Advocate Krishna Nand Jha, Deoghar
- Advocate
- January 31, 2023
Advocate Indrabhan Pradad Arun, Deoghar
- Advocate
- January 31, 2023
B P Yadav Advocate, house no-33, Deoghar
- Advocate
- January 31, 2023
Advocate Rajeev Kumar, Deoghar
- Advocate
- January 31, 2023
Ashok kumar ray advocate, Deoghar
- Advocate
- January 31, 2023
RMMD Advertising System, Deoghar
- Advertising
- January 31, 2023
Emax Global, Deoghar
- Advertising
- January 31, 2023
Advertising Solutions, Deoghar
- Advertising
- January 31, 2023
MV TV Advertising Solution, Deoghar
- Advertising
- January 31, 2023
Creation World, Deoghar
- Advertising
- January 31, 2023
Umang Automobile, Sultanganj
- Tyre Shop
- January 23, 2023
Munna Tyres, Sultanganj
- Tyre Shop
- January 23, 2023
India Motor Garage, Sultanganj
- Tyre Shop
- January 23, 2023
Bridgestone Badal Automobiles, Sultanganj
- Tyre Shop
- January 23, 2023
Amrit Tyre shop, Sultanganj
- Tyre Shop
- January 23, 2023
रानी लेडीज टेलर, Sultanganj
- Tailor Shops
- January 23, 2023
New Prince Tailor, Sultanganj
- Tailor Shops
- January 23, 2023
Stylo Tailor, Sultanganj
- Tailor Shops
- January 23, 2023
Neel kamal Tailors, Sultanganj
- Tailor Shops
- January 23, 2023
Gayani Shringar Store, Sultanganj
- Tyre Shop
- January 23, 2023
आठ करोड़ की लागत से उद्योग ट्रेनिंग सह छात्रावास का होगा निर्माण: शाहनवाज;
भागलपुर में बुनकरों के लिए उद्योग ट्रेनिंग सह छात्रावास का निर्माण होगा। करीब आठ करोड़ से इसका निर्माण होगा। सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में भागलपुर उद्योग का पुराना गढ़ है और यहां चाहे बुनकर हों या अन्य उद्योग से जुड़े उद्यमी। उन्हें नई तकनीक से लेकर उद्योग को और अच्छे से चलाने की समझ विकसित करने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण की जरूरत होती है। भागलपुर में बनने वाला उद्योग ट्रेनिंग सह छात्रावास भवन इस जरूरत को पूरा करेगा।
उन्होंने कहा कि सात अगस्त को राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिस मुख्यमंत्री समेकित बुनकर विकास योजना का ऐलान हुआ है, उससे तो भागलपुर के साथ राज्य के सभी बुनकरों को लाभ मिलेगा। भागलपुर उद्योग में नई पहचान हासिल करे, इसके लिए वो निरंतर प्रयत्नशील रहे हैं और आगे भी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि भागलपुर में स्पिनिंग मिल के परिसर में प्लग एंड प्ले सुविधा के साथ करीब 15 करोड़ रुपए के प्रीफैब्रिकेटेड शेड के लिए टेंडर निकल चुका है। इसके अलावा भागलपुर व बांका के तीन जगहों पर हैंडलूम क…
हाजियों का जत्था पहुंचा भागलपुर, कैंप लगा कर किया स्वागत;
गया हावड़ा एवं सुपर ट्रेन से 50 हाजी का एक जत्था अहले सुबह भागलपुर स्टेशन पहुंच गया। इस मौके पर मानवाधिकार संरक्षण बोर्ड एवं नुसरत वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से इस्ताकबालिया कैंप भी स्टेशन परिसर में लगाया गया। जिसमें हाजियों के स्वागत के लिए ठंडे पानी एवं चाय का भी इंतजाम किया गया। हाजियों के सामान वगैरह को इस्ताकबालिया कैंप के लोगों ने ट्रेन से उतार कर एक जगह इकट्ठा करते हुए रिजर्व सवारी पर सभी सामानों को अच्छी तरह सेट कर हाजियों को अपने-अपने घर को रवाना किया गया। इस मौके पर आने वाले हाजियों में सैयद बिलाल अशरफ ने सभी को इकट्ठा कर सभी के लिए इज्तमाई दुआ की। हाजियों में मुख्य रूप से हबीब मुर्शिद खान भीखनपुर, अबू सुफियान उर्फ सोनू राजपुर, दाऊद हसन बरहपुरा, अकदम सिद्दीकी शाहजंगी, अनजर हुसैन कुरुडीह, सिद्दीक उर्फ बबलू खीरीबांध, पूर्व मुखिया निशात आरा, सिराज तेतरिया, मौलाना रुस्तम अली कुरमा हाट, इरफान नारायणपुर, नौशाद, इमाम इस्लामनगर मस्जिद आदि तशरीफ लाए। इस्तकबलिया कमेटी की ओर से मौलाना जाहिद हालिमी, मंजर आलम एडवोकेट, समाजसेवी असद इकबाल रूमी, आसिफ, मौलाना मुजीब उर्रहमान, कलीम आद…
विश्व आदिवासी दिवस पर आज शोभा यात्रा;
भागलपुर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मंगलवार को तिलकामांझी (मुर्मू) आदिवासी सुसार बैसी द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी। अध्यक्ष राजेश हेम्ब्रम, शिवनारायण किस्कू, शुकदेव किस्कू, अजय मरांडी, मोतीलाल हेम्ब्रम आदि ने बताया कि सुबह 9 बजे शहीद स्थित तिलकामांझी चौक से निकलेगी। जो कचहरी चौक, मनाली चौक होते हुए पुन: तिलकामांझी चौक पर समाप्त हो जाएगी।
भाजपा आज महापुरुषों की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलायेगी
हर घर तिरंगा को सफल बनाने के लिए भाजपा द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। भाजपा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। नौ अगस्त को शहरी क्षेत्र में 11 महापुरूषों की प्रतिमा के पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 10 अगस्त को महापुरूषों की प्रतिमा के समक्ष दीपोत्सव कार्यक्रम होगा। 11अगस्त को तरंगा यात्रा और 12 अगस्त को प्रभातफेरी निकाला जाएगा।
तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर बैठक
14 अगस्त को निकाली जाने वाली अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा की तैयारी की समीक्षा करने के लिए आयोजन समिति की बैठक सोमवार को राजीव कांत मिश्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में डॉ. अजय कुमार सिंह, सत्यनारायण प्रसाद , प्रशांत विक्रम , शिशुपाल भारती ,कमल जयसवाल , देवाशीष बनर्जी , प्रो ऐजाज अली रोज, रमा शंकर सिंह , मंजीत केनवार ,मनोज पंडित,श्वेता भारती आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार ने कहा कि भगलपुरवासियों में अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा को लेक…
भुस्टा-भूटा समन्वय समिति का विश्वविद्यालय में छठे दिन भी जारी रहा धरना;
भुस्टा-भूटा समन्वय समिति के तत्वावधान में प्रभारी कुलपति हनुमान प्रसाद पाण्डेय को हटाने की एक सूत्री मांग को लेकर सोमवार को छठे दिन भी धरना जारी रहा। आन्दोलन में भुस्टा अध्यक्ष प्रो. डीएन राय, भूटा अध्यक्ष प्रो. मिहिर मोहन मिश्र, भुस्टा महासचिव प्रो. जगधर मंडल, भूटा महासचिव प्रो. पवन कुमार सिंह, डा. चन्द्र लोक भारती, डा. केके मंडल, डा. अशोक ठाकुर, डा. मुश्फिक आलम, प्रो. विजेन्द्र कुमार, डा. कंचन प्रसाद, डा. मनोरमा सिंह, डा. उमेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे। धरना में विधान पार्षद डा. संजीव कुमार सिंह उपस्थित होकर शिक्षकों के एक सूत्री मांग का समर्थन किया। शिक्षक संगठन द्वारा विधान पार्षद को एक ज्ञापन सौंपा गया कि वे अविलंब शिक्षकों की मांग को राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं महामहिम स्तर पर रखकर विश्वविद्यालय को अराजकता से मुक्त कराने में मदद करें।
सैंडिस मैदान में आयुक्त करेंगे झंडोत्तोलन;
स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को सैंडिस मैदान में प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। वे 8.50 बजे मैदान में आएंगे और 8.55 बजे ग्राउंड में परेड का निरीक्षण करेंगे। यहां से झंडोत्तोलन के बाद 9.30 बजे आयुक्त कार्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे। सामान्य शाखा ने प्रमुख कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी किया है। डीएम आवास पर 8 बजे, डीआईजी कार्यालय में 9.45 बजे, समाहरणालय में 10 बजे, एसडीओ ऑफिस में 10.10 बजे, एसएसपी कार्यालय में 10.30 बजे, होमगार्ड कार्यालय में 10.45 बजे, पुलिस लाइन में 11 बजे और महादलित टोला में 11.30 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।
14 महापुरुषों की प्रतिमा पर होगा माल्यार्पण
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। तिलकामांझी चौक पर शहीद तिलकामांझी, लाजपत पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, कचहरी चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल, नाथनगर में सरदार भगत सिंह, शहीद चौक घंटाघर पर सरदार भगत सिंह, स्टेशन चौक पर डॉ. बीआर आंबेडकर, सदर अस्पताल कैंपस में जयप्रकाश नारायण, भीखनपुर गुमटी-2 पर त्रिमूर्ति, परिसदन में डॉ…
स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन क्विज;
भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे एंड जूडो क्लब में रविवार को ऑनलाइन क्विज हुआ। जिसमें कुल 7 खिलाड़ी शामिल हुए। इस स्कॉलरशिप में जिन खिलाड़ियों का 80 से ऊपर की रैंक है उसको 1000 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा। जिन खिलाड़ियों का 60 से ऊपर का है, उनको 500 रुपए प्रतिमाह दिया जायेगा। शामिल खिलाड़ियों में सादगी का 100%, रिया का 84%, मुस्कान खान 72%, सिमरन 68%, आफरीन खातून 64%, रेशमी 56% और अबुलैश अंसारी 24% है। जिला कराटे संघ की अध्यक्ष और भागलपुर एकेडमी ऑफ कराटे एंड जूडो क्लब के डायरेक्टर मसी उलओला ऊर्फ छोटू ने बताया कि ये स्कॉलरशिप भागलपुर जिला में हर 6 माह पर लिया जायेगा। ताकि खिलाड़ियों को खेल के प्रति आगे बढ़ने में कोई परेशानी न हो।
27वें दिन भी धरना जारी;
हवाई जहाज स्मार्ट सिटी भागलपुर संघर्ष समिति की ओर से समाहरणालय परिसर में रविवार को 27वें दिन भी धरना जारी रहा। संयोजक सुबोध मंडल ने कहा कि भागलपुर हवाई अड्डा से 40 व 50 सीट वाली हवाई जहाज उड़ सकती है। अभय कुमार मिश्रा, ओंकारनाथ दिवाकर, अशोक सिंह, सतपाल आदि मौजूद थे।
मुहर्रम जुलूस के दिन एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद रहेगी;
मुहर्रम जुलूस के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस बारे में प्रशासन का आदेश बिजली कंपनी को मिल गया है। जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति को नियंत्रित रखने और जरूरत के अनुरूप आपूर्ति बहाल करने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। उस कंट्रोल रूम में सहायक अभियंता स्वयं मौजूद रहेंगे। साथ ही कार्यपालक अभियंता भी निगरानी करेंगे।
तिलकामांझी बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति बंद की जा सकती है। जिन इलाकों में जुलूस नहीं रहेगा या जुलूस निकल जाएगा उस इलाके की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। किसी दुर्घटना से बचने के लिए ऐसा किया जाएगा। जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन की पूरे जुलूस मार्ग में कार्यपालक अभियंता के स्तर से प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
कहलगांव में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से 41 सेंटीमीटर ऊपर;
कहलगांव में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से 41 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार कहलगांव में गंगा के जलस्तर में 12 घंटे में एक सेंटीमीटर की बढ़त के साथ रविवार सुबह 8 बजे तक 30.50 मीटर पर जा पहुंचा था। जो वार्निंग लेवल से 41 सेंटीमीटर ऊपर है और खतरे के निशान से 59 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। कहलगांव में गंगा चेतावनी लेवल 30.09 मीटर और खतरे का निशान 31.09 मीटर है।
गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ कहलगांव, बटेश्वर और तोफिल अंठावन में कटाव का दौर भी जारी है। तोफिल अंठावन में कृषि योग्य भूमि का कटाव जारी है। पूर्व पंचायत समिति सदस्य विपिन पासवान, किसान अनिल कुमार, संजय मंडल आदि ने बताया कि प्रतिदिन कमोवेश कटाव जारी है। दर्जनों किसानों के कई एकड़ भू भाग प्रति दिन गंगा नदी में समा रही है।
वहीं गंगा की सहायक नदियां कोवा नदी, गेरुआ नदी और भैना नदी से पानी उबटकर ओगरी, महिसामुंडा, सर्वदीपुर, एकचारी, भोलसर, पक्कीसराय, कुलकुलिया, अमापुर आदि गांव के बहियार में पानी फैल…
कलश शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग ली महिलाएं;
रामपुर शिव मंदिर मे आयोजित श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ एवं माता पार्वती मूर्ति स्थापना को लेकर रविवार को सुल्तानगंज गंगा घाट से कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मे शामिल महिलाएं एवं युवतियां अपने साथ लाए मिट्टी के कलश मे गंगाजल ले पैदल कलश शोभायात्रा मे शामिल हो यज्ञ स्थल पर पहुंचे। पांच आचार्य मे से मिले तीन आचार्य गोपाल राम चंद्रवंशी ,राजेंद्र यादव ,शंभू सिंह ने बताया कि कलश को यज्ञ स्थल पर रख के कलश का पूजन किया जाएगा। तथा सोमवार को माता पार्वती की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी साथ ही श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का शुरुआत किया जाएगा जो 12 अगस्त तक चलेगा।इस दौरान आज से 12 अगस्त तक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। इन आचार्य ने बताया कि इसके आयोजक बालक दास नागा बाबा है।
सुल्तानगंज में फिर दिखा मगरमच्छ, पहुंचे रेंजर;
नई सीढ़ी घाट और अजगैबीनाथ मंदिर के बीच पुल से दक्षिण पानी में एक मगरमच्छ को सुखे पर देखे जाने के दौरान उसे देखने की भीड़ लगी रही। लेकिन मगरमच्छ कुछ पल ही सूखे पर रहकर पुनः पानी में चला गया। मगरमच्छ को लेकर यहां बोट के साथ प्रतिनियुक्त वन विभाग के कर्मी ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग के पदाधिकारी को दिए जाने पर रेंजर बीके सिंह पहुंचे तथा यहां रखे गए कर्मी के साथ बोट पर भ्रमन कर मगरमच्छ देखे गए स्थल को देखे। कहते हैं कि मगरमच्छ धीरे-धीरे मुख्य धार की ओर बढ़ रहे हैं। विदित हो शनिवार को दल-बल के साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी भरत चिंतपल्ली सुल्तानगंज गंगा घाट पहुंच।मगरमच्छ देखे गए स्थल को अपने साथ आए सहयोगी कर्मियों के साथ बोट से घूम-घूमकर देखे थे ।लेकिन मगरमच्छ कही नजर नहीं आया था।वन प्रमंडल पदाधिकारी ने अपने निरीक्षण के बाद बताया था कि मगरमच्छ को काफी समय तक यहां देखा गया है।उसका कंफर्म साइट पाया गया है।उन्होंने बताया था कि लोगों को मगरमच्छ से दूरी मेंनटेन रखने की आवश्यकता है। मगरमच्छ का संरक्षण बहुत हीं जरुरी है। क्योंकि विश्व में सिर्फ पांच देशों भारत,श्रीलंका,बंगलादेश,पाकिस्तान…
दीप प्रज्वलन कर बाबा बटेश्वर महोत्सव का मंत्री ने किया उद्घाटन;
कहलगांव के बटेश्वर स्थान में रेल यात्री संघ के तत्वावघान में बटेश्वर नाथ महोत्सव 2022 का अगाज बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अषोक चौधरी, सांसद अजय कुमार मंडल, एमएलसी विजय कुमार सिंह, तारापुर विघायक राजीव कुमार, जिप अध्यक्ष टुनटुन साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने रेल यात्री संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के संस्थापक अघ्यक्ष विष्णु खेतान द्वारा बाबा बटेश्वरनाथ महादेव का मस्तिकाभिषेक के साथ-साथ एक माह तक बाबा मंदिर के प्रागण में अखंड भजन व पूरे सावन माह गंगा महाआरती के कार्यक्रम किया जाता रहा।
उन्होंने कहा कि मैं बाबा बटेश्वरनाथ महोत्सव में शामिल हुआ मेरे लिए यह सौभग्य की बात है। कार्यक्रम में सांसद अजय मंडल, विघान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह, विधायक राजीव कुमार ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा की। संस्था के अघ्यक्ष विष्णु खेतान द्वारा बाबा बटेश्वर नाथ का प्रतीक चिह्न देकर मंत्री समेत सभी अतिथि को सम्मानित किये। इस अवसर पर बनारस के पंडितों द्वारा भव्य गंगा महाआरती आयोजित की गई। कार्यक्रम में गंगा समग्र के…
स्वास्थ्य शिविर 14 को, नि:शुल्क होगी जांच;
लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल की ओर से 14 अगस्त को देवीबाबू धर्मशाला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। आदमपुर में संवाददाताओं से बातचीत में अध्यक्ष आलोक कुमार सिंहानिया ने बताया कि शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणव कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अन्वेषा, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष कुमार अपनी पूरी टीम के साथ शिविर में सेवा देंगे। सभी रोगियों को विशेषज्ञों के नि:शुल्क परामर्श के साथ-साथ, निःशुल्क मधुमेह व रक्तचाप जांच की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। मौके पर संयोजक प्रीतम कुमार, अमन शर्मा, विशाल बाजोरिया, अनुपम सिंहानिया, अभिषेक बाजोरिया, अविनाश साह, नरेश खेमका आदि मौजूद थे।
स्नातक पार्ट वन: साइंस व कॉमर्स का चार दिनों में रिजल्ट;
स्नातक पार्ट वन के 44 हजार छात्र-छात्रों का रिजल्ट तैयार करने में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू ) जुट गया है। कॉपी का मूल्यांकन कार्य भी पूरा हो चुका है। पहले साइंस और कामर्स का रिजल्ट निकलेगा। उसके बाद आर्ट्स विषय का रिजल्ट निकाला जाएगा। परीक्षा विभाग में साइंस और कामर्स के रिजल्ट के लिए टेबुलेटिंग का काम चल रहा है। अब दो दिन में आर्ट्स का भी टेबुलेटिंग शुरू हो जाएगा। आर्ट्स विषय का मूल्यांकन मारवाड़ी कॉलेज में चल रहा था, जो शुक्रवार को पूरा हो गया। जबकि टीएनबी कॉलेज में साइंस और कॉमर्स का पांच दिन पहले ही कॉपी का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया था।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उम्मीद है कि 4 दिनों में कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट प्रकाशित हो जाएगा। परीक्षा विभाग आर्ट्स विषय के रिजल्ट को भी प्रकाशित करने में लगा है। उम्मीद है कि साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट के दस दिन बाद आर्ट्स का भी रिजल्ट प्रकाशित हो जाए।
दरअसल, स्नातक पार्ट वन का सत्र ऐसे ही एक साल लेट चल…
भाजपा महिला मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा;
खरीक प्रखंड के खरीक बाजार पंचायत के यादव टोला स्थित स्वतन्त्रता सेनानी स्व.धनुषधारी यादव के आवास से उनकी पुत्रवधु एवं आंगनबाड़ी सेविका, भाजपा महिला मोर्चा की खरीक मंडल अध्यक्ष रीता कुमारी एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी के नेतृत्व में शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी। महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा स्वतन्त्रता सेनानी स्व. धनुषधारी यादव के आवास से खरीक के विश्वकर्मा चौक तक निकाली गयी। जिसमें खरीक प्रखंड के काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। अमृत महोत्सव के तहत अन्य जगहों पर भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
काली पट्टी बांध काला दिवस मनाया;
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई नारायणपुर के द्वारा जयप्रकाश कॉलेज नारायणपुर में कॉलेज सह मंत्री आकाश कुमार के नेतृत्व में काला पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार यादव ने कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। टीएमबीयू में स्थायी कुलपति की नियुक्ति की जल्द हो I अभाविप सोशल मीडिया प्रमुख कुंदन राज पोद्दार ने बताया कि तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सत्र नियमित और शिक्षकों की बहाली की मांग की जा रही है। परंतु अभी तक इस पर शिक्षा विभाग का कोई ध्यान नहीं है। मौके पर अभाविप कॉलेज सह मंत्री प्रीतम कुमार, रोहित कुमार, गुलशन कुमार, अभिषेक कुमार ,मोहन चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे I
कहलगांव में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल से 39 सेंटीमीटर ऊपर;
कहलगांव में लगातार गंगा के जलस्तर में हो रही वूद्धि के कारण वार्निंग लेवल से 39 सेंटीमीटर उपर गंगा का जलस्तर पहुंच गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार कहलगांव में गंगा का जलस्तर में आठ घंटा में एक सेंटीमीटर की बढ़त के साथ शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 30.48 मीटर पर जा पहुंचा था । जो वार्निंग लेवल से 39 सेंटीमीटर ऊपर है और खतरे के निशान से 61 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। कहलगांव में गंगा चेतावनी लेवल 30.09 मीटर और खतरे का निशान 31.09 मीटर है।
गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ कहलगांव, बटेश्वर और तोफिल अंठावन में कटाव का दौर भी जारी है। तोफिल अंठावन में कृषि योग्य भूमि का कटाव जारी है। वहीं गंगा की सहायक नदियां कोवा नदी, गेरुआ नदी और भैना नदी से पानी उबटकर ओगरी, महिसामुंडा, सर्वदीपुर, एकचारी,भोलसर, पक्कीसराय , कुलकुलिया, अमापुर आदि गांव के बहियार में पानी फैल गया है। खेतों में लगी खड़ी फसल डूबने लगी है।
सबौर के रजंदीपुर हरिजन टोला के पास गंगा का पानी पहुंचा;
प्रखंड क्षेत्र के रजंदीपुर पंचायत के हरिजन टोला में गंगा का पानी पहुंच गया। विगत एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के बाद गंगा के पानी अब धीरे-धीरे ऊपरी इलाके में पहुंचना शुरू हो गया है। हालांकि बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक गंगा के पानी में तेजी से वृद्धि होने के बाद कटाव स्थिर है।
इधर बाबूपुर संतनगर ग्रामीण सड़क पर आवागमन बंद हो गया है। हालांकि ये सड़क पहले ही एक किलोमीटर लगभग गंगा कटाव में कट चुका है। रजंदीपुर पंचायत पंसस प्रतिनिधि सुनील कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुनील कुमार, बाबूलाल पोद्दार, अमित यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के बाद अब धीरे-धीरे ऊपरी इलाके में पानी घुसने लगा। कई लोग जो गंगा पानी की चपेट में आने वाले परिवार अपना ऊंचे स्थानों पर ठिकाना खोजना शुरू कर दिया है। फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि इंग्लिश घोषपुर फरका में भी पानी स्थिर है जिसे कारण गंगा कटाव नहीं हो रही है इस संबंध में सबौर सीओ अजीत कुमार झा ने कहा कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद वैसे गांव पंचायत का जायजा लिया है।
दो दिवसीय बटेश्वर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे मंत्री डॉ. अशोक चौधरी;
कहलगांव के ऐतिहासिक प्राचीन शैव स्थल बटेश्वर धाम में दो दिवसीय बाबा बटेश्वर नाथ महोत्सव का आगाज 7 अगस्त रविवार को शुरू होगा। महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री मंत्री डॉ. अशोक चौधरी करेंगे। इस मौके पर नामचीन कलाकारों द्वारा भजन संध्या व भव्य गंगा महाआरती बनारस के पंडितों के समूह द्वारा किया जाएगा।
इसके पहले बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी अहले सुबह पटना मालदा एक्सप्रेस से कहलगांव पहुंचेंगे। पूर्वाह्न 9:00 बजे सनोखर थाना क्षेत्र के मां चंडिका स्थान देवी मंदिर में पूजा अर्चना में भाग लेंगे। पूर्वाह्न 11:00 बजे गंगा के बीच स्थित तीन पहाड़ी में शांति बाबा आश्रम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके उपरांत स्ट्रीमर के द्वारा 11:30 बजे पूर्वाहन बाबा बटेश्वर नाथ धाम मंदिर में पहुंच पूजा-अर्चना में भाग लेंगे। उसके बाद शाम 5:00 बजे बाबा बटेश्वर महोत्सव के उद्घाटन समारोह मैं भाग लेंगे।
महोत्सव के आयोजक एवं केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि श्रावण मास में बटेश्वर धाम में एक माह का संकीर्तन औक गंगा महाआरती का प्रति…