तैयारियों को ले बैठक आयोजित:अंग की धरती पर अंगिका युवा महोत्सव 9 अप्रैल को होगा;

अंगिका भाषा को समृद्धि देने के साथ क्षेत्रीय सभ्यता और संस्कृति की विरासत को संजोए रखने के संबंध में अंग की धरती पर पहली बार अंगिका युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 9 अप्रैल को चिल्ड्रेन पार्क स्थित पाइन विला कैफे में होगा। अंगिका युवा महोत्सव की खासियत यह होगी कि इसमें सभी कार्यक्रम अंगिका भाषा में आयोजित किए जाएंगे। अंगिका ब्यॉएज की टीम ने सैंडिस कंपाउंड में इस बारे में बैठक की और आयोजन की रुपरेखा बनाई। संस्थापक डॉ. मंजीत सिंह किनवार ने बताया कि कुछ समय से क्षेत्र के कार्यक्रमों में लगातार अंगिका भाषा व संस्कृति की उपेक्षा हो रही है।

इसलिए इस कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई है ताकि स्थानीय लोगों में अपनी मातृभाषा के प्रति जागरूकता आए। युवा कवि पूर्णेन्दु चौधरी ने कहा कि अंगिका हमारी मातृभाषा है। वायु सेना से रिटायर्ड सार्जेंट झिंगरू सिंह ने कहा कि भारतेंदु हरिश्चंद्र जैसे महान साहित्यकार ने भी कहा है कि अपनी भाषा की उन्नति के बिना किसी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए। बैठक में कुमार गौरव, चक्रधर, आलोक सहित अंगिका ब्यॉएज क…

Read more about तैयारियों को ले बैठक आयोजित:अंग की धरती पर अंगिका युवा महोत्सव 9 अप्रैल को होगा;
  • 0

मरीजों को हो रही है दिक्कत:ओपीडी में नहीं हो रहा अल्ट्रासाउंड, दो दिन में 120 मरीज लौटे;

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में अल्ट्रासाउंड सेंटर बुधवार काे भी बंद रहा। इससे इंडाेर में जांच कराने वाले मरीजाें का दबाव बढ़ गया। जहां हर दिन 100 मरीजाें की जांच की जाती थी, मंगलवार काे 130 व बुधवार काे भी साै से ज्यादा मरीजाें की जांच की गयी। वहीं दाे दिनाें के अंदर 120 से ज्यादा मरीजाें काे यह कहते हुए लाैटा दिया कि अगले दिन आइए ताे जांच की जाएगी। दरअसल ओपीडी स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर में रेडियाेलाॅजिस्ट की जगह पर साेनाेलाॅजिस्ट काम कर रहे थे। जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने एजेंसी काे पत्र लिखकर कहा कि रेडियाेलाॅजिस्ट से ही जांच कराएं।

इस बीच शनिवार काे अचानक मिले पत्र के बाद एक दिन साेमवार काे ताे जांच करायी गयी, लेकिन मंगलवार काे एजेंसी ने सेंटर बंद कर दिया। बुधवार काे एजेंसी ने सेंटर पर नाेटिस भी चिपका दिया कि डाॅक्टर के बाहर जाने के कारण ओपीडी का अल्ट्रासाउंड जांच कुछ दिनाें के लिए बंद रहेगा। इसके बाद यहां आए मरीज वापस लाैट गए। इंडाेर स्थित रेडियाेलाॅजी विभाग के प्रभारी एचओडी डाॅ. सचिन ने बताया कि ओपीडी में सेंटर बंद हाेने से पूरा लाेड इंडाेर में शिफ्ट हाे गया, इ…

Read more about मरीजों को हो रही है दिक्कत:ओपीडी में नहीं हो रहा अल्ट्रासाउंड, दो दिन में 120 मरीज लौटे;
  • 0

भागलपुर में रामनवमी व रमजान को लेकर प्रशासन सख्त:शोभायात्रा निकालने वालों को लेना होगा लाइसेंस, डीजे पर नहीं बजेंगे अश्लील गाने;

रामनवमी व रमजान को लेकर भागलपुर पुलिस पहले से सख्त है। आपको बता दें कि इसको लेकर शहर के मुख्य चौक चौराहे व सवेंदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। शहर में रामनवमी को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है। एसएसपी ने बताया कि सभी जुलूस में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। अशलील, जाति विशेष या धर्म विशेष गाना पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। अगर कहीं पर इस तरह की सूचना मिली तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

शोभायात्रा निकालने वालों को लेना होगा होगा लाइसेंस

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि कोई भी आगे शहर में शोभायात्रा निकालते हैं तो उसे लाइसेंस लेना होगा। बिना लाइसेंस शोभायात्रा निकालने वालों पर कारवाई की जाएगी। जिस जिस रूट से गुजरेंगे, उसको भी दर्शाना होगा। ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। वहीं एसएसपी ने बताया कि रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग बाजारों में खरीदारी को आते हैं। शाम के समय में भीड़ अधिक रहती है। वहां पर विशेष बलों की तैनाती की जाएगी। वहीं शहर में बाइक सवार फोर्स भी गश्ती करते रहेंगे। ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद न हो।

जाम से …

Read more about भागलपुर में रामनवमी व रमजान को लेकर प्रशासन सख्त:शोभायात्रा निकालने वालों को लेना होगा लाइसेंस, डीजे पर नहीं बजेंगे अश्लील गाने;
  • 0

जल संरक्षण पर निगम नहीं चला रहा मुहिम:वर्षा का जल एक फीसदी भी स्टोर हो जाए तो रोज 100 लीटर मिलेगा पानी;

शहर में पानी की बर्बादी काे राेकने काे लेकर किसी तरह का जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है। यह स्थिति तब है जबकि हर साल शहर का जलस्तर डाउन हाेता जा रहा है, गंगा भी शहर से साल दर साल दूर हाेती जा रही है। लेकिन बारिश के पानी काे भी संरक्षण करने की व्यवस्था यहां नहीं है। 525 कराेड़ रुपए से जलापूर्ति याेजना पर काम कर रही एजेंसी बुडकाे भी अपने जलमीनाराें से पानी सप्लाई करने के बाद नलाें में टैब नहीं लगा रही है।

लिहाजा बरारी हाउसिंग बाेर्ड जलमीनार इलाके से आपूर्ति की जानेवाली पानी की बर्बादी हाे रही है, यही हाल बरारी वाटर वर्क्स से जनता नल के कनेक्शन का है। जहां न टैब लगे हैं न लाेग इसकी बर्बादी राेक रहे हैं। वाटर हार्वेस्टिंग पर काम करने वाले बनारस के एक्सपर्ट सजल श्रीवास्तव ने तीन साल पूर्व शहर का दाैरा कर निगम व जनप्रतिनिधियाें काे चेताया भी था कि अब भी नहीं सजह हुए ताे स्थिति और भी खराब हाेगी। इसके बाद भी नगर निगम वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम काे अनिवार्य ताैर पर लाेगाें के घराें में लागू नहीं करवाया।

उन्हाेंने बताया था कि भागलपुर के शहरी इलाके के 2569 किलाे…

Read more about जल संरक्षण पर निगम नहीं चला रहा मुहिम:वर्षा का जल एक फीसदी भी स्टोर हो जाए तो रोज 100 लीटर मिलेगा पानी;
  • 0

शहर के चार नए प्रोजेक्ट जल्द होंगे शुरु:खेल भवन में खिलाड़ी कर सकेंगे प्रैक्टिस, फ्री में हो रहा रजिस्ट्रेशन;

शहर में चार नए प्राेजेक्ट के उद्घाटन ताे हाे गए हैं, लेकिन करीब डेढ़ माह बाद भी वे चालू नहीं हुए हैं। लेकिन उन सबकाे चलाने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। इनमें अलीगंज स्थित वृहत आश्रय स्थल, नया सर्किट हाउस, खेल भवन सह व्यायामशाला और साेलर पावर प्लांट शामिल हैं। अलीगंज में वृहत आश्रय स्थल का भवन हैंडओवर कर दिया गया है। अप्रैल में उसे चालू किया जाएगा। वहां बाल और बालिका गृह के बच्चाें काे शिफ्ट किया जाएगा। खेल भवन सह व्यायामशाला में खिलाड़ियाें के प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू की गई है।

हाल में ही कला, संस्कृति व युवा विभाग ने पांच लाख रुपए भी सामग्री खरीदने के लिए दिये हैं। वहां सभी तरह के इनडाेर गेम्स हाेंगे। नया सर्किट हाउस काे हैंडओवर करने के लिए भवन निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन काे पत्र भेजा है। लेकिन अब तक वहां एयर कंडीशन नहीं लगा है और फर्नीचर का काम भी बाकी है। इसके अलावा अलीगंज में अभी केवल 19 किलाेवाट क्षमता का ही साेलर पावर प्लांट लगाया गया है। जबकि उसे 100 किलाेवाट की क्षमता का बनाना है। इसके लिए बिजली के मीटर का लाेड बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है।…

Read more about शहर के चार नए प्रोजेक्ट जल्द होंगे शुरु:खेल भवन में खिलाड़ी कर सकेंगे प्रैक्टिस, फ्री में हो रहा रजिस्ट्रेशन;
  • 0

पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित;

भागलपुर। टीएमबीयू में पीजी सत्र 2019-21 सेमेस्टर चार के न्यू व ओल्ड छात्रों की परीक्षा तीन अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चलेगी। मंगलवार को परीक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि परीक्षा को लेकर सभी पीजी विभागों व कॉलेजों के पीजी विभाग को भी पत्र भेजा गया है। कहा कि कार्यक्रम की पुष्टि विवि के वेबसाइट और विभाग से अवश्य कर लें।

Read more about पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित;
  • 0

उद्यान प्रदर्शनी मेला : दूसरे दिन भी स्टॉलों पर किसान उमड़े;

भागलपुर। कृषि विभाग के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय जिलास्तरीय उद्यान प्रदर्शनी मेला के दूसरे दिन का उद्घाटन संयुक्त निदेशक (शष्य) अरुण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि यहां किसानों के लाए गए सब्जी व फल काफी गुणवत्तापूर्ण हैं। यहां 30 स्टॉल लगाया गया। मेले में आकर्षण का केंद्र श्री कृष्णा मिल्क डेयरी प्रोडक्ट का चलंत मिल्क एटीएम रहा। गमले में पपीता की खेती भी किसानों का ध्यान आकृष्ट कराया। पशु प्रदर्शनी में कड़कनाथ मुर्गा व बटेर भी लाया गया है। बुधवार को दूध व मांस की प्रदर्शनी लगेगी। आत़्मा के परियोजना निदेशक सह जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि 22 मार्च को समापन समारोह में डीएम आएंगे। इस अवसर पर कृषि, पशुपालन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Read more about उद्यान प्रदर्शनी मेला : दूसरे दिन भी स्टॉलों पर किसान उमड़े;
  • 0

मार्च के अंत तक टाउन हॉल और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का काम होना था पूरा, पर 70 प्रतिशत ही हुआ;

तीन साल में पूरे हाेने वाले स्मार्ट सिटी के 1300 कराेड़ के प्राेजेक्ट 6 साल बाद भी अधूरे हैं। 1300 कराेड़ के प्राेजेक्ट में करीब साढ़े नाै साै कराेड़ के अलग-अलग याेजनाओं पर शहर में काम चल रहा है। इनमें से दाे महत्वपूर्ण प्राेजेक्ट टाउन हाॅल व कंट्राेल एंड कमांड सेंटर मार्च के आखिर में ही पूरे हाेने थे, लेकिन कार्य की गति देख यह संभव नहीं लग रहा।

कुल मिलाकर स्मार्ट सिटी के 17 प्राेजेक्टाें में सिर्फ 3 ही अबतक पूरे हुए हैं, शेष सभी में 10 से 90 फीसदी तक ही कार्य हुए हैं। दिन व रात की पाली में काम करने के बाद भी अब अप्रैल से पहले टाउन हाॅल व सीसीसी का कार्य पूरा हाेता नहीं दिख रहा है। हालांकि स्मार्ट सिटी के अफसराें का दावा है कि इस माह के अंत तक ये दाेनों प्राेजेक्ट पूरे हाे जाएंगे।

स्मार्ट सिटी के काम में तेजी लाने के लिए बाेर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में हमने कहा था। नगर आयुक्त से भी अलग से बात कर कहा है कि इसमें औ तेजी लाएं, ताकि बरसात से पहले अधिकतर प्राेजेक्ट पूरे हाे जाएं।"

-डाॅ. बसुंधरा लाल, मेयर

"हमलाेग लगे हुए हैं, जाे टारगेट मिल…

Read more about मार्च के अंत तक टाउन हॉल और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का काम होना था पूरा, पर 70 प्रतिशत ही हुआ;
  • 0

शाहनवाज ने कहा:बिहार सरकार जमीन दे, केंद्र एयरपोर्ट बनाएगी; भागलपुर और पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू करने का उठाया मुद्दा;

भागलपुर और पूर्णिया में हवाई अड्डा विकसित करने और हवाई सेवा शुरू करने का मुद्दा इस बार बिहार विधान परिषद के सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन ने उठाया। उन्हाेंने मंगलवार को ध्यानाकर्षण के दाैरान प्रश्न उठाया। इस दाैरान उन्हाेंने कहा कि हर कमिश्नरी में जहां जमीन उपलब्ध हाे सकती है, वहां एयरपाेर्ट बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार जमीन उपलब्ध कराती है, केंद्र सरकार एयरपाेर्ट बनाती है। इसलिए बिहार सरकार जमीन उपलब्ध कराए, केंद्र सरकार एयरपाेर्ट बनाएगी। अगर जमीन देने के बाद भी केंद्र सरकार एयरपाेर्ट नहीं बनाती है ताे तब हमलाेगाें काे ब्लेम करें।

उन्होंने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान में भागलपुर और पूर्णिया शामिल है। लेकिन इसके लिए राज्य सरकार अपेक्षित कार्रवाई नहीं कर रही है। भागलपुर में हवाई सेवा की मांग के लिए लगातार आंदाेलन चल रहे हैं। इसके जवाब में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चाैधरी ने कहा कि उड़ान के तहत बिहार के विभिन्न मार्गाें पर एयर कनेक्टिविटी की पहल की जा रही है। पूर्णिया में 52.18 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है।

अब एय…

Read more about शाहनवाज ने कहा:बिहार सरकार जमीन दे, केंद्र एयरपोर्ट बनाएगी; भागलपुर और पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू करने का उठाया मुद्दा;
  • 0

घंटों बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को हुई परेशानी:बरारी फीडर की लाइन का इंसुलेटर पंक्चर, 9 घंटे बिजली रही बाधित;

बरारी फीडर से जुड़े एक लाख आबादी को मंगलवार को बिजली संकट का समाना करना पड़ा। दरअसल, बरारी फीडर का इंसुलेटर पंक्चर हो गया था। जिसे ठीक करने के लिए बिना सूचना के 9 घंटे बिजली बंद कर दी गई। इससे बरारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जीरोमाइल, ज्योति विहार कॉलोनी, मीराचक, कछुआ मोड़, इंडस्ट्रियल इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों को दैनिक काम करने में परेशानी हुई। कई इलाकों में पानी की भी समस्या उत्पन्न हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे से 10 बजे तक इंसुलेटर बदलने के लिए फीडर बंद रखा गया। इसके बाद मेंटेनेंस की वजह से 3 बजे तक फीडर बंद रखा गया।

भीखनपुर, बरहपुरा इलाके की रात्रि सेवा बंद रहने से बढ़ी परेशानीभीखनपुर, बरहपुरा इलाके में रहने वाले उपभोक्ता पिछले कुछ दिनों से परेशान हैं। दरअसल, उनकी परेशानी की वजह यह है कि साउथ सेक्शन में रात्रि सेवा बंद कर दी गई है, जिससे लाइन में खराबी आने से उपभोक्ता को सुबह तक का इंतजार कारण पड़ता है। फ्यूज कॉल सेंटर पर कॉल करने के बाद शिकायत तो दर्ज कर ली जाती है, पर सुबह के शिफ्ट में लाइनमैन भेज कर लाइन ठीक कराया जाता है…

Read more about घंटों बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को हुई परेशानी:बरारी फीडर की लाइन का इंसुलेटर पंक्चर, 9 घंटे बिजली रही बाधित;
  • 0

कमिश्नर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित:ऑनलाइन दाखिल-खारिज के 22 हजार आवेदन पेंडिंग, डीसीएलआर अभियान चलाकर निपटाएं;

कमिश्नर दयानिधान पांडेय की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित कामाें की समीक्षा बैठक हुई। इस दाैरान बताया गया कि भागलपुर जिला में ऑनलाइन दाखिल-खारिज के 3 लाख 29 हजार 879 आवेदन आए। इनमें तीन लाख 7 हजार 346 आवेदनाें का निपटारा किया गया। इनमें 22 हजार 533 मामले पेंडिंग हैं। जबकि बांका जिला में दाखिल-खारिज के 225999 में 218898 आवेदनाें का निपटाराें किया गया है। 63 दिन से अधिक समय से पेंडिंग ऑनलाइन दाखिल-खारिज के आवेदनाें में सबाैर में 381, जगदीशपुर में 275, पीरपैंती में 240, सन्हाैला में 236, सुल्तानगंज में 201 और कहलगांव अंचल में 167 मामले पेंडिंग हैं।

इस पर कमिश्नर ने डीसीएलआर काे विशेष अभियान चलाकर पेंडिंग मामले का जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। बैठक में भू-लगान की वसूली के मामले में भागलपुर और बांका जिला में क्रमश: 28.84 फीसदी और 27.85 प्रतिशत वसूली की गई है। जिन अंचलाें में भू-लगान की वसूली का प्रतिशत कम है, उन अंचलाें काे वसूली की गति बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए। सैराताें की बंदाेबस्ती की प्रक्रिया समय पर शुरू करने काे कहा गया। भागलपुर और बांका में जमाबंदी का लगा…

Read more about कमिश्नर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित:ऑनलाइन दाखिल-खारिज के 22 हजार आवेदन पेंडिंग, डीसीएलआर अभियान चलाकर निपटाएं;
  • 0

कार्यक्रम:किसानों ने सब्जी, मशरूम व कतरनी चूड़ा का लगाया स्टॉल;

जिला कृषि भवन परिसर में तीन दिवसीय जिलास्तरीय किसान मेला सोमवार से शुरू हो गया। आत्मा विभाग की ओर से लगाए गए मेले में 100 से अधिक किसानों ने प्रदर्शनी लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। मेला में केला, पपीता, बटन मशरूम, कतरनी चूड़ा-चावल, ऑयस्टर मशरूम, नींबू, कदिमा, गाजर, अमरूद, टमाटर, चेरी टमाटर, कद्दू, शिमला मिर्च, बैगन, फूलगोभी, सिम, शलजम मूली, पत्तागोभी, स्ट्रॉबेरी सहित कई तरह के स्टॉल लगाया गया है। बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर के उद्यान वैज्ञानिक विजय कुमार सिंह ने समानों की जांच कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए 88 किसानों का चयन किया। साथ ही किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के तरीकों और उससे होने वाले फायदे के बारे में बाताया। इस दौरान विक्रम सिंह व उनकी संगीत मंडली ने किसानों को गीत-संगीत के माध्यम से कतरनी धान, जैविक जर्दालु आम, मशरूम उत्पादन के विषयों पर जागरूक किया। किसान गोष्ठी कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसमें वेदव्यास चौधरी ने किसानों को जर्दालु आम प्रबंधन विषय पर विस्तृत जानकारी दी। कहलगांव के आम उत्पादक किसान कृष्णानंद सिंह ने जैविक तरीके से जर्दालु आम…

Read more about कार्यक्रम:किसानों ने सब्जी, मशरूम व कतरनी चूड़ा का लगाया स्टॉल;
  • 0

डाक के काम के लिए अब नहीं जाना होगा पटना:भागलपुर में डाक का रिजनल दफ्तर बनकर तैयार, 8 जिलों के लोगों को नहीं लगाना होगा चक्कर;

भागलपुर के बड़ी पोस्ट ऑफिस में भारत सरकार के द्वारा चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बिहार प्रमंडल के सुजीत कुमार चौधरी पहुंचे। उन्होंने भागलपुर में बन रहे भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सहरसा इन सभी जिलों का कार्य भागलपुर के इस भवन से संपादित किया जाएगा। इससे लोगों को आसानी होगी। इन सभी जिलों के लोगों को अब डाक का काम कराना आसान होगा। पहले इन सभी जिले के लोगों को छोटे से काम के लिए पटना जाना पड़ता था। जो अब नहीं जाना होगा।

जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा भवन

उन्होंने बताया कि यह भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है। उसके कंप्यूटर विभाग, लेखापाल विभाग, स्टाफ विभाग एवं स्टॉक विभाग को जल्द दुरुस्त कर काम प्रारंभ कर दिया जाएगा। उसके बाद विधिवत उद्घाटन कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा की इस भवन के बन जाने से अब डाक विभाग के कई जिलों के कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ-साथ लोगों को भी परेशानियों से राहत मिलेगी। उन्होंने भवन बना रहे कंपनी से जल्द भवन तैयार करने की बात कही है।

नया भवन रिजनल ऑफिस के रूप मे…

Read more about डाक के काम के लिए अब नहीं जाना होगा पटना:भागलपुर में डाक का रिजनल दफ्तर बनकर तैयार, 8 जिलों के लोगों को नहीं लगाना होगा चक्कर;
  • 0

भागलपुर में 4600 पुलिसकर्मियों की जरूरत:हर 1588 लोगों की सुरक्षा के लिए केवल एक पुलिसकर्मी नतीजा-क्राइम कंट्रोल में पिछड़ रही है शहर की पुलिस;

भागलपुर जिले की आबादी करी 40 लाख है। मानक के अनुसार 870 लोगों की सुरक्षा के लिए एक पुलिस जवान हाेना चाहिए, लेकिन हालत यह है कि हर 1588 लोगों की सुरक्षा का जिम्मा एक पुलिसवाले के जिम्मे है। मानक के मुताबिक जिले में 4600 पुलिसकर्मियाें की जरूरत है। लेकिन अभी जिले में 3153 स्वीकृत पद ही हैं और 2518 ही कार्यरत हैं। इसका नतीजा यह हाे रहा है कि पुलिस न ताे सही तरीके से आपराधिक घटनाओं का अनुसंधान कर पा रही है और न ही क्राइम कंट्राेल कर पा रही है।

सबसे अधिक कमी एसआई व एएसआई रैंक के अधिकारियाें की है। पुलिस बल की कमी के कारण पूरे जिले के सभी थाना और ओपी में वर्षों के मामले पेंडिंग हैं। हर क्राइम मीटिंग में पेंडिंग मामले के निपटारे के निर्देश दिए जा रहे हैं। लेकिन पुलिसकर्मियाें पर काम का इतना बाेझ है कि यह पूरा नहीं हाे पा रहा है। कई थानाें में एक पदाधिकारी को कई केस के अनुसंधान का जिम्मा है। तिलकामांझी ओपी में दिसंबर 2022 तक के लगभग 218 पुराने मामले पेंडिग हैं। नए मामले सामने आते ही पुराने केस की फाइल पर धूल जमने लगती है। इससे न सिर्फ जांच में देरी होती है, बल्कि पुलिस को…

Read more about भागलपुर में 4600 पुलिसकर्मियों की जरूरत:हर 1588 लोगों की सुरक्षा के लिए केवल एक पुलिसकर्मी नतीजा-क्राइम कंट्रोल में पिछड़ रही है शहर की पुलिस;
  • 0

सबौर में बनेगा दोमंजिला भवन:सालभर में तैयार होगा इमरजेंसी रिस्पांस फेसिलिटी सेंटर, रात व खराब मौसम में भी काम करेगी टीम;

जिला आपातकालीन रिस्पांस सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र के भवन का निर्माण सबाैर के इब्राहिमपुर में एक एकड़ जमीन में सप्ताहभर में शुरू हाे जाएगा। इसके लिए टेंडर कर एजेंसी का चयन कर लिया गया है। करीब दस कराेड़ रुपए की लागत से दाेमंजिला भवन बनेगा। यह इस साल के अंत तक बनकर तैयार हाे जाएगा।

अगले साल से वहां सारी सुविधा मिलने लगेगी। आपदाओं से निपटने के लिए वहां सारी व्यवस्था रहेगी। एसडीआरएफ की टीम भी वहां तैनात रहेगी। इमरजेंसी टीम रात और खराब माैसम में भी काम कर सकेगी। भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सप्ताहभर के अंदर काम शुरू हाेगा और सालभर के अंदर निर्माण पूरा हाे जाएगा।

24 घंटे तैनात रहेगी एसडीआरएफ की टीम

आपदा के दाैरान रिस्पांस टीम काे प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसडीआरएफ की टीम 24 घंटे रहेगी। गुना 7 स्थायी प्रतिनियुक्ति के मकसद से जिला में जिला इमरजेंसी रिस्पांस फेसिलिटी सह ट्रेनिंग सेंटर बनेगा। सेंटर की स्थापना के लिए इस प्रस्तावित भूमि काे आपदा प्रबंधन विभाग काे नि:शुल्क ट्रांसफर …

Read more about सबौर में बनेगा दोमंजिला भवन:सालभर में तैयार होगा इमरजेंसी रिस्पांस फेसिलिटी सेंटर, रात व खराब मौसम में भी काम करेगी टीम;
  • 0

यात्रियों को मंदिर का होगा अहसास:अजगैबीनाथ मंदिर की तरह दिखेगा सुल्तानगंज स्टेशन, होगा परिवर्तन;

सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन अब अजगैबीनाथ मंदिर के स्वरूप में बनेगा। स्टेशन अभी भी मंदिरनुमा है, लेकिन अब इसके ढांचे में और परिवर्तन किया जाएगा। ताकि वह अजगैबीनाथ मंदिर की तरह दिखे। स्टेशन पर मल्टी लेवल पार्किंग, सीटिंग अरेंजमेंट के साथ प्रतीक्षालय, फुटओवर ब्रिज की सुविधा हाेगी। लिफ्ट एवं एस्केलेटर भी लगेंगे। इसको लेकर मालदा डिवीजन ने तैयारी शुरू की है। वास्तुकला डिजाइन का काम नोएडा की मॉडरेच इंडिया को दिया गया है।

एजेंसी की टीम ने सर्वे भी शुरू कर दिया है। मालदा मंडल की पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि सुल्तानगंज सहित मालदा डिवीजन के 15 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास होना है। उन्होंने बताया कि वास्तुकला टीम के साथ हुई बैठक में मालदा मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने टीम को निर्देश दिया था कि सुल्तानगंज स्टेशन का निर्माण वहां के पर्यटन के दृष्टिकोण से खास है। इसलिए स्टेशन अजगैबीनाथ मंदिर के स्वरूम में हाे। सर्वे टीम अपनी वास्तुकला उसी डिजाइन की बनाएगी।

नया फुट ओवरब्रिज सभी प्लेटफार्माें काे जाेड़ेगा : उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले यात्री साथ …

Read more about यात्रियों को मंदिर का होगा अहसास:अजगैबीनाथ मंदिर की तरह दिखेगा सुल्तानगंज स्टेशन, होगा परिवर्तन;
  • 0

डीआरएम ने किया निरीक्षण:स्टेशन के सामने वाली सड़क होगी फोरलेन, तातारपुर की ओर भी बनेगा द्वार;

स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन के सामने वाली सड़क को फोरलेन करने का खाका तैयार किया गया है, जिससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी। स्टेशन पर ट्रेनों और यात्रियों के दबाव को भी कम करने की योजना है। दूसरी ओर, बौंसी पुल के पास न्यू भागलपुर के नाम से एक टर्मिनल बनेगा, जहां से गोड्डा-दुमका आने जाने वाली ट्रेनों के अलावा अन्य ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा ततारपुर की ओर से पश्चिमी द्वार बनाने की योजना है।

प्लेटफॉर्म संख्या 6 का विस्तार किया जाएगा। इसके बाद लोहिया पुल की तरफ से प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। भविष्य में दक्षिणी प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जाएगा। यह जानकारी गुरुवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने भागलपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण को लेकर बनाए गए मास्टर प्लान के भौतिक निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने रेल भूमि विकास प्राधिकरण की टीम, वास्तुकला से जुड़ी एजेंसी और मालदा डिवीजन के इंजीनियरों के साथ मिलकर मास्टर प्लान पर घंटों मंथन किया।

डीआरएम ने बताया कि आने वाले समय में दक्षिणी प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जाएग…

Read more about डीआरएम ने किया निरीक्षण:स्टेशन के सामने वाली सड़क होगी फोरलेन, तातारपुर की ओर भी बनेगा द्वार;
  • 0

प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन:विक्रमशिला महोत्सव का आज से आगाज, कलाकारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू;

प्रखंड के अंतीचक में दो दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव 2023 का शुभारंभ शनिवार को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। अधिकारियों और कलाकारों की टीम पहुंचने लगी है। शुक्रवार की देर शाम पार्श्व गायिका लाज कहलगांव पहुंचीं। इसके अलावा कई डांस ग्रुप के कलाकार भी कहलगांव पहुंच चुके हैं। एसडीओ मधुकांत ने बताया कि 18 मार्च को बॉलीवुड कलाकर अल्ताफ राजा भी शनिवार की सुबह कहलगांव पहुंच जाएंगे। विधानसभा सत्र चलने के कारण महोत्सव के उद्‌घाटन में सूबे के कोई मंत्री नहीं आ सकेंगे। सांसद अजय कुमार मंडल और प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधि पांडेय कार्यक्रम का उद्‌घाटन करेंगे। दरभंगा के सुनील मिश्र की शंखनाद के साथ कार्यक्रम शुरू होगा। स्टेज और पंडाल सज-धज कर तैयार हो चुका है।

पंडाल में चार हजार से अधिक लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगाई गई है। विशिष्ट अतिथि कहलगांव के विधायक पवन यादव, पीरपैंती के विधायक ललन पासवान होंगे। वहीं सुल्तानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, बिहपुर विधायक ईं. कुमार शैलेन्द्र, एमएलसी ड…

Read more about प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन:विक्रमशिला महोत्सव का आज से आगाज, कलाकारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू;
  • 0

आज से चलेगा विशेष अभियान:बिजली बिल 2000 से अधिक या दो माह से ज्यादा से बकाया तो कटेगा कनेक्शन;

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिन बिजली उपभोक्ताओं पर 2,000 से अधिक रुपये या 2 माह से ज्यादा समय से बिल बकाया है तो आज से उनका कनेक्शन काट दी जाएगा। यह फैसला साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के रेवेन्यू जनरल मैनेजर अरविंद कुमार ने शुक्रवार को भागलपुर विद्युत मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक में लिया। उन्होंने निर्देश दिया है कि कंपनी की जो भी बकाया राशि है उसे जल्द जमा कराई जाए।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जाएगा। शहरी विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जो भी राशि बकाया है उसे जल्द भुगतान करें दें। इसको लेकर शहरी डिवीजन में माइकिंग कराई जाएगी। इसके बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि 2,000 से अधिक की बकाया राशि या 2 माह से ज्यादा समय से बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं की ही बिजली काटी जाएगी।

शहर में 196 करोड़, 140 करोड़ सिर्फ बुनकरों पर बकाया

शहरी क्षेत्र में बिजली कंपनी ने तीन सबडिवी…

Read more about आज से चलेगा विशेष अभियान:बिजली बिल 2000 से अधिक या दो माह से ज्यादा से बकाया तो कटेगा कनेक्शन;
  • 0

दोनों तरफ से 8-8 फेरे लगाएगी ट्रेन:10 से भागलपुर के रास्ते मुंबई और मालदा के बीच चलेगी समर स्पेशल;

गर्मियों में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे मालदा टाउन और मुंबई के बीच समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाएगी। ये ट्रेन भागलपुर हाेकर चलेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से 8-8 फेरे लगाएगी। इसका टाइम-टेबल जारी हाे गया है। मालदा डिवीजन के अनुसार यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 10 अप्रैल से 29 मई के बीच प्रत्येक सोमवार को सुबह 11:05 बजे चलेगी। जो दूसरे दिन यानी मंगलवार शाम 7:38 पर भागलपुर पहुंचेगी।

यहां 3 मिनट रुककर मालदा प्रस्थान करेगी। जबकि मालदा से 12 अप्रैल से 31 मई के बीच प्रत्येक बुधवार को यह ट्रेन चलेगी। मालदा से यह ट्रेन दोपहर 12:20 बजे खुलेगी जो उसी दिन शाम 3:41 पर भागलपुर पहुंचेगी। 3 मिनट के ठहराव के बाद छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी। यह समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर और किऊल व पटना स्टेशनों पर रुकेगी। जल्द ही टिकट से संबंधित जानकारी पीआरएस पर मिलेगी।

Read more about दोनों तरफ से 8-8 फेरे लगाएगी ट्रेन:10 से भागलपुर के रास्ते मुंबई और मालदा के बीच चलेगी समर स्पेशल;
  • 0

अधिकारियों की लापरवाही:निगम ने स्वच्छता के लिए बनाया ऐप, पर एक साल पहले की शिकायतों का भी निपटारा नहीं;

शहर काे स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम ने स्वच्छता ऐप बनाया। इसमें यह व्यवस्था की कि लाेगाें काे शहर में जहां भी गंदगी दिखे या अन्य तरह की परेशानी हाे ताे उसकी तस्वीर डालकर शिकायत करें। इसका तुरंत निपटारा हाेगा। निपटारे के बाद निगम भी संबंधित तस्वीर उस पर अपलाेड करेगा। लेकिन हालत यह है कि एक साल पहले भेजी गई शिकायत पर भी संज्ञान नहीं लिया गया है। ऐप पर वह समस्या अब भी एक्टिव है, लेकिन वास्तव में यह समस्या अब खत्म हाे गयी है।

निगम की इस व्यवस्था पर लाेगाें का भराेसा इतना टूट गया है कि पिछले पांच माह से उस पर एक भी शिकायत नहीं आयी है। निगम ने भी ऐप काे खाेलकर नहीं देखा है। वजह साफ है कि जब शिकायत करने के बाद भी निदान नहीं हाे ताे तकनीक के इस्तेमाल करने से क्या लाभ। यही कारण है कि लाेग अब इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। निगम के इस एप पर करीब साै से ज्यादा शिकायतें आईं, लेकिन केवल 54 का ही निपटारा हुआ।

स्वच्छता सर्वेक्षण काे लेकर शहर में केंद्रीय टीम के आने से पहले तक ताे यह ठीक चला। इसकी निगरानी के लिए एक ऑपरेटर सुबाेध सिंह की ड्यूटी लगायी गई, लेकिन जैसे ही टीम का…

Read more about अधिकारियों की लापरवाही:निगम ने स्वच्छता के लिए बनाया ऐप, पर एक साल पहले की शिकायतों का भी निपटारा नहीं;
  • 0