरोमाइल तक नो ओवरटेक जोन घोषित होने के बाद विक्रमशिला सेतु पर तैनात कर्मियों के लिए सेतु पर ही दो शेड लगाने का निर्णय लिया गया। यातायात के सुगम संचालन में बाधा के निराकरण के लिए शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक बुलाई गई। इसमें एसएसपी, नवगछिया के एसपी, सभी एसडीओ, डीटीओ के अलावा कई संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने शहर में रोज लगने वाले जाम से राहत के लिए अफसरों से एजेंडे पर चर्चा की। जिसमें 10 बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में शहरी इलाकों में फेजवाइज अतिक्रमण हटाने से लेकर वेंडरों की शिफ्टिंग आदि योजना पर चर्चा की गई।
न…
सुल्तानगंज में जाम से लोग रहे परेशान;
सुल्तानगंज।शहर में शुक्रवार को सुबह से रह-रह कर लगने वाले जाम से लोग परेशान होते रहे। संकीर्ण सड़कों पर वाहनों का बढ़ता दबाव और गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की वाहन से मुख्य चौक सहित अपर रोड, स्टेशन रोड, घाट रोड, में वाहनों की भीड़ लगती रही। बायपास रोड में दो बड़े वाहन फंस जाने से घंटों जाम लग गया। इसी प्रकार स्टेशन रोड में भी रह-रह कर जाम लगता रहा। जाम की ये स्थिति थी कि थाना पुलिस आकर जाम को छुड़वाती रही। इस दौरान एंबुलेंस को भी बढ़ाने में परेशानी उठानी पड़ी। सीओ शंभू शरण राय ने बताया कि अभी पहले कच्ची कांवरिया पथ से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हो रही है। इसके बाद शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
श्रावणी मेला को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने शुरू की तैयारी;
सुल्तानगंज। श्रावणी मेला के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र अन्तर्गत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु रेफरल अस्पताल प्रबंधन द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है। अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र अन्तर्गत लगाए जाने वाले अस्थाई स्वास्थ्य शिविर में आवश्यक दवा उपलब्ध कराने हेतु दवा की सूची बनाई जा रही है।जिसका डिमांड करने हेतु विभाग को भेजा जाएगा।सूची में जीवनरक्षक दवा सहित इंजरी तथा अन्य आवश्यक दवा शामिल हैं।
बच्चों को दिलाया संकल्प, जीवन में सात पौधे जरूर लगाएं;
भागलपुर। पर्यावरणविद मनोहर मानव ने जिला स्कूल में बच्चों को सकंल्प दिलाया कि वे जीवन में सात पौधे जरूर लगायें। वह जल, जीवन और हरियाली के संबंध में जिला स्कूल में पर्यावरण पर बोल रहे थे। इस दौरान जिला स्कूल के मुख्य हॉल में उसी स्कूल और राजकीय गर्ल्स इंटर स्कूल के नौवीं और दसवीं की करीब तीन सौ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मनोहर मानव ने बच्चों से कहा कि पर्यावरण के लिए जल महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह भी जल पर ही निर्भर है। जल नहीं तो पौधा नहीं और पौधा नहीं तो हम भी नहीं होंगे। इसलिए जल संचय के साथ प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रयास करना जरूरी है। एक कहानी के द्वारा समझाया कि जल संचय और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास करते रहना चाहिये। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हड़प्पा और मोहनजोदड़ो सभ्यता के आज सिर्फ अवशेष बचे हैं। जिसका हम अध्ययन करते हैं। पर्यावरण का दोहन करते रहें और उसपर ध्यान नहीं दिया तो हमारी भी हालत उसी खंडहर की तरह हो जायेगी। उन्होंने वर्षा जल संचय पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर मनोहर मानव और उनकी तीन लोगों की टीम पहुंची थी। जिसका स्वागत जिला स्कूल की प्रभ…
डिक्शन रोड में खुला ग्लोबल ईएनटी हॉस्पिटल;
डिक्शन मोड़ कोयला डिपो के पास ग्लोबल ईएनटी हॉस्पिटल खुल गया। हॉस्पिटल का उद्घाटन भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विधायक शर्मा ने कहा कि इस हॉस्पिटल में कान, नाक व गला रोग से जुड़े अत्याधुनिक मशीन से लेकर इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं। ऐसे में कान, नाक व गला रोग के मरीजों को इलाज के लिए पटना जैसे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। वहीं ग्लोबल ईएनटी हॉस्पिटल के निदेशक सह ईएनटी हॉस्पिटल जयपुर से प्रशिक्षित डॉ. राकेश कुमार निराला ने कहा कि इस हॉस्पिटल में कान, नाक व गला (ईएनटी) रोग से संबंधित हर प्रकार की बीमारियों के इलाज की सुविधा है। इसके अलावा गंभीर ईएनटी रोगों के इलाज के तहत अत्याधुनिक मशीनों के जरिये ऑपरेशन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ईएनटी मरीजों के लिए 16 मई से लेकर 19 मई तक नि:शुल्क ईएनटी जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।https://ffcc543699981f2349ba6b5a02985aee.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html
कहलगांव में हाट वाले दिन पूरे रोड पर दुकानदारों का रहता है कब्जा, जाम से जूझते हैं शहरवासी;
कहलगांव। कहलगांव नगर में स्थित हाट रोड पर विभिन्न सरकारी कार्यालय, एनटीपीसी, अनुमंडल अस्पताल, न्यायालय आदि हैं। हाट के पास मुख्य मार्ग से थोड़ा हटकर अपनी जमीन भी है लेकिन पूरा हाट सड़क के किनारे ही लगता है। इसके एवज में हाट ठेकेदार इनसे बट्टी वसूल करते हैं। सड़क किनारे लगने वाली दुकानों, सब्जी विक्रेताओं को हाट के अंदर ले जाने का प्रयास नहीं किया जाता है।
इसके चलते हाट के दिन बड़े वाहन, ट्रैक्टर आदि जाने पर भीषण जाम लग जाता है। अभी तो सड़क पर ही भवन दुकान निर्माण कराने वाले गिट्टी, बालू गिराकर रखे हुए हैं। यह भी जाम लगने का मुख्य कारण है। हाट ठेकेदार जाम न लगे इसका कोई प्रयास नहीं करते हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी जाम से रूबरू होने के बाद भी मौन रहते हैं। बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक रह रहकर भीषण जाम लगता रहा। जाम में स्कूली बच्चे, एंबुलेंस भी घंटों फंसे रहे। पैदल आने-जाने की संधि नहीं थी।
बिहपुर प्रखंड के बभनगामा बाजार में सड़क के किनारे हाट लगता है। इसकी कई बार शिकायत भी की गई। यहां तक कि ग्रामीण इकट्ठा होकर जनता दरबार में भी पहुंच चुके हैैं। लोगों ने तत…
टीएनबी कालेज में वैल्यू ऐडेड कोर्स की शुरुआत, 10 दिनों की कक्षा के बाद छात्रों को मिलेगा प्रमाण पत्र;
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विवि के कालेजों में वैल्यू ऐडेड कोर्स शुरू हो गई है। इस कोर्स में छात्र नामांकन भी ले रहे हैं। अभी इसकी शुरुआत टीएनबी कालेज में की गई है। यह कोर्स पूरे 10 दिनों तक चलेगा। इसमें छात्रों को कई पहलूओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। कोर्स के समापन पर सभी छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
-टीएनबी कालेज में शुरू हुआ 10 दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स
नई शिक्षा नीति के तहत शुरू हुआ है कोर्स, 70 लोगों ने कराया पंजीयन
टीएनबी कालेज के प्राचार्य डा संजय कुमार चौधरी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में नैतिक और सामाजिक ज्ञान पर काफी बल दिया गया है। किसी भी संस्थान का उद्देश्य छात्रों को बस रोजगार प्रदान करना नहीं होता है। बल्कि उन्हें नैतिक और मूल्यवान इंसान बनाना भी है।
वे कालेज में वैल्यू ऐडेड कोर्स की शुरूआत के मौके पर कह रहे थे। उन्होंने कहा अभी केवल तकनीकी संस्थानों में इस तरह के कोर्स चलाए जा रहे थे। टीएनबी कालेज में यह कोर्स शुरू कर एक नई शुरुुुुआत की गई है। कोर्स का थीम 'वैल्यू एजुकेशन, हेल्थ, अ…
PM Kisan Samman Yojana: भागलपुर-बांका के दो लाख 75 हजार किसानों को नहीं मिलेगा लाभ, रद किए गए आवेदन;
भागलपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भागलपुर और बांका जिला में सात लाख 51 हजार 232 किसानों ने आवेदन किया है, जिसमें अधिकारियों ने लगभग 2.75 लाख आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया है। इतने बड़े पैमाने पर आवेदन अस्वीकृत किए जाने की बात सामने आने पर प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय भी चकित रह गए।
साथ ही बड़े पैमाने पर आवेदन लंबित होने की बात भी सामने आई। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि दोनों जिले के कृषि पदाधिकारी अस्वीकृत और लंबित आवेदनों के दो प्रतिशत आवेदन की रेंडम जांच करेंगे। वहीं, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पांच प्रतिशत आवेदनों की जांच करेंगे। जांच में इस बात की पड़ताल करेंगे कि कहीं जानबूझ कर आवेदनों को अस्वीकृत तो नहीं किया गया। आवेदन लंबित रखने का कारण अधिकारियों की लापरवाही तो नहीं है।
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि जांच प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। जांच रिपोर्ट में गलत मंशा से आवेदन को लंबित रखने या अस्वीकृत किए जाने की बात सामने आने पर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रमंडलीय आयुक्त बुधवार को कृषि विभाग की …
शाहकुंड में दो हजार की आबादी को नहीं मिल रहा नल का जल, मिनी जलापूर्ति योजना से सप्लाई बंद;
शाहकुंड। प्रखंड की कसवा खेरही पंचायत जो चारों तरफ से पहाड़ी एरिया से घिरा हुआ है। इसी पंचायत में प्रखंड कार्यालय के सभी आफिस भी संचालित होते हैं। फिर भी यहां लोगों को पेयजल संकट की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। मुख्यालय से सटे कसवा खेरही पंचायत में गर्मी के दस्तक देते ही पेयजल का संकट गहराने लगा है। जबकि पीएचईडी द्वारा पूर्व से लगाए गए सोलर प्लेट से संचालित होने वाली मिनी जलापूर्ति योजना के तहत ग्रामीण एवं शाहकुंड बजार में सप्लाई दी गई थी।
लेकिन उक्त योजना बीते कई वर्षों से ठप पड़ी हुई है। कसवा खेरही पंचायत के ही वार्ड संख्या-12 में पुरानी खेरही गांव में पीएचईडी द्वारा सोलर प्लेट से संचालित होने वाले मिनी जलापूर्ति योजना के तहत करीब दो हजार आबादी वाले इलाके को पानी की सप्लाई दी जाती थी। दूसरों की प्यास बुझाने वाला अब खुद जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है।
क्या कहते हैैं ग्रामीण
ग्रामीण पीयूष पासवान ने बताया कि उक्त योजना से दर्जनों टोले के लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाती थी, लेकिन रखरखाव नहीं होने के कारण जगह-जगह पाइप टूट चुका है और स्थिति यह…
लखीसराय: नल-जल योजना का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ, कसबा पंचायत के कई वार्डों में जलापूर्ति ठप;
पीरी बाजार (लखीसराय)। सूर्यगढा प्रखंड के पीरी बाजार क्षेत्र अंतर्गत कसबा पंचायत के वार्ड नंबर सात महादलित टोला में इन दिनों पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। एक ओर जहां नल-जल योजना से जलापूर्ति फिलहाल बंद है वहीं मोहल्ले में लगा सरकारी चापाकल पूर्व में ही दगा दे गया है। महादलित टोला स्थित कुएं का जलस्तर भी दूर चला गया है जो पीने योग्य नहीं है। भीषण गर्मी में लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए भटकना पड़ रहा है। पशु पालकों को मवेशी की प्यास बुझाने के लिए भी सोचना पड़ रहा है। अपनी समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों में इस कारण व्यवस्था के प्रति गुस्सा भी है।
नलजल योजना से फिलहाल बंद है आपूर्ति
इस मुहल्ले में लगी नल जल योजना हाथी का दांत साबित हो रही है। नल जल योजना में लगे मोटर में खराबी के कारण फिलहाल जलापूर्ति बंद है। खराब मोटर को तीन बार ठीक कराया जा चुका है। उसके दिन बाद ही दोबारा जल जाता है। ऐसे में अब वहां नया मोटर लगाने की दरकार है।
सरकारी हैंडपंप भी है कई वर्षों से खराब ,नलजल योजना से फिलहाल बंद है ;
इस मुहल्ले में लगी नल जल योजना हाथी…
कांवरिया पथ से प्रशासन ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान;
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आयोजित होने की संभावना को देखते हुए स्थानीय पुलिस और प्रशासन बुधवार को कच्चा कांवरिया पथ से अतिक्रमण हटाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके पूर्व प्रशासन द्वारा चार मई को माइकिंग कराकर अतिक्रमण हटाने हेतु अतिक्रमणकारियों को सूचना दी गई थी। बावजूद अतिक्रमण कारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
बुधवार को जिला से पुलिस बल, महिला पुलिस मंगाए जाने के बाद सीओ शम्भू शरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, थानाध्यक्ष लाल बहादुर, एमओ डॉ. संजीव कुमार ने अपनी उपस्थिति में सड़क के दोनों ओर 70-70 फीट अतिक्रमित जगह को खाली कराया। सीओ ने बताया कि पथ के आरंभिक छोर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई जो पहले दिन पहले कठपुलवा तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया। पुलिस बल उपलब्ध होने पर आगे भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी। अतिक्रमण मुक्त कराए गए जगहों पर नजर रखी जाएगी। इधर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होते हीं कई अतिक्रमण कारियों द्वारा दो घंटे का समय प्रशासन से मांगते रहे। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई मोहलत नहीं दी गई। यहां तक कि एक निवर्तमान महिला पार्ष…
शहर में जाम हटाने को आज से 15 तक चलेगा अभियान;
शहरी क्षेत्र में जाम हटाने के लिए आज से 15 मई तक निरंतर अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर सदर एसडीओ धनंजय कुमार व एएसपी सिटी ने संयुक्त आदेश जारी किया है। एसडीओ ने बताया कि पिछले दिनों शहर में भ्रमण के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर काफी जाम पाया गया, जिसका मुख्य कारण संबंधित क्षेत्र के आसपास अवैध रूप से किया गया अतिक्रमण है। इन मार्गों के आसपास अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा दोबारा स्थल पर कब्जा कर लिया गया है। ऐसे में निर्णय लिया गया कि निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी के नेतृत्व में 12 से 15 मई तक शहर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। साथ ही अतिक्रमणकारियों से नियमानुसार पेनाल्टी की वसूली भी की जाएगी। पूरी अभियान के वरीय पदाधिकारी नगर प्रबंधक को बनाया गया है। एसडीओ ने मोजाहिदपुर, तिलकामांझी, कोतवाली व जोगसर थानेदार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को भी कहा है।
कहलगांव बाराहाट रोड में लगी रही घंटों भीषण जाम;
कहलगांव शहर में कहलगांव बाराहाट रोड किनारे लगने वाली सप्ताहिक हाट की वजह से बुधवार को लोगों घंटों जाम में फंसे रहे। ऐसे में जाम का सिलसिला सुबह नौ बजे के बाद से ही शुरू हो गया था जो शाम में सात बजे तक बरकरार रहा।
बुधवार को और शनिवार को दो दिन सप्ताहिक हाट लगती है। सब्जी समेत अन्य सामानों की बिक्री के लिए हाट के अंदर से ज्यादा रोड पर ही दुकानें सज जाती हैं। वहीं दूसरी ओर सड़क छर्री और बालू रहकर अतिक्रमण करने की वजह से जाम की नौबत खड़ी हो जा रही है।
मालूम हो कि शहर में बुधवार और शनिवार लगने वाली सप्ताहिक हाट के दिन उक्त मार्गों से भारी वाहनों का प्रवेश पूर्व में वर्जित था। गांगुली पार्क चौक तथा बजरंगबली चौक के पास पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर भारी वाहनों को रोका जाता था। हालिया दिनों में पुलिस की प्रतिनियुक्ति हटा दी गई है ऐसे में हाट में अतिक्रमण और भारी वाहनों के प्रवेश की वजह से भीषण जाम लग जाता है।
इस संदर्भ में एसडीओ मधुकांत ने बताया कि हाट के दिन भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करा दिया जाएगा। अंचल अधिका…
भागलपुर समेत 24 जिलों में खनन विभाग का होगा अपना दफ्तर;
भागलपुर समेत 24 जिलों में खनन विभाग का जल्द ही अपना दफ्तर होगा। अभी इन जिलों में किराये के मकान में जिला और अंचल कार्यालय चल रहा है। इसे लेकर खनन विभाग के निदेशक गोपाल मीणा ने संबंधित जिलों को पत्र भेज दफ्तर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। निदेशक ने कहा है कि समाहरणालय व वर्तमान में संचालित खनन विभाग के बीच की दूरी अधिक रहने से समाहर्ता नजर नहीं रख पा रहे हैं। भागलपुर में अभी विभाग जिला परिषद के अधीन वाले जर्जर भवन में चल रहा है। इसके लिए प्रतिमाह विभाग द्वारा जिला परिषद को 10 हजार रुपये किराया भी दिया जाता है। भागलपुर राजस्व मामले में अव्वल है। बीते वित्तीय वर्ष में विभागीय लक्ष्य से काफी ज्यादा राजस्व की वसूली कर रिकॉर्ड भी बनाया गया था।बताया जाता है कि डीएम ने निदेशक के पत्र के आलोक में सामान्य शाखा को व्यवस्था देखने को कहा है। सामान्य शाखा समाहरणालय में तीन कमरे के खाली भवन की तलाश में है, ताकि उसमें खनन विभाग को शिफ्ट किया जा सके। साथ ही समाहरणालय परिसर के आसपास वैसी खाली जमीन भी ढूंढ़ी जा रही है। जहां मकान बनाया जा सके। जमीन की तलाश पूरी होने के बाद विभाग से भवन …
अकबरनगर सहित कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप, लोग परेशान;
एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को दोपहर से अकबरनगर में तीन घंटे से अधिक बिजली गुल रहने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। बिजली कटौती के कारण अकबरनगर, खेरैहिया, इंग्लिश चिचरौंन, रशिदपुर, आलमगीरपुर, सिमराहा, श्रीरामपुर कोठी सहित विभिन्न इलाकों के लोग दिनभर हलकान रहे। मंगलवार को सुबह 11 बजे बिजली चले जाने के बाद 3 बजे तक आंख मिचौली कर वापस लौटी। उपभोक्ताओं का कहना है कि शाम के समय में भी बिजली की कटौती से परेशानी हो रही है। बिजली कटौती ने दिनचर्या ही बिगाड़ कर रख दी।
एसडी कॉलेज गौरीपुर में 11वीं की वार्षिक परीक्षा 14 से;
बिहपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड के सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर में 11वीं की वार्षिक परीक्षा (विज्ञान एवं कला)14 मई से18 मई तक होगी। प्राचार्य विनोद कुमार झा ने बताया कि इस वार्षिक परीक्षा में सभी छात्र-छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है। सभी परीक्षार्थी अपने परिचय पत्र के साथ परीक्षा में शामिल होंगे, जो परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। वे 12वीं कक्षा में प्रोन्नत नहीं होंगे।
एमजीआर रेल ट्रैक जाम, 12 घंटे से रेल ट्रैक जाम रहा;
कहलगांव एनटीपीसी के एमजीआर कुशापुर रेलवे पुल के निकट रेल ट्रैक पर स्थाई नौकरी और रोजगार की मांग को लेकर एनटीपीसी एंप्लॉयज यूनियन (एटक) के बैनर तले भू विस्थापितों ने मंगलवार सुबह 9:00 बजे से एमजीआर रेल ट्रैक पर धरना प्रदर्शन कर रेल चक्का को जाम कर दिया है। कहलगांव अंचल अधिकारी राम अवतार यादव, कहलगांव थाना और एनटीपीसी थाना की पुलिस के साथ पहुंच कर भू विस्थापितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। भू विस्थापित का कहना था कि एनटीपीसी के द्वारा जमीन अधिग्रहण के वक्त आश्वस्त किया गया था कि प्रत्येक घर के भू विस्थापितों को एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। अब तक चंद लोगों को नौकरी व रोजगार दिया जा सका। भू विस्थापित होने की वजह से रोजगार छिन गया। रात्रि 9:00 बजे तक रेल ट्रैक पर भू विस्थापित जमे हुए थे। एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा भू-विस्थापित को नौकरी नहीं देंगे तो आन्दोलन जारी रहेगा। अंततः स्थानीय प्रशासन की पहल पर रात्रि 9:00 बजे बुधवार को एनटीपीसी प्रबंधन तथा स्थानीय प्रशासन और भू विस्थापितों के बीच वार्ता कर समाधान करने के आश्वासन पर जाम तोड़ा गया। भू-विस्थापित राजदेव पाल,अमीत…