तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के करीब एक दर्जन पीजी विभागों ने नैक मूल्यांकन कराने को लेकर एक्यूएआर को अपलोड कराने की दिशा में उदासीनता दिखायी है। जिस पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने नाराजगी जतायी है। उन्होंने वेतन रोकने की बात कही है। दरअसल विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी सेल के कोऑर्डिनेटर ने सभी पीजी विभागों को पत्र भेजकर 13 फरवरी तक हर हाल में एक्यूएआर अपलोड कर विश्वविद्यालय को सूचना देने को कहा था। पत्र के बावजूद भी 13 तक पीजी विभागों ने इस दिशा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। अंतिम तिथि 15 फरवरी तक दी गई है। अपलोड नहीं करने पर सभी विभागाध्यक्षों का वेतन रोक दिया जाएगा।
समीक्षा के दौरान बात आई सामने
कुलपति को आईक्यूएसी सेल के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि एक दर्जन पीजी विभागों ने एक्यूएआर अपलोड करने की सूचना विश्वविद्यालय को नहीं दिया है।कुलपति ने बताया कि टीएमबीयू के पीजी अंगिका, ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं सहकारिता प्रबंधन, एंसीएन्ट हिस्ट्री, गांधियन थॉट, इतिहास, मैथिली, लाइब्रेरी साइंस, संगीत, संस्कृत, समाजशास्त्र, एंथ्रोपोलॉजी, स्टेटिस्टिक्स औ…