Studio Tulika, Dumka
- Photography & Video Shoot
- January 18, 2023
Kukmu Production, Dumka
- Photography & Video Shoot
- January 18, 2023
Studio Rainbow, Dumka
- Photography & Video Shoot
- January 18, 2023
Aditya Video, Dumka
- Photography & Video Shoot
- January 18, 2023
Bhaskar Electronic, Banka
- Electrical & Electronics Shops
- January 17, 2023
Priya Electronic, Banka
- Electrical & Electronics Shops
- January 17, 2023
J K Electronic, Banka
- Electrical & Electronics Shops
- January 17, 2023
Sweety Electrical And Electronics, Banka
- Electrical & Electronics Shops
- January 17, 2023
Chotu Electric and Electronic, Banka
- Electrical & Electronics Shops
- January 17, 2023
Kanhaiya Store, Banka
- Crockery Shops
- January 17, 2023
Kundan Genral Store, Banka
- Crockery Shops
- January 17, 2023
Q Shop, Banka
- Crockery Shops
- January 17, 2023
Raghav Bartan, Banka
- Crockery Shops
- January 17, 2023
Ashish Store, Banka
- Crockery Shops
- January 17, 2023
Soni Cycle, Banka
- Cycle Shop
- January 17, 2023
Sanjay Cycle Store, Banka
- Cycle Shop
- January 17, 2023
Rinku Bike Point, Banka
- Cycle Shop
- January 17, 2023
New Tannu Cycle, Banka
- Cycle Shop
- January 17, 2023
Kuldeep Bike Shop, Banka
- Cycle Shop
- January 17, 2023
Dtdc Courier, Banka
- Courier Shops
- January 17, 2023
उड़ाही कर सड़क पर छोड़ा गाद, ध्वस्त हुई यातायात व्यवस्था;
शीतला स्थान चौक से बौंसी रेलवे अंडर पास के बीच सड़क पूरी तरह से कीचड़ से सनी
-इशाकचक से शीतला स्थान चौक व मिरजानहाट मार्ग में मलवा निकाल कर छोड़ा
जागरण संवाददाता, भागलपुर : शहरी क्षेत्र में मानसून पूर्व नाले की उड़ाही निगम युद्धस्तर पर करा रहा है। 15 मई तक उड़ाही का कार्य पूरा भी करना है। इस अभियान से भले ही जलनिकासी की समस्या दूर होगी, लेकिन वर्तमान दौर में सड़कों पर उड़ाही कर गाद छोड़ दिया है। लाख कोशिशों के बावजूद शहर में जाम की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रही है। एक तरफ कई जगह सड़कों की खोदाई हो रखी है। जबकि दूसरी ओर बेलगाम हो रहे नाले का उड़ाही कार्य। शहर में दो बड़े कार्यक्रम होने के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई। इससे पूरी यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। लोग घंटों जाम में फंसे रहे।
शहर के इशाकचक से शीतला स्थान चौक व मिरजानहाट मार्ग में नाले का मलवा निकाल कर छोड़ दिए जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। इससे वाहन चालकों व पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। शीतला स्थान चौक से बौंसी रेलवे अंडर पास के बीच…
TMBU : शुल्क माफी को लेकर ABVP का अनोखा कदम, भीख मांगने पीजी विभाग पहुंचा ग्रुप;
भागलपुर : बिहार सरकार द्वारा छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने की बाबत कई वर्ष पहले ही निर्णय लिया गया है। बावजूद छात्राओं से स्नातक से पीजी तक हर शुल्क वसूला जाता है। इस बारे में कई बार छात्राओं ने विवि को आवेदन दिया। बावजूद उनकी नहीं सुनी गई। इसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने विरोध का अनूठा तरीका अख्तियार किया। अभाविप के छात्रों ने शनिवार को पीजी इतिहास विभाग से भिक्षाटन की शुरूआत की।
छात्रों हेड डा. अशोक कुमार सिन्हा से एक रुपये की भिक्षा ली। इसके बाद मारवाड़ी कालेज समेत अन्य विभाग पहुंचे। विभाग सह संयोजक कुणाल पांडेय ने कहा कि पीजी का शुल्क माफ करने का आश्वासन पूर्व में दिया गया था। बावजूद शुल्क माफ नहीं किया गया। इसके अलावा छात्राओं की मुफ्त शिक्षा की घोषणा हुई है, किंतु उन लोगो को शुल्क देना होता है। कुणाल ने कहा कि यदि विवि जल्द इसे लागू नहीं करती है तो वे लोग टीएमबीयू, शिक्षकों, अधिकारियों और आम लोगों से भिक्षा मांगकर छात्राओं का शुल्क चुकता करेंगे।
- शुल्क माफी के लिए भिक्षा मांगने पीजी विभाग पहुंचा अभाविप- पीजी इतिहास विभाग के …हास्टल शुल्क माफी के लिए बंद कराया विवि, हलकान रहे छात्र;
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में शनिवार को छात्रों ने हास्टल शुल्क माफ करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन को बंद कर पूरी तरह कामकाज ठप कर दिया। वे लोग पीजी सत्र 2018-20 के छात्रों से कोविड के समय का शुल्क लेने का विरोध कर रहे थे। विवि बंद होने के कारण दूर-दराज से सेमेस्टर एक और चार का परीक्षा फार्म भरने आए छात्रों को काफी मुश्किल हुई। उन लोगों को मजबूरी में घर जाना पड़ा।
उन लोगों को शुल्क नहीं देने पर परीक्षा फार्म भरने से रोक दिया गया है। छात्रों का कहना है कि आठ माह वे लोग कोविड के कारण हास्टल में नहीं रहे। बावजूद उन लोगों से शुल्क वसूल किया जा रहा है, जोकि गलत है।
विवि में प्रदर्शन के दौरान सभी अधिकारियों को छात्रों ने बाहर निकाल दिया। इसके बाद वे लोग मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए। चार घंटे तक प्रदर्शन के दौरान परीक्षा विभाग समेत कुछ अन्य विभाग छोड़ सारे कर्मी जा चुके थे। कोई अधिकारी भी हंगामे के कारण नहीं रूके। कुछ अधिकारियों ने बात करने का प्रयास किया, कितु छात्र आश…
डीबीए मतदान भागलपुर : बिना तनातनी के अरसे बाद हुआ मतदान, कुछ ही देर में हो जाएगा भाग्य का फैसला;
भागलपुर। जिला विधिज्ञ संघ की 2022-24 की नई कार्यसमिति चुनाव के लिए शनिवार को लंबे अरसे बाद बिना तनातनी के मतदान संपन्न हो गया। 2618 मतदाताओं में से 1918 मतदाता अधिवक्ताओं ने वोट डाले। एक मत को रद माना गया। मतदान के दौरान डीबीए परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसएसपी बाबू राम ने पुलिस की पर्याप्त बंदोबस्त कर रखी थी जो अधिवक्ताओं की भागीदारी वाले इस चुनाव में मूक रहते हुए सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतपेटी सील होने तक चौकस रही। निर्वाचन कर्तव्य में लगाए गए अधिवक्ताओं की टीम सभी मतदान केंद्रों पर खुद चौकसी बरतते रहे थे। सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही थी। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए कतार में लगे अधिवक्ताओं के लिए पर्याप्त संख्या में पेडेस्टल फैन, कूलर आदि भी लगाए गए थे और धूप से बचाव के लिए टेंट-शामियाने और कारपेट का भी इंतजाम किया गया था। कहीं कोई हंगामा नहीं, ना ही किसी प्रत्याशी या उनके समर्थकों की तरफ से विवाद किया गया। आठ बजे सुबह से आरंभ हुआ मतदान शाम पांच बजे संपन्न हो गया। उसके बाद निर्वाची पदाधिकारी और प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतपेटियों को वज्रगृह में सील कर…
भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी में एसी चेयरकार, हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर बड़ा निर्णय;
भागलपुर होकर चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस के परिचालन में रेलवे ने संशोधन किया है। अब आगामी तीन मई से यह ट्रेन सप्ताह में सभी दिन चलेगी। इस ट्रेन का रोजाना परिचालन हावड़ा से तीन मई और जयनगर से चार मई से होगी। अभी यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्ताह में एक-एक दिन चल रही है। यानी, हावड़ा से हरेक सोमवार एवं जयनगर से प्रत्येक मंगलवार को चलती है। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर गुरुवार को पूर्व रेलवे ने इस ट्रेन का हर दिन परिचालन संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए सभी स्टेशनों को ट्रेनों के रोजाना परिचालन संबंधी सूचना भी जारी कर दी है। इस रूट की यह महत्वपूर्ण ट्रेन है।
इसके रोजाना चलने से भागलपुर सहित बांका, मुंगेर व लखीसराय जिले के यात्रियों को सुविधा होगी। ट्रेन संख्या 13031/13032 हावड़ा-जयनगर कोरोना काल से पहले पैसेंजर बन कर चल रही थी। मार्च-अप्रैल में इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन साप्ताहिक एक्सप्रेस के रूप में शुरू हुआ था। यह अब ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। हालांकि इस ट्रेन के परिचालन समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वर्तमान समय-सारणी के अनुसार ही परिचालन …
सुल्तानगंज में कहीं लीकेज की समस्या तो कहीं नल की टोटी टूटी;
नगर परिषद वार्ड दो में पेयजल संकट की शिकायत पर शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार अपने सहयोगी के साथ वार्ड दो का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि वार्ड 2 से बराबर शिकायत मिल रही थी कि कुछ घरों में पानी नहीं जा रहा है। कुछ लोग मोटर का व्यवहार कर रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान पाया कि कहीं लीकेज की समस्या है, तो कहीं नल की टोटी को तोड़ दिया गया है, जिससे पानी अनावश्यक बर्बाद हो रहा है। संवेदक को रिपेयर करने के साथ-साथ इसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया। टैक्स दरोगा एवं तहसीलदार को निर्देश दिया गया कि सभी घरों की जांच कर देखें कि किस घर में मोटर लगाया गया है। उन्हें चिह्नित करते हुए एक सप्ताह का समय देकर हटाने का नोटिस दे। बावजूद नहीं हटाने पर सुसंगत धारा के अंतर्गत उनके विरुद्ध एफआईआर किया जाएगा। इसके साथ ही संवेदक को दो जगह पानी बंद एवं खोलने के लिए स्लूश गेट बनाने का निर्देश दिए।
पंचायतों में सूखा व गीला कचरा उठाव को बांटा जाएगा डस्टबिन ;
प्रखंड के ट्राईसम भवन में शुक्रवार को बीडीओ सतीश कुमार की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ अभियान बिहार के तहत एक दिवसीय ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिये प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें चयनित पंचायत लत्तीपुर दक्षिण, बिहपुर दक्षिण और बिहपुर-जमालपुर के स्वच्छताकर्मी एवं जनप्रतिनिधि को एसएलडब्ल्यूएम के तहत जिला से नामित मास्टर ट्रेनर सत्यप्रकाश सिंह के द्बारा विस्तृत जानकरी दी गई। वहीं सूखा व गीला कचरा उठाव को ले प्रखंड समन्वयक प्रेमराज ने योजना के संचालन और रूपरेखा पर जानकारी देते हुए बताया की प्रत्येक घर में नीला व हरा डस्टबिन का वितरण, प्रत्येक वार्ड में एक-एक ठेला और एक ई रिक्शा का क्रय पंचायत के द्बारा किया जाएगा। कचरा डंप के लिये जगह चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही मनरेगा के तहत निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस कार्यशाला में वार्ड सदस्य, स्वच्छता पर्यवेक्षक राजीव यादव, पिंकी मोदी, आलोक रंजन, जुली, साजन, माला समेत पंचायत सचिव पुरुषोत्तम चौधरी आदि मौजूद थे।
स्थापना शाखा में कंप्यूटर की खराबी से कामकाज ठप;
भागलपुर। समाहरणालय स्थित स्थापना शाखा में कंप्यूटर की खराबी से शुक्रवार को भी कामकाज ठप रहा। यहां गुरुवार दोपहर केबल वायर में बिजली का करंट आ गया था। जिससे सभी उपकरण बर्बाद हो गए। तीन कंप्यूटर काम नहीं कर रहा है। कर्मियों को डर है कि यदि हार्ड डिस्क में खराबी आई होगी तो पूरा बैकअप बर्बाद हो जाएगा। हालांकि इंजीनियर इसकी जांच में लगे हैं। जरूरी कागजात निकालने के लिए शुक्रवार को स्थापना के कर्मियों को दूसरी शाखा में लगे कंप्यूटर की मदद लेनी पड़ी।
आईआईटी जेईई की नि:शुल्क तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा आज;
आईआईटी जेईई की तैयारी, आवास, भोजन (सभी नि:शुल्क) व अन्य नि:शुल्क व्यवस्था के लिए 30 अप्रैल को नामांकन (प्रवेश) के लिए परीक्षा सुबह 11 बजे से होगी। परीक्षा तिलकामांझी स्थित लालबाग के टेक्नो प्वाइंट में आयोजित होगी।
जागृति चैरिटेबल ट्रस्ट, लेट्स इंस्पायर बिहार, टेक्नो प्वाइंट, श्री रावतमल नोपानी छात्रावास व भागलपुर वेलफेयर सोसायटी की ओर से संकल्पम-40 के तहत निर्धन व मेधावी छात्रों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क दी जायेगी। 12वीं में अध्ययनरत वह 2022 में 12वीं पास विद्यार्थी इस चयन परीक्षा में भाग ले सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने फार्म नहीं भरा है अपने आधार कार्ड, एक फोटो व सर्टिफिकेट की छायाप्रति लेकर सीधे परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसके लिए सुबह 10:30 बजे तक तिलकामांझी लालबाग स्थित टेक्नो प्वाइंट केन्द्र पर पहुंच सकते हैं। यह जानकारी संस्थान के निदेशक अंशु सिंह ने दी।
अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा का 111 वां अधिवेशन 18 फरवरी 2023 को नवगछिया में;
अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा का 111 वां वार्षिक महाधिवेशन नवगछिया मकन्दपुर चौक से एक किलोमीटर आगे राम बांध टावर चौक भवानीपुर हिमांशु फ्युल सेंटर के ठीक सामने 18फरवरी से 20 फरवरी 2023 को होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में सत्संग प्रेमी उपस्थित होंगे। शुक्रवार को संतमत सत्संग मंदिर नवगछिया में अध्यक्ष संतोष कुमार कानोडिया की अध्यक्षता में एक बैठक करके अधिवेशन को पूर्ण रूप से ऐतिहासिक बनाने एवं आगामी बैठक में स्वागत समिति के गठन का निर्णय लिया गया। इस बैठक में महासचिव अजय किशोर यादव, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार और वीरेंद्र यादव , कोषाध्यक्ष शशिधर साह, अंकेक्षक श्याम सुंदर पोद्दार, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया एवं वरिष्ठ गण उपस्थित थे।
एकलव्य केंद्र में छात्रों के बीच प्रतियोगता का आयोजन;
नवगछिया अनुमंडल के एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र साहू उच्च विद्यालय में बुधवार को केंद्र में चल रहे प्रशिक्षण के तहत प्रतिभागी छात्रों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में जिले के कई इलाके के छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर एथलेटिक्स बालक, तीरंदाजी बालक, फुटबॉल बालक, वॉलीबॉल बालक खिलाड़ियों की चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ी को नामांकन हेतु एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र में बुलाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद यादव, शत्रुघ्न सिंह फुटबॉल प्रशिक्षक, चंद्र भूषण सिंह एथलेटिक प्रशिक्षक, चंदन कुमार सिंह तीरंदाजी प्रशिक्षक, कुमार हीरा वॉलीबॉल प्रशिक्षक, राजीव लोचन एथलेटिक प्रशिक्षक , नीरज कुमार, हर्षवर्धन वॉलीबॉल तकनीकी पदाधिकारी के रूप में उपस्थित थे।
छात्रों को फॉर्म भरने से रोका तो पहुंचे विवि;
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं सहकारी प्रबंधन विभाग के सेमेस्टर थर्ड (2018-20) के करीब दर्जनभर छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में प्रति कुलपति से मिलने पहुंचे। छात्रों ने बताया कि उन्हें पीजी सेमेस्टर थर्ड में प्रमोटेड कर दिया गया था लेकिन सेमेस्टर फोर में उन्हें सेमिनार, असाइनमेंट, सर्वेक्षण का विषय एवं इंटरनल परीक्षा से वंचित कर दिया जा रहा है। छात्रों ने बताया कि इसके अभाव में उन्हें सेमेस्टर चार का परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जाएगा।
छात्रों ने बताया कि प्रमोटेड लगे छात्रों का सेमेस्टर 2 का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है। विश्वविद्यालय पहुंचे छात्रों में से विवेक कुमार, सविता कुमारी, जूही कुमारी, प्रियंका, ब्यूटी, वंदना, नुसरत, निर्मल एवं अन्य शामिल थे। छात्रों ने कहा कि विभागाध्यक्ष के पास जब आवेदन दिया तो उन्होंने कहा कि कुलपति या प्रतिकुलपति से लिखवा कर लाओ। वहीं छात्रों ने कहा कि जब प्रतिकुलपति से मिलने पहुंचे तो उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया है। इधर प्रतिकुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को बुलाकर मामले की जानकारी ली। साथ ही विभागाध…
भीषण जाम में फंसे रहे स्कूली बच्चे, अभिभावक चिंतित;
भीषण तपिश के साथ बच्चों को जाम का दोहरा मार झेलना पड़ रहा है। बुधवार को रानी तालाब से लेकर जीरो माईल चौक तक भीषण जाम लगा था। जिसके कारण बच्चों को घर पहुंचने में तीन घंटे का समय लग गया। इस दौरान बच्चे प्यास से भी परेशान थे। कई अभिभावकों ने दुकान से खरीदकर बच्चों को पानी पिलाया।
अभिभावक आभा देवी ने बताया कि स्कूल में दस बजे छुट्टी हुई, लेकिन जाम के कारण वैन हवाई अड्डा के पास 12 बजे पहुंची। इस दौरान बच्चे पसीना से नहा चुके थे। आदमपुर में रहने वाले रमेश चंद्र ने बताया कि उनका लड़का माउंट असीसि में पढ़ता है, जो छुट्टी के बाद दूसरी बस से घर आता है। जाम के कारण वह 1:15 बजे घर पहुंचा। इस दौरान स्कूल ऑफिस का फोन नंबर बंद रहा। इस कारण बच्चों की बस की जानकारी नहीं मिल रही थी। एक और अभिभावक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जब भी स्कूल ऑफिस में फोन करते हैं तो फोन या तो नहीं उठता है या फिर बंद मिलता है। स्कूल प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।
उधर बुधवार को विक्रमशिला पुल पर भी जाम लगा था। जाम के कारण यात्रियों को लगभग एक घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल पुल क…
बीएड और शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू;
बीएड और शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गया है। इस बार भी प्रवेश परीक्षा एलएनएमयू लेगा। भागलपुर में होने वाली परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी रजिस्ट्रार को बनाया गया है। जानकारी हो कि टीएमबीयू में 14 बीएड कॉलेजों में 1500 सीट हैं। एलएनएमयू द्वारा अधिसूचना में बताया गया कि राज्य के 342 बीएड कॉलेजों की 37350 सीटों पर नामांकन होगा जबकि शिक्षा शास्त्री की 100 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।
टीएमबीयू के नोडल पदाधिकारी डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन 17 मई तक लिया जाएगा। जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि 18 से 21 मई तक है। एडमिट कार्ड नौ जून से ऑनलाइन उपलब्ध होगा और परीक्षा की संभावित तिथि 23 जून है। सामान्य श्रेणी के लिए शुल्क एक हजार रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी और ईबीसी के लिए 750 रुपये और एससी-एसटी के लिए 500 रुपये रखा गया है। शुल्क भी ऑनलाइन जमा लिया जाएगा।
योग प्रतियोगिता में कुमार शिवम, शिल्पी प्रिया पहले स्थान पर;
भागलपुर। टीएनबी कॉलेज में आयोजित अंतर विभागीय योग प्रतियोगिता में बीसीए के छात्र कुमार शिवम पहले स्थान पर रहे। देवब्रत कुमार दूसरे और सुनील कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे। जबकि लड़कियों में शिल्पी प्रिया पहले, स्वीटी कुमारी दूसरे स्थान पर रही। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन पीटीआई डॉ. उमेश कुमार पासवान ने किया।
इस बार भागलपुर से 500 क्विंटल जर्दालू आम होगा निर्यात;
भागलपुर से इस बार 500 क्विंटल जर्दालू आम का निर्यात किया जाएगा। यह भरोसा जर्दालू आम उत्पादक किसानों ने डीएम को दिलाया। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) की मंगलवार को हुई कार्यशाला में जर्दालू आम के उत्पादन और उसके निर्यात को लेकर डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि जीआई टैग मिलने के बाद अब भागलपुर का मशहूर जर्दालू आम का निर्यात विदेशों में केंद्र सरकार के सहयोग से होने लगा है। पिछले साल यहां के जर्दालू का स्वाद लंदनवासियों ने चखा था। ऐसे में जर्दालू आम के उत्पादक किसानों को अब निर्यातक बनना चाहिए। डीएम ने आत्मा के पदाधिकारियों को कहा कि वे निर्यातकों से संपर्क कर इन किसानों से ऑनलाइन मीटिंग कराएं। ताकि ये पूरी प्रक्रिया से अवगत हो सकें। जर्दालू आम के बाजार व मांग की जानकारी मिलने पर किसान समय रहते इसकी तैयारी कर सकेंगे।
बैठक में डीएओ केके झा ने बताया कि इस बार कम से कम 100 जर्दालू आम उत्पादक किसानों का एपीईडीए के फार्म रजिस्ट्रेशन एप पर निबंधन का लक्ष्य मिला है। अब तक 27 किसानों ने इस एप पर रजिस्ट्रेशन कराया है। …
23 वार्डों में बनेगा प्याऊ, 2.53 करोड़ होगा खर्ज;
निगम क्षेत्र के 23 वार्डों में 11-11 लाख की लागत से प्याऊ का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को लॉटरी से संवेदकों का चयन किया गया।
मंगलवार को निगम में कार्यपालक अभियंता अमलेंदू कुमार सुमन की देखरेख में 23 वार्डों के लिए 23 ग्रुप की लॉटरी निकाली गयी। इस मौके पर सभी ग्रुप के संवेदक मौजूद थे। 23 वार्डों में वार्ड 11, 15, 21, 22, 1, 23, 20, 30, 24, 26, 37, 36, 6, 7, 4, 3, 2 आदि शामिल है, जहां प्याऊ का निर्माण कराया जाएगा। निगम के योजना शाखा प्रभारी मोहम्मद रेहान अहमद ने बताया कि 23 वार्डों के लिए 23 ग्रुप की लॉटरी निकाली गयी। संवेदकों को कार्य का आवंटन किया गया है। अब सभी को वर्क ऑर्डर दिया जाएगा। इसके बाद काम शुरू होगा। एक प्याऊ का निर्माण लगभग 11 लाख (कुल 2.53 करोड़) की लागत से किया जायेगा। प्याऊ निर्माण के बाद कुछ मीटर तक पाइप का कनेक्शन कर नल भी लगाया जाएगा। ताकि सभी लोगों को पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि जो वार्ड बचे हुए हैं उनका एकल टेंडर निकाला जाएगा। ताकि सभी वार्डों में पानी की समस्या दूर हो सके।
किसी भी सूरत में पराली ना जलाएं: सांसद;
भागलपुर,सांसद अजय मंडल ने किसानों से कहा कि किसान भाई किसी भी सूरत में पराली न जलाएं। पराली जलाने से मिट्टी की पोषक तत्व में कमी आती है। इससे उत्पादन पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। वहीं नाथनगर के विधायक अली अशरफ सिद्दीकी ने कहा कि खेती में घाटे को कम करने के लिए किसान उपयुक्त कृषि यंत्रों की मदद से मौसम अनुकूल खेती करें। इससे कम लागत पर बेहतर उत्पादन होगा और मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बनी रहेगी। ये बातें मंगलवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र सबौर में आयोजित किसान मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए सांसद और विधायक बोल रहे थे।
विधायक ने कहा कि भागलपुर जिले के लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां कृषि विश्वविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र दोनों संस्थाएं हैं। किसान इसका भरपूर लाभ उठाएं। मेले में विभिन्न प्रकार के पौधे, कृषि व उद्यानिक टूल्स, फल व सब्जियों के प्रसंस्कृत उत्पाद और सुधा के विभिन्न उत्पाद का स्टाल लगाए गए थे। जिसे सांसद, विधायक और किसानों ने देखकर जानकारी ली। इस मेले में जिले के विभिन्न प्रखंडों से करीब च…
बीडीओ ने आवास योजना का निरीक्षण किया;
प्रखंड के सिहपुर पश्चिम पंचायत में मंगलवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार ने आवास योजना का निरीक्षण किया। इसमें सर्टिफिकेट केस होने के बावजूद अपूर्ण आवास योजना के लाभुक निर्मला देवी, गायत्री देवी, पुष्पलता देवी, रूपम देवी, शोभा देवी व रिंकु देवी को हिदायत देते हुए जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। पन्द्रह दिन के अंदर काम पूरा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर आवास सहायक, ग्रामीण सहित अन्य लोग मौजूद थे।
खेतों को समतल कर 15 फीसदी उत्पादन बढ़ा सकेंगे किसान;
भागलपुर के किसान अब अपने खेतों को समतल कर खेती करेंगे। इस विधि से खेती कर वे न सिर्फ अपनी लागत को कम करेंगे, बल्कि 15 फीसदी तक उत्पादन भी बढ़ा सकेंगे। मौसम अनुकूल खेती योजना के तहत यह प्रयास फिलहाल धान (खरीफ) की खेती के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किया जा रहा है। इसे अन्य जिलों में बीएयू अपने केवीके के माध्यम से चलायेगा।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय भागलपुर में फिलहाल 138 एकड़ खेत में इस तरीके से खेती कराएगा। इसके लिये गोराडीह के पांच गांव लॉगांए, दामुचक, तरछा, गोरड़ा, कासिमपुर को चयनित किया गया है। इसमें एक किसान का अधिकतम एक एकड़ से अधिक खेत नहीं लिये जायेंगे। इस तरह जिले के 150 से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है।
हर जगह एक समान पहुंचेगा पानी;
इसमें लेजर लैंड लेवर मशीन द्वारा खेतों को समतल किया जायेगा। इसमें ऊबड़ खाबड़ खेत बराबर हो जाता है। यह इस ढंग से बराबर हो जायेगा कि इसमें हर जगह एक समान पानी रहेगा। पोषक तत्व हर जगह बराबर मात्रा में पहुंचेंगे और एक समान फसल होगी। फसल का जमाव और परिपक्वता एक समान होगी। इसमें 20 से 22 फी…
इंग्लिश फरका से कहलगांव तक 15 घंटे तक जाम;
एनएच 80 पर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी लगभग 15 घंटे का महाजाम लगा रहा। इसको लेकर आम लोगों को खास कर छोटे वाहन चालकों को इस गर्मी व धूप में काफी परेशानी हुई। प्रचंड धूप में घंटों जाम में लोग वाहन के साथ फंसे रहे। जाम का यह आलम था कि पैदल चलने के लिए भी सड़क के किनारे उतरना पड़ रहा था। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चो को हुई। जाम में फंसे स्कूली बच्चों की स्कूल छूट गई। साथ ही जाम में फंसे होने के कारण बच्चों को अपने घर लौटने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि कहलगांव क्षेत्र में करीब 11:30 बजे तक जाम की स्थिति रही, लेकिन घोघा, त्रिमुहान आदि में 3:00 बजे के बाद ही गाड़ी सरकना शुरू हुई।
ओवरलोड वाहनों के खराब होने से लगता है जाम:
जर्जर एनएच 80 पर चल रहे ओवरलोड भारी वाहनों तथा ट्रकों के खराब होने की वजह से जाम लगता है। सोमवार देर रात इंग्लिश फरका के पास ट्रक का गुल्ला टूट जाने की वजह से महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। गुल्ला बीच सड़क पर टूट जाने के कारण बमुश्किल छोटी गाड़ियों का भी निकलना मुश्किल था। जर्जर एनएच प…