A2Z Consultancy, Dumka
- Scientific or Technical Consultancy
- January 18, 2023
State Bank of India DUMKA BAZAR
- Recovery Agent
- January 18, 2023
State Bank of India L.I.C. COLONY BRANCH DUMKA
- Recovery Agent
- January 18, 2023
State Bank of India P B BRANCH DUMKA
- Recovery Agent
- January 18, 2023
Andhra Bank, Dumka
- Recovery Agent
- January 18, 2023
Phoenix services, Dumka
- Recovery Agent
- January 18, 2023
Nirbhaya & Associates CA Firm, Dumka
- Real Estate Agent / Consultant
- January 18, 2023
MD Jasim
- Real Estate Agent / Consultant
- January 18, 2023
NRV & Associates, Dumka
- Real Estate Agent / Consultant
- January 18, 2023
A2Z Consultancy, Dumka
- Real Estate Agent / Consultant
- January 18, 2023
Ms Raj, Dumka
- Public Relations Service
- January 18, 2023
NIC Office , Dumka
- Public Relations Service
- January 18, 2023
Ubiram soren
- Public Relations Service
- January 18, 2023
Royal Infotech group Dumka
- Public Relations Service
- January 18, 2023
Dumka LIVE
- Public Relations Service
- January 18, 2023
Digital Sewa Dumka
- Private Clinics & Hospitals
- January 18, 2023
Sans Hospital, Dumka
- Private Clinics & Hospitals
- January 18, 2023
Dumka Sadar Hospital, Dumka
- Private Clinics & Hospitals
- January 18, 2023
S G MEDICARE(chemist&Druggist, Diagonostics), Dumka
- Private Clinics & Hospitals
- January 18, 2023
Bharati Hospital, Dumka
- Private Clinics & Hospitals
- January 18, 2023
पुलिस प्रशासन के खिलाफ 14 मई को धरना;
कहलगांव, जबरदस्ती घर तोड़ने को लेकर दिए गए आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर कहलगांव थाना तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ 14 मई को कहलगांव थाना के सामने सदानंदपुर पंचायत की औरंगाबाद गांव की जदयू महिला जिला उपाध्यक्ष कल्पना देवी धरना देगी। कहलगांव जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोहर कुमार ने जानकारी देते बताया कि थाना अध्यक्ष कहलगांव के द्वारा 9 मई को दिए गए आवेदन पर कोई त्वरित करवाई नहीं करने के कारण कल्पना देवी के आधा पक्का मकान उपद्रवी के द्वारा तोड़ दिया गया। इसी के खिलाफ थाना अध्यक्ष कहलगांव और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का अभिलंब हटाने के लिए कहलगांव जदयू परिवार दिनांक 14 मई शनिवार को थाना परिसर के बाहर धरना देगी।
संस्था द्वारा विद्यालय में छात्राओ को स्वास्थ्य जानकारी व प्रशिक्षण;
घोघा। महिलाओं की समस्या को केंद्रित कर धरोहर समाजिक संस्था द्वारा विभिन्न स्कूलों व ग्रामीण इलाकाई क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे सोमवार को धरोहर समाजिक संस्था की अध्यक्षा रीना वर्मा व डॉक्टरों की टीम संत उच्च विद्यालय घोघा पहुंची और छात्राओं को प्रशिक्षण देते हुए माहवारी के दौरारान सेनेटरी पैड के प्रयोग व अन्य संबंधित आवश्यक जानकारी दी। मौके पर संस्था के दिगदर्शक डॉ. अजय चौधरी, सचिव अशोक श्रीवास्तव सहित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे।
अप्रैल माह के अनाज का वितरण अब 15 मई तक;
भागलपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल माह के अनाज का वितरण अब 15 मई तक किया जाएगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने डीएम को पत्र भेजकर अवधि विस्तार की जानकारी दी है। पहले 30 अप्रैल से नौ मई तक वितरण अवधि का विस्तार किया गया था। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 83 प्रतिशत से अधिक अनाज का वितरण हो चुका है। अवधि विस्तार की जानकारी जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को दे दी गयी है।
पांच डाकघरों में बीमा कैंप 16 से;
भागलपुर। डाक जीवन बीमा को लेकर शहर के पांच डाकघरों में बीमा कैंप लगाया जायेगा। कैंप में ग्राहकों को बीमा संबंधी जानकारी देते हुए उनसे बीमा कराने का आग्रह किया जायेगा। डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि प्रधान डाकघर, सिटी डाकघर, मिरजानहाट, चंपानगर, नाथनगर डाकघर में 16 मई से स्पेशल बीमा कैंप लगाया जायेगा। यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा।
बरारी पुल घाट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम फिर से शुरू;
भागलपुर, वरीय संवाददाता। बरारी पुल घाट पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम फिर से शुरू हो गया है। लगभग 15 दिन पहले डीएफओ ने साइट पर जाकर काम बंद करा दिया था। क्योंकि यह डाल्फिन सेंचुरी का हिस्सा है और वहां काम करने के लिए वन विभाग से एनओसी नहीं लिया गया था। डीएफओ ने मौके पर से दो ट्रैक्टर को जब्त भी किया था। इसके बाद से स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी लगातार वन विभाग के अधिकारियों के संपर्क में थे।
स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि डीएफओ की सहमति से ही वहां फिर से काम शुरू किया गया है। उन्हें पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई है और उनसे सहमति मिलने के बाद ही काम शुरू किया गया है। बताया गया है कि अगले 10-15 दिनों में वन विभाग के पटना कार्यालय से भी एनओसी का पत्र मिल जाने की संभावना है। इधर जोगसर रिक्रिएशनल डेवलपमेंट योजना के लिए भी वन विभाग से एनओसी की जरूरत है। इसके लिए भी वन विभाग को स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से पत्र दिया गया है। हालांकि यहां काम चल रहा है, लेकिन एनओसी नहीं मिला तो आगे काम रुक सकता है।
स्मार्ट सिटी योजना से काजवलीचक में बड़े नाला का …
भागलपुर से साहेबगंज के लिए खुली बस;
भागलपुर। वर्षों बाद भागलपुर से साहेबगंज के लिए बस तिलकामांझी डिपो से खुली। कुछ दिन पहले ही इस बस को परमिट मिली थी। यह बस लगभग ढाई बजे खुली और सुल्तानगंज, असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर होते हुए साहेबगंज पहुंची। क्षेत्रीय प्रबंधक संचालन रामनारायण दूबे ने बताया कि भागलपुर से साहेबगंज तीन घंटे का सफर है। रात में यह गाड़ी साहेबगंज में रुक जायेगी। फिर मंगलवार सुबह बस वहां से भागलपुर के लिए खुलेगी। उन्होंने बताया कि दस वर्ष से अधिक समय के बाद इस रूट में निगम की बस चल रही है।
महायज्ञ को लेकर निकली गयी कलश शोभायात्रा;
प्रखंडक्षेत्र के भुवालपुर पंचायत के फतेहपुर ग्राम में नौ दिवसीय श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर रविवार सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें कुल 1100 महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में महिला श्रद्धालु सुल्तानगंज तक पदयात्रा करते हुए गयी। वहां उत्तरवाहिनी गंगा तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरा गया। फिर कलश यात्रा वापस यज्ञ स्थल तक आई, जाहां कलश के जल को रखा गया। इसके बाद यज्ञ का विधिवत उद्घाटन जिप सदस्य धनंजय मंडल, भुवालपुर मुखिया प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार आदि ने किया। यज्ञ के उपलक्ष्य पर सोमवार से फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत भी होगी। पहले दिन का उद्घाटन मैच घोघा के पन्नूचक बनाम बांका के कूर्माडीह के बीच होगी।
बिहपुर में एमएलसी का सम्मान समारोह आज;
बिहपुर । संवाद सूत्र : सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर बिहपुर डाकबंगला परिसर में नवनिर्वाचित विधान पार्षद विजय कुमार सिंह को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, प्रमुख प्रतिनिधि श्रीहरि एवं शमीम उर्फ मुन्ना ने बताया सम्मान समारोह में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य की उपस्थिति रहेगी । कार्यक्रम दिन के 11बजे से शुरू होगा।
अनाज वितरण का आज अंतिम दिन;
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अनाज वितरण की अंतिम तिथि नौ मई है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 30 अप्रैल से नौ मई तक वितरण अवधि का विस्तार किया था। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 83 प्रतिशत अनाज का वितरण हुआ है। नौ मई के बाद विभाग के वितरण अवधि विस्तार करने की संभावना है। जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को अनाज वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
अकबरनगर स्टेशन पर चार में से तीन चापानल खराब;
रेलवे भले ही स्टेशन को चकाचक और सौंदर्य बनाने का दावा करता हो, लेकिन अकबरनगर स्टेशन पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। स्टेशन पर पानी पीने के लिए चार चापानल हैं, लेकिन तीन खराब हैं। जो एक चापानल ठीक है, उससे साफ पानी नहीं निकल रहा। मजबूरन यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए दूषित पानी पीना पड़ रहा है। अकबरनगर स्टेशन की आय की बात करें तो रोजना 30 से 35 हजार की टिकट की बिक्री होती है पर सुविधाएं नदारद हैं।
स्टेशन पर शौचालय से लेकर पानी तक की व्यवस्था नहीं है। यात्रियों को पीने के लिए स्वच्छ पानी नसीब नहीं है। रेल विभाग के पीडब्ल्यू ने अकबरनगर स्टेशन में तीन साल पूर्व बोरिंग व नल लगाया, लेकिन बोरिंग से अभी भी गंदा पानी निकल रहा है। बोरिंग को समय पर नहीं चलाने के कारण पानी साफ नहीं हो पाया। स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर बने शौचालय की स्थिति बद से बदतर हो गई है। स्टेशन पर यात्रियों को रात में रुकने के लिए सोचना पड़ता है। अकबरनगर स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए किरणपुर, अमरपुर, शाहकुण्ड, तिलकपुर, मकनपुर, रन्नूचक, इंग्लिश चिंचरौन, खेरैहिया, भवनाथपुर, पचरुखी सहित दर्जनों गांवों क…
स्वास्थ्य शिविर में हुआ 30 मरीजों का जांच-इलाज;
अम्मा जी सेवा केंद्र की ओर से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन केंद्र परिसर में किया गया। इस मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने 30 मरीजों के इलाज के साथ शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच की। इस मौके पर डॉ. मो. जिया अहमद ने बताया कि शिविर में मौजूद ज्यादातर मरीजों का ब्लड शुगर व शुगर बढ़ा पाया गया। इसके अलावा मौसम के उतार-चढ़ाव के दौर में मरीजों में बदन दर्द, सर्दी-जुकाम, खांसी आदि की शिकायत मिली। इस मौके पर केंद्र के सचिव जयप्रकाश यादव, सैय्यद जीजाह हुसैन, दुलला खान, बादशाह खान, मो. रहीम आदि की मौजूदगी रही।
अकबरनगर में समपार में गड़बड़ी के कारण लगता रहा जाम ;
अकबरनगर शाहकुंड मार्ग के श्रीरामपुर गांव के समीप पश्चिमी समपार के विनस में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण पांच घण्टे तक स्लाइडर का प्रयोग कर आधा दर्जन ट्रेन को पार कराया गया। जिसके कारण रुक-रुककर दिनभर जाम लगता रहा। जाम के कारण समपार में फंसे राहगीर परेशान दिखे।
अकबरनगर के 5 सी पश्चिम समपार का विनस स्लीप करने के कारण अक्सर फाटक लगाने व उठाने के कठिनाई का सामना करना पड़ता था। बुधवार को भी समपार के विनस में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी। जिसके कारण सिग्नल डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में करीब दस बजे मेकेनिकल गेट का विनस मरम्मत करने पहुंचा। विनस बदलने के कारण रेलकर्मी को परिचालन सुचारू रूप से चलाने के लिए स्लाइडर मशीन का प्रयोग करना पड़ा। स्लाइडर मशीन से ट्रेन पार कराने के कारण रेलकर्मी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पांच घण्टे तक रेलकर्मी को स्लाइडर मशीन का प्रयोग करने के कारण काफी दिक्कतें हुई। रेल फाटक के गेटमैन अशोक कुमार ने बताया कि स्लाइडर के साथ साथ ट्रेन को पार कराने के लिए झंडी को भी दिखाना पड़ता है। तेज धूप व गर्मी के चलते दिनभर कार्य करने में परेश…
जीवन जागृति ने मनाया स्थापना दिवस;
जीवन जागृति संस्था की ओर से घंटाघर के पास स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने लौटा गौरव भागलपुर का नारा दिया। अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि भागलपुर में विक्रमशिला, अजगैबीनाथ मंदिर, बटेश्वर स्थान, बूढ़ानाथ मंदिर, जैन मंदिर, कतरनी, जदालू आम काफी प्रसिद्ध है। सरकार को अंगिका भाषा, सिल्क उत्पादन का विकसित कर चाहिए। इसके अलावा यहां से जल्द हवाई जहाज उड़ना चाहिए। यह सुविधा नहीं होने से यहां का विकास प्रभावित हो रहा है। इस मौके पर आभा पाठक, विनिता साह, संगीता साह, धर्मेद्र कुमार, राकेश माही, मृत्युंज, गौरव आदि मौजूद थे।
फीस वापस नहीं होने पर छात्र फिर करेंगे आंदोलन;
टीएमबीयू में छात्रावास की फीस वापस नहीं करने को लेकर छात्रों ने एक बार फिर से विवि में आंदोलन करने का मन बनाया है। छात्रों ने बताया कि वे लोग गुरुवार को भी विवि पहुंचेंगे और अधिकारियों से अपनी फीस वापस करने की मांग करेंगे। विवि प्रशासन यदि इससे मना करेगा तो वे लोग पुरजोर आंदोलन करेंगे। छात्रों ने कहा कि कोरोना काल के दौरान विवि के कहने पर छात्रावासों को बंद कराया गया था, लेकिन उस दौरान का भी विवि फीस क्यों लेगा जबकि छात्रावास बंद था। इसलिये विवि इस फीस को वापस करे।
बूढ़ानाथ इलाके में सात घंटे बिजली कटौती;
बूढ़ानाथ इलाके में बुधवार को सात घंटे बिजली की अघोषित कटौती हुई। इस दौरान लोगों को पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ा। टीवी, फ्रिज, एसी, कूलर भी बंद रहे। सुबह 11 बजे से ही बिजली बंद रही। टीटीसी सबस्टेशन के नयाबाजार फीडर से बिजली चालू रही लेकिन जंफर खोलकर केबुल का काम कराया जा रहा था। केबुल में काम कराने की योजना पहले से बनी थी लेकिन उपभोक्ताओं को इसकी सूचना नहीं दी गई थी।
हर हाथ में दिये और चेहरे पर गौरव का भाव;
नगर निगम में मनाया गया भागलपुर का स्थापना दिवस;
मेयर, डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षदों ने जलाया दीपक;
अब हर साल 4 मई को मनाया जाएगा स्थापना दिवस
भागलपुर, वरीय संवाददाता। बुधवार शाम 5.30 बजे नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षद इकट्ठे थे। हर हाथ में दीया था और चेहरे पर गौरव का भाव था। गौरव इस बात कि हम ऐतहासिक धरोहरों और कई संस्कृतियों को संजोने वाले भागलपुर के वासिंदे हैं। सबने एक स्वर में कहा- आज भागलपुर के इतिहास का अहम पड़ाव है। जब हम अपने जिले का स्थापना दिवस मना रहे हैं। 4 मई भागलपुर के इतिहास की वह तिथि है, जो अब के बाद हर साल सुखद अहसास और गौरव का दिन होगा। हमलोग हर साल एकजुट होकर अपने जिला का जन्मदिन यानी स्थापना दिवस मनाएंगे।
मेयर सीमा साहा ने कहा आज अपने स्वर्णिम इतिहास को याद करने का दिन है। दीया जलाकर हमलोग मैसेज देना चाहते हैं कि लोग हर साल इस दिन खुशी-खुशी भागलपुर का स्थापना दिवस मनाएं। डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने जिलेवासियों को भागलपुर के स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि यह दिन इसलिए खास…
घर बैठे ही खुलवाइए राष्ट्रीय पेंशन योजना खाता, डाक विभाग ने शुरू की Online सर्विसेज, जानें और भी स्कीम;
भागलपुर : अब भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अब ग्राहक घर बैठे ही राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) की खाता खुलवा सकेंगे। डाकघर तेजी से हाईटेक हो रहा है। ग्राहक सेवाएं आनलाइन की जा रही है। हाल ही में मेल से जुड़ी सेवाएं रजिस्ट्री, पार्सल, स्पीड पोस्ट आदि की बुकिंग के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करने की सुविधा शुरू की गई है। इसी कड़ी में अब ग्राहक र एनपीएस का खाता घर बैठे खोल सकेंगे। एनपीएस के लिए अभी तक डाकघर के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब यह सेवा भी आनलाइन हो गई है। डाक विभाग से आनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय पेंशन योजना की सदस्यता ली जा सकती है। यानी, ग्राहक घर बैठे ही एनपीएस खाता खुलवा सकेंगे।
डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार 18 साल से अधिक और 70 साल से कम उम्र का कोई भी डाक विभाग की वेबसाइट पर नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) की आनलाइन कैटेगरी में जाकर इस सुविधा के लिए आवेदन कर सकता है। एनपीएस सेवा शुल्क किसी भी बैंक या संस्थान की अपेक्षा सबसे कम है। इस सुविधा के तहत ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन, निवेश या एसआइपी जैसी सेवाओं का विकल्प दिया जाता है। उ…
भागलपुर शहर के लोगों को नहीं मिल रहा नया जलनल कनेक्शन, जनवरी से नगर निगम ने लगा रखा है रोक;
भागलपुर। शहरी क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। लोगों को सुलभ तरीके से पानी नहीं मिल रहा है। शहर की करीब 30 प्रतिशत आबादी अभी पेयजल की सुविधा से वंचित है। यहीं नहीं जिन इलाके में नगर निगम का डीप बोरिंग है, वहां भी सुविधा रहते पानी का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। किसी को घर बनाने के लिए जलापूर्ति कनेक्शन की जरूरत है।
कोई लंबे समय से निगम का चक्कर लगा रहा है उसे कनेक्शन नहीं मिला। जनवरी माह से निगम ने कनेक्शन पर ब्रेक लगा रखा है। चार माह में करीब 150 के करीब पानी कनेक्शन के आवेदन लंबित है। लोग हर रोज पानी कनेक्शन को लेकर निगम पहुंच रहे हैं, लेकिन यह कहकर टालमटोल किया जा रह है कि जलापूर्ति योजना का कार्य हो रहा है। इसके तहत कनेक्शन दिया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री नल जल की योजना के तहत सभी घरों को कनेक्शन देना है।
यहां बस रहीं नई कालोनियां
शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में तेजी से आवासीय कालोनी बस गई हैं। अलीगंज, कुतुबगंज, मिरजानहाट, गंगटी, नाथनगर, साहेबंगज, मायागंज और परबत्ती आदि क्षेत्र में घरों …
जिला विधिज्ञ संघ भागलपुर : डीबीए के अध्यक्ष बने जयकरण गुप्ता, महासचिव पद के परिणाम पर विवाद गहराया;
भागलपुर। जिला विधिज्ञ संघ चुनाव बाद मतों की गिनती में जयकरण गुप्ता और वीरेश प्रसाद मिश्रा के बीच अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर में जयकरण गुप्ता ने सभी प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया। गुप्ता पूर्व में सचिव, उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। मतगणना के दौरान महासचिव पद पर विमल कुमार विमल और मृत्युंजय सिंह के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ और दोनों के वोट में एक-दो का अंतर होते हुए बराबरी पर चला आया था। इस बीच रविवार को तीन बार फिर से गिनती कराई गई और अंत में गिनती बंद करते हुए सोमवार को गिनती कराने का निर्देश निर्वाची पदाधिकारी विनोद यादव ने दिया।
सोमवार को महासचिव पद के मतों की हुई गिनती में विमल कुमार विमल के पक्ष में सात वोटों के सामने आने पर प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी मृत्युंजय सिंह ने कड़ा एतराज जताते हुए निर्वाची पदाधिकारी के नाम सहायक निर्वाची पदाधिकारी को अर्जी दे फिर से मतगणना कराने की मांग की। मृत्युंजय सिंह ने मामले की जानकारी बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष तक को दे दी। सोमवार को उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों के मतों की गिनती का काम भी बंद करा दिया गया…
तेज बारिश ने मचाई भागलपुर में तबाही! आज भी बत्ती रहेगी गुल, पानी के लिए मचा रहा हाहाकार;
भागलपुर : जिले में सोमवार को जहां विद्युत कर्मियों की लापरवाही के कारण आनंदगढ़, तुलसीनगर, जबारीपुर सहित शहर के कई इलाकों में 15 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। वहीं मंगलवार को भागलपुर के कई इलाकों में बत्ती गुल रहेगी। वजह देर रात आई भीषण बारिश है। सोमवार को कई इलाकों में बिजली न आने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। अब मंगलवार को हालात इससे भी बुरे होने वाले हैं। आंधी-पानी के चलते कई जगह पोल-खंभे उखड़ गए हैं और कई जगह विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। बरारी इलाके में देर रात से ही बत्ती गुल है।
तिलकामांझी, बरारी, कचहरी चौक, घंटाघर समेत कई इलाकों में देर रात से बिजली कट कर दी गई है। इससे पहले रविवार की रात 12 बजे आनंदगढ़ के पास ट्रक के धक्के से बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। स्थानीय लोगों ने विभाग के अभियंता और लाइनमैन को रात में सूचना दे दी थी, लेकिन लोगों की शिकायत को अनदेखी कर दी गई। सोमवार की सुबह आठ बजे एक लाइनमैन पहुंचकर दोनों मुहल्ले की बिजली काटकर सेंट्रल जेल के तिलकामांझी फीडर को चालू करा लौट गए। इसके बाद आनंदगढ़, तुलसीनगर कालोनी, जबारीपुर सहित आधा दर्जन क्…
शहर के कई जगहों पर जलजमाव, हटाने में लग गये 10 घंटे से अधिक;
सोमवार की देर रात हुई तेज बारिश से शहर के कई जगहों पर जलजमाव हो गया। जलजमाव के कारण लोगों को दस घंटे से अधिक समय तक परेशान होना पड़ा। रात दो बजे से ही भोलानाथ व डिक्शन मोड़ के पास जलजमाव हो गया था। सुबह में इशाकचक पुलिस इंस्पेक्टर ने भोलानाथ पुल पर जलजमाव की सूचना नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी जयप्रकाश यादव को दी। इसके बाद निगम सजग हुआ और तातारपुर स्थित गोदाम से नगर निगम ने जलजमाव हटाने की डिसिल्टिंग मशीन समेत मजदूरों को भेजा। चार घंटे से अधिक समय के बाद वहां से पानी हटा। स्वास्थ्य प्रभारी ने बताया कि जलजमाव से भोलानाथ पुल होकर गुजरना मुश्किल हो गया था। सुबह 11 बजे के आसपास वहां से पानी हटाया गया। इसके बाद डिक्शन मोड़ पर यह समस्या बनी थी। वहां वार्ड 36 व 37 के मजदूरों को लगाया गया। इसके साथ मशीन से पानी सूखाया गया। दोपहर 12 बजे आवागमन ठीक हुआ।
जलजमाव के बाद कीचड़ से लोग रहे परेशान
जलजमाव के बाद लोहापट्टी, आदमपुर आदि जगहों पर लोग कीचड़ से परेशान रहे। लोहापट्टी में मंगलवार की देर रात तक कीचड़ की समस्या बनी रही। लोहापट्टी दुकानदार संघ के सचिव विजय कुमार राह…