कैफेटेरिया का भी ट्रायल संपन्न:सैंडिस कंपाउंड में एक से चालू हो जाएगा स्वीमिंग पूल, तैराकी को 100 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन;

सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत तैयार कैफेटेरिया व स्वीमिंग पूल एक अप्रैल से चालू हाे जाएंगे। कैफेटेरिया में 10 रुपये में चाय व 30 रुपये में काॅफी एवं 50 रुपये में ब्रेड टाेस्ट व ब्रेड जैम मिलेंगे। वेज व ननवेज खाने का भी इंतजाम रहेगा। स्वीमिंग पूल में एक अप्रैल से तैराकी की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए ट्रेनर भी तैनात हाे गए हैं। अब तक 100 लाेगाें ने यहां रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। तैराकी के लिए एक साल के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन का शुल्क दाे हजार रुपया है। हर माह दाे हजार देने हाेंगे।

छह माह के लिए एकमुश्त शुल्क 10 हजार व वार्षिक शुल्क 20 हजार है। जिम में भी 90 से ज्यादा लाेगाें ने रजिस्ट्रेशन कराया है। हालांकि जिम में कुछ लाेग अभी आने भी लगे हैं। बैडमिंटन काेर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। एजेंसी के संचालक राजीव कुमार ने बताया कि कैफेटेरिया काे ट्रायल के ताैर पर रविवार से चालू किया गया है। लेकिन आम लाेगाें के लिए एक अप्रैल से खुलेगा। अभी यहां की जरूरत के अनुसार स्टाफ व संसाधनाें काे तैयार किया जा रहा है।

Read more about कैफेटेरिया का भी ट्रायल संपन्न:सैंडिस कंपाउंड में एक से चालू हो जाएगा स्वीमिंग पूल, तैराकी को 100 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन;
  • 0

भागलपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन:प्लानिंग एरिया में शामिल 262 गांवों में शहर के नियम होंगे लागू;

भागलपुर के प्लानिंग एरिया के विकास में राज्य सरकार ने एक कदम और बढ़ाया है। नगर विकास व आवास विभाग ने इसके लिए भागलपुर आयाेजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन किया है। इसका अध्यक्ष डीएम काे बनाया गया है। प्राधिकार में दस सदस्य हाेंगे। नगर विकास व आवास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि एजेंसी ने शहर से सटे प्लानिंग एरिया की मैपिंग की है। इससे पता चलेगा कि अभी उस हिस्से में कहां क्या है। 28 मार्च काे डीएम की अध्यक्षता में बैठक हाेगी।

इसमें ड्राफ्ट प्लान पर विमर्श हाेगा। उसकी रिपाेर्ट विभाग काे भेजी जाएगी। वहां से निर्देश मिलने के बाद प्लानिंग एरिया में शामिल सबाैर, गाेराडीह, जगदीशपुर और नाथनगर के 262 गांवाें का विकास हाेगा। जलापूर्ति, सीवरेज, ड्रेनेज, पार्किंग व सड़क का निर्माण हाेगा। जानकारी के मुताबिक, प्लानिंग एरिया में शामिल इलाके में अगर काेई अपार्टमेंट या उद्याेग लगता है, ताे अब इसके लिए प्राधिकार से अनुमति लेनी हाेगी। मकान और अपार्टमेंट बनाने के लिए नक्शा भी प्राधिकार से ही पास कराना हाेगा। इसके लिए मानक तय हाेंगे। यानी, आवासीय भवन बनाने के लिए 2…

Read more about भागलपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन:प्लानिंग एरिया में शामिल 262 गांवों में शहर के नियम होंगे लागू;
  • 0

फुटबॉल: श्रीरामपुर को एक गोल से हरा सेमीफाइनल में पहुचा भुवालपुर  ;

 अकबरनगर, संवाददाता। किसनपुर में तरुण स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्व. मूर्ति देवी मेमोरियल टूर्नामेंट के 6वां चैलेंज कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में एसएफसी भुवालपुर की टीम श्रीरामपुर को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। शुक्रवार को खेले गये मैच में शुरुआती समय से ही भुवालपुर की टीम ने श्रीरामपुर पर अपना दबदबा बनाये रखा। भुवालपुर टीम के खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। जिससे भुवालपुर टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भुवालपुर के गोलकीपर प्रदुमन कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। निर्णायक की भूमिका कुमार शांतनु, कम्बुज कुमार, विनय कुमार व कमेंटेटर कोमल साकेत, हीरालाल कुमार, अजय कुमार ने निभाई। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अकबरनगर नपं के उपाध्यक्ष अनिल कुमार, अध्यक्ष के पति अंजीत कुमार, कुमार श्रवण, दिनेश मंडल, ललन कुमार आदि मौजूद थे। 

Read more about फुटबॉल: श्रीरामपुर को एक गोल से हरा सेमीफाइनल में पहुचा भुवालपुर  ;
  • 0

दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन:संविधान का जितना अनुसरण करेंगे भारत उतना अधिक आधुनिक होगा;

टीएमबीयू के अंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू हुआ। इसका विषय आधुनिक भारत व डॉ. अंबेडकर रखा गया था। शुक्रवार को इसका उद्घाटन विवि के पूर्व वीसी प्रो. क्षमेंद्र कुमार सिंह ने किया। बतौर मुख्य वक्ता पूर्व प्राॅक्टर और विभाग के पूर्व हेड प्रो. विलक्षण रविदास ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में डाॅ. अंबेडकर का अहम योगदान है। उन्होंने भारत को संवैधानिक व सामाजिक दृष्टिकोण से एक नई दिशा दी थी। आधुनिक भारत और डॉ. अंबेडकर के बीच गहरा संबंध है जो उनके विचारों व क्रियाकलापों से समझा जा सकता है। वे सुधारक थे जो अपने समय में अनेक समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध थे।

संविधान जितना अधिक लागू होगा भारत उतना अधिक आधुनिक होगा। मुख्य अतिथि बीएनएमयू मधेपुरा के पूर्व डीन प्रो. शिवबालक प्रसाद ने बताया कि डॉ. अंबेडकर भारत के नागरिकों के लिए जीवन जीने के अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले लोगों में से थे। एमबीयू के सीसीडीसी डाॅ. अतुल चंद्र घोष और पूर्व डीएसडब्ल्यू डाॅ. उपेन्द्र साह ने बताया कि अंबेडकर के राजकीय समाजवाद के सिद्धांतों को यदि लागू किया…

Read more about दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन:संविधान का जितना अनुसरण करेंगे भारत उतना अधिक आधुनिक होगा;
  • 0

24 छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा गोल्ड मेडल:11 अप्रैल को बीएयू का दीक्षांत समारोह होगा, टॉपरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे गवर्नर;

बीएयू में 11 अप्रैल को होनेवाले सातवें दीक्षांत समारोह में विभिन्न सत्रों के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट के साथ ही गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। कोरोना काल के बाद पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 सत्र के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचइडी के छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बतौर मुख्य अतिथि गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर कार्यक्रम में टॉपरों को गोल्ड मेडल देकर उन्हें सम्मानित करेंगे। विशिष्ट अतिथि आईसीएआर के डीजी डॉ. हिमांशु पाठक होंगे। समारोह बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस में आयोजित किया जाएगा।

समारोह में 24 अभ्यर्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इनमें 15 मेडल यूजी, पीजी व पीएचडी के छात्र-छात्राओं को वहीं 9 मेडल विशेषज्ञ व वैज्ञानिकों को दिये जाएंगे। गोल्ड मेडल मिलने वाले छात्र-छात्राओं की नाम की लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है। बीएयू प्रशासन ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए 20 मार्च से 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक जारी किया है। अब तक 250 ने आवेदन किए हैं। पीआरओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा…

Read more about 24 छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा गोल्ड मेडल:11 अप्रैल को बीएयू का दीक्षांत समारोह होगा, टॉपरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे गवर्नर;
  • 0

डीएम ने दिया आदेश:कहा- जैविक हाट में रोज कराएं सब्जियों की बिक्री;

कृषि टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई। इसमें किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सम्मान निधि के लिए 414151 आवेदन पाप्त हुए हैं। इसमें कृषि समन्वयक स्तर पर 1156 आवेदन ही लंबित है। अंचलाधिकारी के स्तर पर 1111 अपर समाहर्ता के स्तर पर 213 आवेदन लंबित है। डीएम ने इन लंबित आवेदनों का जल्द निपटारा कराने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान पता चला कि जिले के 54584 किसानों ने ईकेवाइसी नहीं कराया है।

इसके बाद डीएम ने ईकेवाइसी नहीं कराने वाले किसानों की सूची तैयार कर पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार कराने का आदेश दिया। इस काम में सुस्ती बरतने पर कारवाई करने को कहा। इसी तरह, जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा परियोजना निर्देशक अनिल कुमार यादव को डीएम ने निर्देश दिया कि नमामि गंगे योजना के तहत जैविक खेती, जैव उत्पादक कृषक व प्रशिक्षित कृषि उद्यमी, एफआईजी, एफपीओ के माध्यम से उत्पादित सब्जियां, फल, मधु, मशरूम, भागलपुरी कतरनी चावल, चूड़ा को जैविक हाट में नियमित बिक्री सुनिश्चित कराएं।

Read more about डीएम ने दिया आदेश:कहा- जैविक हाट में रोज कराएं सब्जियों की बिक्री;
  • 0

पांच साल के लिए नगर निगम करेगा करार:शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं और गंगा घाटों की सफाई भी आउटसोर्सिंग एजेंसी के जिम्मे होगी;

शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए नगर निगम ने वार्ड एक से 38 तक की सफाई व्यवस्था निजी हाथों में सौंपने की प्लानिंग की है। नई एजेंसी काे अब महापुरुषाें की प्रतिमाओं व गंगा घाटों की सफाई का जिम्मा भी मिलेगा। एजेंसी का चयन 21 मार्च तक ही हाेना था, लेकिन तकनीकी कारणाें से इसकी तिथि बढ़ाकर 30 मार्च कर दी गयी है। इच्छुक एजेंसी, फर्म, कंपनी व कांट्रैक्टर 28 मार्च तक टेंडर भर सकते हैं। सफाई एजेंसी की जिम्मेदारी पांच साल के लिए तय हाेगी। निगम के स्वच्छता प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि टेंडर की तैयारी चल रही है।

वार्ड 39 से 51 तक निगम खुद करेगा सफाई

वार्ड 39 से 51 तक की सफाई की जिम्मेदारी खुद नगर निगम खुद से देखेगा। सफाई व्यवस्था की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए सफाई कर्मी हैं। लाेगाें की शिकायत और उसकी मॉनिटरिंग के लिए नगर निगम ने अब अपना ऐप तैयार किया है। बीएमसी 81 एप में शिकायत करने के लिए एप खोलते ही सबसे पहले वार्ड और लोकेशन पूछा जायेगा। किस शाखा से संबंधित शिकायत है, इसकी जानकारी भी पूछी जायेगी। इसके बाद फोटो वीडियो अपलोड करने का विकल्प आयेगा। सबमिट करते ह…

Read more about पांच साल के लिए नगर निगम करेगा करार:शहर में महापुरुषों की प्रतिमाओं और गंगा घाटों की सफाई भी आउटसोर्सिंग एजेंसी के जिम्मे होगी;
  • 0

अगले माह से चल सकती है भागलपुर-सहरसा डीएमयू:काेराेनाकाल में बंद हाे गई थी यह स्पेशल ट्रेन, 31 तक रद्द रहेगी हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर;

काेराेनाकाल में बंद हुई भागलपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन अगले माह से चल सकती है। इस बार इसके डीएमयू रैक से चलाए जाने की उम्मीद है। मालदा डिवीजन इस पैसेंजर ट्रेन काे फिर से चलाने के लिए यात्रियों का आंकलन कर रहा है। पहले इस ट्रेन काे श्रावणी मेले के दाैरान शुरू किया गया था। इसके बाद इसे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया गया। लेकिन काेराेना के कारण इसे बंद कर दिया गया था।

उसके बाद से यह पैसेंजर ट्रेन बंद है। मालदा डिवीजन ने भागलपुर स्टेशन के प्रबंधक से भागलपुर-सहरसा ट्रेन परिचालन को लेकर फिजिबलिटी से जुड़ी जानकारी मांगी थी। स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि संभवत अप्रैल माह के अंत तक भागलपुर-सहरसा के बीच यह ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी। इस बार डीएमयू रैक से ट्रेन चलाने की योजना है। इस ट्रेन के चलने से भागलपुर से सहरसा जाने वाले यात्रियों के साथ-साथ मुंगेर, खगड़िया व मानसी जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

आज से रद्द रहेगी हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजरइधर, मोहनपुर व हंसडीहा के बीच नई ब्रॉडगेज लाइन के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम 25 से 31 मार्च तक हाेगा। इस कारण…

Read more about अगले माह से चल सकती है भागलपुर-सहरसा डीएमयू:काेराेनाकाल में बंद हाे गई थी यह स्पेशल ट्रेन, 31 तक रद्द रहेगी हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर;
  • 0

विश्व टीबी दिवस आज:तीन माह में टीबी के पांच मरीज मिले, विभाग का दावा पिछले पांच साल की तुलना में 20 फीसदी कम हुए मरीज;

शहर व जिले के 10 प्रखंडाें में इस साल जनवरी से अब तक टीबी के पांच मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजाें काे खाेजने का अभियान चलाया है। इस दाैरान 34,591 लाेगाें की स्क्रीनिंग की गई। 129 के बलगम जांच में लिए लिये गए। इनमें पांच मरीज की पहचान हुई। सुल्तानगंज में दाे, खरीक, नारायणपुर व शहर में एक-एक मरीज मिले हैं। उनकी दवा शुरू कर दी गयी है। शहर के अलावा जगदीशपुर, सबाैर, कहलगांव, पीरपैंती, नवगछिया, खरीक, नारायणपुर, सुल्तानगंज, गाेराडीह व गाेपालपुर में टीम ने स्क्रीनिंग की।

विभाग का दावा है कि पिछले पांच साल की तुलना में अब टीबी के मरीजाें की संख्या में 20 प्रतिशत की कमी आई है। राष्ट्रीय प्रमाण पत्र जारी करनेवाली संस्था एसएनसी सर्वे में यह पता चला है। जिले में वर्तमान में 7355 टीबी के मरीजाें में 251 एमडीआर के हैं। पिछले दस साल में 200 मरीजाें की माैत हाे चुकी है। हालांकि उन मरीजाें में टीबी के अलावा कई दूसरी बीमारी भी थी। शुक्रवार काे विश्व टीबी दिवस पर सदर अस्पताल से जागरूकता रैली व मेडिकल काॅलेज अस्पताल में सेमिनार का आयाेजन हाेगा।

बिना मास्क के संदिग्…

Read more about विश्व टीबी दिवस आज:तीन माह में टीबी के पांच मरीज मिले, विभाग का दावा पिछले पांच साल की तुलना में 20 फीसदी कम हुए मरीज;
  • 0

नगर आयुक्त और डिप्टी मेयर के बीच तकरार:स्थायी समिति की बैठक रद्द, शिकायती ऐप नहीं हो सका लांच;

नगर सरकार की स्थायी समिति की दूसरी बैठक से ठीक पहले गुरुवार काे तकरार शुरू हाे गई। बैठक से पहले मेयर डाॅ. बसुंधरा लाल के चैंबर में बैठे समिति के सदस्याें से नगर आयुक्त याेगेश कुमार सागर ने कहा कि आप लाेग कुछ देर के लिए बाहर चले जाएं, मुझे मेयर मैडम से कुछ बात करनी है। इस बात काे डिप्टी मेयर डाॅ. सलाहउद्दीन अहसन बुरा मान गए। वे रूठकर चेंबर में चले गए और मान-मनाैव्वल के बावजूद बैठक में नहीं अाए। इस कारण बैठक रद्द करनी पड़ी। बैठक के दाैरान ही माेबाइल ऐप बीएमसी-81 लांच हाेना था। इस पर शहरवासी सफाई, पानी, अतिक्रमण अादि की शिकायत कर सकते हैं। लेकिन ऐप लांच नहीं हाे सका। अब दाे दिन में बैठक की नई तिथि तय हाेगी।

निगम सभागार में दाेपहर ढाई बजे से बैठक हाेनी थी। इससे पहले मेयर ने अपने आवास पर समिति सदस्याें के साथ मंत्रणा की थी कि काैन-काैन से मुद्दे पर चर्चा हाेगी। इसके बाद सभी मेयर चेंबर में अाए। सामान्य बातचीत के बाद तीन बजे नगर आयुक्त ने सदस्याें से कहा कि सभागार में चलिए, हमलाेग भी आते हैं। सभी समिति सदस्य वहां से निकल गए, जबकि डिप्टी मेयर मेयर चेंबर में ही रह गए। इसके…

Read more about नगर आयुक्त और डिप्टी मेयर के बीच तकरार:स्थायी समिति की बैठक रद्द, शिकायती ऐप नहीं हो सका लांच;
  • 0

जल्द बनकर तैयार होगी सड़क:एनएच पर जहां जलजमाव, वहां बरसात पूर्व निर्माण होगा पूरा;

जीराेमाइल से मिर्जाचाैकी के बीच एनएच-80 काे चाैड़ा करने का काम शुरू हाे गया है। इसमें सबसे पहले घाेघा से आमापुर के बीच में निर्माण पूरा हाेगा। बरसात से पहले निर्माण एजेंसी काे काम पूरा करने का टारगेट दिया गया है। इस हिस्से में सड़क हर बार सड़क टूटती है, जिससे वहां भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। बार-बार सड़क टूटने के पीछे कारण यह है कि मकान की सतह ऊपर और सड़क नीचे है। मिट्टी भी दलदली है और नाले का पानी भी सड़क पर ही बहता है। इस बार सड़क बनाने से पहले इन सभी पहलुओं काे ध्यान में रखा जा रहा है।

विभाग ने सबसे पहले वहां काम पूरा करने काे कहा गया है। अधीक्षण अभियंता अनिल सिंह और कार्यपालक अभियंता अरविंद सिंह ने निर्माण का निरीक्षण किया। इस हिस्से की सड़क का काम बरसात से पहले पूरा करने काे कहा। एक फीट ऊंची पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट सड़क बनेगी। इसमें सीमेंट की मात्रा ज्यादा हाेगी, ताकि सड़क टूटे नहीं। सड़क 10 मीटर चाैड़ी हाेगी। नाले का भी निर्माण हाेगा। पिछले साल बारिश के दाैरान वहां सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हाे गई थी।

484 कराेड़ की लागत से शुरू हुआ काम, दाे साल …

Read more about जल्द बनकर तैयार होगी सड़क:एनएच पर जहां जलजमाव, वहां बरसात पूर्व निर्माण होगा पूरा;
  • 0

वीसी डॉ. डीआर सिंह ने कहा:बीएयू बना रहा फ्लोरिकल्चर डिवीजन जीविका दीदियों को भी मिलेगा प्रशिक्षण;

बीएयू में माली, सूक्ष्म सिंचाई तकनीशियन, कृषि यंत्रों की मरम्मत, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन व मैत्री प्रशिक्षण से जुड़े प्रशिक्षुओं काे वीसी डाॅ. डीआर सिंह ने राेजगार देने वाला बताया। गुरुवार काे इन्हें संबाेधित करते हुए वीसी ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद उद्यमिता के रास्ते खुलेंगे। कृषि रोडमैप के तहत युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए सरकार ऐसे कई कार्यक्रम चला रही है। फूलाें का व्यवसाय ग्लोबल बन गया है। करीब 600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा फूलों और उससे संबंधित व्यवसाय किए जा रहे हैं।

पुणे और सिक्किम में फ्लोरिकल्चर के संस्थान खोले गए हैं। बीएयू भी अपना फ्लोरिकल्चर डिवीजन बना रहा है। खेतों में फूलों के कम दाम मिलते हैं इसलिए इसका मूल्य संवर्धन कर बाजार में बेचा जाए। जीविका दीदियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। विवि कैंपस में रूफ गार्डनिंग का एक माॅडल बनेगा जिसे देखकर प्रशिक्षु और विभिन्न जिलाें के लोग अपने यहां रूफ गार्डन तैयार कर सकेंगे। विषय प्रवेश कराते हुए निदेशक प्रसार शिक्षा, डाॅ. आरके सोहाने ने विवि में चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमाें के बारे में बताया। कार्यक्…

Read more about वीसी डॉ. डीआर सिंह ने कहा:बीएयू बना रहा फ्लोरिकल्चर डिवीजन जीविका दीदियों को भी मिलेगा प्रशिक्षण;
  • 0

तैयारियों को ले बैठक आयोजित:अंग की धरती पर अंगिका युवा महोत्सव 9 अप्रैल को होगा;

अंगिका भाषा को समृद्धि देने के साथ क्षेत्रीय सभ्यता और संस्कृति की विरासत को संजोए रखने के संबंध में अंग की धरती पर पहली बार अंगिका युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 9 अप्रैल को चिल्ड्रेन पार्क स्थित पाइन विला कैफे में होगा। अंगिका युवा महोत्सव की खासियत यह होगी कि इसमें सभी कार्यक्रम अंगिका भाषा में आयोजित किए जाएंगे। अंगिका ब्यॉएज की टीम ने सैंडिस कंपाउंड में इस बारे में बैठक की और आयोजन की रुपरेखा बनाई। संस्थापक डॉ. मंजीत सिंह किनवार ने बताया कि कुछ समय से क्षेत्र के कार्यक्रमों में लगातार अंगिका भाषा व संस्कृति की उपेक्षा हो रही है।

इसलिए इस कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई है ताकि स्थानीय लोगों में अपनी मातृभाषा के प्रति जागरूकता आए। युवा कवि पूर्णेन्दु चौधरी ने कहा कि अंगिका हमारी मातृभाषा है। वायु सेना से रिटायर्ड सार्जेंट झिंगरू सिंह ने कहा कि भारतेंदु हरिश्चंद्र जैसे महान साहित्यकार ने भी कहा है कि अपनी भाषा की उन्नति के बिना किसी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है। हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए। बैठक में कुमार गौरव, चक्रधर, आलोक सहित अंगिका ब्यॉएज क…

Read more about तैयारियों को ले बैठक आयोजित:अंग की धरती पर अंगिका युवा महोत्सव 9 अप्रैल को होगा;
  • 0

मरीजों को हो रही है दिक्कत:ओपीडी में नहीं हो रहा अल्ट्रासाउंड, दो दिन में 120 मरीज लौटे;

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में अल्ट्रासाउंड सेंटर बुधवार काे भी बंद रहा। इससे इंडाेर में जांच कराने वाले मरीजाें का दबाव बढ़ गया। जहां हर दिन 100 मरीजाें की जांच की जाती थी, मंगलवार काे 130 व बुधवार काे भी साै से ज्यादा मरीजाें की जांच की गयी। वहीं दाे दिनाें के अंदर 120 से ज्यादा मरीजाें काे यह कहते हुए लाैटा दिया कि अगले दिन आइए ताे जांच की जाएगी। दरअसल ओपीडी स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर में रेडियाेलाॅजिस्ट की जगह पर साेनाेलाॅजिस्ट काम कर रहे थे। जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने एजेंसी काे पत्र लिखकर कहा कि रेडियाेलाॅजिस्ट से ही जांच कराएं।

इस बीच शनिवार काे अचानक मिले पत्र के बाद एक दिन साेमवार काे ताे जांच करायी गयी, लेकिन मंगलवार काे एजेंसी ने सेंटर बंद कर दिया। बुधवार काे एजेंसी ने सेंटर पर नाेटिस भी चिपका दिया कि डाॅक्टर के बाहर जाने के कारण ओपीडी का अल्ट्रासाउंड जांच कुछ दिनाें के लिए बंद रहेगा। इसके बाद यहां आए मरीज वापस लाैट गए। इंडाेर स्थित रेडियाेलाॅजी विभाग के प्रभारी एचओडी डाॅ. सचिन ने बताया कि ओपीडी में सेंटर बंद हाेने से पूरा लाेड इंडाेर में शिफ्ट हाे गया, इ…

Read more about मरीजों को हो रही है दिक्कत:ओपीडी में नहीं हो रहा अल्ट्रासाउंड, दो दिन में 120 मरीज लौटे;
  • 0

भागलपुर में रामनवमी व रमजान को लेकर प्रशासन सख्त:शोभायात्रा निकालने वालों को लेना होगा लाइसेंस, डीजे पर नहीं बजेंगे अश्लील गाने;

रामनवमी व रमजान को लेकर भागलपुर पुलिस पहले से सख्त है। आपको बता दें कि इसको लेकर शहर के मुख्य चौक चौराहे व सवेंदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। शहर में रामनवमी को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है। एसएसपी ने बताया कि सभी जुलूस में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। अशलील, जाति विशेष या धर्म विशेष गाना पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। अगर कहीं पर इस तरह की सूचना मिली तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

शोभायात्रा निकालने वालों को लेना होगा होगा लाइसेंस

एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि कोई भी आगे शहर में शोभायात्रा निकालते हैं तो उसे लाइसेंस लेना होगा। बिना लाइसेंस शोभायात्रा निकालने वालों पर कारवाई की जाएगी। जिस जिस रूट से गुजरेंगे, उसको भी दर्शाना होगा। ताकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। वहीं एसएसपी ने बताया कि रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग बाजारों में खरीदारी को आते हैं। शाम के समय में भीड़ अधिक रहती है। वहां पर विशेष बलों की तैनाती की जाएगी। वहीं शहर में बाइक सवार फोर्स भी गश्ती करते रहेंगे। ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद न हो।

जाम से …

Read more about भागलपुर में रामनवमी व रमजान को लेकर प्रशासन सख्त:शोभायात्रा निकालने वालों को लेना होगा लाइसेंस, डीजे पर नहीं बजेंगे अश्लील गाने;
  • 0

जल संरक्षण पर निगम नहीं चला रहा मुहिम:वर्षा का जल एक फीसदी भी स्टोर हो जाए तो रोज 100 लीटर मिलेगा पानी;

शहर में पानी की बर्बादी काे राेकने काे लेकर किसी तरह का जागरूकता अभियान नहीं चलाया जा रहा है। यह स्थिति तब है जबकि हर साल शहर का जलस्तर डाउन हाेता जा रहा है, गंगा भी शहर से साल दर साल दूर हाेती जा रही है। लेकिन बारिश के पानी काे भी संरक्षण करने की व्यवस्था यहां नहीं है। 525 कराेड़ रुपए से जलापूर्ति याेजना पर काम कर रही एजेंसी बुडकाे भी अपने जलमीनाराें से पानी सप्लाई करने के बाद नलाें में टैब नहीं लगा रही है।

लिहाजा बरारी हाउसिंग बाेर्ड जलमीनार इलाके से आपूर्ति की जानेवाली पानी की बर्बादी हाे रही है, यही हाल बरारी वाटर वर्क्स से जनता नल के कनेक्शन का है। जहां न टैब लगे हैं न लाेग इसकी बर्बादी राेक रहे हैं। वाटर हार्वेस्टिंग पर काम करने वाले बनारस के एक्सपर्ट सजल श्रीवास्तव ने तीन साल पूर्व शहर का दाैरा कर निगम व जनप्रतिनिधियाें काे चेताया भी था कि अब भी नहीं सजह हुए ताे स्थिति और भी खराब हाेगी। इसके बाद भी नगर निगम वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम काे अनिवार्य ताैर पर लाेगाें के घराें में लागू नहीं करवाया।

उन्हाेंने बताया था कि भागलपुर के शहरी इलाके के 2569 किलाे…

Read more about जल संरक्षण पर निगम नहीं चला रहा मुहिम:वर्षा का जल एक फीसदी भी स्टोर हो जाए तो रोज 100 लीटर मिलेगा पानी;
  • 0

शहर के चार नए प्रोजेक्ट जल्द होंगे शुरु:खेल भवन में खिलाड़ी कर सकेंगे प्रैक्टिस, फ्री में हो रहा रजिस्ट्रेशन;

शहर में चार नए प्राेजेक्ट के उद्घाटन ताे हाे गए हैं, लेकिन करीब डेढ़ माह बाद भी वे चालू नहीं हुए हैं। लेकिन उन सबकाे चलाने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। इनमें अलीगंज स्थित वृहत आश्रय स्थल, नया सर्किट हाउस, खेल भवन सह व्यायामशाला और साेलर पावर प्लांट शामिल हैं। अलीगंज में वृहत आश्रय स्थल का भवन हैंडओवर कर दिया गया है। अप्रैल में उसे चालू किया जाएगा। वहां बाल और बालिका गृह के बच्चाें काे शिफ्ट किया जाएगा। खेल भवन सह व्यायामशाला में खिलाड़ियाें के प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू की गई है।

हाल में ही कला, संस्कृति व युवा विभाग ने पांच लाख रुपए भी सामग्री खरीदने के लिए दिये हैं। वहां सभी तरह के इनडाेर गेम्स हाेंगे। नया सर्किट हाउस काे हैंडओवर करने के लिए भवन निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन काे पत्र भेजा है। लेकिन अब तक वहां एयर कंडीशन नहीं लगा है और फर्नीचर का काम भी बाकी है। इसके अलावा अलीगंज में अभी केवल 19 किलाेवाट क्षमता का ही साेलर पावर प्लांट लगाया गया है। जबकि उसे 100 किलाेवाट की क्षमता का बनाना है। इसके लिए बिजली के मीटर का लाेड बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है।…

Read more about शहर के चार नए प्रोजेक्ट जल्द होंगे शुरु:खेल भवन में खिलाड़ी कर सकेंगे प्रैक्टिस, फ्री में हो रहा रजिस्ट्रेशन;
  • 0

पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित;

भागलपुर। टीएमबीयू में पीजी सत्र 2019-21 सेमेस्टर चार के न्यू व ओल्ड छात्रों की परीक्षा तीन अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक चलेगी। मंगलवार को परीक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि परीक्षा को लेकर सभी पीजी विभागों व कॉलेजों के पीजी विभाग को भी पत्र भेजा गया है। कहा कि कार्यक्रम की पुष्टि विवि के वेबसाइट और विभाग से अवश्य कर लें।

Read more about पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित;
  • 0

उद्यान प्रदर्शनी मेला : दूसरे दिन भी स्टॉलों पर किसान उमड़े;

भागलपुर। कृषि विभाग के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय जिलास्तरीय उद्यान प्रदर्शनी मेला के दूसरे दिन का उद्घाटन संयुक्त निदेशक (शष्य) अरुण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि यहां किसानों के लाए गए सब्जी व फल काफी गुणवत्तापूर्ण हैं। यहां 30 स्टॉल लगाया गया। मेले में आकर्षण का केंद्र श्री कृष्णा मिल्क डेयरी प्रोडक्ट का चलंत मिल्क एटीएम रहा। गमले में पपीता की खेती भी किसानों का ध्यान आकृष्ट कराया। पशु प्रदर्शनी में कड़कनाथ मुर्गा व बटेर भी लाया गया है। बुधवार को दूध व मांस की प्रदर्शनी लगेगी। आत़्मा के परियोजना निदेशक सह जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि 22 मार्च को समापन समारोह में डीएम आएंगे। इस अवसर पर कृषि, पशुपालन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Read more about उद्यान प्रदर्शनी मेला : दूसरे दिन भी स्टॉलों पर किसान उमड़े;
  • 0

मार्च के अंत तक टाउन हॉल और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का काम होना था पूरा, पर 70 प्रतिशत ही हुआ;

तीन साल में पूरे हाेने वाले स्मार्ट सिटी के 1300 कराेड़ के प्राेजेक्ट 6 साल बाद भी अधूरे हैं। 1300 कराेड़ के प्राेजेक्ट में करीब साढ़े नाै साै कराेड़ के अलग-अलग याेजनाओं पर शहर में काम चल रहा है। इनमें से दाे महत्वपूर्ण प्राेजेक्ट टाउन हाॅल व कंट्राेल एंड कमांड सेंटर मार्च के आखिर में ही पूरे हाेने थे, लेकिन कार्य की गति देख यह संभव नहीं लग रहा।

कुल मिलाकर स्मार्ट सिटी के 17 प्राेजेक्टाें में सिर्फ 3 ही अबतक पूरे हुए हैं, शेष सभी में 10 से 90 फीसदी तक ही कार्य हुए हैं। दिन व रात की पाली में काम करने के बाद भी अब अप्रैल से पहले टाउन हाॅल व सीसीसी का कार्य पूरा हाेता नहीं दिख रहा है। हालांकि स्मार्ट सिटी के अफसराें का दावा है कि इस माह के अंत तक ये दाेनों प्राेजेक्ट पूरे हाे जाएंगे।

स्मार्ट सिटी के काम में तेजी लाने के लिए बाेर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में हमने कहा था। नगर आयुक्त से भी अलग से बात कर कहा है कि इसमें औ तेजी लाएं, ताकि बरसात से पहले अधिकतर प्राेजेक्ट पूरे हाे जाएं।"

-डाॅ. बसुंधरा लाल, मेयर

"हमलाेग लगे हुए हैं, जाे टारगेट मिल…

Read more about मार्च के अंत तक टाउन हॉल और कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का काम होना था पूरा, पर 70 प्रतिशत ही हुआ;
  • 0

शाहनवाज ने कहा:बिहार सरकार जमीन दे, केंद्र एयरपोर्ट बनाएगी; भागलपुर और पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू करने का उठाया मुद्दा;

भागलपुर और पूर्णिया में हवाई अड्डा विकसित करने और हवाई सेवा शुरू करने का मुद्दा इस बार बिहार विधान परिषद के सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन ने उठाया। उन्हाेंने मंगलवार को ध्यानाकर्षण के दाैरान प्रश्न उठाया। इस दाैरान उन्हाेंने कहा कि हर कमिश्नरी में जहां जमीन उपलब्ध हाे सकती है, वहां एयरपाेर्ट बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार जमीन उपलब्ध कराती है, केंद्र सरकार एयरपाेर्ट बनाती है। इसलिए बिहार सरकार जमीन उपलब्ध कराए, केंद्र सरकार एयरपाेर्ट बनाएगी। अगर जमीन देने के बाद भी केंद्र सरकार एयरपाेर्ट नहीं बनाती है ताे तब हमलाेगाें काे ब्लेम करें।

उन्होंने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान में भागलपुर और पूर्णिया शामिल है। लेकिन इसके लिए राज्य सरकार अपेक्षित कार्रवाई नहीं कर रही है। भागलपुर में हवाई सेवा की मांग के लिए लगातार आंदाेलन चल रहे हैं। इसके जवाब में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चाैधरी ने कहा कि उड़ान के तहत बिहार के विभिन्न मार्गाें पर एयर कनेक्टिविटी की पहल की जा रही है। पूर्णिया में 52.18 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर लिया गया है।

अब एय…

Read more about शाहनवाज ने कहा:बिहार सरकार जमीन दे, केंद्र एयरपोर्ट बनाएगी; भागलपुर और पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू करने का उठाया मुद्दा;
  • 0