नमामि गंगे घाट पर श्रावणी मेला का उद्घाटन होने के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां राष्ट्रीय गायक हंसराज रघुवंशी ने एक से बढ़कर एक शिव भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार गौरव गान से किया गया।
इधर मेला उद्घाटन करने के बाद उप मुख्यमंत्री भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूरे सावन माह तक इस घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। पर्यटन विभाग और बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम अब पूरे माह चलेगा। जिसमें सोमवार को विशेष कलाकार के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम को देखने और सुनने वालों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़ी। हंसराज रघुवंशी द्वारा सबसे पहले ओम नमः शिवाय की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद शिव कैलाश के वासी...... आदि कई गानों की प्रस्तुति दी गई।इधर नमामि गंगे घाट पर देर शाम गंगा महाआरती का आयोजन किया गया।