बीसीई में सोमवार से इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ऑफ राेबाेटिक्स साेसाइटी (इसराेज) ने ऑटाेनाॅमस और मैनुअल राेबाेटिक्स पर तीन दिवसीय वर्कशॉप शुरू की। छात्राें ने पहले दिन जाना कि ये दाेनाें तरह के राेबाेट क्या हाेते हैं और कैसे काम करते हैं। छात्राें ने तीन तरह के राेबाेट काे बनाने की तकनीक भी सीखी। छात्रों ने तीन तरह के रोबोट भी बनाए।
इनमें लाइन फॉलोइंग रोबोट, वाॅल फॉलोइंग रोबोट व एज अवॉइडिंग रोबोट शामिल हैं। फाइनल ईयर के छात्र वरुण सिंह ने बताया कि छात्राें काे कार्यशाला में आॅटोनोमस रोबोट और मैनुअल राेबाेट के बारे में भी बताया जा रहा है। छात्रों ने आरडीनो, माइक्रो कंट्रोलर और कई तरह के सेंसर व रोबोट के बारे में बारे सुना व जानकारी प्राप्त की।
जानिये किस राेबाेट की क्या है विशेषता
ऑटाेनाॅमस रोबोट- यह वैसा राेबाेट है जो उच्च स्तर की स्वायत्तता के साथ कार्य करता है। ये रोबोट आमतौर पर खुले वातावरण में कार्य करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं जिन्हें मानव पर्यवेक्षण की आवश्यकता नहीं होती है।
मैनुअल रोबोट- यह वैसा रोबोट है जिसे हम रिमोट कंट्रोल से …