भागलपुर, टीएमबीयू और बीएयू के बीच तीन मुद्दों पर करार होगा। इस करार के तहत दोनों विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक और रिसर्च करने वाले कभी भी एक दूसरे संस्थान का उपयोग कर सकेंगे। इससे दोनों विश्वविद्यालय मिलकर बॉटनी के क्षेत्र में बड़े शोध प्रोजेक्ट तैयार कर काम करेंगे। आत्मनिर्भर भारत के लिए बागवानी और नर्सरी प्रमुख भूमिका में हैं। सस्टेनेबल डेवलपमेंट द्वारा इको सिस्टम को संवर्धित किया जा सकता है। बागवानी और नर्सरी के माध्यम से कई तरह के तनाव से मुक्ति मिलती है। यह बातें टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने बुधवार को पीजी बॉटनी विभाग में आयेाजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान कही।
बीएयू के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने कहा कि जीवन से मृत्यु तक बागवानी और नर्सरी हमारे साथ रहता है। भारत सरकार ने कई योजनाएं इसके संवर्धन के लिए बनाई हैं। इसे घर-घर तक पहुंचाने से काफी लाभ होगा। बागवानी से काफी आर्थिक लाभ व रोजगार मिल रहा है। हम देश ही नहीं विदेशों में भी व्यापार कर रहे हैं। पूर्व कुलपति प्रो. अवध किशोर राय ने कहा कि बागवानी एवं नर्सरी हर एक नागरिक का हिस्सा होत…