नगर सरकार ने पेश किया बजट:नए वाटर वर्क्स के बाद पानी पर लगेगा शुल्क, मकानों के सर्वे के बाद तय होगा नया होल्डिंग टैक्स;

नई नगर सरकार से साेमवार काे 516 कराेड़ 86 लाख रुपए का बजट पेश किया। मेयर डाॅ. वसुंधरा लाल ने 36 लाख रुपये लाभ का बजट सदन के पटल पर रखा। नए वित्तीय वर्ष से शहरवासियाें काे नए असेसमेंट के अनुसार हाेल्डिंग टैक्स देना हाेगा। अब हर घर से कूड़ा उठाव के लिए प्रति माह न्यूनतम 30 रुपये व पानी पर प्रतिमाह न्यूनतम 40 रुपये लेने की तैयारी है। हालांकि यह कब से लगेगा, इसका निर्णय अभी नहीं हुआ है। लेकिन यह तय हुआ है कि पूरी तरह सुविधा देने के बाद ही यह चार्ज लगेगा।

नए वाटर वर्क्स से पानी देने के बाद ही यह शुल्क लगेगा। अभी शहर में पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछ रहा है। नया वाटर वर्क्स भी बनाया जा रहा है। हाेल्डिंग टैक्स का नए सिरे से निर्धारण के लिए मकानाें का भाैतिक सत्यापन हाेगा। नए वित्तीय वर्ष के लिए 50 कराेड़ रुपये सालाना का टारगेट तय हुआ है। लेकिन टैक्स बढ़ाने में यह ध्यान रखा जाएगा कि किसी पर ज्यादा बाेझ न पड़े। हर वार्ड में नए प्याऊ के निर्माण के लिए पार्षद जमीन चिह्नित करेंगे। खराब प्याऊ काे दस दिन के अंदर ठीक कराया जाएगा। खराब बाेरिंग की भी मरम्मत हाेगी। पिछली बार …

Read more about नगर सरकार ने पेश किया बजट:नए वाटर वर्क्स के बाद पानी पर लगेगा शुल्क, मकानों के सर्वे के बाद तय होगा नया होल्डिंग टैक्स;
  • 0

दोपहर 1:30 से शाम 5:15 तक शहर में रही परेशानी:पौने तीन घंटे तक 60 मेगावाट कटौती, रोटेशन पर चले फीडर

गर्मी की दस्तक देते ही शहर में बिजली कटौती शुरू हो गई है। सोमवार को पाैने तीन घंटे तक शहर को मिलने वाली बिजली में 60 मेगावाट की कटौती कर दी गई। दोपहर 1:30 से शाम 5:15 तक परेशानी रही। दाेपहर डेढ़ बजे से शाम सवा चार बजे तक सबौर ग्रिड को एसएलडीसी से 80 की जगह केवल 20 मेगावाट बिजली मिली। इस कारण शहर के कई फीडराें काे रोटेशन पर डालना पड़ा। भीखनपुर बिजली सब-स्टेशन का भोलानाथ पुल फीडर लंबे समय तक शटडाउन रहा। मायागंज, सीएस कंपाउंड व बरारी सहित कई फीडर रोटेशन पर चलते रहे। कम बिजली मिलने के कारण सेंट्रल जेल पावर सब-स्टेशन भी बंद रहा।

बिजली कटौती से 5 घंटे तक वाटर वर्क्स से नहीं मिला पानी

आपूर्ति कम हाेने के कारण 5 घंटे तक बरारी वाटर वर्क्स से पानी आपूर्ति बंद रही। शाम 4:11 बजे 10 मेगावाट बिजली मिली ताे थाेड़ी राहत मिली। एक घंटे बाद फुल लोड बिजली मिली तो सभी फीडरों को सुचारु किया गया। माेटर नहीं चलने से उनलाेगाें काे पानी की दिक्कत हुई जिनकी टंकी खाली थी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले चार-पांच सालों में पहली बार शहर की बिजली में एकाएक इतनी कटाैती की ग…

Read more about दोपहर 1:30 से शाम 5:15 तक शहर में रही परेशानी:पौने तीन घंटे तक 60 मेगावाट कटौती, रोटेशन पर चले फीडर
  • 0

गुलरेज के शानदार शतक की बदौलत मुंगेर ने बांका को 122 रनों से हराया;

भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट (सीनियर) के तहत रविवार को बांका व मुंगेर जिला क्रिकेट के बीच मैच हुआ। इस मैच में मुंगेर की टीम ने गुलरेज आलम के शानदार शतक (107 रन) की बदौलत बांका को 122 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 289 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सैय्यद गुलरेज आलम ने 14 चौके व एक छक्के की बदौलत 107 रन, मो. शाहिद खान ने 57 रन (नौ चौका व एक छक्का) व आनंद कुमार ने 50 रन (छह चौका) बनाकर शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। राघवेंद्र प्रताप व हिमांशु ने दो-दो विकेट लेकर कुछ हद तक मुंगेर के बल्लेबाजों पर नियंत्रण लगाने की कोशिश की। जीत के लिए 290 रनों का पीछा करने उतरी बांका की पूरी टीम मुंगेर टीम के गेंदबाज गोविंद देव चौधरी (31 रन देकर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के आगे 33.3 ओवर में 167 रन पर सिमट गयी। बांका के गुंजन कुमार ने 31 रन व मो. इश्तियाक आलम ने 29 रन बनाए। मुंगेर की ओर से गोविंद के छह विकेट के अलावा अमित कुमार, आदित्य अंकित ने एक-एक विक…

Read more about गुलरेज के शानदार शतक की बदौलत मुंगेर ने बांका को 122 रनों से हराया;
  • 0

मांस मछली विक्रेताओं के खिलाफ चलाया गया अभियान:खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी, निगम सख्त;

नगर निगम क्षेत्र में सड़क किनारे खुले में मछली-मांस बेचने वालों के खिलाफ रविवार काे निगम की टीम ने अभियान चलाया। मेडिकल काॅलेज राेड, सैंडिस कंपाउंड की दीवार से सटाकर दुकान लगाने वाले व भीखनपुर राेड में माैजूद दुकानदाराें से कहा कि आपलाेग नियम का पालन कीजिए। नहीं ताे निगम बाध्य हाेकर आपलाेगाें का सामान सीज कर केस भी दर्ज कराएगा। इस दाैरान सड़क किनारे लगी दुकाने हटाने के लिए सभी 51 वार्डाें के प्रभारियाें काे बुलाया गया था।

ट्रेड लाइसेंस शाखा प्रभारी देवेंद्र वर्मा व स्वच्छता प्रभारी अजय शर्मा ने अपनी टीम के साथ यह अभियान चलाया। दुकानदाराें से कहा कि आपलाेग तय मानक के अनुसार दुकान लगाएं। सड़क से गुजरने के दाैरान जिस तरह मेडिकल काॅलेज राेड में जाम की स्थिति बन जाती है, वह गलत है। दुकानदाराें ने कहा कि हमारे लिए विकल्प भी दीजिए। इस पर कहा कि जमीन खाेजी जा रही है, जल्द यह भी तय हाे जाएगा। अब तिलकामांझी से बरारी राेड में ही मछली दुकानदाराें के लिए जमीन देखी जा रही है।

Read more about मांस मछली विक्रेताओं के खिलाफ चलाया गया अभियान:खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी, निगम सख्त;
  • 0

कैमरा लगाने के लिए निकाला गया टेंडर:जेल के मुख्य द्वार, मुलाकाती रूम से सैलून तक लगेंगे 400 सीसीटीवी;

जिले के जेलाें में कैदियाें की हर गतिविधियाें की निगरानी की दिशा में पहल तेज हाे गई है। इसके लिए शहीद जुब्बा साहनी सेंट्रल जेल, विशेष सेंट्रल जेल, महिला जिला जेल और नवगछिया उपकारा में 400 सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था की जा रही है। अभी इन जेलाें में सिर्फ 32 कैमरे लगे हैं। ये कैमरे मुख्य द्वार, मुलाकाती रूम से लेकर सैलून तक में लगाए जाएंगे। साथ ही, अभी तक केवल जेल के अंदर में कुछ चुनिंदा जगहाें पर कैमरे लगे हैं। जबकि अब जेल के अंदर और बाहरी हिस्साें में करीब 38 जगहाें पर कैमरा लगाने की पहल की जा रही है।

जेल परिसर के चारों तरफ की गतिविधि पर नए कैमरों से नजर रखा जाएगा। इससे पूरे जेल परिसर पर नजर रख जा सकेगी। साथ ही पुराने कैमरे हाेने की वजह से फुटेज भी सही नहीं आते थे, नए कैमरों से इस तरह की दिक्कत दूर होगी। इसके साथ ही पुराने कैमरे में बराबर कुछ न कुछ दिक्कत आती रहती है। लेकिन नए में इसकी तरह की परेशानी नहीं हाेगी। कारण यह है कि कैमरा लगाने के अगले दाे साल तक किसी भी उपकरण के खराब हाेने पर उसकी जगह पर नए लगाए जाएंगे। साथ ही यह 24 घंटे तक चालू रहेगा।

ऐस…

Read more about कैमरा लगाने के लिए निकाला गया टेंडर:जेल के मुख्य द्वार, मुलाकाती रूम से सैलून तक लगेंगे 400 सीसीटीवी;
  • 0

300 किस्तों में कटेगा बकाया बिल:आज 11 बजे तक नहीं कराया रिचार्ज तो 250 की कटेगी बत्ती;

तिलकामांझी इलाके में रविवार शाम तक 6100 लाेगाें के यहां स्मार्ट मीटर लग गए। मीटर लगने के तीन दिन बाद तक पहली बार रिचार्ज कराना जरूरी है। अभी 250 ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका यह समय पार हाे गया है। अगर ये उपभोक्ता सोमवार सुबह 11 बजे तक मीटर रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो उनकी बिजली कट जाएगी। दूसरी ओर सोमवार से उपभोक्ताओं एप के माध्यम से अपनी बिजली खपत काे भी देख पाएंगे। जिन उपभोक्ताओं के पास पहले का बिल बकाया है उनकी राशि मंगलवार से 300 किस्तों में हर रोज कटनी शुरू हो जाएगी।

जनवरी में स्मार्ट मीटर लगवाने वाले 450 उपभोक्ताओं को साेमवार से एप पर बिल दिखेगा। सहायक विद्युत अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि 1800 उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर का बैलेंस निगेटिव में चला गया है। 250 उपभोक्ताओं काे सोमवार सुबह 11 बजे तक रिचार्ज कराना है। जिन उपभोक्ताओं की बिजली कटने वाली है उन्हें एसएमएस किया गया है। कहा गया है कि वे सुबह 11 बजे तक अपना रिचार्ज करवा लें। स्मार्ट मीटर से शहर में अब तक 52 लाख रुपए की आय हुई है। 3600 उपभोक्ताओं ने 5200 बार स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कराया है।

जिसमें …

Read more about 300 किस्तों में कटेगा बकाया बिल:आज 11 बजे तक नहीं कराया रिचार्ज तो 250 की कटेगी बत्ती;
  • 0

एसआई रैंक की महिला अफसर और दो कांस्टेबल तैनात:22 थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू, अब नि:संकोच दर्ज करा सकेंगी शिकायत;

बिहार पुलिस स्थापना दिवस पर राज्य के 500 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मुख्यालय से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से की। इनमें भागलपुर जिले के भी 22 थाने शामिल हैं। अब महिलाएं नि:संकोच अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी। भागलपुर के सुल्तानगंज थाने को महिला हेल्प डेस्क शुरु करने वाले मॉडल थाना के रूप में चयनित किया गया था। जिन थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू किया गया है वहां अलग से एक टेबल व चार नई कुर्सी की व्यवस्था की गई है।

साथ ही एसआई रैंक की एक महिला पुलिस अधिकारी और दो कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की गई है। हालांकि पहले दिन जानकारी के अभाव में कम संख्या में महिला फरियादी पहुंचीं। फरियाद लेकर आईं महिलाओं की समस्याएं सुनीं गई और समाधान के लिए उपाय बताया गया। बता दें कि जिले में दो चरणों में महिला हेल्प डेस्क शुरू करने वाले थानों को चिह्नित किया गया था। पहले चरण में 14 जबकि दूसरे चरण में 8 थानों को चुना गया था। इनमें शहरी क्षेत्र के 10 और ग्रामीण क्षेत्र के 12 थाने शामिल हैं।

जानकारी के अभाव में पहले दिन कम संख्या में पहुंचीं फरि…

Read more about एसआई रैंक की महिला अफसर और दो कांस्टेबल तैनात:22 थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू, अब नि:संकोच दर्ज करा सकेंगी शिकायत;
  • 0

बिहार बागवानी महोत्सव 2023:जिले के चंद्रशेखर को मिला सर्वश्रेष्ठ बागवान का पुरस्कार;

30 पुरस्कार पाने वाले भागलपुर के चंद्रशेखर सिंह को सर्वश्रेष्ठ बागवान का पुरस्कार मिला। पटना में दो दिवसीय बागवानी महोत्सव व प्रतियोगिता के समापन पर रविवार को सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेंद्र और कृषि सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार ने विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कार दिया। चंद्रशेखर सिंह को प्रमाण पत्र और मोमेंटो के साथ 10 हजार रुपए का विशिष्ट पुरस्कार दिया गया। किसानों को 15 लाख 64 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दी गई। बागवानी महोत्सव में 38 जिलों से कुल 7837 प्रदर्श के साथ 1216 किसान भाग लिया।

मूल्यांकन वैज्ञानिकों की कमिटी द्वारा की गई। चयनित 130 प्रतिभागियों को प्रथम 130 प्रतिभागियों को द्वितीय एवं 128 प्रतिभागियों को तृतीय पुरस्कार दिए गए। 388 चयनित प्रतिभागियों को में प्रथम पुरस्कार 5 हजार, द्वितीय 4 हजार और तृतीय पुरस्कार 3 हजार रुपए दिए गए। महोत्सव में 10 हजार किसान और आमलोग शामिल हुए। लोगों ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से पौध सामग्री की खरीदारी की। मौके पर उद्यान निदेशक नंद किशोर, बामेती निदेशक आभांशु सी जैन, सं…

Read more about बिहार बागवानी महोत्सव 2023:जिले के चंद्रशेखर को मिला सर्वश्रेष्ठ बागवान का पुरस्कार;
  • 0

नई नगर सरकार आज पेश करेगी पहला बजट:जितना बड़ा मकान; उतना ज्यादा लगेगा होल्डिंग टैक्स, कूड़ा उठाव व पानी का भी लगेगा शुल्क;

नगर की नई सरकार साेमवार काे अपना पहला बजट पेश करेगी। इस पर शहरवासियाें पर टैक्स का बाेझ बढ़ाने की तैयारी है। अब जितना बड़ा मकान है, उतना ज्यादा हाेल्डिंग टैक्स देना हाेगा। साथ ही कूड़ा उठाव व पानी के लिए भी अब टैक्स भरना हाेगा। निगम पहले 15 करोड़ हाेल्डिंग टैक्स वसूलता था। अब तक 13 करोड़ इस बार वसूल भी चुका है। लेकिन मार्च से आउटसोर्सिंग एजेंसी टैक्स वसूल करेगी। उसे नए वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ वसूली का टारगेट मिला है। यानी अब तीन गुना से भी अधिक हाेल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य है। इसका भार शहरवासियाें पर ही पड़ेगा।

इससे पहले निगम ने सर्वे नहीं कराया था कि शहर में कितने एक मंजिल से बड़े मकान हैं। इसलिए अधिकतर लाेगाें से एक मंजिल का टैक्स लिया जाता था। अब आउटसोर्सिंग एजेंसी सर्वे करेगी। जिसका जितने मंजिल का मकान हाेगा, उसका टैक्स उतना ज्यादा बढ़ जाएगा। बजट में खास यह है कि इस बार निगम प्रदूषण नियंत्रण पर भी 40 लाख रुपए खर्च करेगा। शहर के नए-पुराने भवनाें सर्वे हाेगा। इसके बाद टैक्स का निर्धारण हाेगा। दाे अतिरिक्त टैक्स कूड़ा उठाव व पीने के पानी के लिए भी इस बार से …

Read more about नई नगर सरकार आज पेश करेगी पहला बजट:जितना बड़ा मकान; उतना ज्यादा लगेगा होल्डिंग टैक्स, कूड़ा उठाव व पानी का भी लगेगा शुल्क;
  • 0

शाहकुंड में जन्म-मृत्यु निबंधन को लेकर प्रशिक्षण;

शाहकुंड। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिल्पी भवन में जन्म-मृत्यु निबंधन को लेकर सभी सेविकाओं और पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण दिया गया। 21 दिन तक आंगनबाड़ी सेविका द्वारा सिर्फ एक आवेदन पर जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा। 21 दिन से 30 दिन तक पंचायत सचिव सिर्फ एक आवेदन पत्र पर दो रुपए विलंब शुल्क के साथ प्रमाणपत्र निर्गत करेंगे। 30 दिन से एक साल तक की अवधि होने पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा शपथ पत्र पर पांच रुपए विलंब शुल्क के साथ और एक साल से अधिक अवधि होने पर बीडीओ द्वारा शपथ पत्र पर दस रुपए विलंब शुल्क के साथ प्रमाणपत्र निर्गत किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन, बीडीओ अभिनव भारती और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बाल कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Read more about शाहकुंड में जन्म-मृत्यु निबंधन को लेकर प्रशिक्षण;
  • 0

बिहार पुलिस दिवस सप्ताह पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन;

सबौर, बिहार पुलिस दिवस के मौके पर जन सहभागिता रैली व जनसंवाद कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बरारी पंचायत स्थित बहादुरपुर हाई स्कूल मैदान में पुलिस द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में तीन स्कूल मध्य विद्यालय बहादुरपुर सेंट जेवियर एवं शिशु विद्या निकेतन के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 100 मीटर व 400 मीटर की दौड़, भाला एवं गोला फेंक में दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर एसएसपी आनंद कुमार, डीएसपी अजय कुमार चौधरी पहुंचे। उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल और शील्ड देकर पुरस्कृत किया।

मौके पर एसएसपी ने कहा कि जन सहभागिता बाइक रैली में लगभग 2300 पुलिस व साथ में पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं। विगत 4 दिनों में जिले में अब तक गांव पंचायत वार्ड में 2050 किलोमीटर तक रैली हुई है। 500 गांव का विजिट किया गया है। 50 हजार लोगों से जन-संवाद किया गया है। लोग आगे आकर पुलिस से बात कर अपनी समस्या सुना रहे हैं। पूरे जिले में 1250 गांव, वार्ड लगभग है जिसमें 50% तक रैली का कार्य पूरा कर लिया गया है।…

Read more about बिहार पुलिस दिवस सप्ताह पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन;
  • 0

संविदाकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन:कुलपति आवास के सामने ‘हल्ला बोल’, कहा- विश्वविद्यालय प्रशासन कर रही है मनमानी;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अपने विवादों के कारण हमेशा से सुर्खियों में रहता है। कभी छात्रों की समस्या तो कभी विश्वविद्यालय के कर्मियों की समस्या को लेकर विवाद होते रहता है। शुक्रवार को कुलपति आवास के सामने संविदा कर्मियों ने घंटों तक प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कुछ लोगों का एक्सटेंशन कर दिया गया है। वहीं ज्यादातर लोगों का एक्सटेंशन नहीं किया गया है। इन लोगों का कहना है कि बिहार सरकार के नियमावली के अनुसार 60 साल तक संविदा पर नौकरी कर सकते हैं। उसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है।

कुछ लोगों का ही हुआ एक्सटेंशन

वहीं कर्मियों ने कहा कि कुछ लोगों का एक्सटेंशन कर बाकी लोगों को छोड़ दिया गया है। इन लोगों का कहना है कि कोई 9 साल तो कोई 10 साल से काम कर रहा है। ऐसी स्थिति में अब यह लोग कहां जाएं। हमलोगों की रोजी रोटी कैसे चलेगी। सरकार को यह सोचना चाहिए था।

हमलोग हो जाएंगे बेरोजगार

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि हमलोग बेरोजगार हो जाएंगे। हमलोगों के लिए कोई उपाय…

Read more about संविदाकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन:कुलपति आवास के सामने ‘हल्ला बोल’, कहा- विश्वविद्यालय प्रशासन कर रही है मनमानी;
  • 0

क्षेत्रीय किसान मेले का दूसरा दिन:रोजाना 25 लीटर दूध देने वाली फ्रिजियन गाय और मुर्रा नस्ल की भैंस रहीं आकर्षण का केंद्र;

बीएयू में लगे तीन दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेले के दूसरे दिन शुक्रवार काे पशुओं की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण रही। खासकर गाय, भैंस और कुत्ताें की विभिन्न नस्लाें ने मेले में आए लाेगाें, किसानाें काे आकर्षित किया। गायाें की नस्ल में फ्रिजियन ने ध्यान खींचा। फ्रिजियन संकर नस्ल की गाय 25 लीटर तक दूध देती है। साहिवाल भी पशु प्रेमियाें के बीच चर्चा में रही।

भैंस में मुर्रा और मुर्रा संकर नस्ल भी आकर्षण का केन्द्र रही। घोड़ों ने भी मेले में दौड़ लगाकर लोगों पर असर डाला। कुत्तों की नस्ल में जर्मन शेफर्ड ने सबका ध्यान खींचा। इसके साथ राट विलर, इंग्लिश मैस्टी, पर्मेलियन, फ्रेंच बुलडॉग भी इसमें शामिल थे। जर्मन शेफर्ड नस्ल का रेयर ब्रिड मेल और फिमेल का जोड़ा भी लोगों काे खूब भाया।

बकरियों में सिरोही, ब्लैक बंगाल, जमुना पारी, बीटल और तोतापारी भी पसंद की गई। खरगाेश के साथ बड़े आकार का देसी मुर्गा, कड़कनाथ को उसके काले अंडे के साथ देखने के लिए भीड़ रही। कबूतर, तोता, तीतर और बटेर भी देखने को मिले। बताया गया कि कुल 153 पशु-पक्षियों को प्रदर्शित किया गया जिसमें दुधारू नस्ल के …

Read more about क्षेत्रीय किसान मेले का दूसरा दिन:रोजाना 25 लीटर दूध देने वाली फ्रिजियन गाय और मुर्रा नस्ल की भैंस रहीं आकर्षण का केंद्र;
  • 0

स्मार्ट सिटी के अफसरों को डीएम का निर्देश:कहा- मार्च में हर हाल में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर चालू करें;

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्मार्ट सिटी के अफसराें काे निर्देश दिया है कि हर हाल में 31 मार्च तक कंट्राेल एंड कमांड सेंटर काे चालू कराएं। लेकिन यह निर्देश भी पहले की तरह ही बेअसर हाे सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अभी तक न ताे बिल्डिंग का काम पूरा हुआ है, न वहां साॅफ्टवेयर के संचालन के लिए बिजली कंपनी से ट्रांसफाॅर्मर ही लगाया गया है। साॅफ्टवेयर के लिए तीनाें फ्लाेर में सेंट्रलाइज्ड एयरकंडीशन का भी काम हाेना है।

वह भी शुरू नहीं हाे सका है। बिल्डिंग डिविजन का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में कमांड सेंटर के साॅफ्टवेयर का काम भी समय से नहीं हाे पा रहा है। इंजीनियराें के अनुसार सेंटर के लायक बिल्डिंग तैयार करने में ही अभी करीब 40 दिन का समय लग सकता है। कुल मिलाकर यह सेंटर अगले माह भी शहरवासियाें के लिए चालू हाेने की संभावना नहीं है। इस प्राेजेक्ट पर करीब 235 कराेड़ रुपए खर्च हाेने हैं।

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर चालू हाेने से ये चार प्रमुख लाभ हाेंगे

​​​​​​​1. शहर के 144 किलाेमीटर सड़काें पर फाइबर केबल बिछायी जा चुकी है। इससे भविष्य में …

Read more about स्मार्ट सिटी के अफसरों को डीएम का निर्देश:कहा- मार्च में हर हाल में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर चालू करें;
  • 0

मार्च होगा खास:मरीज के परिजनों को खुले में नहीं बितानी होगी रात, 30 में बेड व 70 रुपए में भोजन;

मार्च के अंत तक शहर में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कई काम पूरे हाे जाएंगे। काेसी व पूर्व बिहार के सबसे बड़े अस्पताल मायागंज में अब मरीजाें के साथ उनके परिजनाें काे खुले अासमान के नीचे रात नहीं गुजारनी पड़ेगी। स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट से वहां 5.68 कराेड़ की लागत से रैन बसेरा बनकर तैयार हाे गया है। इसमें चार डाेरमिट्री, 29 कमरे हैं। एक कमरे में दाे बेड की व्यवस्था की गई है। साथ ही एक साथ 75 दाेपहिया व 24 चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत चल रहे कामाें की समीक्षा की गई। बताया गया कि वार्ड 27 में नाइट सेल्टर का निर्माण पूरा हाे गया है। निर्देश दिया गया कि सात दिन में नाइट सेल्टर चालू करें। वहां बेड, खाने समेत पार्किंग के लिए भी दर तय कर दी गई। वार्ड 20 में निर्माणाधीन टाउन हाॅल के निर्माण में हो रही देरी पर डीएम ने नाराजगी जताई।

निर्देश दिया कि 10 मार्च तक हर हाल में इसका निर्माण पूरा कराएं। इस वर्ष बिहार दिवस पर नए टाउन हाॅल में ही कार्यक्रम हाेगा। वार्ड 11 म…

Read more about मार्च होगा खास:मरीज के परिजनों को खुले में नहीं बितानी होगी रात, 30 में बेड व 70 रुपए में भोजन;
  • 0

किचन गार्डेन से जोड़ेंगे 50 हजार किसान : कुलपति;

भागलपुर। किसान मेले में बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के कुलपति ने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां 2019 से जलवायु अनुकूल खेती हो रही है। अब दो फसल की जगह तीन फसल लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो साल में कतरनी की नई वेरायटी लाया जाएगा जो बौना होगा। अभी इसके ब्रांडिंग पर काम हो रहा है। कहा फसल के अवशेष नहीं जलायें बल्कि उसका प्रबंधन कर खेत को उपजाऊ बनायें। किचन गार्डन पर काम किया जा रहा है। इससे 50 हजार किसानों को जोड़ा जायेगा। रोड मैप में कृषि के पीजी और पीएचडी छात्रों को स्कॉलरशिप देने की योजना लाने जा रहे हैं।

मोटे अनाज के प्रति किया गया जागरूक

बीएयू में किसान मेला इस बार पूर्वी भारत के लिए क्षेत्रीय किसान मेला के रूप में आयोजित किया गया है। मेले के पहले दिन उद्यान प्रदर्शनी, हाइड्रोपोनिक तकनीक, विभिन्न कृषि उत्पादों पर लगे स्टॉल किसानों के आकर्षण के केंद्र रहे। मिलेट्स से बने उत्पादों की प्रदर्शनी व जीविका दीदी द्वारा लगाए गए अचार-मुरब्बा, शहद इत्यादि के स्टॉल मुख्य आकर्षण रहे। इस बार मोटे अनाज भी आकर्षण के केन्द्र रहे। उसे बढ़ावा देने के लिए किसा…

Read more about किचन गार्डेन से जोड़ेंगे 50 हजार किसान : कुलपति;
  • 0

नवगछिया: बिजली दर को लेकर लोजपा रामविलास का धरना;

नवगछिया, बिजली बिल में वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में अनुमंडल मुख्यालय में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी सुरेश भगत ने कहा कि बिजली के दामों में तीस फीसदी की कटौती की जाए, बीपीएल परिवारों को 150 यूनिट बिजली फ्री दी जाए, किसानों को पटवन के लिए फ्री बिजली दी जाए, अनाप-शनाप बिलिंग जो की गयी है उसमें तुरंत सुधार की जाए।

उन्होंने कहा कि तीनटंगा हो या ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा या मदरौनी बांध सरकार द्वारा बचाव के लिए कोई काम नहीं किया। अपराध नवगछिया में चरम पर है। यहां आज तक कभी बैंक डकैती नहीं हुई थी। नवगछिया को पुलिस जिला बना बरसों बीत गए लेकिन सरकार ने आज तक पूर्ण राजस्व जिला का दर्जा नहीं दिया। ढोलबज्जा को प्रखंड का दर्जा नहीं दिया। कटाव पीड़ित दर-दर की ठोकरें खा रही है उन्हें बसाने के लिए सरकार की कोई भी योजना नहीं चल रही है। प्रदेश सचिव सह कार्यक्रम प्रभारी डॉ विष्णुदेव पासवान ने कहा लोजपा रामविलास …

Read more about नवगछिया: बिजली दर को लेकर लोजपा रामविलास का धरना;
  • 0

आजाद फुटबॉल टूर्नामेंट : कहलगांव टीम ने टाइब्रेकर में किसनपुर को 4 – 2 से हराया;

अकबरनगर। नपं अकबरनगर के श्रीरामपुर आजाद क्रीड़ा मैदान में गुरुवार को आजाद चैलेंज कप प्रतियोगिता के द्वितीय संस्करण का दूसरा क्वार्टरफाइनल मुकाबला कहलगांव व किसनपुर के बीच खेला गया। जिसमें कहलगांव ने ट्राइब्रेकर में किसनपुर को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। गुरुवार को खेले गए इस रोमाचंक मैच में निर्धारित समय तक दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल करने को लेकर जूझते रहे। लेकिन समय समाप्ति तक दोनों टीमें गोल करने में असफल रही। जिसके बाद निर्णायक ने मुकाबला टाईब्रेकर में कराने का फैसला लिया। जिसके बाद कहलगांव की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर चार गोल दागते हुए टाई ब्रेकर में 4-2 से जीत दर्ज कर विजेता घोषित हुई। मैच में मुख्य रेफरी अनुराग कुमार  व लाइनमैन की भूमिका सोनू कुमार व अशोक कुमार ठाकुर ने निभाई। आयोजक ने बताया कि टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला शुक्रवार को गनगनिया बनाम लैलख के बीच खेला जाएगा। 

Read more about आजाद फुटबॉल टूर्नामेंट : कहलगांव टीम ने टाइब्रेकर में किसनपुर को 4 – 2 से हराया;
  • 0

शाहकुंड सीएचसी में नर्सों को दिया गया प्रशिक्षण;

शाहकुंड। स्थानीय सीएचसी में गुरुवार को एएनएम और एएनएम आर को प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार रोहित ने बताया कि क्षमता बढ़ाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयप्रकाश सिंह ने कहा कि विभागीय कार्यों के निर्वहन एवं उसका रिपोर्टिंग प्रपत्र भरने के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में मो शहजादा, अश्फाक, राकेश कुमार, रजत कुमार, जोशफ, नदीम, संतोष, दिव्यांशु, चंदन सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Read more about शाहकुंड सीएचसी में नर्सों को दिया गया प्रशिक्षण;
  • 0

विक्रमशिला महोत्सव को तीन दिन कराने की मांग;

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव के विक्रमशिला महाविहार के पास 17 और 18 मार्च को प्रस्तावित विक्रमशिला महोत्सव के लिए अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत की अध्यक्षता में  तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक हुई। बैठक में  महोत्सव को तीन दिन  कराए जाने की मांग उठी। सदस्यों द्वारा बताया गया गया कि  पूर्व में पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा  भी दो दिनों का होता रहा है। तीसरा दिवस एनटीपीसी के सौजन्य से होता है, जिसमें कलाकार समेत पूरा खर्च वहन एनटीपीसी करता है। निमंत्रण कार्ड में  तीनों दिनों के कार्यक्रम की छपाई होती है। तीनों दिन राष्ट्रीय स्तर के एक-एक कलाकार रहते हैं। महोत्सव के उद्घाटन के लिए बौद्ध गुरु दलाई लामा को बुलाने की मांग की गई। महोत्सव में  लगाए जाने वाले तोरण द्वार पर विक्रमशिला से संबंधित आचार्यों के नाम अंकित हो।

विक्रमशिला महोत्सव के संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। जिसमें  विधि व्यवस्था, स्वागत, आवासन, वाहन, स्थानीय कलाकार चयन समिति यानी सांस्कृतिक कमेटी आदि का भी चयन किया गया। स्थानीय कलाकारों के चयन …

Read more about विक्रमशिला महोत्सव को तीन दिन कराने की मांग;
  • 0

ज्यादा होल्डिंग टैक्स देने के लिए हो जाइए तैयार;

भागलपुर, । अगर आप भागलपुर शहर के बासिंदा हैं और आपने नया मकान बनाया है या पहली मंजिल के बाद दूसरी-तीसरी मंजिल या मकान का किसी रूप में विस्तार किए हैं तो ज्यादा होल्डिंग टैक्स देने के लिए तैयार हो जाइये। नगर निगम प्रशासन 14 साल बाद एक बार फिर शहर में नए सिरे से होल्डिंग असेसमेंट कराने जा रहा है। अगले एक-दो महीने में यह काम शुरू हो जाएगा। होल्डिंग टैक्स की दर पुरानी ही रहेगी, लेकिन मकान का दायरा बढ़ने के कारण आपको अतिरिक्त टैक्स देना पड़ सकता है।

होल्डिंग असेसमेंट का काम नगर निगम प्रशासन द्वारा बहाल प्राइवेट एजेंसी लॉजी कूफ करेगी। इसके लिए एग्रीमेंट हो गया है। होल्डिंग असेसमेंट के साथ-साथ यह एजेंसी होल्डिंग टैक्स की वसूली भी करेगी। अभी पुराने डाटा की इंट्री करायी जा रही है। इससे पहले 2008-09 में नगर निगम ने मुजफ्फरपुर की एजेंसी नूतन कला केन्द्र के माध्यम से होल्डिंग असेसमेंट कराया था। हालांकि उस असेसमेंट को लेकर शहरवासियों की कई शिकायतें रहीं। कई लोगों का आवास अन्य सड़क में था, लेकिन उसे मुख्य सड़क या प्रधान मुख्य सड़क से टैग कर दिया गया था। इसकी वजह से होल्डिंग टैक…

Read more about ज्यादा होल्डिंग टैक्स देने के लिए हो जाइए तैयार;
  • 0