काॅलेजाें के शिक्षकाें काे उनके यहां बने कक्षा रूटीन काे फाॅलाे करना हाेगा। इसके हिसाब से कक्षा लेनी हाेगी और काॅलेज में रहते हुए कक्षा नहीं ले रहे हैं ताे इसकी वजह बतानी हाेगी क्याेंकि टीएमबीयू अब इसका हिसाब रखेगा। वह माॅनिटरिंग सेल बना रहा है जाे औचक निरीक्षण कर पता करेगा कि अलग-अलग काॅलेज में कक्षा की जाे रूटीन बना है उसके अनुसार पढ़ाई हाे रही है या नहीं।
यानी अब शिक्षक खाली नहीं बैठ सकेंगे और ड्यूटी से गायब भी नहीं रह सकेंगे। सेल पहले औचक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का पता लगाएगा। इसके बाद लगातार माॅनिटर करेगा। विवि ने इसके लिए सभी अंगीभूत काॅलेजाें से कक्षा का रूटीन मांगा था। एक काॅलेज काे छाेड़कर बाकी 11 काॅलेजाें ने विवि काे रूटीन उपलब्ध करा दिया है।
सीसीडीसी एसी घाेष ने कहा कि पीबीएस काॅलेज बांका ने रूटीन नहीं भेजा है। उसे रिमाइंडर भी दिया गया। फिर भी वहां से रूटीन नहीं भेजा गया। अब उसे फिर पत्र भेजा जा रहा है। जबकि शेष 11 काॅलेजाें ने रूटीन भेज दिया है। वीसी की अनुमति मिलने के बाद माॅनिटरिंग सेल बनाया जाएगा। इसमें शामिल सदस्य सभी काॅलेज का पहले …