शहर में बुधवार की शाम को भीषण बिजली संकट की स्थिति आ गई। शाम 7 बजे से भागलपुर के सबौर ग्रिड को स्टेट सीएलडी से 85 मेगावाट की जगह महज 40 मेगावाट बिजली मिल रही थी। इसके पहले भी तीन घंटे तक आपूर्ति कम होने की वजह से लोडशेडिंग होता रहा। वहीं नाथनगर से तातारपुर तक दिन में 11.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। क्योंकि सुल्तानगंज ग्रिड से नाथनगर सबस्टेशन तक आने वाली 33 केवीए लाइन में ब्रेकडाउन हो गया था। मरम्मत करने में पांच घंटे लग गए। इस दौरान भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे।
सबौर ग्रिड को स्टेट सीएलडी से शाम के 4 बजे से ही कम बिजली दी जा रही थी। पहले 20 से 25 मेगावाट की कटौती की गई थी लेकिन शाम के 7 बजे तक स्थिति और खराब हो गई और 85 मेगावाट की जगह महज 40 मेगावाट बिजली दी गई। यह स्थिति रात के 10 बजे तक जारी थी। नतीजा यह रहा कि सभी सबस्टेशनों के आधे फीडर लोडशेडिंग पर रख दिए गए। एक-एक घंटे के रोटेशन पर अलग-अलग फीडरों को बिजली दी जा रही थी। इस दौरान मिरजानहाट, नाथनगर, जीरोमाइल, हॉस्पिटल फीडर, मायागंज, तातारपुर, चंपानगर, नाथनगर, विक्रमशिला, डीएम ऑफिस…