अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी संगठनात्मक दौरे पर रविवार को भागलपुर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय पदाधिकारी अभिषेक जैन के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चमरिया, राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत खंडेलिया, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास खंडेलिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष अमित खेमका, प्रांतीय महामंत्री निखिल चिरानिया का स्वागत अंग वस्त्र व बुके देकर किया गया। स्थानीय एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भागलपुर शाखा सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है व आने वाले राष्ट्रीय व प्रांतीय कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी देगी। उन्होंने शाखा अध्यक्ष अभिषेक जैन को बेहतर कार्य करने के लिए अपना पिन देकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चमरिया ने कहा कि निकट भविष्य में भागलपुर शाखा और भी अधिक ऊर्जा के साथ सभी काम करेगा। राष्ट्रीय महामंत्री महिला शाखा गठन करने पर बधाई देते हुए बताया कि इस वर्ष पूरे बिहार प्रांत में यह प्रथम महिला शाखा का गठन हुआ है। प्रांतीय अध्यक्ष विकास खंडेलिया ने नवग…