Minty Nursery, Sultanganj
- Nursery
- January 21, 2023
Kids Care School, Sultanganj
- Nursery
- January 21, 2023
Shila Sound Service, Sultanganj
- Musical Instruments
- January 21, 2023
Magical Guitar, Sultanganj
- Musical Instruments
- January 21, 2023
Punam Flutes (Patna), Sultanganj
- Musical Instruments
- January 21, 2023
Vadya Yantra Musical Store, Sultanganj
- Musical Instruments
- January 21, 2023
Ranjan Sound Centre, Sultanganj
- Musical Instruments
- January 21, 2023
Chootu Mit Shop, Sultanganj
- Milk & Dairy Shops
- January 21, 2023
Aftab Milk Deyri, Sultanganj
- Milk & Dairy Shops
- January 21, 2023
So Sweet Milk Corner, Sultanganj
- Milk & Dairy Shops
- January 21, 2023
Miya Jaan Kirana Store, Sultanganj
- Milk & Dairy Shops
- January 21, 2023
Kushwaha dairy, Sultanganj
- Milk & Dairy Shops
- January 21, 2023
Ajay Medical Hall, Sultanganj
- Medical Devices & Instruments
- January 21, 2023
Krishna Medical, Sultanganj
- Medical Devices & Instruments
- January 21, 2023
RK Surgical, Sultanganj
- Medical Devices & Instruments
- January 21, 2023
Babita Medical And Surgical, Sultanganj
- Medical Devices & Instruments
- January 21, 2023
Annapurna Surgical, Sultanganj
- Medical Devices & Instruments
- January 21, 2023
BalaJi Online Center, Sultanganj
- Internet Cafe / Cyber Cafe
- January 21, 2023
Shubham Cafe, Sultanganj
- Internet Cafe / Cyber Cafe
- January 21, 2023
Faiza Online Cafe, Sultanganj
- Internet Cafe / Cyber Cafe
- January 21, 2023
राष्ट्रीय व प्रांतीय कार्यक्रमों में भागलपुर की बढ़ेगी भागीदारी: राष्ट्रीय अध्यक्ष,
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी संगठनात्मक दौरे पर रविवार को भागलपुर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय पदाधिकारी अभिषेक जैन के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चमरिया, राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत खंडेलिया, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास खंडेलिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष अमित खेमका, प्रांतीय महामंत्री निखिल चिरानिया का स्वागत अंग वस्त्र व बुके देकर किया गया। स्थानीय एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भागलपुर शाखा सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है व आने वाले राष्ट्रीय व प्रांतीय कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी देगी। उन्होंने शाखा अध्यक्ष अभिषेक जैन को बेहतर कार्य करने के लिए अपना पिन देकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चमरिया ने कहा कि निकट भविष्य में भागलपुर शाखा और भी अधिक ऊर्जा के साथ सभी काम करेगा। राष्ट्रीय महामंत्री महिला शाखा गठन करने पर बधाई देते हुए बताया कि इस वर्ष पूरे बिहार प्रांत में यह प्रथम महिला शाखा का गठन हुआ है। प्रांतीय अध्यक्ष विकास खंडेलिया ने नवग…
कहलगांव के पड़ाव संघ की टोली का विधायक ने किया स्वागत,
कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल भरकर बाबा बासुकीनाथ की यात्रा पर निकले पड़ाव संघ के कांवरियों का कहलगांव विधायक पवन यादव की अगुवाई में सन्हौला वासियों ने स्वागत किया। शिव मंदिर परिसर में कांवरियों के सुबह से दोपहर तक के पड़ाव में विधायक पवन यादव के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। विधायक की अगुवाई में सिलहन खजुरिया पंचायत के पूर्व मुखिया सुभाष भगत, उप मुखिया संतोष भगत, विधायक प्रतिनिधि पवन चौधरी, पूर्व मुखिया कुलदीप मंडल, फाजिलपुर सकरामा की पंचायत समिति सदस्या इत्रा देवी, पूर्व मुखिया अनुज झा, नवीन पासवान, पूर्व मुखिया सोनुडीह सुरेन्द्र मंडल, कौशल तांती,जितेंद्र साह, संदीप कुमार,राजेश यादव,राजू सिंह, मुकेश झा आदि कांवरियों की सेवा में तत्पर रहे। पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष चौधरी,गौतम चौधरी ने बताया की पड़ाव संघ की 110 वी कावर यात्रा उत्तरवाहिनी गंगा तट कहलगांव से निकलकर दूसरी सोमवारी को फौजदारी बाबा बासुकीनाथ पर जल चढ़ाएगी।
खुशनूमा हुआ मौसम तो उमड़ी कांवरियों की भीड़, केसरियामय हुआ सुल्तानगंज;
इस साल श्रावणी मेला में मौसम के हिसाब से गुरुवार का दिन कांवरियों के लिए बेहतर रहा। आसमान में छाये बादल और बीच-बीच में होती रही झमाझम बारिश से कांवरियों के हौसले बुंलद दिखे। बारिश में कांवरियों के बोल बम के नारों से पूरा मेला परिसर दिनभर गूंजता रहा। खुशनूमा मौसम मिला तो कांवरियों की संख्या भी बढ़ी। गुरुवार को 65058 हजार से अधिक कांवरिये सुल्तानगंज से देवघर के लिए रवाना हुए। सुल्तानगंज मेला क्षेत्र गुरुवार को केसरियामय हो गया था। कांवरियों में उत्साह देखते ही बन रहा था।
सुल्तानगंज में जल भरकर देवघर जाने वालों में हजारों कांवरिये ऐसे थे, जो दूसरी सोमवारी को जल चढ़ायेंगे। इसे लेकर नमामि गंगे घाट (जहाज घाट) में दिनभर कांवरियों की भीड़ लगी रही। सीढ़ी घाट से भी कांवरिये जल लेकर देवघर के लिए रवाना हुए। गोरखपुर से आए अमित पांडेय, गोलू पासवान, विकास पासवान और विशाल पासवान ने बताया कि वह सोमवार को बाबा को जल चढ़ायेंगे। अगर पहले देवघर पहुंच गये तो रात में कहीं रुक जायेंगे। कांवरियों के लिए आज का मौसम बहुत अच्छा है। सहरसा के राजीव कुमार और रूसेन्द्र कुमार ने बताया कि 12 लोगों…
कल फिर रेलवे मनायेगा आजादी का अमृत महोत्सव;
भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को फिर रेलवे आजादी का महोत्सव मनायेगा। इस महोत्सव के उपलक्ष्य में आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे। इसमें मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक राजीव शंकर ने दी है। बता दें कि 18 जुलाई को आइकॉनिक सप्ताह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ हुआ था। इस आइकॉनिक सप्ताह समारोह के विभन्नि कार्यक्रमों में इस ऐतिहासिक महत्व वाले भागलपुर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों दोनों पर ही फोकस किया गया था।
सत्र को ठीक करना विश्वविद्यालय की चुनौती;
भागलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक कुणाल पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय न तो छात्रों की समस्या का समाधान कर पा रहा है न तो अपने कर्मचारियों का। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी खुद चाहते हैं कि विश्वविद्यालय लंबे समय तक बंद रहे, ताकि वह अपना छुट्टी मना सकें। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी परीक्षाओं व सभी कक्षाओं को रद्द कर दिया गया, जो निंदनीय है। एक तरफ छात्रों का सत्र विलंब से चल रहा है। उनके सत्र को ठीक करने की चुनौती विश्वविद्यालय के समक्ष है। लेकिन यहां तो परीक्षा को भी रद्द कर दिया जाता है, ऐसे में छात्रों के भविष्य का क्या होगा।
कहलगांव व्यापार मंडल का मतदान चार अगस्त को नामांकन 22 एवं 23 जुलाई को;
कहलगांव व्यापार मंडल के अध्यक्ष और प्रबंध समिति के सदस्यों के कुल 13 पदों का निर्वाचन के लिए मतदान चार अगस्त को होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन प्रपत्र प्रखंड कार्यालय से दिया जा रहा है। 22 एवं 23 जुलाई को नामांकन दाखिल होगा। नामांकन की संवीक्षा 25 एवं 26 जुलाई को होगी। नाम वापस लेने की तिथि 28 जुलाई को निर्धारित है। मतदान चार अगस्त को प्रखंड कार्यालय स्थित लोहिया भवन में होगा। मतदान पश्चात मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल कुल 207 मतदाता है।
आज बरारी क्षेत्र में 10 से 2 बजे तक नहीं रहेगी बिजली;
भागलपुर। बरारी क्षेत्र में शुक्रवार को फिर मेंटेनेंस के लिए बिजली काटी जाएगी। हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास एबी केबल को चार्ज करने के साथ-साथ और भी कुछ काम कराए जाएंगे। सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि दिन के 10 बजे से 2 बजे तक बरारी फीडर को बंद रखा जाएगा। सभी काम पूरे होने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
कहलगांव पड़ाव संघ की कांवर यात्रा में तीन हजार कांवरियों का जत्था निकला;
कहलगांव पड़ाव संघ की 110 वीं कांवर यात्रा बुधवार शाम 6 बजे बासुकीनाथ धाम के लिए धूमधाम से निकली। कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल भरकर तीन हजार शिव भक्त यात्रा में शामिल हुए। कांवर यात्रा में करीब आधा दर्जन डीजे और पड़ाव संघ की यात्रा में शामिल नामचीन कलाकारों के द्वारा गाए गए भजनों पर सांसद अजय मंडल, विधायक पवन कुमार यादव, पूर्व विधायक पीरपैंती अमन कुमार समेत सैकड़ों शिव भक्त भजनों पर झूमते शिव भक्तों का उत्साहवर्धन करते रहे।
किला दुर्गा स्थान से लेकर पुरानी बाजार, स्टेशन चौक, बस स्टैंड तक कांवर यात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इस दौरान कांवरियों पर फूल बरसाई जाती रही। पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया कि कांवर यात्रा में पांच हजार शिव भक्तों की व्यवस्था की गई है। कांवर यात्रा में 51 फीट का कांवर आकर्षण का केंद्र था। जिस पर समुद्र मंथन का दृश्य अंकित किया गया है। इसे 26 बम एक साथ कंधे पर लेकर चल रहे है। कांवर यात्रा में सुरजीत अलबेला, मेघना शर्मा, ब्यूटी पांडे, रूपेश राज, ऋषिका …
बैठक में नल जल योजना को लेकर दिए निर्देश;
प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू ने मुखिया सहित अन्य कर्मी के साथ बैठक की। बैठक में नल जल योजना, पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किए गए नल जल योजना का अनुपालन, कुआं जीर्णोद्धार, वार्ड गठन और प्रभार, प्रधानमंत्री आवास योजना, आवास प्लस की दूसरी किस्त अंतरण की स्थिति, सहित अन्य एजेंडा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
टीएमबीयू प्रदर्शन से कामकाज ठप, पढ़ाई बाधित;
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में एक तरफ जहां स्थायी कुलपति की मांग को लेकर छात्र राजद अनिश्चितकालीन तालाबंदी जारी है, वहीं 13 सूत्री मांगों को लेकर कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारियों की भी अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। इससे छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अन्य कामकाज ठप है।
छात्र राजद ने बुधवार को प्रभारी कुलपति प्रो. हनुमान पाण्डेय की बर्खास्तगी और स्थायी कुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रभारी कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। तालाबंदी का नेतृत्व छात्र राजद की विश्वविद्यालय के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया। दिलीप कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार पूरी तरह से शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने पर तुली हुई है। उन्हें छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। इस मौके पर छात्र राजद के प्रदेश महासचिव सह टीएमबीयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शांतनु राउत ने भी अपने विचार रखे। तालाबंदी के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के साथ-साथ एसएसवी कॉलेज कहलगांव, पीबीएस कॉलेज बांका, जीबी कॉलेज नवगछिया में भी प्रभारी कुलप…
बकाया भुगतान के लिए निगम में मजदूरों का हंगामा;
नाला उड़ाही में काम करने वाले लगभग ढाई सौ मजदूरों ने बुधवार को निगम कार्यालय में हंगामा कर दिया। नगर निगम कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर लोगों को आने जाने से रोक दिया गया और अंदर नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर के कार्यालय के बाहर नारेबाजी करने लगे। मजदूरों के रवैये को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने आदमपुर थाने की पुलिस को सूचित किया। पुलिस पहुंची तो हंगामा कर रहे मजदूरों को शांति पूर्वक बात करने को कहा। फिर नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद मजदूर निगम से वापस हुए।दरअसल इन मजदूरों ने तीन महीने तक शहर के अलग-अलग जोन में नाला उड़ाही का काम किया था। पूर्व नगर आयुक्त के आदेश के अनुसार इन मजदूरों को साप्ताहिक भुगतान किया जाना था। लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों ने साप्ताहिक भुगतान नहीं किया। अब जब मजदूरों ने लगभग एक महीना पहला काम पूरा कर लिया है तब भी भुगतान नहीं हुआ है। मजदूरों का कहना था कि उनलोगों को बुधवार को भुगतान लेने के लिए बुलाया गया था। लेकिन आज जब कार्यालय पहुंचे तो बताया गया कि अभी तक फाइल का निष्पादन नहीं हुआ है। नाला उड़ाही के लिए इस साल 39 लाख का बिल दिया गया है। इसक…
बाजार और तातारपुर में छह घंटे बिजली गुल;
शहर के मुख्य बाजार और तातारपुर इलाके में बुधवार को छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इस कारण भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे। हालांकि बिजली कंपनी ने एक दिन पहले बिजली आपूर्ति बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन दोपहर 11 से तीन बजे तक ही काम कराने की बात कही गई थी। यह काम शाम छह बजे के बाद खत्म हुआ। दरअसल, मोजाहिदपुर पावर हाउस सबस्टेशन में हॉस्पिटल फीडर का ब्रेकर बदला जा रहा था, इसके लिए बिजली आपूर्ति बंद रखी गई थी।
मोजाहिदपुर पावर सबस्टेशन में सबसे पहले हॉस्पिटल फीडर की बिजली 11.50 बजे बंद की गई। इसके बाद 1.15 बजे पूरे सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। इस कारण रेलवे को भी बिजली आपूर्ति बंद हो गई। हालांकि रेलवे फीडर की बिजली शाम 4.35 बजे बहाल कर दी गई, लेकिन हॉस्पिटल फीडर की बिजली आपूर्ति शाम के 6.10 बजे बहाल की गई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच भीषण गर्मी में लगभग 25 हजार लोग परेशान रहे। लंबे समय तक बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को पानी का संकट भी झेलना पड़ा। लोगों के घरों में लगे एसी और कूलर ठप पड़े रहे। कई लोगों के घरों में इनवर्टर भी एक-दो घंटे में जवाब द…
दही, धी, लस्सी, मट्ठा, आटा और गुड़ हुआ महंगा, भागलपुर में आज का बाजार भाव;
पैक्ड दही, लस्सी, मट्ठा आदि पर केंद्र सरकार ने पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय का असर आम लोगों पर पडऩे लगा है। बिहार स्टेट मिल्क को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने 18 जुलाई से ही पैक्ड दही, लस्सी और मठ्ठा की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा कर दी। बिहार स्टेट मिल्क को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के निर्देशानुसार सुधा ने भी लस्सी, दही, मठ्ठा आदि के सभी साइज के कीमतों में वृद्धि कर दी है।
समान पूर्व मूल्य वर्तमान मूल्य
लस्सी 150 एमएल 10 रुपये 12 रुपयेलस्सी 180 एमएल 15 रुपये 15 रुपयेलस्सी 200 एमएल 20 रुपयेमैंगो लस्सी 140 एमएल 10 रुपये 12 रुपयेमैंगो लस्सी 200 एमएल 18 रुपयेछाछ 180 एमएल 10 रुपये 12 रुपयेमिस्टी दही 80 ग्राम 10 रुपये 12 रुपयेमिस्टी दही 100 ग्राम 15 रुपये 18 रुपयेमैंगो दही 100 ग्राम 15 रुपये 18 रुपयेप्लेन दही 200 ग्राम 25 रुपये 30 रुपयेप्लेन दही 400 ग्राम 45 रुपये 50 रुपयेपाउच दही 1000 ग्राम 65 रुपये 72 रुपयेसुधा डेयरी के एमडी हेमेंद्र कुमार ने कहा कि पैक्ड दही, लस्सी और मठ्ठा पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने के केंद्र सरकार क…
कहलगांव: पेयजल आपूर्ति तीसरे दिन भी रही बाधित;
कहलगांव प्रखंड के अनादीपुर गांव के पास निर्मित बहुद्देशीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना से मंगलवार को तीसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही। कहलगांव और पीरपैंती के आर्सेनिक प्रभावित 141 गांवों के करीब 60 हजार घरों के तीन लाख लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। बताया जाता है कि पीएचईडी के अधीन पेयजल संचालित कर रही जेएमसी कंपनी द्वारा बकाया भुगतान की मांग को लेकर जलापूर्ति बाधित कर दी गई। पीएचईडी के कनीय अभियंता जय कुमार जय ने बताया कि कंपनी को पत्राचार के माध्यम से 24 घंटे के अंदर जलापूर्ति शुरू करने का अल्टीमेटम दिया गया है। जलापूर्ति नहीं करने की स्थिति में कंपनी के खिलाफ इकरारनामा के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
29 माह में सिर्फ 4 दिन ऑफिस में आए बिहार यूनिवर्सिटी के VC, भागलपुर विवि में नहीं जाने को लेकर कई बार आंदोलन;
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित BRA बिहार विवि के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय अपने 29 महीने के कार्यकाल में सिर्फ चार दिन दफ्तर आये हैं। अपने आवास से ही विवि के कार्य कर रहे हैं। कुलपति हनुमान पांडे को शायद राजभवन के उस निर्देश की कोई चिंता नहीं है जिसमें पदाधिकारियों को रोज अपने कार्यालय में बैठने का निर्देश दिया गया था।
प्रो हनुमान पांडे ने बिहार विवि में 12 मार्च 2020 को योगदान किया था। योगदान करने के तीन दिन तक वह अपने विवि स्थित दफ्तर आये। इसके बाद कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया और विवि बंद हो गया। तब से वे विश्वविद्यालय के मुख्यालय में स्थित कार्यालय में नहीं आए। जबकि उनके आवास और कार्यालय के बीच एक सड़क की चौड़ाई भर का फासला है। जब उनसे पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी।
कुलपति के दफ्तर में नहीं बैठने को लेकर बिहार विवि में सवाल खड़े होने लगे हैं। कई छात्र संगठनों ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद वीसी ने अपने कार्यालय में पूजा कराई और उसके बाद एक दिन के लिए प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि राजभवन ने वर…
जीबी कॉलेज में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे शिक्षकेत्तरकर्मी;
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्वान पर जीबी कॉलेज इकाई में दूसरे दिन मंगलवार को भी सभी शिक्षकेतर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर धरनास्थल पर बैठे रहे। शिक्षकेत्तर संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल एवं सचिव मनोज कुमार सिंह एवं अन्य कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे।
कहलगांव पड़ाव संघ की 110वीं कांवर यात्रा आज निकलेगी;
कहलगांव पड़ाव संघ की 110वीं ऐतिहासिक कांवर यात्रा बुधवार अपराह्न में निकलेगी। 109 वर्षों से लगातार पड़ाव संघ के बैनर तले कहलगांव से बासुकीनाथ धाम तक सावन में कांवर यात्रा निकाली जाती रही है। इस कांवर यात्रा में हजारों शिवभक्त समूह में कांवर लेकर पैदल जाते हैं ।
पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि कांवर यात्रा में पांच हजार शिवभक्त शामिल होंगे। कांवर यात्रा में 51 फीट का कांवर आकर्षण का केंद्र होगा। उक्त कांवर में समुद्र मंथन का दृश्य अंकित किया गया है, जिसे 26 बम एक साथ कंधे पर लेकर चलेंगे। उन्होंने बताया कि 20 से 25 जुलाई तक कांवर यात्रा में सुरजीत अलबेला, मेघना शर्मा, ब्यूटी पांडे, रूपेश राज, ऋषिका राज, रानी कौर, मुकुल आनंद आदि गायकों द्वारा पूरे रास्ते भर रंगारंग, भजन, संकीर्तन किया जाएगा। वहीं अजीत सिंह ग्रुप के वादन रहेंगे तो कानपुर के आनंद गुप्ता की टीम द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जाएगी। 20 जुलाई की रात्रि घोघा में सांसद अजय मंडल द्वारा कांवरियों को खाने ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। 21 जुलाई को दिन में सन्हौला में विधायक पवन यादव द्वारा …
सिमराहा के ढाई सौ लोगों को ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी के कारण नहीं मिल रही बिजली;
खेरेहिया पंचायत के वार्ड बारह में पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब ढाई सौ लोगों को बिजली पानी नहीं मिल रहा है। जिससे उपभोक्ताओं में नाराजगी है।
सिमराहा गांव के वार्ड 12 में पिछले दिन दिनों से ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी आ गयी है जिसके कारण कभी वोल्टेज बढ़ता है तो कभी घटता है। जिसके कारण लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल रही है। बिजली नहीं मिलने के कारण समय पर पानी भी नहीं चल रहा है। पानी व बिजली के कारण लोगों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। खासकर पानी के लिए लोगों को दर-दर टकना पड़ रहा है। ग्रामीण जाने आलम, फिरदौश, नौशाद, अमरेश ने बताया की जब ट्रांसफार्मर खराब हुआ था उसके बाद से दो से तीन बार बिजली के कनीय अभियंता को इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई पहल नहीं किया गया। जिससे समस्या जस का तस बना हुआ है। एक ओर श्रावणी मेला के नाम पर बिजली कटौती की जाती है तो दूसरी तरफ खराब ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं कराया जा रहा है। बिजली विभाग के मनमानी के कारण लोगों को परेशानी होती है।
जेई मंजय कुमार का कहना है कि सिमराहा में ट्रांसफार्मर खराब …
नुक्क्ड़ नाटक के जरिये किसानों को खेती के बारे में दी गयी जानकारी ढोलबज्जा पंचायत के भगवानपुर गांव में किसान चाैपाल का;
नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के भगवानपुर गांव में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिये किसान चौपाल में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से खेती करने का मंत्र दिया गया व विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को लेने के लिए प्रेरित किया गया। ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार की मौजूदगी में कार्यक्रम का आगाज किया गया।
खरीफ चौपाल के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के जरिये बीज रोपण से लेकर उर्वरक यूरिया के जगह नैनो यूरिया के इस्तेमाल की विधि और उसकी मात्रा इस्तेमाल करने की जानकारी दी। नाटक के दौरान कलाकारों ने फसल अवशेष के जलाने के दुष्प्रभाव को समझाया और इसे नहीं जलाने को लेकर जागरूक भी किया। इसके साथ खेतों में बीज डालने से पहले उसके सही उपचार की सलाह दी गयी।
मिट्टी जांच और पौधरोपण करने और पारंपरिक खेती की जगह उत्तम प्रभेद आधारित अनुशंसित खेती करने की जानकारी दी गई। सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, समेकित कीट प्रबंधन और समेकित पोषक तत्व प्रबंधन आदि के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस कार्यक्रम में कृषि …
बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में 25 हजार शिवभक्तों ने चढ़ाया भगवान भोलेनाथ को जल;
नाथनगर , थाना क्षेत्र स्थित बाबा मनसकामनानाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ को जलार्पण किया। मंदिर का मुख्य दरवाजा भक्तों की भीड़ को देखते हुए रात तीन बजे ही खोल दिया गया था। वहीं भक्तों द्वारा बोलबम के नारे व ओम नमः शिवाय के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान था। भक्त अलग-अलग तरीके से भगवान भोलेनाथ की पूजा करते नजर आए। कोई बोलबम के नारे, तो कोई मंदिर प्रांगण में अलग-अलग टोली बनाकर भजन कीर्तन करते दिखे। इस दौरान पुलिस प्रशासन के लोग भी मुस्तैदी से तैनात दिखे। मंदिर के पंडित माना शुक्ला ने बताया कि सावन की सोमवारी का अलग महत्व होता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ भक्तों के सभी कष्टों को दूर कर सबों की सारी मनोकामनाएं को पूर्ण करते हैं। आज के दिन जो भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं, उन्हें निश्चित रूप से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
कुंवारी कन्या सोमवारी पर रखती हैं उपवास
मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए विशेषकर कुंवारी कन्याएं सावन की सोमवारी पर उपवास रखती हैं। ऐसा मानना है कि सावन  …
एसएसवी कॉलेज में शिक्षकेतर कर्मचारी ने दिया धरना;
एसएसवी कॉलेज कहलगांव के सभी चतुर्थ एवं तृतीय वर्गीय कर्मचारियों ने मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये। एसएसवी कॉलेज के सभी तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर धरना पर बैठ गये। जिससे कॉलेज में किसी प्रकार के दैनिक कार्यालयिन कार्य नहीं हो सका। वहीं पठन-पाठन भी बंद रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमार निखिल ने किया। इस अवसर पर रमेश कुमार ठाकुर, प्रदीप आर्य, जयंत कुमार, ललन कुमार, संजय यादव, रूणा भारती, प्रीति स्नेहा आदि शिक्षकेतर कर्मचारी धरने पर रहे।