नई नगर सरकार आज पेश करेगी पहला बजट:जितना बड़ा मकान; उतना ज्यादा लगेगा होल्डिंग टैक्स, कूड़ा उठाव व पानी का भी लगेगा शुल्क;

नगर की नई सरकार साेमवार काे अपना पहला बजट पेश करेगी। इस पर शहरवासियाें पर टैक्स का बाेझ बढ़ाने की तैयारी है। अब जितना बड़ा मकान है, उतना ज्यादा हाेल्डिंग टैक्स देना हाेगा। साथ ही कूड़ा उठाव व पानी के लिए भी अब टैक्स भरना हाेगा। निगम पहले 15 करोड़ हाेल्डिंग टैक्स वसूलता था। अब तक 13 करोड़ इस बार वसूल भी चुका है। लेकिन मार्च से आउटसोर्सिंग एजेंसी टैक्स वसूल करेगी। उसे नए वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ वसूली का टारगेट मिला है। यानी अब तीन गुना से भी अधिक हाेल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य है। इसका भार शहरवासियाें पर ही पड़ेगा।

इससे पहले निगम ने सर्वे नहीं कराया था कि शहर में कितने एक मंजिल से बड़े मकान हैं। इसलिए अधिकतर लाेगाें से एक मंजिल का टैक्स लिया जाता था। अब आउटसोर्सिंग एजेंसी सर्वे करेगी। जिसका जितने मंजिल का मकान हाेगा, उसका टैक्स उतना ज्यादा बढ़ जाएगा। बजट में खास यह है कि इस बार निगम प्रदूषण नियंत्रण पर भी 40 लाख रुपए खर्च करेगा। शहर के नए-पुराने भवनाें सर्वे हाेगा। इसके बाद टैक्स का निर्धारण हाेगा। दाे अतिरिक्त टैक्स कूड़ा उठाव व पीने के पानी के लिए भी इस बार से …

Read more about नई नगर सरकार आज पेश करेगी पहला बजट:जितना बड़ा मकान; उतना ज्यादा लगेगा होल्डिंग टैक्स, कूड़ा उठाव व पानी का भी लगेगा शुल्क;
  • 0

शाहकुंड में जन्म-मृत्यु निबंधन को लेकर प्रशिक्षण;

शाहकुंड। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिल्पी भवन में जन्म-मृत्यु निबंधन को लेकर सभी सेविकाओं और पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। 21 दिन तक आंगनबाड़ी सेविका द्वारा सिर्फ एक आवेदन पर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा। 21 दिन से 30 दिन तक पंचायत सचिव सिर्फ एक आवेदन पत्र पर दो रुपए विलंब शुल्क के साथ प्रमाणपत्र निर्गत करेंगे। 30 दिन से एक साल तक की अवधि होने पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा शपथ पत्र पर पांच रुपए विलंब शुल्क के साथ और एक साल से अधिक अवधि होने पर बीडीओ द्वारा शपथ पत्र पर दस रुपए विलंब शुल्क के साथ प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन, बीडीओ अभिनव भारती और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बाल कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Read more about शाहकुंड में जन्म-मृत्यु निबंधन को लेकर प्रशिक्षण;
  • 0

बिहार पुलिस दिवस सप्ताह पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन;

सबौर, बिहार पुलिस दिवस के मौके पर जन सहभागिता रैली व जनसंवाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बरारी पंचायत स्थित बहादुरपुर हाई स्कूल मैदान में पुलिस द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में तीन स्कूल मध्य विद्यालय बहादुरपुर सेंट जेवियर एवं शिशु विद्या निकेतन के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 100 मीटर व 400 मीटर की दौड़, भाला एवं गोला फेंक में दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर एसएसपी आनंद कुमार, डीएसपी अजय कुमार चौधरी पहुंचे। उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल और शील्ड देकर पुरस्कृत किया।

मौके पर एसएसपी ने कहा कि जन सहभागिता बाइक रैली में लगभग 2300 पुलिस व साथ में पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं। विगत 4 दिनों में जिले में अब तक गांव पंचायत वार्ड में 2050 किलोमीटर तक रैली हुई है। 500 गांव का विजिट किया गया है। 50 हजार लोगों से जन-संवाद किया गया है। लोग आगे आकर पुलिस से बात कर अपनी समस्या सुना रहे हैं। पूरे जिले में 1250 गांव, वार्ड लगभग है जिसमें 50% तक रैली का कार्य पूरा कर लिया गया है।…

Read more about बिहार पुलिस दिवस सप्ताह पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन;
  • 0

संविदाकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन:कुलपति आवास के सामने ‘हल्ला बोल’, कहा- विश्वविद्यालय प्रशासन कर रही है मनमानी;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अपने विवादों के कारण हमेशा से सुर्खियों में रहता है। कभी छात्रों की समस्या तो कभी विश्वविद्यालय के कर्मियों की समस्या को लेकर विवाद होते रहता है। शुक्रवार को कुलपति आवास के सामने संविदा कर्मियों ने घंटों तक प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कुछ लोगों का एक्सटेंशन कर दिया गया है। वहीं ज्यादातर लोगों का एक्सटेंशन नहीं किया गया है। इन लोगों का कहना है कि बिहार सरकार के नियमावली के अनुसार 60 साल तक संविदा पर नौकरी कर सकते हैं। उसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है।

कुछ लोगों का ही हुआ एक्सटेंशन

वहीं कर्मियों ने कहा कि कुछ लोगों का एक्सटेंशन कर बाकी लोगों को छोड़ दिया गया है। इन लोगों का कहना है कि कोई 9 साल तो कोई 10 साल से काम कर रहा है। ऐसी स्थिति में अब यह लोग कहां जाएं। हमलोगों की रोजी रोटी कैसे चलेगी। सरकार को यह सोचना चाहिए था।

हमलोग हो जाएंगे बेरोजगार

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि हमलोग बेरोजगार हो जाएंगे। हमलोगों के लिए कोई उपाय…

Read more about संविदाकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन:कुलपति आवास के सामने ‘हल्ला बोल’, कहा- विश्वविद्यालय प्रशासन कर रही है मनमानी;
  • 0

क्षेत्रीय किसान मेले का दूसरा दिन:रोजाना 25 लीटर दूध देने वाली फ्रिजियन गाय और मुर्रा नस्ल की भैंस रहीं आकर्षण का केंद्र;

बीएयू में लगे तीन दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेले के दूसरे दिन शुक्रवार काे पशुओं की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण रही। खासकर गाय, भैंस और कुत्ताें की विभिन्न नस्लाें ने मेले में आए लाेगाें, किसानाें काे आकर्षित किया। गायाें की नस्ल में फ्रिजियन ने ध्यान खींचा। फ्रिजियन संकर नस्ल की गाय 25 लीटर तक दूध देती है। साहिवाल भी पशु प्रेमियाें के बीच चर्चा में रही।

भैंस में मुर्रा और मुर्रा संकर नस्ल भी आकर्षण का केन्द्र रही। घोड़ों ने भी मेले में दौड़ लगाकर लोगों पर असर डाला। कुत्तों की नस्ल में जर्मन शेफर्ड ने सबका ध्यान खींचा। इसके साथ राट विलर, इंग्लिश मैस्टी, पर्मेलियन, फ्रेंच बुलडॉग भी इसमें शामिल थे। जर्मन शेफर्ड नस्ल का रेयर ब्रिड मेल और फिमेल का जोड़ा भी लोगों काे खूब भाया।

बकरियों में सिरोही, ब्लैक बंगाल, जमुना पारी, बीटल और तोतापारी भी पसंद की गई। खरगाेश के साथ बड़े आकार का देसी मुर्गा, कड़कनाथ को उसके काले अंडे के साथ देखने के लिए भीड़ रही। कबूतर, तोता, तीतर और बटेर भी देखने को मिले। बताया गया कि कुल 153 पशु-पक्षियों को प्रदर्शित किया गया जिसमें दुधारू नस्ल के …

Read more about क्षेत्रीय किसान मेले का दूसरा दिन:रोजाना 25 लीटर दूध देने वाली फ्रिजियन गाय और मुर्रा नस्ल की भैंस रहीं आकर्षण का केंद्र;
  • 0

स्मार्ट सिटी के अफसरों को डीएम का निर्देश:कहा- मार्च में हर हाल में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर चालू करें;

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्मार्ट सिटी के अफसराें काे निर्देश दिया है कि हर हाल में 31 मार्च तक कंट्राेल एंड कमांड सेंटर काे चालू कराएं। लेकिन यह निर्देश भी पहले की तरह ही बेअसर हाे सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अभी तक न ताे बिल्डिंग का काम पूरा हुआ है, न वहां साॅफ्टवेयर के संचालन के लिए बिजली कंपनी से ट्रांसफाॅर्मर ही लगाया गया है। साॅफ्टवेयर के लिए तीनाें फ्लाेर में सेंट्रलाइज्ड एयरकंडीशन का भी काम हाेना है।

वह भी शुरू नहीं हाे सका है। बिल्डिंग डिविजन का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में कमांड सेंटर के साॅफ्टवेयर का काम भी समय से नहीं हाे पा रहा है। इंजीनियराें के अनुसार सेंटर के लायक बिल्डिंग तैयार करने में ही अभी करीब 40 दिन का समय लग सकता है। कुल मिलाकर यह सेंटर अगले माह भी शहरवासियाें के लिए चालू हाेने की संभावना नहीं है। इस प्राेजेक्ट पर करीब 235 कराेड़ रुपए खर्च हाेने हैं।

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर चालू हाेने से ये चार प्रमुख लाभ हाेंगे

​​​​​​​1. शहर के 144 किलाेमीटर सड़काें पर फाइबर केबल बिछायी जा चुकी है। इससे भविष्य में …

Read more about स्मार्ट सिटी के अफसरों को डीएम का निर्देश:कहा- मार्च में हर हाल में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर चालू करें;
  • 0

मार्च होगा खास:मरीज के परिजनों को खुले में नहीं बितानी होगी रात, 30 में बेड व 70 रुपए में भोजन;

मार्च के अंत तक शहर में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कई काम पूरे हाे जाएंगे। काेसी व पूर्व बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज में अब मरीजाें के साथ उनके परिजनाें काे खुले अासमान के नीचे रात नहीं गुजारनी पड़ेगी। स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट से वहां 5.68 कराेड़ की लागत से रैन बसेरा बनकर तैयार हाे गया है। इसमें चार डाेरमिट्री, 29 कमरे हैं। एक कमरे में दाे बेड की व्यवस्था की गई है। साथ ही एक साथ 75 दाेपहिया व 24 चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत चल रहे कामाें की समीक्षा की गई। बताया गया कि वार्ड 27 में नाइट सेल्टर का निर्माण पूरा हाे गया है। निर्देश दिया गया कि सात दिन में नाइट सेल्टर चालू करें। वहां बेड, खाने समेत पार्किंग के लिए भी दर तय कर दी गई। वार्ड 20 में निर्माणाधीन टाउन हाॅल के निर्माण में हो रही देरी पर डीएम ने नाराजगी जताई।

निर्देश दिया कि 10 मार्च तक हर हाल में इसका निर्माण पूरा कराएं। इस वर्ष बिहार दिवस पर नए टाउन हाॅल में ही कार्यक्रम हाेगा। वार्ड 11 म…

Read more about मार्च होगा खास:मरीज के परिजनों को खुले में नहीं बितानी होगी रात, 30 में बेड व 70 रुपए में भोजन;
  • 0

किचन गार्डेन से जोड़ेंगे 50 हजार किसान : कुलपति;

भागलपुर। किसान मेले में बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के कुलपति ने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां 2019 से जलवायु अनुकूल खेती हो रही है। अब दो फसल की जगह तीन फसल लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो साल में कतरनी की नई वेरायटी लाया जाएगा जो बौना होगा। अभी इसके ब्रांडिंग पर काम हो रहा है। कहा फसल के अवशेष नहीं जलायें बल्कि उसका प्रबंधन कर खेत को उपजाऊ बनायें। किचन गार्डन पर काम किया जा रहा है। इससे 50 हजार किसानों को जोड़ा जायेगा। रोड मैप में कृषि के पीजी और पीएचडी छात्रों को स्कॉलरशिप देने की योजना लाने जा रहे हैं।

मोटे अनाज के प्रति किया गया जागरूक

बीएयू में किसान मेला इस बार पूर्वी भारत के लिए क्षेत्रीय किसान मेला के रूप में आयोजित किया गया है। मेले के पहले दिन उद्यान प्रदर्शनी, हाइड्रोपोनिक तकनीक, विभिन्न कृषि उत्पादों पर लगे स्टॉल किसानों के आकर्षण के केंद्र रहे। मिलेट्स से बने उत्पादों की प्रदर्शनी व जीविका दीदी द्वारा लगाए गए अचार-मुरब्बा, शहद इत्यादि के स्टॉल मुख्य आकर्षण रहे। इस बार मोटे अनाज भी आकर्षण के केन्द्र रहे। उसे बढ़ावा देने के लिए किसा…

Read more about किचन गार्डेन से जोड़ेंगे 50 हजार किसान : कुलपति;
  • 0

नवगछिया: बिजली दर को लेकर लोजपा रामविलास का धरना;

नवगछिया, बिजली बिल में वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में अनुमंडल मुख्यालय में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा कि बिजली के दामों में तीस फीसदी की कटौती की जाए, बीपीएल परिवारों को 150 यूनिट बिजली फ्री दी जाए, किसानों को पटवन के लिए फ्री बिजली दी जाए, अनाप-शनाप बिलिंग जो की गयी है उसमें तुरंत सुधार की जाए।

उन्होंने कहा कि तीनटंगा हो या ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा या मदरौनी बांध सरकार द्वारा बचाव के लिए कोई काम नहीं किया। अपराध नवगछिया में चरम पर है। यहां आज तक कभी बैंक डकैती नहीं हुई थी। नवगछिया को पुलिस जिला बना बरसों बीत गए लेकिन सरकार ने आज तक पूर्ण राजस्व जिला का दर्जा नहीं दिया। ढोलबज्जा को प्रखंड का दर्जा नहीं दिया। कटाव पीड़ित दर-दर की ठोकरें खा रही है उन्हें बसाने के लिए सरकार की कोई भी योजना नहीं चल रही है। प्रदेश सचिव सह कार्यक्रम प्रभारी डॉ विष्णुदेव पासवान ने कहा लोजपा रामविलास …

Read more about नवगछिया: बिजली दर को लेकर लोजपा रामविलास का धरना;
  • 0

आजाद फुटबॉल टूर्नामेंट : कहलगांव टीम ने टाइब्रेकर में किसनपुर को 4 – 2 से हराया;

अकबरनगर। नपं अकबरनगर के श्रीरामपुर आजाद क्रीड़ा मैदान में गुरुवार को आजाद चैलेंज कप प्रतियोगिता के द्वितीय संस्करण का दूसरा क्वार्टरफाइनल मुकाबला कहलगांव व किसनपुर के बीच खेला गया। जिसमें कहलगांव ने ट्राइब्रेकर में किसनपुर को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। गुरुवार को खेले गए इस रोमाचंक मैच में निर्धारित समय तक दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने को लेकर जूझते रहे। लेकिन समय समाप्ति तक दोनों टीमें गोल करने में असफल रही। जिसके बाद निर्णायक ने मुकाबला टाईब्रेकर में कराने का फैसला लिया। जिसके बाद कहलगांव की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर चार गोल दागते हुए टाई ब्रेकर में 4-2 से जीत दर्ज कर विजेता घोषित हुई। मैच में मुख्य रेफरी अनुराग कुमार  व लाइनमैन की भूमिका सोनू कुमार व अशोक कुमार ठाकुर ने निभाई। आयोजक ने बताया कि टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला शुक्रवार को गनगनिया बनाम लैलख के बीच खेला जाएगा। 

Read more about आजाद फुटबॉल टूर्नामेंट : कहलगांव टीम ने टाइब्रेकर में किसनपुर को 4 – 2 से हराया;
  • 0

शाहकुंड सीएचसी में नर्सों को दिया गया प्रशिक्षण;

शाहकुंड। स्थानीय सीएचसी में गुरुवार को एएनएम और एएनएम आर को प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार रोहित ने बताया कि क्षमता बढ़ाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयप्रकाश सिंह ने कहा कि विभागीय कार्यों के निर्वहन एवं उसका रिपोर्टिंग प्रपत्र भरने के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में मो शहजादा, अश्फाक, राकेश कुमार, रजत कुमार, जोशफ, नदीम, संतोष, दिव्यांशु, चंदन सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Read more about शाहकुंड सीएचसी में नर्सों को दिया गया प्रशिक्षण;
  • 0

विक्रमशिला महोत्सव को तीन दिन कराने की मांग;

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव के विक्रमशिला महाविहार के पास 17 और 18 मार्च को प्रस्तावित विक्रमशिला महोत्सव के लिए अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत की अध्यक्षता में  तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक हुई। बैठक में  महोत्सव को तीन दिन  कराए जाने की मांग उठी। सदस्यों द्वारा बताया गया गया कि  पूर्व में पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा  भी दो दिनों का होता रहा है। तीसरा दिवस एनटीपीसी के सौजन्य से होता है, जिसमें कलाकार समेत पूरा खर्च वहन एनटीपीसी करता है। निमंत्रण कार्ड में  तीनों दिनों के कार्यक्रम की छपाई होती है। तीनों दिन राष्ट्रीय स्तर के एक-एक कलाकार रहते हैं। महोत्सव के उद्घाटन के लिए बौद्ध गुरु दलाई लामा को बुलाने की मांग की गई। महोत्सव में  लगाए जाने वाले तोरण द्वार पर विक्रमशिला से संबंधित आचार्यों के नाम अंकित हो।

विक्रमशिला महोत्सव के संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। जिसमें  विधि व्यवस्था, स्वागत, आवासन, वाहन, स्थानीय कलाकार चयन समिति यानी सांस्कृतिक कमेटी आदि का भी चयन किया गया। स्थानीय कलाकारों के चयन …

Read more about विक्रमशिला महोत्सव को तीन दिन कराने की मांग;
  • 0

ज्यादा होल्डिंग टैक्स देने के लिए हो जाइए तैयार;

भागलपुर, । अगर आप भागलपुर शहर के बासिंदा हैं और आपने नया मकान बनाया है या पहली मंजिल के बाद दूसरी-तीसरी मंजिल या मकान का किसी रूप में विस्तार किए हैं तो ज्यादा होल्डिंग टैक्स देने के लिए तैयार हो जाइये। नगर निगम प्रशासन 14 साल बाद एक बार फिर शहर में नए सिरे से होल्डिंग असेसमेंट कराने जा रहा है। अगले एक-दो महीने में यह काम शुरू हो जाएगा। होल्डिंग टैक्स की दर पुरानी ही रहेगी, लेकिन मकान का दायरा बढ़ने के कारण आपको अतिरिक्त टैक्स देना पड़ सकता है।

होल्डिंग असेसमेंट का काम नगर निगम प्रशासन द्वारा बहाल प्राइवेट एजेंसी लॉजी कूफ करेगी। इसके लिए एग्रीमेंट हो गया है। होल्डिंग असेसमेंट के साथ-साथ यह एजेंसी होल्डिंग टैक्स की वसूली भी करेगी। अभी पुराने डाटा की इंट्री करायी जा रही है। इससे पहले 2008-09 में नगर निगम ने मुजफ्फरपुर की एजेंसी नूतन कला केन्द्र के माध्यम से होल्डिंग असेसमेंट कराया था। हालांकि उस असेसमेंट को लेकर शहरवासियों की कई शिकायतें रहीं। कई लोगों का आवास अन्य सड़क में था, लेकिन उसे मुख्य सड़क या प्रधान मुख्य सड़क से टैग कर दिया गया था। इसकी वजह से होल्डिंग टैक…

Read more about ज्यादा होल्डिंग टैक्स देने के लिए हो जाइए तैयार;
  • 0

नवगछिया में आज निकलेगी खाटू श्याम निशान शोभायात्रा;

नवगछिया। नवगछिया फागुनी मेला को लेकर गुरुवार को खाटू वाले श्याम की निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी। मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि राजस्थान के खाटू में लगने वाले फागुनी मेला पर गुरुवार को 11 बजे दिन में गरीबदास ठाकुरबाड़ी में बाबा का दरबार लगाकर निशान पूजन होगा। निशांन पूजन एवं भजन के बाद दोपहर दो बजे निशान शोभायात्रा नवगछिया बाजार भ्रमण करेगी और 24 फरवरी को सुबह 10 बजे गरीब नवाज एक्सप्रेस से राजस्थान के खाटू के लिए श्याम भक्त प्रस्थान करेंगे। प्रेस वार्ता में भागलपुर से आए केंद्रीय रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान, राजेश ढांढनिया, मनोज बुधिया, प्रकाश गोयनका, मो. औरंगजेब एवं नवगछिया श्याम भक्त मंडल के अनिल केजरीवाल, अशोक केडिया, मनोज चौधरी, नंदलाल तिवारी, संदीप चिरानियां, रॉकी भरतीया, गोविंद केडिया थे।

Read more about नवगछिया में आज निकलेगी खाटू श्याम निशान शोभायात्रा;
  • 0

बंशीपुर को 4-1 के गोल से पराजित कर भागलपुर सेमीफाइनल में पहुंचा;

कहलगांव। उच्च विद्यालय मथुरापुर के खेल मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सेंट ब्रदर्स भागलपुर और बंशीपुर की टीमों के बीच खेला गया। भागलपुर की टीम ने 4-1 से बंशीपुर को पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची।

रोमांचक मुकाबले में भागलपुर और बंशीपुर की टीम ने पहले हाफ में एक-एक गोल कर बराबरी पर रही। दूसरे हाफ और अतिरिक्त समय में दोनों टीमों ने कोई गोल नहीं किया। पेनाल्टी शूटआउट में भागलपुर की टीम ने 4-1 के गोल से विजयी हुई। रेफरी पवन कुमार और गौरव सेनु, लाइंस मैन अंकज और निलेश थे। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन सुमन कुमार सिंहा, सुधांशु राम, पूर्ब मुखिया जैनेंद्र कुमार, प्रबेश मनीष, चंदन, स्पर्श, नितेश, राजकुमार, रामायण आदि कर रहे थे। दर्शक काफी संख्या में मौजूद थे।

Read more about बंशीपुर को 4-1 के गोल से पराजित कर भागलपुर सेमीफाइनल में पहुंचा;
  • 0

सुल्तानगंज: आत्माबाजार बंद कर धरना पर बैठे दुकानदार;

सुल्तानगंज,। शहर के हृदय स्थल पर संचालित आत्मा बाजार के दुकानदारों ने आत्मादास ठाकुरबाड़ी के महंत के द्वारा नोटिस भेजे जाने, किराया नहीं लिए जाने से क्षुब्ध होकर बुधवार को आत्मा बाजार बंद कर धरना पर बैठ गए। धरना स्थल पर बैठे पूर्व पार्षद राहुल ने बताया कि ठाकुरबाड़ी के महंत कश्यप दास द्वारा आत्मा बाजार के दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। उन्हें डिफॉल्टर बताया गया है। जबकि बहुत दुकानदारों का एडवांस भी जमा है। आत्मा मार्केट के दुकानदार जब महंत को भाड़ा देने जाते हैं तो वे लेते नहीं हैं। उनके द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब दिया जाएगा।

महंत भाड़ा वृद्धि अपने मन से करते हैं। जिसके यहां बकाया नहीं है उसे भी नोटिस दिया गया है। नोटिस के विरोध में भाड़ा नहीं लेने के कारण आत्माबाजार के सभी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर शांतिपूर्ण तरीके से धरना पर बैठे हैं। धरना समाप्ति के बाद उन्होंने बताया कि महंत द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। हम लोग मिल बैठकर आगे की रणनीति बनाएंगे। उन्होंने बताया कि महंत द्वारा यह कहा जा रहा है कि ऊपर से ही भाड़ा नहीं लेने का आदेश है। दुकानदार पोस्ट ऑफ…

Read more about सुल्तानगंज: आत्माबाजार बंद कर धरना पर बैठे दुकानदार;
  • 0

बीएयू में तीन दिवसीय किसान मेला आज से;

भागलपुर। बिहार कृषि विवि में गुरुवार से तीन दिवसीय किसान मेला शुरू होगा। मेले के मुख्य अतिथि सांसद अजय मंडल होंगे। इसमें करीब डेढ़ सौ स्टॉल लगेंगे। इसमें 25 जिलों के नवाचारी किसानों और प्रसार में अच्छे काम करने वाले वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जायेगा। इसमें पोषण सुरक्षा मोटे अनाज, फसल अवशेष प्रबंधन, मखाना पर किसानों को विशेष रूप से जानकारी दी जाएगी। इसमें किसान ज्ञान प्रतियोगिता भी होगी। मेले का भारत सरकार ने भी सहयोग किया है। इसलिए इस बार यह पूर्वी भारत का मेला कहा जा रहा है। अध्यक्षता कुलपति डा. डीआर सिंह करेंगे।

Read more about बीएयू में तीन दिवसीय किसान मेला आज से;
  • 0

दो मार्च से मालदा टाउन से चलेगी होली स्पेशल, भागलपुर में भी रूकेगी;

भागलपुर। होली की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। मालदा टाउन से वलसाड के बीच होली स्पेशन ट्रेन का परिचालन होगा। इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में ईस्टर्न रेलवे के अंतर्गत न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर भी रूकेगी। इसमें तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं होगा। यह जानकारी चीफ पीआरओ कौशिक मित्रा ने दी।

वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल (09011) ट्रेन का परिचालन दो मार्च से 23 मार्च के बीच (4 ट्रिप) होगा। वलसाड से मालदा टाउन के लिए प्रत्येक गुरुवार को रात 10.15 बजे खुलेगी। मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल (09012) का परिचालन पांच मार्च से 26 मार्च के बीच (4 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को होगा। यह ट्रेन मालदा टाउन से सुबह 9.05 बजे खुलेगी। मालदा डिवीजन के पीआरए रूपा मोंडल ने बताया कि विशेष ट्रेन में जनरल, स्लीपर, एसी कोच होंगे। मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल (09012) होली स्पेशल के लिए टिकटों की बुकिंग 26 फरवरी से पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी। मेल/एक्सप्रेस क…

Read more about दो मार्च से मालदा टाउन से चलेगी होली स्पेशल, भागलपुर में भी रूकेगी;
  • 0

भागलपुर ने मुंगेर को 185 रनों से हराया;

भागलपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (सीनियर) 2023-24 के अंगिका जोन के तीसरे लीग मुकाबले में बुधवार को भागलपुर ने मुंगेर को 185 रनों से पराजित किया। टॉस भागलपुर के कप्तान बासुकीनाथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 301 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भागलपुर की ओर से बल्लेबाजी में सूर्यवंश ने 9 चौके व 4 छक्के की मदद से सर्वाधिक 79 रन बनाए। बासुकीनाथ ने सात चौकों की मदद से 59 रन व विकास यादव ने चार चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली। मैच में एक समय भागलपुर ने 5 ओवर में 27 के स्कोर पर अपना पहला विकेट कुमार गौरव राज (17 रन) के रूप में खो दिया था, लेकिन इसके बाद कप्तान बासुकीनाथ और उपकप्तान विकास यादव ने टीम को संभाला और स्कोर को 142 रनों पर लेकर गए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 115 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद सूर्यवंश और सचिन कुमार ने मिलकर 112 रन जोड़े। सचिन ने चार चौके की मदद से …

Read more about भागलपुर ने मुंगेर को 185 रनों से हराया;
  • 0

पहले हवाई सेवा शुरू करने की हो घोषणा;

भागलपुर। चैंबर कार्यालय में कार्यकारिणी की मासिक बैठक अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। चैंबर से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श हुआ और सदस्यता को लेकर दो सदस्यों के आवेदन प्राप्त हुए। चर्चा के दौरान कहा गया कि हवाई अड्डा की चहारदीवारी का काम भागलपुर स्मार्ट सिटी के फंड से कराया जा रहा है। इसपर सदस्यों ने आक्रोश जताया कि भागलपुर में पहले हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा होनी चाहिए। आज के समय में हवाई अड्डा नए वाहन चालकों के लिए एक ट्रेनिंग का अड्डा बनकर रह गया है, जिसमें कई नए चालक अपनी गाड़ियां चलाते व सीखते हैं। भागलपुर को स्मार्ट सिटी के तहत मिली राशि का उपयोग भागलपुर में किसी अन्य आवश्यक कार्यों पर खर्च किया जाए जो उपयोगी साबित हो। बैठक में मुख्य रूप से महासचिव सीए पुनीत चौधरी, उपाध्यक्ष अजीत कुमार जैन, सचिव सुरेश कुमार मेहता, प्रदीप कुमार जैन, पीआरओ दीपक कुमार शर्मा, कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार चोखानी आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Read more about पहले हवाई सेवा शुरू करने की हो घोषणा;
  • 0

नगर निगम के बजट में स्वास्थ्य का भी ख्याल:निगम के पास होगा चलंत अस्पताल, आपके द्वार पर पहुंचकर करेगा इलाज;

काेविड की त्रासदी के बाद अब नगर निगम शहर के लाेगाें के स्वास्थ्य काे ध्यान में रखकर याेजना बना रहा है। इसके लिए नगर निगम एक चलंत अस्पताल बनाने और चलाने की तैयारी कर रहा है। यह चलंत अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस हाेगा। इसमें डाॅक्टर भी रहेंगे और जरूरी दवा के साथ बाकी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। निगम के जिस वार्ड से फाेन आएगा, वहां चलंत अस्पताल पहुंचेगा और मरीज का इलाज करेगा। मेयर डाॅ. वसुंधरा लाल ने इसके लिए पहल की है।

उन्हाेंने नगर निगम के बजट में इसका प्रावधान करने का सुझाव दिया है। साथ ही एक एंबुलेंस खरीदने का भी सुझाव दिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर पार्षद उसे अपने वार्ड में बुला सके और जरूरतमंदाें काे उसका लाभ दिला सकें। इसे भी निगम के बजट में शामिल किया जाएगा। एक दिन पहले स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में प्रस्तावित बजट काे रखा गया। इसमें कई तरह के सुझाव आए, जिसे उसमें शामिल करते हुए अब 27 फरवरी काे सामान्य बाेर्ड की बैठक में रखा जाएगा। फिर सामान्य बाेर्ड की बैठक में बजट पास हाेने के बाद उस दिशा में आगे पहल की जाएगी।

हर वार्ड के एक प्राइमरी स्कूल काे बनाया ज…

Read more about नगर निगम के बजट में स्वास्थ्य का भी ख्याल:निगम के पास होगा चलंत अस्पताल, आपके द्वार पर पहुंचकर करेगा इलाज;
  • 0