Pet House, Deoghar
- Pets & Pet Food Shops
- January 16, 2023
Nature’s Hub, Deoghar
- Organic Shops
- January 16, 2023
Sagar General Store, Deoghar
- Organic Shops
- January 16, 2023
Satyanarayan Store, Deoghar
- Organic Shops
- January 16, 2023
Amit Store, Deoghar
- Organic Shops
- January 16, 2023
Mahesh Grocery Store, Deoghar
- Organic Shops
- January 16, 2023
EuroKids Pre-School, Deoghar
- Nursery
- January 16, 2023
Bachpan…a play school, Deoghar
- Nursery
- January 16, 2023
Sinha Garden and nursery, Deoghar
- Nursery
- January 16, 2023
A.K.Nursery (Landscape Designer), Deoghar
- Nursery
- January 16, 2023
SP Nursery, Deoghar
- Nursery
- January 16, 2023
Swar Sangam Harmonium Dukaan, Deoghar
- Musical Instruments
- January 16, 2023
Shyama Sound and Light, Deoghar
- Musical Instruments
- January 16, 2023
Krishna Decoraters Light and Sound, Deoghar
- Musical Instruments
- January 16, 2023
Dolphin Dj, Deoghar
- Musical Instruments
- January 16, 2023
Jai Hind Band, Deoghar
- Musical Instruments
- January 16, 2023
Baba Pera Bhandar, Deoghar
- Milk & Dairy Shops
- January 16, 2023
Shivam Kirana Store, Deoghar
- Milk & Dairy Shops
- January 16, 2023
Tarak Csc Center, Deoghar
- Medical Devices & Instruments
- January 16, 2023
Amul Milk Parlour, Deoghar
- Milk & Dairy Shops
- January 16, 2023
सिकंदरपुर नाला जाम, सड़क पर बह रहा है पानी;
सिकंदरपुर में नाला जाम है। एक दिन पहले जब जाम नाले के कारण सड़क पर पानी बहने लगा तो आनन फानन में नाले में कुदाली चलाकर पानी निकाला गया, लेकिन अब भी स्थिति यह है कि इस नाले में कई टन गाद जमा है। नाले की नियमित उड़ाही नहीं होने के कारण इससे पानी निकलना मुश्किल हो जाता है। सबसे अहम बात यह कि सिकंदरपुर का मुख्य नाला अब भी कच्ची ही है। इसकी वजह से गाद ज्यादा जमा होती है। बरसात के दिनों में तो इसका पानी सड़क पर बहता है।
सिकंदरपुर का नाला गुड़हट्टा चौक से निकलता है और गोराडीह रोड के बड़े नाले में मिलता है। इसमें गुड़हट्टा चौक के पास बौंसी रोड का पानी मिलता है तो मोजाहिदपुर पूर्वी इलाके का पानी भी आकर इसी नाले में मिलता है। जितनी चौड़ाई का नाला रेलवे कॉलोनी से लेकर पटेल नगर और सिकंदरपुर पानी टंकी तक बना है, उतनी चौड़ाई मुख्य सड़क के नाले की भी नहीं है। यही कारण है कि आए दिन इस नाले का पानी ओवर फ्लो होता है। बारिश के दौरान सिर्फ स्थानीय लोगों को ही नहीं बल्कि इस रास्ते से आने जाने वाले तमाम लोगों को दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो साल पहले इस सड़क का पुन: नि…
एसएसभी कॉलेज में पर्यावरण समस्या व स्वास्थ पर परिचर्चा आयोजित;
कहलगांव। एसएसभी कॉलेज कहलगांव में एनएसएस द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन पर्यावरण स्वच्छता और स्वास्थ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक व छात्रों ने अपने-अपने विचारों को रखा। इस अवसर पर डॉ अशुमान, प्रो. नमन कुमार, आनेद सौमित्र ने अपने -अपने विचार रखे। इसके अलावा स्वयंसेवक रानी कुमार, शशि कुमार, लूसी कुमारी, सुरूचि कुमारी ने भी विचार व्यक्त किये।
कहलगांव: हड़ताल को सफल बनाने के लिए इप्टु ने किया गेट मीटिंग;
इप्टू से सम्बद्ध एनटीपीसी कामगार संघ एवं एनटीपीसी कांट्रेक्ट वर्कस यूनियन द्वारा एनटीपीसी कहलगांव के गेट नंबर एक पर शुक्रवार शाम गेट मीटिंग किया गया। जिसमें केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आहुत 28-29 मार्च को अखिल भारतीय औधैागिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए श्रमिकों को संगठित किया गया। अघ्यक्षता अभय कुमार पाल ने की।
एसडी कॉलेज गौरीपुर में टॉपर छात्र-छात्राओं का सम्मान 28 को;
प्रखंड के सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर के छात्र-छात्राओं ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर विज्ञान और कला संकाय में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त सफलता हासिल की है। आर्ट्स में कॉलेज में प्रथम निशांत राज, द्वितीय जेबा खातून एवं तृतीय अनुराधा कुमारी एवं साइंस में प्रथम धनवीर कुमार, द्वितीय सोमल कुमारी एवं तृतीय सन्नी कुमार हैं। इन सभी छात्र -छात्राओं का सम्मान 28 मार्च को कॉलेज परिसर में किया जाएगा। यह जानकारी प्रिंसिपल विनोद झा एवं प्रो धनंजय मिश्रा ने दी।
कलयुग में ईश्वर का नाम लेने से होता है भक्तों का उद्धार;
बिहपुर, संवाद सूत्र। बाबा ब्रजलेश्वर नाथ धाम मड़वा में चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन परमपूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की शिष्य अर्चना कुमारी सिंह ने कहा कि श्रद्धा और विश्वास अपना मित्र बना ले तो प्रह्लाद की भांति भगवान की कृपा बरसती रहेगी। कलयुग में ईश्वर का नाम लेने से भक्तों का उद्धार हो सकता है। समर्पण से ही सत्य की अनुभूति प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि कलयुग में मानसिक पूजा का बड़ा महत्व है। मानसिक पूजा शिव साधकों के लिए कोई नियम नहीं है। मानसिक पूजा करने से भगवान प्रसन्न होकर मनुष्य की कामनाओं को पूर्ति करते हैं। सच्चे मन से भगवान का ध्यान करें तो भगवान किसी न किसी रूप में आकर उधार करते हैं। हर व्यक्ति को अपने आप कल्याण के लिए संकल्प लेना चाहिए। सोच अगर ठीक हो तो कार्य भी सही होगा। इसी दौरान कृष्ण भगवान का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया और झांकी सजाई गई।
प्रसंग में गंगा की भी चर्चा करते हुए भागीरथ के प्रयास से गंगा मैया का धरती पर आगमन हुआ। गंगा की धारा प्रभु के चरणों से निकलकर बिना …
विश्व यक्ष्मा दिवस पर जागरूकता रैली;
कहलगांव। विश्व यक्ष्मा दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ विवेकानंद दास के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली निकालकर लोगों को इस बीमारी के इलाज व बचाव की जानकारी दी गई। रैली में अस्पताल कर्मियों, एएनएम और आशा कार्यकर्ता शामिल थे। यक्ष्मा को भगाना है का स्लोगन लिए नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किए। डॉक्टर विवेकानंद ने इस अवसर पर आम लोगों को जानकारी दी कि अस्पताल में यक्ष्मा की मुफ्त जांच कर दवा दी जा रही है। दो सप्ताह या लंबी खांसी की शिकायत पर तत्काल बलगम की जांच करानी चाहिए। अनुमंडल अस्पताल में बलगम जांच की व्यवस्था है। जागरूकता रथ ग्रामीण क्षेत्रों का भी भ्रमण किया।
एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू;
कहलगांव। एसएसवी कॉलेज कहलगांव में एनएसएस विभाग में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अनादी प्रसाद सिंह ने कहा कि एनएसएस का कार्य समाज से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों में संगठित सेवा भावना को विकसित करता है। साथ ही इसके द्वारा किये गये कार्य से छात्रों में एक विकसित सोच के माघ्यम से पर्यावरण स्वच्छता का भी ख्याल रखा जाता है। कार्यक्रम को डॉ कीर्ति वर्धन, कार्यक्रम पदाधिकारी शत्रुधन प्रसाद, प्रो. निकेश कुमार के अलावा छात्र सन्नी कुमार, सुमित कुमार, अनोखी कुमारी, जुही कुमारी, सुमन कुमारी, सहित सभी एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद रहे।
कहलगांव: अभिभावकों ने किया एनएच 80 जाम;
कहलगांव शहरी तथा ग्रामीण इलाकों से स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल आने जाने के समय में भारी वाहनों के शहर से गुजरने और जाम को लेकर अभिभावकों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। अभिभावकों ने सेंट जोसफ स्कूल पकड़तल्ला के समीप एनएच 80 को जाम कर दिया। उनका कहना था कि नो इंट्री के समय शहर में भारी वाहनों का प्रवेश कैसे हो रहा है। अभिभावकों ने पुलिस पर पैसा लेकर भारी वाहनों को पार कराने का कहलगांव थाने की पुलिस पर आरोप लगाया।
उनका कहना था कि स्कूल के समय पूर्व की भांति शहर में नो इंट्री का कड़ाई से पुलिस पालन कराये नहीं तो आन्दोलन को उग्र किया जायेगा। उनकी मांग थी कि शहर के कुवा पुल और नहर पुल के पास मुख्य रूप से भारी वाहनों के ओवरटेक करने को लेकर जाम लग रहा है। इसलिए इस समयावघि में दोनों पुल के समीप पुलिस बल व चौकीदार की तैनाती की जाय। जिससे पुल के पास कोई भी वाहन ओवरटेक करने की हिम्मत नहीं करे। अभिभावक एसडीओ और एसडीपीओ को धरना व जाम स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे।
अभिभावक एनएच के बीचोबीच धरना पर बैठ गये और दोनों ओर से आवागमन को अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान जिला …
मॉर्निंग वॉकर के लिए सुबह बंद रहा लाजपत पार्क;
भागलपुर, वरीय संवाददाता। लाजपत पार्क का गेट बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉकर के लिए बंद रहा। इसके कारण सैकड़ों लोग या तो सैंडिस कंपाउंड चले गया या बाहर सड़कों पर ही टहलते रहे। मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे पार्षद संजय सिन्हा ने गेट बंद देखकर आदमपुर थाने के थानाध्यक्ष को वहीं से फोन किया। उन्हें बताया गया कि 11 बजे दिन में नशामुक्ति को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होना है। इसलिए अभी गेट को बंद रखा गया है। शाम में या अगले दिन सुबह से पहले की तरह मॉर्निंग वॉकर के लिए गेट खुला रहेगा। पार्षद ने इस बात की जानकारी वहां मौजूद अन्य लोगों को भी दी। इसके बाद उनके साथ कई लोग सैंडिस कंपाउंड चले गए।
खेल में प्रतिभा दिखाने वाली बेटियां हुई सम्मानित;
विश्विद्यालय स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें जिला के विभिन्न प्रखंडों से खिलाड़ी पहुंची थीं। यहां वॉलीबॉल में चार बिहपुर विजेता रहा और जगदीशपुर उपविजेता रहा। इसमें बिहपुर 2-0 से विजेता रहा। इसके अलावा सबौर और कहलगांव की टीम ने भाग लिया था। कबड्डी में 16 टीम थी। जिसमें पीरपैंती विजेता और बिहपुर की टीम उपविजेता रही। खो-खो में नाथनगर विजेता और जगदीशपुर की टीम उपविजेता रही। इसमें आठ टीम ने भाग लिया था। एथलेटिक्स के विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिताएं हुईं। किलकारी के परिसर में कुश्ती प्रतियोगिता हुई। जिसमें 30 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें आठ वर्ग में प्रतियोगिता हुई। सभी खेल की विजेता और उपविजेताओं को डीडीसी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया।
हालांकि तेज धूप होने के कारण खिलाड़ियों ने कहा कि खेल सुबह से ही शुरू कराया जाना चाहिए था। जिसे देर से शुरू कराया गया। इसके कारण धूप में काफी परेशानी हुई। खेल सीनियर डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र कुमार की देखरेख में हुआ। इस दौरान विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी थे। जिसमें नीलकमल राय, अजय राय, नसर आलम…
बकायेदारों की काटी जा रही बिजली;
सुल्तानगंज। प्रखंड के शहरी क्षेत्र में दो हजार से ऊपर के बकायेदारों एवं दो माह से बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है। विभाग के एसडीओ मिथिलेश कुमार मिंटू ने बताया कि शहर के कासिमपुर में सर्वाधिक बकाएदार हैं। जिनका कनेक्शन काटा जा रहा है। लगभग 25 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके ऊपर 50 हजार से ऊपर का बिल बकाया है। इनका कनेक्शन काटा गया है। उन्होंने कहा कि हमलोग दो हजार से ऊपर बकायेदारों को चिह्नित कर तथा दो माह का बिल का भुगतान नहीं किया है उनका कनेक्शन काटा जा रहा है।
राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारकर पा सकते हैं मुक्ति;
अकबरनगर, संवाददाता । पैन गांव में आयोजित सात दिवसीय रामकथा के दूसरे दिन बुधवार को कथावाचक ध्रुव जी महाराज ने तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जो अपने मानव जीवन में रामकथा का श्रवण करते हैं और उसे अपने जीवन में लाते हैं तो वो महान हो जाते हैं। राम एक नाम ही नहीं बल्कि एक विचार और आदर्श है। राम के चरित्र और उनके कर्मों को जिसने भी अपने जीवन में उतार लिया उनका जीवन रुपी नैया पार हो जाती है। आज के इस युग में भाई भाई का दुश्मन बन रहा है। उसका मात्र एक कारण है कि लोभ और स्वार्थ। यही वजह होता है कलह का, अशांति का और दुख का। जिस घर में रामराज होता है उस घर में सुख ही सुख है। रामकथा के पहले दिन का उद्घाटन ग्राम पंचायत के भूतपूर्व मुखिया भगनी देवी और सरपंच प्रतिनिधि संजय तांती ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
टीएमबीयू साइंस संकाय को एक दशक से प्रोजेक्ट नहीं;
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) का साइंस संकाय पिछले एक दशक से प्रोजेक्ट लाने में काफी पीछे रहा है। कुछ गिने-चुने प्रोजेक्ट को छोड़ दिये जाए तो कोई खास प्रोजेक्ट नहीं हैं।
गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजेन्द्र कुमार ने कहा कि पिछले 10 सालों से उनके विभाग को कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला है। जूलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक ठाकुर ने कहा कि 1992 के बाद सिर्फ एक प्रोजेक्ट 2002 में मिला था। इसमें कीट के विकास पर काम करना था। केमेस्ट्री में भी 1999 और 2003 में दो प्रोजेक्ट मिले थे। इसके बाद से कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला है। फिजिक्स में 2007 में डीआरडीओ, 2008 में डीआरडीओ और 2009 में डीएसटी के तीन प्रोजेक्ट मिले थे। इसके बाद से करीब 10 साल हो गये, एक भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं हुआ। फिजिक्स विभाग के डॉ. कमल प्रसाद के प्रयास से प्रदूषण नियंत्रण पर काम करने के लिए 2016 में एक करोड़ रुपये का एक काफी अच्छा प्रोजेक्ट आया था। उसमें विवि को एक एसी वाला कमरा मुहैया कराना था, लेकिन विवि कमरा नहीं मुहैया करा सका। इसलिए प्रोजेक्ट वापस चला गया।
अभाविप ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित;
बिहपुर। अभाविप के बिहपुर इकाई द्वारा मंगलवार को जयरामपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इस वर्ष इंटर की परीक्षा में 400 से अधिक अंक से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में रूपा कुमारी, ममता कुमारी, अंकिता कुमारी, शिम्पी कुमारी, काजल कुमारी, शांति कुमारी, निशा कुमारी, अंकित कुमार और शुभम कुमार शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला संयोजक हैप्पी आनंद के नेतृत्व में किया गया।
बिहार दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित;
बिहार दिवस पर प्रखंड स्तरीय ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के निमित्त खेलकूद- प्रतियोगिता का आयोजन उच्च विद्यालय नारायणपुर के परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रभंजन ने की। प्रतियोगिता में नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत छह संकुलों से विभिन्न विधाओं में चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितिश्वर पांडे उपस्थित थे। विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 23 मार्च को भाग लेंगी।
मंजूषा पेंटिंग में कशिश भारती, क्विज में आयुषी कुमारी, 100 मीटर दौड़ में छोटी कुमारी, 200 मीटर दौड़ में वैष्णवी कुमारी, 400 मीटर दौड़ में बिलकिस खातून, 1000 मीटर दौड़ में सोनाली कुमारी, कुश्ती में लक्ष्मी कुमारी। चयनित सभी प्रतिभागियों के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी जीत की मंगल कामना की गई।
भूगर्भ जल को बचाकर ही देश का विकास संभव;
विश्व जल दिवस के अवसर पर नवगछिया में राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय मेकिंग इन विजिबल ग्राउंड वाटर था। इंडियन केमिकल सोसायटी के चेयरमेन डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि जल के पुनः उपयोग पुन: चक्रण द्वारा चल कर प्रत्येक बूंद का बुद्धिमता पूर्व उपयोग से ही सस्टेनेबल विकास हो सकता है। इंडियन केमिकल सोसायटी के ट्रेजरर डॉ उषा शर्मा ने इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा सचिव प्रोफेसर बिंदेश्वरी सिंह ने जल संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का उद्घाटन पीजी रसायन के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो डॉ विवेकानंद मिश्र ने किया। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जगतपति झा ने जीरो बजट, जलजीवन और जंतु पर अपना व्याख्यान दिया। प्रथम तकनीकी सत्र में डॉ शैलेश, अंजना कुमारी, डॉ उज्जवल कुमार, डॉ सत्यांशु भंगी, प्रोफेसर सभाजीत सिकदर ने जल की महत्ता एवं जल संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
वक्ताओं ने कृषि क्षेत्र में जल की न्यूनतम उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। कहा कि भूगर्भ जल को बचाकर ही किसी देश का विकास किया जा सकता है। प्रोफेसर एमपी शाह ने भी इस अवसर पर अपना …
शाहकुंड के सुखसरोवर गांव में चला नशा मुक्ति अभियान;
शाहकुंड। प्रखंड के कसवा खेरही पंचायत के सुखसरोवर गांव में 10 नंबर वार्ड में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इसके तहत ऑपरेशन नव चेतना कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के तहत उस वार्ड की सदस्य वीणा देवी की उपस्थिति में एकमत से नशा उन्मूलन में सहयोग देने का वादा किया गया। साथ ही 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इससे पूर्व पुरानी खेरही गांव के वार्ड नंबर 13 में यह अभियान चलाया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार के अलावा कई लोग उपस्थित थे।
कहलगांव से लैलख तक एनएच पर लगा रहा आठ घंटे जाम;
जर्जर एनएच 80 और ओवरलोडिंग ट्रकों के खराब होने के चलते मंगलवार को कहलगांव से लेकर लैलख तक लगभग 20 किलोमीटर तक दोनों ओर दिनभर 8 घंटे जाम लगा रहा। जिसको लेकर आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चो को हुई। दर्जनों बच्चों का स्कूल जाम में गाड़ी फंस जाने के कारण छूट गया। जाम में फंसे छोटे वाहन चालकों और उसमें सवार लोग काफी परेशान रहे।चिलचिलाती धूप में गाड़ी में फंसे लोगों का भूख और प्यास से बुरा हाल था। सबसे बड़ी विडंबना यह की जाम हटाने के लिए लैलख से लेकर कहलगांव और विक्रमशिला तक एक भी पुलिस के पदाधिकारी व जवान नजर नहीं आये। दोपहर बाद एसडीपीओ शिवानंद सिंह की पहल पर वाहनों का सरकना शुरू हुआ। भारी वाहन के चालकों ने बताय कि लैलख और सबौर के बीच वाहन खराब हो जाने और सडक हादसा हो जाने के कारण जाम लगा था। लगभग 8 घंटे जाम के बाद करीब 2 बजे दिन में खराब गाड़ियों को हटाकर जाम छुड़ाया गया। कहलगांव एसडीओ मधुकांत ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा। ओवरलोड की वजह से ट्रकों के खराब होने के कारण जाम लग रहा है। जिससे आम लोगों को परेशा…
खेरैहिया में रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज;
अकबरनगर। अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंटर स्तरीय हाई स्कूल खेरैहिया में बुधवार को मां भवानी अंडर आर्म क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जाएगा। आयोजनकर्ता पीयूष कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी लगातार सातवीं बार रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि के रूप में उदघाटनकर्ता उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद आशा जयसवाल व खेरैहिया पंचायत के मुखिया अनिल मंडल, उपमुखिया पवन सिंह व अंग क्रांति सेना के संयोजक शिशिर रंजन सिंह उपस्थित रहेगें।
शाहकुंड में डीईओ ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण;
शाहकुंड। डीईओ संजय कुमार ने प्रखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। एक विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम थी, तो एक में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। दो विद्यालयों में बहुत अच्छी व्यवस्था पायी गयी। मिल्की प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस शिक्षक के एक दिन के वेतन में कटौती करने की बात उन्होंने कही। प्राथमिक विद्यालय दामोदरपुर में शिक्षक उपस्थित थे लेकिन बच्चों की संख्या 17 ही थी। मकंदपुर मध्य विद्यालय और किसनपुर में औसतन अच्छी स्थिति पायी गई।
प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक देकर जीएम ने किया सम्मानित;
हाजीपुर के पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने नवगछिया स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सहित पांच अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी, स्टेशन मास्टर नीरज कुमार, बुकिंग क्लर्क बसंत कुमार, डीसीआई अमीर साह एवं सीएचआई सतीश चंद्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जीएम ने बताया कि इन अधिकारियों एवं कर्मियों ने स्टेशन पर रख रखाव एवं अपने कार्यों में रुचि रखकर कार्य किया है।