सदर अस्पताल अस्पताल में इंडोर मरीजों के वस्त्रों की आपूर्ति, अस्पताल भवनों एवं परिसर की साफ-सफाई एवं वस्त्रों की धुलाई की सेवा तथा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पतालों में इंडोर मरीजों के लिए वस्त्रों की आपूर्ति, अस्पताल भवनों एवं परिसर की साफ़-सफाई का काम अब जीविका के हाथों में होगा।
इस संबंध में राज्य सरकार के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। जीविका द्वारा भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। अस्पतालों में खोली गई दीदी की रसोई के बेहतर परिणाम मिले हैं। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
जारी पत्र में कहा गया है कि सदर अस्पतालों तथा अनुमंडल अस्पतालों में इंडोर मरीजों के इलाज के दौरान उपचार अवधि के दौरान भोजन की व्यवस्था जीविका द्वारा संचालित “दीदी की रसोई” के माध्यम से करायी जा रही है। इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। अब अस्पतालों में साफ-सफाई एवं वस्त्र आपूर्ति का कार्य जीविका को सौंपने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जीविका के साथ अनुबंध किया जायेगा। जीविका डीपीएम अजित कुमार ने बताया कि कई प्रमु…