सबौर । कृषि विश्वविद्यालय सबौर में जलवायु परिवर्तन अनुकूल खेती को लेकर सोमवार को दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया पारिस्थितिकी संतुलन के लिए जलवायु परिवर्तन अनुकूल कृषि विषयक दो दिवसीय कार्यशाला जो बमेती पटना द्वारा प्रायोजित है। डीएओ पीडी डीपीडीए एसी एटीएम बीटीएम प्रगतिशील किसान सहित लगभग 150 प्रतिभागी ने लिया। सेमिनार का उद्देश्य बदलते जलवायु परिवर्तन के परिपेक्ष्य में क्या रणनीति हो और इस सेमिनार के पश्चात मुख्य बिंदु जिसपर अनुसंधान करने कि आवश्यक है। इस मौके पर कुलपति डॉ डीआर सिंह, डॉ आरके सोहाने, प्रसार शिक्षा निदेशक और अभांशु जैन निदेशक बमेति इसके कन्वेनर हैं।
जयपुर साहित्य सम्मान से नवाजे गए सबौर के साहित्यकार;
भागलपुर। सबौर निवासी अभय कुमार सिन्हा को जयपुर में साहित्य सम्मान और साहित्य श्री सम्मान से नवाजा गया। सिन्हा को उनके काव्य संग्रह लोकतंत्र छुट्टी पर है के लिए जयपुर साहित्य संगीत सम्मेलन द्वारा पुरस्कार दिया गया। 29 जनवरी को राजस्थान के सरस्वती साहित्य संगीत द्वारा साहित्य श्री सौंपा गया। वे भागलपुर रेल में ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। उनके अलावा कार्यक्रम में देश के अलग-अलग भागों से चुने चार अन्य साहित्यकारों को भी चुना गया है।
योजना:एप से 2341 आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी में होगी आसानी;
आईसीडीएस की सेवाओं की गुणवत्ता को बनाया जा रहा है बेहतर, लाभार्थियों का एप पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
आईसीडीएस द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता व संचालन को और अधिक सुविधाजनक और सहज बनाया जा रहा है। ताकि लोगों को इसका लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए पोषण ट्रैकर एप की सुविधा दी जा रही है। एप के माध्यम से जिले के सभी 2341 आंगनबाड़ी केन्द्रों की निगरानी और मूल्यांकन बहुत ही आसानी से की जा सकेगी। कुपोषण की समस्या को समाप्त करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों के स्तर पर लाभार्थियों को पूरक पोषाहार उपलब्घ कराया जाता है। लेकिन अब इसका लाभ उठाने के लिए सभी लाभार्थियों को पोषण ट्रैकर एप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन कराने पर ही उन्हें पूरक पोषाहार का लाभ मिलेगा। लाभुक पोषण ट्रैकर एप पर रजिस्ट्रेशन और आधार सत्यापन के लिए अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सकते है। आईसीडीएस के प्रभारी डीपीओ आलोक चन्द्र ने बताया कि अब सेविकाओं को सभी गतिविधि पोषण ट्रैकर पर अपलोड करना होगा। जहां से सभी जानकारियों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी। वहीं एक फरवरी स…
मायागंज के आईसीयू में आज से काम पर लौटेंगे पीजी डॉक्टर;
मायागंज अस्पताल में पीजी छात्र व जूनियर रेजिडेंट काे निलंबित करने के मामले में साेमवार काे पीजी छात्राें ने आईसीयू में काम नहीं किया। यहां जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रेजिडेंट और यूनिट इंचार्ज ने अपने स्तर से भर्ती मरीजाें का इलाज व राउंड किया। हालांकि पीजी छात्र के इंचार्ज डाॅ. राजकमल चाैधरी से अस्पताल प्रबंधन की माेबाइल पर वार्ता के बाद मंगलवार से पीजी छात्र वापस काम पर आएंगे।
दाे फरवरी काे जब डाॅ. चाैधरी छुट्टी से वापस आएंगे ताे पीजी छात्राें के साथ बैठक करेंगे। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि साेमवार काे भी पीजी छात्राें व जूनियर रेजिडेंट ने पहले की तरह ही तीनाें शिफ्ट में काम किया है। इधर, डाॅ. चाैधरी काे यह जानकारी मिली है कि निलंबित हुए छात्र व जूनियर रेजिडेंट के मामले में पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने भी यह माना है कि निलंबन नहीं हाेना चाहिए था।
क्याेंकि दाेनाें डाॅक्टर हंगामे के वक्त और उससे पहले आईसीयू में ही मरीजाें का इलाज कर रहे थे, लेकिन हंगामे के दबाव में दाेनाें के खिलाफ एक्शन लिया गया। जिसे वापस लेते हुए निलंबन खत्म करना चाहिए। अस्पताल प…
जनगणना कार्य निदेशालय ने भेजा छठी बार पत्र:टीएमबीयू में खुलना है जनगणना आंकड़ा शोध केंद्र, दो साल बाद भी विवि नहीं दे सका सहमति;
राज्य के सभी विश्वविद्यालयाें में जनगणना आंकड़ा शाेध केंद्र खुलना है। इसी कड़ी में टीएमबीयू में भी यह केंद्र बनना है। जनगणना कार्य निदेशालय दाे साल में टीएमबीयू काे पांच बार पत्र भेज चुका है, लेकिन विवि ने केंद्र स्थापित करने की सहमति नहीं दी है। एक बार फिर से निदेशालय के निदेशक ने कुलपति काे पत्र भेजा है। विवि अब इस पर विमर्श करेगा। गृह मंत्रालय के तहत जनगणना कार्य निदेशालय की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विवि में जनगणना आंकड़ा शाेध केंद्र स्थापित किया जाना है।
केंद्र से शोध और विकास के कामाें में मिलेगा सहयाेग
जनगणना आंकड़ा शाेध केंद्र पर माइक्राे लेवल के आंकड़े उपलब्ध हाेते हैं। जबकि माइक्राे लेवल के जनगणना आंकड़ाें की जरूरत हाेगी या विकास के काम में इसकी जरूरत हाेगी ताे यहां से आंकड़ा मिल जाएगा। शाेधार्थियाें काे भी केंद्र से फायदा हाेगा।
निदेशालय ने डीएम काे भी भेजा है पत्र
निदेशालय ने डीएम काे भी पत्र भेजी है। साथ ही कहा कि टीएमबीयू अगर अपने परिसर में शाेध केंद्र स्थापित करना चाहता है ताे इसकी जानकारी भेजने के लिए निर्दे…
तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन का फैसला:स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने पर कटेगा बिजली कनेक्शन;
घरों में स्मार्ट मीटर लगवाने से मना करने पर बिजली उपभोक्ताओं को महंगा पड़ सकता है। तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन ने निर्णय लिया है कि जो घरों में मीटर लगाने से मना करेगा, उसके घरों की बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। साेमवार काे हवाई अड्डा के पास विक्रमशिला काॅलाेनी के घराें में स्मार्ट मीटर लगाया गया।
सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए उपभक्ताओं काे 24 घंटे की मोहलत दी जायेगी। इसके बाद भी नहीं लगाने पर उसको नोटिस दिया जायेगा। अब तक दो लोगों की ओर से मना करने की बात सामने आयी है। उन्हें नोटिस भेजा जायेगा और 24 घंटे की मोहलत दी जायेगी।
बांका में इंटर परीक्षा के लिए 33 सेंटर:22,597 परीक्षार्थी होंगे शामिल, जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी;
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से होगी आयोजित। बांका में इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होने वाले परीक्षा कि तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के 33 केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा। जिसमें 22,597 परीक्षार्थी होंगे शामिल। जहां 18 परीक्षा केंद्रों पर छात्राएं और 15 परीक्षा केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे।पहले दिन पहली पाली में गणित और द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा होगी।
1 फरवरी को होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा।जिसमे से प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 से अपराह्न 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली 1:45 से संध्या 5:00 तक होगी।जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक की जिम्मेदारी तय की गई है।
1 फरवरी से शुरू होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता और मौज पहनकर जाने की अनुमति नहीं ह…
आज से मायागंज अस्पताल के आईसीयू में ड्यूटी नहीं करेंगे पीजी छात्र;
केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के छोटे भाई सह वायु सेना के रिटायर अधिकारी निर्मल चौबे की मौत मामले में पीजी छात्र व जूनियर डॉक्टर काे सस्पेंड करने का मामला गरमा गया है। अस्पताल प्रशासन की कार्रवाई से नाराज मेडिसिन विभाग के पीजी इंचार्जाें ने अपने सभी 24 छात्राें काे आईसीयू की ड्यूटी से हटाने का निर्णय लिया है। साेमवार से वे लाेग आईसीयू में काम नहीं करेंगे।
आईसीयू की जिम्मेदारी एनेस्थेटिक की हाेती है : डाॅ. राजकमलमेडिसिन विभाग के एसाेसिएट प्राेफेसर डाॅ. राजकमल चाैधरी ने कहा है कि अस्पताल प्रशासन का निर्णय गलत है। इसका हमलाेग विराेध करते हैं। आईसीयू में पीजी छात्र सपाेर्ट के लिए काम करते हैं। वहां की पूरी जिम्मेदारी एनेस्थेटिक की हाेती है। एक्शन ताे इवनिंग शिफ्ट में तैनात सीनियर रेजीडेंट या असिस्टेंट प्रोफेसर पर लेना चाहिए था। 30 जनवरी से मेडिसिन पीजी के छात्र आईसीयू ड्यूटी पर नहीं जाएंगे।
इसकी सूचना अस्पताल के साेशल मीडिया ग्रुप में दे दी है। वहीं अस्पताल अधीक्षक काे परिजनाें व राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा बंधक बनाने जैसे शब्द के इस्तेमाल काे लेकर भी …
225 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार:कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से शहर पर रहेगी नजर, होली के बाद होगा चालू;
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्राेल सेंटर फरवरी के अंत तक बनकर तैयार हाे जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि मार्च में हाेली के बाद से यह व्यवस्था पूरी तरह से चालू हाे जाएगी। इससे पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। फरवरी के अंत तक काम पूरा करने की समय सीमा तय की गई है। कमांड एंड कंट्राेल से सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था तक की माॅनिटरिंग हाेगी। किसी ने ट्रैफिक नियम ताेड़ा ताे घर पर चालान पहुंच जाएगा। हालांकि यह व्यवस्था पूरी तरह से जून के अंत तक लागू हाे पाएगी।
भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की रिपाेर्ट के मुताबिक कमांड एंड कंट्राेल सेंटर के लिए 27.33 कराेड़ रुपए की लागत से भवन 75 फीसदी बनकर तैयार हाे गया है। वहां साॅफ्टवेयर लगाने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। कमांड एंड कंट्राेल सेंटर शुरू हाेने से सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था की भी निगरानी हाेगी। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को इंट्रीग्रेटेड बनाया जा रहा है। वहां बैठकर पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। नगर निगम के एक से 51 वार्डों की गतिविधियाें पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए 250 पब्लिक सर्विलांस लाेकेशन चिह्नित किए गए हैं।
बड़ी खंजरपुर में पाइप बिछाने का काम स्थानीय लोगों ने रोका;
बड़ी खंजरपुर मुख्य मार्ग में महाराज घाट रोड के कॉर्नर पर बुडको की ओर से पाइप बिछाने का कार्य स्थानीय लाेगाें ने रोक दिया है। वजह यह है कि लाेगाें ने एक कल्वर्ट के नीचे से पाइप ले जाने की मांग की। लेकिन एजेंसी ने कार्यपालक अभियंता के समझाने के बाद भी बात नहीं मानी। एजेंसी बीच से पाइप ले जा रही है।
लाेगाें काे आशंका है कि बरसात में पानी उनके घरों तक आ जाएगा। लाेगाें का कहना है कि कल्वर्ट काे बिल्कुल फ्री रखा जाए। लाेगाें ने एजेंसी के इंजीनियर काे कहा कि बरसात में नाला ओवरफ्लो हो जाता है। उसका फोटो भी दिखाया। एजेंसी के कर्मचारियों ने लाेगाें काे कहा कि वे लाेग विरोध करेंगे ताे काम बंद हाे जाएगा। वार्ड 25 के पार्षद गोविंद बनर्जी ने कहा कि हमने इसकी शिकायत नगर आयुक्त व जिलाधिकारी से भी की है।
13 फरवरी को भागलपुर पहुंचेगी समाधान यात्रा:सीएम कर सकते हैं भोलानाथ फ्लाईओवर का शिलान्यास;
भोलानाथ फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर पर मुहर लग गई है। इसमें 24 मीटर के 40 स्पैन होंगे। रेलवे के दोनों ट्रैक के ऊपर से 62-62 मीटर के स्पैन को जोड़ा जाएगा। फ्लाईओवर के दोनों छोर पर 108 मीटर के स्पैन भी होंगे। पुल निर्माण निगम फाइनेंशियल बिड के बाद वर्क आर्डर जारी करने की प्रक्रिया में लगा है।
विभागीय लोगों ने बताया कि 13 फरवरी को समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसके शिलान्यास कराने के लिए जिला प्रशासन को कहा जाएगा। मिरजानहाट के शीतला स्थान चौक से भीखनपुर गुमटी नंबर तीन तक फ्लाईओवर के निर्माण की जिम्मेदारी श्री राम इंटरप्राइजेज को मिली है। भोलानाथ व बौंसी रेलवे पुल से 7.5 मीटर ऊंचे स्ट्रक्चर पर 62-62 मीटर के स्पैन बनाए जाएंगे। 8.5 मीटर चौड़ी दो लेन की सड़क होगी।
कंपनी की फाइनेशियल बिड को मंजूरी निर्धारित दर से 11 फीसदी से नीचे पर मिली है। निर्धारित दर 97 करोड़ थी। अब कंपनी 86 करोड़ में कार्य पूरा कराएगी। पुल के निर्माण में 9200 टन सीमेंट, चार हजार टन सरिया और 21 हजार घनमीटर गिट्टी का उपयोग हाेगा। पुल निर्माण निगम के एसपीई श्रीकांत शर्मा ने बताया…
ग्रामीणों को सुविधा:आज साहेबगंज में कैंप लगा कर डाकघर खोलेगा खाता;
खाता खोलने के लिए रविवार को भी प्रधान डाकघर खुला रहा। सुकन्या समृद्धि, आरडी, बचत बैंक, पीपीएफ मिलाकर 106 लोगों के खाते खोले गए। प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत 20 रुपए वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी हुआ। प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर एनएन चौधरी ने बताया कि खाता खोलो अभियान को लेकर डाकघर में शनिवार को पांच सौ से अधिक लोगों का खाता खोला गया था।
रविवार काे 106 लोगों खाता खोला गया। सोमवार को साहेबगेज के वार्ड नंबर 10 में कैप लगाकर लोगों का खाता खोला जाएगा। प्रधान डाकघर ने रविवार को नाथनगर के मध्य विद्यालय कंझिया मैदान में भी कैंप लगाया। जिसमें सुकन्या के 20, बचत बैंक के 7 और 9 पीपीएफ खाते खोले गए।
जगदीशपुर:-बंजरंगी को पटखनी देकर शरण पहलवान बने विजेता;
जगदीशपुर प्रखंड के चांदपुर गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को फाइनल आयोजित की गई। इस दौरान धोरैया विधानसभा के विधायक भूदेव चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गोराडीह कदवा मोहनपुर के शरण पहलवान ने जगदीशपुर फतेहपुर के बजरंगी पहलवान को पटखनी देकर पहले स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर राहुल पहलवान और तीसरे स्थान पर अंजुम पहलवान रहे। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह, भूदेव पासवान, सुनील तिवारी, मुनेश्वर पासवान, सज्जो तिवारी, विनोद तिवारी मौजूद थे।
सब जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम का चयन हाजीपुर में 31 को;
बिहपुर। मंचेरियाल (तेलंगाना) में 16 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली 41वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार सब जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम के चयन हेतु एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी को कुशवाहा आश्रम, एसडीओ रोड, हाजीपुर में पूर्वाहन 11 बजे से किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चयन प्रतियोगिता वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार व सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद कुमार धोनी के देखरेख आयोजित किया जायेगा। चयन प्रतियोगिता में प्रत्येक जिलों से 5 बालक व 5 बालिका खिलाड़ियों को सहभागिता करने की अनुमति दी जायेगी। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जन्मतिथि 02 जनवरी 2007 या उसके बाद का होना चाहिए। चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों को अपने साथ मूल आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा।
घोघा बाजार अखाड़े में वाराणसी के राजन पहलवान बने विजेता;
घोघा, । सरस्वती पूजा के अवसर पर घोघा बाजार सरस्वती मेला परिसर में चल रही तीन दिवसीय अखाड़े के दूसरे दिन 23 जोड़ी पहलवानों नें दांव आजमाया। दूसरे दिन अखाड़ा के विजेता वाराणसी के राजन पहलवान बने। कुश्ती का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। दूसरे दिन अखाड़ा देखने लगभग 18 हजार दर्शक पहुंचे। कुश्ती देखने कहलगांव एसडीएम व डीएसपी भी पहुंचे।
मेला अध्यक्ष ब्रह्मेंद्र नारायण द्विवेदी, कोषाध्यक्ष नीरज दूबे, सचिव राजू यादव, व्यवस्थापक प्रताप यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कई नामचीन पहलवानों की कुश्ती बांकी है जो रविवार को होगी। वहीं कई पहलवान शुरू से अपना दबदबा बनाये हुए है। फाईनल मुकाबला के बाद इस वर्ष के विजेता पहलवानों की घोषणा की जायेगी। विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार के अलावा अंग वस्त्र से सम्मानित किया जायेगा। रेफरी की भूमिका में पंकज दूबे व बबलू यादव ने संयुक्त योगदान दिया।
पूर्णिया में लगेगा बिहार का दूसरा डॉपलर रडार:इससे मिलेगी कोसी-सीमांचल के मौसम की सटीक जानकारी, मौसम वैज्ञानिक की घोषणा;
मौसम वैज्ञानिक महानिदेशक डॉ महापात्रा पिछले 2 दिनों से पटना के आधिकारिक दौरे पर थे। इस दौरे के दौरान उन्होंने पटना आईआईटी के साथ मिलकर एक एमओयू साइन किया। इस एमओयू के तहत उन्नत प्रौद्योगिकी का उपयोग कर मौसम पूर्वानुमान की तकनीकी में विकास साथ ही मौसम की निगरानी के लिए सेंसर का संयुक्त विकास और स्थानीय स्टार्टअप कंपनियों को इसका व्यवसायीकरण के लिए एमओयू साइन किया गया। इस बात की जानकारी उन्होंने आज पटना मौसम विभाग के कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके दी।
उन्होंने बताया कि आज एक कार्यक्रम का आयोजन आईआईटी पटना के बेटा स्थित परिसर में किया गया था जिसमें आईआईटी पटना के निदेशक प्रोफेसर डॉ टीएमसी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया और दस्तावेज का आदान-प्रदान भी किया गया।
पूर्णिया में बनेगा दूसरा डॉपलर रडार
उन्होंने बताया कि राज्य के लिए जरूरी दूसरे रडार को मंजूरी दे दी गई यह रडार पूर्णिया में अगले 2 साल के भीतर स्थापित कर दिया जाएगा। इस रडार के लग जाने से अधिक वर्षा वाले बादल जो कि कई बार हिमालय की तलहटी में आकस्मिक बाढ़ के लिए जिम्मेदार होते हैं…
मिनी मैराथन का आयोजन:कीट के सिल्वर जुबली पर आज मिनी मैराथन में शामिल होंगे 300 एथलीट;
कीट यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली पर रविवार काे सैंडिस कंपाउंड से मिनी मैराथन का आयाेजन हाेगा। इसमें नाैवीं से 12वीं कक्षा के 300 एथलीट हिस्सा लेंगे। कीट के संस्थापक और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अच्युत सामंत की सोच सबके लिए शिक्षा और सबके लिए खेल के तहत आयाेजन हाेगा। मिनी मैराथन का देश के सभी राज्याें की राजधानी सहित भागलपुर में भी आयोजन किया जाएगा।
जिले में इसके संयोजक नील कमल राय ने प्रेसवार्ता में बताया कि मैराथन विश्व के 25 देशों में भी हाेगी। मैराथन सैंडिस कंपाउंड वॉलीबॉल स्टेडियम से शुरू हाेगी। आयाेजन में जिला एथलेटिक्स संघ, जिला वॉलीबॉल संघ और आर्ट ऑफ गिविंग सहयोग करेंगे। सह संयोजक जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अजय राय, जिला एथलेटिक्स संघ के नसर आलम, जिला वॉलीबॉल संघ के वरीय उपाध्यक्ष निखिल कुमार भी सहयाेग कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि सांसद अजय मंडल रहेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर सलाहउद्दीन अहसन, पूर्व इंटरनेशनल एथलीट और पुलिस लाइन के मेजर कृष्ण कुमार शर्मा, जिप अध्यक्ष अनंत कुमार व सम्मानित अतिथि समाज सेवी विजय यादव, प्रशांत विक्रम होंगे।
ट्रिपल आईटी में डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट व सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट की इसी सत्र से होगी पढ़ाई;
ट्रिपल आईटी में नए सत्र में डिजिटल बिजनेस मैनेजमेंट और साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के कोर्स शुरू हाेंगे। इसके लिए ट्रिपल आईटी और सिंगापुर की संस्था एडुक्लास के बीच हाल ही में समझाैता हुआ है। अब काेर्स की शुरुआत जून या जुलाई में हाेगी। एडुक्लास ने इसके लिए प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है। ट्रिपल आईटी ने भी वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारियां अपलाेड की हैं।
दाेनाें काेर्स में 60 सीटाें पर होगा नामांकन
दाेनाें काेर्स में नामांकन 60 सीटाें पर हाेगा जिसके लिए एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा। काेर्स दाे साल की अवधि के हाेंगे और ऑनलाइन माेड में हाेंगे। पहले सेमेस्टर में सिर्फ काेर्स वर्क हाेगा और शेष तीन सेमेस्टर बहुराष्ट्रीय कंपनियाें में इंटर्नशिप पर आधारित हाेंगे। इंटर्नशिप के दाैरान छात्राें काे 30 हजार प्रतिमाह का स्टाइपेंड मिलेगा।
काेर्स पूरा करने के बाद छात्राें काे कम से कम तीन बहुराष्ट्रीय कंपनियाें में आकर्षक पैकेज पर जाॅब करने का माैका मिलेगा। ट्रिपल आईटी और एडुक्लास लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम इसे तैयार करेंगे। साथ ही दक्षतापूर्ण लेक्चर …
बेगूसराय : बेहतर काम करने वालों को किया गया सम्मानित;
गणतंत्र दिवस पर एसबीएसएस कॉलेज, एसके महिला कालेज, सदर अस्पताल, शहीद चौक, नबाब चौक, मियांचक सहित अन्य जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया। इसके साथ ही संत जोसेफ पब्लिक स्कूल, आरसी एकेडमी, दून पब्लिक स्कूल, कृष्णामूर्ति पब्लिक स्कूल पोखरिया, डॉन बास्को पब्लिक स्कूल विष्णुपुर के अलावे भाजपा, राजद, जदयू सहित अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। मौके पर सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
इसके उपरांत उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सरकारी संस्थाओं की गुणवत्ता में हो रहे सुधार होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल लगातार बिहार में प्रथम श्रेणी पर बनाया हुआ है। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के 1-1 कर्मियों के सम्मिलित प्रयास से व्यवस्थाएं बेहतर हो रही है, जिसकी वजह से सदर अस्पताल ही नहीं अब बछवाड़ा पीएचसी एवं छौड़ाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला का सर्वश्रेष्ठ संस्थान में अपनी पहचान बनाई है।
इस अवसर पर उन्होंने 50 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन…
शाहकुंड के अंबा में आयोजित कुश्ती में यूपी केसरी अर्जुन सर्वश्रेष्ठ विजेता;
शाहकुंड,। प्रखंड के अंबा मैदान में वसंत पंचमी के अवसर पर हर साल की तरह कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें यूपी केसरी अर्जुन पहलवान ने मुगलसराय के अरविंद पहलवान को पटखनी देकर सर्वश्रेष्ठ विजेता बने। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के चंदन पहलवान को पराजित किया। गोरखपुर के पिंटू पहलवान ने दिल्ली के आयुष, नवादा के नीतीश और मुगलसराय के आलोक पहलवान को पटखनी दी। बनारस के सुरेंद्र ने गोरखपुर के प्रमोद को, दिल्ली के चंदन ने मुगलसराय के आलोक पहलवान को, झारखंड के राजन ने दिल्ली के अनुज पहलवान को पटखनी दी। जबकि झारखंड के राजन और बनारस के चंद्रभूषण पहलवान के बाद बीच कुश्ती बराबरी पर छूटी। रेफरी के सुनील सिंह, मंटू सिंह, उद्घाटन मुखिया राकेश कुमार और एसबीआई के शाखा प्रबंधक ज्योति किरण के अलावा मुख्य व्यवस्थापक के रूप में निशांत कुमार उर्फ टूमो, ओम कुमार, शैलेश, श्यामबुल, राजा, अभिषेक और प्रेम कुमार थे।
घोघा बाजार तीन दिवसीय दंगल पहले दिन यूपी के मुलायम पहलवान का रहा दबदबा;
सरस्वती पूजा व मेला के अवसर पर घोघा बाजार में होने वाली तीन दिवसीय दंगल के पहले दिन यूपी के मुलायम पहलवान का दबदबा रहा। मुलायम पहलवान शुरू से अंत तक मैदान में डटे रहे। कई पहलवानों को धूल चटाने हुए हुए पहले दिन की पहली पाली के विजेता में अपना नाम दर्ज कर लिया। तीन दिवसीय दंगल के पहले दिन 17 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाया। मेला कमेटी के ब्रह्मेंद्र नारायण व नीरज दूबे ने बताया की फाइनल कुश्ती रविवार को होगी।