Lakshya Book Centre, Banka
- Books & Stationery Shops
- January 17, 2023
Santosh Book Store, Banka
- Books & Stationery Shops
- January 17, 2023
Chandan Motorcycle, Banka
- Bike Showroom
- January 17, 2023
Lakhan Bike Service Center, Banka
- Bike Showroom
- January 17, 2023
Soni Cycle, Banka
- Bike Showroom
- January 17, 2023
Mandar Auto – Hero MotoCorp, Banka
- Bike Showroom
- January 17, 2023
Jagdamba Honda, Banka
- Bike Showroom
- January 17, 2023
Avid, Banka
- Beauty Parlors
- January 17, 2023
Pari beauty parlour, Banka
- Beauty Parlors
- January 17, 2023
Green styles unisex hair style parlour, Banka
- Beauty Parlors
- January 17, 2023
Ruchika, Banka
- Beauty Parlors
- January 17, 2023
The Jawed Habib Saloon Banka, Banka
- Beauty Parlors
- January 17, 2023
Revolution Academy, Banka
- Art & Craft Shops
- January 17, 2023
A K Telecom, Banka
- Art & Craft Shops
- January 17, 2023
Niraj Jewellers, Banka
- Art & Craft Shops
- January 17, 2023
Boloro, Banka
- Art & Craft Shops
- January 17, 2023
Raja Sringar Store, Banka
- Art & Craft Shops
- January 17, 2023
Yadav Krishi Kendra, Banka
- Agriculture and Fertilizer Shop
- January 17, 2023
Panjiyara brothers, Banka
- Agriculture and Fertilizer Shop
- January 17, 2023
Mukesh Krishi Kendra, Banka
- Agriculture and Fertilizer Shop
- January 17, 2023
ई-इनवॉइस सिस्टम पर वेबिनार आज;
इस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा मंगलवार को ई-इनवॉइस सिस्टम पर चैंबर कार्यालय में वेबिनार का आयोजन किया जायेगा। पीआरओ दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि इसमें करदाता अपने सवालों को रखेंगे और उन्हें सारी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। कार्यक्रम का संयोजक गिरिधर गोपाल मावंडिया, मनीष बुचासिया व नितेश संथालिया को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी भी रहेंगे।
भागलपुर से टाटानगर के बीच चल सकती है ट्रेन;
भागलपुर और टाटानगर के बीच ट्रेन चलने की संभावना है। हालांकि रेलवे के कोई अधिकारी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। लेकिन चर्चा है कि रेलवे टाइम टेबल कमेटी की बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया गया है। अब संबंधित जोन से पत्राचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से टाटानगर और भागलपुर के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया गया था। यह ट्रेन भागलपुर से हंसडीहा दुमका होते हुए चलेगी। हालांकि इसके पहले भी इस ट्रेन के चलने के बारे में कई बार चर्चा हुई लेकिन कुछ न कुछ कारणों से मामला टलता रहा।
खानकाह-ए-शहबाजिया में चादरपोशी 20 को;
खानकाह शहबाजिया के 14वें सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह सफीउल आलम शहबाजी का 19वां सालाना उर्स-ए-पाक 20 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस मौके पर बाद-ए-नमाज जोहर कुरानखानी होगी और बाद-ए-नमाज मगरीब हजरत सैयद शाह सफीउल आलम शहबाजी के मजार-ए-शरीफ पर चादरपोशी की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारी शुरू है। चादरपोशी में कई जगहों के लोग शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के अंत में वर्तमान सज्जादानशीं सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां साहब दुआ करेंगे।
मैथेमेटिकल सोसायटी की परीक्षा संपन्न;
मारवाड़ी कॉलेज में बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी भागलपुर की ओर से टीएसटीएम और टीएनपी की परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम पाली में वर्ग छह से लेकर वर्ग 12 तक के बच्चों ने भाग लिया। दूसरी पाली में ग्रेजुएट के छात्र शामिल हुए। छात्रों की उपस्थिति लगभग पचास प्रतिशत रही। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी के संस्थापक सचिव प्रो. देवनारायण सिंह, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष गणित, टीएमबीयू भागलपुर, प्रो. अरविंद कुमार साह, विभागाध्यक्ष गणित सह केन्द्राधीक्षक, मारवाड़ी कालेज डॉ अमरनाथ कुमार, सहायक प्रोफेसर साइंस कालेज, पटना, पर्यवेक्षक, डॉ. रामानंद रमन, सहायक प्रोफेसर मारवाड़ी कालेज भागलपुर, डॉ. पुष्प कुमार राय, डॉ. राजेश मोहन, प्रफुल्ल कुमार टंडन का योगदान सराहनीय रहा।
पार्ट वन का एडमिट कार्ड 18 से जारी;
स्नातक पार्ट वन की आगामी 26 अप्रैल से होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 18 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा। छात्रों के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर इसका लिंक जारी कर दिया जाएगा। छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रख लेंगे। पूर्ववर्ती छात्रों को कॉलेज से एडमिट कार्ड का वेरिफिकेशन करना होगा। परीक्षा नियंत्रक ने इसकी जानकारी दी।
स्नातक नामांकन के लिए आज से खुल जाएगा पोर्टल,टीएमबीयू में स्नातक के सत्र (2022-25) में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार (18 अप्रैल) से शुरू हो जाएगी। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के लिए नामांकन पोर्टल खोल दिया जाएगा। 11 अप्रैल से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी लेकिन एजेंसी के विरोध के कारण सात दिन बाद पोर्टल खोला जा रहा है।
बरारी में उर्स-ए-पाक 19 को;
खानकाह जलालिया नूरिया अशरफिया सैय्यदपुर बरारी में 19 अप्रैल को सैय्यद शाह जलालउद्दीन चिश्ती नूरी अशरफी रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैय्यद शाह मोहम्मद इब्राहीम चिश्ती नूरी अशरफी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मुकद्दस मनाया जाएगा। बाद-ए-नमाज मगरीब चादरपोशी व गुल पोशी होगी। उर्स मुकद्दस का एहतमाम हुज़ूर साहिबे सज्जादा हजरत सैय्यद शाह कबीर उद्दीन अशरफी की दुआ-ए-खाश से होगा। इसकी जानकारी मोहम्मद आफताब ने दी।
श्याम वंदना महोत्सव में झूमे श्रद्धालु;
श्री श्याम बाल मंडल कहलगांव के तत्वाधान में 30 वां वार्षिक दो दिवसीय श्री श्याम वंदना महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को लखनऊ की विभा मिश्रा के भजन श्याम शरण में आजा रे…. हम श्याम के प्रेमी हैं श्याम पे मरते हैं….. होने नहीं देख कभी तेरी हार खाटू वाले का ऐसा है द्वार…. भजनों पर भक्त भी ठुमके लगाते रहे। कोलकाता के पंकज जोशी के तेरी गर्जन से मची खलबली बताओ हनुमान कैसे लंका जली….. हम बाबा वाले हैं….. राम जप ले रे सीता राम जप ले… शाकंभरी माता के भजन झूमते रहे भक्त.बठिंडा पंजाब से कमल नायक ने श्याम कोई नहीं है इस कलयुग में…. श्याम भजनों की अमृत वर्षा पर भक्त सराबोर होते रहे। कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका की भी प्रस्तुति होती रही। महोत्सव में इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा, दिव्य श्रृंगार,फूलों की होली ,श्याम बाबा को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया है। श्याम भक्तों के लिए श्याम रसोई का का लुफ्त उठाया. कार्यक्रम संचालन में अध्यक्ष मनोज संथालिया, सचिव श्याम बिहारी, बासुकी संथालिया, श्रवन चमरिया, संदीप रुंगटा आदि लगे रहे ।
तपती गर्मी में प्यास बुझाने खुला प्याऊ;
तपती गर्मी में प्यास बुझाने के लिए नगर परिषद सुल्तानगंज द्वारा एक अनूठा पहल प्रारंभ किया है। जिसके तहत प्याऊ खोलकर प्यासे को शीतल एवं शुद्ध पानी पिला रहे हैं। नगर परिषद कार्यालय गेट के सामने स्टॉल लगाया गया है। यहां प्यासे को पहुंचने पर उन्हें तैनात कर्मी शीतल पेयजल पिला रहे हैं। इसी तरह का की व्यवस्था स्टेशन रोड में पुराने नगर परिषद कार्यालय के सामने तथा कृष्णगढ़ मोड़ पर देखने को मिली।
एक करोड़ 30 लाख के ‘महल’ में रहेंगी मां काली, बिहार के खगड़िया में बनेगा 80 फीट ऊंचा भव्य मंदिर;
परबत्ता (खगड़िया): मां काली एक करोड़ 30 लाख के भव्य मंदिर में विराजेंगी। खगड़िया की नगर पंचायत परबत्ता के कन्हैयाचक गांव में पुराने काली मंदिर के स्थान पर नए भव्य काली मंदिर का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण एवं मां काली मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से करीब तीन दशक पहले बनाए गए मंदिर को तोड़कर नए मंदिर के निर्माण की कवायद शुरू है।
समिति के नरेंद्र मिश्र, अनिल कुमार मिश्र, अभय मिश्र, पूर्व मुखिया जयजयराम चौधरी, रामबालक सिंह, शंभु शरण मिश्र, अनुपम कुमार मिश्र आदि ने कहा कि पुराने मंदिर में जगह बहुत कम थी। बारिश के समय पानी जमा हो जाता था। काली मां के आशीर्वाद से अब भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। नए मंदिर एक करोड़ 30 लाख की लागत से बनाया जाएगा। कोलकाता के वास्तुकार ने मंदिर का नक्शा और डिजाइन तैयार किया है।
मंदिर में खूबसूरत नक्काशी की जाएगी। मंदिर के ऊपर दो छोटे व एक बड़े गुंबद का निर्माण किया जाएगा। मंदिर की ऊंचाई करीब 80 फीट होगी। मंदिर में फिलहाल दो मुख्य द्वार का प्रस्ताव है। आगामी 18 अप्रैल को भूमि पूजन के साथ मंदिर…
बस स्टैंड को किया जाएगा व्यवस्थित, हटाया जाएगा अतिक्रमण;
किशनगंज : शहर स्थित वीर कुंवर सिंह अंतरराज्यीय बस स्टैंड को जल्द ही व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। बस स्टैंड में अतिक्रमण सहित जहां-तहां लगे टिकट काउंटर को जल्द व्यवस्थित किया जाएगा। सुविधापूर्ण व्यवस्था के लिए नगर परिषद कार्यालय ने मंथन शुरू कर दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए बने यात्री शेड व यत्र-तत्र लगने वाले बस वालों के टिकट स्टाल पर भी लगाम लगाने की तैयारी चल रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए बने यात्री शेड को भी आम लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यात्री शेड को अपनी सुविधानुसार स्टैंड के लोग ताला लगाकर छोड़ देते हैं। इसे लेकर नप कार्यालय सख्ती के मूड में है। इसको लेकर नए संवेदक के साथ बैठक भी हो चुकी है।
नगर पालिका अधिनियम 2007 के तहत नगर परिषद का गठन शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा के लिए किया गया था। इसके अंतर्गत बेहतर परिवहन सुविधा की व्यवस्था की बात भी कही गई है। इसे देखते हुए बस स्टैंड का निर्माण किया गया था। लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए बना बस स्टैंड कुव्यवस्था का शिकार हो गया है। बस स्टैंड पर बस मालिकों द्वारा अनियंत्रित तौर प…
अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर, कई का घर टूटे;
बांका : सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन का बुलडोजर शुक्रवार को भी खूब चला। शुक्रवार को बुलडोजर कटोरिया रोड में शहर से ककवारा तक चला। कटेलीमोड़ से लेकर ककवारा तक करीब दो दर्जन दुकान व मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर अधिकारियों व पुलिस की पूरी फौज थी।
हड़ियासी मोड़ के समीप भी सरकारी डांड़ से अतिक्रमण हटाया गया। एसडीओ डा. प्रीति की निगरानी में पूरा अतिक्रमण हटाया गया। जानकारी हो कि कटेलीमोड़ चौक पर सरकारी जमीन पर वर्षों से अतिक्रमणकारी अतिक्रमण कर दुकान व घर बनाकर रह रहे थे। कई बार प्रशासन के नोटिस मिलने के बाद भी वह जमीन को खाली नहीं कर रहे थे। डीएम सुहर्ष भगत ने सभी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए अविलंब पूरी जमीन को खाली कराने का निर्देश दिया। वरीय उपसमाहर्ता शालिग्राम साह, राजस्व पदाधिकारी स्वाती कुमारी, निधि कुमारी एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार पुलिस बल के साथ कटेलीमोड़ चौक पर पहुंचकर सभी का दुकान व मकान को ध्वस्त कर दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अभियान अभी लगातार जारी रहेग…
JlNMCH: भागलपुर मेडिकल कालेज के इमरजेंसी सहित कई विभागों के पंखे खराब, गर्मी से मरीज परेशान;
गलपुर। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में मरीजों को पानी की किल्लत है वहीं उन्हें गर्मी में राहत भी नहीं मिल रही। आउटडोर, इमरजेंसी से लेकर अन्य विभागों में दर्जन भर पंखों में खराबी की वजह से बंद है। वहीं कई ऐसे पंखे हैं जिनकी धीमी गति से हवा नहीं मिलती। मरीज और स्वजन खुद ही पंखा झेलते हैं और पसीने-पसीने हो रहे हैं। विभागों में कई ऐसे बेड लगाए गए हैं जहां पंखा लगाया ही नहीं गया है। शिकायत करने पर भी पंखा दुरुस्त नहीं किया गया है। हालांकि जिन पंखों की गति धीमी है नया कंडेशनर लगाकर चाल को तेज करने का प्रयास किया गया है।
आउटडोर विभाग के बरामदे में पंखों खराबी की वजह से बंद है। इमरजेंसी के बरामदे में भी दो पंखे खराब हैं। वहीं पसीने से तर-बतर चिकित्सक मरीज का इलाज करते हैं। नर्सों ने कहा कि गर्मी से हालत खराब है। पंखों की मांग की गई है। पंखे लगाए गए लेकिन खराब हो गए। विभाग में तीन पंखे बदले भी गए हैं। इंडोर आब्स गायनी विभाग में 10 पंखों में 4 चार पंखों की गति धीमी है।
10 पंखों के कंडेशनर बदले भी गए हैं। ड्रेसिंग रुम के पंखा की हालत भी पतली है। कर्मचारी गर…
फसल कटनी के लिए हार्वेस्टर संचालक को लेनी होगी अनुमति;
कटिहार : जिले में गेहूं फसल की कटाई का समय आ जाने से कृषि विभाग भी अलर्ट हो गया है। खेत में ही पराली जलाने वाले किसानों के साथ-साथ हार्वेस्टर संचालकों पर पर भी विभाग द्वारा नजर रखी जाएगी। इसके लिए जिला कृषि कार्यालय से दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।
गेहूं फसल की कटाई के लिए सभी हार्वेस्टर संचालकों को जिला कृषि पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। इसके लिए सभी बीएओ को हार्वेस्टर संचालकों की सूची उपलब्ध कराने के साथ-साथ आदेश के लिए शपथ पत्र भरवाने का भी निर्देश दिया गया है। विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि फसल कटाई करने से फसल अवशेष प्रबंधन में भी आसानी होगी। लेकिन अधिकांश लोग बिना एसएमएस लगाए कटाई कर रहे हैं। जिसके कारण किसान भी पराली जला देते हैं। इसके लिए किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है। आत्मा द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों में फसल अवशेष प्रबंधन करने के साथ-साथ पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले के सभी हार्वेस्टर संचालकों को फसल काटने से पहले अब कृषि …
स्नातक नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से होगी शुरू;
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में रुकी हुई स्नातक नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। प्रतिकुलपति प्रो.रमेश कुमार की पहल के बाद एजेंसी ने सोमवार से काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी हो कि स्नातक में 11 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी थी। मगर एजेंसी ने बकाए राशि के भुगतान के बाद ही काम करने का दबाव दिया था। इसके बाद से ऑनलाइन आवेदन की सारी प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही बंद हो गयी। इधर छात्रों ने इसको लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया था।
सत्र नियमित करने की दिशा में पहल
प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने कहा कि एजेंसी सोमवार से काम करना शुरू कर देगी। इंटरमीडिएट पास छात्र नामांकन की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अधिक देर नहीं हुई है। अगर सारी प्रक्रिया ठीक-ठाक चली तो अगले माह से नामांकन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत बढ़ी हुई सीट पर नामांकन की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। पहले चरण में 80 प्रतिशत बिहार बोर्ड के छात्र शामिल होंगे, जबकि 20 प्रतिशत दूसरे बोर्ड …
तीन विवि में लॉ सहायक बहाली की प्रक्रिया शुरू;
बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमिशन ने टीएनबी लॉ कॉलेज सहित दो अन्य विश्वविद्यालय के लिए लॉ के सहायक प्राध्यापक की बहाली के लिए औपबंधिक सूची जारी कर दी है। इसमें टीएमबीयू के साथ-साथ पटना विवि और बीआरएबी मुजफ्फरपुर के विवि शामिल है। आयोग ने 15 पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए सूची जारी की और आपत्ति 24 अप्रैल तक मांगी है। आयोग ने कहा है कि यह फाइनल सूची नहीं है। आपत्तियां दूर करने के बाद साक्षात्कार की तिथि जारी होगी। टीएमबीयू के रजिट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने कहा कि टीएनबी लॉ कॉलेज मामले में हाईकोर्ट ने लॉ की कोर फैकेल्टी की कमी को दूर करने के बाद ही नामांकन लेने का आदेश दिया है।
बच्चों के दिल में छिद्र की जांच 16 अप्रैल को;
भागलपुर। रोटरी इंटरनेशनल के गिफ्ट ऑफ लाइन प्रोजेक्ट की को-ऑर्डिनेटर चंदना चौधरी ने कहा है कि ऐसे बच्चे जो दिल में छेद की बीमारी से ग्रस्त हैं। उनका विगत 4-5 वर्षों से निःशुल्क सर्जरी करायी जा रही है। अब तक 15-16 बच्चों की सफल सर्जरी करा चुकी हैं। उन्होंने अपील की कि अगर 6 महीने से 18 वर्ष का कोई बच्चा है और उसके दिल में छेद है तो अपने इलाज के लिए संपर्क कर सकते हैं। आगामी 16 अप्रैल को दिन के 12 बजे से 3 बजे तक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमीत शंकर उन बच्चों को नि:शुल्क जांच करेंगे। जिन्हें सर्जरी की जरूरत होगी उनका संस्था द्वारा केरल में सर्जरी करायी जाएगी। कैंप में इलाज के पुराने चिट्ठे, ईको रिपोर्ट, आधार कार्ड अथवा जो भी उपलब्ध हो वो साथ लेकर जाना होगा।
शशिभूषण बने पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन के अध्यक्ष
भागलपुर। पंजाब नेशनल बैंक रिटायरीज एसोसिएशन के भागलपुर शाखा की ओर से गोशाला हॉल में सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें भागलपुर एवं मुंगेर जिले के लोगों ने शिरकत की। रिटायरीज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओम बाबू, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, महासचिव तपन कुमार पालित, कोषाध्यक्…
विक्रमशिला सेतु पर दिनभर लगता रहा जाम, फंसे रहे लोग;
विक्रमशिला सेतु पर गुरुवार दिन में रुक-रुककर जाम लगता रहा। स्थिति यह हो गई कि भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक जाने में लोगों को तीन-तीन घंटे लग गए। गुरुवार को नवगछिया के विशु बाबा मंदिर में पूजा करने जाने वाले भी काफी लोग थे। इसकी वजह से सुबह से वाहनों की संख्या अधिक थी। दिन भर में विक्रमशिला सेतु पर छह गाड़ियां खराब हो गईं। इसकी वजह से जाम लगता रहा। शाम में पुल पर जाम रहा। काफी मशक्कत कर एक लेन से गाड़ियों को निकाला गया लेकिन रफ्तार इतनी धीमी रही कि गाड़ियां रेंगती रही।
विक्रमशिला सेतु पर जाम का असर जीरोमाइील चौक और सबौर रोड में भी रहा। सबौर से जीरोमाइल चौक के बीच भी गाड़ियां अटकती रहीं। पुल पर जाम छुड़ाने के लिए एक तरफ से भागलपुर की यातायात पुलिस लगी थी तो दूसरी तरफ से नवगछिया टीओपी के पुलिसकर्मी थे। अलग-अलग समय में गाड़ियां खराब हुई थीं। इसलिए एक बार पुल पर रास्ता क्लियर कराने के बाद फिर जाम लग जा रहा था। तेज धूप में लोग पुल पर जाम में फंसे रहे। लोगों को काफी परेशानी हुई। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि विक्रमशिला सेतु पर गाड़ियों के खराब हो…
सदर अस्पताल के 63 बेडों पर पाइप लाइन से हो रही आक्सीजन सप्लाई;
किशनगंज : कोविड की रफ्तार किशनगंज में भले ही धीमी हो चूकी है, लेकिन फिर से महानगरों में फिर से केस सामने आने पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ गई है। इसके लिए फिर से स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पर विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में भी कोविड को लेकर पूर्व से स्वास्थ्य विभाग सभी तैयारी मुकम्मल कर लिया गया है। बीते लहर में भी विभाग सभी तैयारी के साथ कोरोना से निपटने के लिए तैयार था।
वर्तमान में सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित आक्सीजन प्लांट से 63 बेडों पर पाइपलाइन के माध्यम से आक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। ताकि विकट परिस्थिति में आक्सीजन की कमी से किसी की जान ना जाए, जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और आक्सीजन प्लांट की देखरेख के लिए एक आपरेटर को रखा गया है। आपरेटर समय-समय पर मशीन का देखरेख के साथ आन आफ करता है। वहीं बीते कुछ दिन पूर्व हैदराबाद से इंजीनियर आकर आक्सीजन प्लांट के बैकअप के लिए दूसरा कंप्रेशर मशीन स्टाल किया गया है। पहले से एक कंप्रेसर मशीन लगा था दूसरा मशीन लगाने का कारण कभी भी शट डाउन होने पर बैकअप के तौर पर दूसरा मशीन को चालू कर आक्सीजन प…
कड़ी धूप में पैदल चलकर योजनाओं की जांच करते दिखे अधिकारी;
महेशखूंट, परबत्ता, बेलदौर(खगड़िया): पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित 13 बिदुओं पर जांच की गई। बुधवार को कड़ी धूप के बीच पंचायतों के लिए नियुक्त जांच अधिकारी पैदल चलकर योजनाओं की जांच करते दिखे। धूप के कारण जहां अधिकारियों को पसीना आ रहा था, तो दूसरी ओर जांच टीम को देख कई जनप्रतिनिधियों के पसीने छूट रहे थे। झिकटिया पंचायत में एडीएम शत्रुंजय मिश्रा ने विभिन्न योजनाओं की जांच की। उन्होंने नल जल योजना, जनवितरण दुकान के साथ आंगनबाड़ी और विद्यालय की जांच की। खामियों को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश भी देते रहे। महेशखूंट पंचायत में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोगरी, मु. शफीक आलम ने जांच की। बन्नी पंचायत की जांच कार्यपालक पदाधिकारी खगड़िया विमल कुमार ने, गौछारी पंचायत की जांच उप समाहर्ता राजन कुमार ने की। अधिकारियों की जांच में कई जविप्र दुकानदार दुकान से गायब भी मिले। जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।
डीएम के निर्देश पर बुधवार को परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अधिकारियों द्वारा स…
मैया को नम आंखों से विदाई दी गई;
नारायणपुर संवाद सूत्र-प्रखंड के महवागढ आशाटोल में चैती दुर्गा के प्रतिमा को नम आँखों से विदाई दिया गया। जय माँ दुर्गे के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। मेला मालिक भवेश शर्मा व मुखिया नीतीश कुमार ने बताया कि विसर्जन को शांतिपूर्ण तरीके से मंदिर परिसर के पोखर में हुआ। भवानीपुर पुलिस सुरक्षा को लेकर तैनात रहे। मौके पर पैक्स अध्यक्ष महराज शर्मा, शालीग्राम शर्मा, पंकज शर्मा, संजय शर्मा, चंदन कुमार, अमित कुमार उर्फ नीतू शर्मा सहित अन्य महिला पुरुष मौजूद थे।विसर्जन के बाद प्रसाद का वितरण हुआ।
शक्तिमहायज्ञ की पूर्णाहुति पर उमड़े श्रद्धालु;
पीरपैंती , प्रखंड के पकड़िया कालीमंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय नौ कुंडीय शक्तिमहायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने हवन पूजन में भी भाग लिया तथा यज्ञशाला की। परिक्रमा कर पुण्य के भागी बने। खासकर महिलाओं नव युवतियों की संख्या अधिक दिखी। जबकि यज्ञाधीश बाल संत त्यागी जी महाराज के नेतृत्व में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया।जिसका आनंद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया।