15 से 30 जुलाई तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा होगा अयोजित;

दस्त से होने के वजह से  शिशु मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से जिले में शुक्रवार (15 जुलाई) से 30 जुलाई तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसकी शत प्रतिशत सफ़लता को लेकर सभी आवशयक तैयारियां  की जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 महामारी के सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। ताकि कोरोना संक्रमण वायरस से अपने एवं नौनिहालों का बचाव किया जा सके।

ओआरएस घोल देने के बावजूद बच्चा ठीक नहीं हुआ तो नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं : 

सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर प्रसाद  ने बताया कि जिंक का उपयोग दस्त होने के दौरान बच्चों को आवश्यक रूप से कराया जाएगा। हालांकि दस्त बंद हो जाने के बावजूद जिंक की खुराक 2 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को उम्र के अनुसार 14 दिनों तक जारी रखा जाए। जिंक और ओआरएस के उपयोग के बावजूद दस्त ठीक नहीं हो रहा है तो जल्द ही अपने बच्चे को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाएं। दस्त के दौरान और दस्त के बाद भी नौनिहालों की आयु के अनुसार स्तनपान, ऊपरी आह…

Read more about 15 से 30 जुलाई तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा होगा अयोजित;
  • 0

पूरे सावन माह होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम;

नमामि गंगे घाट पर श्रावणी मेला का उद्घाटन होने के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां राष्ट्रीय गायक हंसराज रघुवंशी ने एक से बढ़कर एक शिव भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार गौरव गान से किया गया।

इधर मेला उद्घाटन करने के बाद उप मुख्यमंत्री भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूरे सावन माह तक इस घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। पर्यटन विभाग और बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम अब पूरे माह चलेगा। जिसमें सोमवार को विशेष कलाकार के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम को देखने और सुनने वालों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़ी। हंसराज रघुवंशी द्वारा सबसे पहले ओम नमः शिवाय की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद शिव कैलाश के वासी...... आदि कई गानों की प्रस्तुति दी गई।इधर नमामि गंगे घाट पर देर शाम गंगा महाआरती का आयोजन किया गया।

Read more about पूरे सावन माह होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम;
  • 0

कहलगांव शहर की जलापूर्ति तीसरे दिन भी रही बाधित;

कुलकुलिया पंप हाउस का मोटर और स्टार्टर के जलने की वजह से गुरुवार को तीसरे दिन भी शहरी जलापूर्ति पूरी तरह से ठप रही। शहर की 40 हजार की आबादी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।  सुबह उठते ही लोगों को पानी की चिंता सताने लगती है। अन्य कामों को छोड़कर  पानी के जुगाड़ में लग जाते हैं। पानी की वजह से  लोगों की दिनचर्या बदल गई है। वहीं पानी लेने के लिए हैंडपंपों पर लोगों की भीड़ लग रही है । लोगों को गंगा नदी, चापाकल और बोतलबंद पानी से काम चलाने को मजबूर हैं। 

नगर में पेयजल मुहैया कराने की जिम्मेदारी में नगर पंचायत पूरी तरह फेल रही है। जहां एक और लाखों लाख रुपये की  नगर पंचायत द्वारा अन्य मदों में खर्च की जा रही है। वहीं जरूरी पेयजल आपूर्ति के लिए स्टैंडबाई के तौर पर मोटर पंप खरीदने में विफल रही है। ऐसे में नगर पंचायत के वार्ड पार्षद समेत जनता में आक्रोश गहराता जा रहा है।

स्थानीय जनप्रतिनिधि पीएचईडी और नगर पंचायत की लापरवाह व्यवस्था की वजह से 15 साल पूर्व बाढ़ कटाव में  ध्वस्त हुए शहर के काली घाटी स्थित इंटेकवेल का निर्माण या पुनः कालीघ…

Read more about कहलगांव शहर की जलापूर्ति तीसरे दिन भी रही बाधित;
  • 0

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा विक्रमशिला और बटेश्वर स्थान;

विक्रमशिला और बटेश्वर स्थान के पर्यटकीय विकास को लेकर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने गुरुवार को विक्रमशिला और बटेश्वर स्थान का निरीक्षण किया। प्रधान सचिव ने पर्यटन विभाग पटना के कार्यपालक अभियंता धनंजय नारायण, आर्किटेक्ट इंजीनियर सत्यवीर, एडीएम भागलपुर मोईद जिया, एसडीओ मधुकांत, डीसीएलआर संतोष कुमार, सीओ राम अवतार यादव और आमीन अजीत गौतम के साथ विक्रमशिला खुदाई स्थल गेट के सामने अधिग्रहित 9.83 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर विक्रमशिला के विकास के लिए बनने वाले कैफेटेरिया, गेस्ट हाउस, पार्क, बाउंड्री वॉल, पाथवे, हाई मास्ट लाइट, दुकान आदि को लेकर चर्चा की गई।

 पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने विक्रमशिला के अवलोकन करने के बाद बताया कि 13-14 वर्ष पूर्व जिलाधिकारी भागलपुर के रूप  मैं विक्रमशिला आया था। विक्रमशिला अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय महत्व का धरोहर है। विक्रमशिला अंतराष्ट्रीय स्तर पर नालंदा और तक्ष्यशिला के समकक्ष महत्व रखता  है। इसका विकास आवश्यक है। इसका पीपीआर बनाया जा रहा है। स्टैंडिंग कमिटी से पारित होने…

Read more about पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा विक्रमशिला और बटेश्वर स्थान;
  • 0

सुल्तानगंज का नाम बाबा अजगैवीनाथ धाम करने की तैयारी;

बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि सुल्तानगंज का नाम बदलकर बाबा अजगैवीनाथ धाम करने पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी। इसे सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा जाएगा। नामकरण को लेकर सर्वानुमति बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि बाद में किसी तरह का विवाद नहीं हो। गुरुवार को सुल्तानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पर श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन करने के बाद उप मुख्यमंत्री समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व स्थानीय विधायक सहित कई वक्ताओं ने श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने और सुल्तनागंज का नाम बदलने की मांग की। जिस पर डिप्टी सीएम ने पहल करने का आश्वासन दिया।

डिप्टी सीएम ने कहा कि श्रावणी मेला के लिए सुल्तानगंज और पूरे कांवरिया पथ में अच्छी व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद अगर कोई कमी रह गयी है तो उसे पूरा किया जाएगा। सुल्तानगंज में नमामि गंगे योजना से 30.71 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट बनाया गया है। इसकी लंबाई 125 मीटर है। लकड़ी का चार शवदाह गृह, चेंजिंग रूम, शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है। इसी तरह सीढ़ी घाट को भी बनाने की योजना है। इसके अलावा चार लकड़ी का औ…

Read more about सुल्तानगंज का नाम बाबा अजगैवीनाथ धाम करने की तैयारी;
  • 0

कोइली खुटाहा में रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण;

भागलपुर-दुमका रेलखंड पर कोइली खुटाहा के पास बुधवार को रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। रेलवे लाइन के दोनों बगल झुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकान बनाकर रह रहे 91 घरों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। यह अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, रेलवे के पीडब्ल्यूआई इंजीनियर केके राय, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कार्य अनिल कुमार के नेतृत्व में चलाया गया। सुरक्षा की दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान भी मौजूद थे।

अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे के गैंगमैन को लगाया गया था। पिछली दफा गुमटी नंबर तीन के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों ने रेल अधिकारियों पर पथराव कर दिया था। इसलिए इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

Read more about कोइली खुटाहा में रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण;
  • 0

साक्षात्कार टाला तो बंद कराया विश्वविद्यालय;

अतिथि शिक्षकों के लिए 13 जुलाई को होने वाले साक्षात्कार को लगातार दूसरी बार आगे बढ़ाने से नाराज संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ के सदस्यों एवं साक्षात्कार के अभ्यर्थियों ने बुधवार को सभी कर्मचारियों को बाहर निकालकर विवि के प्रशासनिक भवन को बंद करा दिया।

संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कपिलदेव मंडल की अगुवाई में बुधवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के अधिकारियों से मिलने साढ़े 12 बजे विवि प्रशासनिक भवन पहुंचे। लेकिन वहां प्रॉक्टर को छोड़कर कोई अधिकारी उपस्थित नहीं था। अंत में संघ के सदस्यों ने कहा कि जब कोई अधिकारी विश्वविद्यालय मुख्यालय में हैं ही नहीं तो विश्वविद्यालय क्यों खुला है, किसके लिए खुला है। इससे बेहतर है कि विश्वविद्यालय बंद रहे। जब तक विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति नहीं मिल जाए। स्थाई कुलपति के अभाव में विश्वविद्यालय के छात्र शिक्षक और कर्मचारी त्राहिमाम कर रहे हैं।

संघ के अध्यक्ष ने कहा कि अतिथि शिक्षक बहाली हेतु पहले आठ अप्रैल को वेबसाइट पर नोटिस जारी किया गया कि 21 अप्रैल को साक्षात्कार होगा। उसे टाल कर 13 जुलाई से किया ग…

Read more about साक्षात्कार टाला तो बंद कराया विश्वविद्यालय;
  • 0

भागलपुर में ईएसआई हॉस्पिटल के लिए जमीन की तलाश शुरू;

भागलपुर समेत बिहार के दो अन्य जिले मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में ईएसआई हॉस्पिटल खोलने के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है। इसके लिए श्रम संसाधन विभाग ने तीनों जिलों को पत्र भेजकर पांच-पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। जिला प्रशासन ने इसे लेकर अंचलाधिकारियों को पत्र भेजकर जमीन चिह्नित कर बताने को कहा है। ताकि सरकार को रिपोर्ट भेजी जा सके। अपर समाहर्ता शिव कुमार शैव ने बताया कि जुलाई के अंत तक यदि सीओ की रिपोर्ट मिल जाती है तो श्रम संसाधन विभाग को जमीन की विवरणी भेजी जाएगी। उन्होंने सीओ को प्राथमिकता पर इसे करने को कहा है।

बता दें कि जिले में अभी भागलपुर और कहलगांव में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की डिस्पेंशनरी चल रही है। जहां ईएसआई के दायरे में आने वाले कर्मचारियों व उनके परिवारवालों का इलाज किया जाता है। चूंकि डिस्पेंशनरी में पूरी सुविधा नहीं होती है। इसलिए यहां आये कर्मचारियों को पर्ची पर पटना रेफर किया जाता है। श्रम अधीक्षक विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि ईएसआई अस्पताल खुलने से 100 बेड की सुविधा होगी। रोजाना 500 मरीजों का यहां इलाज हो सकेगा। अस्पताल के निर्म…

Read more about भागलपुर में ईएसआई हॉस्पिटल के लिए जमीन की तलाश शुरू;
  • 0

श्रावणी मेले को लेकर भागलपुर प्रमंडल को मिले 40 डॉक्टर;

श्रावणी मेले के तहत भागलपुर प्रमंडल को राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से 40 चिकित्सक मिले हैं। हालांकि इनमें से एक ने भी योगदान नहीं दिया है। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि जब तक ये चिकित्सक योगदान नहीं देते हैं, तब तक वास्तविक रूप से मिले चिकित्सकों की संख्या के बारे में कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर 40 चिकित्सकों ने योगदान कर लिया तो इन्हें श्रावणी मेला सुल्तानगंज से लेकर बांका के दुम्मा तक के कांवरिया पथ पर इन्हें तैनात किया जाएगा। पूरी संभावना है कि 40 में से 16 चिकित्सक भागलपुर को तो 26 बांका जिले को मिलेंगे। वहीं जिले को मिले 18 में 12 एंबुलेंस को फिलहाल श्रावणी मेले तक सुल्तानगंज में ही तैनात किया जाएगा। इस बेड़े में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से लेकर बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस शामिल हैं। मेला खत्म होने के बाद जो एंबुलेंस जिन-जिन अस्पतालों को आवंटित हैं, सौंप दिया जाएगा।

Read more about श्रावणी मेले को लेकर भागलपुर प्रमंडल को मिले 40 डॉक्टर;
  • 0

सदर अस्पताल में लगा परिवार नियोजन मेला, निकाली गयी रैली;

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत बुधवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी। परिसर में परिवार नियोजन मेले का आयोजन किया गया। सबसे पहले सदर अस्पताल से एएनएम स्कूल की छात्राओं और आशा कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह करीब आठ बजे रैली निकाली। रैली बड़ी पोस्ट ऑफिस, घंटाघर चौक, भगत सिंह चौक होते हुए वापस सदर अस्पताल में आकर खत्म हुई। इसके बाद सदर अस्पताल में एएनएम स्कूल की छात्राओं ने नाटक के जरिये लोगों को परिवार नियोजन के उपाय को अपनाने को लेकर जागरूक किया। ओपीडी के बाहर लगे परिवार नियोजन मेले में लोगों की काउंसिलिंग से लेकर परिवार नियोजन को लेकर अस्थायी सामग्री का वितरण भी किया गया।

इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आगाज 11 जुलाई को ही हो गया है, जो 31 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। परिवार नियोजन में अस्थायी सामग्री के इस्तेमाल के फायदे के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही अगर किसी के मन में अस्थायी सामग्री के इस्तेमाल को लेकर डर या आशंका थी तो उसे दूर किया…

Read more about सदर अस्पताल में लगा परिवार नियोजन मेला, निकाली गयी रैली;
  • 0

गुरु पूर्णिमा पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित;

डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी भागलपुर के परिसर में गुरु पूर्णिमा को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालयों के छात्रों ने सम्मानित किया। इसके लिए वर्ग नवम-दशम के छात्रों ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए सु्न्दर-सुन्दर कार्ड बनाए। इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में प्राचार्य के साथ सभी शिक्षकों को तिलक करते हुए कार्ड देकर छात्रों ने अपने श्रद्धाभाव व्यक्त किये।

इसके साथ अविका शर्मा, श्रुति सोनल, सौम्या झा ने क्रमश: हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी में गुरु की महिमा को बताया। इसके बाद छात्रों ने गुरु के सम्मान में भजन प्रस्तुत किये। इसके अलावा नासिर ने गुरु पर कविता प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रमेश चन्द्र शर्मा ने ‘आचार्य देवो भव: उक्ति के साथ गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु के बिना जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना असम्भव है। अत: हमें गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होनें सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डा. विमलेश झा ने बताया कि कार्यक…

Read more about गुरु पूर्णिमा पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सम्मानित;
  • 0

कहलगांव में गुरु पूर्णिमा पर गंगा आरती का आयोजन;

गंगा समग्र कहलगांव खंड के बैनर तले गुरु पूर्णिमा के मौके चारों धाम घाट में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा समग्र के कहलगांव खंड संयोजक  संतोष झा ने बताया कि मौके पर आटा से बना दीपक गंगा में प्रवाहित की गई । दीपदान के बाद मां गंगा कीभजनों की प्रस्तुति के साथ  महाआरती उतारी की गई ।  गुरुओं का अभिनंदन भी किया गया। मौके पर अनुभव कुमार चौधरी, आशीष कुमार, डॉ विप्लव चौधरी,अंचल पाण्डेय, पुरातन सिन्हा, बबीता झा, संगीता झा सहित दर्जनों श्रद्धालु शामिल थे।

 वहीं गुरु पूर्णिमा पर कहलगांव और बटेश्वर के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा स्नान किया। इस अवसर पर बटेश्वर के नागा बाबा मंदिर, कहलगांव गंगा के मध्य तीनपहाड़ी स्थित शांति बाबा पहाड़ पर भक्तों का भीड़ लगा रहा। धार्मिक अनुष्ठान भी हुए।

Read more about कहलगांव में गुरु पूर्णिमा पर गंगा आरती का आयोजन;
  • 0

कांवर यात्रा 2022: बिहार में श्रावणी मेला आज से शुरू, सुल्तानगंज में डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद करेंगे उद्घाटन;

बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला और कांवर यात्रा की गुरुवार को विधिवत शुरुआत होगी। बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद अजगैवीनाथ धाम के नमामि गंगे घाट पर मेले का उद्घाटन करेंगे। हालांकि कई कांवरिये गुरु पूर्णिमा के मौके पर बुधवार को ही गंगा स्नान कर जल लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। सुल्तानगंज में श्रावणी मेला को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Read more about कांवर यात्रा 2022: बिहार में श्रावणी मेला आज से शुरू, सुल्तानगंज में डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद करेंगे उद्घाटन;
  • 0

वाटर वर्क्स वर्कर्स यूनियन का औजार बंद हड़ताल शुरू;

भागलपुर वाटर वर्क्स वर्कर्स यूनियन की मंगलवार की मध्य रात्रि से औजार बंद हड़ताल शुरू हो गयी है। इस कारण लोगों को अब पानी के संकट से जूझना पड़ेगा। यूनियन ने हड़ताल की जानकारी प्रधान सचिव, नगर आयुक्त के साथ कई अधिकारियों को भी दी है। अध्यक्ष मो. सिकंदर ने बताया कि उनलोगों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। अधिकार भत्ता से वंचित रखा जा रहा है। डेलीवेजेज पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी रुपये नहीं मिल रहा है। इस कारण यहां के लगभग 150 कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

Read more about वाटर वर्क्स वर्कर्स यूनियन का औजार बंद हड़ताल शुरू;
  • 0

लॉ कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज में एबीवीपी ने किया पौधरोपण;

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 20 जुलाई तक चल रहे पौधरोपण अभियान के तहत मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज कैंपस में पौधरोपण किया गया। इसके तहत एबीवीपी टीएनबी लॉ कॉलेज इकाई द्वारा पौधरोपण किया गया। जिसमें कॉलेज प्राचार्य डॉ संजीव सिन्हा, शिक्षक डॉ धीरज कुमार मिश्रा, अमित कुमार मौजूद रहे। पौधरोपण के बाद प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि अभी के पर्यावरण स्थिति को देखकर पौधरोपण करना एक सकारात्मक और बहुत ही नेक कार्य है। इस कड़ी में विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया जा रहा पौधरोपण अभियान एक अच्छी पहल है और यह लोगों को जागरूक करने के साथ उनकी सहभागिता सुनिश्चित करता है। उधर मारवाड़ी कॉलेज में भी पौधरोपण किया गया जिसमें मारवाड़ी कॉलेज के शिक्षक इमरान मंजूम ने पौधरोपण किया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं मौजूद थे|

Read more about लॉ कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज में एबीवीपी ने किया पौधरोपण;
  • 0

विद्युतीकरण और कोचिंग डिपो बनने से ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है;

गोड्डा में कोचिंग डिपो बन जाने से यहां से खुलने वाली तमाम ट्रेनों का मेंटेनेंस गोड्डा में होने लगेगा। अभी गोड्डा से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन का भागलपुर और साहिबगंज में मेंटेनेंस होता है। प्रधानमंत्री ने हंसडीहा से गोड्डा के बीच हुए रेल विद्युतीकरण का भी उद्घाटन किया है। हालांकि विद्युतीकरण के बाद इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन कुछ दिन पहले ही शुरू कर दिया गया है। विद्युतीकरण और कोचिंग डिपो बनने से ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और इसका लाभ भागलपुर और आसपास के लोगों को भी मिलेगा।

मालदा रेल मंडल के सीनियर डीएमई एसके तिवारी ने बताया कि गोड्डा में अभी ट्रेनों के मेंटेनेंस की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से लंबी दूरी की गाड़ियों का मेंटेनेंस यहां नहीं किया जा सकता है। सिर्फ पासिंग रूट के तहत गोड्डा स्टेशन का इस्तेमाल हो रहा है। क्योंकि यहां पर कोच मेंटेनेंस की सुविधा नहीं है। अब इसकी स्वीकृति मिल गई है और शिलान्यास के बाद फेज वन का काम शुरू हो जाएगा। गोड्डा में बनने वाले कोचिंग कॉम्प्लेक्स डिपो में एलएचबी रैक मेंटेनेंस की फैसिलिटी होगी। पहले…

Read more about विद्युतीकरण और कोचिंग डिपो बनने से ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है;
  • 0

मुंगेर से दोगच्छी तक हरेक एक किमी पर एक बस स्टॉप;

मुंगेर से दोगच्छी तक वर्तमान एनएच-80 के चौड़ीकरण और निर्माण योजना के तहत 58 जगहों पर बस स्टॉप बनाए जाएंगे। 58.5 किमी की दूरी में 58 जगहों पर स्टॉप बनाने का अर्थ है कि हर एक किमी पर एक बस स्टॉप बनाए जाएंगे। इस पथ के चौड़ीकरण व निर्माण का ठेका राजस्थान की एमजी कंस्ट्रक्शन को मिला है। निर्माण एजेंसी ने अब तक काम शुरू नहीं किया है। दरअसल, उसे वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एफआरए) का इंतजार है।

कुछ जगहों पर 14.80 किमी तक चौड़ी होंगी

एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि डीपीआर के मुताबिक निर्माण के दौरान 299 छोटे और 6 बड़े जंक्शन बनाए जाएंगे। 58.5 किमी रोड के दोनों ओर ड्रेनेज व फुटपाथ भी बनेगा। इस परियोजना में कहीं भी फ्लाईओवर, पार्किंग एरिया और टोल प्लाज नहीं बनेगा। वर्तमान सड़क कुछ जगहों पर 14.80 किमी चौड़ी होंगी। पांच जगह पर पुल बनेगा। बड़ा पुल कहीं नहीं बनेगा, जबकि 12 जगहों पर छोटे पुल में पांच की मरम्मत होगी।

35 नये आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट बनाये जाएंगे

बरियारपुर शहर में 6-6 मीटर का नया छोटा पुल बनाया जाना है। इसके लिए 0.032 एकड़ जमीन की जरू…

Read more about मुंगेर से दोगच्छी तक हरेक एक किमी पर एक बस स्टॉप;
  • 0

भागलपुर से झारखंड ही नहीं अब बंगाल तक जाएगी फोरलेन सड़क;

भागलपुर से झारखंड ही नहीं, अब बंगाल तक जाना और आसान हो जाएगा। मुंगेर से मिर्जाचौकी तक जाने वाली फोरलेन सड़क का विस्तार फरक्का (मुर्शिदाबाद) तक किया जाएगा। इस परियोजना की घोषणा देवघर में मंगलवार को आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। इस परियोजना का लाभ भागलपुरवासियों को भी ज्यादा होगा। ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनने से कार्गो ट्रक निर्माणाधीन फोरलेन (एनएच-333) पर फर्राटे भरेंगे। इस फोरलेन के बन जाने के बाद पटना से मुंगेर, भागलपुर, साहेबगंज, राजमहल, बरहड़वा वाया कोलकाता तक यात्री बसें भी अधिक मात्रा में चलेंगी। इससे समय भी कम लगेगा और यात्रियों को यात्रा के कई विकल्प भी मिलेंगे।

Read more about भागलपुर से झारखंड ही नहीं अब बंगाल तक जाएगी फोरलेन सड़क;
  • 0

इस महीने निकल जायेंगे स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट;

टीएमबीयू के स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह से जारी हो सकता है। अभी मात्र कुछ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाकी है। पार्ट वन की परीक्षा के बाद से छात्र-छात्राएं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक जारी नहीं किया गया है। अभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन ही चल रहा है।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अधिकतर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो गया है। उनके अंक चढ़ाये जा रहे हैं। आरबी हिन्दी की कुछ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाकी है। उसका मूल्यांकन चल रहा है। जल्द ही सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर लिया जायेगा। दो संकायों का रिजल्ट अगले कुछ दिनों में जारी कर दिये जायेंगे। उसके बाद तीसरे संकाय के रिजल्ट जारी होंगे। सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी होगा। इस महीने के अंत तक सभी रिजल्ट जारी हो जायेंगे।

Read more about इस महीने निकल जायेंगे स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट;
  • 0

तिलकामांझी में लगा जाम, हुई परेशानी;

तिलकामांझी चौक पर मंगलवार को जाम लग गया। जिसके कारण लोगों को परेशानी हुई। सुबह साढ़े सात बजे के आसपास पुलिस के नहीं रहने के कारण गाड़ियां जैसे-तैसे सड़क पर लगा दी गयी थीं। खासकर टोटो चालकों ने बीच सड़क पर टोटा लगा दी थी। ट्रैफिक प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि सुबह आठ बजे के बाद पुलिस की वहां तैनाती की जाती है। इस कारण कुछ देर के लिए जाम लगा होगा।

Read more about तिलकामांझी में लगा जाम, हुई परेशानी;
  • 0

विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना प्रर्दशन। एसडीओ को 10 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन।

भाकपा माले प्रखंड कमेटी कहलगांव के सदस्यों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय घरना प्रदर्शन किया। भाकपा कार्यकताओ ने कहलगांव के गांगुली पार्क से रैली निकालकर कहलगांव अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचकर धरना प्रर्दशन में तब्दील हो गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते वक्ताओं ने व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल एसडीओ मधुकांत को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में महेश यादव,रणधीर यादव, इंद्रजीत सिंह, मनोरमा देवी, बुलबुल कुमार, वासुदेव दास,अर्जुन प्रसाद ठाकुर,विनय कुमार यादव,गीता देवी,धरमा देवी, आदि दर्जनों भाकपा माले सदस्य मौजूद थे ।

Read more about विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना प्रर्दशन। एसडीओ को 10 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन।
  • 0