Dhram Book Store , धरम बुक स्टोर, Sultanganj
- Books & Stationery Shops
- January 20, 2023
Sri Lakshmi Stationery, Sultanganj
- Books & Stationery Shops
- January 20, 2023
शारदा पुस्तक भंडार, Sultanganj
- Books & Stationery Shops
- January 20, 2023
KTM Husqvarna Bhagalpur, Sultanganj
- Bike Showroom
- January 20, 2023
TVS – Rameshwaram Enterprises, Sultanganj
- Bike Showroom
- January 20, 2023
Mihir Trades – Hero MotoCorp, Sultanganj
- Bike Showroom
- January 20, 2023
Shiv Automobiles yamaha showroom, Sultanganj
- Bike Showroom
- January 20, 2023
Bajaj Showroom, Sultanganj
- Bike Showroom
- January 20, 2023
Bireandra Kumar Haircut, Sultanganj
- Beauty Parlors
- January 20, 2023
Sagar Hair Style, Sultanganj
- Beauty Parlors
- January 20, 2023
Rupesh Hair Cutting, Sultanganj
- Beauty Parlors
- January 20, 2023
Shankar Saloon, Sultanganj
- Beauty Parlors
- January 20, 2023
Modern Beauty Parlour, Sultanganj
- Beauty Parlors
- January 20, 2023
Sandeep Kumar, Sultanganj
- Art & Craft Shops
- January 20, 2023
Arbind Chourasia, Sultanganj
- Art & Craft Shops
- January 20, 2023
AKanksha Gift Store, Sultanganj
- Art & Craft Shops
- January 20, 2023
Sri Lakshmi Stationery, Sultanganj
- Art & Craft Shops
- January 20, 2023
Abhay Kumar Vhoudhary, Sultanganj
- Art & Craft Shops
- January 20, 2023
Anisha Trading (Sonu), Sultanganj
- Agriculture and Fertilizer Shop
- January 20, 2023
Maa Durga Beej Bhandar, Sultanganj
- Agriculture and Fertilizer Shop
- January 20, 2023
श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेगी सभी ट्रेनें;
श्रावणी मेला के दौरान भागलपुर रूट से गुजरने वाली तमाम ट्रेनें सुल्तानगंज स्टेशन पर 2 मिनट रुकेंगी। बुधवार को पूर्व रेलवे ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है ऐसी ट्रेनें जो अभी सुल्तानगंज स्टेशन पर नहीं रुकती है (8 ट्रेनें) उसकी भी मेला अवधि तक सुल्तानगंज में 2 मिनट का स्टॉपेज रहेगा। स्टॉपेज 14 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक रहेगा।
खत्म हो गया भागलपुर साहिबगंज सेक्शन का ब्लॉक;
भागलपुर-साहिबगंज के बीच रेल ब्लॉक बुधवार को खत्म हो गया। पुल का गार्डर लॉन्च हो गया है। हालांकि पुल से अभी आवागमन शुरू नहीं हुआ है। गार्डर लॉन्च होने के बाद उसपर रोड के लिए बेस बनाया जाएगा। फिर रोड और एप्रोच रोड बनाया जाएगा। पैदल चलने के लिए पाथ वे अलग से बनाया जाएगा। बुधवार को ब्लॉक के अंतिम दिन काम कराने के दौरान रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर बीबी तिवारी, पीरपैंती के स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार आदि मौजूद थे। अब ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा।
नवगछिया को मिला हमसफर एक्सप्रेस का तोहफा;
बरौनी कटिहार रेल खंड में नवगछिया स्टेशन पर कटिहार से दिल्ली के बीच हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा लिया गया है। पिछले काफी समय से यात्री चंपारण एक्सप्रेस को चलाने की मांग कर रहे थे। उनकी परेशानी दूर करने के लिए कटिहार-पुरानी दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (15705/15706) की सेवा बहाल करने का फैसला किया गया है।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन कटिहार से प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को सुबह 07.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। पुरानी दिल्ली से यह प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को शाम 04.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 06.20 बजे कटिहार पहुंचेगी। बता दें कि इस ट्रेन का ठहराव नौगछिया, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गौंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, और अलीगढ़ स्टेशनों पर होगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन …
कांवरियों की सेवा में रहेंगे 30 चिकित्सक सहित 98 कर्मी;
श्रावणी मेला में आने वाले कांवरियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी तेज कर दी है। स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला में रेफरल अस्पताल सहित 11 अस्थाई स्वास्थ्य शिविर खोले जाएंगे। जो तीन पाली में संचालित रहेंगे। शिविर में दवा की व्यवस्था पर्याप्त रहेगी। बेड, गद्दे, स्वाइन सेट इत्यादि उपलब्ध रहेंगे। मेला के दौरान शहरी क्षेत्र में एक और ग्रामीण क्षेत्र में एक मोबाइल टीम सक्रिय रहेगी। मेले में एंबुलेंस 11 रहेंगे। उन्होंने बताया कि 30 चिकित्सक, 30 एएनएम, 30 चतुर्थवर्गीय कर्मी, अन्य कर्मी 8 रहेंगे।
गंगा घाट किनारे से हटाया गया अतिक्रमण;
श्रावणी मेला को लेकर बुधवार को गंगा किनारे लगाए गए चौकी और झोपड़ी को हटाने का कार्य सीओ शंभू शरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू एवं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार, बजरा टीम ने प्रारंभ किया। अतिक्रमण हटाने का सिलसिला प्रारंभ होते ही दुकानदार अपनी अपनी चौकी-झोपड़ी हटाने में लग गए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गंगा नदी के आगे दुकान, चौकी नहीं लगाने का निर्देश दिया था। जिसका पालन बुधवार को अधिकारियों ने कराया।
गंगा घाट पर एसडीआरएफ की तैनाती
सुल्तानगंज। गंगा घाट पर लोगों को डूबने से बचाने के लिए बैरिकेडिंग कराई गई है। इसके अलावा सीओ शंभू शरण राय ने दोनों घाट पर दो-दो एसडीआरएफ जवान लाइफ जैकेट के साथ तैनात किए जाने का निर्देश एसडीआरएफ इंस्पेक्टर को दिया है। ऐसा किए जाने से डूबने की घटना में कमी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
अब जेएलएनएमसीएच में होगी थ्री डी वर्चुअल डिसेसन टेबल पर पढ़ाई;
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एमबीबीएस व पीजी कर रहे छात्रों को अब लावारिस सड़े-गले शवों के जरिये एनॉटामी की पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। जल्द ही इस मेडिकल कॉलेज के एनॉटामी विभाग को थ्री डी वर्चुअल डिसेसन टेबल मिलने वाला है। इसको लेकर कॉलेज ने जहां सरकार को पत्र लिख दिया है वहीं सरकार के स्तर से इसे देने के लिए विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है।
मेडिकल कॉलेज को जरूरत है हर साल 10 से 12 शव
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनॉटामी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आलोक शर्मा बताते हैं कि शरीर रचना का प्रैक्टिकल करने के लिए हर 12 एमबीबीएस छात्र पर एक शरीर की जरूरत है। ऐसे में 120 सीट वाले इस कॉलेज को हर साल औसत 10 से 12 शव की जरूरत होती है। लेकिन बमुश्किल पांच से छह शव ही शरीर रचना विषय की पढ़ाई के लिए मिल पाता है। कॉलेज या फिर मायागंज अस्पताल के मार्चरी में रखे लावारिस शवों के जरिये हम ये जरूरत पूरी कर पाते हैं। इसके लिए शव को लाने वाली पुलिस को बकायदा प्रार्थना पत्र देकर लिखित अनुमति लेनी पड़ती है। वहीं एक शव पर दो दर्जन से अधिक छात्रों को शरीर रचना का प्रै…
बांका: श्रावणी मेला में आकर्षण का केंद्र रहेगा टेंट सिटी, 600 की कैपेसिटी; एक माह तक चलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रम;
श्रावणी मेला शुरू होने में महज एक सप्ताह का समय शेष है। कांवरियों को मेला में कोई असुविधा ना हो इसके लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है। कांवरिया पथ में कांवरियों को ठहरने के लिए दो वर्ष पूर्व की तरह इस बार भी पर्यटन विभाग की ओर से टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है।
सेल्फी लेने के लिए ग्रामीणों एवं राहगीरों की लगी रहती है भीड़
इसका जिम्मा पिरामिड फेबकान इवेंट मैनेजर प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। फिलहाल टेंट सिटी के लिए संवेदक द्वारा बांस बल्ले को खड़ा किया जा रहा है। वहीं कुछ हिस्सों में छत को तैयार किया गया है। कांवर यात्रा के दौरान बेहतर ठहराव स्थल के रूप में टेंट सिटी की पहचान बनी हुई है। कांवरिया पथ में कांवरियों के अलावा आस-पास के लोगों को भी टेंट सिटी आकर्षित करती है। टेंट सिटी को देखने के लिए, सेल्फी लेने के लिए ग्रामीणों एवं राहगीरों की भी भीड़ लगी रहती है। इस बार टेंट सिटी में 600 कांवरियों के एक साथ रुकने की व्यवस्था होगी। टेंट सिटी के पास सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
पचास हजार वर्ग फीट में फैली यह टें…
वन महोत्सव की तैयारी शुरू;
भागलपुर। पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर 73वां वन महोत्सव 2022 तैयारी शुरू हो गयी है। यह कार्यक्रम जयप्रकाश उद्यान में होगा। डीएफओ भारत चिंतापल्ली ने बताया कि इसी दिन नगर वन योजना के कार्यों की शुरुआत होगी। इस दौरान दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव जुड़ेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे।
भागलपुर: पीजी और स्नातकमें नामांकन के लिए खोला गया पोर्टल;
भागलपुर। पीजी और स्नातक के प्रथम मेरिट लिस्ट के छात्र-छात्राओं के नामांकन और त्रुटि में सुधार के लिए बुधवार से पोर्टल खोला गया। पोर्टल 9 जुलाई तक खुला रहेगा। इसमें छात्र-छात्राएं नए संबंद्ध कालेज में भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप्शन दिया जाएगा।
भागलपुर: कल रद्द रहेगी अप विक्रमशिला एक्सप्रेस
भागलपुर। भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेगी। इस ट्रेन की रैक उपलब्ध नहीं रहने के कारण यह ट्रेन सप्ताह में दो di रद्द की गई है। हालांकि रैक के लिए कई बोगियां भागलपुर भेजी गई है। लेकिन विक्रमशिला एक्सप्रेस की निर्धारित कोच कंपोजिशन तैयार नहीं होने के कारण रैक नहीं। लगाई जा रही है। बताया का रहा है कि अगले एक दो दिन में रैक तैयार हो जायेगी। फिर विक्रमशिला एक्सप्रेस की सेवा नियमित कर दी जायेगी।
भागलपुर: पौधरोपण काम में तेजी लाने के निर्देश;
भागलपुर। मनरेगा के जिला परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने सभी पीओ को पौधरोपण काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना को लेकर पूरे प्रखंड में पौधरोपण किया जाना है। इसके लिए कुछ पौधे वन विभाग से मिला है। उन पौधों को बरसात गिरने के बाद लगाया जाना है। महोगनी, शीशम, अर्जुन आदि के पौधे न सिर्फ हरियाली बढ़ाएगी, बल्कि भविष्य में आसपास के इलाकों के पर्यावरण को भी दुरुस्त करेगी।
आज से 14 तक टीएनबी कॉलेज की सभी कक्षाएं स्थगित;
इंटर, बीएड, पीजी सेमेस्टर वन और फोर की परीक्षाओं को लेकर टीएनबी कॉलेज की सभी कक्षाएं 5 से लेकर 14 जुलाई तक स्थगित रहेंगी। टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी ने बताया कि सभी परीक्षाएं साथ होने की वजह से जगह की कमी पड़ सकती है। इसलिए निर्णय लिया गया है कि सभी वर्ग 14 जुलाई तक स्थगित रहेगा।
उन्होंने बताया कि पीजी की कक्षाएं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। इसकी कक्षाएं भौतिकी, रसायनशास्त्र, बॉटनी, अंग्रेजी और गणित विभाग में होगी। वहीं एसएम कॉलेज में 12 जुलाई तक सभी कक्षाएं स्थगित रहेंगी लेकिन पीजी की कक्षाएं होंगी। मारवाड़ी कॉलेज में 6 जुलाई को कक्षाएं स्थगित रहने का निर्देश कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केसी झा ने दिया है। एमएम डिग्री कॉलेज में भी 6 जुलाई को सभी कक्षाएं स्थगित रहेंगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने कहा कि 6 जुलाई को बीएड की परीक्षा को लेकर कक्षाएं स्थगित रहेंगी।
सुल्तानगंज में 16 किमी. क्षेत्र में मेला की होगी तैयारी;
14 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला की तैयारी से सोमवार को मुख्य सचिव अवगत हुए। समीक्षा भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय के डीएम की तैयारी से अवगत हुए। इस मौके पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को भागलपुर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारी की जानकारी के लिए पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी) दिखाया। मुख्य सचिव ने मेला शुरू होने से पहले तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया।
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मेला के उद्घाटन में महज 10 दिन शेष रह गए हैं। घाटों की स्थिति से लेकर कांवरियों पर निगरानी, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा, सुविधा और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को लेकर तैयारी हो गई है। एक सप्ताह के अंदर सारी बची हुई तैयारी हो जाएगी। मुख्यमंत्री से मेला के उद्घाटन के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा जिला के प्रभारी मंत्री व अन्य माननीयों को आमंत्रित करने के लिए संबंधित विभागों को प्रस्ताव भेजा गया है।
मुख्य सचिव को डीएम ने बताया कि मेला क्षेत्र के 16 किमी एरिया में प्रशासनिक तैयारी क…
सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल पहुंच पथ का कार्य प्रारंभ;
सुल्तानगंज-अगुवानी घाट गंगा पुल परियोजना के पहुंच पथ में एप्रोच पथ का कार्य नगर परिषद वार्ड आठ में सोमवार को प्रारंभ की गई। इसके लिए सुल्तानगंज पुलिस अंचल के अन्य थाने के थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में महिला पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। दंडाधिकारी की उपस्थिति में कार्य एजेंसी एसपी सिंगला कंट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के पीएम राकेश रंजन,पुल निर्माण निगम के अधिकारी जेसीबी,एवं पोकलेन लेकर तैनात थे।
दंडाधिकारी के रूप में शाहकुंड बीडीओ अभिनव भारती, सीओ निलेश चौरसिया और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुल्तानगंज राकेश कुमार, थानाध्यक्ष लाल बहादुर बज्रा टीम सहित 150 महिला-पुरुष जवान के साथ लगे रहे। सदर एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि वार्ड 8 में लगभग 600 मीटर जमीन पर एप्रोच पथ का बाधित कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बताया कि पिछले 39 जून को घटी घटना के मामले में दो मामला दर्ज किया गया है। 86 लोगों पर 107 की कार्यवाही की गई है। कार्य प्रारंभ कराने के दौरान विधि-व्यवस्था डीएसपी डॉ गौरव कुमार, सुल्तानगंज बीडीओ एवं सीओ मौजूद थे। विदित हो की 29 जून को इसी एप्रोच पथ पर कार्…
सुल्तानगंज के 14 स्कूलों में ककहरा के बजाय गूंजेंगे ‘बोलबम;
भागलपुर। श्रावणी मेला को लेकर पूरा सुल्तानगंज भगवामय होने की ओर है। पूरा शहर कांवरियों के स्वागत को तैयार हो रहा है। वहीं प्रशासन भी उनके रहने-ठहरने की व्यवस्था कराने के प्रयास में लगा हुआ है। ऐसे में सुल्तानगंज नगर क्षेत्र के 14 ऐसे स्कूल होंगे, जहां पर पूरे सावन माह विद्यार्थियों के बजाय बाबा धाम को जाने वाले कांवरियों का प्रवास होगा। इन स्कूलों में प्राथमिक, मध्य एवं हायर सेकेंड्री स्कूल शामिल हैं। इस दौरान इन स्कूलों में पठन-पाठन बंद रहेगा और कांवरियों के बोलबम के जयकारे इन स्कूलों में गूंजेंगे। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन परंपरागत रूप से अब तक ये होता आया है और इस बार भी इन स्कूलों को कांवरियों के लिए प्रवास स्थल बनाए जाने के लिए संबंधित रिपोर्ट विभाग को भेज दी गयी है।
श्रावणी मेला में गंगा किनारे नहीं लगेगी दुकान;
श्रावणी मेला को लेकर मेला क्षेत्र में किए जा रहे कार्य एवं गंगा घाट पर बाढ़ प्रमंडल भागलपुर द्वारा कराए जा रहे कार्य को देखने सोमवार को एसडीएम धनंजय कुमार और विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ. गौरव कुमार अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने गंगा किनारे सजी दुकानों को देख सीओ को इसे हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गंगा घाट आगे खाली रहेगा। दुकान पुराने अजगैवीनाथ मंदिर जाने वाली पक्की सड़क के दक्षिण लगने की बात कही। घाट निर्माण में लगे विभाग द्वारा जीओ बैग की जगह ईसी बैग लगाए जाते देख जीओ बैग लगाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि हर हाल में दोनों घाट सुव्यवस्थित और सुरक्षित बननी चाहिए।
उद्घाटन स्थल नमामि गंगे घाट के समीप उद्घाटन के दौरान अधिकारियों की वाहन पार्किंग का स्थल देखते हुए सीओ को जमीन किस किस्म का है सरकारी है या निजी इसे पता लगाने ,अगर निजी है तो उससे अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिए। उद्घाटन के अवसर पर नमामि गंगे घाट के घेरे से सटे कोई दुकान ना लगे इस पर विशेष ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अधिकारियों ने कंट्रोल र…
बरारी क्षेत्र में दोपहर से देर शाम तक भीषण बिजली संकट;
रारी क्षेत्र में सोमवार को दिन के 2 बजे से ही लोगों को भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ा। दरअसल बरारी सबस्टेशन के ब्रेकर में खराबी आ गई थी। इसके कारण बरारी और डेडिकेडर दोनों 11 केवीए फीडर बंद हो गया। 2 बजे बिजली कटी और शाम 6.40 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे। परेशान हाल लोग बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में फोन लगाते रहे। लेकिन यह आश्वासन नहीं मिल सका कि कब तक बिजली आपूर्ति बहाल हो पाएगी। लंबे समय तक बिजली नहीं रहने से लोगों को पानी का संकट भी हो गया।
खराबी की सूचना मिलने के बाद एमआरटी की टीम को कॉल दिया गया। एमआरटी की टीम पहुंची तो वहां सप्लाई सेक्शन के जेई और अन्य कर्मचारियों की कमी के कारण काम में देरी हो गई। दरअसल सोमवार को तिलकामांझी बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता के तबादले के बाद विदाई समारोह रखा गया था। इसी कार्यक्रम में कई बिजली कर्मी व्यस्त थे। हालांकि शाम 6.40 बजे खराबी दूर होने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। कार्यपालक अभियंता प्रकाश कुमार झा ने बताया कि सबस्टेशन के डीसी में खराबी आ गई थी। इसी से सप्लाई सिस्टम को नियंत्…
पीजी में नामांकन के लिए दूसरी सूची पर फैसला आज;
स्नात्कोत्तर सत्र 2021-23 एवं स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन तथा दूसरी मेधा सूची जारी करने को लेकर मंगलवार को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में नामांकन समिति की बैठक होगी। बैठक दोपहर 2 बजे से होगी। डीएसडब्ल्यू डॉ. राम प्रवेश सिंह ने बताया कि बैठक में स्नात्कोत्तर एवं स्नातक में नामांकन तथा द्वितीय मेरिट लिस्ट प्रकाश के अलावा अन्य मामलों पर विचार विर्मश कर फैसला लिया जाएगा।
बिहपुर सीएचसी में रक्तदान को रजिस्ट्रेशन 13 तक ;
बिहपुर। सदर अस्पताल भागलपुर में 14जून को रक्तदान कैंप लगेगा। यह जानकारी देते हुये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुरारी पोद्दार और बीसीएम शमशाद आलम ने बताया की जो कोई भी रक्तदान करना चाहता है। वो 13जून तक बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में रजिस्ट्रेशन करवा लें। वहीं अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की गई।
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन;
अतिथि शिक्षक बहाली हेतु साक्षात्कार का शेड्यूल जल्द से जल्द जारी करने की मांग को लेकर संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कपिलदेव मंडल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के अंदर शुक्रवार को भी अनिश्चितकालीन धरना लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। एफिलिएटेड कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा ने कहा है कि जबतक संघ की मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन मान नहीं लेता है तबतक एफिलिएटिड महाविद्यालय शिक्षक संघ मूल्यांकन कार्य को बंद कराते हुए कलम बंद हड़ताल करने को विवश होगा।
संघ के सचिव डॉ अमलेन्दु कुमार अंजन ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के उदासीन रवैये से विवश होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ संघर्षशील अतिथि शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन धरना देने का निर्णय लिया है। धरनास्थल पर स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय झा एवं मुरारका महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अमरकांत सिंह एवं जीबी कॉलेज नवगछिया इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विभांशु मंडल एवं एफिलिएटेड शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा व अतिथि व्याख्याता संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद आ…
भोलानाथ पुल पर आरओबी निर्माण के लिए नापी शुरू;
भोलानाथ पुल के ऊपर रेल ओवरब्रिज निर्माण (आरओबी) के लिए राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंताओं ने शुक्रवार से जमीन की नापी शुरू की। पुल निगम के दो कनीय अभियंता प्रशासन से मिले अमीन सतीश रावत के साथ पहले शीतला स्थान चौक से त्रिमूर्ति चौक तक का जायजा लिया। फिर भोलानाथ पुल के पास से ही नापी शुरू की। यहां नक्शा के मुताबिक पहले सरकारी जमीन ढूंढी गई। यहां सड़क के दोनों ओर नाला होने से नापी दल को थोड़ी दिक्कत हुई। करीब 200 मीटर नापी हो गई है। अमीन ने बताया कि शनिवार को भी अभियंता के साथ नापी की जानी है। दो-चार दिन में पूरी सरकारी जमीन की जानकारी मिल जाएगी।
पुल निगम के अभियंताओं ने बताया कि अभी प्रोजेक्ट के मुताबिक जमीन की मांग को दूर करने के लिए पहले सरकारी जमीन ढूंढी जाएगी। प्रोजेक्ट के मुताबिक यदि उपलब्ध सरकारी जमीन से ही जरूरत पूरी हो जाएगी। तब निजी लोगों की जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा लेकिन यदि प्रोजेक्ट के मुताबिक ज्यादा जमीन की आवश्यकता होती है तो सड़क के दोनों ओर बसे रैयतों के नाम, उनके स्वामित्व की प्रतिशतता, दुकान-मकान आदि हुई तो उसका डिटेल अलग से बनेगा, ताकि उ…