नई नगर सरकार से साेमवार काे 516 कराेड़ 86 लाख रुपए का बजट पेश किया। मेयर डाॅ. वसुंधरा लाल ने 36 लाख रुपये लाभ का बजट सदन के पटल पर रखा। नए वित्तीय वर्ष से शहरवासियाें काे नए असेसमेंट के अनुसार हाेल्डिंग टैक्स देना हाेगा। अब हर घर से कूड़ा उठाव के लिए प्रति माह न्यूनतम 30 रुपये व पानी पर प्रतिमाह न्यूनतम 40 रुपये लेने की तैयारी है। हालांकि यह कब से लगेगा, इसका निर्णय अभी नहीं हुआ है। लेकिन यह तय हुआ है कि पूरी तरह सुविधा देने के बाद ही यह चार्ज लगेगा।
नए वाटर वर्क्स से पानी देने के बाद ही यह शुल्क लगेगा। अभी शहर में पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछ रहा है। नया वाटर वर्क्स भी बनाया जा रहा है। हाेल्डिंग टैक्स का नए सिरे से निर्धारण के लिए मकानाें का भाैतिक सत्यापन हाेगा। नए वित्तीय वर्ष के लिए 50 कराेड़ रुपये सालाना का टारगेट तय हुआ है। लेकिन टैक्स बढ़ाने में यह ध्यान रखा जाएगा कि किसी पर ज्यादा बाेझ न पड़े। हर वार्ड में नए प्याऊ के निर्माण के लिए पार्षद जमीन चिह्नित करेंगे। खराब प्याऊ काे दस दिन के अंदर ठीक कराया जाएगा। खराब बाेरिंग की भी मरम्मत हाेगी। पिछली बार …