प्रखंड के जगदीशपुर मोड़ पर नौ दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति महायज्ञ को लेकर रविवार को बाल संत त्यागी जी महाराज के नेतृत्व में मंत्रोच्चार से झंडारोहण किया गया। इस अवसर समीर राय, भोला पांडे, मनोज पांडे आदि काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। जबकि बाबा ने बताया की यज्ञ को लेकर 15 जून को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जबकि यज्ञ 16 जून से 24 जून तक चलेगा। उन्होंने बताया की यह उनके नेतृत्व में 143 वां यज्ञ होगा।
खलीफाबाग चौक पर भी लगेगी ट्रैफिक लाइट;
खलीफाबाग चौक पर भी ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है। रविवार को यहां मजदूरों को लगाया गया था। यहां केबल बिछाने का काम पूरा हो गया है। अब ट्रैफिक लाइट इंस्टॉल किए जाएंगे। काम कर रही एजेंसी के अधिकारियों की मानें तो 10 जून तक शहर में लगभग आठ चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगा दिए जाएंगे। ट्रैफिक सिग्नल लगाने के बाद पहले इसका ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद अधिकारियों के निर्देशानुसार इसका संचालन शुरू किया जाएगा। अभी शहर में कई सड़कों पर वन वे सिस्टम से ट्रैफिक व्यवस्था संचालित की जा रही है। हालांकि कचहरी चौक और घूरनपीर बाबा चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगा दिया गया है। कुछ दिनों तक इसका संचालन भी किया गया, लेकिन ईद के समय प्रशासनिक आदेश से सिग्नल को बंद कर दिया गया। शहर में इसके अलावा आदमपुर चौक, नयाबाजार चौक, कोतवाली चौक, घंटाघर चौक, कोयला डिपो चौक, भीखनपुर, अलीगंज चौक, गुड़हट्टा चोक, तातारपुर चौक, स्टेशन चौक, चंपापुल चौक और जीरोमाइल चौक पर ट्रैफिक लाइट लगाने की योजना है।
पीडीएमसी के लिए टेंडर जमा करने की तिथि बढ़ी;
मार्ट सिटी कंपनी की पीडीएमसी (प्रोजेक्ट डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट कंसलटेंसी) एजेंसी के लिए टेंडर निकाला गया है। पहले टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 23 मई तक थी लेकिन टेंडर जमा करने की अवधि बढ़ा दी गई है। अब 30 मई तक टेंडर जमा किया जा सकेगा। 31 मई को टेक्निकल बिड खोला जाएगा। इस बारे में स्मार्ट सिटी कंपनी ने नोटिस निकाल दिया है। पूर्व के नोटिस के अनुसार 24 मई को ही टेंडर खुलना था।
शेष बचे 9 नालों की उड़ाही के लिए भी होगा टेंडर
शहर के 22 बड़े नालों में शेष बचे 9 नालों की भी उड़ाही कराई जाएगी। इसके लिए टेंडर किया जा रहा है। अभी तक नगर निगम 16 नालों की उड़ाही करा चुका है। इस बार नाला उड़ाही के लिए 15 मई तक का समय दिया गया था लेकिन 15 मई तक बमुश्किल 4-5 नाले की ही उड़ाही पूरी हो पायी। अब यह लक्ष्य रखा गया है कि मानसून के पहले सभी नालों की उड़ाही पूरी कर ली जाय। बताया गया कि शेष बचे नालों की उड़ाही के लिए टेंडर होने के बाद तुरंत वर्क आर्डर दे दिया जाएगा, ताकि 10 जून तक सभी नालों की उड़ाही हो सके।
30 को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी सीपीआई;
पीरपैंती। प्रखंड के शेरमारी स्थित विवाह भवन में सीपीआई के पीरपैंती और कहलगांव अंचल परिषद का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। अध्यक्षता देव कुमार यादव ने की। सम्मेलन में केंद्र व राज्य सरकार को विभिन्न मोर्चों पर विफल बताया। इस अवसर पर राज्य सचिव राम नरेश पांडे, पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार, जिला सचिव सुधीर शर्मा, राज्य सचिव मंडल सदस्य विजय नारायण मिश्र ने संबोधित किया। पार्टी मंहगाई, बेरोजगारी और भूमिहीनों के घर उजाड़े जाने केखिलाफ 30 मई को जिला समाहर्ता भागलपुर के समक्ष प्रदर्शन करेगी। जबकि भागलपुर जिला सम्मेलन 27 एवम 28 अगस्त को नवगछिया में होगा।
टीएनबी बीसीए विभाग में व्याख्यान आयोजित;
टीएनबी कालेज के बीसीए विभाग में शनिवार को फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर व्याख्यान आयोजित किया गया। उद्घाटन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजय कुमार चौधरी, पीजी स्टेटिक्स के एचओडी प्रो. निसार अहमद, प्रो. संजय कुमार झा, प्रो. एसएन पाण्डेय, डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर प्राचार्य ने आज के समय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं ऑनलाइन क्लास के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रथम सत्र में प्रोफेसर निसार अहमद ने बताया कि आईसीटी के जरिये आज के समय में शिक्षा के स्तर को काफी बढ़ाया जा सकता है। इसके अंतर्गत उन्होंने ओपेन एजुकेशनल रिसोर्स पर भी चर्चा की। ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म की अहमियत पर बात की गई। द्वितीय सत्र में डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय द्वारा विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।
निरीक्षण की तैयारी करने के लिए रजिस्ट्रार ने दिया पत्र
भागलपुर, वरीय संवाददाता। टीएमबीयू के रजिस्ट्रार निरंजन प्रसाद यादव ने टीएनबी कालेज, मुरारका कालेज और ताड़र कालेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर काले…
बाढ़ से बचाव को 18 नावों की व्यवस्था;
इस्माईलपुर प्रखंड में शनिवार को बाहर पूर्व बैठक अंचल अधिकारी रोहित कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में बाढ़ में होने वाली समस्याओं के निदान के लिए चर्चा की गई। अंचलाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि गांव पंचायत वार्ड स्तर पर बाढ़ से बचाव के लिए तैयारी किया गया है। अंचल अधिकारी ने बताया कि यहां पर गर्भवती महिलाओं के की सूची बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। 18 नाव की व्यवस्था की गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की नियुक्ति के साथ-साथ एसडीआरएफ एवं लाइफ जैकेट भी उपलब्ध रहेगा। इस बैठक में कमला कुंड पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार पश्चिमी मीठा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार पूर्वी पंचायत के मुखिया रघुनंदन कुमार प्रमुख प्रतिनिधि श्रीकांत यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
भागलपुर में कार्गो शिप के लिए छह जगह बनेगा टर्मिनल, विक्रमशिला पुल और एनएच 80 पर कम होगा ट्रैफिक लोड,
भागलपुर होकर गंगा नदी से गुजरने वाले राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 से जल परिवहन के संचालन के लिए छह जगहों पर कार्गो जहाज का टर्मिनल बनाया जाएगा। गंगा किनारे चार जगह पर कम्युनिटी जेटी आरओ टर्मिनल बनाया जाएगा। जबकि दो जगहों पर रोल ऑन-रॉल ऑफ टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके लिए स्थल चयन करने से लेकर टर्मिनल पर उपलब्ध होने वाली सारी सुविधाएं बहाल करने के लिए तीन एसडीओ को प्राधिकृत किया गया है। भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) की मांग पर अपर समाहर्ता ने जिले के तीनों एसडीओ को संसाधन तैयार करने के लिए पत्र लिखा है।
जानकारी के मुताबिक जिले के बटेश्वर स्थान, कहलगांव, तीनटंगा व सुल्तानगंज में कम्युनिटी जेटी आरओ टर्मिनल बनाया जाएगा। जबकि कहलगांव व तीनटंगा में रोल ऑन-रॉल ऑफ (आरओ-आरओ) टर्मिनल बनेगा। आरओ-आरओ टर्मिनल पर रैंप जैसी सुविधा होती है। जिससे भारी वाहनों को रैंप के सहारे सीधे कार्गो जहाज तक पहुंचाया जाता है। टर्मिनल तक पहुंचने के लिए संपर्क पथ की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा टर्मिनल पर वेटिंग रूम, टॉयलेट, टिकट घर आदि बनाया जाएगा।
एक साल पहले मंत्राल…
स्टेशन पर भीख मांगने व बोतल चुनने वाले को किया जाएगा जागरूक;
स्टेशन पर भीख मांगने वाले और बोतल चुनने वाले बच्चों के माता-पिता को चाइल्ड लाइन जागरूक करेगा। ताकि वे बच्चे इस काम को छोड़कर पढ़ाई कर अपना भविष्य बना सकें। यह बात शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प ग्रुप की मासिक बैठक में स्टेशन अधीक्षक राजीव शंकर ने कही। इस दौरान पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई तथा आने वाले महीनों में क्या करना है इस पर विचार विमर्श किया गया।स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि स्टेशन पर नशा करने वाले बच्चों और भीख मांगने वाले बच्चों के बीच उनके परिजन से चाइल्ड लाइन के कर्मचारी मिलें और उन्हें जागरूक करें। नशा करना बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। सरकार की बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं उससे बच्चों को जोड़ने का प्रयास होना चाहिए। आरपीएफ इंस्पेक्टर और जीआरपी थानाध्यक्ष ने भी इसपर सहमति जतायी। पुलिस की ओर से भी इस पर जल्द जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। चाइल्ड हेल्प डेस्क के ऊपर शेड नहीं रहने के कारण हो रही परेशानी के बारे में भी बात हुई। संबंधित विभाग को इससे अवगत कराया गया। बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, इंजीनियर दिवाकर कुमार झा, …
हर वार्ड में बने व्यक्तिगत शौचालय की होगी जांच;
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम के सभी वार्डों में व्यक्तिगत शौचालय का सत्यापन कराया जाएगा। इस बारे में शुक्रवार को नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर ने सिटी मैनेजर रवीश चन्द्र वर्मा और सहायक अभियंता राकेश कुमार सिन्हा सहित अन्य शाखा प्रभारियों को पत्र दिया है।
पत्र में कहा गया है कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में निर्मित शौचालयों का सत्यापन किया जाना है। अपने-अपने आवंटित वार्डों में 10-10 लाभुकों का उनके द्वारा पूर्व में दिए गए आवेदनों के आधार पर सत्यापन कर रिपोर्ट देनी है। सिटी मैनेजर को वार्ड 1 से 9 तक, सहायक अभियंता को वार्ड 10 से 18 तक, कनीय अभियंता ज्योति कुमार को वार्ड 19 से 27 तक, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव को वार्ड 28 से 36 तक, यांत्रिक अभियंता कृष्णा प्रसाद को वार्ड 37 से 45 तक और योजना शाखा प्रभारी रेहान अहमद को वार्ड 46 से 51 तक का सत्यापन करना है।
पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर बांटी शिक्षण सामग्री;
भागलपुर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कांग्रेस इंटक ने गरीब बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कहा कांग्रेस शुरू से ही लगातार समाज से जुड़े सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, समाज की विभिन्न समस्याओं को सुलझाने तथा असहाय, गरीब जरूरतमंदों को सेवा हेतु तत्पर रहती है। भारत के निर्माण में पंडित नेहरू का अमूल्य योगदान रहा। उनके लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा। डा. आरिफ आजाद डा. विश्वजीत कुमार, अभिषेक आनंद, सनी कुमार, विवेक कुमार, कामेश्वर मंडल, मीडिया प्रभारी सिकंदर चौधरी, कथावाचक पंकज चौधरी, श्री मुकुंद कुमार सिन्हा, रवींद्रनाथ यादव आदि लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
डीबीए का गौरवशाली इतिहास, बेंच हर मदद को तैयार: जिला जज;
भागलपुर जिला विधिज्ञ संघ (बार एसोसिएशन) की पहचान प्रदेश स्तर पर है। यहां के कई वकीलों ने देश स्तर पर ख्याति पायी। यहां का गौरवशाली इतिहास काफी समृद्ध है। आज भी बहस के दौरान कुछ वकीलों में इसकी झलक दिखती है। न्यायालय (बेंच) डीबीए को हरसंभव मदद को तैयार है। वकीलों के हर कदम पर मैं खड़ा मिलूंगा। यह उद्गार जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवगोपाल मिश्रा का है। वे शुक्रवार को डीबीए के 141वें स्थापना दिवस में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर हुई। जिला जज के अलावा कई न्यायिक अधिकारी और डीबीए के पदाधिकारियों ने भी संयुक्त रूप से दीप जलाया। अध्यक्षीय संबोधन में जयकरण गुप्ता ने 1881 से अब तक की उपलब्धि को संक्षिप्त रूप से रखा। कहा, पिछले कुछ दिनों से यहां अशांति पसरी थी। अब नई टीम आई है और सारी समस्या का निदान हो रहा है। महासचिव विमल कुमार विमल ने कहा कि नवगठित समिति के आने से पिछले कुछ दिनों से चल रहा गतिरोध खत्म हुआ है। अब सभी वकीलों की समस्या सुनी जाएगी, नियमानुकूल वाजिब मदद भी होगी। डीबीए के सभाकक्ष में मौजूद वकीलों को एडीजे-1 दिनेश शर्मा, पॉक्सो स्पेश…
सड़क, पुलिया और नाला निर्माण की योजना में आएगी तेजी;
नगर निगम क्षेत्र में निर्माण की अटकी योजनाओं पर अब तेजी से काम हो सकेगा। लगभग दो महीने की देरी के बाद अब नगर निगम का बजट पारित हो चुका है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में नगर निगम प्रशासन ने सड़क, पुलिया, नाला आदि के काम के लिए 177 करोड़ से अधिक की राशि का प्रावधान किया है। विभिन्न वार्डों में निर्माण की लगभग 300 ऐसी योजनाएं हैं जो सामान्य बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति से स्वीकृत है। उन योजनाओं पर निगम अब काम करा सकता है। चूंकि निगम का प्रारंभिक शेष लगभग 200 करोड़ रुपए है, इसलिए निर्माण योजनाओं के लिए आवंटन की भी प्रतीक्षा नहीं करनी होगी।
मौजूदा बोर्ड का कार्यकाल 9 जून को समाप्त हो रहा है। निगम के जानकार कर्मचारियों का कहना है कि अगर कार्यकाल खत्म हो जाता है और तुरंत चुनाव नहीं भी कराया जाता है तो निर्माण योजनाएं नहीं रुकेंगी। क्योंकि इस बीच वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कार्यपालक पदाधिकारी में शक्ति निहित हो जाएगी। चूंकि कई योजनाएं पहले से सामान्य बोर्ड और सशक्त स्थायी समिति से स्वीकृत हैं। इसलिए कार्यपालक पदाधिकारी यानी नगर आयुक्त अपने विवेक से चयनित योजनाओं पर काम करा…
सबौर व जीरोमाइल पेट्रोल पंप पर नहीं मिला डीजल और पेट्रोल;
प्रखंड के सबौर एवं जीरोमइल हवाई अड्डा के समीप पेट्रोल पंप पर गुरुवार को पेट्रोल और डीजल नहीं मिला। इसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। दिन भर पेट्रोल पंप पर गाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। बताया गया कि पंप पर पेट्रोल और डीजल नहीं है।
बुधवार को शाम 6:00 बजे तक डीजल-पेट्रोल मिल रहा था लेकिन गुरुवार सुबह दोनों तेल बंद हो गया। सबौर स्थित जेपी रत्ना पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया कि अचानक कंपनी से डीजल-पेट्रोल नहीं मिलने के कारण पंप को बंद करना पड़ा है। संचालक जयप्रकाश मंडल ने बताया कि कंपनी में टैंकर की कमी के चलते पेट्रोल और डीजल कम आ रहा है। इसके अलावा कंपनी अग्रिम राशि अब मांग रही है। शुक्रवार से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है। वहीं जीरोमाइल स्थित हरिओम फ्यूल सेंटर में भी दिनभर पेट्रोल और डीजल नहीं मिला।
पेट्रोल पंप के मैनेजर कैलाश ने बताया कि कंपनी में हड़ताल और अग्रिम भुगतान को लेकर पेट्रोल और डीजल का संकट हो गया था। अग्रिम राशि का भुगतान करने के बाद देर शाम पेट्रोल और डीजल पहुंच गया है। शुक्रवार से सामान्य दिनों की तरफ पेट्रोल और डीजल मिल…
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचायेगी भाजपा;
गरीब कल्याण जनसभा के कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा लोगों के बीच जागरूकता लाएगी। आठ साल में किए गए जन कल्याणकारी कार्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। गुरुवार को भाजपा पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में जनसभा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि एक समय था जब भ्रष्टाचारियों का बोलबाला था। लेकिन अब उनकी दुकानदारी बंद हो चुकी है। वैसे लोग सरकार के विरोध में इकट्ठा हो रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ऐसे लोगों को जनता आने वाले समय में जरूर जवाब देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की नियति, नीति और नेता तीनों अच्छे हैं। जिसके दम पर हम संगठन हित और देशहित में काम करते हैं। बताया गया कि गरीब कल्याण रैली बिहार में चार जगहों पर होगी। उसमें अनिल सिंह भागलपुर जिले के प्रभारी हैं।
भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर संपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। लोग पहले से ही पन्ना प्रमुख बनाने में जुटे हुए हैं जिसका लाभ मिलेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने कहा कि दीनदयाल के आदर्श व विच…
पटलबाबू रोड में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर;
शहरी क्षेत्र से जाम की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने गुरुवार को भी अभियान चलाया। अभियान के तहत कचहरी चौक से घंटाघर चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। मजिस्ट्रेट निलेश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दल के लोगों ने कचहरी चौक से सदर अस्पताल होते हुए घंटाघर चौक तक सड़क किनारे दुकान के छज्जे, बांस-बल्ले आदि पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान कुछ दुकानदारों से बहसाबहसी भी हो गई।
एमजी रोड में दायें साइड दुकान की होर्डिंग को हटाने को लेकर बकझक भी हुई। इसी तरह गुरुद्वारा रोड के पास भी तीखी बहस हुई। पुलिसकर्मियों को देखते ही सदर अस्पताल के पास दोनों ओर लगी दुकानें हटाई जाने लगी। पुलिसकर्मी दोपहर बाद लोहिया पुल से स्टेशन चौक तक गए और वहां भी अतिक्रमण हटाया गया। स्टेशन चौक के पास बुलडोजर आता देख कई टोकरी वाले सामान लेकर भाग निकले। इस मौके पर नगर प्रबंधक रविश वर्मा ने चेताया कि अब दोबारा दुकान लगाने वालों पर केस किया जाएगा।
एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को टीएनबी कॉलेज के मेन गेट से जवाहर टॉकीज होते हुए नाथनगर टमटम चौक तक व वहां से नाथनगर रेलवे स्टेशन जाने व…
सनोखर में यज्ञ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भक्तिमय हुआ क्षेत्र;
कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत सन्हौला प्रखंड के सनोखर शिव मंदिर में आयोजित महारुद्र यज्ञ के छठे दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि 14 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद शिव मंदिर प्रांगण में महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
यज्ञ के दौरान यज्ञाचार्य पंडित शिव कुमार पांडेय के नेतृत्व में ब्राह्मणों द्वारा दोनों पाली में हवन, अखंड संकीर्तन एवं वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा दिन में रामलीला और रात में रासलीला का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ में भोलेनाथ के 11 रूपों की मूर्ति के साथ 51 मूर्ति की स्थापना की गई है, जो आकर्षण का केंद्र है। यज्ञ के दौरान मेले का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को कहलगांव विधानसभा के विधायक पवन कुमार यादव ने यज्ञ स्थल पहुंचकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया l गुरुवार को सांसद अजय मंडल ने भी आरती में भाग लिया।
दक्षिणी क्षेत्र में नाला उड़ाही की मॉनिटरिंग शुरू, पहुंचे इंजीनियर;
नगर आयुक्त के निरीक्षण के बाद दक्षिणी क्षेत्र में नाला उड़ाही की मॉनिटरिंग शुरू हो गई है। गुरुवार को नगर निगम के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिन्हा ने मिरजानहाट, शीतला स्थान चौक आदि जगहों पर जाकर नाला उड़ाही के काम को देखा। एक दिन पहले नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर दक्षिणी क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे और कई जगहों पर नाले का गाद सड़क किनारे ही पड़ा हुआ पाया था। इस बारे में सिटी मैनेजर रवीश चन्द्र वर्मा को निर्देश दिया गया था कि उड़ाही के बाद गाद के उठाव का काम भी जल्द कराएं। इसी के मद्देनजर गुरुवार को सहायक अभियंता भी पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि संवेदक से कहा गया है कि उड़ाही से निकले गाद की जल्द से जल्द उठाव कराएं ताकि बारिश होने के बाद आवागमन में समस्या न हो। इन इलाकों में सड़क पर गाद रखे होने की वजह से कूड़े का उठाव भी नहीं हो रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉम्पैक्टर गाड़ी नियमित नहीं आती है। इधर सिटी मैनेजर ने बताया कि गुरुवार को भी बायपास से कूड़े का उठाव जारी है। यहां से उठाये जा रहे कूड़े को डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जा रहा है। बता दें …
भुगतान की मांग को लेकर मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण कार्य को रैयत ने रोका;
मुंगेर से मिर्जाचौंकी तक प्रस्तावित नये फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को सुल्तानगंज के महेशी पंचायत के किसानों ने मुआवजा राशि का भुगतान नहीं होने पर द्वारा कार्य को रोक दिया।
महेशी पंचायत के रैयत किसान मदन चौधरी ने बताया कि हमलोगों की जमीन महेशी मौजा में पड़ता है। जिसे नये फोरलेन सड़क निर्माण कराने हेतु भू-अर्जन विभाग द्वारा अधिगृहीत करने हेतु मुआवजा राशि देने कागजात जमा लिया गया है। लेकिन आज तक मुआवजा राशि भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण हम किसानों द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य अपने खेतों में जाकर विरोध करते हुए बुधवार को कार्य रोक या। किसानों की मानें तो इस पंचायत के महेशी, रबीचक और रसीदपुर मौजा की जमीन नये फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में अधिग्रहण किया गया है। भूस्वामी को अब तक भुगतान नहीं मिलने से भूस्वामी काफी आक्रोशित हैं। विदित हो इसके पूर्व भी रैयतों द्वारा 13 जनवरी को कार्य रोक दिया था। इसके बाद तीन दिन महेशी में शिविर लगाकर दस दिन का समय लिया गया था। लेकिन चार माह बीत जाने के बावजूद भी इन रैयतों को भुगतान नहीं मिल पाया है। इन रैयतों का कहना है जब तक भुगतान …
भागलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स का विस्तार, 230 सदस्यों के नाम घोषित;
भागलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स का विस्तार बुधवार को हो गया। इस दौरान 230 सदस्यों की नामों की घोषणा की गयी। इसमें शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति, व्यापारी, महिलाएं व युवा चेहरे शामिल हैं। प्राचीन खाटू श्याम मंदिर के समीप अपने निवास पर अध्यक्ष लालू शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भागलपुर चैंबर जात-पात, ऊंच-नीच, छोटे-बड़े आदि सभी व्यवसायियों के हित में काम करेगा। महिला उद्यमी व फुटकर दुकानदारों के बीच भी चैंबर कड़ी का काम करेगा। उन्हें सम्मानित करने के साथ उनकी समस्याओं का निदान कराया जायेगा। इस दौरान संबंधित अधिकारी भी साथ रहेंगे। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से 11 जून से पौधरोपण अभियान की शुरुआत होगी। जो कई माह तक चलेगी। इसके बाद जून माह में महिला उद्यमी व फुटकर दुकानदारों को सम्मान दिया जायेगा। 15 जुलाई से योजनाबद्ध तरीके से व्यापारियों के बीच सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि चैंबर युवा चेहरे को प्राथमिकता देगी। उनकी सोच है जिस दिन युवा चैंबर संचालन करने लायक हो जाएंगे तो अभी की टीम पिछली पंक्ति में बैठ जायेगी। दक्षिणी क्षेत्र में अधिक व्यापार होता ह…
पीरपैंती के रेलवे उल्टापुल के निर्माण में देरी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन;
पीरपैंती का अति व्यस्त एक महत्व पूर्ण रेलवे उल्टापुल संख्या 91 का निर्माण कार्य ढाई साल बाद भी पूर्ण नहीं होने के कारण क्षेत्र वासियों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। इसी के विरोध स्वरूप रंजित साह के नेतृत्व में बुधवार को स्टेशन परिसर में सर्वदलीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं एवम आम नागरिकों ने भाग लिया।
धरना को संबोधित करते हुए प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मोजाहीद,धनविजय सिंह, रमेश रमन, चंद्रेश्वर ओझा, चांद अली, नरेश यादव, भगवान पासवान, उमेश तांती, अमित कटारुका, पप्पू साह, अयाज, सुभाष कुशवाहा, राम कुमार यादव आदि ने कहा कि पीरपैंती के उल्टापुल संख्या 91 के निर्माण में बरती जा रही है। 12 जनवरी 2020 को जब यह पुल सुरक्षित ढंग से उड़ाया गया था तो क्षेत्रवासियों को यह भरोसा दिलाया गया था कि पुल का निर्माण कार्य तेज गति से कराया जाएगा। अधिक से अधिक एक साल में पूरा हो जाएगा। लेकिन ढाई साल बीत चुके हैं तथा अब भी पुल निर्माण आधा-अधूरा ही है। वक्ताओं ने कहा कि पुल का निर्माण…
सेंट्रल जेल में बनेगा 2.36 करोड़ से हाई सिक्यूरिटी कक्ष;
सेंट्रल जेल में 2.36 करोड़ की लागत से हाई सिक्यूरिटी कक्ष के भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। भवन निर्माण विभाग के विशेष सचिव सह अभियंता प्रमुख राकेश कुमार ने इस संबंध में जेल के आईजी को जानकारी दी है। अभियंताओं ने बताया कि विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड में उच्च सुरक्षा कक्ष भवन निर्माण की जरूरत थी। इसके लिए विभाग के मुख्य वास्तुविद ने नक्शा तैयार कर 50 कैदियों के रहने के लिए डिजायन तैयार किया था। मुख्य वास्तुविद ने निर्माण के लिए 232.06 लाख (2.36 करोड़) रुपये का प्राक्कलन बनाया था। जिसे प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। अब योजना को लेकर टेंडर निकाला जाएगा और जल्द काम शुरू कराया जा सकेगा।