विशाल शोभायात्रा के साथ 111 वां अखिल भारतीय संतमत सत्संग महाधिवेशन का शुभारंभ आज;

नवगछिया, । अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां अधिवेशन नवगछिया भवानीपुर एनएच 31 टावर चौक के पास 18 से 20 फरवरी तक होने जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को संतमत सत्संग मंदिर से शोभायात्रा गाजे-बाजे रथ और आदिवासी नृत्य और सत्संग प्रेमियों के साथ दिन के 12 बजे निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा नवगछिया के विभिन्न मार्गों से निकलते हुए वापस सत्संग स्थल पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में भारत के कोने-कोने से आए साधु महात्मा भी शामिल होंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने देते हुए बताया कि नवगछिया की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा इस शोभायात्रा का स्वागत फूलों की बारिश शीतल पेयजल एवं शर्बतों से किया जाएगा।

गौशाला के पास शिवरात्रि कमिटी के द्वारा पुष्प वर्षा, श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में पोस्ट ऑफिस के पास पुष्प वर्षा और जल सेवा की व्यवस्था की गई है। क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के द्वारा महाराज जी चौक पर पुष्प वर्षा और जल सेवा की व्यवस्था की गई है। स्टेशन रोड में बाबा गणिनाथ के द्वारा जल और शर्बत की व्यवस्था की गई है। मारवाड़ी विवाह भवन के पास श्याम परिवार के द्वारा …

Read more about विशाल शोभायात्रा के साथ 111 वां अखिल भारतीय संतमत सत्संग महाधिवेशन का शुभारंभ आज;
  • 0

फुटबॉल: गोविंदपुर को हराकर हरिपुर सेमीफाइनल में;

उच्च विद्यालय मथुरापुर के खेल मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच हरिपुर औ्र गोविंदपुर टीमों के बीच खेला गया। जिसमें हरिपुर ने 1--0 से गोविंदपुर की टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सुमन कुमार सिन्हा, पूर्व मुखिया जैनेंद्र कुमार, इंजीनियर ज्वाला प्रसाद राम, भूपेंद्र राम, सुधांशु राम, पूर्ब शिक्षक राजीव कुमार, अवधेश कुमार सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Read more about फुटबॉल: गोविंदपुर को हराकर हरिपुर सेमीफाइनल में;
  • 0

17 को अजीमगंज से 18 को भागलपुर से रद्द रहेगी भागलपुर-अजीमगंज पैसेंजर;

भागलपुर। मालदा मंडल के धमधामिया स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के कारण 18 फरवरी को बड़हरवा-साहिबगंज खंड अप-डाउन लाइन पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किया जाएगा। इस वजह से कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। ब्लॉक की वजह से 17 फरवरी को आजीमगंज से अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 18 फरवरी को भागलपुर से यह ट्रेन रद्द रहेगी। इसके अलावा 18 फरवरी को साहिबगंज-भागलपुर अप-डाउन पैसेंजर रद्द रहेगी। 18 फरवरी को जयनगर से भागलपुर आने जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट के रास्ते आएगी।

Read more about 17 को अजीमगंज से 18 को भागलपुर से रद्द रहेगी भागलपुर-अजीमगंज पैसेंजर;
  • 0

दिव्यांगता जांच को आज सन्हौला व कहलगांव में शिविर;

भागलपुर। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के माध्यम से एलिम्को द्वारा गुरुवार को सन्हौला व कहलगांव प्रखंड परिसर में दिव्यांगता जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा। शिविर में एपिड योजना और वयोश्री योजना से दिव्यांगों को मुफ्त में बैट्री चालित ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी, छड़ी आदि दिए जाएंगे। सनद रहे कि यहां योजना का लाभ उन्हें ही दिया जाएगा, जिन्होंने पिछले तीन साल में राज्य या केंद्र सरकार की योजना से किसी संस्था से उपकरण न प्राप्त किया हो।

Read more about दिव्यांगता जांच को आज सन्हौला व कहलगांव में शिविर;
  • 0

फुटबॉल: मसूरिया और मेघचातर की टीम ने जीते मैच;

मथुरापुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को सातवां और आठवां लीग मैच खेला गया। जिसमें मसूरिया और मेघचातर की टीम ने...

मथुरापुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को सातवां और आठवां लीग मैच खेला गया। जिसमें मसूरिया और मेघचातर की टीम ने जीते अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की। सातवें मैच में पेनल्टी शूट के जरिए मेघचातर ने 4- 2 से एनटीपीसी की टीम को हराया। वहीं आठवें मैच में मसूरिया ने एसटीआर धमड़ी पर 3- 0 से जीत दर्ज की। रेफरी पवन और गौरव सेनू। मौके पर अमर राम,शिक्षक राजीव कुमार,अवधेश यादव ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Read more about फुटबॉल: मसूरिया और मेघचातर की टीम ने जीते मैच;
  • 0

टीएमबीयू और बीएयू के बीच तीन मुद्दों पर होगा करार: कुलपति;

भागलपुर, टीएमबीयू और बीएयू के बीच तीन मुद्दों पर करार होगा। इस करार के तहत दोनों विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक और रिसर्च करने वाले कभी भी एक दूसरे संस्थान का उपयोग कर सकेंगे। इससे दोनों विश्वविद्यालय मिलकर बॉटनी के क्षेत्र में बड़े शोध प्रोजेक्ट तैयार कर काम करेंगे। आत्मनिर्भर भारत के लिए बागवानी और नर्सरी प्रमुख भूमिका में हैं। सस्टेनेबल डेवलपमेंट द्वारा इको सिस्टम को संवर्धित किया जा सकता है। बागवानी और नर्सरी के माध्यम से कई तरह के तनाव से मुक्ति मिलती है। यह बातें टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने बुधवार को पीजी बॉटनी विभाग में आयेाजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान कही।

बीएयू के कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने कहा कि जीवन से मृत्यु तक बागवानी और नर्सरी हमारे साथ रहता है। भारत सरकार ने कई योजनाएं इसके संवर्धन के लिए बनाई हैं। इसे घर-घर तक पहुंचाने से काफी लाभ होगा। बागवानी से काफी आर्थिक लाभ व रोजगार मिल रहा है। हम देश ही नहीं विदेशों में भी व्यापार कर रहे हैं। पूर्व कुलपति प्रो. अवध किशोर राय ने कहा कि बागवानी एवं नर्सरी हर एक नागरिक का हिस्सा होत…

Read more about टीएमबीयू और बीएयू के बीच तीन मुद्दों पर होगा करार: कुलपति;
  • 0

आजाद फुटबॉल क्लब चैलेंज कप का दूसरा संस्करण  19 फरवरी से;

नपं अकबरनगर के श्रीरामपुर स्थित आजाद क्रीड़ा मैदान में आजाद फुटबॉल क्लब के सौजन्य से आजाद फुटबॉल क्लब चैलेंज कप प्रतियोगिता के द्वितीय संस्करण का पहला उद्घाटन मैच 19 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि आजाद फुटबॉल क्लब चैलेंज कप प्रतियोगिता के द्वितीय संस्करण का  उद्घाटन मैच 19 फरवरी को बरियारपुर व फरका फुटबॉल टीम के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। 

Read more about आजाद फुटबॉल क्लब चैलेंज कप का दूसरा संस्करण  19 फरवरी से;
  • 0

वेतन समय पर नहीं मिलने से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने की हड़ताल;

नवगछिया। समय पर वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित नवगछिया नगर परिषद के सफाईकर्मी बुधवार को कामकाज ठप कर नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए। इस कारण बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र में कहीं भी सफाई कार्य नहीं हुआ।

सफाई कर्मियों ने बताया कि हम लोगों को समय पर वेतन नहीं मिलता है। इसके कारण भूखे मरने की नौबत आ रही है। हम लोगों का पीएफ कट रहा है लेकिन वह भी जमा नहीं होता है। लाचार होकर हम लोग आज काम बंद किया है। मजदूरों ने कहा कि हम लोगों को मजदूरी ₹366 रुपये मिलती है। चिट्ठी ₹449 रुपये की आ गई है, लेकिन हम लोगों की मजदूरी नहीं बढ़ रही है। हड़ताल की सूचना पर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, पार्षद मुन्ना भगत और नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर ने कार्यपालक पदाधिकारी से बात कर सारी समस्याओं का निदान करते हुए मजदूरों की हड़ताल तुड़वायी। सभापति प्रतिनिधि ने कहा कि मजदूरों को माह लगने के बाद तुरंत पैसा मिलेगा। इसके अलावा पीएफ जमा होने की जो बात है उस पर भी बातचीत की जा रही है। सारी समस्या का निदान कर दिया गया है।

Read more about वेतन समय पर नहीं मिलने से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने की हड़ताल;
  • 0

तैयारी:भागलपुर, नवगछिया व बांका के 41 थानों में जल्द शुरू होगा महिला हेल्प डेस्क, सामान खरीदारी शुरू;

अब भागलपुर, नवगछिया व बांका जिले की महिलाएं बिना किसी संकोच अपनी समस्याएं महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से थाने में दर्ज करा सकेंगी। भागलपुर, नवगछिया पुलिस जिला व बांका जिले के 41 थानों में महिला हेल्प डेस्क जल्द शुरू होगा। इनमें भागलपुर के 22 नवगछिया के 6 व बांका के 13 थाने शामिल हैं। पहले चरण में सिर्फ 28 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत करने की बात कही गयी थी, लेकिन बाद में 13 अन्य थानों को भी इसमें जोड़ा गया था। इसके लिए पुलिस मुख्यालय पटना से लेकर जिला स्तर तक तैयारी अंतिम चरण में है। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी रेंज के डीआईजी से जानकारी ली। बांका और नवगछिया पुलिस जिला की तरफ से महिला हेल्प डेस्क के लिए जिला स्तर से कुर्सी, टेबल, प्रचार-प्रसार की सामग्री आदि की खरीदारी पूरी हो चुकी है। पुलिस मुख्यालय से कम्प्यूटर, एंड्रॉइड मोबाइल, प्रिंटर व स्कैनर की भी जल्द खरीदारी कर संबंधित जिलों को मुहैया कराया जाएगा। बता दें कि पिछले एक साल से महिला हेल्प डेस्क शुरू करने की कवायद जारी है। मगर कभी संसाधनों तो कभी पुलिस बल …

Read more about तैयारी:भागलपुर, नवगछिया व बांका के 41 थानों में जल्द शुरू होगा महिला हेल्प डेस्क, सामान खरीदारी शुरू;
  • 0

खगड़िया ने कटिहार को हरा ट्रॉफी पर जमाया कब्जा;

बिहपुर, । रेलवे मैदान लत्तीपुर में मंगलवार को जयहिंद ड्यूज बॉल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कटिहार व खगड़िया के बीच खेला गया। टॉस खगड़िया ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें सत्या ने 58 व गुलशन ने 53 रनों का योगदान दिया। वहीं कटिहार की ओर से सौरभ ने 2 और आकाश ने 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कटिहार की टीम 16वें ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें गौतम ने 36 व सोनू झा ने 24 रनों का योगदान दिया। खगड़िया के अंजिक्य ने 3 व पंकज यादव ने 3 विकेट चटकाए। इस तरह खगड़िया ने 53 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैंन ऑफ द मैच पंकज यादव को दिया गया। मैच के अंपायर मनोज मार्शल व अशोक अकेला, स्कोरर नयन व राजा, कमेंट्री मिथलेश, हबीब साहब, हक साहब व एबी आनंद कर रहे थे। विजेता खगड़िया की टीम को मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के महामंत्री देशबन्धु पटेल द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी। फाइनल मुकाबले में सचिव पंकज कुमार, गौतम कुमार, प्रिंस कुमार, रबाडा, अरविंद आनंद आदि सक्रिय रहे।

Read more about खगड़िया ने कटिहार को हरा ट्रॉफी पर जमाया कब्जा;
  • 0

स्नातक के रिजल्ट के बाद पीजी में शुरू होगा नामांकन:एलएलएम में दाखिले में कोटा पर वार्ड को दी जाएगी प्राथमिकता;

टीएमबीयू ने एलएलएम में दाखिले के लिए काेटा सिस्टम से जुड़े विवाद की जड़ खत्म कर दी है। काेटा पर एक ही सीट उपलब्ध है जिसपर वार्ड से लेकर स्पोर्ट्स, एक्स-आर्मी मैन और एनसीसी कोटे से भी छात्र दावा करते हैं। लेकिन अब इस काेटे पर वार्ड काे प्राथमिकता दी जाएगी। वार्ड नहीं रहने पर ही काेटे के लिए दूसरी तरह के दावाें पर विचार किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार काे वीसी प्राे. जवाहर लाल की अध्यक्षता में नामांकन समिति की हुई बैठक में लिया गया।

दरअसल, पिछली बार इस काेटे काे लेकर एक वार्ड और एक अन्य दावेदार के बीच काफी विवाद हुआ था। मामला राजभवन तक चला गया था। दूसरी काेटि के दावेदार का कहना था कि जब काेटे की एक ही सीट है ताे उस पर वार्ड का ही नामांकन हाेगा, यह कैसे तय किया गया। बैठक में तय हुअा कि एलएलएम की कुल 37 सीटाें में 19 पर मेरिट और 15 सीटाें पर सेल्फ फाइनेंसिंग सिस्टम से नामांकन लिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू हाेगी।

अब सत्र नहीं चलेगा लेट : वीसीवीसी ने कहा कि छात्रहित को देखते हुए स्नातक पार्ट थ्री ऑनर्स का रिजल्ट 20 दिनों में प्रकाशित कर दिया जाएगा। अब सत्…

Read more about स्नातक के रिजल्ट के बाद पीजी में शुरू होगा नामांकन:एलएलएम में दाखिले में कोटा पर वार्ड को दी जाएगी प्राथमिकता;
  • 0

TMBU के कर्मियों का रूक सकता है वेतन:काम में उदासीनता दिखाने का आरोप, 15 फरवरी तक AQR अपलोड करने का निर्देश;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के करीब एक दर्जन पीजी विभागों ने नैक मूल्यांकन कराने को लेकर एक्यूएआर को अपलोड कराने की दिशा में उदासीनता दिखायी है। जिस पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने नाराजगी जतायी है। उन्होंने वेतन रोकने की बात कही है। दरअसल विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी सेल के कोऑर्डिनेटर ने सभी पीजी विभागों को पत्र भेजकर 13 फरवरी तक हर हाल में एक्यूएआर अपलोड कर विश्वविद्यालय को सूचना देने को कहा था। पत्र के बावजूद भी 13 तक पीजी विभागों ने इस दिशा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। अंतिम तिथि 15 फरवरी तक दी गई है। अपलोड नहीं करने पर सभी विभागाध्यक्षों का वेतन रोक दिया जाएगा।

समीक्षा के दौरान बात आई सामने

कुलपति को आईक्यूएसी सेल के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि एक दर्जन पीजी विभागों ने एक्यूएआर अपलोड करने की सूचना विश्वविद्यालय को नहीं दिया है।कुलपति ने बताया कि टीएमबीयू के पीजी अंगिका, ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं सहकारिता प्रबंधन, एंसीएन्ट हिस्ट्री, गांधियन थॉट, इतिहास, मैथिली, लाइब्रेरी साइंस, संगीत, संस्कृत, समाजशास्त्र, एंथ्रोपोलॉजी, स्टेटिस्टिक्स औ…

Read more about TMBU के कर्मियों का रूक सकता है वेतन:काम में उदासीनता दिखाने का आरोप, 15 फरवरी तक AQR अपलोड करने का निर्देश;
  • 0

विभाग के परिवहन ऐप पर करना होगा बुक:अब वाहनों की फिटनेस के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन;

अब कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस जांच कराने में वाहन स्वामियों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, ड्राइविंग लाइसेंस की तर्ज पर अब वाहन फिटनेस के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है, जिससे आसानी से स्लॉट मिल जाएगा। फिर मिले स्लॉट पर कोई भी व्यक्ति जाकर अपने वाहन का फिटनेस टेस्ट करा सकता है। शहर में अब तक मैनुअल ही एमवीआई के पास जाकर फिटनेस टेस्ट के लिए अर्जी देनी पड़ती थी, जिसमें हमेशा शिकायत मिलती रहती थी।

इसी शिकायत को दूर करने के लिए अब इस प्रक्रिया को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाया गया है। इसके लिए वाहन स्वामियों को एम परिवहन ऐप पर आवेदन करना होगा। फिटनेस का कार्य न रुके इसके लिए मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) को आईडी जारी की जाएगी। अब डीटीओ की आईडी से इस काम को दूर रखा जाएगा। एमवीआई को ही इसकी पूरी जिम्मेदारी दी जाएगी।

एमवीआई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक यह व्यवस्था पटना में लागू थी। अगले दो दिनों में आईडी आ जाएगी। जिसके बाद फिटनेस एम परिवहन ऐप से होने लगेगी। उन्होंने बताया कि बिना ऑनलाइन शेड्यूल लिये यदि कोई व्यक्ति ऑफलाइन तरीके से फिट…

Read more about विभाग के परिवहन ऐप पर करना होगा बुक:अब वाहनों की फिटनेस के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन;
  • 0

24 घंटे सप्लाई देने का लक्ष्य:स्मार्ट प्रीपेड मीटर का ऊर्जा ऐप बताएगा दिन भर कितनी देर मिली बिजली, जल्द जुड़ेगा फीचर;

शहरी क्षेत्र में तेजी से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। इसका फायदा इस गर्मी उपभोक्ताओं को मिलेगा। दरअसल, गर्मी के दिनों में बिजली कितने घंटे मिली इसे लेकर हमेशा उपभोक्ताओं व अधिकारियों के बीच बहस की वजह बनी रहती है। जिस पर अधिकारी अब गलत जानकारी नहीं दे सकेंगे। कारण, उपभोक्ता ऊर्जा स्मार्ट मीटर ऐप पर दिनभर सप्लाई हुई बिजली की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही बिजली कटौती पर उपभोक्ता शिकायत भी कर सकेंगे। उपभोक्ताओं की शिकायत पर बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारी एक क्लिक पर सप्लाई की जानकारी प्राप्त कर लेंगे।

साथ ही इसके माध्यम से लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार सिंह ने बताया कि बिहार ऊर्जा स्मार्ट मीटर ऐप पर जल्द ही यह फीचर जोड़ दिया जाएगा। इस फीचर के माध्यम से उपभोक्ता हर घंटे की खपत भी देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस फीचर से उपभोक्ताओं को महीने के अंत में मिलने वाले बिल से सप्लाई की जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद उपभोक्ता ऐप के माध्यम से तथ्य के साथ ऑनलाइन शि…

Read more about 24 घंटे सप्लाई देने का लक्ष्य:स्मार्ट प्रीपेड मीटर का ऊर्जा ऐप बताएगा दिन भर कितनी देर मिली बिजली, जल्द जुड़ेगा फीचर;
  • 0

ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचेंगी स्मार्ट सिटी की सुविधाएं:अब सबौर से चंपानाला पुल तक सीसीटीवी की रहेगी नजर;

अब सबाैर राेड में बाबूपुर माेड़, नाथनगर में चंपानाला पुल के आगे व जगदीशपुर राेड में बायपास पुल के आगे पुलिस चाैकी तक सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। स्मार्ट सिटी के तहत कंट्राेल एंड कमांड सेंटर का बजट बढ़ाए जाने के बाद सुविधाओं में और विस्तार हाेगा। इससे अब अब शहर से सटे ग्रामीण इलाके से लेकर गंगा में भी 100 मीटर तक स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरे की पहुंच हाेगी। कंट्राेल एंड कमांड सेंटर के तहत अब शहर में 1500 की जगह 1700 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। शहर के चाराें एंट्री प्वाइंट पर कैमरे से निगरानी हाेगी।

जरूरत के अनुसार इमरजेंसी सूचना के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम व जागरूकता के लिए एलईडी स्क्रीन लगेंगे। कैमरे के लिए शहर में 272 लाेकेशन तय किए गए हैं। बजट काे 197 कराेड़ से बढ़ाकर 235 कराेड़ किए जाने के बाद यह व्यवस्था हाे रही है। स्मार्ट सिटी के बाेर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में इसपर स्वीकृति दे दी गयी है। जिसमें 38 कराेड़ रुपए ट्रैफिक सिग्नल में भी सुधार के लिए भी मिले हैं। अब सबाैर राेड, नवगछिया राेड, नाथनगर राेड और जगदीशपुर राेड में शामिल कर लिया गया है। जिसमें गणेशपुर ती…

Read more about ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचेंगी स्मार्ट सिटी की सुविधाएं:अब सबौर से चंपानाला पुल तक सीसीटीवी की रहेगी नजर;
  • 0

समाधान यात्रा के दौरान सीएम ने दिया निर्देश:32 करोड़ से बाढ़-कटाव रोकने की तैयारी, इंजीनियरिंग कॉलेज में नहीं घुसेगा पानी;

काेराेनाकाल के बाद से जिले में बाढ़-कटाव राेकने की दिशा में पहल नहीं हाे पा रही थी। लेकिन अब करीब तीन साल बाद इस दिशा में पहल की जा रही है। खासकर, समाधान यात्रा के दाैरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसराें के साथ शनिवार काे बैठक की और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अब इस काम में तेजी आ गई है। रंगरा के जहांगीरपुर बैसी में 4.87 कराेड़ की लागत से कटाव राेकने का काम हाेगा। इसके लिए साेमवार काे लाॅटरी के जरिए निर्माण एजेंसी का चयन किया जाएगा। तीन एजेंसी ने टेंडर डाला है।

साथ ही भागलपुर इंजीनियरिंग काॅलेज की सुरक्षा के लिए 64.66 लाख की लागत से कटाव निराेधी कार्य शुरू हाे गया है। 12.37 कराेड़ से सबाैर के इंग्लिश गांव की सुरक्षा काे गंगा के दाएं किनारे पर कटावनिराेधी काम हाेगा। 5.30 कराेड़ से इंग्लिश में गंगा के दाएं किनारे पर कटाव निराेधी काम हाेगा। इसके अलावा गाेपालपुर, रंगरा, खरीक और इस्माइलपुर प्रखंड में भी कटाव निराेधी काम के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस माह के अंत तक सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और जून के प…

Read more about समाधान यात्रा के दौरान सीएम ने दिया निर्देश:32 करोड़ से बाढ़-कटाव रोकने की तैयारी, इंजीनियरिंग कॉलेज में नहीं घुसेगा पानी;
  • 0

बिहार राज्य परिवहन निगम ने शुरू की तैयारी:शहर में जल्द शुरू हो सकती है सीएनजी सेवा, जिले में दो फिलिंग स्टेशन भी बन रहे;

भागलपुर शहर की सड़कों पर जल्द ही सीएनजी बसें दौड़ेंगी। बिहार राज्य परिवहन निगम ने इसकी तैयारी शुरू की है। भागलपुर की 4 बस के इंजन काे डीजल से सीएनजी में बदला जा रहा है। मुख्यालय स्तर से यह काम हाे रहा है। इंजन बदलने के बाद इसे भागलपुर का साैंपा जाएगा। हाल में परिवहन निगम ने 50 से अधिक सीएनजी बस की खरीदारी भी की है। जिले में बाइपास व अकबरनगर में सीएनजी फिलिंग स्टेशन भी बन रहा है।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने बताया कि भागलपुर की चार बसें डीजल से सीएनजी में बदल रही हैं। ये बसें भागलपुर काे मिल सकती हैं क्याेंकि अब यहां ईंधन की सुविधा भी मिल जाएगी। यहां सीएनजी बस चलाने के लिए पूरी तैयारी है। सीएनजी की सुविधा अकबरनगर के परशुराम फ्यूल सेंटर और बाइपास के शिवम फ्यूल सेंटर पर मिलेगी। इंडियन ऑयल फिलिंग सेंटर बना रहा है।

भागलपुर से काेलकाता के लिए भी सरकारी बस चलाने की तैयारी

परिवहन निगम भागलपुर से कोलकाता और बांका से सिलीगुड़ी के लिए बस सेवा जल्द शुरू करेगा। दरअसल बिहार और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों से आने जाने के लिए 45 रूटो…

Read more about बिहार राज्य परिवहन निगम ने शुरू की तैयारी:शहर में जल्द शुरू हो सकती है सीएनजी सेवा, जिले में दो फिलिंग स्टेशन भी बन रहे;
  • 0

चयनित स्टेशनों के मास्टर प्लान की तैयारी शुरु:अमृत योजना से अब डिवीजन के 10 स्टेशनों का ही विकास;

पूर्व रेलवे का मालदा डिवीजन ने अमृत योजना के लिए 15 स्टेशनों का प्रस्ताव भेजा था। इनमें 10 स्टेशनों की मंजूरी मिली है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कैशिक मित्रा के अनुसार अब इस योजना के तहत चयनित स्टेशनों मास्टर प्लान तैयार कर क्रियान्वयन किया जायेगा। इसके तहत यात्री के सभी सुविधाओं एक छत के नीचे लाने की योजना है। रेलवे स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में बदलने के लिए मास्टर प्लान तैयार होगा।

इसके तहत स्टेशनों तक पहुंच में सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट व एस्केलेटर, सफाई, मुफ्त वाई-फाई, कियोस्क व स्टॉल आदि की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी। बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एक्जीक्यूटिव लाउंज, व्यापारिक बैठकों के लिए बैंक्वेट हॉल, लैंडस्केपिंग आदि को भी मास्टर प्लान में शामिल किया जायेगा। रेलवे बोर्ड के द्वारा पूर्व रेलवे के 60 स्टेशनों को अमृता भारत स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए अंतिम रूप से चयन हुआ है।

इन 10 स्टेशनों का होगा विकास : जमालपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, पीरपैंती, सबौर, बांका, मुंगेर, शिवनारायणपुर, गोड्डा और सिमुलतला।

Read more about चयनित स्टेशनों के मास्टर प्लान की तैयारी शुरु:अमृत योजना से अब डिवीजन के 10 स्टेशनों का ही विकास;
  • 0

डिजिटल युग में भागलपुर केंद्र का दायरा बढ़ा:ये आकाशवाणी का भागलपुर केंद्र है, लोग अब ऐप पर सुन रहे हैं कार्यक्रम;

बदलते दाैर में रेडियाे भी बदल रहा है। पहले आकाशवाणी भागलपुर से 17 जिलाें में प्रसारण हाेता था। लेकिन जब डिटिजल के दाैर में रेडिया का क्रेज कम हुआ ताे ऐप के माध्यम से इसका दायरा बढ़ाया गया। अब देश के कई राज्याें के अलावा खाड़ी देशाें में भागलपुर और बिहार के रह रहे लाेग भागलपुर आकाशवाणी का प्रसारण सुन रहे हैं। वहां से फाेन इन कार्यक्रम के तहत वहां के श्राेता फरमाइश करते हैं कि फलां गाना सुना दीजिए और फिर उनका पसंदीदा गाना बजाया जाता है।

पहले की अपेक्षा रेडियो सुनने वाले लोगों की तादाद घटी है, लेकिन इसके पुराने और पारंपरिक श्रोता इससे लगातार जुड़े हुए हैं। जबसे न्यूज ऑन एआईआर से प्रसारण शुरू हुआ है, तब से भागलपुर के कार्यक्रम जैसे फोन-इन आपकी पसंद में कतर और दुबई जैसे खाड़ी देशों के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा से श्रोता के फोन कॉल आते हैं। जब आकाशवाणी का प्रसारण मैनुअल तरीके से होता था तो सौ से अधिक कर्मचारी थे। लेकिन जब से यह डिजिटल शुरू हुआ है, 40 के करीब कर्मचारी ही कार्यरत हैं।

संस्कारों और संस्कृति से जोड़ता है रेडियो : बिरजू भाई

Read more about डिजिटल युग में भागलपुर केंद्र का दायरा बढ़ा:ये आकाशवाणी का भागलपुर केंद्र है, लोग अब ऐप पर सुन रहे हैं कार्यक्रम;
  • 0

पशुपालन विभाग चलाएगा वैक्सीनेशन अभियान:लंपी बीमारी से बचाव के लिए जिले की पांच लाख गायों को लगेगी वैक्सीन;

जिले में लंपी बीमारी से बचाव को लेकर पशुपालन विभाग वैक्सीनेशन अभियान चलाएगा। इसे लेकर मुख्यालय की ओर से विभाग को पांच लाख 73 हजार वैक्सीन डोज मिला है। अभियान को लेकर विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली है। एक मार्च से पशुपालन विभाग के 250 वैक्सीनेटर पंचायत स्तर पर घूम-घूम कर गायों का वैक्सीनेशन करेंगे। अभियान सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक चलेगा। एक वैक्सीनेटर एक दिन में 150 गायों को वैक्सीनेशन करेंगे। विभाग द्वारा टैंगिंग किये गए गायों का ही वैक्सीन दिया जाएगा।

जिला पशुपालन पदाधिकारी रणधीर कुमार ने बताया कि जिले में 6 लाख 43 हजार गायें हैं। जिसका टीकाकरण किया जाना है। जिन पशुओं का कान में टैगिंग लगा है। सबसे पहले उसका वैक्सीनेशन होगा। जिन पशुओं को कान में टैग नहीं किया गया है। उनको टैग लगाए जाने के बाद ही टीकाकरण का किया जाएगा। यह टीकाकरण निशुल्क होगा जो लंबी समेत अन्य बीमारियों से बचाव करेगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा।अभियान के तहत सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक गायों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Read more about पशुपालन विभाग चलाएगा वैक्सीनेशन अभियान:लंपी बीमारी से बचाव के लिए जिले की पांच लाख गायों को लगेगी वैक्सीन;
  • 0

आज भागलपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश:जीरोमाइल से तिलकामांझी-घंटाघर के बीच आज ट्रैफिक होगा डायवर्ट, बरारी और आदमपुर रोड पर बढ़ेगा दबाव;

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत शनिवार काे भागलपुर में रहेंगे। जिस रास्ते से सीएम गुजरेंगे, वहां के ट्रैफिक डायवर्ट किए गए हैं। सीएम का हेलीकाॅप्टर अलीगंज स्थित वृहद आश्रय स्थल में बने हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वह सड़क मार्ग से जगदीशपुर की खिरीबांध पंचायत के गणेशपुर तीनपुलिया गांव जाएंगे। फिर वहां से सड़क मार्ग से हाेते हुए बाइपास, वंशीटीकर, हवाई अड्डा के बगल से हाेते हुए मुख्य सड़क से तिलकामांझी, पुलिस लाइन हाेते हुए कलेक्ट्रेट स्थित समीक्षा भवन पहुंचेंगे।

इसके बाद वहां बैठक करने के बाद कलेक्ट्रेट से पुलिस लाइन, तिलकामांझी हाेते हुए हवाई अड्डा पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाॅप्टर से जमुई के लिए रवाना हाे जाएंगे। सीएम के आगमन के दाैरान जीराेमाइल से जवारीपुर, तिलकामांझी, पुलिस लाइन, बड़ी पाेस्ट ऑफिस हाेते हुए घंटाघर और गुड़हट्टा चाैक से अलीगंज के रास्ते में ट्रैफिक काे डायवर्ट किया गया है। इन दाेनाें रास्ताें पर भारी वाहन नहीं चलेंगे। छाेटी गाड़ियाें काे भी आवागमन में दिक्कत न हाे, इसलिए यह बदलाव किया गया है। सबाैर और नवगछिया की ओर से आनेवाली गाड़…

Read more about आज भागलपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश:जीरोमाइल से तिलकामांझी-घंटाघर के बीच आज ट्रैफिक होगा डायवर्ट, बरारी और आदमपुर रोड पर बढ़ेगा दबाव;
  • 0