इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्राेल सेंटर फरवरी के अंत तक बनकर तैयार हाे जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि मार्च में हाेली के बाद से यह व्यवस्था पूरी तरह से चालू हाे जाएगी। इससे पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। फरवरी के अंत तक काम पूरा करने की समय सीमा तय की गई है। कमांड एंड कंट्राेल से सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था तक की माॅनिटरिंग हाेगी। किसी ने ट्रैफिक नियम ताेड़ा ताे घर पर चालान पहुंच जाएगा। हालांकि यह व्यवस्था पूरी तरह से जून के अंत तक लागू हाे पाएगी।
भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की रिपाेर्ट के मुताबिक कमांड एंड कंट्राेल सेंटर के लिए 27.33 कराेड़ रुपए की लागत से भवन 75 फीसदी बनकर तैयार हाे गया है। वहां साॅफ्टवेयर लगाने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। कमांड एंड कंट्राेल सेंटर शुरू हाेने से सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था की भी निगरानी हाेगी। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को इंट्रीग्रेटेड बनाया जा रहा है। वहां बैठकर पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। नगर निगम के एक से 51 वार्डों की गतिविधियाें पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए 250 पब्लिक सर्विलांस लाेकेशन चिह्नित किए गए हैं।