System Analysis, Banka
- Business Support
- March 4, 2023
Business Support, Banka
- Business Support
- March 4, 2023
Ipg Botling Palaent, Banka
- Authorized Service Stations
- March 4, 2023
Pagal Boos, Banka
- Authorized Service Stations
- March 4, 2023
Bharat Petroleum, Banka
- Authorized Service Stations
- March 4, 2023
Meni Peatrol, Banka
- Authorized Service Stations
- March 4, 2023
Shubham Home, Banka
- Authorized Service Stations
- March 4, 2023
Orintal Bank of Commers, Banka
- Asset Management & Financial Services
- March 4, 2023
Banka agency, Banka
- Asset Management & Financial Services
- March 4, 2023
Naksha Kendra, Banka
- Architects and Design
- March 4, 2023
A.K Home Design & Naksha Ghar , Banka
- Architects and Design
- March 4, 2023
Maa Lalita Superspeciality Hospital & Trauma Centre
- Private Clinics & Hospitals
- March 4, 2023
MIHIJAM CLINIC DEOGHAR
- Private Clinics & Hospitals
- March 4, 2023
Sudha Hospital and Trauma center
- Private Clinics & Hospitals
- March 4, 2023
NAVJIWAN HOSPITAL
- Private Clinics & Hospitals
- March 4, 2023
Creative Clicks
- Photography & Video Shoot
- March 4, 2023
Ranjan KM’s Photography
- Photography & Video Shoot
- March 4, 2023
Photo Yaadein-Best Candid & Cinematic Services
- Photography & Video Shoot
- March 4, 2023
Chandra Films
- Photography & Video Shoot
- March 4, 2023
FOTOKIX
- Photography & Video Shoot
- March 4, 2023
विवि के डीएसडब्ल्यू ने दिया इस्तीफा;
भागलपुर। टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के मामले को उलझते देख डीएसडब्ल्यू डॉ. योगेन्द्र ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं दूसरी ओर कमेटी ने टीएनबी मामले में बैठक की। टीएनबी मामले में कुलपति के निर्देश पर बुधवार को पांच लोगों की कमेटी बना दी गई थी। जिसके एक सदस्य डीएसडब्ल्यू डा. योगेन्द्र को बनाया गया था। लेकिन गुरुवार को डॉ. योगेन्द्र छुट्टी पर चले गये थे। सूत्रों ने बताया कि डॉ. योगेन्द्र ने डीएसडब्ल्यू के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि कुलपति के निर्देश पर सिंडिकेट में राज्यपाल के प्रतिनिधि डॉ. रूबी कुमारी के नेतृत्व में बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई। बाहर गये एक अन्य सदस्य को बुलाकर बैठक की गई। इस बैठक के बाद किसी तीसरे विकल्प की बात सामने आ रही है। इस बारे में कमेटी की संयोजक डॉ. रूबी कुमारी ने कहा कि शुक्रवार को इस बारे में निर्णय होगा तब जानकारी दी जायेगी।
सूत्रों ने बताया कि डा. अर्चना साह जब धरने पर बैठी थीं तो डॉ. योगेंद्र ने उन्हें आश्वासन दिया था कि कुलपति से बात हुई है और दो दिनों में निर्णय हो जायेगा। वहीं डीएसडब्ल्यू का मानना था कि वरीयता…
बिहारः भागलपुर के इन दो प्रखंडों में खनिज पदार्थ के संकेत मिले, होगा जीएसआई सर्वे;
पहाड़ी की जड़ें कहलगांव और पीरपैंती तक फैले होने की संभावना को देखते हुए जीएसआई की टीम यहां भी सर्वे करेगी। बिहार के भागलपुर के ये दो क्षेत्र खनिज पदार्थ के लिए पूर्व से चिह्नित भी हैं।
झारखंड स्थित राजमहल की पहाड़ी पर मौजूद खनिज पदार्थ की संभावना को लेकर जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण), देहरादून द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के दायरे में भागलपुर का दो प्रखंड क्षेत्र भी है। पहाड़ी की जड़ें कहलगांव और पीरपैंती तक फैले होने की संभावना को देखते हुए जीएसआई की टीम यहां भी सर्वे करेगी। ये दो क्षेत्र खनिज पदार्थ के लिए पूर्व से चिह्नित भी हैं। सर्वे में निदेशक रवि कुमार और दो जियोलॉजिस्ट सौरव कुमार और जगदीश कुमार शामिल हैं। यह टीम अभी राजमहल पहाड़ी बनने के कारणों का पता लगाएगी। इसके बाद यहां छिपे रहस्यों को उजागर करेगी।
पहाड़ी की चट्टानों में जेमस्टोन व फॉसिल्स होने की संभावना
सर्वे मैप के मुताबिक साहेबगंज के मंडरो, बोरियो, बरेहट गांव के अलावा झारखंड के ही पाकुड़, गोड्डा, दुमका और देवघर जिले के कुछ पथरीले इलाकों में पहा…
बांका।आज मंदार से शुरू होगी कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा;
बौसी(बांका)।कांग्रेस की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा तीन धर्मों के संगम स्थल मंदार से गुरुवार 5 जनवरी से शुरू होगी। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यात्रा को मंदार से दिन के 1 बजे हरी झंडी दिखाकर आगाज करेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदार से लेकर पूरे मार्ग तक कांग्रेस के झंडे, बैनर, पोस्टर से मार्ग को सजा दिया गया है। जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गए हैं। आयोजन स्थल मंदार पर्वत के समीप विशाल मंच बनाया गया है मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं देश के कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भाषण होगा। इस आयोजन को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित तमाम बड़े नेता मंदार पहुंच चुके हैं। बुधवार को आयोजन स्थल का अंतिम रूप से जायजा लेने के बाद बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया कि मंदार तीन धर्मों की संगम स्थली है, इसी पर्वत से समुद्र मंथन हुआ था। जहां से विष एवं अमृत सहित 14 रत्न मिले थे। बांका एक पिछड़ा जिला है और यहां पर कभी किसी का ध्यान …
पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक सिग्नल का वर्कशॉप कराएगी स्मार्ट सिटी कंपनी;
भागलपुर। ट्रैफिक रेगुलेशन में कई जगहों पर हो रही समस्या के मद्देनजर स्मार्ट सिटी कंपनी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए वर्कशॉप कराने पर विचार कर रही है। इसके लिए नगर आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने स्मार्ट सिटी कंपनी के सीजीएम संदीप कुमार को निर्देश भी दिया है। इस वर्कशॉप में पुलिसकर्मियों को बताया जाएगा कि सिग्नल चालू होने के दौरान किन बातों का ख्याल रखना है और कहां सख्ती करनी है।
इसके साथ ही कैसे ट्रैफिक रेगुलेशन को आसान बनाया जा सकता है। कहां कितने पुलिसकर्मियों की जरूरत है और उनकी भूमिका क्या होगी, इन तमाम बातों पर चर्चा की जाएगी। ट्रैफिक सिग्नल पर तैनात पुलिसकर्मियों को सीटी, लाल और हरी बत्ती वाला रूल आदि भी मुहैया कराई जाएगी। हर शिफ्ट के अनुसार ये संसाधन ड्यूटी पर आने वाले दूसरे पुलिसकर्मियों को हस्तांतरित हो जाएगी। अभी कुछ जगहों पर देखा जा रहा है कि वाहन चालक जेब्रा क्रॉसिंग के आगे तक आकर खड़े हो जाते हैं। जबकि लोगों को जेब्रा क्रॉसिंग के पहले ही अपनी गाड़ियों को खड़ा करना है। जो लोग विपरीत दिशा से ओवरटेक कर निकलने की कोशिश कर रहे हैं वैसे लोगों पर सख्ती की भी …
माही इलेवन ने शिक्षा इलेवन को 81 रन से हराया;
शिवनारायणपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में चल रहे एसपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को माही इलेवन और शिक्षा इलेवन की टीमों के बीच खेला गया। माही इलेवन ने शिक्षा इलेवन को 81 रन से पराजित कर जीत दर्ज किया।
टॉस जीतकर माही इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाया। जवाब में खेलते शिक्षा इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच का खिताब बृजेश को दिया गया। निर्णायक के तौर पर गौरव सोनू और ओमप्रकाश थे। स्कोरिंग सूरज और रितेश ने की तो उद्घोषक डेविड अनिल और रितिक थे।
कुटी टोला,रानी दियारा में कृषि योग्य भूमि का हो रहा भीषण कटाव;
प्रखंड के बीरबन्ना पंचायत की अंठावन गांव से कुटी टोला, रानी दियारा समेत विभिन्न जगहों पर पिछले कुछ दिनों से कृषि योग्य भूमि का भीषण कटाव जारी है। कटाव की वजह से लंबे क्षेत्र में प्रतिदिन दर्जनों किसानों के कृषि योग्य जमीन एक से 2 एकड़ जमीन गंगा के गर्भ में विलीन होती जा रही है। कृषि योग्य भूमि कटने से किसानों में रोजी-रोटी की चिंता सताने लगी है।
अंठावन गांव के सुरेश साह, सिकंदर महतो, कुटी टोला के देवेंद्र कुमार, अनिल कुमार, जगदीश मंडल आदि ग्रामीणों का करीब दो बीघा जमीन दो दिनों में कटाव की भेंट चढ़ गई है। किसानों का कहना है कि दो दशक से तोफील, अंठावन, रानी दियारा, समेत कई गांव के घर समेत कृषि योग्य सैकड़ों एकड़ जमीन गंगा में समा चुकी है। दर्जनों किसान परिवार जमीन से बेघर होकर रोजगार के लिए पलायन कर चुके हैं।
वहीं बटेश्वर स्थान से तोफिल, अंठावन, रानी दियारा होते टपुआ गांव तक कमोबेश कटाव का दौर जारी है। पंचायत के मुखिया ललिता देवी प्रतिनिधि संजय मंडल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विपिन पासवान ने बटेश्वर से टपुआ गांव तक कटाव निरोधी कार्य क…
प्रशस्तडीह सहित आसपास के तटीय हिस्सों में फैला पानी;
कटरिया नदी में बुधवार को बाढ़ आ जाने से घोघा-प्रशस्तडीह सहित आसपास के तटीय हिस्सों मे कटरिया (घोघा नाला) का पानी फैल गया जिससे किसान के साथ-साथ व्यवसाई वर्ग भी प्रभावित है। एक ओर जहां किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं तो दूसरी ओर ईंट निर्माताओं का कच्ची ईंटे पानी में गीली होकर नष्ट हो गई।
अचानक पानी आने से घोघा दियारा का संपर्क पथ भी पूरी तरह से जलगमग्न हो गया। लोग दियारा आवगमन नहीं कर पा रहे हैं। स्थिति ये है कि बुधवार की सुबह जो किसान दियारा पैदल गए थे, शाम को उन्हें नाव से वापस लौटना पड़ा।
हालांकि प्रशस्तडीह के किसान बीते दो वर्षों से कटरिया जलवृद्धि से ज्यादा प्रभावित हैं। पिछले वर्ष भी कटरिया धार (घोघा नदी) के पानी से प्रशस्तडीह के किसानों की फसलें नष्ट हो गई थीं। दो दिन पूर्व संबंधित पदाधिकारियों ने घोघा नदी (कटरिया नदी) का निरीक्षण कर पांच जगहों पर ह्यूम पाइप लगाकर पुलिया बनाने का आदेश दिया था। आदेश का पालन करने के पूर्व ही अचानक पानी का दवाब बढ़ गया और जगह-जगह पर गतिरोध होने के कारण पानी का फैलाव हो गया। घोघा में चिह्नित पांच जगहों के अलावा एक दर्…
सुल्तानगंज। नवादा पंचायत वार्ड 13 में 15 दिनों से पेयजल संकट;
सुल्तानगंज। प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित गोढ़ियाशी वार्ड 13 में नल-जल योजना से बनी जलमीनार की टंकी टूटने से 15 दिनों से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिनों से हमलोग दूर से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इसकी शिकायत मुखिया और वार्ड सदस्य को किया गया है। वार्ड में पानी नहीं मिलने से ग्रामीण क्षुब्ध एवं आक्रोशित हैं।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार ने बताया कि टंकी टूटने के कारण 15 दिनों से जलापूर्ति बाधित है। वार्ड सदस्य सुदामा मंडल के पास ₹24000 जमा है। मंगलवार को जेई के साथ वार्ड 13 पहुंच कर ग्रामीणों के समक्ष वार्ड सदस्य को टंकी लगाने कहा गया है। इधर वार्ड सदस्य सुदामा मंडल ने बताया कि 19 दिसंबर को टंकी का एक पाट गिर जाने से टंकी दो टुकड़ों में विभक्त हो गया। मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार एवं जेई आए थे। जेई द्वारा कहा गया कि वार्ड सभा करके आप जनता से सहमति लेकर हमको आवेदन दीजिए। ताकि स्टीमेट बना सकें। कल स्टीमेट दे देंगे परसों आप टंकी लगा दें। वार्ड सदस्य ने बताया कि टंकी क्षतिग्रस्त होने से 70 घर जिसे कनेक्श…
भागलपुर। बुनकर संघर्ष समिति की बैठक आज;
भागलपुर। बुनकर संघर्ष समिति की बुधवार को दिन में एक बजे चंपानगर मोमिन लाइब्रेरी में बैठक होगी। इसमे सभा की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी। बुनकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नेजाहत अंसारी ने बताया कि 19 जनवरी को शशि गंगा प्रसाद और जहांगीर की शहादत दिवस पर सभा आयोजित होगी।
मानव श्रृंखला बनाकर छात्र राजद करेगा प्रदर्शन;
भागलपुर। छात्र राजद के विवि अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि टीएमबीयू में भ्रष्टाचार, अराजकता व अनियमितता सहित कई मांगों को लेकर बुधवार को सिंडिकेट की बैठक के दौरान मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टीएनबी कॉलेज के वित्तीय अनियमितता की जांच कराने से बचने के लिए विवि प्रशासन ने टीएनबी कॉलेज के सीनियर को दरकिनार कर जूनियर शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य बना दिया। ऐसे में छात्र राजद का मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।
छात्रों के हंगामे के बाद स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा स्थगित;
भागलपुर। स्नातक पार्ट-3 की 19 जनवरी से होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। कोर्स पूरा हुए बिना परीक्षा की तिथि घोषित किए जाने के विरोध में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं मंगलवार को विश्वविद्यालय पहुंचे और हंगामा किया। विश्विद्यालय में विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात की और बताया कि पिछले दिनों ही तो उनलोगों का नामांकन हुआ है और परीक्षा फॉर्म भरने के साथ परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
छात्रों ने बताया कि कुछ कॉलेजों में तो मात्र 10 दिन पढ़ाई हुई है और कुछ कॉलेजों में पढ़ाई भी शुरू नहीं हुई है। एसएम कॉलेज की छात्रा ऋषिका ने बताया कि चार विषय में से दो की पढ़ाई तो शुरू भी नहीं हुई है। ऐसे में परीक्षा की तिथि घोषित करना उन लोगों के हित में नहीं है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि पार्ट वन व टू की परीक्षा में भी अच्छे अंक नहीं मिले हैं। ऐसे में बिना पढ़ाई के पार्ट तीन की परीक्षा कराने पर अधिकतर छात्र फेल हो जायेंगे।
छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में गये तो वहां से उन्हें कोई अधिकारी नहीं मिला। ऐसे में वे प्रतिकुलपति के पास पहु…
भागलपुर। ईस्टर्न बिहार चैंबर का अब होगा व्हाट्सअप ग्रुप;
भागलपुर। ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स का अब व्हाट्सएप ग्रुप होगा। इसमें व्यापारियों को हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। सात जनवरी को चैंबर कार्यालय में भारतीय स्टेट बैंक के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जानकारी भी इसमें साझा की जाएगी। दो ग्रुप में फिलहाल 788 सदस्यों को जोड़ा गया है।
अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने बताया कि ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफिशियल ग्रुप (ईबीसीसीआई) काम करने लगा है। इसका एडमिन चार लोगों को बनाया गया है। इसमें वह खुद, महासचिव सीए पुनीत चौधरी, वरीय उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया व पीआरओ दीपक कुमार शर्मा हैं। उन्होंने बताया कि इस ग्रुप में शामिल होने से पहले सभी सदस्यों के घर पर जाकर मोबाइल नंबर लिया गया था। पहले उनके पास लैंड लाइन नंबर था। पूरी जांच पड़ताल के बाद इसमें सदस्यों को जोड़ा गया है। अध्यक्ष ने बताया कि इस ग्रुप में फिलहाल एडमिन की ओर से ही बैठक, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर झंडोत्तोलन, होली मिलन समारोह आदि की भी जानकारी दी जाएगी। इधर, पीआरओ ने बताया कि एक ग्रुप में 392 तो दूसरे ग्रुप में 396 लोगों को जोड़ा गया है। चैंब…
उद्यमियों की सभी समस्याओं का किया जाएगा समाधान;
भागलपुर। उद्यमियों की कोई समस्या नहीं हो, इसका प्रयास उद्योग विभाग कर रहा है। विभाग की टीम ने मंगलवार को कार्यशाला में यह जानकारी दी। रेशम भवन में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर आयोजित कार्यशाला में कई विभाग के अधिकारी आये थे। कार्यक्रम का उद्घाटन वाणिज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त आशीष व सौरभ कुमार, बियाडा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्ता, जिला उद्योग केंद्र के प्रभारी महाप्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, बिजली विभाग के आई मैनेजर सौरभ कुमार आदि ने किया।
कार्यशाला में उद्यमियों ने बिजली से संबंधित परेशानियों का जिक्र किया। एक उद्यमी ने कहा कि कटौती की जानकारी नहीं मिलती है। अधिकारी ने कहा कि विभाग के द्वारा किस एरिया में कितने बजे तक बिजली कटेगी, इसकी जानकारी दी जाती है। एक उद्यमी ने कहा, सुविधा एप के माध्यम से बिजली के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके आवेदन को रद्द कर दिया गया। रद्द का कारण जमीन की रसीद नहीं कटना बताया गया। इस पर अधिकारी ने कहा कि जमीन या मकान पर पहले से बिजली का बकाया होगा। नये मालिक को इसके लिए पहले बिजली का भुगतान करना होगा। अधिकारी ने बताया कि बिजली…
19 से शुरू होगी स्नातक ऑनर्स पार्ट-तीन की परीक्षा;
भागलपुर। टीएमबीयू स्नातक ऑनर्स पार्ट-3 परीक्षा 2022 के कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। ऑनर्स विषयों को विभिन्न ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में पॉलिटिकल साइंस, बॉटनी, जूलॉजी, कॉमर्स, हिंदी, आईआरपीएम और बंगला शामिल है। ग्रुप-बी में सोशियोलॉजी, उर्दू, मैथिली, ज्योग्राफी, म्यूजिक, पर्शियन, साइकोलॉजी शामिल हैं। ग्रुप-सी में इतिहास, प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति, फिलॉस्फी, संस्कृत, स्टैट, फिजिक्स केमिस्ट्री शामिल हैं। ग्रुप्र-डी में इकोनॉमिक्स, होम साइंस, गांधियन थॉट्स, रूरल इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, बीआईटी, बायोटेक, बीबीए शामिल हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षा 19 जनवरी से शुरू होगी। 19 जनवरी को पहली पाली में ग्रुप-ए के पेपर पांच और दूसरी पाली में ग्रुप-बी के पेपर-5 की परीक्षा होगी। 20 जनवरी को ग्रुप-सी के पेपर 5 और दूसरी पाली में ग्रुप डी के पेपर-5, बीबीए-9, बायोटेक-11 की परीक्षा होगी। 21 जनवरी को ग्रुप-ए पेपर-6 और दूसरी पाली में ग्रुप-बी पेपर…
जाति गणना : 7035 प्रगणक सात जनवरी से मकानों का करेंगे सर्वे;
भागलपुर। जाति गणना से पूर्व जिले में मकानों की गणना होगी। इसके तहत सात से 21 जनवरी तक मकानों की गणना की जाएगी। हर मकान को एक यूनिक नंबर दिया जाएगा। इसके लिए कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है। इस कार्य के लिए 24 चार्ज अधिकारी और 7035 प्रगणकों की तैनाती दी गई है। जाति गणना 31 मई तक पूरी करने का लक्ष्य है।
जाति गणना की तैयारियों को लेकर सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने समीक्षा की। डीएम प्रधान गणना अधिकारी सह नोडल पदाधिकारी होते हैं। बैठक में संबंधित अफसरों से प्रखंडवार प्रगणकों की संख्या ली गई। साथ ही मुख्यालय की गाइडलाइन के हिसाब से काम करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर प्रधान गणना पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन राकेश ने बताया कि सभी 16 प्रखंड के अलावा आठों निकाय क्रमश: भागलपुर नगर निगम, सुल्तानगंज व नवगछिया नगर परिषद, कहलगांव, पीरपैंती, सबौर, अकबरनगर और हबीबपुर नगर पंचायत से एक-एक चार्ज अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
बैठक में डीएम ने साफ किया कि जाति आधारित गणना के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण का भी प्रयास किया जाएगा। जिले के सभी व्यक्तियों…
दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में एम डी सी सी विजयी;
सन्हौला। ताड़र कॉलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच एमडीसीसी और पीरपैंती के बीच खेला गया। एमडीसीसी के खिलाड़ियों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 161 रन बनाया। जवाब में पीरपैंती की टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना पाई। 29 बॉल में 59 रन बनाने वाले का अंकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विभिन्न मांगों को लेकर नौ जनवरी तक डीलर रहेंगे हड़ताल पर;
बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के निर्देशानुसार प्रखंड के डीलरों ने सोमवार को प्रखंड के खरीक बाजार स्थित मड़वाड़ी धर्मशाला में बैठक की। अध्यक्षता डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने की। बैठक के दौरान अध्यक्ष ने बताया कि डीलर का 30 हजार रुपये मानदेय निर्धारित करने, 90 रुपये के बदले 300 सौ रुपये प्रति क्विंटल कमीशन देने, अनुकंपा की सुविधा बहाल करने समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का प्रदेश नेतृत्व ने आह्वान किया है। 9 जनवरी तक डीलर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान निर्धारित तिथि के अनुसार धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर डीलर दीलीप कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, इंद्रदेव मंडल, श्रीकांत शर्मा, अंजनी झा, रामविलास दास, भुवनेश्वर दास आदि मौजूद थे।
डीलरों ने की 300 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन की मांग;
भागलपुर। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि उन्हें प्रति क्विंटल 300 रुपये खाद्यान्न पर कमीशन दिया जाए या 30 हजार रुपये मानदेय दिया जाए। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव और महासचिव चंदन कुमार ने डीएम को आवेदन दिया है। तिलकामांझी स्थित एक कॉम्प्लेक्स में हुई बैठक में मांग की गयी कि पीएमजीकेवाई के वर्ष 2020-21 और 2021-2022 में लंबित मार्जिन मनी को राज्य खाद्य निगम को दिया जाए। डीलरों को एसएफसी के गोदामों से विक्रेताओं के दुकान पर माप कर खाद्यान्न दिया जाए। किरासन तेल की कीमत अधिक रहने पर उठाव नहीं होने से इसका आवंटन खत्म करने की भी मांग की गई। सरकार मांगें नहीं मानेगी तो वे लोग आंदोलन करेंगे। बैठक में उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, नवगछिया अनुमंडल अध्यक्ष गोपाल मंडल, सुशील यादव, कृष्ण देव जायसवाल, इम्तियाज अहमद खान, संजय कुमार सिंह, राजेंद्र राय, गोपाल रजक आदि मौजूद रहे।
अकबरनगर में राम जानकी का विवोहत्सव का मंचन देखने श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़ ;
नगर पंचायत अकबरनगर के दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय रामलीला कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार को देर रात राम-सीता विवाह का मंचन हुआ। राम सीता विवाह की झांकी देखने के लिए आसपास इलाकों के भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। सात दिवसीय तक चल रहे रामलीला में तीसरे दिन धनुष तोड़ने के बाद सीता ने जयमाल राम के गले में डाल दिया।
उत्तरप्रदेश के विंध्य प्रयाग काशी से पहुंचे श्री राधे श्याम रामलीला मंडल के कलाकारों ने लोक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।रामलीला व भजन कीर्तन से अकबरनगर क्षेत्र भक्तिमय में सराबोर हो गया है।कार्यक्रम में आए दर्शको द्वारा स्वरूपों की आरती उतारी। मंचन में उत्तरप्रदेश से आये राधेश्याम चौरसिया, आशीष पांडे, राजाराम, महिमा शंकर, सुनील कुमार, मनोज, रजनीश, पन्ना, आकाश के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। देर रात तक नाटक देखने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बांका : विजयनगर की टीम ने जीता मैच;
बांका। नववर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को क्रिकेट मैच आयोजित की गयी। इस आयोजन में विजयनगर की टीम व एसएमएस इलेवन ने हिस्सा लिया। विजयनगर की टीम 16 ओवर में 175 रन बना सकी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएमएस इलेवन की टीम 148 रन पर सिमट गयी। इस तरह विजयनगर की टीम विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच रोबिन को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर सभापति संतोष सिंह थे। मौके पर सिटी मैनेजर विनय यादव, रंजीत यादव, सिंटू घोष, अरविंद कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।
राजकीय बालिका इंटर विद्यालय में पहली एस्ट्रोनॉमी लैब खुली;
भागलपुर। स्मार्ट सिटी योजना से राजकीय बालिका इंटर विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी लैब बनकर तैयार हो गयी है और रविवार को नगर आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने इसका उद्घाटन भी कर दिया। अब यह लैब न केवल राजकीय बालिका इंटर विद्यालय, बल्कि अन्य स्कूलों के बच्चों के लिए भी तैयार है। इस लैब में खगोलीय जानकारी के अलावा फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ साइंस आदि से भी जुड़ी जानकारी मिलेगी। इसमें 82 तरह के उपकरण रखे गए हैं, जिसमें गैलीलियों टेलीस्कोप सहित तीन तरह के टेलीस्कोप भी हैं। इससे छात्र-छात्राएं सूरज, चांद सहित विभिन्न ग्रहों एवं उपग्रहों की स्थिति भी देख सकेंगे।
नगर आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने बताया कि एस्ट्रोनॉमी लैब अभी एक स्कूल में बनायी गयी है। इसके बाद उन शेष स्कूलों में भी यह लैब बनाने की योजना है, जिसका स्मार्ट सिटी योजना से आधुनिकीकरण किया गया है और जहां 20 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा कमरे में जगह उपलब्ध हो। नगर आयुक्त ने बताया कि इस लैब में सौर मंडल और अंतरिक्ष के बारे में छात्रों को बताया जाएगा, ताकि उनके इन विषयों के प्रति अभिरुचि जगे। इस लैब में एक टेलीस्कोप भी रहेगा जिस…