सदर अस्पताल के नेत्र विभाग में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लगातार तेजी आ रही है। वही मंगलवार काे 12 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन करने के बाद बुधवार काे उनका चेकअप करने के बाद सभी मरीजाें काे घर भेज दिया गया। अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चाैधरी ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है।
उन्हाेनें कहा कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन किसी भी मौसम में बिना किसी डर के चिकित्सक के सलाह के बाद करवा सकते हैं। हालांकि ठंड में ज्यादा मरीज ऑपरेशन करवाते हैं। 12 मरीजों के सफल ऑपरेशन करने के बाद सदर अस्पताल की नेत्र सर्जन डाॅ. धर्मवीर भारती ने कहा कि आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन सर्दी के मौसम में ठीक रहता है जिससे सर्जरी के बाद का ख्याल रखना आसान होता है।
सर्दी में नमी और पसीना दोनों ही कम होते हैं, इसलिए इंफेक्शन का डर नहीं रहता है। लेकिन मेडिकल साइंस की निरंतर तरक्की से कभी भी सर्जरी करवाई जा सकती है और कोई एलर्जी भी नहीं होती है। माैके पर डाॅ गुंजन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।