Overnite Express Limited, Sultanganj
- Courier Shops
- January 21, 2023
Skyking Courier, Sultanganj
- Courier Shops
- January 21, 2023
Courier Services In Bhaga, Sultanganj
- Courier Shops
- January 21, 2023
Aman Store (Anuj Kumar Choudhary), Sultanganj
- Courier Shops
- January 21, 2023
Abhi Online Center, Sultanganj
- Computer Hardware Store
- January 20, 2023
N S Footwear, Sultanganj
- Computer Hardware Store
- January 20, 2023
Ravi Kumar, Sultanganj
- Computer Hardware Store
- January 20, 2023
Sri Lakshmi Stationery, Sultanganj
- Computer Hardware Store
- January 20, 2023
Manglam Infotech, Sultanganj
- Computer Hardware Store
- January 20, 2023
Titan World, Sultanganj
- Clocks & Watches Shops
- January 20, 2023
Sanjay Watch, Sultanganj
- Clocks & Watches Shops
- January 20, 2023
India Watch Co., Sultanganj
- Clocks & Watches Shops
- January 20, 2023
National Watch Company, Sultanganj
- Clocks & Watches Shops
- January 20, 2023
Titan World, Sultanganj
- Clocks & Watches Shops
- January 20, 2023
Umang Automobile, Sultanganj
- Car Showroom
- January 20, 2023
Tata Motors, Sultanganj
- Car Showroom
- January 20, 2023
India Motor Garage, Sultanganj
- Clocks & Watches Shops
- January 20, 2023
Bajaj Showroom, Sultanganj
- Car Showroom
- January 20, 2023
Juli Auto (TVS SHOWROOM), Sultanganj
- Car Showroom
- January 20, 2023
Laxmi Book Store
- Books & Stationery Shops
- January 20, 2023
टीएमबीयू के एल्युमिनाई;
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) आज अपना 63वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर हम आपको टीएमबीयू से पढ़े 63 ऐसी महान हस्तियों से परिचय करवा रहे हैं, जो देश-विदेश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। किसी ने राजनीति के क्षेत्र में प्रतिष्ठा बनाई तो शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में झंडे गाड़ रहे हैं।
पांच तो सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री ही हैं। भोला पासवान शास्त्री, जगन्नाथ मिश्र, भागवत झा आजाद, चन्द्रशेखर सिंह और दारोगा राय बिहार की राजनीति के शिखर तक पहुंचे। इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड पूर्व अध्यक्ष राधाकांत यादव, आरबीआई के पूर्व गवर्नर लेफ्टनेंट गवर्नर लक्ष्मीकांत झा, शेखपुरा डीएम सावन कुमार, आईबी के आईजी मनोज लाल, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव जितेन्द्र कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शिवचन्द्र झा, पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण सिंह, प्रभु नारायण सिंह, पूर्व सांसद प्रो. रामजी सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र, पूर्व…
हवाई सेवा की मांग को लेकर धरना आज;
हवाई सेवा संघर्ष समिति के द्वारा हवाई सेवा की मांग को लेकर सोमवार से समाहरणालय के पास धरना दिया जायेगा। इससे पूर्व समिति के सुबोध मंडल ने वेरायटी चौक स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर खुशबू कुमारी,उषा देवी और सुधाकर पांडे उर्फ मुन्ना बाबा भी मौजूद थे। बताया गया कि 200 से अधिक बैनर शहर में मोहल्ले में बांटा गया है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
छात्रों को टीका लगाने को अब स्कूलों में लगेगा शिविर;
जिले के स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को कोरोना का टीका लगाने के लिए अब स्कूलों में ही कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रतिरक्षण विभाग ने अपने स्तर से तैयारी कर ली है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि स्कूलों में कैंप रोजाना नहीं बल्कि हरेक गुरुवार को लगाया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किन स्कूलों में और किस तारीख को कोरोना टीकाकरण शिविर लगना है, इस बाबत रोस्टर तैयार कर लिया गया है। उन्हीं के अनुसार, स्कूलों में कोरोना टीकाकरण शिविर लगना तय होगा। उनके द्वारा शिड्यूल जारी करते हुए टीम को भेजकर छात्रों को कोरोना का टीका लगाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, इसके अलावा अगर कोई निजी स्कूल अपने परिसर में टीकाकरण शिविर लगवाना चाहता है तो उसे आवेदन करना होगा। वहां भी टीकाकरण शिविर लगवा दिया जाएगा।
अगले साल से साहित्य समागम बड़े स्तर पर : सांसद;
भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने घोषणा की है कि अगले साल राष्ट्रीय स्तर का बड़े पैमाने पर साहित्य समागम का आयोजन कवयित्री सम्मेलन लाजपत पार्क या सैंडिस कॉम्पाउंड में होगा। इसके लिए तन, मन, धन से अंग मदद फाउंडेशन की मदद करेंगे। सांसद ने यह आश्वासन केन्द्रीय हिंदी संस्थान और अंग मदद फाउंडेशन की ओर से समाजसेवी कुणाल सिंह की मदद से एक होटल में आयोजित राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के बाद दिया।
अबला नहीं सबला बन गई हैं महिलाएं
सम्मेलन का आगाज प्रसिद्ध कवि लक्ष्मी शंकर वाजपई के वक्तव्य से हुआ। उन्होने कहा कि मौजूदा दौर महिलाओं का है, क्योंकि उन्होंने आज पुरुषों के वर्चस्व वाले सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। उन्होनें सुभ्रदा कुमारी चौहान की कविता की पंक्ति को दोहराने हुए कहा कि महिलाएं अब अबला नहीं है, सबला बन गई है। अंग राष्ट्रीय साहित्य समागम के समापन पर दिल्ली से आई ममता किरण की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन की शुरुआत स्वाराक्षी स्वरा द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। उन्होनें अपनी गजल गाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी।
जिले के 18 कबाड़ एंबुलेंस होंगे नीलाम;
जिले के कबाड़ हो चुके 18 एंबुलेंस की जगह पर नये एंबुलेंस मिले तो कबाड़ एंबुलेंस को स्वास्थ्य विभाग अब नीलाम करने जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि नियमानुसार, डेढ़ लाख किमी चल चुकी एंबुलेंस कबाड़ की श्रेणी में आ जाती है। ऐसे में जिले के 18 कबाड़ एंबुलेंस की सूची राज्य स्वास्थ्य समिति पटना को भेज दी गई है। इस सूची में कबाड़ एंबुलेंस की मौजूदा स्थिति व संबंधित संचालित प्रखंड का नाम दर्ज है। अब पटना स्तर से इन एंबुलेंस की नीलामी की तारीख, जगह आदि तय की जाएगी।
दो श्रावणी मेला स्पेशल चलेगी, दो ट्रेनों का विस्तार;
श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। भागलपुर के रास्ते गोरखपुर से देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से ही चलने लगेगी। दूसरी ट्रेन रक्सौल से भागलपुर के बीच चलेगी। इस ट्रेन की सेवा 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन होगी। वहीं सुल्तानगंज से देवघर तक चलने वाली 03634/03633 सुल्तानगंज-देवघर-सुल्तानगंज पैसेंजर स्पेशल को जमालपुर और दुमका तक विस्तारित की गई है। देवघर से दुमका के बीच बासुकीनाथ, घोरमारा में भी यह ट्रेन रुकेगी। किऊल से जमालपुर के बीच चलने वाली 03480 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को सुल्तानगंज तक विस्तारित कर दिया गया है।
लब्बू पासी लेन परबत्ती में एक सप्ताह से है जलजमाव;
परबत्ती के लब्बू पासी लेन में पिछले एक सप्ताह से जलजमाव है। रोड पर जमा नाले के पानी होकर लोग आने जाने को विवश हैं। वार्ड के सफाई प्रभारी को इसकी जानकारी बार-बार दी जाती है, लेकिन कोई निदान नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले की सफाई नहीं होने के कारण यह स्थिति है। एक साल पहले इस नाले की सफाई हुई थी। इसके बाद कभी नाले की उड़ाही ही नहीं की गई। स्थिति यह है कि बिना बारिश के ही यहां जलजमाव हो रहा है। पिछले दिनों नगर निगम ने मानसून की तैयारी को लेकर शहर के नालों की उड़ाही करायी, लेकिन इस नाले की सफाई उस समय भी नहीं करायी गई। स्थानीय लोग जलजमाव के कारण आक्रोशित हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि सोमवार को नगर निगम कार्यालय में जाकर घेराव करेंगे। पूरे मामले की जानकारी नगर आयुक्त को दी जाएगी। इसके पहले मेयर से मिलकर पूरी जानकारी दी गई थी। उन्होंने नाला उड़ाही का आश्वासन भी दिया था, लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी उड़ाही नहीं की गई। इधर नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि जलजमाव की सूचना नहीं थी। अगर जलजमाव है तो सोमवार को वहां कर्मचारियों को भेजकर काम कर…
चन्द्रलोक कॉलोनी में जलजमाव, बोरिंग से गंदा पानी;
चन्द्रलोक कॉलोनी बागबाड़ी में स्थानीय लोगों ने रविवार को बैठक की। इस बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कॉलोनी में जलजमाव, सड़क, नाला और जलापूर्ति की समस्या को लेकर मुखिया, विधायक और डीडीसी को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में कहा गया कि जलजमाव के कारण घरों में बोरिंग से दूषित पानी आ रहा है। इससे कई तरह की बीमारी का खतरा हो गया है। इसलिए इस कॉलोनी में जलमीनार से जलापूर्ति करने का अनुरोध किया जाएगा। बैठक में देवेन्द्र प्रसाद सिंह, सुजीत झा, सुभाष यादव, मनीष सिंह, नीलेश नारायण, नवीन कुमार मिश्रा, सन्नी कुमार, जवाहर प्रसाद, गुलशन आदि मौजूद थे।
सैंडिस और शेल्टर हाउस के ई-ऑक्शन के लिए आज होगी बैठक;
भागलपुर। सैंडिस कंपांड में स्मार्ट सिटी योजना से विकसित सुविधाओं और मायागंज में बने शेल्टर हाउस के ई-ऑक्शन के लिए शनिवार को बैठक होगी। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी की पहली बैठक होगी। इसमें ई-ऑक्शन के लिए तिथि का निर्धारण किया जाएगा। इस कमेटी में एडीएम, एसडीओ सहित कुल सात सदस्य हैं।
अजगैवीनाथ पुल और सीढ़ी घाट पर मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं;
कोरोना के कारण दो साल बाद शुरू हो रहे श्रावणी मेला में देश-विदेश से आने वाले कांवरियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। सीढ़ी घाट और अजगैवीनाथ पुल चकाचौंध रोशनी में नहाता हुआ दिखाई देगा। अजगैवीनाथ पुल को कलरफुल शेड में तब्दील कर दिया गया है। इस वर्ष आने वाले कांवरियों के लिए यह पुल आराम का साधन भी बनेगा। पुल बनने के बाद श्रावणी मेला में आने वाले कांवरिये पुल पर प्लास्टिक बिछाकर खुले आसमान के नीचे आराम करते थे, लेकिन इस बार शेड बन जाने के बाद धूप और बारिश की चिंता कांवरियों को नहीं सताएगी।
जानकार बताते हैं कि दो वर्षों के बाद लगने वाले श्रावणी मेला में कांवरियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। इस वर्ष आने वाले कांवरियों को यहां बदले स्वरूप में ये पुल देखने को मिलेंगे। लगभग 38 लाख की लागत से इसका सौंदर्यीकरण का कार्य 25 अप्रैल से प्रारंभ किया गया था, जो लगभग पुरा हो चुका है। संवेदक नीरज गुप्ता ने बताया कि इस पुल के सौंदर्यीकरण में पेंट, बिजली, वायरिंग, कलरफुल शेड लगाए जाने का प्रावधान था। यह कार्य लगभग पूरा कर लिया गया हैं। लाइटिंग का कार्य भी अंतिम चरण में है…
भागलपुर के रास्ते गोरखपुर-देवघर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन;
श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भागलपुर के रास्ते गोरखपुर से देवघर के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक तथा 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक 32 फेरा लगाएगी। यह ट्रेन प्रतिदिन गोरखपुर से शाम 8 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा से 8.27 बजे, देवरिया सदर से रात 9.13 बजे, भटनी से 9.40 बजे, मैरवा से 10.10 बजे, सीवान से 10.40 बजे, एकमा से 11.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से रात 12.15 बजे, दिघवारा से 01.05 बजे, सोनपुर से 01.37 बजे, हाजीपुर से 01.52 बजे, देसरी से 02.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.47 बजे, बछवारा से 03.10 बजे, बरौनी से 03.40 बजे, बेगूसराय से 04.02 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.27 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे प्रस्थान कर सुल्तानगंज 6 बजे पहुंचेगी। सुल्तानगंज से यह ट्रेन 06.55 बजे रवाना होगी और भागलपुर 8 बजे पहुंचेगी। भागलपुर से 08.05 बजे रवाना होगी और बांका 11 बजे पहुंचेगी। बांका से 11.05 बजे रवाना होकर देवघर 12.40 बजे पहुंचेगी। देवघर से वापसी में यह ट्रेन 7.45 बजे शाम…
राज्य में रेशम विभाग के पास अब अपना होगा 15 मास्टर ट्रेनर;
रेशम विभाग की बुनियाद रीलिंग मशीन को सीखाने वाले 15 प्रशिक्षक शुक्रवार को मिल गये हैं। पिछले तीन सालों से रेशम विभाग राज्य में बुनियाद रीलिंग मशीन तो बांट रहा था लेकिन उसे सीखाने वाले मास्टर ट्रेनर एक भी नहीं थे। अब सेंट्रल सिल्क बोर्ड द्वारा इन प्रशिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। रेशम भवन में 27 जून से लेकर आठ जुलाई तक बुनियाद रिलिंग मशीन का प्रशिक्षण दिया गया।
मास्टर ट्रेनरों को सेंट्रल सिल्क बोर्ड के फील्ड सहायक निमई वैध व निरंजन कुमार निराला, मास्टर टेक्नीशियन तौसिफ रजा, मो. शाहनवाज व मो. इम्तियाज ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के संयोजक शशि श्रीवास्तव ने बताया कि सेंट्रल सिल्क बोर्ड ने प्रियंका श्रीवास्तव, चांदनी कुमारी, फुरकान अंसारी, सदब इजहार, रत्ना, देवयानी, भावना कुमारी, रानी स्वर्णकार, मो. नियाज, मो. एय्याज अंसारी, मो. शाकिब अंसारी, मो. नौशाद अंसारी, शोएब अंसारी, बी. सोवेबा, मो. शमीम को मास्टर ट्रेनर बनाया है। राज्य में अभी मात्र तीन प्रशिक्षक सेंट्रल सिल्क बोर्ड के पास ही है। पहले रेशम विभाग, बिहार के पास एक भी प्रशिक्षक नहीं …
वैल्यू एडेड शोध को बढ़ावा देने की जरूरत;
टीएमबीयू की पूर्व कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने रिसर्च मेथोडोलॉजी की बेसिक और सारगर्भित जानकारी प्रतिभागियों को दी। उन्होंने साइंटिफिक रिसर्च को अपनाने पर जोर देते कहा कि शोध गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। प्रो. नीलिमा गुप्ता ने रिसर्च मेथोडोलॉजी की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा कि आज वैल्यू एडेड शोध को बढ़ावा देने की जरूरत है।
उन्होंने शोध के विभिन्न प्रकारों, डेटा संग्रहण, कथन समस्या, उपकल्पना, लिटरेचर रिव्यू, शोध की समस्याएं, शोध का महत्व आदि तथ्यों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने नेशनल एडुकेशन पॉलिसी (एनईपी)-2020 के बारे में भी चर्चा की। वहीं देश के जीडीपी में उच्च शिक्षा के योगदान पर भी अपनी बातें रखीं। प्रो. गुप्ता ने यंग रिसर्च स्कॉलर से नए और सामयिक टॉपिक पर शोध करने को कहा। वह अभी डॉ हरिसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर की कुलपति हैं। वह ‘डिफरेंट ऐसपेक्ट्स ऑफ रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर सेमिनार में बोल रही थीं।
जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो. फारूक अली ने कहा कि छात्रों को ग्रासरूट पर शोध करना चाहिए। शोधार्थी असफलता से कभी नहीं घबराएं। बल…
हवाई अड्डा के पास सड़क किनारे से हटेगा अतिक्रमण;
भागलपुर। हवाई अड्डा के पास सड़क किनारे से अतिक्रमण हटेगा। इसे लेकर नगर आयुक्त ने सदर एसडीओ से मदद मांगी है। नगर आयुक्त योगेश सागर ने पत्र के साथ तिलकामांझी-जीरोमाइल के बीच चारदीवारी के पास अतिक्रमण की तस्वीर भी भेजी है। नगर आयुक्त के पत्र के आलोक में एसडीओ दंडाधिकारी की तैनाती कर फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएंगे। बता दें कि यहां हाल ही अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन पुलिस द्वारा रोक-टोक नहीं किये जाने से सुबह में कई निजी बस यहां खड़ी रहती हैं।
बिजली की भारी किल्लत, NTPC की 6 यूनिट बंद; गांवों में 10 घंटे तक कटौती;
एनटीपीसी की छह यूनिट बंद होने से बिहार में बिजली की भारी किल्लत हो गई। शुक्रवार को राज्य को जरूरत से 1500 मेगावाट तक कम बिजली मिली। इस कारण दर्जनों ग्रिड लोडशेडिंग में रखना पड़ा। शहर से लेकर गांव तक घंटों बिजली गुल रही। शहरों में चार से पांच घंटे तो ग्रामीण इलाकों में 10 घंटे तक कटौती हो रही है। भीषण गर्मी में कटौती होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
अधिकारियों के अनुसार एनटीपीसी कांटी की एक यूनिट बंद होने से बिहार को 133 मेगावाट कम बिजली मिली। नवीनगर की एक यूनिट बंद होने से 525 मेगावाट बिजली कम मिली। बरौनी की तीन यूनिट बंद रही। यूनिट संख्या सात बंद होने से 110 मेगावाट, यूनिट संख्या छह बंद होने से 93 मेगावाट और यूनिट संख्या आठ बंद होने से बिहार को 230 मेगावाट कम बिजली मिली।
वहीं एनटीपीसी फरक्का की यूनिट संख्या छह बंद होने से बिहार को 101 मेगावाट कम बिजली मिली। इन यूनिटों में अधिकतर के बंद होने का तकनीकी कारण है। किसी का ट्यूब लिकेज हो गई है तो किसी यूनिट में कुछ और तकनीकी खराबी आ गई है। इस कारण बिहार को केंद्रीय कोटा से 1196 मेगावाट कम बिजली मिली।&…
14 जुलाई तक होगी परीक्षा;
भागलपुर। टीएनबी कॉलेज में इंटर आट्स और साइंस के सत्र 2021-2023 की वार्षिक परीक्षा गुरुवार को शुरू हुई। पहली पाली में भूगोल और भौतिकी विषय की परीक्षा शुरू हुई। जबकि दूसरी पाली में बायोलोजी और समाजशास्त्र की परीक्षा होगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संयज कुमार चौधरी ने बताया कि गुरुवार को इंटर आट्स और साइंस की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा 14 जुलाई तक चलेगा।
गुरुपूर्णिमा महोत्सव में एनसीसी कैडेट भी सेवा में रहेंगे तत्पर;
श्रीशिवशक्तियोगपीठ नवगछिया के तत्वावधान में गुरुपूर्णिमा महोत्सव नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में 12 और 13 जुलाई को मनाया जा रहा है। इसकी तैयारियां जारी हैं। तैयारी का जायजा शिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी ने गुरुवार को लिया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी राजेश कानोडिया ने बताया कि इस मौके पर महाविद्यालय के एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर तुषार कांत झा भी एनसीसी कैडेट्स के साथ मौजूद थे। जिन्होंने बताया कि महोत्सव के मौके पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स सेवा में तत्पर रहेंगे। इस मौके पर अमरजीत सिंह, विनोदानंद मंडल, ध्रुव गुप्ता, राजेश कानोडिया, कुंदन बाबा, प्रो विजय भगत, श्याम सुंदर भगत, पप्पू, सोनू, मुन्ना, मंटू, मनीष पांडेय, बालक बाबा इत्यादि लोग मौजूद थे।
रक्सौल-भागलपुर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन;
भागलपुर। श्रावणी मेला में रक्सौल से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 05551/05552 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल रक्सौल और भागलपुर के बीच 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन चलायी जायेगी। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि ट्रेन संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को 05.15 बजे रक्सौल से खुलकर शाम 3 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05552 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को शाम 4.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन छौरादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मनकट्ठा, किऊल, जमालपुर, सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।
टीएमबीयू के स्थापना दिवस समारोह में 29 सेवानिवृत कर्मचारी होंगे सम्मानति;
टीएमबीयू का स्थापना दिवस समारोह 12 जुलाई को मनाया जाएगा। समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को सिंडिकेट हॉल में टीएमबीयू के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 जुलाई को धूमधाम से टीएमबीयू का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम को लेकर कई अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई।
टीएमबीयू के पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि स्थापना के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई। समारोह में 29 सेवानिवृत कर्मचारियों को मेमोंटो प्रतीक देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त को बनाया जाएगा। इसके अलावा अन्य शिक्षाविद शामिल होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनएसएस के कार्यकर्ताओं से सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए एनएसएस को-ऑर्डिनेटर को निर्देश दिया गया। वहीं आयोजन स्थल पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रॉक्टर डॉ. प्रो. रतन मंडल को अधिकृत किया गया है। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसके लिए पीजी संस्कृत विभाग की प्रोफेसर निशा झा को अधिकृत किया गया है। वहीं मेमोंटो वितरण के लिए टीएमबीय…
पथ निर्माण मंत्री आज कांवरिया पथ का निरीक्षण करेंगे;
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सात जुलाई को सुल्तानगंज आएंगे। मंत्री कांवरिया पथ का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा श्रावणी मेला को लेकर सड़कों की स्थिति की जानकारी विभाग के अधिकारियों से लेंगे। विभागीय स्तर पर मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है। भाजपा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने बताया कि गनगनिया में भाजपा कार्यकर्ता मंत्री का स्वागत करेंगे। का दिन के 11 बजे सुल्तानगंज में कांवरियां पथ अवलोकन हेतु आगमन होने जा रहा है । उनका स्वागत हम सभी भाजपा कार्यकर्ता गनगनिया में मंगलम जी के आवास के पास करेंगे। अतः आप सभी कार्यकर्ता सादर आमंत्रित है।
बीएयू 22 जिलों में करायेगा प्राकृतिक खेती;
बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) राज्य के 22 जिलों में प्राकृतिक खेती करेगा। इसके साथ-साथ किसानों को भी इसके लिये तैयार किया जायेगा। बीएयू में प्राकृतिक खेती को लेकर जमीन को आवंटित कर दिया गया है। इसकी तैयारी भी हो रही है। खरीफ की फसल धान की खेती भी इस विधि से शुरू की जायेगी। यह न सिर्फ सबौर, बल्कि बीएयू के सभी 22 कृषि विज्ञान केन्द्रों में एक-एक एकड़ में शुरू की जायेगी। यह जानकारी निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने ने दी।
उन्होंने बताया कि नीति आयोग की प्राकृतिक खेती योजना के अनुसार इस खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। पहले केवीके में सफल प्रयोग किया जायेगा और उसका डेमो किसानों को भी दिखाया जायेगा। उसके बाद अगले साल से किसानों को भी इस खेती को करने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके लिये प्राकृतिक खेती के विशेषज्ञ और तमिलनाडु निवासी डॉ. केईएन राघवन को बीएयू ने बुलाया है। निदेशक प्रसार शिक्षा ने कहा कि देश में यह पहला कृषि विश्वविद्यालय है, जहां प्राकृतिक खेती की शुरुआत सबसे पहले की जा रही है।