मायागंज अस्पताल के ओपीडी में अल्ट्रासाउंड सेंटर बुधवार काे भी बंद रहा। इससे इंडाेर में जांच कराने वाले मरीजाें का दबाव बढ़ गया। जहां हर दिन 100 मरीजाें की जांच की जाती थी, मंगलवार काे 130 व बुधवार काे भी साै से ज्यादा मरीजाें की जांच की गयी। वहीं दाे दिनाें के अंदर 120 से ज्यादा मरीजाें काे यह कहते हुए लाैटा दिया कि अगले दिन आइए ताे जांच की जाएगी। दरअसल ओपीडी स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर में रेडियाेलाॅजिस्ट की जगह पर साेनाेलाॅजिस्ट काम कर रहे थे। जिसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने एजेंसी काे पत्र लिखकर कहा कि रेडियाेलाॅजिस्ट से ही जांच कराएं।
इस बीच शनिवार काे अचानक मिले पत्र के बाद एक दिन साेमवार काे ताे जांच करायी गयी, लेकिन मंगलवार काे एजेंसी ने सेंटर बंद कर दिया। बुधवार काे एजेंसी ने सेंटर पर नाेटिस भी चिपका दिया कि डाॅक्टर के बाहर जाने के कारण ओपीडी का अल्ट्रासाउंड जांच कुछ दिनाें के लिए बंद रहेगा। इसके बाद यहां आए मरीज वापस लाैट गए। इंडाेर स्थित रेडियाेलाॅजी विभाग के प्रभारी एचओडी डाॅ. सचिन ने बताया कि ओपीडी में सेंटर बंद हाेने से पूरा लाेड इंडाेर में शिफ्ट हाे गया, इ…