Government Bus stand, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Jamui Bus Stand, Mahisouri, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Shoaib AC technician, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Faisal Tour & Travels, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Sinha Online Suvidha Kendra, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Shree Ram Janki Travels, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Ture And Trevals, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Jasim Toto, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Nalanda Communication
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Saran Safar & Railway Ticket Agent, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Laxmi Travels, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Adwit Travel, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Suman Auto Mobile, A travel Solution And Insurence Help Center, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Jamui Bus Stand, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Balajee communication, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Bolbam Travels, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Daisy Enterprises, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Bolbam Ture & Travels, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Parwati Travels Jamui, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
Gauri Tour & Travels, Jamui
- Tour and Travels
- February 3, 2023
पीरपैंती में काली पूजा को ले चंडी पाठ शुरू।शोभा यात्रा निकाली गई;
प्रखंड में पीरपैंती बाजार मानिकपुर पंचायत स्थित मां काली मंदिर ने 10 दिनों तक चलने वाला मां काली चंडी पाठ शुरू हो गया। जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। इससे पूर्व मुखिया अरविंद साह के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाल शामिल सभी श्रद्धालु नगर परिक्रमा करते हुए बाबा बटेश्वर स्थान पहुंचे। वहां जल भर वापस मंदिर लौटे जहां कलश स्थापित किया गया। पंडित राजीव प्रताप द्वारा मंत्रोच्चार से काली माता का चंडी पाठ शुरू किया गया। मुखिया ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में प्रति दिन भव्य संध्या आरती भी होगी।
कहलगांव में गंगा के जलस्तर खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा;
गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार की सुबह 8:00 बजे कहलगांव में गंगा का जलस्तर 31.59 मीटर पर जा पहुंचा था। जो खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है। सोमवार रात 10:00 बजे तक 31.73 मीटर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं केंद्रीय जल आयोग के द्वारा मंगलवार की रात्रि 10:00 बजे तक गंगा का जलस्तर 31.82 मीटर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। कहलगांव में गंगा का डेंजर लेवल 31.09 मीटर है ।
गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से सहायक नदियां कोवा नाला, भैना और गेरुआ नदी उफान पर है। ओगरी, महेशामुंडा, सर्वदीपुर, भोलसर, एकचारी, आमापुर, पकड़तल्ला, तोफिल, अंठावन आदि गांवों के बहियार बाढ़ के पानी से भर चुका है । इन क्षेत्रों के निचले इलाकों के घरों में पानी का प्रवेश करने लगा है और गांव तथा घर जाने वाले मार्ग पानी चढ़ने से अवरुद्ध होने लगा है।
कहलगांव: सफाई कर्मियों की हड़ताल से कूड़ों से पटा शहर;
नगर पंचायत कहलगांव के सफाई कर्मियों की हड़ताल सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही। शहर की गलियों समेत मुख्य सड़कों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। गंदगी से मोहल्ले वासी परेशान हैं। हड़ताल के संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी से पूछे जाने पर बताया कि सोमवार को सफाई कर्मी नगर पंचायत के प्रतिनिधि के साथ न्यायालय पहुंचे। न्यायालय द्वारा एक सप्ताह में केस के निष्पादन का भरोसा दिया गया। मंगलवार से सफाई कर्मी काम पर वापस लौटने का भरोसा दिया है।
बाल-विवाह के विरोध में निकाला कैंडल मार्च;
सामाजिक सांस्कृतिक संस्था समवेत व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत रविवार को भागलपुर के 25 गांवों में एक साथ की गई। इस अवसर पर कचहरी चौक से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकालकर बाल विवाह के विरोध में एकजुटता प्रदर्शित की गई। इसके साथ ही नाथनगर, खरीक, कहलगांव, जगदीशपुर आदि प्रखंडों के 25 गांवों में एक साथ कैंडल मार्च निकाला गया और सभा का आयोजन किया गया। समवेत की अध्यक्ष छाया पांडे ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के आह्वान पर यह राष्ट्रव्यापी अभियान पूरे देश के 5000 गांवों में चलाया जाएगा। मौके पर विक्रम, डॉ. सुनील कुमार साह, वर्षा, प्रकाश चंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे।
कहलगांव में गंगा जलस्तर खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा।
गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि का दौर जारी है । केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार की सुबह 8:00 बजे कहलगांव में गंगा का जलस्तर 31.49 मीटर पर जा पहुंचा था। जो खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर जा पहुंचा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है। रविवार रात 10:00 बजे तक 31.59 मीटर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है । वही केंद्रीय जल आयोग के द्वारा रविवार की रात्रि 10:00 बजे तक गंगा का जलस्तर 31.73 मीटर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। कहलगांव में गंगा का डेंजर लेवल 31.09 मीटर है ।
बाढ़ का पानी खेतों में लगे फसलों में घुसा ;
गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के बाद सबौर प्रखंड क्षेत्र के बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक गंगा का बाढ़ का पानी फैल चुका है। सौ एकड़ में लगे फसल व हरी सब्जी डूब कर बर्बाद हो गई।हाल ही में आए बाढ़ का पानी उतरने के बाद किसानों ने अपने खेतों में बैगन, टमाटर, करेला, कद्दू सहित अन्य फसल की बुवाई रोपाई शुरू की थी। लेकिन विगत एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि होने लगी। किसानों के खेतों में पानी घुस गया जिससे खेतों में लगे फसल डूब कर नष्ट हो गया। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद क्षेत्र के रजंदीपुर, संतनगर, बगडेर, इंग्लिश, घोषपुर, फरका, शंकरपुर सहित अन्य जगहों पर गंगा किनारे बसे गांव में लोगों के घरों में पानी घुसना शुरू हो गया है। लोग अपने पशु सहित अन्य समान को लेकर ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं। वहीं बाढ़ का पानी खानकित्ता व हढवा और रजंदीपुर चंदेरी बहियार में फैल चुका है। प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र के गांव में भी घुसना शुरू हो गया है। प्रखंड क्षेत्र के किसान रुपेश कुमार, कैलाश मंडल, अशोक मंडल, गणपत मंडल, लोचाय मंडल, राधे, सुनील मंडल सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि ठ…
जूनियर योगासन खेल प्रतियोगिता में ऋतु प्रिया अव्वल;
भागलपुर जिला योगासन खेल संघ के तत्वावधान में नवगछिया योगासन एकेडमी के द्वारा जूनियर योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन नवगछिया में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष सह जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव ने किया। सब जूनियर बालिका वर्ग में रितु प्रिया ने स्वर्ण, साक्षी ने रजत और अनन्या ने कांस्य, सब जूनियर बालक वर्ग में आशुतोष कुमार ने स्वर्ण, आदित्य राज ने रजत, आदित्य कुमार ने कांस्य, जूनियर बालक वर्ग में सोनू कुमार ने स्वर्ण, जयंत राज ने रजत, फुलटुन शर्मा ने कांस्य, जूनियर बालिका वर्ग में सीता कुमारी ने स्वर्ण, मेघा कुमारी ने रजत और रितिका ने कांस्य पदक जीता।
काली पूजा और दीपावली को लेकर शांति समिति की बैठक;
कहलगांव प्रखंड अंतर्गत बुद्धूचक थाना परिसर में काली पूजा को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष रविंदर महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष द्वारा शांति और सौहार्द पूर्वक दीपावली और काली पूजा मनाने की अपील की गई । साथ ही काली पूजा के दौरान मेला क्षेत्र में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। मेला परिसर में मेला कमेटी के व्यवस्थापक वालंटियर द्वारा विशेष रुप से निगरानी रखेंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर नजर रखी जाएगी। मौके पर कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे साथ ही कई गणमान्य एवं कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
दीपोत्सव प्रदर्शनी आज, तैयारी पूरी;
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भागलपुर की ओर से दीपोत्सव की तैयारी पूरी हो गयी है। शनिवार को स्थानीय एक होटल में दीपोत्सव प्रदर्शनी व सेल का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम सुबह दस बजे से लेकर संध्या छह बजे तक होगा। स्थानीय एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अध्यक्ष सुनीता सर्राफ, सचिव मीनू सलारपुरिया, कोषाध्यक्ष रैना गोयनका ने बताया कि इस कार्यक्रम में फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट साड़ी, शूट, चादर, फैंसी दीपक, स्नेक्स, इंदौरी मिक्सचर्र, डिजाइनर ज्वेलरी, भगवान की पोशाक, गृह सज्जा का सामान आदि का स्टॉल लगाया जायेगा। इस दौरान मनोरंजन के लिए विभिन्न गेम का आयोजन होगा। कार्यक्रम की संयोजक निशा सर्राफ, कांता मावंडिया, अरूणा सिघानियां, जूही केजरीवाल आदि होंगी।
स्थापना दिवस समारोह आज से;
सत्य संकल्प योग केंद्र, भीखनपुर का स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार से दोपहर दो बजे से शुरू होगा। योग प्रशिक्षक डॉ. सत्यजीत मिश्र ने बताया कि स्थापना दिवस के मौक पर त्रिदिवसीय योगोत्सव का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर तक किया जायेगा। इस मौके पर शिवशक्ति योग के आगमानंद महाराज, मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा, आशुतोष महाराज, अनिता दीदी आदि मौजूद रहेंगे।
सैंडिस कंपाउंड के पास हुआ सड़क चौड़ीकरण का काम;
सैंडिस कंपाउंड और बरारी रोड में सड़क चौड़ीकरण का काम फिर से शुरू हो गया है। इन सड़कों पर पहले अलकतरा गिट्टी एक-एक लेयर बनायी गई थी। गुरुवार की रात से इसपर फाइनल लेयर बनाने का भी काम शुरू हो गया है। सैंडिस के सामने पुलिस लाइन रोड में फाइनल लेयर बना दिया गया है। इस सड़क पर पहले से कुछ हिस्से में पेभर ब्लॉक बिछाये गए थे। अब सड़क और पहले से लगाए गए पेभर ब्लॉक के बीच भी नए पेभर ब्लॉक लगाए जा रहे हैं। इससे सड़क काफी अच्छी हो गई है। अब बारिश में सड़क पर कहीं मिट्टी नहीं दिखेगी, क्योंकि सड़क का चौड़ीकरण भी कर दिया गया है और पेवर ब्लॉक भी लगा दिया गया है।
हालांकि, सड़क की दूसरी ओर जिधर पुलिस लाइन है, उधर सड़क चौड़ीकरण या पेभर ब्लॉक का काम नहीं हुआ है। स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस साइड में कई बिजली के खंभे हैं। इन बिजली के खंभों को हटाने की जरूरत है, तभी सड़क चौड़ीकरण का काम कराया जा सकता है। बिजली के खंभे को हटाने के लिए बिजली कंपनी को पत्र दिया गया है। अभी तक बिजली के खंभे को हटाया नहीं गया है। बिजली के खंभों को शिफ्ट करने के बाद पहले सड़क चौड़ीकरण का…
आज इन 16 वार्डों में करायी जाएगी फॉगिंग;
नगर निगम क्षेत्र में शनिवार को भी फॉगिंग करायी जाएगी। नए फॉगिंग रोस्टर के अनुसार शनिवार को ग्रुप ए में वार्ड संख्या 13, 01, 02 और 03, ग्रुप बी में वार्ड संख्या 26, 27, 28, 29, ग्रुप सी में वार्ड नंबर 31, 32, 33 और 34 और ग्रुप डी में वार्ड 51, 39, 40 और 41 में फॉगिंग करायी जाएगी। यह जानकारी नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने दी है।
जैविक सब्जी, फल, मधु व कतरनी चावल-चूड़ा बिक्री के लिए खुला केंद्र;
भागलपुरी कतरनी धान उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डीएओ और आत्मा के पीडी अनिल कुमार यादव, उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह के अलावा बीएयू सबौर के वैज्ञानिक एग्रोनॉमी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शंभू प्रसाद और एंटोमोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तमोगण साहा ने कतरनी पौधे के सूखने की समस्या और फसल के पीलापन के उपचार की जानकारी दी।
डीएओ ने कहा कि डीएम के निर्देशानुसार भौगोलिक सूचकांक (जीआई) प्राप्त भागलपुरी कतरनी चावल व चूड़ा को इस वर्ष एफपीओ या एफपीसी के माध्यम से देश के विभिन्न महानगरों और दूसरे देशों में बिक्री (एक्सपोर्ट) के लिए आत्मा ने तैयारी शुरू की है। इसी क्रम में जगदीशपुर के कतरनी उत्पादक किसानों को कृषि वैज्ञानिकों व पदाधिकारियों द्वारा गुणवत्तापूर्ण उत्पादन और रोग व्याधि नियंत्रण की जानकारी दी गई। इस वर्ष आत्मा भागलपुर द्वारा एपीडा के सहयोग से कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से चावल व चूड़ा की बिक्री की जा रही है। डीएम के निर्देशानुसार आत्मा भागलपुर द्वारा ज…
कहलगांव में गंगा के जलस्तर खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचा;
गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि का दौर जारी है । केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की बढ़त के साथ गुरुवार की सुबह 8:00 बजे कहलगांव में गंगा का जलस्तर 31.22 मीटर पर जा पहुंचा था। जो खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर ऊपर जा पहुंचा है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़त जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है। गुरुवार रात 10:00 बजे तक 31.33 मीटर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं केंद्रीय जल आयोग के द्वारा शुक्रवार की रात्रि 10:00 बजे तक गंगा का जलस्तर 31.46 मीटर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। कहलगांव में गंगा का डेंजर लेवल 31.09 है।
गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ सहायक नदियां कोवा नाला, गेरुआ, भैना नदी आदि भी उफान पर है। सहायक नदियों की चपेट में आने वाले ओगरी महीसामुंडा, भोलसर, एकचारी, अमापुर, पकड़तल्ला, कोदवार, प्रशस्तडीह, पन्नूचक, कुशाहा, फुलकिया आदि गांवों के बहियार जलमग्न हो गया है। वहीं निचले क्षेत्रों के घरों में पानी प्रवेश करने लगा…
थांग टा प्रतियोगिता में भाग लेंगे संत जोसेफ स्कूल के 35 खिलाड़ी;
द्वितीय राज्य स्तरीय थांग टा प्रतियोगिता लखीसराय के खेल भवन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल के 35 खिलाड़ी भाग लेंगे। स्कूल की प्राचार्या सिस्टर एन्सी जोसफ ने बताया कि 15 और 16 अक्टूबर को इस प्रतियोगिता में सब जूनियर और जूनियर ग्रुप में एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल के 35 खिलाड़ी भाग लेने के लिए लखीसराय जाएंगे। यह टीम भागलपुर जिला की तरफ से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिसमें कि बालक वर्ग में अंश झा, अंकित, आदित्य, तनुश्री, ओम, सत्यम, शिव राज, श्रेयांश, बमबम, आयुष, आदित्य, इशू शुक्ला, आयुष, हर्षित, अक्षित, अधिज्ञान, प्रज्ञान, प्रियांशु राज, परिज्वल, आकाश और बालिका वर्ग में अनुराधा, जागृति,दृष्टि, अवनी, स्वरा, मौसम प्रिय, दीप्ति प्रिय, तेजस्विनी, महिका, श्रेया कुजूर, अदिति, आस्था ज्योतिर्मयी, अंतरा, रीतिका, आकांक्षा विद्यालय की ओर से इन खिलाड़ियों के साथ इनके कोच विकास कुमार झा जाएंगे और टीम मैनेजर के रूप में रश्मि आनंद जाएंगी।
ढोलबज्जा अस्पताल में डीएमसी सेंटर हुई चालू;
ढोलबज्जा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएमसी सेंटर चालू कर दी गई है। अब टीबी के संभावित मरीजों की जांच अस्पताल में हो सकेगी। डीएमसी सेंटर चालू हो जाने से कोसी पार के तीनों पंचायत और सीमावर्ती तीनों जिलों के मरीजों को जांच के लिए अब नवगछिया, भागलपुर या अन्यत्र जगह नहीं जाना पड़ेगा। गुरुवार को ढोलबज्जा एपीएचसी में डीएमसी सेंटर चालू होने के साथ ही कुल 30 टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें टीबी के संभावित 14 मरीजों की जांच के लिए सैंपल एकत्रित किया गया। जिसका यहीं लैब में जांचकर रिपोर्ट व दवाई दिया जाएगा। जांच टीम में एसटीएलएस शंकर कुमार, एसटीएस मनीष माधव, प्रभारी डॉ बीरेंद्र कुमार, डॉ कुंदन रानी, लैब टेक्नीशियन तारा कुमारी, एएनएम अनिता कुमारी, राजा कुमार, मेघनाथ मेहतर सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन;
अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के तत्वावधान में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन पकरा गांव में किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से आपदा पीड़ितों को दी जानी वाली विधिक सहायता के संबंध में लोगों को अवगत कराया गया। इसके अलावा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, फ्रंट कार्यालय मध्यस्थता, बिहार मोटर अधिनियम 2021 और पीड़ितों और गरीबों के कल्याण के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के संगठनकर्ता पैनल अधिवक्ता राघव नंदन थे। जबकि पी एल वी कुंदन कुमार ने सहयोग किया।
अकबरनगर: 48 घंटे में महज 12 घंटे बिजली मिली, लोगों में आक्रोश;
अकबरनगर तथा आसपास के दर्जनों इलाकों में बिजली की स्थिति गंभीर है। बिजली की लचर व्यवस्था के कारण क्षेत्र में चारों तरफ अंधेरा छाया रहता है। विभाग बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लेता है। जिससे आसपास के उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। बिजली की समस्या से ग्रामीणों के साथ-साथ व्यवसायी परेशान हैं। इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा है। दो दिनों में 48 घंटे में महज 12 घंटे ही लोगों को बिजली मिल पायी है। अगर इसी तरह बिजली की समस्या रही हो तो उपभोक्ता का गुस्सा कभी भी फूट सकता है।
अकबरनगर तथा आसपास के इलाकों में शाम होते ही बिजली व्यवस्था चौपट हो जाती है। सोमवार की देर रात आयी बिजली मंगलवार को दिन में ही चली गयी। एक बजे के बाद से ही क्षेत्रो में अंधेरा छाया रहा। अकबरनगर में बनाए गए पब्लिक ग्रुप में सैकड़ों लोग बिजली समस्या को लेकर अपना नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कनीय अभियंता मंजय कुमार ने बताया कि बारिश के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। बिजली पोल में फॉल्ट के कारण बिजली आपूर्ति ठप है।
एनएच 80 निर्माण में प्रगति नहीं हुई तो छठ बाद चरणबद्ध आंदोलन;
जर्जर खतरनाक हो चुके एनएच 80 की दुर्दशा पर जदयू कार्यकर्ताओं का मंगलवार को शहर के गांगुली पार्क में प्रखंड अध्यक्ष मनोहर मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जनता का मुद्दा जनता का साथ के तहत एनएच 80 की दुर्दशा पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से छठ पर्व के पहले टेंडर के अनुसार एनएच 80 के निर्माण कार्य अविलंब प्रगति में लाने की मांग की गई।
निर्णय लिया गया कि कार्य प्रगति पर नहीं दिखा तो छठ के बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। इसी क्रम में 14 अक्टूबर को एनएच 80 की दुर्दशा का विरोध प्रदर्शन करने के लिए इससे प्रभावित लोग कंधा में काला फीता लगाएंगे। बैठक के उपरांत जदयू कार्यकर्ताओं ने एसडीओ कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। बैठक का संचालन राजीव सिन्हा ने किया। बैठक में राकेश सिंह, नीरज मंडल, राज कुमार सरसहाय, सुबोध मंडल, संजीव कुमार, दिलीप गुप्ता, पवन मंडल, चंद्रहास कुमार, निरंजन कुमार, पिंटू कुमार निराला आदि ने संबोधित किया।
दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन;
भारतीय रेलवे द्वारा आगामी दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 18 अक्टूबर से बिहार के जोगबनी और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जिसका अप और डाउन में नवगछिया स्टेशन पर भी ठहराव होगा। यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 8 नवंबर के दौरान सभी मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को सुबह 5:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। यह 20 अक्टूबर से 10 नवंबर की अवधि के दौरान सभी गुरुवार को जोगबनी से सुबह 9 बजे रवाना होगी।
एकचारी दियारा में भीषण कटाव, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार;
प्रखंड के सुदूरवर्ती एकचारी दियारा में गंगा का कटाव काफी तेज हो गया है। कई एकड़ जमीन कटाव की भेंट चढ़ गया है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है की यदि शीघ्र कटाव रोके जाने का उपाय नहीं किया गया तो घनी आबादी पलायन को विवश हो जाएगी। इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा तथा कहा कि एकचारी दियारा, मोहनपुर, खवासपुर के उत्तरी दिशा में गंगा में भीषण कटाव हो रहा है। अबतक काफी जमीन कटाव की भेंट चढ़ चुका है। निर्माणाधीन केंद्रीय आदिवासी आवासीय विद्यालय जो 720 बेड का है निर्माण पूरा होने पर है व निर्माणाधीन एकचारी थाना भी कटाव के मुहाने पर आता जा रहा है। अतः कटाव से तथा पलायन से बचाए जाने का कोई ठोस उपाय अविलंब कराया जाए। ग्रामीणों ने इस आशय की प्रतिलिपि विधायक ललन पासवान, पूर्व विधायक राम विलास पासवान, सांसद, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री आदि को भी दिया है।